टीवी दर्शकों के लिए विक्रांत मैसी का चेहरा टीवी सीरियल धरम वीर, बालिका वधु, बाबा ऐसो वर ढूँढो और कुबूल है से अच्छी तरह से पहचाना हुआ है। जिन दर्शकों ने लुटेरा और दिल धड़कने दो जैसी फ़िल्में देखी है, उन्होंने देवदास मुख़र्जी और राणा खन्ना के किरदार में विक्रांत मैसी को आसानी से पहचान लिया था। लेकिन, इन दोनों ही फिल्मों में विक्रांत की भूमिकाएं बहुत छोटी थी। मगर, अब वह एक फिल्म में नायक की भूमिका में नज़र आएंगे। इस फिल्म की नायिका कोंकणा सेनशर्मा होंगी । ख़ास बात यह है कि इस अनाम फिल्म का निर्देशन कोंकणा सेनशर्मा ही कर रही हैं। कोंकणा द्वारा विक्रांत मैसी को अपनी फिल्म में लेने की कहानी दिलचस्प है। प्रकाश झा प्रोडक्शन की फिल्म 'लिपस्टिक वाले सपने' में अन्य कलाकारों के साथ विक्रांत मैसी और कोंकणा सेनशर्मा भी काम कर रहे हैं। फिल्म में इन दोनों के कई दृश्य साथ हैं। इसी फिल्म से कोंकणा सेन, विक्रांत मैसी की अभिनय प्रतिभा से प्रभावित हुई थी। इसीलिए, जैसे ही कोंकणा ने फिल्म निर्देशन का निर्णय लिया, फिल्म के नायक के रूप में उनकी आँखों के सामने विक्रांत का चेहरा घूम गया। कोंकणा की फिल्म में विक्रांत एक बंगाली युवक का किरदार कर रहे हैं। ज़ाहिर है कि एक टैलेंटेड अभिनेत्री के निर्देशन में फिल्म करना विक्रांत मैसी के लिए ख़ास अनुभव साबित होगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 25 November 2015
कोंकणा सेनशर्मा के नायक विक्रांत मैसी
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment