Saturday, 28 November 2015

ग्रामीण पृष्ठभूमि पर साउथ की दो फिल्मों के हिंदी रीमेक

इन दिनों, दक्षिण की दो फिल्मों के हिंदी रीमेक बनाये जाने की चर्चा गर्म है।  दिलचस्प तथ्य यह है कि यह दोनों फ़िल्में ग्रामीण परिवेश की गाँव की समस्या को दर्शाने वाली फ़िल्में हैं।  दक्षिण  की दो भाषाओँ में बनी यह फ़िल्में सुपरहिट हुई थी।  यही कारण है कि इन फिल्मों के हिंदी रीमेक में काम करने के लिए बॉलीवुड के बड़े सितारे तक बेताब थे।  इन दो फिल्मों में पहली है तमिल फिल्म 'कट्टी' और दूसरी फिल्म है तेलुगु भाषा में 'श्रीमंतुदु' । तमिल फिल्म 'कट्टी' ए आर मुरुगदॉस निर्देशित है तथा इसके नायक दक्षिण के सुपरस्टार विजय थे, जिन्हे हिंदी दर्शकों ने इसी साल 'पुलि' में देखा था।  कोरतला शिवा निर्देशित तेलुगु फिल्म 'श्रीमंतुदु' के नायक तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू थे।  इसी साल रिलीज़  ७० करोड़ के बजट से बनी ०७ अगस्त २०१५ को रिलीज़ फिल्म 'श्रीमंतुदु' ने  बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ से अधिक का बिज़नेस किया है।  'कट्टी' पिछले साल २२ अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के निर्माण में भी ७० करोड़ खर्च हुए थे।  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १२५ करोड़ का बिज़नेस किया था।  अब बॉलीवुड के दो सितारे इन अरबपति फिल्मों के हिंदी रीमेक से खुद अरबपति बनाने की फिराक में हैं।  'श्रीमंतुदु' के हिंदी रीमेक में अभिनेता ह्रितिक रोशन एक बड़े बिजनेसमैन के  बिज़नेस के इकलौते वारिस की भूमिका करेंगे, जिसे उसकी दोस्त उसके पिता के पैतृक गाँव के बारे में बताती हैं, जिसके किसानों की दशा बहुत खराब है। ह्रितिक रोशन किसानों की मदद के लिए उस गाँव आते हैं।  लेकिन, स्थानीय अपराधी, भ्रष्ट पुलिस और प्रशासन के ऑफिसर्स को यह मंज़ूर नहीं। इस फिल्म में ह्रितिक रोशन के पिता की भूमिका में उनके रियल लाइफ पिता राकेश रोशन नज़र आएंगे। ह्रितिक रोशन इन लोगों से कैसे निबटेंगे, यह 'श्रीमंतुदु' के हिन्दी रीमेक से पता चलेगा।  फिलहाल तो ह्रितिक रोशन 'मोहन जोदड़ो' के आखिरी शिड्यूल की शूटिंग में व्यस्त हैं।  'कट्टी' के रीमेक में अक्षय कुमार की दोहरी भूमिका होगी।  यह फिल्म कॉर्पोरेट घरानों द्वारा किसानों की ज़मीन हड़प लेने के कारण किसानों के आत्महत्या कर लेने पर केंद्रित है।  'श्रीमंतुदु' के हिंदी रीमेक से निर्देशक कोरतला शिवा का हिंदी फिल्म डेब्यू होगा।  लेकिन, 'कट्टी' के रीमेक को मुरुगदॉस नहीं कर रहे होंगे।  बल्कि, वह फिल्म के निर्माता होंगे और जगन का बतौर निर्देशक डेब्यू होगा।  यह दोनों फ़िल्में अगले साल ही शुरू हो पाएंगी।  क्योंकि, जहाँ  ह्रितिक रोशन 'मोहन जोदड़ो' की शूटिंग में व्यस्त हैं, वही अक्षय कुमार 'एयरलिफ्ट' के पोस्ट प्रोडक्शन और 'हॉउसफुल ३' और 'रुस्तम' की शूटिंग में बिजी रहेंगे ।

No comments: