यह कैरोलीन कोस्सेय हैं (देखें चित्र) । ३१ अगस्त १९५४ को जन्मी कैरोलिन ब्रिटिश मॉडल हैं। वह १९८१ में रिलीज़ बांड फिल्म ‘फॉर योर आईज ओनली’ की बांड गर्ल रह चुकी हैं। लेकिन, दसियों खूबसूरत और सेक्सी बांड गर्ल्स के बीच कैरोलिन की खासियत क्या है ! दरअसल, कैरोलीन ट्रांसजेंडर हैं। किशोर कैरोलिन में लड़कों से ज्यादा
लड़कियों के लक्षण देखे गए। साथी उनका मज़ाक उड़ाया करते थे। कैरोलिन को भी अपनी बहन
के साथ माँ की तरह तैयार होना पसंद था। इसी कारण से कैरोलिन को १५ साल की उम्र के
बाद स्कूल छोड़ना पड़ा। कैरोलिन ने १७ साल की उम्र में खुद के शरीर में थोडा
परिवर्तन करवा कर, लन्दन के एक नाईट क्लब में शो गर्ल का काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद कैरोलीन ने अपनी छातियों को बड़ा करने के लिए सर्जरी करवाई। इसमे सफलता
के बाद वह पेरिस के नाईट क्लब में शोगर्ल और रोम में टॉपलेस डांसर का काम करने लगी। अब कैरोलिन पूरी तरह से स्त्री का जीवन जीने लगी थी। उन्होंने ने ‘टूला’ नाम से
मॉडलिंग शुरू कर दी। वह ऑस्ट्रेलिया के पत्रिका वोग और हार्पर्स बाज़ार में नज़र आने
लगी। इस तरह से कैरोलिन ने बड़े पैमाने पर ग्लैमरस मॉडलिंग करनी शुरू कर दी। ब्रिटिश टेबलायड की वह पेज थ्री गर्ल थी। १९९१ में प्लेबॉय में भी नज़र आई। १९७८ कैरोलिन उर्फ़ टुलू
ने ब्रिटिश गेम शो ३-२-१ का एक पार्ट जीत लिया था। तभी एक पत्रकार ने उससे कहा कि
वह जानता है कि टुलू ट्रांसजेंडर है। उसने खुद को कुछ इस तरह पेश किया, जैसे वह
टुलू का भला चाहने वाला है। इसकी भनक लगते ही दूसरे पत्रकार भी कैरोलिन के अतीत
को टटोलने लगे। टुलू को इस गेम शो से बाहर कर दिया गया। इसी दौरान १९८१ में वह
बांड फिल्म ‘फॉर योर आईज ओनली’ में बांड गर्ल बनी अभिनेता रॉजर मूर के साथ खड़ी नज़र आई। यही से शुरू होती है
टुलू की संघर्ष और विजय की कहानी। जेम्स बांड की रिलीज़ के ठीक बाद एक टेबलायड ‘न्यूज़ ऑफ़ द
वर्ल्ड’ में खबर थी ‘जेम्स बांड गर्ल वाज अ बॉय' । इस खबर ने टुलू को काफी निराश
किया। वह आत्महत्या करने की सोचने लगी। फिर, काफी सोच विचार के बाद कैरोलिन ने अपना मॉडलिंग करियर जारी
रखने का निश्चय किया। अख़बार की खबर के जवाब में कैरोलीन कोस्सेय की आत्मकथा ‘आई
एम् अ वुमन’ बाज़ार में आई। इसी दौरान टुलू के जीवन में आया एक इटलियन एडवरटाइजिंग एग्जीक्यूटिव
काउंट ग्लुको लासिनियो, जो उसके अतीत से परिचित होने के बावजूद उससे प्रेम करता था और उसने टुलु से सगाई भी कर ली थी। काउंट ने उससे ट्रांसजेंडर को लेकर बने ब्रितानी कानून को बदलने के लिए मुक़दमा
दायर करने के लिए कहा। हालाँकि, इस मुकदमे के दौरान ही, काउंट से टुलू की सगाई टूट गई। लेकिन, ब्रितानी कानून में बदलाव का टुलू का संघर्ष जारी रहा। सात साल लम्बे कानूनी संघर्ष के बाद टुलू
ब्रिटिश कानून में बदलाव ला पाने में सफल हुई। इस फैसले के बाद, टुलू ने चार साल
पहले छोड़ी गई मॉडलिंग फिर शुरू कर दी। १९९१ में कैरोलीन कोस्सेय की दूसरी आत्मकथा
‘माय स्टोरी’ रिलीज़ हुई। इसी साल प्लेबॉय ने उस पर ‘द ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ़ टुलू’
टाइटल के साथ फोटो फीचर निकाला। आजकल टुलू कनाडा के डेविड
फिंच के साथ शादी कर एटलांटा में रह रही है .
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 4 November 2015
कैरोलिन कोस्सेय : जेम्स बांड गर्ल वाज अ बॉय
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment