भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 13 November 2017
रेस ३ में भी सलमान खान के हाथ में बन्दूक !
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कॉर्पोरेट अवतार में संदीप की फरार पिंकी
पिंकी और संदीप भारत के दो अलग अलग रंग हैं। दिबाकर बनर्जी की फिल्म पिंकी और संदीप फरार की कहानी दिलचस्प है। पिंकी और संदीप में कोई समानता नहीं। इसके बावजूद दोनों एक हैं तो इसलिए कि उनका अविश्वास, संदेह और नफ़रत उन्हें एक रखती है। कुछ दिन पहले अर्जुन कपूर का फिल्म में कॉप संदीप अवतार का फोटो रिलीज़ किया गया था। अब पिंकी अवतार में परिणीति चोपड़ा का फर्स्ट लुक जारी हुआ है। इस चित्र में वह कॉर्पोरेट लुक में नज़र आ रही हैं। पैण्ट-शर्ट और कोट के साथ आँखों में चढ़ा काले फ्रेम का चश्मा उन्हें गरिमा प्रदान कर रहा है। हालाँकि, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी अब तक की भूमिकाओं से अलग कॉर्पोरेट की भूमिका कर रही हैं। लेकिन, यह उनका रियल लाइफ को रील में उतारने जैसा है। फिल्मों में आने से पहले परिणीति चोपड़ा एक बैंकर हुआ करती थी। "फिर भी", परिणीति चोपड़ा कहती हैं, "मेरी इस भूमिका को हिंदी दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा।" दिबाकर बनर्जी (खोसला का घोसला, लव सेक्स एंड धोखा) की पिंकी और संदीप फरार से इशकज़ादे की परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी एक बार फिर बन रही है। यह फिल्म अगले साल ३ अगस्त को रिलीज़ होगी।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या 'मैक्सिम' में दिशा पाटनी के इस हॉट अवतार से दिशा को फ़िल्में मिलने लगेंगी?
Labels:
Disha Patni,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
टाइगर ज़िंदा है का आखिरी दिन का शूट
सलमान खान ने अपने ट्विटर पेज पर दिसंबर में रिलीज़ होने जा रही अपनी फिल्म टाइगर ज़िंदा है के आखिरी दिन का फोटो जारी किया। दो दिन का यह क्लाइमेक्स सीन अबू धाबी में फिल्माया गया था। फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने ही बताया कि इस सीन में पांच हजार राउंड गोलियां चली। इस शूट का आधा हिस्सा तो केवल सलमान खान ने किया। इस शूट में कटरीना कैफ ने भी हिस्सा लिया। फिल्म में सलमान खान हिन्दुस्तानी रॉ एजेंट टाइगर की भूमिका कर रहे हैं। कैटरिना कैफ उनकी पाकिस्तानी साथी बनी हैं। फिल्म २२ दिसंबर को क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है।
Labels:
शूटिंग/लोकेशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
डेनियल फ्रान्ज़ीस ने गायिका एक्ट्रेस बीजो फिलिप्स पर लगाया सेक्सुअली परेशान करने का आरोप
फिल्म बुली का एक दृश्य |
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 12 November 2017
एमबीए है टाइगर ज़िंदा है का आतंकवादी अबू उस्मान
निर्देशक अली अब्बास ज़फर की फिल्म टाइगर ज़िंदा है के सलमान खान और कैटरीना कैफ के किरदारों के सनीखेज अभियान के केंद्र में अबू उस्मान है। आतंकी अबू उस्मान ने २५ भारतीय नर्सों का अपहरण कर बंधक बना लिया। इन बंधकों को अगर कोई छुड़ा सकता है तो वह है टाइगर। भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी के एजेंट टाइगर को इस अभियान में मदद मिलती है एक पाकिस्तानी एजेंट ज़ोया से। निश्चित रूप से उस सीन में टाइगर को ज़बरदस्त तालियां मिलेंगी, जिसमे वह अबू उस्मान से कहता है कि उस्मान अगर तुझमे दम है, तो अब...मुझे रोक के दिखा। लेकिन, यह तालियां इस बात की गवाह है कि यह उस्मान के किरदार
का ही दमखम है कि टाइगर का ललकारना तालियों का हक़दार बनता है। अबू उस्मान की इस दमदार किरदार को ईरानी एक्टर सज्जाद दिलफ़रोज़ कर रहे हैं। सज्जाद ३३ साल के हैं। उन्होंने एमबीए किया है। उन्होंने टीवी शो के अलावा दुनिया के तमाम देशों की फ़िल्में भी की हैं। यही कारण है कि उन्हें कई भाषाएं आती हैं। टाइगर ज़िंदा है सज्जाद की पहली हिंदी फिल्म नहीं। हिंदी दर्शकों को याद होगा बेबी फिल्म में एक डॉक्टर का चेहरा, जो उस आतंकी का चेकअप करता है, जिसे अक्षय कुमार भारत ले जा रहा है। इस संक्षिप्त किरदार को सज्जाद ने ही किया था। बेशक, सज्जाद ने टाइगर ज़िंदा है में खल भूमिका की है। लेकिन, उनका लुक उन्हें ट्रेलर से ही भारतीय दर्शकों का प्यार दिलवा रहा है।
Labels:
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ज़ायेद खान और वत्सल के साथ निकिता ने मनाया जन्मदिन
सोनी टीवी पर प्रसारित शो हासिल की मुख्य अभिनेत्री निकिता दत्ता जो की
आँचल का किरदार निभा रही है , निकिता का जन्मदिन १३ नवम्बर को है और उनके जन्मदिन
को उनके शो हासिल के सेट पर उनके हीरो ज़ायेद खान और वत्सल सेठ ने पूरी यूनिट के
साथ मिलकर मनाया |
इस मौके पर निकिता के लिए ज़ायेद और वत्सल ने डांस भी किया | ज़ायेद खान
और वत्सल निकिता के चहरे पर जमकर केक भी लगाया | सेट पर मनाये जन्मदिन के बारे में आँचल यानि निकिता दत्ता का कहना है कि
"हमेशा ने मैं सोचती थी की मेरा जन्मदिन सेट पर मनाया जाए मगर कभी हो नहीं
पाया मगर इस साल मैं अपने शो हासिल के सेट पर और वो ज़ायेद और वत्सल के साथ मिलकर
केक काटी मुझे बहुत अच्छा लगा | मुझे चॉकलेट केक बहुत पसंद है और मेरे लिए यह सबसे
बड़ा उपहार है की काम के दौरान मैंने केक काटा |"
Labels:
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
‘चौदवीं का चांद’ का जादू दोबारा बिखेरेंगे करन ओबेरॉय
गायकों और संगीतकारों ने हर बार 60 के दशक के हिट
गीत चौदवीं का चांद के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहे हैं। इस पुराने क्लासिक सॉन्ग का
चार्म ही कुछ ऐसा है कि ये हर बार श्रोताओं को लुभाता है। करन ओबेरॉय,
15 गानों के एक एल्बम 'रेट्रोनाका' के साथ तैयार है, जिसमे वो इस क्लासिक
सॉन्ग का लेटेस्ट संस्करण भी पेश करेंगे। इसके पीछे आईडिया है पुराने आर्केस्टेशन
को एक आधुनिक स्पर्श देकर कुछ अलग करना। करण ने न सिर्फ अपने 5 सदस्यीय बैंड के
साथ संगीत का निर्माण किया है, बल्कि वीडियो भी बनाई है। इस कमाल के गीत को बनाते हुए करण बताते हैं, “इसके पीछे आईडिया है
पुराने स्टाइल में इंडी पॉप बनाने का । इस वीडियो के पीछे बहुत रिसर्च किया गया है
ताकि विसुअल्स सिर्फ वीडियो को बेहतर बनाने का काम करें और सारा फोकस गाने पर ही
रहे।” वीडियो एक लड़की के ख्वाब के बारे में है जिसमे वो
बैंड ऑफ बॉयज के दिनों से करण ओबेरॉय की बहुत बड़ी फैन है और उससे मिलना चाहती है।
उसकी किस्मत अच्छी होती है और उसे करण की एक
झलक देखने का मौका मिलता है। एक सेंसुअल सीन भी शूट किया गया है। परिदृश्य
से उत्साहित होकर वो करण के साथ इंटिमेट होने के बारे में फैंटसाइज करती है। उसके
लिए करण उसके लाइफ में चौदवीं के चांद की तरह है। सपना टूटते ही उसे एहसास होता है
कि वो सेट पर अकेली है। जब वो बाहर जाती है तो उसे गेट के पास मेकअप रूम में करण
चाय पीते दिखाई देते हैं। जब दोनों की नजरें मिलती हैं तो करन धीरे से नमस्ते कहता
है। रील वर्ल्ड से रियल वर्ल्ड को अलग पाकर वो नाराज़ होकर चली जाती है। वो उसे
वापस ख्वाबों में ही देखती रहती है।
करण ने आगे बताया कि “चौदवीं का चांद” वीडियो पुराने
क्लासिक गाने पर एक सेंसुअल और इरोटिक टेक है जिसमे मॉडर्न तरीकों को इस्तेमाल
किया गया है। इसके पीछे की थीम ही ये बताना है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक सुंदर
बुलबुले की तरह है जिसमे जरूरी नही है कि जो दिखता है वही हो। हकीकत वास्तविकता से
बहुत अलग है”। इस गाने को री-क्रिएट करने में हुई मुश्किल के
बारे में बताते हुए मॉडल से एक्टर बने करण ने बताया, “इस गीत के ओरिजिनल ब्यूटी को देखते हुए नायें
वीडियो को जस्टिफाई करना सबसे बड़ा चैलेंज था। बहुत लंबे सेशन के बाद हमे कुछ ऐसा
मिला जो सुनने में सही लगा और हम इसे प्रोड्यूस करने में लग गए। ऐसा ही वीडियो के
लिए भी हुआ। मैन इस गाने को कई बार सुनने के बाद उस पर एक कहानी लिखी और बाद में
इसे डायरेक्टर के साथ शेयर किया और उन्हें भी ये बहुत पसंद आया। करण का पहला प्यार म्यूजिक ही है इसीलिए वो कभी
भी किसी ऐसी चीज़ से समझौता नही करते जिसके बारे में वो खुद कॉंफिडेंट नही होते। इस
मामले में भी क्योंकि इंटिमेसी सीन थे इसीलिए करण ने इस वीडियो को अपने सभी महिला
फ्रेंड्स को दिखाया ताकि उनका पॉइंट ऑफ व्यू भी जाना जा सके। करण ने आगे कहा “मेरे दोस्त हमेशा मेरी पहली ऑडियंस रहे है। मुझे
वीडियो रोमांटिक, सेंसुअल, ऐरोटिक, सपनों से भरा चाहिए था। जब तक मेरे सभी दोस्तों ने एक साथ वीडियो को
अच्छा नही कहा तब तक मैंने फाइनल कट को ओके नही किया”। ये गाला करन ओबेरॉय की यूट्यूब चैनल पर कल लाइव
किया गया है। अब देखना ये है की ये ऑडियंस को कितना पसंद आता है।
यूट्यूब पर वीडियो गीत देखें:
Labels:
पुराना गीत नया चेहरा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पद्मावती पर कैंची चलाएंगे संजय लीला भंसाली !
पद्मावती का सेट |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
ऐश्वर्या राय करेंगी भंसाली के लिए कॉमेडी ड्रामा
पद्मावती विवाद के बाद, संजय लीला भंसाली फिलहाल किसी ऐतिहासिक प्रेम कहानी पर हाथ डालने से परहेज करेंगे। जैसा कि दीपिका पादुकोण ने साफ़ किया था, भंसाली की पिछली तीन लगातार फिल्मों की नायिका दीपिका पादुकोण भी भंसाली की कोई फिल्म नहीं कर रही है। खबर है कि संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या राय बच्चन का पुनर्मिलन होने जा रहा है। संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय के साथ सलमान खान और अजय देवगन को लेकर हम दिल दे चुके सनम, शाहरुख़ खान और माधुरी दीक्षित के साथ देवदास और हृथिक रोशन के साथ गुज़ारिश जैसी रोमांस से भरपूर और सीरियस फिल्म बनाई हैं। हालाँकि, भंसाली कैंप में प्रवेश के बाद, गुज़ारिश (२०१०) भंसाली की आखिरी फिल्म थी, जिसमे ऐश्वर्य राय नायिका थी। लेकिन, इसके बावजूद दोनों के बीच संपर्क ख़त्म नहीं हुए थे। ऐश्वर्या राय का मानना है कि उनके और भंसाली के बीच टेलिपाथिक रिलेशन है। बहरहाल, बात नई फिल्म की। संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या राय बच्चन की मुलाक़ात किसी भी दिन हो सकती है और फिल्म फाइनल की जा सकती है। यह फिल्म भंसाली के साथ ऐश्वर्य की तीनों फिल्मों से बिलकुल अलग होगी, जिसमे न हम दिल दे चुके सनम वाला रोमांस होगा, न गुज़ारिश की तरह भारी भारी गंभीर दृश्य। हालाँकि, फिल्म का बजट काफी बड़ा होगा। लेकिन, फिल्म हिस्टोरिकल या पीरियड फिल्म नहीं होगी। सूत्र बताते हैं कि यह फिल्म विशुद्ध कॉमेडी होगी। इस प्रकार की फिल्म संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहले कभी नहीं की।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कौन बड़ी हिट साबित होगी : पद्मावती या टाइगर ज़िंदा है !
बॉलीवुड का पूरा बॉक्स ऑफिस संग्राम दिसंबर के महीने और दो फिल्मों पर सिमट गया है। दिसंबर में रिलीज़ होनी हैं दो फ़िल्में। पहले, १ दिसंबर को रिलीज़ होगी संजय लीला भंसाली निर्देशित रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अभिनीत कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म पद्मावती। इसके बाद, शायद इस साल की आखिरी फिल्म होगी निर्देशक अली अब्बास ज़फर की सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत स्पाई ड्रामा फिल्म टाइगर ज़िंदा है। हालाँकि, इस बीच दिसंबर में, फुकरे रिटर्न्स, माय फ्रेंड्स दुल्हनिया और हॉलीवुड फिल्म फर्डीनांड द बुल रिलीज़ होनी है। लेकिन, दिसंबर का पूरा जाड़ा इन दोनों फिल्मों के जोड़ घटाने में ही बीतेगा। ऐसा क्या है कि बॉलीवुड के लिए दिसम्बर ख़ास है ?
नोटेबंदी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर दंगल
बॉलीवुड के लिए दिसंबर हमेशा से ख़ास रहा हैं। पूरा देश त्योहारी खुमार में डूबा रह कर सर्दियों का मज़ा लेता रहता है। इसलिए, बॉलीवुड के लिए दिसंबर में अपनी फ़िल्में रिलीज़ करना बिज़नेस के लिहाज़ से फायदेमंद होता है। अब २०१६ को ही लीजिये। ८ नवंबर को नोटेबंदी हुई थी। करेंसी को पूरा देश तरस रहा था। रॉक ऑन २, फ़ोर्स २, तुम बिन २, डिअर ज़िन्दगी, कहानी २, बेफ़िक्रे, वजह तुम हो, आदि जैसी चर्चित हो चली फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के दीदार को तरस गई थी। ऐसे में २३ दिसंबर को नितेश तिवारी की फिल्म दंगल रिलीज़ हुई। नितेश दंगल से पहले चिल्लर पार्टी, भूतनाथ रिटर्न्स और निल बटे सन्नाटा जैसी फ्लॉप फिल्मों के डायरेक्टर समझे जाते थे। लेकिन, स्टार पावर का जलवा देखिये। आमिर खान के पहलवान किरदार वाली फिल्म दंगल ने २९.७८ करोड़ की ज़बरदस्त ओपनिंग ली। इस फिल्म ने वीकेंड में ही १०७.७८ करोड़ का कारोबार कर डाला। यह फिल्म ११ हफ्तों में ३८७.३८ करोड़ का कारोबार कर चुकी है। दंगल तो दिसम्बर की बानगी भर है।
दिसम्बर को भुनाने के लिए मारामारी
ख़ास बात यह है कि क्रिसमस वीकेंड आमिर खान के लिए रिज़र्व रहता है। आमिर की कोई फिल्म रिलीज़ न हो रही हो तो दूसरा अभिनेता उस पर कब्ज़ा कर सकता है। इसीलिए, जिस साल आमिर खान की फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही होती है तो बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त उठापटक होती है। २०१५ में तो बड़ी भिड़ंत हो गई थी । हालाँकि, दिसंबर २०१५ में कजरिया, एंग्री इंडियन गॉडेस, हेट स्टोरी ३, सॉरी डैडी और साइलेंट हीरोज भी रिलीज़ हुई। लेकिन, एक बार फिर तमाम निगाहें क्रिसमस वीकेंड पर थी। शाहरुख़ खान ने जबरन अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्म दिलवाले ठूंस दी थी। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ वरुण धवन, कृति सेनन और काजोल थे। शाहरुख़ खान को लगता था कि उनकी फिल्म के आते ही, संजय लीला भंसाली अपनी ऐतिहासिक रोमांस ड्रामा फिल्म बाजीराव मस्तानी को लेकर भाग खड़े होंगे। मगर, शाहरुख़ खान को देवदास में निर्देशित कर चुके संजय लीला भंसाली अड़े रहे। १८ दिसंबर को दिलवाले और बाजीराव मस्तानी रिलीज़ हुई। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से अधिक (दिलवाले १४८.७२ करोड़ और बाजीराव मस्तानी १८४.२० करोड़) का कारोबार कर पाने में कामयाब हुई। लेकिन, अधिक कॉस्ट के कारण नुकसान शाहरुख़ खान की फिल्म का हुआ। इसी के साथ ही शाहरुख़ खान की फिल्मों को दूसरे एक्टरों की फिल्मों से चुनौती मिलनी शुरू हो गई।
दिसंबर का इतिहास
हर साल नवंबर और दिसंबर के दो महीने बॉक्स ऑफिस पर कारोबार के लिहाज से ख़ास होते हैं। लेकिन, क्रिसमस और न्यू ईयर ईव के कारण दिसंबर का अपना महत्व है। दिसंबर २००९ में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन की आर बाल्की निर्देशित फिल्म पा (४ दिसंबर) और आमिर खान, करीना कपूर, आर माधवन और शरमन जोशी की राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ३ इडियट्स (२५ दिसंबर) रिलीज़ हुई थी। कथ्य के लिहाज़ से यह दोनों फिल्में काफी प्रभावशाली और दिलचस्प थी। इन्हे परदे पर कहने का ढंग भी निराला था। इसलिए, यह दोनों ही फ़िल्में हिट साबित हुई। दिसंबर २०१० कई लिहाज़ से ख़ास था। इस साल कई फ़िल्में रिलीज़ हुई। यह बड़े सितारों और बैनरों की फ़िल्में थी। इन फिल्मों में रक्त चरित्र २ और फस गया रे ओबामा (३ दिसंबर), नो प्रॉब्लम और बैंड बाजा बारात (१० दिसंबर) तीस मार खान और टूनपुर का सुपरहीरो (२४ दिसंबर) दूसरी फिल्मों के अलावा रिलीज़ हुई थी । कम जाने पहचाने चेहरों के बावजूद कॉमेडी फिल्म फस गया रे ओबामा दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल हुई। लेकिन, इसी के साथ रिलीज़ रामगोपाल वर्मा की फिल्म रक्त चरित्र २ को बुरी असफलता मिली। अगले ही हफ्ते अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सुष्मिता सेन, आदि बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म नो प्रॉब्लम को दर्शकों को बटोरने में भारी प्रॉब्लम हुई। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई। वहीँ रणवीर सिंह की पहली और अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म बैंड बाजा बारात हिट हो गई । अमूमन, क्रिसमस वीकेंड फिल्मों को फलता है। लेकिन, इस साल क्रिसमस वीकेंड में रिलीज़ अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फरह खान निर्देशित कॉमेडी फिल्म तीस मार खान और अजय देवगन, काजोल और तनूजा की किरीट खुराना निर्देशित फिल्म टूनपुर का सुपरहीरो, दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मार खाई।
आमिर खान की फ़िल्में हमेशा सफल
यह कहा जाना बहुत ठीक नहीं होगा कि दिसंबर या क्रिसमस वीकेंड हमेशा ही बॉलीवुड फिल्मों को फलता है। पिछले साल की तमाम फ़िल्में इसे साबित कर चुकी है। लेकिन, क्रिसमस वीकेंड आमिर खान को फलता है, यह तय है। २०१२ में अक्षय कुमार की आशीष आर मोहन निर्देशित खिलाडी ७८६ (७ दिसंबर) और सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और विनोद खन्ना की अरबाज़ खान निर्देशित फिल्म दबंग २ (२१ दिसंबर) रिलीज़ हुई। अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म खिलाड़ी ७८६ ने पहले हफ्ते में पचास करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर कुल ७० करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया। सलमान खान चुलबुल पांडेय किरदार वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म दबंग २ भी १५५ करोड़ का लाइफटाइम कारोबार कर पाने में कामयाब हुई। लेकिन, क्रिसमस वीकेंड सही मायनों में रास आया खानों में खान आमिर खान को। अगले दो सालों में रिलीज़ आमिर खान की फ़िल्में इसे साबित भी करती हैं। २०१३ में प्रभुदेवा निर्देशित शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की कॉमेडी फिल्म आर....राजकुमार (६ दिसंबर) और विक्टर आचार्य निर्देशित आमिर खान, कैटरीना कैफ और जैकी श्रॉफ अभिनीत फिल्म धूम ३ (२० दिसंबर) तथा दिसंबर २०१४ में ५ दिसंबर को प्रभुदेवा निर्देशित अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म एक्शन जैक्सन और १९ दिसंबर को आमिर खान और अनुष्का शर्मा की राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म पीके रिलीज़ हुई। धूम ३ और पीके ने साबित किया कि क्रिसमस वीकेंड आमिर खान को ज़रूर फलता है। उनकी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं होने पाती।
इस साल क्या है ख़ास !
इस साल रिलीज़ होने जा रही दोनों बड़ी फ़िल्में ज़बरदस्त तरीके से प्रचारित हो चुकी हैं। पद्मावती तो अपने अलाउद्दीन खिलजी के चरित्र के कारण ठाकुरों और कुछ दूसरे संगठनों के निशाने पर हैं। इस फिल्म को रिलीज़ होने से रोकने के तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। वहीँ, हिंदुस्तान और पाकिस्तान के एजेंटों द्वारा एक आतंकवादी द्वारा अपहरण की गई नर्सों को छुडाने के कथानक पर फिल्म टाइगर ज़िंदा है विवादित हो सकती हैं। क्योंकि, इस फिल्म में एक पाकिस्तानी एजेंट को शान्ति के लिए प्रयास करने वाला बताया गया है। जबकि, पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई और उसके एजेंट भारत में अशांति फैलाने के कारण कुख्यात हो चुके हैं। इसलिए, इस फिल्म को बीच विवादों से दो चार होना पड़ सकता है। फिलहाल तो यह फिल्म अपने धुआंधार एक्शन के कारण चर्चित हो रही है। ख़ास बात यह है कि तीन हफ़्तों के अंतराल पर रिलीज़ हो रही दोनों फिल्मों पद्मावती और टाइगर ज़िंदा है के सुपर हिट होने के पूरे पूरे आसार है। अलबत्ता, संजय लीला भंसाली की फिल्म को विरोध के कारण नुकसान की संभावना है।
क्या बाहुबली २ को टक्कर देंगी !
इस साल २८ अप्रैल को रिलीज़ दक्षिण से आई ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म बाहुबली २ के हिंदी संस्करण ने हिंदी फिल्म दर्शकों को मुग्ध कर दिया था। नतीजे के तौर पर बाहुबली २ ने बॉक्स ऑफिस पर ५१०.९० करोड़ का कारोबार कर लिया था। बाहुबली २ बॉलीवुड की इन दोनों फिल्मों के लिए चुनौती है। पद्मावती कॉस्ट्यूम ड्रामा होने के कारण बाहुबली २ के काफी नज़दीक है। इसलिए, संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर जैसे खालिस बॉलीवुड के होने के कारण अपनी फिल्म को पांच सौ करोड़ के पार पहुंचाने की कठिन चुनौती है। सलमान खान बॉलीवुड के सबसे सफल खान अभिनेताओं में शुमार हैं। ट्यूबलाइट की असफलता ने सलमान खान को बड़ा झटका दिया है। वह काफी पब्लिसिटी पा चुकी अपनी फिल्म टाइगर ज़िंदा है को बड़ी सफलता दिला कर खुद को सफल खान अभिनेता साबित कर सकते हैं। लेकिन, पांच सौ करोड़ की चुनौती उन्हें रुला सकती है।
नोटेबंदी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर दंगल
बॉलीवुड के लिए दिसंबर हमेशा से ख़ास रहा हैं। पूरा देश त्योहारी खुमार में डूबा रह कर सर्दियों का मज़ा लेता रहता है। इसलिए, बॉलीवुड के लिए दिसंबर में अपनी फ़िल्में रिलीज़ करना बिज़नेस के लिहाज़ से फायदेमंद होता है। अब २०१६ को ही लीजिये। ८ नवंबर को नोटेबंदी हुई थी। करेंसी को पूरा देश तरस रहा था। रॉक ऑन २, फ़ोर्स २, तुम बिन २, डिअर ज़िन्दगी, कहानी २, बेफ़िक्रे, वजह तुम हो, आदि जैसी चर्चित हो चली फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के दीदार को तरस गई थी। ऐसे में २३ दिसंबर को नितेश तिवारी की फिल्म दंगल रिलीज़ हुई। नितेश दंगल से पहले चिल्लर पार्टी, भूतनाथ रिटर्न्स और निल बटे सन्नाटा जैसी फ्लॉप फिल्मों के डायरेक्टर समझे जाते थे। लेकिन, स्टार पावर का जलवा देखिये। आमिर खान के पहलवान किरदार वाली फिल्म दंगल ने २९.७८ करोड़ की ज़बरदस्त ओपनिंग ली। इस फिल्म ने वीकेंड में ही १०७.७८ करोड़ का कारोबार कर डाला। यह फिल्म ११ हफ्तों में ३८७.३८ करोड़ का कारोबार कर चुकी है। दंगल तो दिसम्बर की बानगी भर है।
दिसम्बर को भुनाने के लिए मारामारी
ख़ास बात यह है कि क्रिसमस वीकेंड आमिर खान के लिए रिज़र्व रहता है। आमिर की कोई फिल्म रिलीज़ न हो रही हो तो दूसरा अभिनेता उस पर कब्ज़ा कर सकता है। इसीलिए, जिस साल आमिर खान की फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही होती है तो बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त उठापटक होती है। २०१५ में तो बड़ी भिड़ंत हो गई थी । हालाँकि, दिसंबर २०१५ में कजरिया, एंग्री इंडियन गॉडेस, हेट स्टोरी ३, सॉरी डैडी और साइलेंट हीरोज भी रिलीज़ हुई। लेकिन, एक बार फिर तमाम निगाहें क्रिसमस वीकेंड पर थी। शाहरुख़ खान ने जबरन अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्म दिलवाले ठूंस दी थी। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ वरुण धवन, कृति सेनन और काजोल थे। शाहरुख़ खान को लगता था कि उनकी फिल्म के आते ही, संजय लीला भंसाली अपनी ऐतिहासिक रोमांस ड्रामा फिल्म बाजीराव मस्तानी को लेकर भाग खड़े होंगे। मगर, शाहरुख़ खान को देवदास में निर्देशित कर चुके संजय लीला भंसाली अड़े रहे। १८ दिसंबर को दिलवाले और बाजीराव मस्तानी रिलीज़ हुई। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से अधिक (दिलवाले १४८.७२ करोड़ और बाजीराव मस्तानी १८४.२० करोड़) का कारोबार कर पाने में कामयाब हुई। लेकिन, अधिक कॉस्ट के कारण नुकसान शाहरुख़ खान की फिल्म का हुआ। इसी के साथ ही शाहरुख़ खान की फिल्मों को दूसरे एक्टरों की फिल्मों से चुनौती मिलनी शुरू हो गई।
दिसंबर का इतिहास
हर साल नवंबर और दिसंबर के दो महीने बॉक्स ऑफिस पर कारोबार के लिहाज से ख़ास होते हैं। लेकिन, क्रिसमस और न्यू ईयर ईव के कारण दिसंबर का अपना महत्व है। दिसंबर २००९ में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन की आर बाल्की निर्देशित फिल्म पा (४ दिसंबर) और आमिर खान, करीना कपूर, आर माधवन और शरमन जोशी की राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ३ इडियट्स (२५ दिसंबर) रिलीज़ हुई थी। कथ्य के लिहाज़ से यह दोनों फिल्में काफी प्रभावशाली और दिलचस्प थी। इन्हे परदे पर कहने का ढंग भी निराला था। इसलिए, यह दोनों ही फ़िल्में हिट साबित हुई। दिसंबर २०१० कई लिहाज़ से ख़ास था। इस साल कई फ़िल्में रिलीज़ हुई। यह बड़े सितारों और बैनरों की फ़िल्में थी। इन फिल्मों में रक्त चरित्र २ और फस गया रे ओबामा (३ दिसंबर), नो प्रॉब्लम और बैंड बाजा बारात (१० दिसंबर) तीस मार खान और टूनपुर का सुपरहीरो (२४ दिसंबर) दूसरी फिल्मों के अलावा रिलीज़ हुई थी । कम जाने पहचाने चेहरों के बावजूद कॉमेडी फिल्म फस गया रे ओबामा दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल हुई। लेकिन, इसी के साथ रिलीज़ रामगोपाल वर्मा की फिल्म रक्त चरित्र २ को बुरी असफलता मिली। अगले ही हफ्ते अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सुष्मिता सेन, आदि बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म नो प्रॉब्लम को दर्शकों को बटोरने में भारी प्रॉब्लम हुई। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई। वहीँ रणवीर सिंह की पहली और अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म बैंड बाजा बारात हिट हो गई । अमूमन, क्रिसमस वीकेंड फिल्मों को फलता है। लेकिन, इस साल क्रिसमस वीकेंड में रिलीज़ अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फरह खान निर्देशित कॉमेडी फिल्म तीस मार खान और अजय देवगन, काजोल और तनूजा की किरीट खुराना निर्देशित फिल्म टूनपुर का सुपरहीरो, दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मार खाई।
आमिर खान की फ़िल्में हमेशा सफल
यह कहा जाना बहुत ठीक नहीं होगा कि दिसंबर या क्रिसमस वीकेंड हमेशा ही बॉलीवुड फिल्मों को फलता है। पिछले साल की तमाम फ़िल्में इसे साबित कर चुकी है। लेकिन, क्रिसमस वीकेंड आमिर खान को फलता है, यह तय है। २०१२ में अक्षय कुमार की आशीष आर मोहन निर्देशित खिलाडी ७८६ (७ दिसंबर) और सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और विनोद खन्ना की अरबाज़ खान निर्देशित फिल्म दबंग २ (२१ दिसंबर) रिलीज़ हुई। अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म खिलाड़ी ७८६ ने पहले हफ्ते में पचास करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर कुल ७० करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया। सलमान खान चुलबुल पांडेय किरदार वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म दबंग २ भी १५५ करोड़ का लाइफटाइम कारोबार कर पाने में कामयाब हुई। लेकिन, क्रिसमस वीकेंड सही मायनों में रास आया खानों में खान आमिर खान को। अगले दो सालों में रिलीज़ आमिर खान की फ़िल्में इसे साबित भी करती हैं। २०१३ में प्रभुदेवा निर्देशित शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की कॉमेडी फिल्म आर....राजकुमार (६ दिसंबर) और विक्टर आचार्य निर्देशित आमिर खान, कैटरीना कैफ और जैकी श्रॉफ अभिनीत फिल्म धूम ३ (२० दिसंबर) तथा दिसंबर २०१४ में ५ दिसंबर को प्रभुदेवा निर्देशित अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म एक्शन जैक्सन और १९ दिसंबर को आमिर खान और अनुष्का शर्मा की राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म पीके रिलीज़ हुई। धूम ३ और पीके ने साबित किया कि क्रिसमस वीकेंड आमिर खान को ज़रूर फलता है। उनकी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं होने पाती।
इस साल क्या है ख़ास !
इस साल रिलीज़ होने जा रही दोनों बड़ी फ़िल्में ज़बरदस्त तरीके से प्रचारित हो चुकी हैं। पद्मावती तो अपने अलाउद्दीन खिलजी के चरित्र के कारण ठाकुरों और कुछ दूसरे संगठनों के निशाने पर हैं। इस फिल्म को रिलीज़ होने से रोकने के तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। वहीँ, हिंदुस्तान और पाकिस्तान के एजेंटों द्वारा एक आतंकवादी द्वारा अपहरण की गई नर्सों को छुडाने के कथानक पर फिल्म टाइगर ज़िंदा है विवादित हो सकती हैं। क्योंकि, इस फिल्म में एक पाकिस्तानी एजेंट को शान्ति के लिए प्रयास करने वाला बताया गया है। जबकि, पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई और उसके एजेंट भारत में अशांति फैलाने के कारण कुख्यात हो चुके हैं। इसलिए, इस फिल्म को बीच विवादों से दो चार होना पड़ सकता है। फिलहाल तो यह फिल्म अपने धुआंधार एक्शन के कारण चर्चित हो रही है। ख़ास बात यह है कि तीन हफ़्तों के अंतराल पर रिलीज़ हो रही दोनों फिल्मों पद्मावती और टाइगर ज़िंदा है के सुपर हिट होने के पूरे पूरे आसार है। अलबत्ता, संजय लीला भंसाली की फिल्म को विरोध के कारण नुकसान की संभावना है।
क्या बाहुबली २ को टक्कर देंगी !
इस साल २८ अप्रैल को रिलीज़ दक्षिण से आई ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म बाहुबली २ के हिंदी संस्करण ने हिंदी फिल्म दर्शकों को मुग्ध कर दिया था। नतीजे के तौर पर बाहुबली २ ने बॉक्स ऑफिस पर ५१०.९० करोड़ का कारोबार कर लिया था। बाहुबली २ बॉलीवुड की इन दोनों फिल्मों के लिए चुनौती है। पद्मावती कॉस्ट्यूम ड्रामा होने के कारण बाहुबली २ के काफी नज़दीक है। इसलिए, संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर जैसे खालिस बॉलीवुड के होने के कारण अपनी फिल्म को पांच सौ करोड़ के पार पहुंचाने की कठिन चुनौती है। सलमान खान बॉलीवुड के सबसे सफल खान अभिनेताओं में शुमार हैं। ट्यूबलाइट की असफलता ने सलमान खान को बड़ा झटका दिया है। वह काफी पब्लिसिटी पा चुकी अपनी फिल्म टाइगर ज़िंदा है को बड़ी सफलता दिला कर खुद को सफल खान अभिनेता साबित कर सकते हैं। लेकिन, पांच सौ करोड़ की चुनौती उन्हें रुला सकती है।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कमल हासन की हिन्दू विरोधी टिप्पणी की राजनीति !
भारतीय फिल्म अभिनेता कमल हासन हिन्दू संगठनों के निशाने पर हैं। उन्होंने एक तमिल अख़बार में लेख में हिन्दुओं
में टेररिज्म का उल्लेख किया था। इस लेख
के प्रकाशित होते ही पूरे हिंदुस्तान में तहलका मच गया। कमल हासन के पक्ष और विरोध में बयानबाजी शुरू हो
गई। हिंदी फिल्मों में खल भूमिकाएं करने
वाले अभिनेता प्रकाश राज उनके समर्थन में आ गए थे। सोशल साइट्स पर कमल हासन को
गालियाँ दी गई। उन्हें अपना नाम कमाल हसन कर लेने की मुफ्त सलाह भी दी गई। इसी समय तमिलनाडू के एक धर्म के आधार पर बने दल
ने कमल हासन को मार डालने की धमकी भी दी ।
फिलहाल, कमल हासन हिन्दू
संगठनों के खिलाफ अपना बहादुर चेहरा दिखाने में कामयाब हुए हैं।
कमल खिलाने के निहितार्थ
कमल हासन के इस बयान के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। पहला यह कि वह किसी न किसी जुगत से प्रचार पाना
चाहते हैं। दूसरा यह कि इसके राजनीतिक निहितार्थ हैं। आइये पहले जानने की कोशिश करते है कि उनके
हिन्दू आतंकवाद का मुद्दा उठाने के क्या प्रचारात्मक निहितार्थ हैं ? कमल हासन की स्पाई ड्रामा फिल्म विश्वरूपम
२ बन कर तैयार है। यह फिल्म २०१३ में
रिलीज़ फिल्म विश्वरूपम की रीमेक है । विश्वरूप की जिस दौरान शूटिंग चल रही थी, उसी दौरान विश्वरूपम २ का चालीस प्रतिशत
हिस्सा फिल्मा लिया गया था । निर्माताओं का इरादा फिल्म को २०१३ के आखिर में रिलीज़
करने का था । लेकिन, विश्वरूप की रिलीज़
से पहले मुस्लिम संगठनों ने इतना बवेला मचाया कि कमल हासन को पसीना आ गया, उन्हें
देश छोड़ देने की धमकी देनी पड़ी । नतीज़तन, विश्वरूप २ की बाकी की शूटिंग में देरी
होती चली गई । विश्वरूप के पचड़े में फंसने के बाद सीक्वल फिल्म किसी न किसी कारण
से रुकती चली गई । अब जब अप्रैल २०१७ में फिर शुरू हो कर फिल्म पूरी हुई तो कमल
हासन इसे अक्टूबर में रिलीज़ करना चाहते थे । परन्तु, किसी ने भी कमल हासन की इस हिंदी/तमिल फिल्म में ख़ास रूचि नहीं दिखाई
। तब तय किया गया कि ७ नवम्बर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाए । इस तारीख़ को
कमल हासन ६३ के हो जायेंगे । कमल हासन ने अपनी फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ से पहले
हिन्दू आतंकवाद का मसला उठा का फिल्म की ओर लोगों का ध्यान खीच लिया है । अब वह
फिल्म १८ नवम्बर को रिलीज़ करना चाहते हैं ।
हिन्दू आतंकवाद का मुद्दा उठा कर उन्होंने विश्वरूपम २ को चर्चा में ला
दिया है ।
द्रविड़ राजनीति
लेकिन, कमल हासन द्वारा
हिन्दू आतंकवादी का मुद्दा उठाने के राजनीतिक निहातार्थ ज्यादा है । अभी कमल हासन
ने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है । दक्षिण की, ख़ास तौर पर तमिलनाडु की राजनीति ब्राह्मण
विरोध पर चलती है । हालाँकि, इसे चलाने वाले ब्राहमण ही होते हैं । इतिहास में
झांके तो खास तौर पर तमिल राजनीति में फिल्म एक्टर्स का वर्चस्व रहा है । तमिल
राजनीति में द्रविड़ वर्चस्व गैर तमिल ख़ास तौर पर तेलुगु भाषी लोगों की देन है ।
१९६७ में कांग्रेस के पतन के बाद तमिल राजनीति में द्रविड़ों का वर्चस्व स्थापित हो
गया । इसके बाद द्रविड़ दल तमिलनाडु की सत्ता प्राप्त करते रहे । यह दो प्रमुख दल
द्रविड़ मुन्नेत्र कज़गम या डीएमके और अन्ना डीएमके हैं । जस्टिस ईवी रामासामी उर्फ़
पेरियार ने जस्टिस पार्टी का गठन किया था । बाद में इस पार्टी का नाम बदल कर द्रविदार
कज़गम कर दिया गया । हालाँकि,
यह पार्टी गैर राजनीतिक थी, जिसकी मांग अलग द्रविड़ नाडू बनाये जाने की थी । इस पार्टी के दो
नेताओं पेरियार और सीएन अन्नादुरै के बीच मतभेदों के कारण यह पार्टी दो फाड़ हो गई
। अन्नादुरै ने द्रविड़ मुन्नेत्र कज़गम की स्थापना की । इसके बाद हिंदी विरोधी
आन्दोलन के ज़रिये राजनीति में प्रवेश करने का निर्णय लिया गया । १९६७ में कांग्रेस
को हरा कर अन्नादुरै तमिलनाडु के मुख्य मंत्री बने । अन्नादुरै के दो शिष्य फिल्म
लेखक करुनानिधि और फिल्म अभिनेता एमजी रामचंद्रन के बीच सत्ता संघर्ष छिड़ गया । हालाँकि, अन्नादुरै की मौत के बाद करुनानिधि मुख्य
मंत्री बने । लेकिन, एमजी रामचंद्रन ने
डीएमके को तोड़ कर आल इंडिया द्रविड़ मुन्नेत्र कज़गम की स्थापना की । १९७७ में
रामचंद्रन मुख्य मंत्री बने । १९८७ में उनकी मृत्यु के बाद पार्टी की बागडोर उनकी
पत्नी जानकी के पास आई । लेकिन,
फिल्म अभिनेत्री जे जयललिता ने इसे हथिया लिया । तबसे तमिलनाडू की
सत्ता कभी करूणानिधि और कभी जे जयललिता के पास आती और जाती रही ।
फिल्म वाले मुख्य मंत्री
तमिलनाडु की राजनीति द्रविड़ आन्दोलन के उभार के बाद फ़िल्मी पृष्ठभूमि
वाले लोगों के हाथों में रही । करूणानिधि फिल्म लेखक थे । उनकी लिखी कई फिल्मों
में एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता ने अभिनय किया था । रामचंद्रन को तो करूणानिधि
की फिल्मों के कारण ही सफलता मिली । उनकी इमेज जनता के रक्षक की बन गई थी ।
रामचंद्रन ने इसी इमेज को भुनाया । बाद में जयललिता ने भी इसी इमेज को भुनाते हुए
राजनीति खेली । दक्षिण की फिल्मों की खासियत है कि यहाँ फैन क्लब है । प्रशंसक
अपने एक्टरों के मंदिर बनाते हैं और उन्हें भगवान् की तरह पूजते हैं । अपनी फ़िल्मी
छवि के सहारे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की राजनीती में फिल्म वाले उभरे ।
जे जयललिता के देहांत के बाद
कमल हासन वही फिल्म-गेम खेल रहे हैं । विश्वरूपम में वह एक अंडरकवर
एजेंट विसम अहमद कश्मीरी उर्फ़ विश्वनाथ उर्फ़ विस बने थे । यह एजेंट देश के
दुश्मनों को उनके घर में घुस कर ख़त्म करता था । विश्वरूपम २ इसके आगे की कड़ी है ।
इस फिल्म से कमल हासन अपनी एक देश भक्त इमेज पुख्ता करना चाहते हैं । उनकी आने
वाली फिल्म शाबास कुंडू और इंडियन २ भी देश या समाज के दुश्मनों के खिलाफ फ़िल्में
हैं । हिन्दू विरोधी बयानबाजी के जरिये कमल हासन बढ़त लेना चाहते हैं । वह जताना
चाहते हैं कि विश्वरूप का रूप मुस्लिम विरोध नहीं । वह एक अन्य अभिनेता रजनीकांत
के सुपरस्टारडम को जानते हैं । रजनीकांत ने अपनी राजनीति में आने की इच्छा काफी
पहले ही व्यक्त कर दी थी । वह पिछले चुनाव में ही राजनीति में कूद पड़ना चाहते थे ।
अब चूंकि, जयललिता का देहांत
हो चूका है तो तमिल राजनीति में रिक्तिता आ गई है । ब्राह्मण जयललिता की जगह लेने
वाला कोई मज़बूत नेता नहीं है । कमल हासन और रजनीकांत इसके दावेदार हो सकते हैं ।
जहाँ कमल हासन अपनी इमेज बनाने के लिए अपनी फिल्मों का सहारा ले रहे हैं, वैसे ही रजनीकांत भी करेंगे । विज्ञान
फंतासी फिल्म २.० के बाद उनकी फिल्म काला रिलीज़ होने वाली है । यह एक गैंगस्टर
फिल्म है, लेकिन तमिल सम्मान
का ढिंढोरा पीटने वाली फिल्म है । मुंबई में दक्षिण के लोगों को उनके रंग के कारण
काला कहा जाता है । फिल्म में रजनीकांत का चरित्र काला गैंगस्टर बन कर मुंबई के
लोगों पर अपना वर्चस्व स्थापित करता है । रजनीकांत इस फिल्म को राजनीतिक टोन देकर
अगले चुनाव में इस्तेमाल करेंगे । फिलहाल, वह अपनी फिल्म २.० की सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, ताकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त
सफलता मिले । फिल्म की सफलता रजनीकांत की राजनीतिक इमेज बनाने की राह आसान करेगी ।
कमल हासन इसे जानते हैं । इसलिए,
उन्होंने पहल कर दी है । वह तमिलनाडु की वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचार
पर प्रहार भी करते रहते हैं । दिल्ली की आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द
केजरीवाल ने मुलाक़ात कर कमल हासन ने अपनी ईमानदार छवि बनाने की कोशिश की है ।
संभव है कि कमल हासन-रजनीकांत टीम का पहला मुकाबला २०१९ के लोकसभा
चुनाव के दौरान हो जाए । यह दोनों अभिनेता किसी द्रविड़ पार्टी के बजाय भारतीय जनता
पार्टी को पसंद करते हैं । भारतीय जनता पार्टी को भी किसी बड़े चेहरे की तलाश है ।
वह इनमे से किसी एक अभिनेता का सहारा ले कर तमिलनाडु की राजनीति में पकड़ स्थापित
करना चाहेगी । कमल हासन ने विजय की फिल्म मेर्सल में जीएसटी विरोधी संवाद पर राज्य
के बीजेपी अध्यक्ष की टिप्पणी के विरोध में विजय का समर्थन कर कमल हासन ने बीजेपी को
खुद की मज़बूती का एहसास दिलाने की कोशिश की है । लेकिन, हाल फिलहाल बीजेपी देखों और प्रतीक्षा करो
की नीति पर चलेगी । जिसकी ज्यादा पॉपुलैरिटी होगी, बीजेपी उसे ही वरेगी । और कोई एक अपनी पार्टी बनाएगा ।
Labels:
फिल्म पुराण,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बॉलीवुड न्यूज़ १२ नवम्बर
अरुणिमा सिन्हा अभिनेत्री कंगना रानौत
की बाट जोह रही है। कंगना रानौत आजकल
फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी की शूटिंग कर रही हैं। इस शूटिंग के ख़त्म होने पर उन्हें अरुणिमा के
किरदार का रुख करना होगा। इस फिल्म का निर्माण डार मोशन पिक्चर्स द्वारा किया
जायेगा। जैसे ही कंगना मणिकर्णिका की शूटिंग से फारिग होंगी, उनसे अनुबंध [पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जायेंगे।
अरुणिमा सिन्हा रायबरेली की एक लड़की थी, जिसे
कुछ चोरों ने चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया था। इसकी वजह से उसके दोनों पैर काटने
पड़े थे। उस समय अरुणिमा वॉलीबॉल की
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी। पैर काट दिए जाने के बावजूद अरुणिमा ने हिम्मत
का परिचय दिया। उन्होंने एवरेस्ट सहित
दुनिया की तमाम दुर्गम चोटियों को फतह किया। ऎसी अरुणिमा की जीवन गाथा से कंगना
बेहद प्रभावित हुई और उन्होंने इस फिल्म में काम करने की इच्छा जताई। कुछ समय पहले, फरहान अख्तर ने भी अरुणिमा पर फिल्म बनाने के
लिए उनसे संपर्क किया था। लेकिन, अरुणिमा के पचास लाख के बजाय पांच करोड़ मांगे
जाने पर बात बन नहीं सकी। डार मोशन
पिक्चर्स की फिल्म अगले साल ही फ्लोर पर जाएगी।
फिलहाल,
इस फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार किया
जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग साठ दिनों
के शिड्यूल में पूरी कर ली जाएगी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा बनेंगे कैप्टेन विक्रम
बत्रा और भाई
इत्तफ़ाक़ की
सफलता का जश्न मनाने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा बायोपिक पर काम शुरू करने जा
रहे हैं। कारगिल युद्ध के शहीद विक्रम बत्रा, जिन्हे मरणोपरांत परम वीर चक्र दिया गया था, की
जांबाज़ी पर अनाम फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा इस शहीद का किरदार करेंगे।
इस भूमिका के लिए सिद्धार्थ पिछले एक सालों से तैयारी कर रहे हैं। वह विक्रम के परिवार वालों
के संपर्क में रह कर विक्रम की हर छोटी बड़ी बात की जानकारी कर रहे हैं।
उनके लिए इस फिल्म को करना दोहरा दायित्व भी है। क्योंकि, वह फिल्म में विक्रम बत्रा के हमशक्ल भाई विशाल का किरदार भी कर रहे हैं। ज़ाहिर है
कि सिद्धार्थ को दोनों भूमिकाओं की बारीकी समझ कर, खुद को
उसी प्रकार से परदे पर पेश करना है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की गर्मियों में
रियल लोकेशन पर की जाएगी। रियल लोकेशन का मतलब कारगिल
हुआ न ! सिद्धार्थ मल्होत्रा की नीरज पांडेय निर्देशित फिल्म ऐय्यारी पूरी हो चुकी
है। इस फिल्म में भी वह आर्मी अफसर जय बख्शी के किरदार में हैं।
तीसरी बार दबंग गर्ल बनेंगी सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा-खामोश ! मैं
तीसरी बार भी दबंग एक्ट्रेस बनने जा रही हूँ। ऐसे तेवर में सोनाक्षी को कोई रोक
कैसे सकता है। जी हाँ, दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म दबंग ३
अगले साल शुरू होगी। कुछ समय पहले दबंग २
के डायरेक्टर अरबाज़ खान ने बताया था कि दबंग ३ बनेगी और इसमें दो नायिकाएं
होंगी। कौन कौन नायिकाएं होंगी, इसका खुलासा नहीं किया था। अब सोनाक्षी सिन्हा के ऐलान के बाद इतना तो तय
है कि सोनाक्षी सिन्हा तीसरी बार रज्जो बनेंगी।
इस फिल्म की कहानी दबंग पुलिस ऑफिस चुलबुल पांडेय के इलाके के रॉबिनहुड बनने
की कहानी है। इसलिए, फिल्म में फ़्लैश बैक है। इसका खुलासा तो
सोनाक्षी सिन्हा ने भी नहीं किया है कि उनका कितना रोल फ़्लैश बैक में होगा और
कितना वर्तमान में। लेकिन, फिलहाल वह इत्तफ़ाक़ के हिट होने की ख़ुशी मनाते
हुए चक्री टोलेटी की दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म के अलावा हैप्पी भाग जाएगी और
बाटला हाउस में व्यस्त हैं।
परदे पर भी लड़ा जायेगा
सरगढ़ी का युद्ध
युद्ध के इतिहास में सबसे जांबाज़ और लम्बे समय तक लड़े गए युद्ध के तौर पर सिख रेजिमेंट द्वारा
१८९७ में मुगलों के विरुद्ध सरगढ़ी में लड़ा गया युद्ध
दर्ज़ है। यह युद्ध हवलदार ईशर सिंह के नेतृत्व में लड़ा
गया था। कोई १२० साल पहले लड़े गए इस साहसिक युद्ध के
कथानक पर अब जाकर बॉलीवुड की नज़र पड़ी है। इस कहानी पर
राजकुमार संतोषी की फिल्म बैटल ऑफ़ सरगढ़ी की चालीस दिनों की शूटिंग अगले हफ्ते से पंजाब में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में रणदीप हूडा हवलदार ईशर सिंह का किरदार कर रहे हैं।
फिल्म में एक खल भूमिका के लिए डैनी डैंग्जोप्पा को लिया गया है। इस
फिल्म की अफगानिस्तान की लोकेशन के लिए कजाखस्तान में
शूटिंग की जाएगी। ख़ास बात यह है कि परदे पर यह युद्ध दोहरा लड़ा जायेगा।
इस युद्ध पर करण जौहर भी फिल्म बनाने जा रहे हैं। केसरी टाइटल के
साथ इस फिल्म में हवलदार ईशर सिंह का किरदार अक्षय कुमार करेंगे। केसरी का निर्देशन पंजाबी फिल्म डायरेक्टर अनुराग सिंह करेंगे।
बजट और स्टार कास्ट की लिहाज़ से करण जौहर की फिल्म राजकुमार संतोषी
की फिल्म पर भारी पड़ती है। लेकिन, आखिरकार,परदे पर ईमानदारी ही सफल होगी। देखें परदे पर कौन बैटल ऑफ़ सरगढ़ी को ईमानदारी से साकार कर
पाता है ?
दिलजीत बंगेंगे अर्जुन पटियाला
रोमांटिक थ्रिलर राबता की ज़बरदस्त
असफलता के बावजूद इसके निर्देशक दिनेश विजन निराश नहीं हैं। वह एक बार फिर कमर कस
कर तैयार हो गए हैं। अब वह कॉमेडी पर हाथ साफ़ करने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल
अर्जुन पटियाला रखा है। यह फिल्म छोटे शहर
के युवा और एक महिला जॉर्नलिस्ट दिलचस्प कहानी है। छोटे शहर के लडके का रोल दिलजीत 'उड़ता पंजाब' दोसांझ
और महिला जॉर्नलिस्ट का किरदार कृति सेनन कर रही हैं। कृति सेनन दिनेश विजन के
डेब्यू फिल्म राब्ता की नायिका थी। इस
फिल्म की पूरी शूटिंग पंजाब में भिन्न जगहों पर होगी। इन जगहों को फिलहाल चिन्हित
किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग अगले साल
फरवरी से शुरू हो जाएगी। यहाँ बताते चलें कि दिनेश विजन ने इम्तियाज़ अली के साथ लव
आजकल, होमी अदजानिया के साथ कॉकटेल, श्रीराम राघवन के साथ बदलापुर और साकेत चौधरी
के साथ हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर
बायोपिक फिल्म में टाइटल रोल दिलजीत दोसांझ ही कर रहे हैं ।
थ्रिलर फिल्म करेंगी कंगना रानौत
सिमरन की
असफलता से हुए नुकसान को निर्माता के कंगना
रनौत खुद के साथ बांटना चाहती हैं। इसलिए, उन्होंने सिमरन के निर्माता शैलेश सिंह की अगली फिल्म के लिए अपनी फीस में
कटौती कर दी है। शैलेश सिंह ने कंगना रनौत की फिल्म
तनु वेड्स मनु में भी पैसा लगाया था। उनकी कंगना के साथ
अच्छी पटती है। इसीलिए शैलेश सिंह ने सिमरन की असफलता
के बावजूद अपनी अगली फिल्म
के लिए कंगना से ही सम्पर्क किया। यह एक थ्रिलर फिल्म
होगी। इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन दक्षिण के कोई निर्देशक ही करेंगे। यहाँ बताते
चले कि कंगना रनौत की निर्माणाधीन फिल्म मणिकर्णिका का निर्देशन दक्षिण के
निर्देशक कृष कर रहे हैं। पता चला है कि थ्रिलर फिल्म में कंगना के नायक राजकुमार
राव होंगे। राजकुमार राव कंगना की हिट फिल्म क्वीन के नायक थे। कंगना रनौत
और राजकुमार राव ने ख़ालिश अपनी प्रतिभा के बल पर इंडस्ट्री और
दर्शकों में अपना मुकाम बना लिया है। यह फिल्म अगले साल की दूसरी तिमाही में फ्लोर
पर जाएगी।
कारगिल युद्ध पर करण जौहर की फिल्म
फिल्मकार
करण जौहर इस समय तीन फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। इनमे से
एक फिल्म फ़न्तासी है और दो युद्ध फ़िल्में हैं। उनकी
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म
ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी फिल्म होगी। दो युद्ध फिल्मों
में एक बैटल ऑफ़ सरगढ़ी पर है।इस फिल्म केसरी में मुख्य
भूमिका अक्षय कुमार की है। यह फिल्म १८९७ में मुग़ल सेना और ब्रिटिश सेना की सिख रेजिमेंट द्वारा लड़े
गए इतिहास के सबसे बड़े युद्ध पर है। दूसरी फिल्म
आधुनिक भारत में पाकिस्तान से १८ साल पहले लड़े गए कारगिल युद्ध पर है।
यह फिल्म नायिका प्रधान है।फ्लाइट
लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना और श्रीविद्या राजन ने
गोलियों की बौछार के बीच हेलीकाप्टर उड़ाते हुए घायल सैनिकों को बचाया था। यह दोनों
युद्ध के मैदान में हेलीकाप्टर उड़ाने वाली पहली महिला उड़ाका थी। गुंजन सक्सेना को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। करण जौहर फिलहाल अपनी फिल्म के लिए
कलाकारों की तलाश कर रहे हैं।
साउथ एक्टर सत्यदेव
कंचरणा का
बॉलीवुड डेब्यू
हिंदी में डब तेलुगु फिल्म द गाज़ी अटैक में राजीव ठाकुर का
किरदार करने वाले एक्टर सत्यदेव कंचरणा का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा
रहा है। चार्मी कौर के साथ फिल्म ज्योति लक्ष्मी के सत्या के तौर पर मशहूर सत्यदेव
की पहली हिंदी फिल्म का निर्माण जेनिफर अलफोंस कर रही हैं। हबीब टाइटल से बनाई जा
रही अफगानिस्तान में आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर इस
फिल्म में हिंदुस्तान और अफगानिस्तान के कलाकार काम कर रहे हैं। फिल्म में हबीब उर्फ़ कृष छाबरिया का टाइटल रोल कर रहे सत्यदेव के साथ
फिल्म काबुल एक्सप्रेस में ड्राइवर
खैबर की भूमिका कर चुके अफगानी
अभिनेता हनीफ हौम घुम भी महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में सत्यदेव की नायिका
हसीबा एब्रहामी कर रही हैं। फिल्म
में तीस दूसरे नए अफगानी चेहरों को भी लिया गया है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग
अफगानिस्तान में काबुल, जलालाबाद, टोकरम, पंजशीर, आदि स्थानों पर हुई है। यहाँ बताते चले कि यशराज फिल्म्स की
आमिर खान और अमिताभ बच्चन की बहुचर्चित फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान में भी नज़र
आएंगे।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 11 November 2017
पद्मावती फिल्म का गीत 'एक दिल एक जान ' हुआ लॉन्च
घूमर के २५ लाख से अधिक व्यूज को दर्ज करने
के बाद, वायाकॉम१८ मोशन पिक्चर्स और संजय लीला भंसाली अब 'एक दिल एक जान' शीर्षक से पद्मावती
का नया गीत लेकर आये हैं। दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर पर फिल्माए गए इस
गाने में दो पात्रों यानी रानी पद्मावती और महारावाल रतन सिंह के बीच प्यार को
दर्शाया है । 'एक दिल एक जान' को संजय लीला भंसाली ने कम्पोज किया है और ए एम तराज़ ने गीत के बोल
लिखे है। इस गीत को शिव पाठक ने गाया है। इस गीत में दर्शकों को एक आत्मीयतापूर्ण मेलोडी
पेश किया है। यह गीत दृढ़ता से वफादारी और प्यार का एक अटूट बंधन को दर्शाता है। दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर को पद्मावती के
साथ पहली बार परदे एक साथ दिखेंगे। हालांकि कई फिल्म निर्माताओं ने उन्हें अतीत
में एक साथ लाने का प्रयास किया है, लेकिन संजय लीला भंसाली ही अपनी फिल्म पद्मावती में दोनों कलाकारों को एक
साथ ला पाए है । शाहिद के बारे में बात करते हुए दीपिका कहती हैं, "शाहिद और मैं इतने
सालों से एक-दूसरे को जानते हैं लेकिन पद्मावती जैसी एक विशेष फिल्म हमें एक साथ
ऑनस्क्रीन आये है। उनका इस फिल्म में योगदान बेहद महत्वपूर्ण है और बढ़िया है।
एक उम्दा अभिनेता हमारे साथ है जिनका स्क्रीन प्रेसेंस और पॉपूलरिटी बोहोत
ज्यादा है और यह फिल्म के लिए महत्वपूर्ण है।" रणवीर सिंह,
दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के अभिनयसे सजी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और
संजय लीला भन्साली प्रोडक्शन की फिल्म पद्मावती १ दिसंबर २०१७ को सभी सिनेमाघरो
में प्रदर्शित होगी।
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सुपरहीरो मूवीज के टॉप पर वंडर वुमन
डायरेक्टर पैटी जेंकिन्स की महिला सुपरहीरो फिल्म वंडर वुमन को श्रेष्ठ ५० सुपरहीरो फिल्मों में टॉप की फिल्म माना गया है। २ जून को रिलीज़ इस फिल्म ने द डार्क नाइट और द अवेंजर्स जैसी सुपरहीरो फिल्मों को पछाड़ कर यह स्थान हासिल किया। वंडर वुमन ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड ध्वस्त किये ही, एक महिला निर्देशक द्वारा निर्देशित वंडर वुमन महिला नेतृत्व वाली कॉमिक बुक पर बनी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म भी बन गई है। इस फिल्म का बजट १४९ मिलियन डॉलर था। फिल्म ने अमेरिका और विश्व में सबसे बड़ी ओपनिंग लेते हुए ८२१ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया। रोटेन टोमैटोज़ ने विश्व के शौकिया और पेशेवर समीक्षकों द्वारा दी गई रेटिंग को संकलित कर यह लिस्ट तैयार की थी। इस संकलन से वंडर वुमन को १०८.५६७ प्रतिशत का स्कोर मिला। रोटेन टोमैटोज़ द्वारा संकलित टॉप टेन सुपरहीरो फिल्मों में वंडर वुमन के बाद लोगन, द डार्क नाइट, स्पाइडर-मैन: होमकमिंग, थॉर: रागनरॉक, द अवेंजर्स, आयरनमैन, कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर, द इनक्रेडिबल और द लेगो बैटमैन मूवी के नाम शामिल है। इस ऐलान के बाद गाल गैडोट ने कहा, "यह अविश्वसनीय है। मैं आभारी हूँ इतने शानदार लोगों के साथ काम करके और आपके इतने शानदार रिव्युज पाकर।"गाल गैडोट अब वंडर वुमन के अवतार में १३ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होने जा रहे वंडर वुमन के सीक्वल वंडर वुमन २ के अलावा जस्टिस लीग, जस्टिस लीग २ और फ़्लैशपॉइंट में वंडर वुमन के किरदार में नज़र आएंगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म ‘शादी विद जुगाड’ के लिए एकता जैन का फोटो शूट
टीवी धारावाहिकों, प्रिंट विज्ञापन, गुजराती-हिंदी
नाटकों में काम एकता जैन ने कुछ फिल्में भी की है।अब वह ८ साल बाद हिंदी कॉमेडी
फिल्म ‘शादी विद
जुगाड’से वापसी कर
रही हैं। इस फिल्म के लिए ने नया फोटो शूट कराया। इसके लिए उन्होंने १२ किलो वजन घटाया है। इस फिल्म में श्री
राजपूत, हर्षवर्धन
जोशी, अजय सिंह, कुणाल मेहता, आकाश
लापसीया, कैरेन
राजपूत और सुमती सोलंकी भी अभिनय कर रहे हैं। डी जे भारली ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है
और आजाद भारती ने कहानी लिखी है। यह फिल्म श्री सुत्र एंटरटेनमेंट प्राइवेट
लिमिटेड द्वारा बनाई गई है और इसके निर्देशक आजाद भारती है।
Labels:
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'मणिकर्णिका' ने मनाया कृष का बर्थडे
अभिनेत्री कंगना रनौत, आजकल राजस्थान में फिल्म मणिकर्णिका : क्वीन ऑफ़ झाँसी की शूटिंग कर रही हैं। कंगना की रानी झाँसी की भूमिका वाली यह फिल्म काफी बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म से कंगना को काफी अपेक्षाएं हैं। फिल्म के डायरेक्टर कृष दक्षिण के सक्षम निर्देशक माने जाते हैं। उन्हें हिंदी दर्शकों ने उनकी निर्देशित फिल्म गब्बर इज बैक देख रखी है। उनकी तेलुगु वॉर फिल्म कांचे को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। कंगना रनौत ऐसे फिल्म निर्देशक की फिल्म पर भरोसा कर सकती है। कंगना ने अपने डायरेक्टर का जन्मदिन फिल्म के सेट पर बड़े उत्साह से मनाया।
Labels:
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रणवीर सिंह ने क्यों कहा- लूज़िंग माय रिलिजन !
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार करने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने अपना यह चित्र इस कैप्शन के साथ डाला- लूज़िंग माय रिलिजन। इसके साथ ही रणवीर सिंह ट्रोल होने लगे। काफी लोगों ने इसे पद्मावती के प्रचार की ट्रिक माना। एक ने लिखा- मैं समझ नहीं सका कि तुमने यह क्यों लिखा। दूसरे ट्विटेरती ने लिखा- यह फिल्म को प्रचार देने के लिए विवाद पैदा करना है। एक ने भारतीय फिल्मकारों को ही लपेटे में लेते हुए कहा कि भारतीय फिल्मकार इतिहास को सोप ओपेरा बना देते हैं। कुछ ने इतिहास को फिर से लिखे जाने की वकालत तक कर डाली। मुस्लिम या ईसाई मै धर्मान्तरण कोई नही बात नही,
लालच और डर दो ही इसके कारण है । मूवी प्रमोशन के लिए कोई
जवानो को गाली देता है, कोई हिन्दूओ को आतंकवादी कहता है। आप तो एक कदम आगे है। रणवीर सिंह ने किस मक़सद से यह कैप्शन लगाया, इसका खुलासा (जो रणवीर कभी नहीं करेंगे) तो रणवीर सिंह ही कर सकते हैं। लेकिन, वास्तव में यह गीत REM के १९९१ के ग्रैमी अवार्ड विजेता एल्बम आउट ऑफ़ टाइम से है। लीजिये सुनिए इस गीत को -
Labels:
गीत संगीत,
फिल्म प्रमोशन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
गाल गैडोट की वंडर वुमन टॉप पर
इस अभिनेत्री को आप पहचान रहे हैं ! यह हैं इस्राएली अभिनेत्री गाल गैडोट। हिंदी दर्शक इन्हे वंडर वुमन फिल्म की नायिका डायना प्रिंसेस उर्फ़ वंडर वुमन के बतौर पहचानते हैं। इस फिल्म को अमेरिका की ऑनलाइन रिव्यु साइट रोटेन टोमैटोज़ के सर्वे में पचास सुपरहीरो फिल्मों में टॉप की फिल्म माना है। यह फिल्म इस साल २ जून को रिलीज़ हुई थी। फिल्म का कुल बजट १४९ मिलियन डॉलर था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड ८२१ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया। इस प्रकार से यह फिल्म २०१७ की सातवी सबसे ज़्यादा कारोबार करने वाली फिल्म बन गई। वंडर वुमन ने द डार्क नाइट और द अवेंजर्स जैसी फिल्मों को पछाड़ा।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 10 November 2017
डेडपूल २ पोस्टर
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)