Thursday 5 November 2015

अपनी फिल्मों को प्रचार दिलाने की एसआरके की 'असहिष्णुता' साज़िश !

शाहरुख़ खान और उनके माय नाम इज खान, बट आई एम नॉट टेररिस्ट टाइप के विवादों का चोली दामन का नाता है। इसे यों कहा जा सकता है कि वह इन विवादों से खुद का नाता ज़बरन जोड़ लेते हैं, बशर्ते कि उनकी कोई नई फिल्म रिलीज़ होने जा रही हो। वैसे यह बात आमिर खान पर भी लागू होती हैं। लेकिन, यहाँ सिर्फ शाहरुख़ खान की बात ही करते हैं। शाहरुख़ खान और लश्कर ए तैयबा के फाउंडर हफ़ीज़ सईद का पुराना नाता है। २०१३ में शाहरुख़ खान ने 'आउटलुक टर्निंग पॉइंट' को दिए इंटरव्यू में शाहरुख़ खान ने एक बार फिर खुद को मुसलमान बताते हुए, यह आरोप लगाया कि लोग मेरा हिंदुस्तान के बजाय पाकिस्तान से नाता जोड़ देते हैं। जबकि, शाहरुख़ खान के पारिवारिक परिचय से पता चलता है कि उनके पिता अविभाजित भारत के पेशावर से थे, जो इस समय पाकिस्तान में है। खान के इस कंट्रोवर्सियल बयान के बाद पाकिस्तान से हफ़ीज़ सईद की आवाज़ बुलंद हुई कि अगर शाहरुख़ खान खुद को भारत में असुरक्षित महसूस करते हैं, तो पाकिस्तान में आ सकते हैं। अब यह बात दीगर है कि २०१३ में खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' रिलीज़ हुई। फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा झगड़ालू शाहरुख़ खान ही हैं। सलमान खान, आमिर खान, शिरीष कुंदर, अभिजीत भट्टाचार्य (कभी अभिजीत फिल्मों में शाहरुख़ की आवाज़ हुआ करते थे), प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन और अमर सिंह, आदि के साथ शाहरुख़ खान पंगा लेते रहते हैं। लेकिन, जब उनकी कोई फिल्म रिलीज़ होने को होती है तो वह खुद को खान घोषित करते हुए यह भी कहते हैं, "आई एम नॉट टेररिस्ट" (भाई तुमको टेररिस्ट कहा किसने) . फरवरी २०१० को शाहरुख़ खान की करण जौहर निर्देशित फिल्म 'माय नाम इज खान' रिलीज़ होने को थी। उस दौरान फिल्म की शूटिंग तेज़ी पर थी। शाहरुख़ खान आम तौर पर अपनी फिल्म का प्रचार छह महीना पहले से ही शुरू कर देते हैं। जैसे अभी से रईस और फैन का प्रचार शुरू हो चूका है। जबकि, यह फ़िल्में अगले साल जुलाई और अप्रैल में रिलीज़ होनी है। शाहरुख़ खान ने २००९ में यह सुर्रा छोड़ा कि अगस्त २००९ में उन्हें नेवार्क एयरपोर्ट पर दो घंटे तक रोके रखा, क्योंकि मेरे नाम के साथ खान लगा है। जबकि वास्तविकता यह थी कि अमेरिका में ऎसी तलाशिया होती रहती हैं। उत्तर प्रदेश के एक मंत्री आज़म खान भी इसका शिकार हो चुके हैं। खान ने इस घटना को अपने पीआर और मीडिया के दोस्तों के ज़रिये खूब भुनाया। कुछ इसी प्रकार का सुर्रा, इसी एयरपोर्ट पर पहुँच कर खान ने अप्रैल २०१० में फिर छोड़ा और खुद को बड़ा स्टार साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब इसे इत्तेफ़ाक़ तो नहीं ही कहा जायेगा। ध्यान दें तो शाहरुख़ खान किसी एक्टर या को स्टार के साथ ज़बरदस्ती झगड़ा मोल लेकर प्रचार जुटाते हैं। अपनी फिल्म 'जब तक हैं' जान को उन्होंने जानबूझ कर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार' के सामने ला खड़ा किया। यह विवाद कोर्ट तक पहुंचा। २०१३ को आउटलुक को दिया इंटरव्यू फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को प्रचार दिलाने के मक़सद से ही दिया गया था। दिवाली २०१४ में शाहरुख़ खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' रिलीज़ होनी थी। यह साल लोकसभा चुनाव का वर्ष था। बीजेपी को बढ़त साफ़ नज़र आ रही थी। नरेंद्र मोदी के खिलाफ सांप्रदायिक प्रचार धूर्तता की हद तक हो रहा था। ऐसे समय में शाहरुख़ खान ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिया। खान का विवादित बयान सामने आया कि अगर नरेंद्र मोदी जीते तो मैं हिंदुस्तान छोड़ दूंगा। यह उनका अपनी फिल्म को प्रचार देने का शोशा इसलिए था कि खान ने न तो इसका खंडन किया, न ही वह देश छोड़ कर गए। इस बार भी खान की फिल्म 'दिलवाले' डेढ़ महीने बाद रिलीज़ होने वाली है। खान ने अपनी यह फिल्म भी संजय लीला भंसाली को छेड़ने के लिए पहले से तय फिल्म 'बाजीराव मस्तानी ' की रिलीज़ डेट को ही रिलीज़ करने की घोषणा कर दी। चूंकि, प्रचार के मामले में संजयलीला भंसाली काफी आगे निकल गए हैं, इसलिए शाहरुख़ खान ने फिर खुद के खान होने और देश में असहिष्णुता का राग अलाप दिया। यहाँ ध्यान देने की बात यह है कि मामला सिर्फ 'दिलवाले' को प्रचार दिलाने का नहीं, बल्कि ईडी की उन नोटिसों का भी है, जो उन्हें और उनकी पत्नी को आईपीएल के ज़रिये फेमा के उल्लंघन पर पूछताछ के लिए भेजी गई थी तथा जिसमे अगर खान फंस गए तो उन्हेंऔर उनकी बीवी को जेल जाने से कोई नहीं बचा सकता। इसलिए सरकार पर दबाव और प्रचार का दोहरा लाभ पाने के लिए शाहरुख़ खान ने असहिष्णुता की घी भरी कड़ाही में अपनी उंगली या सर नहीं डाला बल्कि, खुद को पूरी तरह से डुबो दिया।



No comments: