Wednesday, 25 November 2015

आयरन मैन के साथ टकराएगा कैप्टेन अमेरिका

अगले साल की गर्मियों में रिलीज़ होने जा रही मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की क्रॉसओवर सुपरहीरो  फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉरका पहला ट्रेलर कर रिलीज़ किया गया। फिल्म की कहानी २००६ की मार्वल कॉमिक्स की कहानी पर आधारित हैजिसमे कैप्टेन अमेरिका और आयरन मैन के बीच गंभीर मतभेद पैदा होते हैं।  दरअसलदेश के राजनीतिक शासकों को लगता है कि दुनिया को दुष्ट लोगों के चंगुल से बचाने के लिए सुपर हीरोज का कितनाकिस हद तक और कैसा इस्तेमाल किया जायेका निर्णय करने का अधिकार राजनीतिक आकाओं के पास होना चाहिए।  उन्हें लगता है कि सुपरहीरोज इसका  अनियंत्रित इस्तेमाल करते हैंजिससे दोनों ही पक्षों को काफी नुक्सान उठाना पड़ता है।  'अवेंजर्स: एज ऑफ़ अल्ट्रानमें सुपरहीरोज के अभियान के दौरान हुई घटनाओं ने उन्हें ऐसा सोचने के लिए मज़बूर किया था।  इसी बात को लेकर कैप्टेन अमेरिका और आयरन मैन के बीच मतभेद थे कि सुपरहीरोज को किस हद तक नियंत्रित होना चाहिए या खुद निर्णय लेना चाहिए।  इसीलिएफिल्म 'कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉरकी कहानी एज ऑफ़ अल्ट्रान के ख़त्म होने वाले दृश्य से शुरु होगी।  जहाँ तक मार्वल कॉमिक्स की कहानी का सवाल है कॉमिक्स की किताब में कैप्टेन अमेरिका की गिरफ्तारी के साथ कहानी ख़त्म हो जाती है।  कॉमिक्स की कहानी के अगले हिस्से में कैप्टेन अमेरिका को मुक़दमा चलाने के लिए गिरफ्तार कर ले जाया जाता है कि  रास्ते में कैप्टेन अमेरिका की हत्या हो जाती है। फिल्म में स्टीव रोजर्स/कैप्टेन अमेरिका की भूमिका क्रिस इवांसटोनी स्टार्क/आयरन मैन की भूमिका रॉबर्ट डाउनी जूनियरब्लैक विडो की भूमिका स्कारलेट जॉनसन और ब्लैक पैंथर की भूमिका चैडविक बोसेमन कर रहे हैं।  इस फिल्म का निर्देशन रुसो बंधू जो और अन्थोनी कर रहे हैं।  'कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉरकी कहानी का पूरा सच  अगली गर्मियों में सामने आयेगी।   फिलहाल इसका पहला ट्रेलर देख कर कोई अंदाज़ा लगाइये। 

No comments: