घूमर के २५ लाख से अधिक व्यूज को दर्ज करने
के बाद, वायाकॉम१८ मोशन पिक्चर्स और संजय लीला भंसाली अब 'एक दिल एक जान' शीर्षक से पद्मावती
का नया गीत लेकर आये हैं। दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर पर फिल्माए गए इस
गाने में दो पात्रों यानी रानी पद्मावती और महारावाल रतन सिंह के बीच प्यार को
दर्शाया है । 'एक दिल एक जान' को संजय लीला भंसाली ने कम्पोज किया है और ए एम तराज़ ने गीत के बोल
लिखे है। इस गीत को शिव पाठक ने गाया है। इस गीत में दर्शकों को एक आत्मीयतापूर्ण मेलोडी
पेश किया है। यह गीत दृढ़ता से वफादारी और प्यार का एक अटूट बंधन को दर्शाता है। दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर को पद्मावती के
साथ पहली बार परदे एक साथ दिखेंगे। हालांकि कई फिल्म निर्माताओं ने उन्हें अतीत
में एक साथ लाने का प्रयास किया है, लेकिन संजय लीला भंसाली ही अपनी फिल्म पद्मावती में दोनों कलाकारों को एक
साथ ला पाए है । शाहिद के बारे में बात करते हुए दीपिका कहती हैं, "शाहिद और मैं इतने
सालों से एक-दूसरे को जानते हैं लेकिन पद्मावती जैसी एक विशेष फिल्म हमें एक साथ
ऑनस्क्रीन आये है। उनका इस फिल्म में योगदान बेहद महत्वपूर्ण है और बढ़िया है।
एक उम्दा अभिनेता हमारे साथ है जिनका स्क्रीन प्रेसेंस और पॉपूलरिटी बोहोत
ज्यादा है और यह फिल्म के लिए महत्वपूर्ण है।" रणवीर सिंह,
दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के अभिनयसे सजी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और
संजय लीला भन्साली प्रोडक्शन की फिल्म पद्मावती १ दिसंबर २०१७ को सभी सिनेमाघरो
में प्रदर्शित होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 11 November 2017
पद्मावती फिल्म का गीत 'एक दिल एक जान ' हुआ लॉन्च
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment