Saturday 7 November 2015

‘महादेव’ की टीम के साथ ‘सिया के राम’

स्टार पर प्लस से दो शो अलविदा कहने जा रहे हैं। २२ दिसम्बर २०१४ से शुरू हुए सीरियल ‘तू मेरा हीरो’ का आखिरी एपिसोड १४ नवम्बर को दिखाया जायेगा। चैनल के सूत्र बताते हैं कि यह शो ठीकठाक रेटिंग न मिल पाने के कारण चैनल से बाहर हो रहा है। स्टार प्लस से बाहर होने वाला दूसरा शो ‘तेरे शहर में’ है। २ मार्च २०१५ को शुरू वाराणसी की पृष्ठभूमि पर यह शो भी १४ नवम्बर को अपना आखिरी प्रसारण करेगा। सोशल ‘तू मेरा हीरो’ की जगह एक पौराणिक कथानक ‘सिया के राम’ लेगा। राम के चरित्र पर इस सीरियल की खासियत यह होगी कि इसमे राम के चरित्र को सिया यानि सीता माता की दृष्टि से दिखाया जायेगा। इस सीरियल में आशीष शर्मा राम और मदिराक्षि मुण्डले सीता का चरित्र करेंगी। ज़ाहिर है कि इस सीरियल में राम के बजाय सीता ख़ास होंगी। इस सीरियल को बनाने में ‘देवों के देव महादेव’ की टीम ही जुटी हुई है। महादेव के अनिरुद्ध पाठक की परिकल्पना ‘सिया के राम’ को आनंद नीलकांतन और सुब्रत सिन्हा सीरियल के क्रिएटिव कंसलटेंट देवदत्त पटनायक के साथ लिख रहे हैं। चैनल सूत्रों की खबर है कि रात साढ़े दस बजे प्रसारित होने वाले सीरियल ‘तेरे शहर में’ की जगह रश्मि शर्मा टेलीफिल्म का नया शो ‘साजन’ लेगा। हालाँकि, अभी इसका अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। ‘साजन’ युवा केन्द्रित प्रेम त्रिकोण है। स्टार नेटवर्क को लगता है कि उसके चैनल के लिए ‘साथ निभाना साथिया’ जैसा पॉपुलर सीरियल देने वाली रश्मि शर्मा का यह सीरियल भी उतना ही सफल होगा। बताते चलें कि ‘साथ निभाना साथिया’ टॉप फाइव सेरिअलों में शामिल है। 


No comments: