२०१२ की सुपर हिट फिल्म ‘प्रोमेथियस’ की सीक्वल फिल्म बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस सीक्वल फिल्म को एलियन: कविनेंट टाइटल दिया गया है। हालाँकि, निर्देशक रिडले स्कॉट ने अपनी फिल्म ‘द मर्शियन’ की रिलीज़ के दौरान ऐलान किया था कि ‘प्रोमेथियस’ के सीक्वल का टाइटल ‘एलियन: पैराडाइस लॉस्ट’ होगा। लेकिन, इसके ठीक दूसरे दिन टाइटल बदल कर एलियन: कविनेंट कर देना का ऐलान किया। इस फिल्म का निर्देशन भी रिडले स्कॉट करेंगे। रिडले ने ही २०१२ की फिल्म ‘प्रोमेथियस’ का निर्देशन किया था। सीक्वल फिल्म की शुरुआत ठीक उसी जगह से होगी, जहाँ ‘प्रोमेथियस’ ख़त्म हुई थी। फिल्म में नूमी रेपस और माइकल फासबेंडर के करैक्टर घूमते हुए आकाशगंगा के दूसरी ओर एक दुनिया पाते हैं। इंजिनियर के होम प्लेनेट में ज़नोमोर्फ्स का निर्माण किया है। लेकिन, यह ज़नोमोर्फ्स दुनिया के लिए घातक हैं। फिल्म को माइकल ग्रीन ने लिखा है।एलियन: कविनेंट ६ अक्टूबर २०१७ को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday 22 November 2015
‘प्रोमेथियस’ की सीक्वल एलियन: कविनेंट
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment