Sunday 29 March 2020

कुछ बॉलीवुड की २९ मार्च २०२०


रीमेक फिल्म में करण जौहर के भीष्म रणबीर कपूर
२१ फरवरी २०२० को, वेंकी कुडुमुला निर्देशित तेलुगु फिल्म भीष्म रिलीज़ हुई थी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के रोमांटिक जोड़े नितिन और रश्मिका मंदना थे। इस फिल्म को समीक्षकों की सराहना मिली ही, दर्शकों ने भी पसंद किया।  अब इस फिल्म को, रीमेक फिल्म बनाने में उस्ताद बॉलीवुड निर्माता करण जौहर हिंदी में रीमेक करने जा रहे हैं। उनके इस फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीद लेने की खबर है । यह भी पता चला है कि वह इस रीमेक फिल्म में नायक भीष्म प्रसाद की भूमिका के लिए रणबीर कपूर को लेना चाहते है । रणबीर कपूर, किसी रोमकॉम फिल्म के लिए अच्छा चुनाव साबित होते हैं । उनकी फिल्म अजब प्रेम की गज़ब कहानी इसका प्रमाण है । अभी भीष्म के हिंदी रीमेक की बात शुरूआती दौर में हैं । इसलिए, रणबीर कपूर के अलावा फिल्म के पटकथा लेखक और निर्देशक तथा रणबीर कपूर के रोमांटिक साथी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है । लेकिन, जिस प्रकार से, करण जौहर का झुकाव दक्षिण की ख़ास तौर पर तेलुगु फिल्मों की ओर है, ऐसा लगता है कि भीष्म की हिंदी रीमेक फिल्म बनेगी । वैसे करण जौहर, इस समय जिस एक फिल्म फाइटर के निर्माण मे व्यस्त हैं, वह रीमेक फिल्म नहीं है । बल्कि यह फिल्म तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही है । इस फिल्म में तेलुगु स्टार विजय देवेराकोंडा और अनन्या पाण्डेय प्रमुख भूमिकाओं में होंगे । यह फिल्म विजय की पहली द्विभाषी और हिंदी फिल्म होगी ।

सुपर कॉप से सुपरहीरो तक कैटरीना कैफ !
कहा जा सकता है कि कैटरीना कैफ की डेट डायरी पूरी तरह से चुकी है। २०२१ तक किसी नई फिल्म को साइन करने की कोई गुंजाईश नहीं है।  उनकी एक फिल्म इस साल रिलीज़ होने जा रही है।  तीन फ़िल्में उनके खाते में दर्ज हो चुकी है।  यह फ़िल्में भिन्न जॉनर की बड़े सितारों वाली फ़िल्में हैं। कैटरीना कैफ की अक्षय कुमार के साथ फिल्म सूर्यवंशी २४ मार्च को रिलीज़ होने वाली थी। कोरोना वायरस के कहर के कारण इस फिल्म की रिलीज़ फिलहाल टल गई है।  हालाँकि, फिल्मों की शूटिंग भी बंद है। लेकिन, कैटरीना कैफ ने नई फिल्म साइन कर ली है। वह विकास बहल के निर्दशन में एक कॉमेडी फिल्म डेडली करने जा रही है। यह फिल्म पिता-पुत्री के संबंधों पर है।  इस फिल्म में कैटरीना कैफ के पिता की भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन से बात चल रही है। अगर बात बन गई तो कैटरीना कैफ की डेब्यू फिल्म बूम में उनके नायक  अमिताभ बच्चन, उनके पिता की भूमिका में नज़र आएंगे। एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म फ़ोनबूथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह करेंगे। इस फिल्म में, कैटरीना कैफ के सह अभिनेता ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी है।  कैटरीना कैफ के अली अब्बास ज़फर की दो फ़िल्में साइन करने की भी खबर है। एक फिल्म टाइगर ज़िंदा है की सीक्वल टाइगर ३ है। स्वाभाविक है कि  इस तीसरी टाइगर के टाइगर सलमान खान ही होंगे।  अली अब्बास ज़फर के एक फीमेल सुपर हीरो फिल्म बनाये जाने की कभी खबर है। इस फिल्म की महिला सुपरहीरो कैटरीना कैफ होंगी। इस फिल्म को १९८७ में प्रदर्शित फिल्म मिस्टर इंडिया का नारी केंद्रित चरित्र वाली फिल्म बताया जा रहा है। इस प्रकार से, सूर्यवंशी की सुपर कॉप कटरीना कैफ, अली अब्बास ज़फर की सुपरहीरो बनी नज़र आएंगी।

टकराव टले, फिर भी टकराव
पिछले दिनों, बॉक्स ऑफिस पर कुछ टकराव टालने की कोशिश की गई। यशराज फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बातचीत की। तय किया गया कि १८  सितम्बर को रिलीज़ हो रही यशराज फिल्म्स की रणवीर सिंह अभिनीत कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार और फरहान अख्तर की स्पोर्ट्स फिल्म तूफ़ान की टक्कर नहीं होगी। यशराज फिल्म्स ने, जयेशभाई जोरदार को २ अक्टूबर २०२० को  प्रदर्शित किये जाने का ऐलान कर दिया। इसी बीच, निर्देशक शूजित सरकार की, १९४० में जलियांवाला हत्याकांड का बदला लेने वाले सरदार ऊधम सिंह पर विक्की कौशल की फिल्म सरदार ऊधम सिंह को २ अक्टूबर २०२० के बजाय १५ जनवरी २०२१ को रिलीज़ करने का फैसला कर लिया गया। फिल्मों की रिलीज़ में यह तब्दीली आपसी टकराव को टालने के ख्याल से की गई थी। जयेशभाई जोरदार, तूफ़ान से नहीं टकराना चाहती थी। सरदार ऊधम सिंह को भी सत्यमेव जयते २ से टकराने की कोई इच्छा नहीं थी। इसके बावजूद टकराव हुआ।  यशराज फिल्म्स से जयेशभाई जोरदार को २ अक्टूबर के लिए टाला ज़रूर। लेकिन दूसरा टकराव मोल ले लिया। क्योंकि, २ अक्टूबर को जॉन अब्राहम की, २०१८ में रिलीज़ विजिलान्ते फिल्म सत्यमेव जयते की सीक्वल फिल्म सत्यमेव जयते २ प्रदर्शित हो रही थी। अब बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह और जॉन अब्राहम की टक्कर होने जा रही है। यह दोनों ही फ़िल्में भिन्न जॉनर वाली फ़िल्में हैं। इनका एक बड़ा दर्शक वर्ग है। रणवीर सिंह पहली बार किसी खालिस कॉमेडी फिल्म में नज़र आएंगे। जबकि, जॉन अब्राहम पर एक्शन से भरपूर भूमिकाएं फबती है। २०१९ में, २० अक्टूबर को रिलीज़ यशराज फिल्म की हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत एक्शन फिल्म वॉर को बड़ी सफलता मिली थी। इस लिहाज़ से सत्यमेव जयते २ और जयेशभाई जोरदार का टकराव दिलचस्प नज़र आता है।

क्या सुजॉय घोष की ब्लाइंड सोनम कपूर ?
निर्देशक सुजॉय घोष अपनी निर्देशक के रूप में सातवी फिल्म में सोनम कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं। हालाँकि, सोनम कपूर ने नीरजा, पैडमैन और वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फ़िल्में दी है। लेकिन, वीरे दी वेडिंग के बाद प्रदर्शित उनकी प्रमुख भूमिका वाली दो फिल्मों एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और द ज़ोया फैक्टर को बॉक्स ऑफिस पर बुरी मार लगी। इस लिहाज़ से, सुजॉय घोष की फिल्म सोनम कपूर को फायदा पहुंचा सकती है। क्योंकि, सुजॉय घोष की फिल्मों में महिला केंद्रित कहानी होती है। सुजॉय घोष की शुरूआती तीन फिल्मों म्यूजिकल रोमांस झंकार बीट्स, कॉमेडी रोमांस होम डिलीवरी तथा फंतासी एक्शन फिल्म अलादीन को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा स्वागत नहीं मिला था। लेकिन, सुजॉय को पहचाना जाने लगा था। २०१२ में प्रदर्शित मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म कहानी बड़ी सफलता मिली थी। यह फिल्म विद्या बालन की, अपने पति की तलाश करती गर्भवती बिद्या बागची पर केंद्रित थी। हालाँकि, इस फिल्म की सीक्वल कहानी दुर्गा रानी सिंह को उतनी सफलता नहीं मिली। इसके बाद, २०१९ में प्रदर्शित थ्रिलर फिल्म बदला में तापसी पन्नू की नैना सेठी उभर कर आई। सोनम  कपूर के, सुजॉय घोष की जिस फिल्म ब्लाइंड में काम करने की खबर है, वह दक्षिण कोरिया की २०११ में रिलीज़ क्राइम थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म की पुलिस अकादमी की कैडेट नायिका एक एक्सीडेंट में अपने भाई और अपनी आँखे खो बैठती है। तीन साल बाद, वह जिस टैक्सी से जा रही होती है, वह एक्सीडेंट में एक औरत को मार देती है। लेकिन, नायिका बच जाती है। इस दुर्घटना जांच कर रहा पुलिस अधिकारी महसूस करता है कि आँखें खो देने नायिका की चार इन्द्रियां देख सकती है । सशक्त कथानक के लिहाज़ से यह भूमिका काफी दिलचस्प लगती है । पिछले साल, सुजोय घोष की हॉरर ड्रामा वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी । इस सीरीज को काफी पसंद किया गया । इस समय सुजोय घोष एक थ्रिलर वेब सीरीज सस्पेक्ट एक्स पर काम कर रहे हैं । अगर कोरोना वायरस के कारण कोई बाधा नहीं पहुंची तो उनकी फिल्म ब्लाइंड जून से लन्दन में शूट होनी शुरू हो जायेगी ।

रीमेक होगी १९८० की द बर्निंग ट्रेन
चालीस साल पहले, २८ मार्च १९८० को निर्माता बलदेव राज चोपड़ा की उनके बेटे रवि चोपड़ा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म द बर्निंग ट्रेन रिलीज़ हुई थी। यह रवि चोपड़ा के निर्दशन में बनी दूसरी फिल्म थी। जापान की डिजास्टर फिल्म बुलेट ट्रेन के जवाब में बॉलीवुड की फिल्म द बर्निंग ट्रेन की खासियत इसकी सितारों की भीड़ थी। इस फिल्म में तत्कालीन तमाम बड़े सितारे धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, विनोद खन्ना, जीतेंद्र, परवीन बाबी, डैनी डेंग्ज़ोप्पा, विनोद मेहरा, इफ़्तेख़ार, रणजीत. सिमी ग्रेवाल, आशा सचदेव, आदि बॉलीवुड की इस ट्रेन में सवार थे। दर्शकों की भीड़ खींचने के लिहाज़ से सितारों की यह भीड़ काफी होनी चाहिए थी। हालाँकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ३.२० करोड़ का नेट किया था। लेकिन, भारी बजट के लिहाज़ से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। अब इसी फिल्म का पुनर्निर्माण किये जाने की खबर है। इस फिल्म को फ्लॉप अभिनेता जैकी भगनानी के साथ रवि चोपड़ा के बेटे जूनो चोपड़ा कर रहे हैं। अभी इस फिल्म के रीमेक की बात शुरूआती दौर में ही है। इसलिए अभी स्टारकास्ट तथा दूसरे विवरण ज्ञात नहीं है। लेकिन, ध्यान रखने की बात यह  है कि द बर्निंग ट्रेन एक सितारा बहुल फिल्म थी। बड़े सितारे इसका आकर्षण थे। क्या रीमेक द बर्निंग ट्रेन भी उसी जोड़ की मल्टीस्टारर होगी ? ऎसी दशा में यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होगा। आजकल सितारा बहुल फिल्मों का ज़माना नहीं है। इसे देखते हुए क्या द बर्निंग ट्रेन का निर्माण फायदेमंद होगा ? 

दिनेश विजन का घोस्ट यूनिवर्स !
हॉलीवुड की नक़ल की दौड़ में दौड़ता बॉलीवुड अब यूनिवर्स बनाने की दौड़ में शामिल होता लगता है। हॉलीवुड के प्रख्यात मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स और डीसी सिनेमेटिक यूनिवर्स को बॉलीवुड में कॉप  यूनिवर्स में बदलने का पहला कारनामा रोहित शेट्टी ने किया था। उन्होंने कॉप फिल्म सिंघम और उसका सीक्वल बनाने के बाद, सिम्बा बनाने के दौरान कॉप यूनिवर्स का शोशा उछला था। सिम्बा के रिलीज़ होते होते कॉप यूनिवर्स कागजों में आ गया। सिम्बा के रिलीज़ होने से पहले ही, रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी का ऐलान कर दिया था। सिम्बा के क्लाइमेक्स में अजय देवगन का सिंघम और रणवीर सिंह के सिम्बा के साथ अक्षय कुमार का वीर सूर्यवंशी इस कॉप यूनिवर्स की तरफ इशारा कर रहा था। हालाँकि, रोहित शेट्टी ने अभी कॉप यूनिवर्स की फिल्मों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, निर्माता दिनेश विजन इससे कहीं आगे निकल गए लगते हैं। निर्माता दिनेश विजन की, २०१८ में रिलीज़ घोस्ट कॉमेडी फिल्म स्त्री को बड़ी सफलता मिली थी। उसके बाद, स्त्री के सीक्वल की बात तो चली, लेकिन आगे नहीं बढ़ी। दिनेश विजन ने दूसरी घोस्ट फिल्म रूही अफ़ज़ाना का ऐलान जो कर दिया था। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर भूत और दुल्हन की दोहरी भूमिका कर रही है। स्त्री की सफलता और रूही अफ़ज़ाना की ज़बरदस्त चर्चा को देखते हुए दिनेश विजन ने घोस्ट यूनिवर्स का विचार काफी कुछ साफ़ कर दिया है। दिनेश विजन इस समय एक अन्य घोस्ट फिल्म मुंझा पर काम कर रहे हैं। उनका विचार है कि उनकी फिल्मों के तीन घोस्ट स्त्री, रूही और मुंझा एक साथ बैठे। हो सकता है कि मुंझा के बाद, दिनेश विजन के बैनर से जो फिल्म निकले वह स्त्री और रूही का गठजोड़ हो। क्योंकि, तब तक दर्शकों का परिचय मुंझा से भी हो जाएगा। इसलिए, पहली स्त्री-रूही फिल्म के बाद स्त्री, रूही और मुंझा यूनिवर्स सामने आयेगा। अगर दर्शकों के बीच यह घोस्ट यूनिवर्स क्लिक कर गया तो आगे ऎसी ही कई घोस्ट फ़िल्में देखने को मिलेंगी।

बैजू बावरा में गली बॉय के एक्टर !
पिछले साल, फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की कुछ फिल्मों की चर्चा हुई थी । इनमे सलमान खान के साथ इंशाल्लाह, प्रियंका चोपड़ा के साथ गंगुबाई और अजय देवगन को लेकर बैजू बावरा बनाए जाने की चर्चा प्रमुख थी । अब यह बात दीगर है कि इंशाल्लाह डब्बाबंद हो गई । गंगुबाई में, प्रियंका चोपड़ा की जगह अलिया भट्ट आ गई । सिर्फ बैजू बावरा की स्टारकास्ट में ख़ास तब्दीली नहीं हुई । अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि संजय लीला भंसाली द्वारा म्यूजिकल रोमांस फिल्म बैजू बावरा बनाई जायेगी । २०२१ के बैजू बावरा में रणवीर सिंह और अलिया भट्ट को लिए जाने की खबर है । इस फिल्म में रणवीर सिंह बैजू की भूमिका करेंगे । बैजू की प्रेरणा और प्यार गौरी की भूमिका अलिया भट्ट करेंगी । अलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में सफीना और मुराद की भूमिका की थी । यह दोनों काफी हद तक काल्पनिक चरित्र थे । लेकिन, बैजू बावरा की कहानी काफी हद तक काल्पनिक होने के बावजूद रियल जैसी लगती है । क्योंकि, संजय लीला भंसाली की फिल्म बैजू बावरा, १९५२ में प्रदर्शित विजय भट्ट निर्देशित फिल्म बैजू बावरा की रीमेक है । १९५२ की बैजू बावरा में बैजू और गौरी की भूमिका भारत भूषण और मीना कुमारी ने की थी । इस फिल्म के लिए मीना कुमारी को पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था । इस फिल्म में ऐतिहासिक चरित्र अकबर की भूमिका बिपिन गुप्ता और तानसेन की भूमिका सुरेन्द्र ने की थी । रीमेक फिल्म में तानसेन की भूमिका में दर्शकों को दिलचस्पी हो सकती है । क्योंकि, विजय भट्ट की बैजू बावरा में तानसेन और बैजू बावरा का संगीत मुकाबला बेहद दिलचस्प और महत्वपूर्ण था । अजय देवगन का नाम भंसाली की फिल्म में तानसेन की भूमिका के लिए ही सामने आया था । अब वक़्त बतायेगा कि संजय लीला भंसाली के बैजू बावरा, गौरी और तानसेन कौन एक्टर बनते हैं । फिलहाल तो संजय लीला भंसाली गंगुबाई की शूटिंग में व्यस्त है, जो इस समय रुकी पड़ी है ।

अविश्वसनीय प्रदर्शन पर बॉलीवुड की उम्मीदें


पूरी दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर भयावना सन्नाटा छाया हुआ है । फिल्मों की शूटिंग तो टाल ही दी गई है, फिल्मों की रिलीज़ भी अनिश्चित काल तक टाल दी गई है । क्योंकि, सिनेमाघर बंद है । पूरी दुनिया के सिनेमाघर ६ हफ़्तों के लिए बंद है । कुछ देशों में सिनेमाघर मई तक बंद कर दिए गए हैं । जिन देशों में ६ हफ्ते की बंदी है, वहां भी आज के हालत देखते हुए, इन थिएटरों के मई से पहले खुलने की कोई संभावना नहीं है । क्योंकि, खबर आ रही है कि १ मई को रिलीज़ होने वाली फिल्म ब्लैक विडो की रिलीज़ भी टाल दी जायेगी । हालाँकि, चीन में सिनेमाघरों को शुरू कर दिया गया है । लेकिन शेष विश्व इस समय भी कोरोना की मार झेल रहा है । हॉलीवुड की फिल्मों को भी ७ बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है । अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नुकसान बढ़ कर १० बिलियन डॉलर से ज्यादा हो सकता है।

भारत में सिनेमाघर बंद
भारत की फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही । एक के बाद एक राज्यों में सिनेमाघरों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया था । टीवी सीरियल और फिल्मो शूटिंग भी बंद है । राधे और ब्रह्मास्त्र जैसी कुछ बड़ी फिल्मों की शूटिंग विदेश में हो रही थी । इन फिल्मों की यूनिट भी वापस आ चुकी है । इन फिल्मों के तमाम सितारे कुँरेंतिने में है । बॉलीवुड कोरोना का शिकार हो चुका है । सूर्यवंशी और ’८३ जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज़ रोक दी गई है । इंडस्ट्री को हर महीने ४००-५०० करोड़ का नुकसान हो रहा है । इस समय भारत में जो स्थिति है, उससे इंडस्ट्री को वापस ट्रैक में आने में काफी समय लगेगा । अप्रैल तो बहुत दूर की कौड़ी है । मई में फ़िल्मी गतिविधियाँ शुरू हो जाना बड़ी बात होगी ।

अप्रैल में रिलीज़ होंगी फ़िल्में !
मार्च में सूर्यवंशी (२४ मार्च) तक सभी फिल्मों की रिलीज़ अनिश्चत काल तक के लिए रोक दी गई थी । अभी इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ तय नहीं हो पाई है । मार्च में जो फ़िल्में रिलीज़ हुई थी, उनमे बागी ३ और इंग्लिश मीडियम बढ़िया कारोबार कर रही थी । खबर है कि इन दोनों फिल्मों को फिर से प्रदर्शित किया जाएगा । अप्रैल में, बब्लू बैचलर, दरबान, लूटकेस, गुलाबो सिताबो, गुंजन सक्सेना - द कारगिल गर्ल, कोड नेम अब्दुल, लूडो, आदि फ़िल्में प्रदर्शित होने वाली थी । इनमे गुलाबो सिताबो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना, गुंजन सक्सेना जाह्नवी कपूर, लूडो अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फातिमा सना शैख़, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी की फिल्म थी । यह सभी फ़िल्में अब किसी दूसरी तारीखों में प्रदर्शित की जायेंगी ।

क्या होगा अक्षय-सलमान टकराव ?
मई में प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म वरुण धवन और सारा अली खान अभिनीत और डेविड धवन निर्देशित फिल्म कुली नंबर १ थी । यह फिल्म डेविड धवन द्वारा निर्देशित १९९५ में प्रदशित गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी की इसी टाइटल वाली फिल्म की रीमेक है । परिणीती चोपड़ा पर दुर्भाग्य का साया नज़र आ रहा है । उनकी लम्बे समय से रिलीज़ न हो पा रही फिल्म संदीप और पिंकी फरार २० मार्च को रिलीज़ होने जा रही थी । अब ऐसा लगता है कि परिणीति की एक अन्य फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन भी ८ मई को रिलीज़ नहीं हो पायेगी । यह फिल्म २०१६ में इसी टाइटल के साथ रिलीज़ मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की रीमेक है । मई में प्रदर्शित होने जा रही दूसरी फिल्मों में विद्या बालन की शकुंतला देवी -ह्यूमन कंप्यूटर, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा, अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड भी उल्लेखनीय है । इस साल का पहला बड़ा और दिलचस्प मुकाबला २२ मई को ईद वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई तथा अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम के बीच था । यह मुकाबला हो पायेगा, इस पर शक की पूरी गुंजाईश है ।

४०० करोड़ का नुकसान
इससे साफ़ है कि हिंदी फिल्मों के प्रदर्शकों को भारी झटका लगाने जा रहा है । यह झटका मई में भी लगेगा, इसकी पूरी संभावना है । क्योंकि, दुनिया के तमाम देशों में सिनेमाघर बंद है । बॉलीवुड की फिल्मों का विदेश में बड़ा बाज़ार है । अगर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, आदि देशों के सिनेमाघर बंद रहे तो बड़ी हिंदी फिल्मों का मई में रिलीज़ हो पाना असंभव हो जाएगा । इस प्रकार से ४०० करोड़ का प्रति माह नुकसान झेल रहा बॉलीवुड बेहाल होने जा रहा है । ऐसे में उसके चहरे पर ख़ुशी तभी झलक पायेगी, जब बड़े सितारों की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा प्रदर्शन करें । क्या ऐसा हो पायेगा ?

क्या होगा ७ महीनों में ?
अगर मान लें कि जून से सब ठीक हो जाएगा, तो क्या बचे हुए ७ महीनों में, बॉलीवुड अपने हुए नुकसान की भरपाई कर पायेगा ? यह सब कुछ निर्भर करेगा फिर से रिलीज़ होने वाली बागी ३ और अंग्रेजी मीडियम के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन पर । इसके बाद, निगाहें रहेंगे बाक़ी के साथ महीनों में रिलीज़ होने वाली फिल्मों और बड़े सितारों की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ पर ! जून में जाह्नवी कपूर की रूही अफ्ज़ाना, किअरा अडवाणी की इंदु की जवानी, जॉन अब्राहम की मुंबई सागा, कंगना रानौत की जयललिता बायोपिक फिल्म थालैवी और सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी की फिल्म बंटी और बबली २ के अलावा निकम्मा, ईशान खट्टर की खाली पीली, छलांग और वर्जिन भानुप्रिया रिलीज़ होंगी । इनमे हॉरर कॉमेडी रूही अफ्ज़ाना, इंदु की जवानी, मुंबई सागा और थालैवी दर्शकों का ध्यान खींच सकती है । लेकिन, तमाम दर्शकों को कपिल देव की बायोपिक ’८३, सलमान खान की फिल्म राधे और अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम पर । इन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर बड़ा प्रदर्शन करने की उम्मीद हैं । इन फिल्मों के प्रमुख एक्टर रणवीर सिंह, सलमान खान और अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर मज़बूत पकड़ है । क्या यह फ़िल्में २०० करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर पाएंगी ?
जुलाई से देसम्बे के बीच !
जुलाई से दिसम्बर के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा की युद्ध फिल्म शेरशाह, रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा, कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया २, जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक, मणिरत्नम की कॉमेडी फिल्म हंगामा २, अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी, अलिया भट्ट की फिल्म गंगुबाई कठियावाड़ी, फरहान अख्तर की फिल्म तूफ़ान, कंगना रानौत की फिल्म धाकड़, जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २, रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार, अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल, यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर २, अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज, रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र, अजय देवगन की फिल्म मैदान, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा, आदि कुछ उल्लेखनीय फ़िल्में है ।

दिसम्बर पर टिकी निगाहें
इन फिल्मों में से ज़्यादातर से बढ़िया कारोबार की उम्मीद की जाती है। इसे पूरा भी होना चाहिये । क्योंकि, इनके साथ आमिर खान सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, आदि बड़े सितारों की प्रतिष्ठा दांव पर है । इन फिल्मों ने अपने नायक अभिनेताओं की प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन किया तो समझिये कि बॉलीवुड के चहरे पर मुस्कान आ जायेगी । अन्यथा....! परन्तु, एक बड़ा सवाल है इन तमाम फिल्मों की तारीखें कैसे और कब तय होंगी ? बागी ३ की फिर से रिलीज़, अक्षय कुमार और सलमान खान की फिल्मों लक्ष्मी बम और राधे का टकराव कब होगा ? यह टकराव बॉक्स ऑफिस को गुलजार कर सकता है । २ अक्टूबर को सत्यमेव जयते २ के एक्शन और जयेशभाई जोरदार की कॉमेडी की टक्कर दिलचस्प और दर्शकों को आकर्षित करने वाली साबित हो सकती है । दिसम्बर में तीन बड़ी फ़िल्में ब्रह्मास्त्र, मैदान और लाल सिंह चड्डा रिलीज़ हो रही है । यह छुट्टियों और त्योहारों का महीना है । क्या हमेशा की तरह यह तीन फ़िल्में १००० करोड़ का कारोबार कर पाएंगी ? आप विश्वास नहीं करना चाहेंगे ! लेकिन, इसी अविश्वसनीय प्रदर्शन पर बॉलीवुड की उम्मीदें जिंदा है ।

Saturday 28 March 2020

सोशल डिस्टेंसिंग के समय स्टार प्लस पर फ्रेश कंटेंट



प्रमुख हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल स्टार प्लस हमेशा से अपने दर्शकों के साथ नए और विविध शो के जरिये जुड़ा रहा है। अपनी टैगलाइन - रिश्ते वही, बात नई के साथ स्टार प्लस का उद्देश्य देश में फैली गंभीर समस्या के दौरान एकता के एक मजबूत संदेश को शेयर करते हुए बॉलीवुड के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर के टेलीविजन प्रीमियर के साथ कुछ नए शो और फ्रेश कंटेंट ला रहा हैं। इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान, सोशल डिस्टेंसिंग और क्वारंटाइन मोड के समय में चैनल अपने दर्शकों को खुश करने के लिए नए शो और मूवी प्रीमियर के एक विशेष लाइनअप को सेट करने के लिए तैयार है।

स्टार प्लस के एक अधिकारी ने कहा, "स्टार प्लस हमेशा अच्छा कंटेंट दिखाने के साथ दर्शकों की पसंद को सबसे आगे रखने में सफल रहा है। इस तरह की मुश्किल स्थिति में और सोशल डिस्टेंसिंग के समय में भी हम दर्शकों के लिए कई नए शो ला रहे हैं। एक अद्वितीय साइंस-फाई कॉमेडी - महाराज की जय हो, राधा और कृष्ण की एक सुंदर पौराणिक कहानी और एक रोमांचक थ्रिलर -होस्टेजिस के साथ विश्व टेलीविजन प्रीमियर की बॉलीवुड फ्लिक्स को प्रदर्शित करते हुए पारिवारिक मनोरंजन के लिए तैयार हैं।"

महाराज की जय हो, एक साइंस कॉमेडी पर आधारित कथा है जो वर्तमान में स्टार प्लस पर सोमवार- शुक्रवार रात 9 बजे से प्रसारित हो रही है, इसमें स्टार कास्ट शामिल है सत्यजीत दुबे, राजेश कुमार, अश्विन मुशरण, आकाश दाभाडे, नितेश पांडे, मोनिका कास्टेलिनो और रिया शर्मा जैसे कुछ लोकप्रिय कलाकार शामिल हैं। हस्तिनापुर की एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को दर्शाते हुए महाराज की जय हो में संजय (सत्यजीत दुबे द्वारा अभिनीत) की अनोखी यात्रा को दिखाया गया हैं जो एक तरह के व्यक्ति है और एक अलग पृष्ठभूमि से आए हैं, जो धृतराष्ट्र के शासनकाल के समय की यात्रा करते हुए भूमि पर आए हैं। प्राचीन विश्व के मुद्दों को आधुनिक दिनों के दृष्टिकोण से देखते हुए, महाराज की जय हो पौराणिक कथाओं के साथ एक हास्य पक्ष को दिखाते हुए एक अलग स्वाद के साथ हल्के-फुल्के मनोरंजन को दिखने का लक्ष्य रखता है।

राधाकृष्ण की कहानी राधा और कृष्ण के शाश्वत प्रेम का प्रतीक है जो युग और भावनाओं को दर्शाता है और यह 30 मार्च से सोमवार से शुक्रवार शाम 7.30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। यह सर्वोच्च रोमांस को अद्भुत तरीका दर्शाता हैं - यह उन मनुष्यों के लिए एक सबक है जो प्यार और बलिदान के सही अर्थ को भूल गए हैं। इस शो में भगवान कृष्ण के रूप में सुलेखा मुग्दलकर और राधा के रूप में मल्लिका सिंह हैं।


होस्टेजिस, एक ऐसी मनोरंजक कहानी है जिसमें आनंद के परिवार में चार नकाबपोश लोग आ जाते हैं। सर्जन डॉ. मीरा आनंद (टिस्का चोपड़ा) को मुख्यमंत्री का एक ऑपरेशन करने वाली हैं, लेकिन इस ऑपरेशन प्रक्रिया से एक दिन पहले, उनके परिवार को बंधक बना लिया जाता है और उन्हें अपने परिवार को बचाने के लिए अपने मरीज की हत्या करने के आदेश दिए जाते हैं, अब निर्णय उन्हें लेना हैं... क्या उन्हें अपने परिवार की जान बचाने के लिए जान लेनी पड़ेगी? रोनित रॉय, टिस्का चोपड़ा, परवीन डबास जैसे अभिनेताओं की प्रतिभाशाली पावर पैक्ड प्रदर्शन के साथ यह शो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधें रखेगा।

इन नए शो के अलावा, दर्शक कुछ लोकप्रिय शो जैसे महाभारत, सिया के राम हर हफ्ते देखने के साथ बॉलीवुड के सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर जैसे वार, बाग़ी 2, मर्दानी 2 और टोटल धमाल हर वीकेंड पर देख पाएंगे।

मलंग के हिट ट्रैक 'फिर ना मिलें कभी' के रिप्राइज़्ड वर्जन को तुलसी कुमार की आवाज़





तुलसी कुमार के लिए साल 2019 शानदार रहा, पिछले साल उन्होंने ब्लॉकबस्टर हिट्स दिए जिनमें 'ओ साकी साकी' और 'तेरा बन जाउंगा' से लेकर 'अँखियों से गोली मारे', 'एन्नी सोनी जैसे गानें शामिल थे| तुलसी ने अपने गानों से टॉप चार्ट में अपनी जगह बनायी है| अब वो 'मलंग' के गानें 'फिर ना मिलें कभी' के रिप्राइज़्ड वर्जन को अपनी आवाज़ दें रही हैं|

दिशा पाटनी और आदित्य रॉय कपूर स्टारर 'मलंग' 2020 की सबसे बड़ी सरप्राइज़ हिट रही। हालाँकि न सिर्फ फिल्म का प्लॉट और एक्टर्स का दमदार प्रदर्शन, बल्कि 'मलंग' के गानों ने भी युवाओं को सिनेमाघरों तक पहुंचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। एक्शन थ्रिलर के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक गाना 'फिर न मिलें कभी' है|

तुलसी ने साझा किया, "ऐसे ही मैंने ये गाना सुना मैंने अंकित तिवारी को कॉल किया और इस गाने के राग की गहराई की सराहना की| मैं इस गानें को सुनते ही इससे जुड़ गयी और इसका एक अलग वर्जन करना चाहती थी, हालांकि गानें के बोल और राग एक ही हैं। मैंने इस गानें को दोबारा जिस तरह से गाया है वो ऑरिजनल गानें से बहुत अलग है| इस गानें को करने की ये मुख्य बात यही थी| भरत गोयल, जो संगीत निर्माता हैं उनके साथ मिलकर हमनें इस गानें को रिलीज़ करने की बारीकियों का ध्यान रखा है| मैं इस गानें में एक इंटेंसिटी और इमोशन लाना चाहती थी जिससे लोग खुद को जोड़ सकें| हर कोई अपने जीवन में ब्रेकअप से गुजरा है और आगे बढ़ा है। मैंने गीत को रिकॉर्ड करते समय अपने दिमाग में उन क्षणों को फिर से जीवित किया। "

पिछले शोध और अध्ययनों ने ये बात साबित की है कि संगीत में उपचार और चिकित्सीय गुणवत्ता है। यह एक ऐसा समय है जब हम सभी को सामाजिक दूरी का अभ्यास करने की सलाह दी गई है। मनुष्य के एक सामाजिक प्राणी होने के नाते, अलगाव का अभ्यास करना किसी के लिए भी कठिन हो सकता है। ऐसे में भूषण कुमार और टी-सीरीज़ ने दुनिया भर में कोरोनोवायरस के प्रकोप के बीच इस समय इस गाने के नए संस्करण को रिलीज़ करने का फैसला किया|

तुलसी बताती हैं, “एक कलाकार के तौर पर हमारा कर्तव्य है कि हम अपने संगीत के माध्यम से श्रोताओं को राहत प्रदान करें। कोविड -19 की इस गंभीर, राष्ट्रव्यापी स्थिति में, संगीत लोगों को शांत करने की शक्ति रखता है। इस तरह मेरे दिमाग में 'फिर ना मिलें कभी' के इस वर्जन को करने का विचार आया। हम सभी अपने घरों में अलग-थलग हैं और करने के लिए बहुत कुछ नहीं है। संगीत है तो हम बैठ सकते हैं और आराम कर सकते हैं। मुझे 'फ़िर ना मिलें कभी' के इस वर्जन पर काम करना बहुत अच्छा लगा| उम्मीद है कि श्रोता भी इसे पसंद करेंगे। यह एक बहुत ही सरल और बेसिक गाना है जोकि मुझे लगता है सभी से जुड़ जायेगा|"

'फिर ना मिलेंगे कभी' का रीप्राइज़ वर्जन 30 मार्च को टी-सीरीज़ यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगा।

बॉब बिस्वास के लिए Chitrangda Singh ने बढ़ाया वजन



चित्रांगदा सिंह, आजकल अपनी आगामी फिल्म 'बॉब बिस्वास' को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म 2020 की बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर मानी जा रही है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह एक माध्यमवर्गीय घरेलू महिला की भूमिका में नज़र आएंगी। यह बंगाल की पृष्ठभूमि पर बंगाली चरित्रों वाली फिल्म है। इसलिए इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए चित्रांगदा ने बांग्ला भाषा सीखी थी। खुद को अपने किरदार में पूरी तरह से ढालने के लिए चित्रांगदा ने अपना वजन भी बढ़ाया है। चित्रांगदा एक ऐसी अभिनेत्री है, जो अपने किरदार के अनुरूप खुद को ढालने में विश्वास करती हैं। क्योंकि, अगर आप जिस किरदार को निभा रहे हैं, वैसा ही दिखने लगें तो यह उस किरदार को प्रामाणिक और विश्वसनीय बना देता है।.अपना वजन कुछ किलो बढाने के लिए चित्रांगदा ने न सिर्फ जमकर खाया बल्कि वह कार्डियो से भी दूर रहीं। चित्रांगदा सिंह की इस मेहनत का नतीज़ा था कि जब वह इस किरदार के लिए कोलकात्ता गई तो बंगाली महिलाओं की वेशभूषा में उन्हें बंगाली ही समझा गया। सूत्र बताते हैं कि चित्रांगदा अपने बंगाली चरित्र में कुछ इतना रम गई थी कि वह कोलकाता की दुकानों में भिन्न भिन्न साड़ियाँ खरीदती नज़र आ रही थी। चित्रांगदा सिंह आजकल वेब सीरीज बनाने और उनमे अभिनय करने में भी व्यस्त हैं। वह अपनी बतौर निर्माता फिल्म सूरमा को फ्रैंचाइज़ी में बदलना चाहती हैं। 

Christopher Nolan के साथ Michael Caine की आठ फ़िल्में



निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान की एक्शन फिल्म टेनेट की कहानी दो जासूसों की है, जो टाइम ट्रेवल कर सकते हैं। यानि समय के पीछे और आगे आ जा सकते हैं। इस फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म में क्रिस्टोफर नोलान के साथ आठवी फिल्म कर रहे वरिष्ठ अभिनेता माइकल केन भी हैं। लेकिन, दिलचस्प बात यह है कि माइकल केन को न तो फिल्म की कहानी मालूम है, न ही फिल्म में अपनी भूमिका बहुत साफ़ है। माइकल केन की माने तो उन्हें, क्रिस्टोफर ने उनकी भूमिका वाली स्क्रिप्ट का पेज दिया। उसके अनुसार केन ने अपना रोल कर दिया। माइकल केन, इस समय ८७ साल के हैं। वह अपने छः दशक लम्बे फिल्म करियर में १३० फ़िल्में कर चुके हैं। उन्होंने क्रिस्टोफर नोलान के साथ पहली फिल्म बैटमैन बैगिन्स की थी। इस फिल्म में उन्होंने बैटमैन ब्रूस वेन के बटलर अल्फ्रेड पैनीवर्थ की भूमिका की थी। इस फिल्म के दो सीक्वल द डार्क नाइट और द डार्क नाइट राइजेज में भी उन्होंने यह भूमिका की थी। इस फिल्म के अलावा माइकल केन ने क्रिस्टोफर नोलान की फिल्मों द प्रेस्टीज, इन्सेप्शन, इंटरस्टेलर और डनकिर्क भी की हैं। टेनेट में दो जासूसों की भूमिका जॉन डेविड वाशिंगटन और रॉबर्ट पटिन्सन ने की है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया भी हथियारों के सौदागर डेंजेल स्मिथ की पत्नी की भूमिका कर रही हैं। वार्नर ब्रदर्स की यह फिल्म १७ जुलाई को रिलीज़ होगी।

एक्शन फिल्म से Sunny Deol की वापसी



सनी देओल की बतौर एक्टर फिर वापसी होने जा रही है। उन्हें लेकर, दक्षिण के फिल्म निर्देशक हनु राघवापुडी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे है। हनु ने चार तेलुगु फिल्मों का निर्देशन किया है। लेकिन, सनी देओल के साथ हनु की फिल्म किसी तमिल या तेलुगु फिल्म का रीमेक फिल्म नहीं होगी। यह मौलिक कथानक पर फिल्म होगी। एक्टर सनी देओल पिछले छः सालों को भूल जाना चाहेंगे। हालाँकि इसी दौरान २०१९ में वह लोकसभा के लिए चुने गए। लेकिन बतौर एक्टर उनकी कोई उपलब्धि नहीं रही। यहाँ तक कि उनका निर्देशक भी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सका। वह अपने बेटे के फिल्म करियर की धमाकेदार शुरुआत नहीं करा सके। सनी देओल अभिनीत पिछली हिट फिल्म सिंह साहब द ग्रेट थी, जो २०१३ में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन ग़दर वाले अनिल शर्मा कर रहे थे. सिंह साहब द ग्रेट के बाद सनी देओल की बतौर एक्टर ८ हिंदी फ़िल्में ढिसकियाऊँ, आई लव न्यू इयर, घायल वन्स अगेन, पोस्टर बॉयज, यमला पगला दीवाना फिर से, मोहल्ला अस्सी, भैयाजी सुपरहिट और ब्लैक रिलीज़ हुई. यह सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई. दिलचस्प तथ्य यह था कि इनमे से मोहल्ला अस्सी और भैयाजी सुपरहिट लम्बे अरसे तक डिब्बाबंद रहने के बाद रिलीज़ हुई थी। क्या सनी देओल की सफल वापसी होगी ? सनी की वापसी फिल्म रीमेक नहीं है। इसलिए मूल फिल्म की सफलता की रोशनी में कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है। लेकिन यह फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। एक्शन, सनी देओल का मज़बूत पक्ष है। उनका ढाई किलो का हाथ आज भी दर्शकों की सीटियाँ और तालियाँ बटोर सकता है। हनु की फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन दृश्य हैं। निर्देशक हनु राघवापुडी भी तो सनी देओल को ज़बरदस्त एक्शन स्टार मानते हैं।

ताडम के रीमेक में Mrunal Thakur



कुछ दिनों पहले खबर थी कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अगली फिल्म में दोहरी भूमिका करेंगे। यह रीमेक फिल्म, पिछले साल की हिट तमिल फिल्म तडम की रीमेक होगी। तडम यानि सबूत में, अभिनेता अरुण विजय ने, एक व्यापारी और उसके हमशक्ल जुआरी चोर की भूमिका की थी। एक हमशक्ल ह्त्या कर देता है। पुलिस को सबूत मिलता है कि हत्यारे का एक हमशक्ल भी है। इस केस की जांच एक महिला पुलिस अधिकारी कर रही है। भूषण कुमार और मुराद खेतानी लिए, निर्देशक वर्धन केतकर निर्देशित फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा व्यापारी और चोर की भूमिका कर रहे हैं. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर केस की जांच कर रही पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. फिल्म में रहस्य की परत दर परत खोलने वाली पुलिस अधिकारी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण और दिलचस्प है. इस लिहाज़ से मृणाल ठाकुर की यह भूमिका, उनकी अब तक की भूमिकाओं से काफी अलग और समान्तर है. मृणाल ठाकुर ने अभी तक जीतनी भी हिंदी फ़िल्में की हैं, उनमे ज़्यादातर में वह किसी की पत्नी की भूमिका में ही दिखाई दी है. वह लव सोनिया में देह व्यापार में धकेली गई सोनिया की भूमिका कर रही थी. हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० में वह एक प्रेमिका और पत्नी बनी थी. बाटला हाउस में जॉन अब्राहम की पत्नी की भूमिका करने वाली मृणाल ने घोस्ट स्टोरीज में एक नवविवाहिता की भूमिका की थी. वह जर्सी में एक क्रिकेटर की पत्नी बनी हैं तो तूफ़ान में एक बॉक्सर की पत्नी की भूमिका कर रही हैं. यहाँ तक कि कॉमेडी आँख मिचोली में भी वह ऐसी ही भूमिका कर रही हैं. मृणाल की इस साल चार फ़िल्में रिलीज़ होनी है. यह सभी फ़िल्में साल की दूसरी छमाही में रिलीज़ होंगी. पहले,  २८ अगस्त को शाहिद कपूर के साथ जर्सी रिलीज़ होगी. २ अक्टूबर को फरहान अख्तर के साथ फिल्म तूफ़ान प्रदर्शित होगी. आँख मिचोली १३ नवम्बर को रिलीज़ होगी. इसके एक हफ्ते बाद २० नवम्बर को ताडम रिलीज़ होगी। 

डायरेक्टर Radhika Apte की फिल्म मे शहाणा और गुलशन



राधिका आप्टे, अब अभिनेत्री से निर्देशक बनने जा रही हैं। वह एक लघु फिल्म का निर्माण कर रही है। इस फिल्म का टाइटल स्लीपवॉकरस रखा गया है। स्लीपवॉकर्स भारतीय समाज, वर्ग, लालच और धनाभाव के कथानक वाली फिल्म है। यह फिल्म समाज को उस की सच्चाई से रु-ब-रु करने वाली है। गुलशन देवैया ने राधिका आप्टे और शहाणा गोस्वामी के साथ कुछ फिल्मों में अभिनय किया है। शहाणा गोस्वामी के साथ वह पहली बार फिल्म दम मारो दम में नज़र आये थे। राधिका आप्टे के साथ गुलशन ने हंटर में पहली बार अभिनय किया था। इस लिए तीनों ही एक दूसरे को पहले से ही जानते-पहचानते थे। शायद इसी वजह से, लम्बे फॉर्मेट वाली फीचर फिल्मों या सीरीज में ही काम करना पसंद करने वाले गुलशन ने इस शॉर्ट फिल्म मे काम करना स्वीकार किया कि स्लीपवॉकरस की लेखिका और निर्देशिका राधिका आप्टे है तथा उन्हें शहाणा गोस्वामी के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने का मौक़ा मिलेगा। यह फ़िल्म जल्द ही एक प्रीमियम स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होने लगेगी । गुलशन देवैया भी एक वेब सीरीज अफ़सोस और एक फिल्म लव अफेयर में नज़र आने वाले हैं।

बधाई हो की सीक्वल बधाई दो



निर्देशक अमित शर्मा की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली हिंदी भाषा की श्रेष्ठ फिल्म बधाई हो को बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता मिली थी। इस फिल्म के लिए सुरेखा सिकरी को सह अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। तभी से इस फिल्म के सीक्वल बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। अब यह साफ़ हो गया है कि बधाई हो का सीक्वल बनाया जाएगा। लेकिन दर्शकों को इस सीक्वल फिल्म में अमूल चूल परिवर्तन नज़र आएगा। इस फिल्म का टाइटल बधाई हो २ नहीं होगा। इसे बधाई दो टाइटल के साथ बनाया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन बधाई हो के अमित आर शर्मा नहीं करेंगे, बल्कि हंटर के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस फिल्म की स्टार कास्ट में भी काफी बदलाव किया गया है। बधाई हो में चरित्र भूमिकाओं के अलावा प्रमुख भूमिका में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा थे। बधाई दो में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा को शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर  ने ले ली है। बधाई दो की कहानी बधाई हो से बिलकुल अलग हैं। हालाँकि, रोमांस यहाँ भी है, लेकिन फिल्म की कहानी महिला थाने के एक ऑफिसर और एक स्कूल टीचर के प्रेम की है। इस फिल्म को अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। बधाई २ में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की जोड़ी पहली बार बन रही है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू होगी तथा फिल्म अगले साल की शुरुआत में प्रदर्शित भी कर दी जायेगी।

दक्षिण से भुज तक Pranitha Subhash



दक्षिण की फिल्मों की नायिका अभिनेत्रियों का बॉलीवुड में आगमन धमाकेदार तो नहीं हो रहा। लेकिन, इनका बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में आने का सिलसिला लगातार जारी है। ऎसी ही एक अभिनेत्री कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों की प्रणिता सुभाष भी हैं। कन्नड़ फिल्म पोरकी से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली प्रणिता का सफ़र भुज तक आ पहुंचा है। प्रणिता सुभाष ने करीब दो दर्जन कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है। वह. दक्षिण के कई बड़े और युवा अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। अब उनका बॉलीवुड का सफ़र शुरू होने जा रहा है। वह बॉलीवुड की दो हिंदी फिल्मों में काम कर रही हैं। ख़ास बात यह है कि प्रणिता की यह दोनों फ़िल्में एक ही तारीख़ में यानि १४ अगस्त २०२० को प्रदर्शित हो रही हैं । वह प्रियदर्शन की हिट कॉमेडी फिल्म हंगामा के सीक्वल में, मीजान जाफ़री की नायिका हैं। मीजान की पहली फिल्म मलाल पिछले साल प्रदर्शित हुई थी। शेर्मीन सहगल के साथ, निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इन्ही मीजान के साथ प्रणिता की हंगामा २ में हास्यपूर्ण  रोमांटिक भागीदारी है। प्रणिता की हंगामा २ के सामने, उनकी दूसरी फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया होगी। १९७१ के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में अजय देवगन स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में प्रणिता अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में नज़र आयेंगी। भुज में अजय देवगन के अलावा, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, नोरा फतेही, आदि जैसी कई दूसरे कलाकारों की भी भूमिकाएं हैं। स्वाभाविक है कि  युद्ध पर केन्द्रित इस फिल्म में प्रणिता की भूमिका काफी छोटी होगी। इसलिए प्रणिता के लिए सम्भावनाये हंगामा २ से बनती हैं। क्या हंगामा २ भी २००३ की हंगामा की तरह बड़ी हिट फिल्म साबित होगी?

Rohit Shetty के बचाव में Katrina Kaif



पिछले दिनों जारी रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर में ब्लास्ट सीन में कॉप वर्दी में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह हाथों में बन्दूक थामे चले जा रहे हैं। इनके पीछे सादे कपड़ों में कैटरीना कैफ नज़र आती है। इस ट्रेलर में कैटरीना की आँखे झपकती नज़र आती है। रोहित शेट्टी ने, इसका ज़िक्र करते हुए लिखा कि इस ब्लास्ट शॉट को तीसरे रिटेक के बाद, ओके कर दिया गया। लेकिन, तभी कैटरीना कैफ दौड़ते हुए पास आई और बोली कि एक रिटेक और क्योकि मेरी पलकें झपक रही थी। इस पर मैंने जवाब दिया कि जहाँ अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह हो, वहां तुम पर किसकी नज़र जायेगी! हालाँकि कैटरीना कैफ ने उसी समय माकूल जवाब दे दिया था। लेकिन तब तक रोहित शेट्टी बर्र के छत्ते मे हाथ डाल चुके थे। कैटरीना कैफ के लाखों प्रशंसक रोहित पर टूट पड़े। ट्विटर पर शेम ऑन यू रोहित शेट्टी टॉप पर ट्रेंड करने लगा। वह कैटरीना कैफ के स्टारडम का बखान करने लगे। यहाँ तक कि प्रशंसकों ने रोहित को चुनौती दे डाली कि वह किसी भी मॉल में अपने इन तीनों हीरोज को खडा कर दे और बाहर से कैटरीना कैफ को ले आये। फिर देखो भीड़ इन तीनो छोड़ कर कैसे कैटरीना कैफ की ओर भागती है! तब कैटरीना कैफ को रोहित के बचाव में आगे आना पडा । उन्होंने इन्स्टाग्राम पर जवाब दिया- रोहित शेट्टी ने कहा था कि इस फ्रेम में चार जन हैं और ब्लास्ट हो रहा है। ऐसे में किसका ध्यान जायेगा कि तुम्हारी आँख ब्लिंक कर रही है ।

Friday 27 March 2020

तेलुगु फिल्म में सेक्सोलॉजिस्ट Anveshi Jain



गुजराती फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के बाद, अन्वेशी जैन बहुत जल्द लक्ष्मीकांत चेन्ना की फिल्म 'कमिटमेंटके साथ टॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं| कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर हाथ में कामसूत्र के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर इस बात की घोषणा की थी। जिसके कैप्शन में अन्वेशी ने लिखा था- क्या आप यह जानने के लिए उत्सुक नहीं हैं कि मैं कौन सा किरदार निभा रही हूँ? यह आपके लिए एक संकेत है और मैं चाहती हूं कि आप खुद इसका अनुमान लगायें
  
सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए, एक विशेष इंटरव्यु में अन्वेशी ने खुलासा किया कि वह अपनी आगामी फिल्म में एक सेक्सोलॉजिस्ट का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कहा - मैं एक सेक्सोलॉजिस्ट डॉ रेखा गुप्ता का किरदार निभा रही हूं। जो अपने जिम में एक यंग ट्रेनर से मिलती है, जिसे उससे प्यार हो जाता है। कहानी इसी के चारों ओर घूमती है कि वह किस तरह इस पर प्रतिक्रिया देती है और आखिरकार उसे जिंदगी की किन वास्तविकताओं के बारे में पता चलता है। इस फिल्म में महिलाओं के बारे में एक बहुत गहरा संदेश है कि जब वे अपनी इच्छाओं और कामुकता के बारे में खुलकर बात करती हैं, तो उन्हें किस तरह आसानी से उपलब्ध माना जाता है। फिल्म में रेखा का एक और पक्ष दिखाया गया है, जो अपने परिवार और काम को लेकर बेहद गंभीर है और लोग उसे जिस तरह से आंकते है वह उससे बिल्कुल भिन्न है।

मेकर्स ने अन्वेशी की ऐप को देखने के बाद उन्हें इस रोल के लिए चुना, जहां वह छेड़खानी और उससे संबंधित विषयों पर बात करती है| बकौल अन्वेशी "उन्होंने संपर्क किया और मैंने कहानी पढ़ी जिसके बाद थोड़ी देर तक भूमिका पर चर्चा करने के बाद मुझे इस फिल्म के लिए साइन किया गया। इस फिल्म में काम करने के दौरान सबसे अच्छी बात यह रही कि मुझे इसके लिए अभिनय करने की जरूरत नहीं पड़ी| जो कुछ सामने आया वह स्वाभाविक था और सबकुछ मेरी खुद की जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित था जिसके बारे में मैं अपनी ऐप बात करता थी। अभिनय से अधिक, यह मेरे सभी अनुभवों को सामने लाने जैसा था|

फिल्म मई 2020 में रिलीज़ होने जा रही है और इसका ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होगा।

SS Rajamouli की फिल्म RRR के पांच भाषाओँ में ट्रेलर






तेलुगु एक्टर Ram Charan के जन्मदिन पर RRR के Alluri Sitarama Raju की एक झलक


ShemarooMe and TCL partner to bring the best of entertainment to its audiences



This partnership will provide users access to ShemarooMe’s vast content catalog on TCL’s smart TV

ShemarooMe, the OTT video streaming platform by India’s leading content powerhouse Shemaroo Entertainment Limited today announced its association with China’s TCL, a leading consumer electronics company which currently is one of the top-three television brands globally. TCL entered India’s television market a few years ago and has built its profile in the affordable smart television segment.

With a huge bank of over 3700+ titles, the partnership with ShemarooMe will boost the content offerings of TCL on their smart TV with genres expanding between Bollywood, Regional, Comedy, Kids and more. With this association, ShemarooMe will be reaching out to a wide base of audience even beyond metros across all age groups giving them an experience of unique entertainment along with cutting-edge technology. 

Commenting on the association, Mr. Zubin Dubash, COO Digital, Shemaroo Entertainment Limited said, “We are delighted to partner with TCL to offer ShemarooMe to all TCL smart TV users. This partnership becomes even more relevant with the home being the new workplace. With Work From Home becoming a global norm, the world also needs time to unwind, with some "Watch From Home". Therefore, with over 15,000 hours of multi genre, multi-regional content on ShemarooMe we plan to make that experience even more perfect and relaxing.”
  
Further adding to the announcement, Mike Chen, General Manager, TCL India said, “We believe in creating an enhanced ecosystem of entertainment. Our partnership with Shemaroo Entertainment is a combination of high-end TV along with high-quality content offerings is an added value to the ownership and entertainment experience of TCL customers in India.” 

ShemarooMe will be available on the latest TCL Smart TV units and will be available on the launch bar, giving quick and easy access along with a complete digital entertainment experience. The app would be available on TCL television sets that are QLED to Android TV enabled ranging with advanced technology such as AI-powered Android TVs and the recently launched Android Pie (9.0).