Friday 21 August 2020

Paritosh Painter to write STAR BHARAT new show AKBAR KA BAL BIRBAL

 

Besides writing films like Total Dhamaal, Dhamaal, All the Best, Poster Boys; Paritosh has also created Television shows like TENALI RAMA, PARTNERS, MY NAME IS LAKHAN etc

Paritosh is also well known for COMEDY PLAYS like Double Trouble / Whose Wife Is It Anyway? / See No Evil, Hear No Evil, Speak No Evil / Get Rid Of My Wife / SELFIE / Women Decoded / Liar Liar / Madhouse / Amar Akbar Ann Tony / I Do, I Don’t / I love You 2.

The term Akbar Birbal is synonymous with righteousness, justice, wit, intelligence and lots of humor. In fact the two words open a whole world of myriad possibilities, intriguing stories and the bromance which is world famous…!!

Akbar the charismatic king and his man Friday Birbal open a fertile ground in which the wit, intelligence, astute planning and presence of mind thrives as their legend survives the test of times and even today can be related and repeated in an contemporary manner… which can be socially identified and enjoyed in today’s context...!!

Akbar Ka Bal Birbal is a show about the great king who is trapped between his two wives and in the midst his relatives and Navrattans and Birbal in the maze of his double identity… Akbar & Birbal come together to enthrall everybody with their special brand of stories which not only are about riddles, puzzles, wit and intelligence but also the emotions, thrill, drama and fun inherently present in them…!

And with Paritosh on board we can expect a fun rollercoaster ride and unforgettable journey Of AKBAR BIRBAL in AKBAR KA BAL BIRBAL which airs on STAR BHARAT & DISNEYPLUSHOTSTAR from Monday 31st August 2020 at 7.30pm

Tuesday 18 August 2020

नवोदय टाइम्स १८ अगस्त २०२०

 







ओम राउत की फिल्म में आदिपुरुष राम बनेंगे प्रभास

इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर देने वाले निर्देशक ओम राउत की प्रतिभा से दक्षिण के अखिल भारतीय ख्याति के अभिनेता प्रभास भी प्रभावित लगते हैं। उन्होंने ओम राउत की अगली त्रिआयामी फिल्म आदिपुरुष का आदिपुरुष बनना स्वीकार कर लिया है। इसकी घोषणा, खुद प्रभास ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर लगा कर दी। पोस्टर से यह फिल्म पौराणिक कथानक वाली अलौकिक पुरुष पर फिल्म लग रही है। प्रभास ने इस बारे में खुद लिखा, “मैं, बुराई पर अच्छाई  की जीत का उत्सव मना रहा हूँ।” यह फिल्म मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर है, इसे प्रभास ने तो साफ़ नहीं किया है। लेकिन, यह विभिन्न श्रोतों सेउतना ही साफ़ हो गया है कि आदिपुरुष राम के चरित्र पर फिल्म है। इस बारे में, प्रभास को एक सुपर हीरो फिल्म में निर्देशित कर रहे नाग आश्विन के ट्वीट से साफ है कि आदिपुरुष राम ही हैं। उन्होंने लिखा, “मैं प्रभास भैया के भगवान् राम बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ । बड़े परदे पर राम के चरित्र को बहुत कम अभिनेताओं ने किया है।” यह फिल्म २०२१ में फ्लोर पर जायेगी तथा फिल्म को २०२२ में रिलीज़ किया जाएगा।

ओम राउत के 'आदिपुरुष; प्रभास

इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर देने वाले निर्देशक ओम राउत की प्रतिभा से दक्षिण के अखिलभारतीय सुपरस्टार प्रभास भी प्रभावित लगते हैं. उन्होंने ओम राउत की अगली त्रिआयामी फिल्म आदिपुरुष का आदिपुरुष बनना स्वीकार कर लिया है. इसकी घोषणा, खुद प्रभास ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर लगा कर दी. उस पोस्टर से यह फिल्म पौराणिक कथानक वाली अलौकिक पुरुष पर फिल्म लग रही है. प्रभास की इन्स्टाग्राम पोस्ट से यह पता नहीं चलता कि फिल्म के दूसरे कलाकार क्या है? फिल्म कब शूट होना शुरू होगी तथा कब रिलीज़ होगी, इस सब की जानकारी भी नहीं दी गई है.


डिजिटल को बॉलीवुड बनाने के लिए बॉलीवुड के ए-लिस्टर

थोड़े ही समय में  ही डिजिटल प्लेटफार्म लिटिल और भूले बिसरे स्टारो के ट्विंकल ट्विंकल करने का प्लेटफार्म नहीं रह गये हैं। बड़े सितारों का रुझान इस प्लेटफार्म के प्रति बढ़ा है। शायद ऐसा इन प्लेटफॉर्मों पर कथ्य सामग्री की विविधता और सेंसर के भय की अनुपस्थिति है। शाहरुख़ खान जैसे बॉक्स ऑफिस के बादशाह ने इस प्लेटफार्म के प्रति अपना झुकाव दिखाया। बेशक वह निर्माता के रूप में नज़र आ रहे हैं। लेकिन, उनके एक डिजिटल फिल्म में काम करने की खबरे बनी हुई हैं। सैफ अली खान ने सेक्रेड गेम्स में सफलतापूर्वक अपनी मौजूदगी पहले ही दर्ज करा दी थी । बॉबी देओल और अभिषेक बच्चन को ओटीटी पर नज़र आना ही था। क्लास ऑफ़ ८३ और ब्रीथ ने इन दोनों को डिजिटल प्लेटफार्म का मुरीद बना दिया है। यही कारण है कि जहाँ बॉबी देओल एक दूसरे शो आश्रम में नज़र आने जा रहे हैं, वही अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को भी डिजिटल प्लेटफार्म पर सवार होने के लिए मना लिया है।

बड़ी फिल्मों से आहट - डिजिटल माध्यमों पर बॉलीवुड के बड़े सितारों की मौजूदगी की आहट तो फिल्म शकुंतला देवी, भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया और लक्ष्मी बॉम्ब ने पहले ही सूना दी थी। अब बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे डिज्नी प्लस हॉट स्टार, नेटलिक्स, प्राइम विडियो, आदि के मौलिक कार्यक्रमों यानि ओरिजिनल सीरीज या फिल्मों में नज़र आने जा रहे हैं। इनका स्वागत करने के लिए इन प्लेटफॉर्मों पर ए-लिस्टर निर्देशक और अभिनेत्रियां पहले से ही मौजूद हैं। 

बड़े बजट में अक्षय कुमार का एक्शन - अक्षय कुमार, जब अपनी अगले दो सालों की ७ फिल्मों की तैयारी कर रहे थे, उसी समय उन्होंने डिजिटल प्लेटफार्म में अपनी मौजूदगी को भी हरी झंडी दे दी थी। अक्षय कुमार एक वेब सीरीज द एंड (अस्थाई शीर्षक) करने जा रहे हैं। अमेज़न प्राइम विडियो के लिए अक्षय कुमार की यह सीरीज एक्शन से भरपूर थ्रिलर सीरीज होगी। इस सीरीज का विषय और घटनाएं समकालीन होंगी । इस सीरीज को बड़े पैमाने पर, भारी भरकम बजट से बनाया जायेगा। दावा किया जा रहा है कि बेशक यह वेब सीरीज होगी, लेकिन इसके एक्शन फिल्मों को चुनौती देने वाले होंगे। इस सीरीज को अक्षय कुमार की एक्शन जॉनर में वापसी माना जा रहा है।

टॉम हिडलस्टन का जूता, हृथिक के पाँव - हृथिक रोशन अपनी सुपर हीरो फिल्म कृष ४ की तैयारी में व्यस्त है। यह फिल्म अगले साल की आखिरी तिमाही से शुरू होगी। इससे पहले दर्शक हृथिक रोशन को दो वेब शोज में देख सकते हैं। यह वेब शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए बनाये जायेंगे। हृथिक रोशन के यह दोनों शो अंग्रेज़ी के दो लोकप्रिय शो का भारतीय रूपांतरण होंगे। हृथिक रोशन का पहला शो जासूसी ड्रामा शो द नाईट मेनेजर का रूपांतरण होगा। इस शो में हृथिक, हॉलीवुड के सितारे टॉम हिडलस्टन के किरदार को करेंगे। हृथिक का दूसरा शो बेन क्रॉस की बीबीसी से १९८३ में प्रसारित मिनी सीरीज द सिटाडेल पर आधारित होगी। दोनों ही शो अपने कथ्यों के कारण दुनिया के दर्शकों को मोहित कर चुके हैं। अब हृथिक रोशन की बारी है। यह दोनों शो कृष ४ के शुरू होने से पहले ही पूरे हो जायेंगे।

अजय देवगन बनेंगे लूथर- डिज्नी प्लस हॉटस्टार का इरादा, अजय देवगन के साथ भी हिट विदेशी सीरीज पर आधारित शो बनाने का है। अजय देवगन की ओरिजिनल सीरीज बीबीसी पर प्रसारित क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर का हिंदी रूपान्तरण होगी। इस सीरीज में अजय देवगन हॉलीवुड एक्टर इदरीस एल्बा के किरदार को करेंगे। बीबीसी की सीरीज लूथर चार सीजन तक चला था। लेकिन, हर सीजन में एपिसोड अलग अलग थे। लूथर के पहले सीजन में ६ एपिसोड थे। बाद में प्रसारित चार सीजन में से दूसरे सीजन में ४, तीसरे सीजन में भी चार और चौथे सीजन में दो तथा पांचवे सीजन में ४ एपिसोड प्रसारित हुए थे। इस लोकप्रिय सीरीज की ख़ास बात यह थी कि इदरीस एल्बा ने डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर जॉन लूथर की भूमिका के लिए ढेरों प्रशंसा और पुरस्कार प्राप्त किये थे।

बॉलीवुड का ग्लैमर - बॉलीवुड की ए लिस्टर कन्याएं पहले से ही डिजिटल प्लेटफार्म पर जश्न का माहौल बनाए हुए हैं। काजोल, अपने पति अजय देवगन के प्रोडक्शन की ओरिजिनल फिल्म त्रिभंगा कर चुकी हैं। दर्शकों ने सलमान खान की किक अभिनेत्री जैक्वेलिन फ़र्नांडेज़ को मिसेज सीरियल किलर में किलर अवतार में देखा। यह सभी फ़िल्में और सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। नेट्लिक्स पर ही किआरा अडवाणी की  ओरिजिनल फिल्म गिल्टी, पूजा भट्ट की बॉम्बे बेगम्स और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द वाइट टाइगर स्ट्रीम हो चुकी हैं या होने वाली हैं।

सलमान खान के कबीर और अली भी - सलमान खान के साथ एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान बनाने वाले कबीर खान द फॉरगॉटन आर्मी आज़ादी की ओर प्राइम वीडियोज के लिए बना चुके हैं। दिबाकर बनर्जी भी नेटफ्लिक्स के लिए  फ्रीडम बना रहे हैं। अली अब्बास ज़फर तो कई फ़िल्में और सीरीज विभिन्न प्लेटफार्म के लिए बनाने जा रहे हैं। अब तो संगीतकार तिकड़ी शंकर एहसान लॉय भी बंदिश बैंडिट से डिजिटल हो चुकी है । सोचिये, जब बॉलीवुड की ए-लिस्टर अभिनेत्रियों का ग्लैमर और निर्देशकों की प्रतिभा साथ आ जाएगी तो बॉलीवुड के ए लिस्टर डिजिटल को भी बॉलीवुड बना देंगे।  

पुलिस अधिकारी और धर्म गुरु की भूमिका में बॉबी देओल

पिछले साल दिवाली वीकेंड पर रिलीज़ फिल्म हाउसफुल ४ को बड़ी सफलता मिली थी। इसके बावजूद, बॉबी देओल ने डिजिटल माध्यम का रुख कर लिया था। क्योंकि हाउसफुल ४ की सफलता का फ़ायदा अक्षय कुमार को ज़्यादा हुआ। बॉबी को कोई उल्लेखनीय फिल्म नहीं मिली।  पर वह दो डिजिटल प्रोजेक्ट्स में भिन्न भूमिकाओ में नज़र आएंगे तथा यह दोनों अलग अलग प्लेटफार्म  से स्ट्रीम होंगे ।

शाहरुख़ खान की क्लास ऑफ़ ८३ - जब, शाहरुख़ खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत डिजिटल माध्यम के लिए शो और फ़िल्में बनाने का ऐलान किया था, उस समय इमरान  हाश्मी के साथ बार्ड ऑफ़ ब्लड के साथ बॉबी देओल की फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ का ऐलान भी किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के अंतर्गत बनाई जानी थी। यह फिल्म बन कर तैयार है। यह फिल्म २१ अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।

ईमानदार पुलिस अधिकारी बॉबी देओल - क्लास ऑफ़ ८३ में  बॉबी देओल एक ईमानदार पुलिस अधिकारी विजय सिंह की भूमिका कर रहे  हैं, जिसे  उसकी  ईमानदारी की सज़ा पुलिस अकाडेमी के डीन की पोस्टिंग के रूप में मिलती है।   लेकिन, वह वहां भी पांच ऐसे युवा अफसर तैयार करता है, जो भ्रष्ट लोगों को सज़ा देते हैं । लेकिन, यहाँ भी विजय सिंह की ईमानदारी दांव पर लगी नज़र आती है। बॉबी देओल ने, इससे पहले ऐसी भूमिका कभी नहीं की है।

आश्रम में बॉबी देओल - बॉबी देओल का दूसरा प्रोजेक्ट एक वेब सीरीज आश्रम है। इस  सीरीज का निर्माण प्रकाश झा कर रहे हैं। इस सीरीज के जारी मोशन पोस्टर में बॉबी देओल की भूमिका किसी धर्म गुरु जैसी लगती है। हो सकता है प्रकाश  झा,  राजनीति और शिक्षा के बाद बाबाओं और आश्रम की अंदरूनी कहानियां बॉबी देओल के साथ कहना चाह रहे हैं। इस वेब सीरीज का निर्माण एमएक्स प्लेयर के लिए किया गया है। यह सीरीज क्लास ऑफ़ ८३ के एक हफ्ते बाद, २८ अगस्त से स्ट्रीम होने लगेगी। 

अलिया भट्ट से आर आर आर को नुकसान


बाहुबली द कॉन्क्लुजन (२०१७) के बाद, निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म आर आर आर को ८ जनवरी २०२१ को रिलीज़ किये जाने का ऐलान मार्च में किया गया था। लेकिनकोरोना महामारी के कारण किये गए लॉकडाउन के बाद इस फिल्म की शूटिंग बंद करनी पड़ी। जुलाई में राजामौली भी  सपरिवार कोरोना की चपेट में आ गए।

स्वस्थ हुए राजामौली

राजामौली के प्रशंसकों और आर आर आर की  प्रतीक्षा कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि राजामौली अब स्वस्थ है। वह लॉकडाउन से छूट मिलने के बाद फिल्म का बचा हुआ काम पूरा कर सकते है । अब सवाल यह किया जा सकता है कि यह फिल्म अगले साल ८ जनवरी को रिलीज़ हो पाएगी। क्योंकि, सब कुछ लॉकडाउन के दौरान शूटिंग के लिए मिली ढिलाई पर निर्भर करेगा। हो सकता है कि आर आर आर की रिलीज़ किसी अगली तारीख़ तक बढ़ जाए।

आलिया भट्ट से नाराज़गी

आर आर आर चाहे जिस तारीख़ में रिलीज़ हो, एक शंका फिल्म के निर्माता और निर्देशक को सताने लगी है। यह शंका फिल्म में रामचरण की रोमांस अलिया भट्ट को लेकर है । अलिया भट्ट फिल्म को अखिल भारतीय अपील दिलाने के लिए शामिल की गई थी । लेकिन, अब निर्माताओं को डर सताने लगा है कि अलिया भट्ट की मौजूदगी से फिल्म को नुकसान हो सकता है । ख़ास तौर पर हिंदी बेल्ट में हालात खराब हैं।

सोशल मीडिया पर गुस्सा

सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या के बाद, आम लोगों के निशाने पर अलिया भट्ट और उनका परिवार आ गया था । क्योंकि, अलिया भट्ट ने करण जौहर के एक कार्यक्रम में सुशांत सिंह राजपूत का मज़ाक उड़ाया था। उनके पिता महेश भट्ट और चाचा मुकेश भट्ट ने बीमार दिमाग वाला बताया था । इस कारण से अलिया भट्ट को सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा तथा उनके प्रशंसकों की संख्या में लाखों की कमी आई ।

सड़क २ को ५० लाख नापसन्दगियां

आर आर आर को संभावित नुकसान की चिंता इसलिए है कि लोगों का गुस्सा ट्विटर और इंस्टाग्राम  तक सीमित नहीं रह गया है । अलिया भट्ट की फ़िल्में भी निशाने पर हैं । ११ अगस्त को अलिया भट्ट की फिल्म सड़क २ का ट्रेलर जारी हुआ था । इस ट्रेलर ने २४ घंटों के अन्दर कीर्तिमान ५० लाख से ज़्यादा नापसंदागियाँ दर्ज करा ली है। इसलिए यह समझा जा रहा है कि लोगों का गुस्सा आर आर आर पर भी फूट सकता है । देखें राजामौली और उनकी फिल्म के निर्माता क्या निर्णय लेते हैं।

क्या अनुष्का शर्मा कर रही है अभिनय को अलविदा ?


खबर गर्म है कि अनुष्का  शर्मा ने अभिनय को अलविदा कहने का मन बना लिया है। हालाँकि, अनुष्का शर्मा ने आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।  लेकिन, इंटरनेट माध्यमों पर इस प्रकार की अटकलें काफी गर्म है कि अनुष्का शर्मा अब अभिनय करना नहीं चाहती।  वह खुद को फिल्म प्रोडक्शन तक सीमित रखना चाहती है।

२०१७ से कोई फिल्म नहीं

इस प्रकार की खबरें आधारहीन भी नहीं है। उनकी पिछली फिल्म जीरो २०१८ में प्रदर्शित हुई  थी।  हालाँकि,  फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुए थी। इस असफलता का अनुष्का की कोई फिल्म प्रदर्शित न होने से सम्बन्ध नहीं था।  क्योंकि, अनुष्का शर्मा ने तो २०१७ से ही नई फिल्म साइन नहीं की थी । दिसंबर २०१७ में अनुष्का ने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी कर ली थी।

फिल्म निर्माण के साथ अभिनय

अनुष्का शर्मा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में २०१५ से ही सक्रिय है। निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म एनएच १० थी । इसके बाद, अनुष्का शर्मा ने फिल्लौरी और परी फिल्मों का भी निर्माण किया । इन सभी फिल्मों में अनुष्का शर्मा अभिनय भी कर रही थी । ख़ास बात यह थी उस समय वह बाहर की फिल्मों में अभिनय रही थी । उन्होंने २०१५ से २०१८ तक बॉम्बे वेल्वेट, दिल धड़कने दो, सुल्तान, ऐ दिल है मुश्किल, जब हैरी मेट सेजल, संजू, सुई धागा और जीरो जैसी फ़िल्में की ।

निर्माण, पर अभिनय नहीं  

२०१९ में अनुष्का शर्मा डिजिटल माध्यम की ओर आकर्षित हुई । अनुष्का शर्मा ने प्राइम विडियो के लिए थ्रिलर सीरीज पाताल लोक और नेटलिक्स के लिए हॉरर फिल्म बुलबुल बनाई । इन दोनों ही प्रोजेक्ट में अनुष्का शर्मा केवल निर्माता के तौर पर जुडी थी । ख़ास बात यह है कि उन्होंने इस दौरान बाहर की किसी फिल्म में अभिनय नहीं किया । कोई नई फिल्म साइन भी नहीं की ।

फोटोशूट कराया

पिछले दो सालों से डिजिटल माध्यम और फिल्मों में अभिनय न करने वाली अनुष्का शर्मा आज भी निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय है । उनके पाताल लोक का दूसरा सीजन बनाए जाने की खबर है । पिछले दिनों, अनुष्का शर्मा ने एक मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया था । वह किसी अन्य व्यवसाय में जा सकती हैं । पर उन्होंने अभिनय को अलविदा कह दिया है ।


प्रभास की राधे श्याम, २१वी और २२वी फिल्म


तेलुगु सुपरस्टार प्रभास ने, जब बाहुबली सीरीज पर काम शुरू किया था तो उन्होंने चार साल तक कोई भी नई फिल्म साइन नहीं की। बाहुबली सीरीज की दो फिल्मो ने प्रभास को पहले से भी अधिक, पूरे देश में लोकप्रिय बना दिया। इसी का नतीजा था कि बाहुबली द कांक्लुजन के दो साल बाद रिलीज़ उनकी एक्शन फिल्म साहो तेलुगु के अलावा तमिल और हिंदी में भी रिलीज़ हुई। इस फिल्म को हिंदी दर्शकों ने बहुत पसंद किया।

एक साथ तीन फ़िल्में

लेकिन, बाहुबली के लिए चार साल तक नई फिल्म साइन न करने वाले प्रभास हड़बड़ी में नज़र आते हैं। उनकी तीन फिल्मों की शूटिंग या तो चल रही है या प्री प्रोडक्शन की स्टेज में है। हाल ही में उन्होंने तीसरी और अपने करियर की २२वी फिल्म साइन की है।

चार भाषाओँ में २२वी फिल्म

प्रभास की २२वी फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ होगी। यह फिल्म केजीएफ़ निर्देशक प्रशांत नील की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म उग्रम की लाइन पर होगी। इस फिल्म में तेलुगु और कन्नड़ के बड़े सितारे होंगे। यह फिल्म भी भारी-भरकम बजट के साथ बड़े पैमाने पर बनाई जायेगी। खास बात यह है कि इस २२वी फिल्म की शूटिंग २०२२ में ही शुरू हो पायेगी।

व्यस्त है प्रभास और प्रशांत

दरअसल, इस समय प्रशांत नील और प्रभास दोनों ही काफी व्यस्त चल रहे है। प्रभास को राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में पूजा हेगड़े के साथ २०वी फिल्म राधे श्याम पूरी करनी है। यह फिल्म  २०२१ में प्रदर्शित होगी। इसके बाद वह, नाग आश्विन की दीपिका पादुकोण के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यह फिल्म इस साल के आखिर में या अगले साल के शुरू में फ्लोर पर जायेगी।

प्रशांत नील की दो फ़िल्में

उधर प्रशांत नील भी कन्नड़ सुपरस्टार यश के साथ सीक्वल फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ पर तेज़ी से काम कर रहे हैं। इस फिल्म के पूरा होने के बाद तथा प्रभास के साथ फिल्म से पहले उन्हें जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म को पूरा करना होगा। इसमे एनटीआर जूनियर एक डॉन की भूमिका में होंगे। इस समय तक प्रशांत नील अपने करियर की पांचवी और प्रभास की २२वी फिल्म की स्क्रिप्ट को भी माँज लेंगे। 

गुड न्यूज़ साबित होगी वरुण- किआरा की कलंक जोड़ी!


खबर है कि किआरा अडवाणी को वरुण धवन के साथ राज मेहता की कॉमेडी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है। राज मेहता की पहली फिल्म गुड न्यूज़ में किआरा अडवाणी भी अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ के साथ थी । इस दूसरी फिल्म के बारे में अभी यह नहीं बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी !

जोड़ी नहीं बनी - किअरा अडवाणी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ एमएस धोनी अ अनटोल्ड स्टोरी, शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह और अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ के साथ गुड न्यूज़ जैसी हिट फ़िल्में दी है।  लेकिन, उनकी किसी एक्टर के साथ हिट जोड़ी बनाने की कोशिश अभी तक नहीं हुई है।

आलिया- श्रद्धा के साथ वरुण जोड़ी -वरुण धवन ने भी अलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर के साथ जोड़ी जमाने के बाद, अनुष्का शर्मा (सुई धागा), बनिता संधू (अक्टूबर), जैक्वेलिन फर्नांडेज (ढिशूम,जुड़वाँ२) और कृति सेनन (दिलवाले) के साथ फ़िल्में की, लेकिन, इनमे से किसी के साथ जोड़ी जमाने की कोई कोशिश नहीं की। अब वह कुली नंबर १ में सारा अली खान के साथ जोड़ी बना रहे हैं।

किआरा के साथ बनेगी जोड़ी !- क्या वरुण धवन और किआरा अडवाणी की जोड़ी जमेगी ? वरुण-किआरा जोडी बनाने का यह तीसरा प्रयास कहा जा सकता है। वरुण धवन की फिल्म कलंक में किआरा अडवाणी एक्सटेंडेड कैमियो में वरुण की प्रेमिका की भूमिका में थी। इन दोनों को लेकर एक कॉमेडी फिल्म मिस्टर लेले भी शुरू की गई थी। लेकिन, निर्माता, निर्देशक और एक्टर के बीच पैदा क्रिएटिव डिफरेंस ने इस फिल्म को बंद करवा दिया। अब राज मेहता की फिल्म ऐसी तीसरी फिल्म है।

गुड न्यूज़ साबित होगी ! - किआरा अडवाणी की फिल्म गिल्टी नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रही है। उनकी दो फ़िल्में लक्ष्मी बॉम्ब और इन्दू की जवानी भी डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी। शेरशाह के भी डिजिटल होने की खबर है। ऐसे में किआरा अडवाणी को ज़रुरत है एक अदद ऐसी फिल्म की, जिसमे उनकी जोड़ी को दर्शक सिनेमाघरों में देखना चाहें। राज मेहता की फिल्म उनकी मुराद पूरी कर सकती है। क्या वरुण धवन और किआरा अडवाणी की कलंक जोड़ी राज मेहता की फिल्म में गुड न्यूज़ साबित होगी ?


रियल टाइम वर्चुअल रियलिटी फिल्म राकेट गैंग

कुछ समय पहले, यह खबर थी कि बॉलीवुड कोरियोग्राफर बोस्को लेस्ली मार्टिस निर्देशक के रूप में पहली फिल्म राकेट गैंग बनाने जा रहे हैं। यह भी बताया गया था कि यह फिल्म डांस फिल्म होगी।लेकिन, भारत की पहली डांस हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म की खासियत यह है कि यह फिल्म रियल टाइम वर्चुअल रियलिटी में शूट होगी। इस तकनीक पर द जंगल बुक और द लायन किंग जैसी फ़िल्में शूट हुई थी।

क्या है रियल टाइम वर्चुअल रियलिटी?- यहाँ बताते चलें कि वर्चुअल रियलिटी, दरअसल कंप्यूटर से तैयार किया गया ऐसा संसार है, जिस पर रियल वर्ल्ड की गतिशीलता और क्रिया-कलाप शूट किये जा सकते हैं। इसमे दर्शक स्टीरियो इमेज को उसकी दूरी और अनुपात में देखता है।

कंप्यूटर से बनेगा वर्चुअल संसार ! - इसी रियल टाइम वर्चुअल रियलिटी तकनीक के सहारे डांस फिल्म राकेट गैंग शूट की जायेगी। इससे ऐसा लगता है कि फिल्म में भारी और महंगे सेट्स कंप्यूटर के ज़रिये तैयार किये जायेंगे। इस स्टीरियो इमेज पर फिल्म के तमाम दृश्य शूट किये जाएंगे। राकेट गैंग, इस तकनीक और इस शैली में बनने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी।

राकेट गैंग के आदित्य-निकिता- राकेट गैंग के रियल डांसर गैंग के सदस्य आदित्य सियाल और निकिता दत्ता होंगे। आदित्य सियाल, वही बच्चे हैं, जो शशिलाल नायर की फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी में कपडे बदलती मनीषा कोइराला को अपनी खिड़की पर खड़े होकर दूरबीन से ताका करते थे। वह फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में मानव रंधावा की भूमिका में नज़र आये थे। उनकी एक फिल्म इंदु की जवानी प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। निकिता दत्ता ने इस फिल्म से पहले ले के हम दीवाना दिल, गोल्ड, कबीर सिंह और मस्का जैसी फ़िल्में की हैं।  उनकी आगामी फिल्म अभिषेक बच्चन के साथ द बिग बुल है।

कौन है बॉस्को मार्टिस ?- बॉस्को मार्टिस, मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को- सीज़र के बॉस्को हैं। इस जोड़ी ने १२५ फिल्मों में २०० गीतों का नृत्य संयोजन किया था। उनके कोरियोग्राफी वाले कुछ गीतों में मटरगश्ती (तमाशा), तू मेरी (बैंग बैंग), तूने मारी एंट्रियां (गुंडे), जिया रे (जब तक है जान). तुम ही हो बंधू (कॉकटेल), सेनोरिटा (ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा), ज़ूबी डूबी (३ इडियट्स), ट्विस्ट (लव आजकल), मौजा ही मौजा (जब वी मेट), आदि उल्लेखनीय हैं। सेनोरिटा के लिए इस जोड़ी को श्रेष्ठ कोरियोग्राफर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है।

Monday 17 August 2020

Now Kailash Kher Open Ups About 'Music Mafia'

On popular demand, this time Pallavi and Vivek came together for The Future Of Life Festival chat show. Director Vivek Agnihotri and Pallavi Joshi joined hands with Singer Kailash Kher.

When Vivek Agnihotri asked about the Music Mafia to Kailash Kher “People here humiliate them because they have little knowledge of music and because of this, they humiliate any promising singer to show their status. I too have been humiliated.” Further, he added, “True talent is exploited in our country.”

Pallavi shared the incident “I was very impressed when I heard Kailash's song Allah Ke Bande. After that, I had recommended Kailash Kher named Vivek Agnihotri for his film." Later, Kailash sang a song for Vivek Agnihotri’s chocolate film.

Vivek also revealed Kailash that Sushant was to make his Bollywood debut with his film, Hate Story, but Ekta Kapoor’s Balaji Telefilms did not release him. He asked Kailash about death mystery of Sushant Singh Rajput, the talented singer said “I am surprised when I hear about Sushant. How can a man who teaches someone to live, take his own life? can't be possible.” He further added, “Now our youth have woken up and once the youth wakes up, they will wake up the country.”

The Future Of Life Festival has been showcasing many dignitaries' stories and journeys, ranging from music industry Sonu Nigam, Padmashree Malini Awasthi, Suresh Wadkar, Sandesh Shandilya, Swapnil Bandodkar, Avdhoot Gupte along with a lot such other renowned achievers.

On the work front, Pallavi Joshi will host the second season of Bharat Ki Baat. Also this year she is producing 'The Kashmir Files', being helmed by Vivek Ranjan Agnihotri, which is yet another hard-hitting and challenging subject. Vivek Agnihotri is now coming up with his second non-fiction book 'Who Killed Shastri?: The Tashkent Files'.

Sunday 16 August 2020

रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के पिप्पा ईशान खट्टर

रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा की एयरलिफ्ट फिल्म को डायरेक्ट कर चुके राजा कृष्णा मेनन इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। इस फिल्म में अभिनेता ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। पहली बार ईशान एक्शन से भरपूर वार फ़िल्म में नज़र आएंगे, जहां फिल्म के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर एक शानदार आर्मी टैंक पेश की गई है।

इस बहादुरी से भरे टैंक बेटल फिल्म में ईशान 45 वें कैवलरी टैंक स्क्वाड्रन युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका में नजर आएंगे, जिन्होंने अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी। गरीबपुर में हुई इस लड़ाई के दौरान पहली बार  घुसकर दुश्मन के देश में प्रवेश किया इस प्रकार उन्होंने पड़ोसी देश बांग्लादेश स्वतंत्र किया।

उनके पिप्पा में, बलराम और उनके टैंक स्क्वाड्रन ने गरीबपुर के लिए 48 घंटे की लड़ाई लड़ी, जिसने भारत के पक्ष में आसन्न युद्ध के परिणाम की नींव रखी और प्रभावित किया। यह फिल्म हमारे देश के साथ-साथ  मेहता के विकास की पराकाष्ठा  को भी चित्रित करती है क्योंकि दोनों ने ही आगे बढ़कर दूसरे देश की मुक्ति लिए खुद को एक युद्ध में साबित किया था।इस लड़ाई ने भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त किया क्योंकि कप्तान मेहता इस अवसर पर उठे और अपने सैनिकों को जीत की ओर ले गए।

वार पर आधारित इस  फिल्म में  रोमांचकारी और शूरवीर  मिलिट्री सैन्य बल की दोस्ती के साथ ही साथ  कई जबरदस्त एक्शन दृश्य भी होंगे जो निश्चित रूप से दर्शकों को लुभायेंगे, यह कहानी युद्ध के दौरान विस्थापित हुए एक ऐसे परिवार की मार्मिकता की पड़ताल करती है, जो आज भी हमारी दुनिया को दहला रहा है। फिलहाल मेहता के बड़े भाई और छोटी बहन की प्रमुख भूमिकाएँ, जिन्होंने युद्ध के दौरान भी बहादुरी से काम लियाअभी उनके लिए कलाकारों की कास्टिंग प्रक्रिया में ही है।

निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर का मानना है कि " 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की व्याख्या बड़े पैमाने पर की गई है, पर गरिबपुर में गुप्तरूप से किए युद्ध के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है, जिसने भारत की अंतिम जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह वह युद्ध है जिसे अक्सर इतिहास में  एक ऐसे युद्ध के रूप में चित्रित किया गया है जो मानव जीवन को बचाने और एक राष्ट्र को मुक्त करने के लिए लड़ा गया था। ब्रिगेडियर मेहता की कहानी ने हमें आकर्षित किया और हमें पता है ईशान इस किरदार के लिए बहुत सटीक चॉइस हैं। ईशान की युवा एनर्जी ब्रिगेडियर मेहता की वीरता और साहस के सराहना करता  है। ईशान का अभिनय इस विषय के प्रति राजा की संवेदनशीलता, इस युद्ध के हर पहलू का ज्ञान और बड़े पैमाने पर आडंबर से भरा एक्शन ड्रामा भी शामिल है, जो हमें एक कहानी को स्क्रीन पर लाने  के लिए मजबूर करता है!

अभिनेता ईशान खट्टर का मानना है कि "मैं इस तरह की महत्वपूर्ण फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं | सभ्य और बहादुर टैंक कमांडर कैप्टन बलराम मेहता की भूमिका निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। रोंनी सर, सिद्धार्थ सर और राजा सर द्वारा मुझपर दिखाए गए विश्वास से मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं, और मैं पिप्पा के रोमांचक अनुभव का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।"

निर्माता रॉनी स्क्रूवाला का मानना है कि " यह फिल्म सिर्फ एक महान देशभक्ति की लड़ाई के बारे में नहीं है। कैप्टन बलराम मेहता के नेतृत्व में 45 वें स्क्वाड्रन की इस कहानी आज की पीढ़ी को बताना  ज़रूरी है।यह फिल्म न केवल भारत की वीरता को दर्शाात है बल्कि 1971 के दौरान बांग्लादेश के साथ हुए गठबंधन में हमारे द्वारा अपनाई गई रणनीति को भी दर्शाता है। मेहता परिवार ने इस संघर्ष की आंतरिक और बाहरी क्रियाशीलता को अपनी आंखों से देखा है।"

 

निर्देशक राजा कृष्णा मेनन ने कहा, "पिप्पा एक वॉर फिल्म है लेकिन ये भावुक कर देने वाली फिल्म भी है जो प्रेम और मानवता की जीत का जश्न मनाती है। एक फिल्ममेकर होने के नाते इस बात को लेकर भी उत्साहित हूं कि ये बेहद नई टैंक वार एक्शन फिल्म है लेकिन अपनी जिंदगी की तमाम परिस्थितियों के बावजूद जिस तरह से इसमें युवा और बहादुर ब्रिगेडियर मेहता ने अपनी शौर्य और देशभक्ति को पेश किया है, इसके चलते मैं कहानी से और भी जुड़ सका, जब सिद्धार्थ ने मुझे ये कहानी सुनाई। मुझे बेहद खुशी है कि सिद्धार्थ और रोंनी ने मेरे दृष्टिकोण पर अपना विश्वास रखा और मुझे नहीं लगता कि ईशान जैसे प्रतिभाशाली कलाकार के अलावा कोई और एक्टर इस रोल के ।साथ न्याय कर पाता। ये बेहद खास होगी।"

आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित पिप्पा अगले साल के अंत में सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।

तारीखों की भूल-भुलैया में फंसी हॉलीवुड/बॉलीवुड फ़िल्में


डिज़्नी की फिल्म मुलान २१ अगस्त को रिलीज होने जा रही थी। पर इसे, अब अनिश्चित काल के लिये टाल दिया गया है। इससे पहले क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेसी की रिलीज भी अनिश्चित काल के लिये टाल दी थी। परन्तु अब यह फिल्म अगस्त/सितम्बर में प्रदर्शित की जा रही है। इसके साथ ही हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की रिलीज टाले जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। डिज्नी ने तो अपनी अवतार सीरीज  की सभी फिल्मों को एक साल के  बाद की तारीख़ में प्रदर्शित करने  की घोषणा की है। कुछ ऎसी ही दशा भारतीय फिल्मों की भी है।

पैरामाउंट पिक्चर्स की फ़िल्में

हॉलीवुड की फ़िल्में छोटी हो या बड़ी, सभी फिल्मों मे भगदड़ मची हुई है। एक स्टूडियो की फिल्मों की तारीख़ में बदलाव का सीधा प्रभाव दूसरे स्टूडियो की फिल्म के प्रदर्शन की तारीख़ में पड़ रहा है। लेकिन, पैरामाउंट पिक्चर्स ने, टॉम क्रूज और जेनिफ़र कानेली की फिल्म एक्शन ड्रामा फिल्म टॉप गन: मेवरिक को कोरोना वायरस के प्रकोप को कम न होते देख कर २३ दिसम्बर २०२० के बजाय २ जुलाई २०२१ को प्रदर्शित करने का फैसला किया होगा। निर्देशक जॉन क्रसिंस्की की एमिली ब्लंट अभिनीत हॉरर फिल्म अ क्वाइट प्लेस २ का वर्ल्ड प्रीमियर ८ मार्च २०२० को न्यूयॉर्क सिटी में हो गया था तथा फिल्म को ४ अप्रैल को प्रदर्शित होना था। फिर इसे १५ मई तथा बाद में ४ सितम्बर के लिए शिड्यूल किया गया था। परन्तु अब पैरामाउंट पिक्चर्स ने इसे २३ अप्रैल २०२१ को रिलीज़ किया जाना तय कर दिया है। पैरामाउंट की २ जुलाई २०२१ को प्रदर्शित होने वाली फिल्म जैकऐस अब ३ सितम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी। इसके अलावा सोनिक द हेजहॉग २ को ८ अप्रैल २०२२, अंडर द बोर्डवाक को २२ जुलाई २०२२ तथा द टाइगर्स अपरेंटिस को ११ फरवरी २०२२ के बजाय एक साल बाद १० फरवरी २०२३ को रिलीज़ किया जाना निश्चित किया गया है।

अवतार २ की तारीख़ में स्पाइडर-मैन ३

सोनी पिक्चर्स ने अपनी फिल्म स्पाइडर-मैन ३ को १७ दिसम्बर २०२१ की सुरक्षित तारीख़ में रिलीज़ करने का निर्णय लिया है। इस तारीख में अवतार २ को रिलीज़ होना था। यह फिल्म मूल रूप में १६ जुलाई २०२१, बाद में ५ नवम्बर २०२१ को प्रदर्शित की जानी थी। 

स्टार वार्स सीरीज की फ़िल्में भी टली

डिज्नी ने, अवतार के अलावा, अपनी सबसे प्रतिष्ठित स्टार फ्रैंचाइज़ी की फिल्मों को भी एक साल के लिए स्थगित किया है। स्टार वार्स सीरीज की तीन फ़िल्में दिसम्बर २०२२, दिसम्बर २०२४ और दिसम्बर २०२६ में प्रदर्शित होनी थी। अब यह फ़िल्में क्रमशः २२ दिसम्बर २०२३, १९ दिसम्बर २०२५ अरु १७ दिसम्बर २०२७ को प्रदर्शित होंगी। स्टार वार्स सीरीज की तीन फिल्मों की रिलीज़ के लिए निर्धारित तारीखों से यह नहीं समझा जाना चाहिए कि यह स्टार वार्स सीरीज में ट्राइलॉजी फिल्में होंगी। अभी ऐसा कुछ तय नहीं हुआ है।

ट्वेंटिएथ सेंचुरी स्टूडियोज की फ़िल्में भी

ट्वेंटिएथ सेंचुरी स्टूडियोज ने अपनी फिल्मों के प्रदर्शन की तारीखों में मामूली बदलाव किया। अब इस स्टूडियोज की डेथ ऑन द नील १० सितम्बर के बजाय २३ अक्टूबर तथा द लास्ट ड्यूल २५ दिसम्बर के बजाय अगले साल १५ अक्टूबर २०२१ को प्रदर्शित की जायेगी। हालाँकि, उनकी फिल्म द एम्प्टी मैन को ४ दिसम्बर २०२० को ही रिलीज़ किया जाएगा। कुछ समय पहले ही इस फिल्म को ७ अगस्त के बजाय ४ दिसम्बर करने का ऐलान किया गया था।

डिज्नी की अवतार सीरीज एक साल टली

सबसे पहले, फिल्मों की रिलीज़ टालने का बड़ा फैसला डिज्नी की तरफ से आया था । हालाँकि, डिज्नी से पहले, वार्नर ब्रदर्स ने, क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में स्पाई फिल्म टेनेट को १२ अगस्त को रिलीज़ करने के बजाय अनिश्चित काल तक के लिए टाल दिया था । वार्नर ब्रदर्स के बाद डिज्नी ने अपनी २१ अगस्त २०२० को प्रदर्शित होने वाली एक्शन ड्रामा फिल्म मुलान, जो २३ जुलाई को प्रदर्शित होनी थी, को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। इतना ही नहीं, डिज्नी ने अपनी अवतार सीरीज की चार सीक्वल फ़िल्में अवतार २, अवतार ३, अवतार ४ और अवतार ५ को भी एक साल के बाद प्रदर्शित करने का फैसला किया। अब यह फ़िल्में क्रमशः १७ दिसम्बर २०२१ के बजाय १६ दिसम्बर २०२२, २२ दिसम्बर २०२३ के बजाये २० दिसम्बर २०२४, १९ दिसम्बर २०२५ के बजाय १८ दिसम्बर २०२६ तथा १७ दिसम्बर २०२७ के बजाय २२ दिसम्बर २०२८ को प्रदर्शित की जायेंगी। वैसे डिज्नी की २८ अगस्त २०२१ को प्रदशित होने वाली फिल्म द न्यू म्युटेंट की तारीखों में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया है।

२०२० में भी रिलीज़ होंगी फ़िल्में

ऐसा भी नहीं है कि २०२० में कोई हॉलीवुड फिल्म रिलीज़ नहीं होगी। उम्मीद अभी बाकी है। क्योंकि, ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स ने प्रथम विश्व युद्ध के कथानक पर जासूसी सीक्वल फिल्म द किंग्स मैन की १८ सितम्बर प्रदर्शन की तारीख़ में कोई फेरबदल नहीं किया है। केनेथ ब्रना की हत्या रहस्य फिल्म डेथ ऑन द नील, मूल तारीख़ से दो हफ्ते बाद २३ अक्टूबर को प्रदर्शित की जायेगी। मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स फेज ४ की पहली फिल्म ब्लैक विडो ६ नवम्बर २०२० को ही प्रदर्शित होगी। बेन अफ्लेक की इरोटिक थ्रिलर फिल्म डीप वाटर १३ नवम्बर, पिक्सर की फिल्म सोल २० नवम्बर, सुपर नेचुरल हॉरर फिल्म द एम्प्टी मैन ४ दिसम्बर, रयान रेय्नोल्ड की एक्शन एडवेंचर फिल्म फ्री गुय ११ दिसम्बर और स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म वेस्ट साइड स्टोरी रीमेक १८ दिसम्बर को प्रदर्शित हो सकती है। हो सकता है कि किन्ही अपरिहार्य कारणों से इनमे से किसी की रिलीज़ टाल दी जाए।

इत्मीनान में बॉलीवुड

हॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं की अपेक्षा बॉलीवुड के फिल्म निर्माता काफी इत्मीनान से लगते हैं। किसी भी बड़ी फिल्म की तारीख़ में बड़ा परिवर्तन की खबर नहीं है। अलबत्ता सलमान खान ने अपनी इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की शूटिंग यूनिट की सुरक्षा के लिहाज़ से ज़ल्दबाज़ी करने के बजाय २०२१ में रिलीज़ करने का फैसला किया है। एकता कपूर ने, वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर १ को १ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है। इस लिहाज़ से करण जौहर थोडा ज़ल्दी में लगते हैं। वह, अयान मुखर्जी के निर्देशन में फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग अक्टूबर से पॉंच पॉंच घंटे की दो शिफ्टो मे पूरी करेंगे । लेकिन, सुना है वह भी ब्रह्मास्त्र को अगले साल रिलीज़ करना चाहेंगे। अक्षय कुमार, ५ अगस्त से यूनाइटेड किंगडम जा कर फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं।