Wednesday 12 June 2019

Super Dancer chapter ३ का सेमी फाइनल, नाचे पूर्व विजेता








The Sky Is Pink पूरी, हुई Wrap पार्टी


बॉक्स ऑफिस को RESCUE करेंगी Thriller Horror !


सलमान खान की फिल्म भारत की बॉक्स ऑफिस पर दौड़ थोड़ा धीमी हो जाने के बाद, इस शुक्रवार रिलीज़ हो रही चार फिल्मों को उम्मीद बंध गई होगी। इन चार फिल्मों की ख़ास बात यह है कि यह फ़िल्में थ्रिलर, हॉरर है और रहस्य प्रधान हैं। काफी हद तक यह एक दूसरे की काट फ़िल्में कही जा सकती हैं। यह फ़िल्में अपने कलाकारों के बल पर कम या ज़्यादा दर्शक खींच पाएंगी।


निर्देशक अश्विनी सर्वानन की ड्रामा थ्रिलर फिल्म गेम ओवर, नायिका तापसी पन्नू पर केंद्रित फिल्म है। हिंदी में डब तथा तमिल और तेलुगु में बनाई गई इस फिल्म की ७० प्रतिशत  शूटिंग एक ही कमरे में हुई है। इस फिल्म में व्हील चेयर पर बैठी तापसी पन्नू किसी कारण से खौफज़दा नज़र आएंगी। इस फिल्म में दूसरे चार पांच चरित्र और भी हैं।


निर्देशक चक्री तोलेटी की तमन्ना भाटिया, प्रभुदेवा और भूमिका चावला अभिनीत फिल्म ख़ामोशी ड्रामा हॉरर फिल्म है। यह फिल्म हॉलीवुड की २०१६ में प्रदर्शित स्लैशर फिल्म हश से प्रेरित है।  हश पर ही एक तमिल फिल्म कोलैयूथिर कालम यानि ह्त्या का मौसम आज ही रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में नयनतारा ने मुख्य भूमिका की है। वाशु भगनानी ने फिल्म ख़ामोशी की उत्कृष्ट तकनीक के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है।


निर्देशक अनंत जैतपाल की बदला रहस्य फिल्म किस्सेबाज़ में पंकज त्रिपाठी धूर्त किस्सेबाज़ की भूमिका में हैं। इस फिल्म में, अनुप्रिया गोयनका और इवलिन शर्मा भी हैं। वाराणसी की पृष्ठभूमि पर किस्सेबाज की कहानी एक धूर्त किस्सेबाज़ की धूर्तता का शिकार एक व्यक्ति की कहानी है।



निर्देशक नयन पचौरी की डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म रेस्क्यू की कहानी रियल लाइफ और दिलचस्प है। यह फिल्म, मेडिकल की तीन छात्राओं की है, जो अपने हाउस ब्रोकर को बंदी बना कर, प्रताड़ित करती हैं और उसके साथ बलात्कार करती हैं। दावा किया जा रहा है कि नए चेहरों सृजिता डे, मेघा शर्मा और इशिता गांगुली वाली यह फिल्म समाज के नकली चेहरों और रहने और चुनने की स्वतंत्रता पर व्यंग्य करती है।  

Sequel Film के लिए Superstar !


बेशक, सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म भारत (Bharat) ने ४२. ३० करोड़ की ओपनिंग ली है।  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी (Kesari) ने भी बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ का कारोबार कर लिया था।  आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान (Thugs of Hindustan) ने भी ज़बरदस्त शुरुआत की थी।  शाहरुख़ खान (Sharukh Khan) की फिल्म जीरो (Zero) का पहला दिन २० करोड़ से ज़्यादा का था।  लिखने का मतलब यह कि यह तमाम सितारे, अपनी फिल्मों को ज़बरदस्त ओपनिंग कराने वाले सितारे हैं। लेकिन, न जाने क्या बात है कि इन बड़े सितारों को भी सीक्वल फिल्मों की दरकार है।

पिछले दिनों ही, प्रभुदेवा (Prabhudeva) और शबीना खान (Shabina Khan) ने, राउडी राठौर (Rowdy Rathore) का सीक्वल राउडी राठौर २ (Rowdy Rathore 2) बनाने का ऐलान किया।  यह फिल्म प्रभुदेवा और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जोड़ी की पहली बड़ी हिट फिल्म थी।  इस फिल्म में अक्षय कुमार ने दोहरी भूमिका में बढ़िया कॉमेडी और एक्शन किये थे।  इसी सफलता को दोहराने के लिए अक्षय कुमार राउडी राठौर २ करने को  तैयार हैं।  वैसे उनकी एक दूसरी सीक्वल फिल्म हॉउसफुल ४ इसी साल दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है।

सलमान खान (Salman Khan) की भारत हिट हो गई है। लेकिन वह सही मायनों में सीक्वल फिल्मों के खान हैं।  वह एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) का सीक्वल टाइगर ज़िंदा है (Tiger Zinda Hai) कर चुके हैं।  वह रेस (Race) का सीक्वल रेस ३ (Race 3) कर चुके हैं।  दबंग (Dabangg) और दबंग २ (Dabangg 2) के बाद दबंग ३ (Dabangg 3) भी इसी साल रिलीज़ हो जाएगी।  अगले साल सलमान खान, Sajid Nadiadwala निर्देशित फिल्म  किक २ (Kick 2) की शूटिंग शुरू कर देंगे।  प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo) का सीक्वल  बनाये जाने की भी खबरें हैं।

जीरो (Zero) की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को भी एक अदद हिट फिल्म की तलाश है।  उनके संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और  मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) के साथ फिल्म करने की अफवाह फैली। उनके नाम के साथ भी डॉन ३ (Don 3) के अलावा धूम ४ (Dhoom 4) का नाम भी  जुड़ा। वह कौन सी फिल्मकिस निर्देशक के साथ फिल्म करेंगे ! वह फिल्म सीक्वल फिल्म होगी या ओरिजिनल ! अभी यह सब साफ नहीं है।  वैसे उनका नाम सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) और तमिल फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के रीमेक से भी जुड़ा है।

आमिर खान (Aamir Khan) भी रीमेक या सीक्वल फिल्म से जुड़ने जा रहे हैं।  वह हॉलीवुड फिल्म फारेस्ट गंप (Forrest Gump) के हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chadda) में केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं।  उनकी १९९९ की कॉप फिल्म सरफरोश (Sarfarosh) के सीक्वल सरफरोश २ (Sarfarosh 2) के जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ बनाये जाने की खबर थी। अब पता चला है कि जॉन अब्राहम इस सीक्वल से बाहर हो गए हैं तथा अब यह सीक्वल फिल्म आमिर खान के साथ बनाई जायेगी।

नवोदय टाइम्स १२ जून २०१९





रीमेक फिल्मों के Hrithik Roshan


रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और फराह खान (Farah Khan) कैंप की खबरों पर भरोसा करें तो सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) का रीमेक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) या शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) नहीं, बल्कि हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) करेंगे।

सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta) की मुख्य भूमिका मे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) थे। अगर, हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) इस रीमेक फिल्म को करते हैं तो वह अपने करियर में दूसरी बार किसी फिल्म में अमिताभ बच्चन की भूमिका को दोहरा रहे होंगे । हृथिक रोशन, २०१२ में जिस सुपरहिट फिल्म अग्निपथ (Agnipath) के नायक बने थे, वह फिल्म अमिताभ बच्चन की १९९० मे रिलीज़ फिल्म अग्निपथ की रीमेक थी ।

सत्ते पे सत्ता (Satte Pe Satta), १९८२ में रिलीज़ हुई थी । उस समय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ४० साल के थे । सत्ते पे सत्ता एक हॉलीवुड फिल्म सेवेन ब्राइड्स फॉर सेवेन ब्रदर्स (Seven Brides for Seven Brothers) का रीमेक थी । इस फिल्म की नायिका हेमा मालिनी (Hema Malini) थी । हॉलीवुड में यह भूमिकाये होवार्ड कील (Howard Keel) और जेन पॉवेल (Jane Powel) ने की थी । इस प्रकार से, हृथिक रोशन मूल रूप से होवार्ड कील के जूतों में भी पैर डाल रहे होंगे ।

हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के बतौर नायक फिल्म करियर की शुरुआत अपने पिता के निर्देशन में फिल्म कहो न प्यार है (Kaho Na Pyar Hai) से हुई थी । इस फिल्म को २००२ में गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे ज्यादा ९२ पुरस्कार जीतने वाली बॉलीवुड फिल्म के तौर पर शामिल किया गया था । कहो न प्यार है, मोटे तौर पर १९८६ में रिलीज़ कन्नड़ फिल्म रथ सप्तमी (Rath Sapthami) पर आधारित थी । इस म्यूजिकल रोमांस फिल्म के नायक नायिका शिवराजकुमार (Shivrajkumar) और आशारानी (Asharani) थे । एक दिलचस्प तथ्य यह कि जहाँ शिवराजकुमार का करियर तीन दशक लम्बा और १२५ फिल्मों तक चला, वहीँ आशारानी ने इस पहली फिल्म के बाद ही अभिनय को अलविदा कह दिया ।

हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही नहीं, अमोल पालेकर (Amol Palekar) के जूते में भी पैर डाला है । हृथिक रोशन की २००३ में रिलीज़ फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूँ (Main Prem KI Deewani Hoon), राजश्री प्रोडक्शनस (Rajashree Productions) की ही १९७६ में रिलीज़ अमोल पालेकर, ज़रीना वहाब (Zareena Wahab) और विजयेन्द्र घाटगे (Vijayendra Ghatge) अभिनीत फिल्म चितचोर (Chitchor) की रीमेक थी । हृथिक ने अमोल पालेकर वाली भूमिका की थी। चितचोर के विपरीत, मैं प्रेम की दीवानी हूँ फ्लॉप हुई थी ।

हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) ने दो विदेशी फिल्मों के रीमेक में भी अभिनय किया है । हृथिक रोशन की २०१४ में रिलीज़ फिल्म बैंग बैंग (Bang Bang), २०१० में रिलीज़ टॉम क्रूज़ (Tom Cruize) और कैमरून डियाज़ (Cameron Diaz) की फिल्म नाइट एंड डे (Knight and Day) की ऑफिसियल रीमेक थी। २०१७ में रिलीज़ फिल्म काबिल (Kaabil), कोरियाई फिल्म ब्रोकन (Broken) और तमिल फिल्म तांडवम (Tandavam) पर आधारित थी । उल्लेखनीय है कि इसी कहानी पर डब्बाबंद हो गई सलमान खान (Salman Khan), सोमी अली (Somi Ali) और डैनी डेंग्ज़ोप्पा (Danny Dengzoppa) की फिल्म बुलंद (Buland) बनाई जा रही थी ।

Ananya Panday, Sara Ali Khan और Kartik Aryan के त्रिकोण का चौथा कोण


सोनू के टीटू की स्वीटी (Sonu Ke Titu Ke Sweety) की बड़ी सफलता के बाद, फिल्म के सोनू यानि कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) सफलता के घोड़े पर सवार नज़र आ रहे हैं। लुका छुपी (Lucka Chhupi) की सफलता के बाद, उन्हें रोमांस फिल्मों का शाहकार मान लिया गया है । उन्हें मुदस्सर अज़ीज़ (Mudassar Aziz) की रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह (Pati Patni Aur Woh) मिल गई है । वह इम्तियाज़ अली (Imtiyaz Ali) की फिल्म लव आजकल २ (Love Ajkal 2) के भी नायक है । वह सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के रोमांस के तौर पर देखे जा रहे हैं ।

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ (Student of The Year 2) के कॉफ़ी विथ करण (Koffee with Karan) में बातचीत के दौरान अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) को अपना क्रश बताया था । ऐसा लगा कि वह कार्तिक आर्यन से प्यार कर रही हैं । यानि बॉलीवुड का रियल लाइफ लव ट्रायंगल ! कैसे ?

दरअसल, कुछ समय पहले, करण जौहर (Karan Johar) के ही शो में सिम्बा एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बजाय कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बताया था । इस बयान के साथ ही सारा अली खान और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के रोमांस के चर्चे शुरू हो गए । उनकी कोई भी साथ फोटो, उनके रोमांस का प्रमाण मानी जाती थी । ऐसे में अनन्या पांडे (Ananya Panday) का ऐलान इस ट्रायंगल को हवा देने वाला था । लेकिन, क्या वास्तव में यह सच्चाई थी ?

लव आजकल के सीक्वल में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) रोमांटिक भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म के रोमांस वाले फोटो, जैसे ही मीडिया में आते थे, रोमांस का एंगल बन जाता था ।   जैसे ही पति पत्नी और वह (Pati Patni aur Woh) के रीमेक में भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के नाम का ऐलान हुआ, अनन्या के बयान की रोशनी में इसे रोमांस मान लिया गया । परन्तु, सवाल यह है कि क्या अनन्या पांडे का क्रश सचमुच कार्तिक आर्यन हैं ?

सारा अली खान (Sara Ali Khan), डेविड धवन (David Dhawan) के निर्देशन में बनाई जाने वाली कुली नंबर १ (Coolie No. 1) के रीमेक में वरुण धवन (Varun Dhawan) की जोड़ीदार चुनी गई हैं  इस फिल्म में जहाँ वरुण धवन गोविंदा वाले कुली बनेंगे, वहीँ सारा अली खान करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) वाला अमीर लड़की का रोल करेंगी ।

अभी, सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई है । इसलिए सारा और वरुण के रोमांस की खबरें हवा में नहीं है । लेकिन, अनन्या पाण्डेय (Ananya Panday) ने अपना दावा ठोंक दिया है । जब अनन्या पांडे से, उनके क्रश कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के बारे में पूछा गया तो अनन्या का जवाब था, मेरे क्रश एक नहीं कई हैं । वरुण धवन (Varun Dhawan) भी मेरे क्रश हैं । वह बेहद हॉट हैं । मैं उनके साथ गर्मागर्म सीन करना चाहूंगी ।