Wednesday, 4 November 2015

अब गॉडजिला और किंग कॉंग

फ्रेडी और जैसन, एलियन और प्रिडेटर, बैटमैन और सुपरमैन तथा क्रेमर और क्रेमर की परंपरा में गॉडजिला  और किंग कॉंग भी चल निकले हैं। हॉलीवुड  फिल्मों के दर्शक अब गॉडजिला और किंग कॉंग को एक ही फिल्म में देखा पाएंगे।  फिल्म होगी गॉडजिला वर्सेज किंग कॉंग।  पिछले दिनों, वार्नर ब्रदर्स और लीजेंडरी पिक्चर्स के प्रवक्ताओं ने इस बात की संयुक्त घोषणा की।  इन दोनों लीजेंड विशाल आकृतियों पर फिल्म २०२० में रिलीज़ होगी।  २०१४ में 'गॉडजिला' पर रिबूट फिल्म की सफलता ने लीजेंडरी  पिक्चर्स का इस दैत्य आकृति पर विश्वास  पुख्ता हुआ था।  हालाँकि, गॉडजिला पर रिबूट फिल्म के बाद इस करैक्टर पर एक फिल्म २०१८ में रिलीज़ होने जा रही है।  यहाँ, बताते चले कि १९६२ में जापान के तोहो स्टूडियोज ने गॉडजिला सीरीज की तीसरी फिल्म किंग कॉंग के साथ 'किंग कॉन्ग वर्सेज गॉडजिला' बनाई थी।  यह फिल्म १९६३ में अमेरिका में भी रिलीज़ हुई।  लेकिन, २०२० की 'गॉडजिला वर्सेज किंग कॉन्ग ' का १९६२ की फिल्म से कोई सरोकार नहीं। खबरे हैं कि २०२० की गॉडजिला वर्सेज किंग कॉन्ग उस ट्राइलॉजी का तीसरा हिस्सा है, जो २०१७ में फिल्म 'कॉन्ग: स्कल आइलैंड' की रिलीज़ के साथ शुरू होगी।  इस फिल्म के बाद 'गॉडजिला २' को रिलीज़ किया जायेगा।  यह २०१४ में रिलीज़ अमेरिकन फिल्म 'गॉडजिला' की सीक्वल फिल्म है।  'गॉडजिला वर्सेज किंग कॉन्ग' मोनार्क के विज्ञानी  अपनी 'गॉडजिला' की खोज को आगे बढ़ाएंगे। यह भी ऐलान किया गया है कि 'द किंग ऑफ़ समर' के डायरेक्टर जॉर्डन वॉट-रॉबर्ट्स ट्राइलॉजी की पहली फिल्म 'स्कल आइलैंड' का निर्देशन करेंगे।  गैरेथ एडवर्ड्स 'गॉडजिला २' का निर्देशन करेंगे। अभी इसके कलाकारों का चुनाव नहीं किया गया है।

No comments: