Friday, 3 August 2018

इमरान हाश्मी के साथ एजुकेशन सिस्टम की पड़ताल करेगी श्रेया

अगले साल, गणतंत्र दिवस पर अभिनेता इमरान हाशमी भारतीय शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार की पोल खोलते नज़र आएंगे। उनकी यह पोल खोल मुहीम निर्देशक सौमिक सेन की फिल्म चीट इंडिया के लिए होगी।

आजकल, इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हो रही है।

इस मुहीम में इमरान हाशमी का साथ एक्ट्रेस श्रेया धन्वंतरि दे रही हैं।

चीट इंडिया के निर्माताओं, भूषण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और इमरान हाश्मी ने इमरान हाश्मी के साथ बिलकुल नए चेहरे को लेने का फैसला, फिल्म तुम्हारी सुलु में विद्या बालन के अपोजिट मानव कौल को लेने के बाद फिल्म को मिली सफलता को देखते हुए लिया।

हैदराबाद में जन्मी और दिल्ली में पली बढ़ी, श्रेया धन्वंतरि कैमरे के लिए अपरिचित नहीं है। उन्होंने कई एड फ़िल्में की है।

उनका फिल्म डेब्यू, २०१० में तेलुगु फिल्म जोश और स्नेहा गीतम से हुआ था।

वह द गर्ल इन मी, लेडीज रूम और द रीयूनियन जैसी सीरीज कर चुकी है।

चीट इंडिया में श्रेया की भूमिका उनकी रियल लाइफ से बिलकुल अलग है। फिल्म में वह एक छोटे शहर की सादगी से रहने वाली लड़की बनी है।

जहाँ तक अभिनय का सवाल है, श्रेया चार साल की उम्र से थिएटर कर रही हैं।

वह भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और कत्थक में प्रशिक्षित हैं।

कैसी विडम्बना है कि बी टेक की डिग्री रखने वाली श्रेया को अपनी फिल्म में इंजीनियरिंग कॉलेजों में घपले की पड़ताल ही करनी है। 


श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री का मिलेगी मिलेगी गीत - क्लिक करें 

No comments: