डायरेक्टर पैटी जेंकिन्स की महिला सुपरहीरो फिल्म वंडर वुमन को श्रेष्ठ ५० सुपरहीरो फिल्मों में टॉप की फिल्म माना गया है। २ जून को रिलीज़ इस फिल्म ने द डार्क नाइट और द अवेंजर्स जैसी सुपरहीरो फिल्मों को पछाड़ कर यह स्थान हासिल किया। वंडर वुमन ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड ध्वस्त किये ही, एक महिला निर्देशक द्वारा निर्देशित वंडर वुमन महिला नेतृत्व वाली कॉमिक बुक पर बनी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म भी बन गई है। इस फिल्म का बजट १४९ मिलियन डॉलर था। फिल्म ने अमेरिका और विश्व में सबसे बड़ी ओपनिंग लेते हुए ८२१ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया। रोटेन टोमैटोज़ ने विश्व के शौकिया और पेशेवर समीक्षकों द्वारा दी गई रेटिंग को संकलित कर यह लिस्ट तैयार की थी। इस संकलन से वंडर वुमन को १०८.५६७ प्रतिशत का स्कोर मिला। रोटेन टोमैटोज़ द्वारा संकलित टॉप टेन सुपरहीरो फिल्मों में वंडर वुमन के बाद लोगन, द डार्क नाइट, स्पाइडर-मैन: होमकमिंग, थॉर: रागनरॉक, द अवेंजर्स, आयरनमैन, कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर, द इनक्रेडिबल और द लेगो बैटमैन मूवी के नाम शामिल है। इस ऐलान के बाद गाल गैडोट ने कहा, "यह अविश्वसनीय है। मैं आभारी हूँ इतने शानदार लोगों के साथ काम करके और आपके इतने शानदार रिव्युज पाकर।"गाल गैडोट अब वंडर वुमन के अवतार में १३ दिसंबर २०१९ को रिलीज़ होने जा रहे वंडर वुमन के सीक्वल वंडर वुमन २ के अलावा जस्टिस लीग, जस्टिस लीग २ और फ़्लैशपॉइंट में वंडर वुमन के किरदार में नज़र आएंगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 11 November 2017
सुपरहीरो मूवीज के टॉप पर वंडर वुमन
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment