Sunday, 12 November 2017

कौन बड़ी हिट साबित होगी : पद्मावती या टाइगर ज़िंदा है !

बॉलीवुड का पूरा बॉक्स ऑफिस संग्राम दिसंबर के महीने और दो फिल्मों पर सिमट गया है।   दिसंबर में रिलीज़ होनी हैं दो फ़िल्में।  पहले, १  दिसंबर को रिलीज़ होगी संजय लीला भंसाली निर्देशित रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अभिनीत कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म पद्मावती।  इसके बाद, शायद इस साल की आखिरी फिल्म होगी निर्देशक अली अब्बास ज़फर की सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत स्पाई ड्रामा फिल्म टाइगर ज़िंदा है।  हालाँकि, इस बीच दिसंबर में, फुकरे रिटर्न्स, माय फ्रेंड्स दुल्हनिया और हॉलीवुड फिल्म फर्डीनांड द बुल रिलीज़ होनी है।  लेकिन,  दिसंबर का पूरा जाड़ा इन दोनों फिल्मों के जोड़ घटाने में ही बीतेगा।  ऐसा क्या है कि बॉलीवुड के लिए दिसम्बर ख़ास है ?
नोटेबंदी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर दंगल
बॉलीवुड के लिए दिसंबर हमेशा से ख़ास रहा हैं।  पूरा देश त्योहारी खुमार में डूबा रह कर सर्दियों का मज़ा लेता रहता है।  इसलिए, बॉलीवुड के लिए दिसंबर में अपनी फ़िल्में रिलीज़ करना बिज़नेस के लिहाज़ से फायदेमंद होता है।  अब २०१६ को ही लीजिये।  ८ नवंबर को नोटेबंदी हुई थी।  करेंसी को पूरा देश तरस रहा था।  रॉक ऑन २, फ़ोर्स २,  तुम बिन २, डिअर ज़िन्दगी, कहानी २, बेफ़िक्रे, वजह तुम हो, आदि जैसी चर्चित हो चली फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के दीदार को तरस  गई थी।  ऐसे में २३ दिसंबर को नितेश तिवारी की फिल्म दंगल रिलीज़ हुई।  नितेश दंगल से पहले चिल्लर पार्टी, भूतनाथ रिटर्न्स और निल बटे सन्नाटा जैसी फ्लॉप फिल्मों के डायरेक्टर समझे जाते थे।  लेकिन, स्टार पावर का जलवा देखिये।  आमिर खान के पहलवान किरदार वाली फिल्म दंगल ने २९.७८ करोड़ की ज़बरदस्त ओपनिंग ली।  इस फिल्म ने वीकेंड में ही १०७.७८ करोड़ का कारोबार कर डाला।  यह फिल्म ११ हफ्तों में ३८७.३८ करोड़ का कारोबार कर चुकी है।  दंगल तो दिसम्बर की बानगी भर है।
दिसम्बर को भुनाने के लिए मारामारी
ख़ास बात यह है कि क्रिसमस वीकेंड आमिर खान के लिए रिज़र्व  रहता है।  आमिर की कोई फिल्म रिलीज़ न हो रही हो तो दूसरा अभिनेता उस पर कब्ज़ा कर सकता है।  इसीलिए, जिस साल आमिर खान की फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही होती है तो बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त उठापटक होती है।  २०१५ में तो बड़ी भिड़ंत हो गई थी ।  हालाँकि, दिसंबर २०१५ में कजरिया, एंग्री इंडियन गॉडेस, हेट स्टोरी ३, सॉरी डैडी और साइलेंट हीरोज भी रिलीज़ हुई।  लेकिन, एक बार फिर तमाम निगाहें क्रिसमस वीकेंड पर थी।  शाहरुख़ खान ने जबरन अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्म दिलवाले ठूंस दी थी।  रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ वरुण धवन, कृति सेनन और काजोल थे।  शाहरुख़ खान को लगता था कि उनकी फिल्म के आते ही, संजय लीला भंसाली अपनी ऐतिहासिक रोमांस ड्रामा फिल्म बाजीराव मस्तानी को लेकर भाग खड़े होंगे।  मगर, शाहरुख़ खान को देवदास में निर्देशित कर चुके संजय लीला भंसाली अड़े रहे।  १८ दिसंबर को दिलवाले और बाजीराव मस्तानी रिलीज़ हुई।  इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से अधिक (दिलवाले १४८.७२ करोड़ और बाजीराव मस्तानी १८४.२० करोड़) का कारोबार कर पाने में कामयाब हुई।  लेकिन, अधिक कॉस्ट के  कारण नुकसान शाहरुख़ खान की फिल्म का हुआ।  इसी के साथ ही शाहरुख़ खान की फिल्मों को दूसरे एक्टरों की फिल्मों से चुनौती मिलनी शुरू हो गई।
दिसंबर का इतिहास
हर साल नवंबर और दिसंबर के दो महीने बॉक्स ऑफिस पर कारोबार के लिहाज से ख़ास होते हैं।  लेकिन, क्रिसमस और न्यू ईयर ईव के कारण दिसंबर का अपना महत्व है।  दिसंबर २००९ में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन  की आर बाल्की निर्देशित फिल्म पा (४ दिसंबर) और आमिर खान, करीना कपूर,  आर माधवन और शरमन जोशी की राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ३ इडियट्स (२५ दिसंबर) रिलीज़ हुई थी।  कथ्य के लिहाज़ से यह दोनों फिल्में काफी प्रभावशाली और दिलचस्प थी।  इन्हे परदे पर कहने का ढंग भी निराला था।  इसलिए, यह दोनों ही फ़िल्में हिट साबित हुई।  दिसंबर २०१० कई लिहाज़ से ख़ास था।  इस साल कई फ़िल्में रिलीज़ हुई।  यह बड़े सितारों और बैनरों की फ़िल्में थी।  इन फिल्मों में रक्त चरित्र २ और फस गया रे ओबामा (३ दिसंबर), नो प्रॉब्लम और बैंड बाजा बारात (१० दिसंबर) तीस मार खान और टूनपुर का सुपरहीरो (२४ दिसंबर) दूसरी  फिल्मों के अलावा रिलीज़ हुई थी ।  कम जाने पहचाने चेहरों के बावजूद कॉमेडी फिल्म फस गया रे ओबामा दर्शकों को आकर्षित कर पाने में सफल हुई।  लेकिन, इसी के साथ रिलीज़ रामगोपाल वर्मा की फिल्म रक्त चरित्र २ को बुरी असफलता मिली।  अगले ही हफ्ते अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सुष्मिता सेन, आदि बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्म नो प्रॉब्लम को दर्शकों को बटोरने में भारी प्रॉब्लम हुई।  फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई।  वहीँ रणवीर सिंह की पहली और अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म बैंड बाजा बारात हिट हो गई ।  अमूमन, क्रिसमस वीकेंड  फिल्मों को फलता है।  लेकिन, इस साल क्रिसमस वीकेंड में रिलीज़ अक्षय  कुमार और कैटरीना कैफ की फरह खान निर्देशित  कॉमेडी फिल्म तीस मार खान और अजय देवगन, काजोल  और तनूजा की किरीट खुराना निर्देशित फिल्म टूनपुर का सुपरहीरो, दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से मार खाई।
आमिर खान की फ़िल्में हमेशा सफल
यह कहा जाना बहुत ठीक नहीं होगा कि दिसंबर या क्रिसमस वीकेंड हमेशा ही बॉलीवुड फिल्मों को फलता है।  पिछले साल की तमाम फ़िल्में इसे  साबित  कर चुकी है। लेकिन, क्रिसमस वीकेंड आमिर खान को फलता है, यह तय है। २०१२ में अक्षय कुमार की आशीष आर मोहन निर्देशित खिलाडी ७८६ (७ दिसंबर) और सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और विनोद खन्ना की अरबाज़ खान निर्देशित फिल्म दबंग २ (२१ दिसंबर) रिलीज़ हुई।  अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म खिलाड़ी ७८६ ने पहले हफ्ते में पचास करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर कुल ७० करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया। सलमान खान  चुलबुल  पांडेय किरदार वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म दबंग २ भी १५५ करोड़ का लाइफटाइम कारोबार कर पाने में कामयाब हुई।  लेकिन, क्रिसमस वीकेंड सही मायनों में रास आया खानों में खान आमिर खान को।  अगले दो सालों में रिलीज़ आमिर खान की फ़िल्में इसे साबित भी करती हैं।  २०१३ में प्रभुदेवा निर्देशित शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की कॉमेडी फिल्म   आर....राजकुमार (६ दिसंबर) और विक्टर आचार्य निर्देशित आमिर खान, कैटरीना कैफ और जैकी श्रॉफ अभिनीत फिल्म धूम ३ (२० दिसंबर) तथा दिसंबर २०१४ में ५ दिसंबर को प्रभुदेवा निर्देशित अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म  एक्शन जैक्सन और १९ दिसंबर को आमिर खान और अनुष्का शर्मा की राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म पीके रिलीज़ हुई।  धूम ३ और पीके ने साबित किया कि क्रिसमस वीकेंड आमिर खान को ज़रूर फलता है। उनकी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं होने पाती।
इस साल क्या है ख़ास !
इस साल रिलीज़ होने जा रही दोनों बड़ी फ़िल्में ज़बरदस्त तरीके से प्रचारित हो चुकी हैं।  पद्मावती तो अपने अलाउद्दीन खिलजी के चरित्र के कारण ठाकुरों और कुछ दूसरे संगठनों के निशाने पर हैं।  इस फिल्म को रिलीज़ होने से रोकने के तमाम प्रयास किये जा रहे हैं।  वहीँ, हिंदुस्तान और  पाकिस्तान के एजेंटों द्वारा एक आतंकवादी द्वारा अपहरण की गई नर्सों को छुडाने के कथानक पर फिल्म टाइगर ज़िंदा है  विवादित हो सकती हैं।  क्योंकि, इस फिल्म में एक पाकिस्तानी एजेंट को शान्ति के लिए प्रयास करने वाला बताया गया है।  जबकि, पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई और उसके एजेंट भारत में अशांति फैलाने के कारण कुख्यात हो चुके हैं।  इसलिए, इस फिल्म को बीच विवादों से दो चार होना पड़ सकता है।  फिलहाल तो यह फिल्म अपने धुआंधार एक्शन के कारण चर्चित हो रही है।  ख़ास बात यह है कि तीन हफ़्तों के अंतराल पर रिलीज़ हो रही दोनों फिल्मों  पद्मावती और टाइगर ज़िंदा है के सुपर हिट होने के पूरे पूरे आसार है।  अलबत्ता, संजय लीला भंसाली की फिल्म को विरोध के कारण नुकसान की संभावना है।
क्या बाहुबली २ को  टक्कर देंगी !
इस साल २८ अप्रैल को रिलीज़ दक्षिण से आई ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म बाहुबली २ के हिंदी संस्करण ने हिंदी फिल्म दर्शकों को मुग्ध कर दिया था।  नतीजे के तौर पर बाहुबली २ ने बॉक्स ऑफिस पर ५१०.९० करोड़ का कारोबार कर लिया था।  बाहुबली २ बॉलीवुड की इन दोनों फिल्मों के लिए चुनौती है।  पद्मावती कॉस्ट्यूम ड्रामा होने के कारण बाहुबली २ के काफी नज़दीक है।  इसलिए, संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर जैसे खालिस बॉलीवुड के होने के कारण अपनी फिल्म को पांच सौ करोड़ के पार पहुंचाने की कठिन चुनौती है।  सलमान खान बॉलीवुड के सबसे सफल खान अभिनेताओं में शुमार हैं।  ट्यूबलाइट की असफलता ने सलमान खान को बड़ा झटका दिया है।  वह काफी पब्लिसिटी पा चुकी अपनी फिल्म टाइगर ज़िंदा है को बड़ी सफलता दिला कर खुद को सफल खान अभिनेता साबित कर सकते हैं।  लेकिन, पांच सौ करोड़ की चुनौती उन्हें रुला सकती है।

No comments: