दक्षिण में खबरे गर्म हैं कि २०१० की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एंधीरन' की सीक्वल फिल्म 'एंधिरन २' में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन नज़र आ सकते हैं। शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'एंधिरन' को हिंदी में 'रोबोट' शीर्षक के साथ रिलीज़ किया गया था। अब इसके सीक्वल पर काम किया जा रहा है। पिछले दिनों, यह खबर गर्म थी कि शंकर 'एंधिरन २' के मुख्य विलेन के लिए हॉलीवुड के एक्शन स्टार अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर को लेना चाहते हैं। लेकिन, पता चला है कि अर्नाल्ड ने जो शर्ते रखी हैं उसे पूरी करना शंकर के वश की बात नहीं है। अर्नाल्ड ने 'एंधिरन २' का मुख्य विलेन बनने के लिए शर्त रखी है कि पहले फिल्म की स्क्रिप्ट को किसी हॉलीवुड स्क्रिप्ट राइटर से फिर लिखवाया जाये । उन्होंने फिल्म में काम करने की एवज में १०० करोड़ का पारिश्रमिक भी मांगा है। ज़ाहिर है कि सुपर स्टार रजनीकांत को ध्यान में लिखी गई फिल्म की स्क्रिप्ट को अर्नाल्ड की शर्त के अनुसार बदला जाना संभव नहीं है। एक सौ करोड़ का पारिश्रमिक तो बहुत बाद की बात है। अर्नाल्ड के बाद अमिताभ बच्चन को फिल्म में लिए जाने की चर्चा भी ज़ोरों पर है। शंकर ने अमिताभ बच्चन से कांटेक्ट कर फिल्म में काम करने का ऑफर किया। बताते हैं कि अमिताभ बच्चन अपने अच्छे मित्र तथा अंधा कानून और गिरफ्तार जैसी फिल्मों के को-स्टार रजनीकांत के साथ फिल्म करने के इच्छुक भी हैं। यहाँ याद दिला दें कि 'एंधिरन' में रजनीकांत की नायिका अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन थी। लेकिन, 'एंधिरन २' में ससुर-बहु टकराव नहीं होने जा रहा। क्योंकि, 'एंधिरन २' में रजनीकांत की नायिका एमी जैक्सन हैं। इस विज्ञानं फंतासी फिल्म के शुरू होने का ऐलान १२ दिसंबर को रजनीकांत के जन्मदिन पर क्या जायेगा। इस फिल्म को ३ डी तकनीक से बनाया जायेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 5 November 2015
फिर साथ साथ रजनीकांत और अमिताभ बच्चन !
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment