Monday, 6 January 2025

Kangana Ranaut's 'Emergency' trailer



 

History is about to repeat itself as the highly awaited period political drama Emergency is just two weeks away from theaters. With the release of the second trailer, anticipation is sky-high as Kangana Ranaut not only stars in but also directs this bold cinematic retelling of one of the most controversial periods in Indian politics. 2025 marks 50 years since the 1975 Emergency, and Kangana’s portrayal of Indira Gandhi has left audiences in awe. From her uncanny resemblance to Gandhi to her flawless embodiment of the late Prime Minister's body language, mannerisms, and voice, Kangana is not merely playing a character—she is channeling history itself.





The new trailer delivers even more intensity and political firepower than the first, capturing the tumultuous days of 1975 and Gandhi’s infamous declaration, “Indira is India.” The film brings to life the political chessboard of the time, from Jayaprakash Narayan's fiery protests (Anupam Kher) to young Atal Bihari Vajpayee's oratorical brilliance (Shreyas Talpade). Field Marshal Sam Manekshaw (Milind Soman), Pupul Jayakar (Mahima Choudhary), and Jagjivan Ram (the late Satish Kaushik) also play pivotal roles in this gripping drama.

 




Kangana Ranaut says, "After a long journey filled with challenges, I'm glad that our film Emergency will finally hit the big screen on 17th January. This story isn't just about a controversial leader; it delves into themes that remain profoundly relevant today, making the journey both difficult and significant. Releasing just a week before Republic Day, it's the perfect time to reflect on the resilience of our Constitution and experience the film with your loved ones."

 




Producer Umesh KR Bansal says, "As we mark 50 years since the 1975 Emergency, this film isn’t just a historical retelling—it’s a reflection on the resilience of democracy and a tribute to those who fought to protect it. Emergency is a cinematic milestone that challenges audiences to question, engage, and remember the cost of freedom.”

 




Written, directed, and headlined by Kangana herself, Emergency also features a stellar cast, including Anupam Kher, Mahima Chaudhary, Milind Soman, Shreyas Talpade, Vishak Nair, and the late Satish Kaushik in his final performance. Produced by Zee Studios, Manikarnika Films, and Renu Pitti, with music by Sanchit Balhara and G.V. Prakash Kumar, the film is set to hit theaters on 17th January 2025. 

Sunday, 5 January 2025

क्या ख़ास है २०२५ में ?

 


बॉक्स ऑफिस के ‘सिकंदर’ सलमान खान ? - सलमान खान की, २०२३ में दो फिल्में किसी का भाई किसी की जान और टाइगर ३ प्रदर्शित हुई थी. यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कथित सलमानिया नहीं पैदा कर पाई थी. २०२४ में सलमान खान की कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई. किन्तु, अब सलमान खान, बॉक्स ऑफिस का सिकंदर बनने की तैयारी में है. उनकी, ईद २०२५ पर एक्शन फिल्म सिकंदर प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में सलमान खान को पहली बार निर्देशक एआर मुरुगदोस और रश्मिका मन्दाना का साथ मिला है. क्या आमिर खान और बॉलीवुड को पहली बार १०० करोडिया फिल्म गजिनी दिलाने वाले मुरुगोदास कोई नया करिश्मा कर पाएंगे ?




कान्तारा की पूर्व कथा कान्तारा चैप्टर १ - तेलुगु फिल्म पुष्पा २ की तरह कान्तारा चैप्टर १ का हिंदी पेटी के दर्शक विशेष रूप से प्रतीक्षा कर रहे है. निर्देशक, लेखक और अभिनेता रिषभ शेट्टी की, २०२२ की पूरे देश में सफल हुई फिल्म कान्तारा की पूर्व कथा फिल्म है. इस कन्नड़-भाषा की पीरियड हॉरर फंतासी एक्शन थ्रिलर फिल्म का कथानक प्राचीन कर्नाटक में बनवासी के कदंबों के शासनकाल के दौरान का है। फिल्म के निर्माण के लिए प्राचीन राज्य का स्वाभाविक चित्रण करने के लिए अलग से स्टूडियो बनाया गया है. कान्तारा का पहला चैप्टर २ अक्टूबर २०२५ को प्रदर्शित होना है, इसलिए फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर भारी भीड़ उमड़ने की आशा की जा रही है. 




क्या छू मंतर होगी गेम चेंजर ? - रामचरण की फिल्म गेम चेजर को चुनौती देने आ रही है एक कन्नड़ फिल्म छू मंतर. चार दोस्त खजाने की तलाश में मॉर्गन हाउस में घुसते है. इसके बाद उन चार दोस्तों के साथ क्या होता है, यही कथानक को मजबूत बनाने वाला है. शरण और अदिति प्रभुदेवा की यह फिल्म गेम चेंजर के सामने कोई चुनौती नहीं लगती, किन्तु, कन्नड़ फिल्मे जब तक चौंकाती रहती है.




कंगना रानौत की इमरजेंसी - कंगना रानौत की निर्देशित और इंदिरा गाँधी की भूमिका वाली फिल्म इमरजेंसी घोषणा के समय से ही चर्चित है. किन्तु, इतनी चर्चाओं के पश्चात् भी इमरजेंसी २०२४ में प्रदर्शित नहीं हो सकी. अभी तक की घोषणा के अनुसार यह फिल्म १७ जनवरी २०२५ को प्रदर्शित होगी. इसी दिन, अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म आजाद मिशन ग्रे हाउस शीर्षक वाली फ़िल्में प्रदर्शित हो रही है. आजाद में, अपने भांजे अमन को नायक बनाने के लिए अजय देवगन एक महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे है. इस लिहाज से, कंगना की इमरजेंसी के लिए केवल आज़ाद ही थोड़ी चुनौती बन सकती है. प्रश्न यह है कि मात्र एक सप्ताह में कंगना इतने दर्शक खींच पाएंगी कि उनकी फिल्म हिट हो जाए और आगे के लिए भी परदे पा ले. क्योंकि, २४ जनवरी को सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्मों का महा टकराव है.




‘विक्की’ का छत्रपति संभाजी ‘कौशल’ - सरदार उधम में, क्रन्तिकारी उधम सिंह और सैम बहादुर में भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशा के चरित्रों को जीवंत करने वाले विक्की कौशल के पास अब एक ऐतिहासिक चरित्र को जीवंत करने का अवसर है. क्या लक्षमण उत्तेकर निर्देशित फिल्म छावा में वह छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के चरित्र को सजीव कर पाएंगे. विगत वर्ष पुष्पा २ से टकराव टालने वाली विक्की की फिल्म वैलेंटाइन्स डे पर दर्शकों में ऐतिहासिक रोमांस भर पायेगी. विक्की के अभिनय पर ही छावा की सफलता निर्भर है.




दक्षिण में सनी देओल का ग़दर - अप्रैल का महीना दिलचस्प होगा. क्योंकि, जहाँ सलमान खान दक्षिण के निर्देशक एआर मुरुगदोस की फिल्म सिकंदर के माध्यम से खुद का दबंग खिताब वापस पाने का प्रयास कर रहे होंगे, वही दक्षिण के निर्माता दक्षिण और दक्षिण के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म जाट के माध्यम से उत्तर से दक्षिण तक अपना ग़दर मचाना चाहेंगे. इसी महीने अक्षय कुमार और अरशद वारसी को कोर्ट कॉमेडी फिल्म जॉली एलएलबी ३ में एक नाम वाले दो वकीलों और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में संस्कारी वरुण धवन के संस्कारों का जान्हवी कपूर की तुलसी से हास्यप्रद भिडंत होगी.




बॉलीवुड सितारों का हाउसफुल - निर्माता साजिद नाडियाडवाला, अपनी लोकप्रिय और सफल हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ के छः साल बाद, पांचवी फिल्म हाउसफुल ५ सितारों की भीड़ के साथ ५ जून २०२५ को लेकर आ रहे है. इस पांचवी फिल्म में, विगत चारों हाउसफुल फिल्मों की अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की जोड़ी के अतिरिक्त संजय दत्त, अभिषेक बच्चन. नाना पाटेकर, फरदीन खान. डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, निकितिन धीर, श्रेयस तलपड़े, रंजीत. जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंहऔर सौंदर्या शर्मा का ग्लैमर भी परदे पर बिखरा दिखाई देगा.

दृश्यम ३: मॉलीवुड में भी, बॉलीवुड में भी !



अपनी फिल्म बरोज का प्रचार करते हुए मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने पुष्टि की कि दृश्यम ३ बनाई जायेगी तथा इस फिल्म की शूटिंग २०२५ में प्रारम्भ हो जाएगी। इस फिल्म को लिखने के lअतिरिक्त निर्देशित भी जीतू जोसफ ही करेंगे। जीतू जोसफ ने ही, २०१३ में १९ नवंबर २०१३ को प्रदर्शित फिल्म दृश्यम को लिखा और निर्देशित किया था। इस फिल्म को मलयालम दर्शकों के बीच भारी सफलता मिली थी। साढ़े तीन करोड़ रुपये के बजट में बनी दृश्यम ने बॉक्स ऑफिस पर ७५ करोड़ का व्यवसाय किया था। 






कई भाषाओँ में दृश्यमदृश्यम को कई भाषाओँ में पुनर्निर्मित किया गया।  यह फिल्म २०१४ में कन्नड़ भाषा में दृश्य शीर्षक के साथ, तेलुगु में दृश्यम और तमिल में पापनाशम शीर्षक के साथ निर्मित की गई। २०१५ में इस फिल्म का हिंदी रीमेक अजय देवगन के साथ निर्देशक निशिकांत कामत ने निर्देशित कियाइस फिल्म को सभी भाषाओँ में बहुत सफलता मिली।  हिंदी पेटी के पर्याप्त दर्शकों ने अजय देवगन की दृश्यम से पहले ही मोहनलाल की दृश्यम ओटीटी पर देख ली थी। वह फिल्म के रहस्य और रोमांस से अत्यधिक प्रभावित था ।





२०२२ में दृश्यम २इस सफलता के बाद, २०२१ में जीतू जोसफ और मोहनलाल की जोड़ी फिल्म के सीक्वल दृश्यम २ को लेकर आई।  किन्तु, कोरोना लॉक डाउन के कारण दृश्यम २ छविगृहों में प्रदर्शित नहीं हो सकी। मोहनलाल, जीतू जोसफ और दृश्यम के प्रशंसक दर्शकों ने दृश्यम २ को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा। यह दूसरी दृश्यम भी पहली दृश्यम की तरह रहस्य और रोमांच से भरपूर थी। अभिषेक पाठक और अजय देवगन की जोड़ी ने दृश्यम २ के हिंदी रीमेक का निर्माण किया और फिल्म १८ नवंबर २०२२ को प्रदर्शित हुई।  फिल्म को सफलता मिली। मोहनलाल ने जॉर्जकुट्टी और अजय देवगन ने विजय सलगांवकर को रुपहले परदे पर सजीव कर दिया था ।





अखिल विश्व दृश्यम ३अब जबकि, मोहनलाल ने दृश्यम ३ के बनाये जाने की घोषणा की है, एक पेंच फंसा हुआ है। क्योंकि, दृश्यम ३ को अजय देवगन भी अभिषेक पाठक के साथ बनाना चाहते है। जबकि, मोहनलाल की दृश्यम ३ मलयालम भाषा के अतिरिक्त कई दूसरी भाषाओँ में भी निर्मित की जाएगी।  विशेष रूप से हिंदी में भी। इस दूसरी सीक्वल फिल्म की घोषणा २०२३ में की गई थी। किन्तु, किसी न किसी कारण से फिल्म रुकती चली गई। संभव है कि अजय देवगन की दृश्यम के निर्माताओं से बातचीत आड़े आई हो। क्योंकि, अजय देवगन दृश्यम ३ को अखिल भारतीय रूप दे कर प्रदर्शित करना चाहते थे।





अजय देवगन की दृश्यम ३ !ऐसे में टकराव संभव है। क्योंकि, अजय देवगन की दृश्यम को अखिल भारतीय रूप देने की इच्छा ने मलयालम दृश्यम के निर्माताओं में भी एक सफल फिल्म के सीक्वल को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित करने की इच्छा को प्रेरित किया हो।  जीतू जोसफ ने पटकथा लिख ली है। फिल्म की शूटिंग अगले साल प्रारम्भ भी हो जाएगी।  संभव है कि २०२५ में ही प्रदर्शित भी हो जाये। इस फिल्म को अखिल भारतीय ही नहीं, अखिल विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने की योजना है।  क्योंकि, इंडोनेशिया, कोरिया, चीन और श्रीलंका ने भी दृश्यम का रीमेक बनाया था।





दृश्यम ३ का टकराव दृश्यम ३ से !यदि, मलयालम दृश्यम ३ और हिंदी दृश्यम ३ का निर्माण आगे बढ़ता है तो टकराव दिलचस्प हो जाएगा।  इसमें कोई संदेह नहीं कि मोहनलाल की तरह अजय देवगन भी प्रतिभाशाली अभिनेता है।  चरित्र में डूब जाने की कला उन्हें आती है। किन्तु, कथानक की चुनौती हिंदी रीमेक के साथ होगी।  अभी तक अजय देवगन ने दृश्यम और दृश्यम २ की कार्बन कॉपी में अभिनय किया है। किन्तु, दृश्यम ३ का कथानक कितना मौलिक होगा। यह कथानक दृश्यम २ के साथ जुड़ा होगा या केवल फ्रैंचाइज़ी का लाभ उठाया जाएगा ?





जीतू जोसफ की कल्पना - पर, जीतू जोसफ मूल मलयालम दृश्यम के लेखक है और निर्देशक भी।  किसी लेखक निर्देशक अपने कथानक को कल्पना के सेलुलॉइड पर उतर कर देखता है। जीतू ने दो दृश्यम को बखूबी जोड़ा था।  दृश्यम २ का अंत वास्तव में अंत नहीं था।  दर्शकों को ऐसा लगा था कि दृश्यम २ के आगे भी कुछ है।  शायद यही बात जीतू जोसफ के दिमाग में भी रही होगी।  तभी उनकी दृश्यम ३ की टैग लाइन द कन्क्लूजन है।