इओन प्रोडक्शनस,
मेट्रो-गोल्डविन-मायेर स्टूडियोज और सोनी पिक्चरस एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘स्पेक्टर’
ने पूरी दुनिया की तरह हिंदुस्तान में भी अपनी सफलता के झंडे गाड़ने शुरू कर दिए
हैं। बांड सीरीज की २४वी फिल्म ‘स्पेक्टर’ भारत में २० नवम्बर को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को इंग्लिश और हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओँ में भी रिलीज़ किया गया था। फिल्म को कुल १२५० स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था। इतनी बड़ी संख्या में किसी २डी
फिल्म के प्रिंट रिलीज़ नहीं किये गए। इस फिल्म ने २डी के अलावा आईमैक्स फॉर्मेट में
भी रिलीज़ हो कर ३१.९ करोड़ का वीकेंड कलेक्शन किया। स्पेक्टर की इस सफलता पर सोनी
पिक्चरस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक कृष्णानी कहते हैं, “पूरी दुनिया की
तरह हिंदुस्तान में भी स्पेक्टर सफलता के झंडे गाड़ रही है। फिल्म के एक्शन ने
दर्शकों को प्रभावित किया है। हमें उम्मीद है कि आने वाले सप्ताहों में भी बांड
दर्शकों को प्रभावित करता रहेगा।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 23 November 2015
'स्पेक्टर' का ३१.९ करोड़ का वीकेंड
Labels:
Hollywood,
बॉक्स ऑफिस पर

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment