अभय चोपड़ा की फिल्म इत्तेफ़ाक़ में अपराध में साथ देने वाली बुरी औरत माया का किरदार करने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अब अपराध के विरोध में आ गई हैं। निर्माता निखिल अडवाणी की फिल्म स्नो में सोनाक्षी सिन्हा एक कॉप किरदार कर रही हैं। इस फिल्म मे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी एक सीरियल किलर की भूमिका करेंगे । सोनाक्षी सिन्हा की पिछली दो फ़िल्में अकीरा और फ़ोर्स २ में उनकी भूमिका में मारामारी जम कर थी। यानि सोनाक्षी का यह एक्शन अवतार था। अब यह तीसरी फिल्म होगी, जिसमे उन्हें खतरनाक एक्शन करने होंगे। यहाँ बताते चलें कि स्नो का कॉप किरदार के लिए निखिल की पहली पसंद सोनम कपूर थी। सोनम कपूर भी इस फिल्म को करना चाहती थी। लेकिन, वीरे दी वेडिंग में व्यस्त होने के कारण उन्होंने स्नो छोड़ दी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday 24 November 2017
स्नो में सोनम की जगह सोनाक्षी
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अंतरराष्ट्रीय किताब में ऐश्टन कूचर, बेन स्टिलर और अन्य दिग्गज़ों के साथ भारत की एकमात्र अदाकारा रिचा चड्ढा शामिल
रिचा चड्ढा मौजूदा दौर में हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से
एक हैं। उन्होंने अपने लिए बहुत विभिन्नता से भूमिकाएं भी चुनी हैं और अपने
विचारों को व्यक्त करने के लिए अनेक माध्यम भी अपनाएं हैं।
विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपने ज़ोरदार विचार देने के लिए सोशल मीडिया पर
उनकी विलक्षण पहचान है। उनकी हंसी मज़ाक और जानकारी से भरपूर ट्विटर फ़ीड ने उद्यमी
लेखन के लिए चर्चित टिमोथी फेरिस को आकर्षित किया और उन्होंने रिचा को अपनी आने
वाली किताब ‘ट्राइब ऑफ़ मेन्टर्ज़’
में योगदान देने के लिए आग्रह किया। यह किताब जीवन के विभिन्न क्षेत्रों
में सफ़लता हासिल करने वाली हस्तियों के जीवन अनुभवों का संकलन है। दिलचस्प बात यह है कि रिचा अकेली भारतीय हैं जिन्हें एश्टन कूचर,
बेन स्टिलर, मारिया शारापोवा,
लैरी किंग, जिम्मी फॉलेन, अरियन्ना
हफ़्फिंगटन, स्टेफनी मक्महोन,
बेयर ग्रिल्स, एवन विल्लियम्स - भूतपूर्व सीईओ ऑफ़ ट्विटर
जैसे दिग्गज़ों के साथ इस किताब में शामिल किया जा रहा है। हम कह सकते हैं कि
उन्हें महान लोगों के साथ शामिल किया जा रहा है।
जब इस मौके के बारे में रिचा से बात की गई तो उनका कहना था,
‘मैं तो सोचती थी कि मैं जो भी ऑनलाईन कहती हूं उससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
मुझे ख़ुद को इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। लेकिन जब मुझे अपना अनुभव
एक रोमांचक किताब में शामिल करने के लिए कहा गया तो मैं सांतवें आसमान पर थी। पहले
तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। टिम फ़ेरिस हमारी सदी के स्वयं-विकास के क्षेत्र में
सबसे प्रभावशाली शख़्सीयत हैं।’
Labels:
Richa Chadda,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
फिल्म मानसून शूटआउट में अँधेरी रात
नवाजुद्दीन सिद्दिकी की बहु-प्रतीक्षित फिल्म मानसून शूटआउट १५ दिसम्बर को
रिलीज़ होने जा रही है। कुछ दिनों पहले, इस फिल्म का अरिजीत सिंह द्वारा गाया एक भावपूर्ण और
दिल को पिघला देने वाला गाना ‘पल’ रिलीज़ किया गया था। अब इस फिल्म का एक अन्य गीत, नेहा भसीन के स्वर में गैंगस्टर स्टाइल का थिरकाने वाला गाना ‘अंधेरी रात’
में रिलीज़ हुआ हैं। इस गाने को कंपोज़ किया है रोचक कोहली ने। इस गीत को श्रोताओं के बीच सनसनी फैलाने वाला बताया जा रहा है। गाने के विडियो में फिल्म
के मोंटाज सीन्स के माध्यम से नवाज नजर आयेंगे। मानसून शूटआउट एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका
निर्देशन अमित कुमार और निर्माण गुनीत मोंगा, अनुराग
कश्यप, अरुण रंगाचारी और विवेक रंगाचारी ने किया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ विजय वर्मा, नीरज कबी और तनिष्ठा चॅटर्जी की प्रमुख भूमिका है। मानसून शूटआउट का प्रीमियर २०१३ में कान
फिल्म फेस्टिवल में हुआ था तथा इसकी गोल्डन कैमरा केटेगरी में निर्देशक अमित कुमार नामांकित
भी हुए थे। इस फिल्म को भारत में सिलेक्ट मीडिया रिलीज करने जा रही है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday 23 November 2017
नहीं रही संडे के संडे की गायिका मीना कपूर
रसिये रे मन बसिया रे, मेरी जान संडे के संडे, कच्ची है उमरिया, कुछ और ज़माना कहता है, ा लागि नाही छूटे रामा, जैसे गीतों की गायिका मीना कपूर नहीं रही। उन्होंने हिंदी फिल्मों को १९५० से १९६० के दशक में अपनी आवाज़ दी। मीना कपूर का पहला गीत सचिन देव बर्मन का रचा फिल्म आठ दिन (१९४६) का गीत था। १९४७ में रिलीज़ शहनाई फिल्म के गीत मेरी जान संडे के संडे उनका गाया यादगार गीत बन गया। अनोखा प्यार के गीतों की रिकॉर्डिंग के दौरान १९४८ में मीना कपूर संगीतकार अनिल बिस्वास से मिली। दोनों ने दस साल के बाद १९५९ में विवाह कर लिया। यह अनिल विश्वास की दूसरी शादी थी। गीता दत्त और मीना कपूर गहरी मित्र थी। ख़ास बात यह थी कि इन दोनों की आवाज़ की स्टाइल भी सामान थी।
Labels:
श्रद्धांजलि
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बिपाशा बासु के स्नान के साथ ध्यान !
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नाना पाटेकर और मनोज जोशी पहूँचे, इफ्फी गोवा 2017 में 'बायोस्कोप विलेज'
एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा व्दारा बायोस्कोप विलेज यह नयी परिकल्पना लायी गयी हैं। इस बायोस्कोप विलेज के
मोबाइल थिएटर आकर अभिनेता नाना पाटेकर और मनोज जोशी ने सिनेमा लवर्स के लिए इफी का
तिसरा दिन यादगार बनाया। इस मौके पर नाना पाटेकर ने कहाँ, “बायोस्कोप
विलेज यह परिकल्पना मेरे लिए काफी नयी हैं। मेरे बचपन में हमारे गांव में हम
बायोस्कोप पर फिल्म देखते थे। वह फिल्म देखना हमारे लिए काफी यादगार लम्हा हुआ
करता था। हम गांव में मल्टिप्लेक्सेस नही बना सकतें। ऐसे में बायोस्कोप परिकल्पना
जो सिनेमा देखने के लिए जिनके पास पैसे नहीं हैं, उनके लिए एक
अच्छी पहल हैं।“ इस मौके पर मनोज जोशी ने कहाँ, “गोवा को
सांस्कृतिक विरासत मिली हैं। और इश राज्य में इफी का आयोजन होना एक बेहतरीन बात
हैं।“ भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस साल अपना 48 वा साल मना
रहा हैं। जिसमें देश और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया गया हैं। और
यह निश्चित ही, यह फेस्टिवल इस साल सिनेमा जगत का सबसे बडा
और भव्य फेस्टिवल है।
Labels:
IFFI,
फिल्म फेस्टिवल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
इफी के चौथे दिन युवा फिल्ममेकर्स का पैनल डिस्कशन
भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस साल अपना 48 वा साल मना
रहा हैं। जिसमें देश और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया गया हैं। निश्चित ही, यह फेस्टिवल इस साल सिनेमा जगत का सबसे बडा
और भव्य फेस्टिवल बन गया है। गुरूवार को इफी में पैनल डिस्कशन में युवा फिल्ममेकर्स शामिल हुए। अश्विनी
अय्यर तिवारी, भास्कर हजारिका,
कार्थिक सुब्बराज, राजा क्रिश्न मेनन जैसे युवा फिल्ममेकर्स का
सिनेमा की ओर नजरिया जानने का मौका सिनेमा लवर्स को मिला। इस सत्र में उभरती प्रतिभाओं और कथाओं को लेकर
यह युवा फिल्ममेकर्स बातचित की। साथ ही, फिल्ममेकर मधुर भांडारकर ने ब्रिक्स
फिल्ममेकिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया। मधुर के अलावा यहाँ वॉल्टर सैलस,
एलेक्सी फेदर्चेन्को,
जेमिल एक्स. टी., क्यूबाका और
जिया झेंगके यह विभिन्न देशों के फिल्ममेकर्स का भी समावेश था। मधुर भंडारकर ने
कहा, "इस तरह के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं से
मिलना एक सम्मानजनक बात हैं। यह मेरे लिए एक यादगार लम्हा था।"
Labels:
IFFI,
फिल्म फेस्टिवल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
48 वे संस्करण में इफी एक अलग मकाम कायम करेंगीं
भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस साल अपना 48 वा साल मना रहा हैं।
जिसमें देश और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया गया हैं। और यह
निश्चित ही, यह फेस्टिवल इस साल सिनेमा जगत का सबसे बडा
और भव्य फेस्टिवल है।
इस साल के फेस्टिवल से कुछ आकर्षण पर नजर डालते हैं:
- इफी 2017 में फिल्म उद्योग की
विभिन्न शैलीय़ों की फिल्में देखने मिलने के साथ, अलग अलग
सिनेमा जगत के कुछ बड़े सितारों की भी उपस्थिति यहाँ होंगीं।
-सुपरस्टार शाहरुख खान ने इस
फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में शरीक हुए थे।
- सुपरस्टार सलमान खान इफी के समापन समारोह में शामिल होने वाले हैं।
- उद्घाटन समारोह में युवाओं का
प्रतिनिधीत्व करते हुए शाहिद कपूर मौजुद थे। तो सुपरस्टार श्रीदेवी ने भारतीय
पैनोरमा सेक्शन का उद्घाटन किया। और पिछले साल गुजरे हुए भारतीय सिनेमा जगत के
सिनेमा कुछ बडे सितारों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- देश के सबसे बड़े और एशिया के सबसे पुराने फिल्म महोत्सव इफी में
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को "इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ दि इयर" इस
पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
- समापन समारोह में बॉलीवूड के
युवा सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा एक विशेष परफॉर्मन्स भी होनेवाला हैं।
- पद्मश्री और बाफ्टा पुरस्कार विजेता शेखर कपूर इस महोत्सव में एक विशेष
मास्टरक्लास में संबोधित करेंगें।
- फिल्म उद्योग में प्रतिभाओं की
खोज करने के प्रसिद्ध रहें कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाब्रा "कैरेक्टराइजेशन
एंड कास्टिंग फॉर सिनेमा" इस विषय पर एक मास्टरक्लास करेंगें।
- अकादमी पुरस्कार से नामांकित
हुए फिल्ममेकर, माजिद मजीदी अपनी नयी फिल्म "बियाँड दि
क्लाउड" का इंडिया प्रीमियर का प्रदर्शन करेंगे। इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज
और नमः पिक्चर्स व्दारा निर्माण किय़ा गया हैं।
- अर्जेंटीना के फिल्ममेकर पाब्लो सीजर अपनी फिल्म "थिंक्विंग ऑफ
हिम" का वल्ड प्रीमियर इफी में करेंगे। इफी के समापन समारोह में प्रस्तुत
होनेवाली यह फिल्म के स्क्रिनिंग के लिए फिल्म की पूरी स्टारकास्ट उपस्थित
होनेवाली हैं।
- केनडा के सबसे मशहूर निर्देशकों में से रहें, एटम एजोन, इफी
में फिल्म निर्माण पर एक विशेष
मास्टरक्लास को संबोधित करेंगें।
- व्हाइप्लाश के ध्वनि डिजाइन करनेवाले और अकादमी पुरस्कार विजेता क्रेग
मेन भी इफी मं मांस्टरक्लास को संबोधित करनेवाले हैं।
- इफी में इस साल बेहतरीन वल्ड
सिनेमा दिखाय़ी देगा। जिसमें से फिल्मों के 3 वल्ड प्रीमियर और 64 से अधिक भारतीय
प्रीमियर होनेवाले हैं। ओरियंट एक्सप्रेस, मदर ,
दि स्क्वायर, पार्टी गर्ल, रेसर और
जेलबर्ड, स्पूर, ऐसी कुछ
फिल्में शामिल हैं।
- ईफी 2017 में फ्रेटिज़ लैंग की मेट्रोपोलिस,
ओजु की फ्लेवर ऑफ ग्रीन टी ओवर राइस और टारकोव्स्की की सैक्रीफाइज यह
फिल्में रिस्टोर्ड क्लासिक सेक्शन में दिखायी जायेंगी ।
- भूमी पेडनेकर, हुमा कुरेशी, अदिति राव
हैदरी और डायना पेंटी भी इस फेस्टिवल में शामिल होनेवाले हैं।-
- अक्षय कुमार, विद्या बालन, शिल्पा
शेट्टी, फरहान अख्तर, प्रकाश झा,
तिगमांशु धुलिया, राकेश रोशन, दिव्या
दत्ता और सैयमी खेर इन सितारों ने इफी 2017 में शामिल होने का दर्शकों को न्योता
दिया हैं।
- फिल्म दंगल के निदेशक नितेश तिवारी अपने फिल्म निर्माण के बारे मे इफी
में आकर चर्चा करेंगें।
-फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर तिवारी, आर एस
प्रसन्ना और राजा कृष्ण मेनन एक पैनल डिस्कशन का हिस्सा होंगें। इस सत्र में उभरती
प्रतिभाओं और कथाओं को लेकर यह युवा फिल्ममेकर्स बातचित करेंगें। निर्माता रितेश
सिधवानी फिल्म कथाओं को निर्माण करने का जुनून, और क्राउड
फंडिंग को लेकर एक कार्यशाला को संबोधित करेंगें ।
- इफी 2017 का ओर एक आकर्षण होगा फिल्ममेकर करण जोहर और फिल्ममेकर एकता
कपूर का इकोनोमिक फोरम। इस नल डिस्कशन में भारतीय़ फिल्म और चेलीविजन की दुनिया में
आयी नयी तकनीके, और कारोबारी के बारे में चर्चा करते हुए
फिल्म निर्माण को नये आयाम देने की कोशीशों के बारे में भी बातचित होंगीं।
Labels:
IFFI,
फिल्म फेस्टिवल
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एक प्रश्न दो जवाब, प्राची और मनुषी की सोच अलग-अलग
मानुषी और प्राची |
'मिस वर्ल्ड 2017'
का खिताब जीतकर मनुषी छिल्लर ने देश का सर फ़क्र से ऊंचा कर दिया है। जजों
के सवाल के जवाब में मनुषी का सहज और खुश कर देने वाला जवाब ही उन्हें ये ताज
पहनने के लिए काफी था।
हालांकि उनका उत्तर काफी समझदारी भरा और उचित था लेकिन हमारी प्राची तेहलान
का इस विषय मे अलग विचार है।
प्राची ब्यूटी विथ ब्रेन और इच्छाशक्ति का अनूठा उदाहरण हैं जो 2010 के
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे युवा कप्तान रही थीं।
इतना ही नही, उनके प्रतिनिधित्व में भारत ने पहली बार
नेटबॉल में पदक भी हासिल किया था।
अंतिम दौर में, मनुषी से सवाल पूछा गया,
"कौन-सा पेशा उसके अनुसार सबसे ज्यादा वेतन के लायक है?"। इसके जवाब
में उन्होंने काफी भावनात्मक और समझदार उत्तर दिया। उन्होंने कहा,
"मुझे लगता है कि एक मां सर्वोच्च सम्मान की हक़दार हैं और जब आप वेतन के
बारे में बात करते हैं तो यह हमेशा नकदी के बारे में नहीं होता है। मुझे लगता है
कि यह प्यार और सम्मान है जिसे आप किसी को देते हैं। मेरी मां हमेशा मेरे जीवन की
सबसे बड़ी प्रेरणा रही है। सभी माताएं अपने बच्चों के लिए इतना बलिदान करते हैं तो,
मुझे लगता है कि माँ का काम है जो उच्चतम वेतन के योग्य है।"
एक ओर जहां लाखों लोगों इस तरह की दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया की सराहना
कर रहे है, दूसरी ओर प्राची ने हटकर अपने दिल की बात
कही। उनके मुताबिक मातृत्व पेशा नहीं है, "मेरे लिए,
किसी भी रक्षा बल में होना सबसे अधिक वेतन वाला पेशा होना चाहिए क्योंकि
हर किसी में प्रशिक्षित होने और लाखों देशवासियों की रक्षा करने की हिम्मत नहीं
होती है। वे बेहद कठोर परिस्थितियों में अपने जीवन को घर से दूर रहते हैं और इसलिए
वे सर्वोच्च सम्मान के योग्य होते है।"
प्राची की बात भी महत्वपूर्ण है। हम सब कह सकते हैं कि दोनों सुंदरियां
अपने स्थानों पर समान रूप से सही हैं। आखिरकार एक माँ हो या एक सैनिक;
बलिदान, प्यार, और
निस्वार्थ उनके रगों में होता है।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
लोगन के जाने के बाद एक्स-२३
एक्स-मेन सीरीज की फिल्म लोगन में ह्यु जैकमैन के वॉल्वरिन करैक्टर जेम्स लोगन हौलेट का किरदार अंतिम रूप से ख़त्म हो चुका है। ३ मार्च २०१७ को रिलीज़ इसी फिल्म से ११ साल के रहस्यमय म्युटेंट लौरा किनने/एक्स-२३ का दर्शकों से परिचय हुआ। इस भूमिका में अभिनेत्री डाफ्ने कीन ने दर्शकों को अपने किरदार की और आकर्षित किया। जहाँ तक एक्स-मेन फिल्मों के भविष्य का सवाल है, म्युटेंट किरदारों का खात्मा नहीं हुआ है। आज भी म्युटेंट फ़िल्में बनाई जा रही हैं। अगले साल, १३ अप्रैल को द न्यू म्यूटेंट्स फिल्म रिलीज़ होगी। अगले साल दो अन्य म्युटेंट फ़िल्में भी रिलीज़ होनी हैं। यह फ़िल्में १ जून २०१८ को अभी अनटाइटल्ड डेडपूल सीक्वल फिल्म और २ नवंबर २०१८ को एक्स-मेन: डार्क फ़ीनिक्स हैं। इसके बाद भी नए म्यूटेंट्स से फिल्मों का सिलसिला चलता रहेगा। इस लिहाज़ से लौरा/एक्स-२३ के लिए काफी गुंजाईश है। खबर है कि लोगन सीक्वल पर काम किया जा रहा है। इस सीक्वल फिल्म में लौरा/एक्स-२३ का किरदार ज़रूर अहम् रोल निभाएगा।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सोनी पर सिकंदर ने पोरस पर की थी चढ़ाई
Labels:
Television
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
रियन की मौलिक दृष्टि के साथ स्टार वार्स की नई ट्राइलॉजी
स्टार वार्स सीरीज की नौवीं फिल्म स्टार वार्स: द लास्ट जेडाई १५ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। कुछ समय पहले तक यह फिल्म स्टार वार्स सीरीज की आखिरी फिल्म समझी जा रही थी। लेकिन, डिज्नी और लुकास फिल्म्स ने पैतरा बदलते हुए स्टार वार्स सीरीज की नयी ट्राइलॉजी को हरी झंडी दे दी। इस सीरीज को रियन जॉनसन डायरेक्ट करेंगे। रियन ने ही द लास्ट जेडाई को लिखा और निर्देशित किया है। रियन ही नयी स्टार वार्स ट्राइलॉजी का आईडिया लेकर कैथलीन कैनेडी और जॉर्ज लुकास के पास गए थे। रियन को लगता था कि यह विश्व खाली स्लेट जैसा है। इस पर काफी कुछ लिखा जा सकता है। हालाँकि, नई स्टार वार्स ट्राइलॉजी प्रारंभिक स्तर पर है। लेकिन रियन काफी उत्साहित हैं। वह ट्राइलॉजी की कहानियों को बिलकुल नए फॉर्मेट में पेश करना चाहते हैं। स्टार वार्स ब्रांड के अंतर्गत इस ट्राइलॉजी में बिलकुल मौलिक चरित्र होंगे, भिन्न आकाश गंगा होगी। रियन अपने लूपर एंड ब्रिक के साथी ऱम बर्गमैन के साथ काम कर रहे हैं। दरअसल, रियन को डिज्नी और लुकास ने इसलिए नहीं चुना कि दूसरा कोई डायरेक्टर सक्षम नहीं था, बल्कि रियन के पास स्टार वार्स को आगे बढ़ाने की मौलिक दृष्टि थी। इसके अलावा रियन हमेशा जोखिम उठाने को तैयार रहते हैं। रियन की नई ट्राइलॉजी का कुछ अंदाजा उनकी निर्देशित फिल्म द लास्ट जेडाई से लग जायेगा।
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
बेबी डायनासोर और ओवेन का जुरैसिक वर्ल्ड
फिल्म पटकथा लेखक कॉलिन ट्रेवोरो ने २०१५ की ब्लॉकबस्टर फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड की सीक्वल फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम का ६ सेकंड एक टीज़र जारी किया। इस टीज़र के फ्लैशबैक सीन में अभिनेता क्रिस प्राट (ओवेन) नन्हे डायनासोर वेलोसिरेप्टर को दुलार कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला ट्रेलर एक दिसंबर से १३ दिसंबर के बीच जारी होगा । इस टीज़र से संकेत मिलता है कि २०१८ की फिल्म के इंसान और जानवर के बीच जुड़ाव का चित्रण हुआ होगा। इस फिल्म में क्रिस प्राट (ओवेन ग्रेडी) और बॉयस डलास होवार्ड (क्लेयर डेयरिंग) की जोड़ी फिर साथ होगी। इनके अलावा जस्टिस स्मिथ, जेम्स क्रॉमवेल, टॉबी जोंस और जेफ़ गोल्डब्लम को लिया गया है । यह एक्टर जुरैसिक पार्क (१९९३) और द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरैसिक पार्क में थे। लेकिन, जुरैसिक वर्ल्ड में यह नामौजूद थे। जुरैसिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम का निर्देशन जे ए बायोना कर रहे हैं। जुरैसिक वर्ल्ड (२०१५) के डायरेक्टर कॉलिन ट्रेवोरो सीक्वल फिल्म में डेरेक कनोली के साथ केवल लेखक की हैसियत से हैं। स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ ट्रेवोरो फिल्म के कार्यकारी निर्माता ज़रूर हैं। जुरैसिक वर्ल्ड ने पूरी दुनिया में १.६ बिलियन डॉलर कारोबार किया था। जुरैसिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम २२ जून २०१८ को रिलीज़ होगी।
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
'कोको' के लिए तिकड़ी काम कर गई !
हॉलीवुड की एनीमेशन फिल्म कोको सेंसर द्वारा पारित कर दी गई है। पहले ऐसा लगता था कि सेंसर के लागू किये गए ६८ दिनों के नियम की वजह से कोको की रिलीज़ भी टल जाएगी। कोको को २४ नवंबर को रिलीज़ होना है। ६८ दिनों के रूल की वजह से इस फिल्म की रिलीज़ असंभव थी। लेकिन, बुधवार को सेंसर द्वारा इस फिल्म को देखा गया और पारित कर दिया गया। दरअसल, वाल्ट डिज्नी की एनीमेशन फिल्म कोको को ख़ास मदद की गई है। इस फिल्म को मददगार साबित हुए आमिर खान। आमिर खान और सेंसर चीफ प्रसून जोशी का पुराना और गहरा रिश्ता है। वही, आमिर खान और वाल्ट डिज्नी का रिश्ता भी फिल्म वाला है। डिज्नी ही आमिर खान की फिल्म दंगल के एक प्रोडूसर थे। इसी कंपनी के कारण आमिर खान की फिल्म पूरी दुनिया में इतने बड़े पैमाने पर रिलीज़ हो सकी। इस प्रकार से आमिर खान, प्रसून जोशी और वाल्ट डिज्नी की तिकड़ी अपना काम कर गई। अब कोको २४ नवंबर को रिलीज़ हो जाएगी।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सुशांत के साथ चम्बल की खाक छानेंगी भूमि
आयुष्मान खुराना के साथ दम लगा के हईशा करने वाली भूमि पेडनेकर दूसरी ही फिल्म में सुपर स्टार अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट एक प्रेम कथा करने में सफल हुई। शुभ मंगल सावधान में आयुष्मान खुराना के साथ फिर जोड़ी बनाने वाली भूमि अब सुशांत सिंह राजपूत के साथ चम्बल की ख़ाक छानने जा रही हैं। अभिषेक चौबे की अगली फिल्म चम्बल की पृष्ठभूमि पर है। हालाँकि, अब चम्बल का नाम अब डाकू गतिविधि के साथ उतना नहीं जुड़ा है, लेकिन खबर है कि सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म में एक डाकू की भूमिका करेंगे। विशाल भरद्वाज के चेले सुशांत की खासियत है कि उनकी फ़िल्में ग्रामीण या कस्बाई पृष्ठभूमि पर होती हैं। लेकिन, इनमे कहीं न कहीं अपराध का कथानक उभर कर आता है। खासकर, उनकी फिल्म के महिला किरदार अपराध में लिप्त नज़र आते हैं। इश्क़िया की कृष्णा, डेढ़ इश्क़िया की बेगम पारा और मुनिया तथा उड़ता पंजाब की पिंकी इसका प्रमाण है। अभिषेक की फिल्मो की दूसरी खासियत इन अपराधी किरदारों को करने वाली बड़ी अभिनेत्रियां हैं। विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट इसका उदाहरण हैं। इस लिहाज़ से कथित डाकू सुशांत सिंह राजपूत के साथ भूमिका का किरदार ख़ास हो जाता है। अनुमान लगाया जाना चाहिए कि क्या अभिषेक चौबे की फिल्म में भूमि पेडनेकर भी कोई अपराधी किरदार कर रही हैं ? इस फिल्म की शूटिंग अगले साल फ़रवरी से शुरू होगी। तब तक इसमें मनोज बाजपेई भी शामिल हो जाएंगे। मनोज बाजपेई की फिल्म ऐय्यारी अगले साल गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्रिकेटर ज़हीर खान की हुई चक दे की हॉकी खिलाड़ी सागरिका घाटगे
सागरिका घाटगे और ज़हीर खान |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सलमान खान को अभी और सहना पड़ेगा वजन घटाने का दर्द
कौन कहता है कि मर्द को दर्द नहीं होता। सलमान खान को होता है। उन्हें दर्द होता है, जब उन्हें वजन बढ़ने के बाद उसे घटाना होता है। अली अब्बास ज़फर की फिल्म सुल्तान में सुल्तान पहलवान की भूमिका के लिए उन्हें अपना वजन ९६ किलो तक लाना पड़ा। लेकिन, सुल्तान की शूटिंग ख़त्म होने के बाद सलमान खान को अली अब्बास ज़फर के ही कहने पर फिल्म टाइगर ज़िंदा है के लिए वजन घटाना पड़ा। उन्होंने टाइगर की भूमिका के लिए अपना वजन १८- २० किलो तक कम किया। उस दौरान बातचीत में सलमान खान ने कहा था कि वजन बढ़ा कर फिर घटाना बड़ा दुखदाई होता है। अब सलमान खान को एक बार फिर अपना वजन घटाना पड़ेगा। सलमान खान रेस की रेमो डिसूज़ा निर्देशित फ्रैंचाइज़ी फिल्म रेस ३ में सुशील और स्मार्ट किरदार कर रहे हैं। रेमो को ऐसा लगता है कि इस स्टाइलिश रोल के लिए सलमान खान को अपना वजन और घटाना चाहिए। इसलिए, अब सलमान खान को अपने शरीर से ८ किलो तक चर्बी घटानी है। दरअसल, सलमान खान को फिल्म में जो एक्शन करने वह कम वजन वाले व्यक्ति द्वारा आसानी से किये जा सकते हैं। अब आप देखिये न ! इस मर्द को कितना दर्द हो रहा है !
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अर्जुन माथुर के सर मुड़ाते ही प्रोजेक्ट निकले !
बृजमोहन अमर रहे |
अर्जुन माथुर |
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
नेहा धूपिया बताएंगी कमर दर्द हो तो क्या करें !
नो फ़िल्टर नेहा से मशहूर हो चुकी नेहा धूपिया को पिछले हफ्ते विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु में एक रेडियो स्टेशन की अधिकारी मरिया के किरदार में पसंद किया जा रहा है। दर्शक फिर से नेहा की फिल्मों का इंतज़ार करने लगे। लेकिन, फिलहाल नेहा धूपिया अपने दर्शकों को कमर दर्द ठीक करने की दवा बताएंगी। उन्होंने पिछले दिनों ऐजिस्पीड पेन रिलीफ स्प्रे का
विज्ञापन शूट किया। इस विज्ञापन के निर्देशक साजन अगरवाल हैं । साजन अगरवाल मशहूर लेखक निर्देशक हैं। इस विज्ञापन शूट मे नेहा धूपिया के अलावा राकेश और रिद्धिमा
कुकरेती ने भी काम किया है। इस विज्ञापन को बॉलीवुड ड्रीम्ज़ प्रोडक्शन
ने बनाया है । ये विज्ञापन दिसंबर में लांच होगा।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सिघम की तरह दहाड़ेंगे या टेम्पर लूज़ करेंगे रोहित शेट्टी !
रोहित शेट्टी ४४ साल के हैं, लेकिन ऊर्जा से भरे नज़र आते हैं। इस समय तो वह अत्यधिक सक्रीय लग रहे हैं। ऐसा स्वाभाविक है। अपने १४ साल लम्बे निर्देशकीय करियर के दौरान उनकी पहली फिल्म गोलमाल अगेन ने २०० करोड़ क्लब में प्रवेश किया है। यही कारण है कि उनके नाम का जब भी ज़िक्र होता है, कोई न कोई नई फिल्म का टाइटल साथ रहता है। इस समय रोहित शेट्टी का ज़िक्र दो फिल्मों के लिए हो रहा है। वह अजय देवगन के साथ सिंघम सीरीज की तीसरी फिल्म सिंघम ३ बनाएंगे। अभिनेता अजय देवगन का निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ पहली फिल्म ज़मीन थी। इस फिल्म के बाद से यह जोड़ी गोलमाल और सिंघम सीरीज कर चुके हैं। सिंघम ३ इस जोड़ी की एक साथ ११वी फिल्म हो सकती है। लेकिन, सबसे ज़्यादा ख़ास खबर यह है कि रोहित शेट्टी अभिनेता रणवीर सिंह को अपनी एक एक्शन फिल्म का नायक बनाने जा रहे हैं। हालाँकि, यह अभी तक अनाम फिल्म स्क्रिप्टिंग के स्तर पर है, लेकिन मोटा मोटी यह एक कॉप एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमे रणवीर सिंह एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी बने हैं, जो एक लड़की के वजह से अपनी ड्यूटी से करने लगता है। रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की यह एक्शन फिल्म जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म टेम्पर का रीमेक है। हालाँकि, रोहित ने टेम्पर के कथानक को ४२ परसेंट ही इस्तेमाल किया है। बाकी की फिल्म वह अपने लिहाज़ से लिख रहे हैं। बताते चलें कि रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह के साथ एक विज्ञापन फिल्म बनाई है। चूंकि, सिंघम ३ भी कॉप फिल्म है, इसलिए, इन दो फिल्मों से साफ़ नज़र आता है कि रोहित शेट्टी को कॉप करैक्टर रास आता है।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)