इस बार लियम नीसों को कुछ गुप्त फाइलों की खोज करनी है । 'टेकन' सीरीज की फिल्मों से एक्शन स्टार के रूप में मशहूर लियम नीसों एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म में काम करने जा रहे हैं। यह फिल्म १९७२ के उस कुख्यात वाटरगेट कांड पर फिल्म है, जिसके फलस्वरूप तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस फिल्म का टाइटल 'फेल्ट' रखा गया है। नीसों एफबीआई के पूर्व एसोसिएट डायरेक्टर मार्क फेल्ट का किरदार कर रहे हैं। मार्क फेल्ट ने ही वाशिंगटन पोस्ट के रिपोर्टर बॉब वुडवॉर्ड और कार्ल बर्नस्टीन को सूचनाएं लीक की थी। इस घटना के बाद राष्ट्रपति निक्सन के वाटरगेट काम्प्लेक्स में स्थित डेमोक्रेटिक नेशनल समिति के मुख्यालय में घुस कर सूचनाएं चुराने के अपराध में पांच लोग गिरफ्तार किये गए थे। २००५ में मार्क फेल्ट ने खुद को अनाम 'डीप थ्रोट' सोर्स बताया था। इस स्पाई थ्रिलर फिल्म का निर्देशन विल स्मिथ की एनएफएल ड्रामा फिल्म 'ककशन' के डायरेक्टर पीटर लैंड्समैन कर रहे हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 7 November 2015
वाटर गेट कांड पर लिअम नीसों
Labels:
Hollywood

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment