Saturday, 17 March 2018

गायक महेंद्र कपूर के पोते की शादी में बॉलीवुड हस्तियाँ

Neerja Kapoor, Nikhita and Sidhant Kapoor and Ruhan 
स्वर्गीय गायक महेंद्र कपूर के पोते  सिद्धांत कपूर की शादी के रिसेप्शन का कार्यक्रम जे डब्ल्यू मैरियट में बड़ी धूम-धाम से हुआ। सिद्धांत कपूर की शादी निखिता कपूर से हुई है। इस अवसर पर महेंद्र कपूर की पत्नी प्रवीणलता कपूर, सिद्धांत के माता-पिता रूहान और नीरजा कपूर, बहन ऋषिका विजय बाहरी के साथ बॉलीवुड फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई मशहूर हस्ती नज़र आये। रिसेप्शन  मे तब्बू, जॉनी लीवर, तबस्सुम, अमीन सायानी, रूप कुमार राठोड, सुरेश वाडकर, पद्मा वाडकर, सुदेश भोसले, आनंदजी, शाहिद रफ़ी, अनु मालिक, अबू मालिक, डब्बू मालिक, नितिन मुकेश, मधुश्री जैसी हस्तियाँ पहुंची और उन्होंने नवविवाहित जोड़ी को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएँ दी। 


'मेरे सांई' के लिए प्यारेलाल का म्यूजिकल कंपोजीशन -  क्लिक करें 

'मेरे सांई' के लिए प्यारेलाल (लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जोड़ी के) का म्यूजिकल कंपोजीशन

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो मेरे सांई ने दर्शकों को प्रभावित किया है। इस शो एक नए प्रशंसक मशहूर संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत- प्यारेलाल के प्यारेलाल भी है । प्यारेलाल सांई बाबा के एक उत्साही भक्त हैं। उन्होंने इस संत की जीवनगाथा पर आधारित बॉलीवुड मूवी — 'शिर्डी के सांई बाबा' के गानों के कंपोजीशन में भी सहयोग दिया है। वह इस शो के नियमित दर्शक और अबीर सूफी एवं अन्य के एक्टिंग कौशल से प्रभावित हैं। इस वजह से, प्यारेलाल इस शो के लिए एक गाना कंपोज करना चाहते थे। उन्होंने निर्माताओं से संपर्क करके अपनी इच्छा जाहिर की। कुछ मीटिंग्स के बाद, इस प्रसिद्ध संगीतकार ने 'मेरे सांई' के लिए एक खास गाना बनाया, जिसे जल्द ही प्रसारित किया जाएगा। संपर्क किए जाने पर प्यारेलालजी ने इस खबर की पुष्टि की, “मैं शुरुआत के सालों से ही सांई बाबा का भक्त रहा हूं। हमेशा से ही मेरी यह इच्छा थी कि मैं एक ऐसा गाना बनाऊं जो इस संत और उनके कर्मों के बारे में बताए। मैंने 'मेरे सांई' के निर्माताओं से संपर्क किया और इस शो के लिए एक गाना बनाने की अपनी इच्छा व्यक्त की। 'मेरे सांई' एक लाजवाब शो है जो सभी में अच्छाई और मानवता के संदेश का प्रसार करता है। मैं खुद को धन्य मानता हूं कि मुझे 'मेरे सांई' जैसे लाजवाब शो के लिए गाना बनाने का मौका मिला।” 

अब फ़िज़्ज़ बेचेंगे सलमान खान -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 16 March 2018

अब फ़िज़्ज़ बेचेंगे सलमान खान

सलमान खान के सितारे बुलंद है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने २०१७ की सबसे बड़ी हिट फिल्म टाइगर जिंदा है दी थी। इस समय उनके पास हिंदी फिल्मों ऑफर्स की भरमार है। उनकी एक्शन फिल्म रेस ३ ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही है। वह अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत के भी नायक है। इस फिल्म में एक किशोर से लेकर ७० साल के बूढ़े आदमी की भूमिका करेंगे। उनकी दूसरी फिल्म दबंग ३ भी इसी साल रिलीज़ हो सकती है। उन्हें लेकर, रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म बनाए जाने की भी चर्चा है। इसी लोकप्रियता का नतीजा है कि तमाम ब्रांड भी सलमान खान के ज़रिये अपने उत्पाद बेचने की फिराक में हैं। ऎसी ही एक उत्पादक कंपनी पार्ले एग्रो है। इसने पेय पदार्थ एप्पी फिज्ज़ के नए चहरे के तौर पर सलमान खान को लिया है। पार्ले एग्रो का इरादा अपने पेय पदार्थ का कारोबार चार हजार करोड़ तक ले जाने का है। इसके लिए ज़रूरी है कि फिज्ज़ की ग्रोथ सामान्य से काफी ज्यादा ऊंची होनी चाहिए। इस लिहाज़ से सलमान खान से अच्छा दूसरा कोई चुनाव नहीं हो सकता था।  अब गर्मी सर पर है। जैसे ही दर्शक सलमान खान को ठंडा ठंडा कूल कूल फ़िज़ कंटेनर खोलते हुए सलमान खाने के हाथ में देखेंगे, उनका मन खुद ब खुद फ़िज़ का कंटेनर खाली करने का हो जायेगा। फ़िज़ ब्रांड की लांच २००६ में हुई थी। उस समय ६५० करोड़ का ब्रांड आज फलों के रस और फ़िज़ ड्रिंक के बीच लीडर पेय पदार्थ है। सलमान खान को जोड़ने बाद एप्पी फ़िज़ की आक्रामक मार्केटिंग की जायेगी ताकि एप्पी फ़िज़ की पोजीशन मार्किट में ज़्यादा मज़बूत हो। यहाँ ध्यान रहे कि पार्ले एग्रो और सलमान खान का साथ बिग बॉस सीजन ११ के दौरान हुआ था। उस समय पार्ले ने एप्पी फ़िज़ पेट बोतल शो के साथ स्पेशल एडिशन के तौर पर लांच की थी। इसके तहत, सलमान खान के प्रशंसकों और फ़िज़ के पीने वालों को सलमान खान से मिलने का मौका मिलना था। इस समय, इस ड्रिंक के साथ बॉलीवुड और साउथ के ए ग्रेड के एक्टर जुड़े हुए हैं। पार्ले एग्रो के दूसरे ब्रांड्स फ्रूटी की ब्रांड एम्बेसडर अलिया भट्ट है। दक्षिण में फ्रूटी के विज्ञापन के लिए साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन को लिया गया है। 

फिर शुरू होगी केदारनाथ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिर शुरू होगी केदारनाथ

लगभग, एक महीने की रुकावट के बाद, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बिटिया सारा की पहली फिल्म केदारनाथ की शूटिंग फिर शुरू होने जा रही है।  फिल्म के एक निर्माता और निर्देशक अभिषेक कपूर द्वारा फिल्म को पूरा करने में लगातार हो रही देर से फिल्म की दूसरी निर्माता क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा काफी नाराज़ हो गई थी।  दोनों  निर्माताओं के बीच का विवाद कोर्ट की चौखट  तक जा पहुंचा था।  इससे, सारा के माता पिता का बेटी के करियर की पहली फिल्म के भविष्य को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक था।  ऎसी खबरें आ रही थी कि सैफ ने मामला सुलटाने के प्रयास शुरू भी कर दिए थे । हालाँकि, दोनों पक्षों ने इसकी पुष्टि नहीं की । लेकिन, अब इस खबर के बाद कि केदारनाथ की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने जा रही है, ऐसा लगता है कि अब सब कुछ ठीकठाक चलेगा । अब इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल के पहले हफ्ते (४ अप्रैल) से फिल्मसिटी में एक विस्तृत सेट्स पर शुरू हो जायेगी । इस सेट का निर्माण पूरा कर लिया गया है । यह शिड्यूल २० दिनों का होगा । इसके बाद, पूरी टीम आखिरी चरण की शूटिंग के लिए दूसरी लोकेशन पर चली जाएगी । फिल्म में सारा के नायक सुशांत सिंह राजपूत, इस समय अपनी फिल्म सोन चिरैया की शूटिंग में व्यस्त हैं । वह इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म कर केदारनाथ की टीम से मिल जायेंगे । अब उम्मीद की जा रही है कि केदारनाथ की शूटिंग बिना किसी रुकावट के पूरी हो जायेगी ताकि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू किया जा सके और निर्धारित तारिख में फिल्म को रिलीज़ किया जा सके । अन्यथा, बेचारी केदारनाथ की सारा, जिंक्स की सारा बन जायेगी 


हिंदी में बनाई जाएगी माधवन की विक्रम वेधा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday, 15 March 2018

हिंदी में बनाई जाएगी माधवन की विक्रम वेधा

फिल्म इंडस्ट्री के तीन दिग्गजों का एक फिल्म के रीमेक के लिए साथ आना दिलचस्प लगता है।  लेकिन, इस खबर में सच्चाई है कि अनिल अम्बानी की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट, नीरज पांडेय की प्लान सी स्टूडियोज और एस श्रीकांत के वाय नॉट स्टूडियोज ने  हाथ मिला लिया है । इंडस्ट्री के यह तीन दिग्गज साउथ  के एक्टर माधवन की, २०१७ की हिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। फिल्म के हिंदी रीमेक को नीरज पांडेय लिखेंगे। लेकिन, वह फिल्म का निर्देशन  नहीं करेंगे।  हिंदी रीमेक का निर्देशन विक्रम वेधा की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही करेगी । इन्ही दोनों ने विक्रम वेधा को लिखा था। वाय नॉट स्टूडियो के एस शशिकांत ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में १२ फ़िल्में बनाई हैं।  विक्रम वेधा के निर्माता भी शशिकांत ही हैं। विक्रम वेधा को इसकी स्टाइल, अपराध कथा और हॉलीवुड स्टाइल की मेकिंग के लिए जाना जाता है। बताते हैं कि विक्रम वेधा की कहानी की स्टाइल विक्रम और वेताल स्टाइल में कही गई थी।  यह फिल्म एक सख्त और ईमानदार पुलिस अधिकारी विक्रम की कहानी है।  वह खतरनाक अपराधियों को मार देने में विश्वास रखता है, चाहे गलत तरीके से या सही तरीके से। वहीँ, वेधा एक खतरनाक अपराधी है।  लेकिन, वह सही गलत में फर्क करना जानता है। कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेती है, जब वेधा पुलिस स्टेशन में समर्पण कर देता है।  फिल्म उस समय ज़्यादा खतरनाक और सनसनीखेज हो जाती हैं, जब वेधा से पूछताछ करने विक्रम पहुंचता है और बेताल की स्टाइल में उसे अपराध की कहानियां सुनाते हुए, सही और गलत का निर्णय देने को कहता है। तमिल फिल्म में विक्रम का किरदार आर माधवन और वेधा की भूमिका विजय सेतुपति ने की थी।  इस फिल्म को, बाहुबली २ के बाद, २०१७ की सबसे अधिक  कारोबार करने वाली तमिल फिल्म में शुमार किया जाता है। क्या इस फिल्म का हिंदी रीमेक भी उतनी सफलता हासिल कर पायेगा ? काफी कुछ निर्भर करेगा नीरज पाण्डेय की स्क्रिप्ट, फिल्म के दो मुख्य एक्टरों और फिल्म की निर्देशक जोड़ी की स्टाइल की स्वीकार्यता पर । फिलहाल तो फिल्म के तमाम विवरण सामने आने का इंतज़ार ही किया जा सकता है ।


जटिल भूमिका की २५ साल की अलिया - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जटिल भूमिका की २५ साल की अलिया

आज, महेश भट्ट की छोटी बेटी अलिया भट्ट का २५वा जन्मदिन है। अलिया भट्ट ने उम्र के १९ साल में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में ख़राब एक्टिंग के लिए भरपूर आलोचना बटोरी। उन दिनों, आलिया भट्ट के खराब आईक्यू के कारण उनका मज़ाक बना करता था। लेकिन, अगली ही फिल्म हाईवे से आलिया भट्ट ने अपने आलोचकों को कडा जवाब दिया। अब आलिया भट्ट, अभिनय के लिहाज़ से अपनी हर फिल्म के साथ प्रशंसा और प्रतिष्ठा बटोरती चली गई।  इस समय उनके खाते में, हाईवे, २ स्टेट्स, दुल्हनिया सीरीज की दो फिल्मों के अलावा शाहरुख़ खान के साथ डिअर ज़िन्दगी और शाहिद कपूर के साथ उडता पंजाब जैसी प्रशंसनीय अभिनय वाली फ़िल्में दर्ज़ हैं। प्रशंसनीय यह है कि अलिया भट्ट की हर आगामी फिल्म की उनके ग्लैमर या सेक्स अपील के बजाय उनकी भूमिका के कारण ज़िक्र होता है। मेघना गुलजार की फिल्म राज़ी एक ऎसी ही फिल्म है। इस फिल्म में वह कश्मीर कि एक औरत सहमत की भूमिका कर रही हैं, जिसकी शादी पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी से हो जाती है, जो वास्तव में पाकिस्तान का  जासूस है। आजकल, इस फिल्म को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है। अलिया ने आज अपने २५ वे जन्मदिन पर फिल्म से सम्बंधित अपनी दो फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की। ख़ास बात यह है कि यह चित्र फिल्म की शूटिंग के २५ वे दिन के हैं। एक चित्र में बुरका ओढ़े हैं, दूसरे में वह किसी गंभीर बातचीत में व्यस्त नज़र आ रही हैं।  राज़ी में अलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल ने आर्मी ऑफिसर की भूमिका की है। ११ मई को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर आज से २५वे दिन यानि ९ अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा। तब तक इंतज़ार कीजिये। 


केकवाक की शेफ एशा देओल  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

केकवाक की शेफ एशा देओल

हेमा मालिनी के जीवनी लेखक राम कमल मुखर्जी निर्देशित लघु फिल्म केकवाक से हेमा मालिनी की अभिनेत्री बेटी एशा देओल की अभिनय की दुनिया में वापसी हो रही है।  वह फिल्म में एक शेफ की भूमिका निभा रही है। इस फिल्म में एक कामकाजी महिला को अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत ज़िन्दगी के बीच आ रही कठिनाइयों का चित्रण किया जायेगा । राम कमल के दिमाग में इस कहानी पर फिल्म बनाने का विचार उस समय आया, जब वह हेमा मालिनी पर किताब के सन्दर्भ में एषा से मुलाकात कर रहे थे। २००२ में विनय शुक्ल निर्देशित फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे की दमदार भूमिका से अपनी पहचान बनाने वाली धूम गर्ल एषा देओल ने शादी के बाद परिवार और मातृत्व की ज़िम्मेदारी पूरी करने के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था । पिछले साल से एषा एक बेटी राध्या के साथ मातृत्व सुख ले रही थी। राम कमल कहते हैं, "मैं हमेशा से ऎसी कहानी पर फिल्म बनाना चाहता था। यह सिर्फ समय की बात थी। वास्तव में एशा ने मुझे फिल्म निर्देशन करने के लिए प्रेरित किया।" राम कमल द्वारा लिखी कहानी और पटकथा पर फिल्म का निर्देशन अभ्रा चक्रवर्ती द्वारा किया जाएगा । अभ्रा ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बंगाली निर्देशक बप्पादित्य बंडोपाध्याय की सहायक थी। इस फिल्म से मॉडल से टेलीविजन अभिनेता तरुण मल्होत्रा ​​को पहली बार नायक के रूप में पेश करेगी। राम कमल बताते है, "मैं अपने स्टारडस्ट दिनों के दौरान तरुण से मिला था और तब से मैंने उनकी प्रतिभा का विकास होते देखा है। उन्होंने प्रदीप सरकार और गौरी शिंदे जैसे विज्ञापन फिल्मकारो की विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। ज़ी टीवी के शो जांबाज़ सिंदबाद में उन्होंने खलनायक की भूमिका की है। मुझे कोई ऐसा एक्टर चाहिए था, जो एक ही समय में जवान और परिपक्व हो सकता है। तरुण इसके लिए सटीक हैं।


आईपीआरएस और अमेज़ॅन इंडिया एक साथ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आईपीआरएस और अमेज़ॅन इंडिया एक साथ

इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड ("आईपीआरएस") ने अमेज़ॅन इंडिया के साथ भारत में, अमेज़ॅन प्राइम म्यूज़िक के लिए (संगीत और साहित्यिक कार्यों के लिए) आईपीआरएस संगीत प्रकाशन प्रदर्शनों के संबंध में सहयोग किया है। अमेज़ॅन इंडिया की हाल ही में लॉन्च की गई विज्ञापन मुक्त संगीत प्रसारित वाली सेवा, अमेज़ॅन प्राइम म्यूज़िक, कई भाषाओं, युगों और भारतीय संगीत की विधाओं में फैले दस लाख से अधिक कार्यों / स्वत्वाधिकारों के आईपीआरएस प्रदर्शनों तक पहुँच प्राप्त करेगी। आईपीआरएस, जिसे कॉपीराइट एक्ट १९५७ के तहत नवंबर २०१७ में भारत सरकार द्वारा कॉपीराइट सोसायटी के रूप में पंजीकरण प्रदान किया गया था ।  यह संस्था चार हजार से अधिक भारतीय लेखकों, संगीतकार और प्रमुख संगीत प्रकाशकों का प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें सरेगामा, टाइम्स म्यूज़िक, सोनी, आदित्य, टिप्स म्यूज़िक और वीनस शामिल हैं। आईपीआरएस गीतों और संगीत कार्यों में सार्वजनिक और यांत्रिक अधिकारों के संचार के संबंध में अपने सदस्यों के एक समनुदेशिती के रूप में गीत और संगीत कार्यों को प्रशासित करती है। आईपीआरएस के अध्यक्ष श्री जावेद अख़्तर ने कहा,"अमेज़ॅन इंडिया के साथ आईपीआरएस व्यवस्था देश में आईपीआरएस और संगीत समुदाय के लिए एक नये युग की अग्रदूत है। दृढ़ता से एकजुट आईपीआरएस के साथ, भारतीय गीतकार और संगीत रचयिता अंततः हमारे संगीत प्रकाशक सदस्यों के साथ-साथ भारत में कॉपीराइट कानून में ऐतिहासिक परिवर्तनों के लाभ उठाना आरंभ कर सकते हैं। आईपीआरएस भारत में इस तरह के मंचों के साथ इसी तरह के सहयोगात्मक और सकारात्मक संबंधों की आशा करती है और पारदर्शी और नैतिक कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं"। अमेज़ॅन म्यूज़िक के निदेशक सहस मल्होत्रा ने कहा,"हमें आईपीआरएस के साथ सहयोग करके खुशी है और हम भारतीय संगीत उद्योग के सभी महत्वपूर्ण हितधारकों के साथ अपने संबंधों को मज़बूत करने को उत्सुक हैं। हम विज्ञापन मुक्त अमेज़ॅन प्राइम म्यूज़िक की पेशकश के साथ अपने ग्राहकों को एक परिवर्तनकारी संगीत सुनने का अनुभव प्रदान करते रहेंगे जो कि भारत में प्राइम सदस्यों के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत पर उपलब्ध है"।

आईपीआरएस के सीईओ श्री राकेश निगम ने कहा,"भारत में अमेज़ॅन म्यूज़िक के साथ काम करना इस बात का प्रतीक है कि नए सिरे से पुनर्गठित आईपीआरएस सक्रिय और पारदर्शी रूप से अमेज़ॅन जैसी संस्थाओं के साथ भागीदारी करके अपने सदस्यों के लिए बहुत कुछ प्राप्त कर सकती हैं"।


वह कौन थी के रीमेक में कौन होगी संध्या - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की रीमेक फिल्म वह कौन थी में कौन होगी संध्या !

क्रिअर्ज द्वारा, १९६४ की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म वह कौन थी का रीमेक करने के अधिकार खरीद लिए गए हैं। मनोज कुमार, साधना और प्रेम चोपड़ा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म वह कौन थी साठ के दशक की फिल्मों की श्रेष्ठ थ्रिलर फिल्मों में भी क्लासिक मानी जाती है। अब क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोरा और अर्जुन एन कपूर ने यह अधिकार फिल्म के निर्माता एनएन सिप्पी से खरीद लिए है। प्रेरणा का इरादा राज खोसला निर्देशित इस फिल्म को आज के परिवेश में ढाल कर रीमेक बनाने का है। लेकिन, इस रीमेक फिल्म में भी, उस समय के दो सुपर हिट गीत नैना बरसे रिमझिम रिमझिम और लग जा गले भी शामिल होंगे। मदनमोहन के स्वरबद्ध और लता मंगेशकर के गाये यह दो गीत साधना के सौन्दर्य को फिल्म में उनकी नायिका संध्या की तरह रहस्यपूर्ण बनाते थे।  क्रिअर्ज ने जब यह दोनों गीत फिल्म में शामिल करने का इरादा बना ही लिया है तो सवाल गहरा यही है कि परदे पर इस गीत को साधना के जोड़ में उतारने की चुनौती कौन  
समकालीन अभिनेत्री स्वीकार करती है। ,जब किसी फिल्म के रीमेक की बात होती है तो उस फिल्म के कलाकारों की तुलना पुरानी फिल्म के कलाकारों से की जाने लगाती है। साधना के अलावा मनोज कुमार और प्रेम चोपड़ा की भूमिका किस एक्टर के हिस्से में जायेगी ? कभी लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने प्रशंसकों से पूछा था कि परदे पर मेरे इन दो गीतों पर कौन अभिनेत्री होंठ हिलाए। लता मंगेशकर ने खुद से ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण के नाम उछाले थे। क्या इन्ही दो में से कोई वह कौन थी रीमेक की संध्या बनेगी ? खबर यह भी है कि क्रिअर्ज फिल्म के नायक के तौर पर शाहिद कपूर को लेना चाहते हैं। शाहिद कपूर के बत्ती गुल मीटर चालू के निर्माण के दौरान प्रेरणा अरोड़ा से सम्बन्ध अच्छे बन गए हैं। इसलिए वह रीमेक में मनोज कुमार की जगह भर सकते हैं। क्या होगा ? यह तो भविष्य बतायेगे  फिलहाल दर्शक वह कौन थी की रहस्य से भरे गीतों का मज़ा लें। 


मणिकर्णिका के लिए सोनू सूद​ ​​तलवार​बाजी अभ्यास  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मणिकर्णिका के लिए सोनू सूद​ का ​​तलवार​बाजी अभ्यास

आशुतोष गोवारीकर ​की फिल्म जोधा अकबर मेंजोधा के भाई राजकुमार सुजामल की ऐतिहासिक भूमिका निभाने के बाद, सोनू एक फिर एक ​बड़ी ऐतिहासिक फिल्म अहम् भूमिका में ​नजर आएंगे। इस का नाम है मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी । सोनू इस फिल्म में अपने बड़े एक्शन और तलवार ​के साथ लड़ने वाले दृश्यों को लेकर काफी उत्साहित हैं । अभिनेता के करीबी सूत्र का कहना है, "सोनू रोज़ ही लगभग​ ​​३ से ​४  घंटे तक​ तक़रीबन ​​५ किग्रा वजन ​की तलवार ​के साथ​ अभ्यास करते​ हैं। यह तलवार विशेष रूप से सोनू के लिए बनायीं गयी है। यह सोने के पानी चढ़ी स्वर्ण तलवार है। इस फिल्म में सोनू सूद, सदाशिव नारायण राव का अहम् चरित्र निभा रहे है,  जो खुद को झाँसी का राजा घोषित कर लेता है । सोनू की स्वार्ड फाइटिंग अच्छी है। क्योंकि, वह इसे जोधा अकबर और कुंगफू योग के लिए सीख चुके है। वैसे भी वह पहले से ही एक प्रशिक्षित तलवार बाज़ हैं।  लेकिन मणिकर्णिका में तलवार काफी भारी है और फिल्म में अलग-अलग कौशल दिखाने के लिए अलग-अलग प्रशिक्षण जरुरी हैं।"  सोनू सूद इस समय दो फिल्मों बीकानेर में मणिकर्णिका और चंडीगढ़ में जे पी दत्ता ​की पलटन की शूटिंग कर रहे हैं। ​मणिकर्णिका में तलवारबाज़ी को लेकर सोनू सूद कहते है, "मैं भारी तलवार​ ​के साथ अभ्यास करने के बारे में उत्साहित हूँ। मैं चीन की नई निन्जा शैली के मार्शल आर्ट्स का अभ्यास करता हूं, जो कि लड़ाई ​के एक प्राचीन रूप का मिश्रण है जो ​रफ और ​देसी है।​ ​यह मेरे लिए नया क्षेत्र था। मैंने आखिरी बार तलवारबाजी का अभ्यास ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जोधा अकबर के लिए किया था, जो कि फिल्म में इंट्रोडकशन सीन था। इस फिल्म में, यह एक अलग स्तर होगा। मुझे ओर बेहतर दिखाना होगा और इसीलिए तलवारबाजी का अभ्यास जरुरी है।"


डेनियल पर्ल की ह्त्या करने वाले आतंकी की कहानी है ‘ओमर्टा’ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

डेनियल पर्ल की ह्त्या करने वाले आतंकी की कहानी है ‘ओमर्टा’

शाहिदऔर अलीगढ़जैसी बेहतरीन फिल्मों देने वाले निर्देशक हंसल मेहता अब ओमर्टालेकर हाजिर हैं। अपनी इसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने के लिए हंसल मेहता फिल्म के हीरो राजकुमार राव के साथ दिल्ली पहुंचे। कनाॅट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में रिलीज इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे अहमद ओमार सईद आतंकवादी बन जाता है। इस फिल्म में आतंकवादी के किरदार में राजकुमार राव काफी दमदार लग रहे हैं। ट्रेलर में काफी सीन ऐसे हैं, जो दिल थाम लेने को मजबूर कर देते हैं। हंसल मेहता ने खुद इस फिल्म को सबसे विस्फोटक फिल्म बताया था। पिछले दिनों इस फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसमें भी राजकुमार राव गन प्वाइंट पर नमाज अदा करते हुए नजर आए थे। पोस्टर के साथ लिखा गया है- कोड आॅफ सायलेंस। पिछले लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई इस फिल्म की कहानी वाकई दिल दहला देने वाली लग रही है।
ट्रेलर रिलीज के मौके पर मीडिया से बातचीत में डायरेक्टर हंसल मेहता ने बताया, ‘यह फिल्म आतंकी अहमद ओमर सईद शेख की कहानी पर बेस्ड है। ओमर सईद ने वर्ष 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल को पाकिस्तान में किडनैप करवा कर उसकी हत्या कर दी थी। विदेशी पत्रकार की हत्या के आरोप में ओमर को मौत की सजा भी सुनाई गई थी, लेकिन ओमर को कभी भी फांसी नहीं दी जा सकी। वह आज भी जिंदा है।हंसल मेहता ने यह भी बताया, ‘‘ओमर्टाआतंकियों के भीतर चलने वाली उथल-पुथल की कहानी कहती है, न कि सीधे तौर पर आतंकवाद की। फिल्म का नाम भी यही इशारा करता है। दरअसल, ‘ओमर्टाएक इटैलियन शब्द है, जो अपराधियों और माफिया लोगों के बीच एक-दूसरे को लेकर परस्पर वफादार रहने की एक किस्म की कसम होती है। दिलचस्प बात यह है कि 1999 में जब इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 को हाइजैक कर कंधार ले जाया गया था और यात्रियों की जान बख्शने के एवज में जिन तीन आंतकियों को भारतीय जेलों से छुड़वा लिया गया था, उनमें से एक ओमर भी था।बकौल हंसल मेहता, ‘ओमर्टाहमारे समय के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक की भयानक वास्तविक कहानी है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान को रिक्रिएट करते हुए, लंदन और भारत के ओरिजिनल लोकेशन पर शूट ओमर्टापाकिस्तान प्रायोजित आतंक के असली और वर्तमान खतरे को उजागर करती है। 9/11 हमला, मुंबई आतंकवादी हमला, अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की क्रूर हत्या सहित हाल के इतिहास में कुछ सबसे खतरनाक आतंकवादी हमलों के इर्द-गिर्द बनी यह फिल्म एक दुष्ट (एविल) मन की यात्रा की कहानी कहती है। दरअसल, ओमर्टा एक ऐसे व्यक्ति के मन को समझने की कोशिश है, जो दुनिया के संपर्क से बाहर है। इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2017 में बेहतरीन समीक्षा मिली। इसके बाद, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2017 में समापन फिल्म के तौर पर इसकी सफल स्क्रीनिंग हुई।
अभिनेता राजकुमार राव, जो पहली बार उमर सईद शेख की नेगेटिव भूमिका में आ रहे हैं, के बारे में बताया, ‘उमर सईद शेख हमारे समय के सबसे घातक आतंकवादियों में से एक था, क्योंकि उसकी आतंकवादी रणनीति पारंपरिक सोच से भी परे थी। मैंने अब तक जितनी भी फिल्मों के लिए काम किया है, ‘ओमर्टाउनमें सबसे ज्यादा शोध वाली फिल्मों में से एक है। हम वास्तव में लंदन में उमर द्वारा आने वाले कुछ स्थानों पर गए, जहां एक एलएसई स्नातक छात्र से एक घातक आतंकवादी बनने की उसकी बदलाव भरी यात्रा को समझा। दरअसल, मुझे इस व्यक्ति के अतीत को महसूस करने और उसे स्पर्श करने की आवश्यकता थी, क्योंकि इस किरदार को पर्दे पर साकार करना मेरे लिए आसान यात्रा नहीं थी। ओमर्टाऔर हंसल सर के साथ इस फिल्म में हमारा एक बेहतर संयोजन बना है, जिसे पर्दे पर देखकर शायद आप दंग रह जाएंगे।

स्विस एंटरटेनमेंट और कर्मा मीडिया द्वारा निर्मित और हंसल मेहता द्वारा निर्देशित ओमर्टा’ 20 अप्रैल को रिलीज होगी।


पंकज त्रिपाठी ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े क्यों की फिल्म काला को हाँ ! - क्लिक करें 

Wednesday, 14 March 2018

पंकज त्रिपाठी ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े क्यों की फिल्म काला को हाँ !

न्यूटन,  निल बटे सन्नाटा और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए लोगों की तारीफ पाने वाले पंकज त्रिपाठी, अपनी अगली फिल्म में भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत के साथ दिखाई देंगे। गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर सुल्तान कुरैशी की भूमिका करने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी फिल्म काला में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे। यह दक्षिण भारतीय सिनेमा में उनकी पहली फिल्म होगी। दिलचस्प बात यह है कि, जब फिल्म के डायरेक्टर इस रोल के लिए पंकज के पास गए तो कुछ ही मिनट की मीटिंग के बाद पंकज इस रोल के लिए तैयार हो गए। दरअसल स्क्रिप्ट को पढ़े बिना ही पंकज ने इस रोल के लिए हाँ कर दी। क्योंकि वह आइकॉनिक सुपरस्टार रजनीकांत के साथ पर्दे पर आना चाहते थे। कुछ मिनटों में ही इस रोल के लिए हाँ करने की बात पर इस एक्टर ने कहा, "हर कोई रजनीकांत के बारे में जानता है जो एक बड़े सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्मों को हमेशा बड़ी कामयाबी मिली है। उनकी फिल्में केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल ही नहीं होती, बल्कि उन फिल्मों की कहानियां भी दमदार होती हैं। मैं हमेशा से ऐसे ही किसी महान कलाकार के साथ फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था। मैं उनके रियल लाइफ पर्सोना से भी बहुत प्रभावित हूँ, उनसे करीब से मिलना था, टाइम स्पेंट करना था उनके मैजिक को करीब से देखना था। इसलिए मैंने दोबारा सोचा भी नहीं। जैसे ही मुझे ऑफर मिला मैंने हाँ कहा, और मुझे खुशी है कि मैंने इस फिल्म में काम किया है।" काला का निर्माण रजनीकांत के दामाद, धनुष के प्रोडक्शन हाउस वुंडरबार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को पी. रंजीत ने डायरेक्ट किया है। देखें,  काला की स्क्रीन पर दो दिग्गजों पंकज त्रिपाठी और रजनीकांत का टकराव क्या 

मैक्सिम के कवर पर गर्मी सी चढ़ गई वाणी कपूर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मैक्सिम के कवर पर गर्मी सी चढ़ गई वाणी कपूर


इस बार मार्च से ही गरमी बहुत ज़्यादा पड़ने जा रही है ! ख़ास तौर पर, मैक्सिम इंडिया के पाठकों के लिए।  इस पत्रिका के मार्च अंक के कवर पर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री वाणी कपूर अपने कामुक अवतार में नज़र आ रही है। मैक्सिम ने वाणी कपूर के कवर्स का दर्शकों की उत्तेजना बढ़ाने के ख्याल से अच्छा इस्तेमाल किया है।  दरअसल, वाणी कपूर नाम की अभिनेत्री की खासियत है कि वह नशे से चढ़ जाती है, माहौल को गर्मागर्म बना देती है।  यह याद आती यशराज फिल्म की। दो साल पहले रिलीज़, निर्देशक आदित्य चोपड़ा की रणवीर सिंह और वाणी कपूर अभिनीत फिल्म बेफिक्रे का गीत नशे सी चढ़ गई रे बेहद पोपुलर हुआ था। इसे युट्यूब पर ३० करोड़ हिट्स मिले यानि इतनी दफा लोगों ने देखा। यह किसी हिंदी फिल्म का इतने हिट पाने वाला पहला गीत था। निश्चित रूप से, दर्शकों ने इस गीत को जितनी बार देखा, नशा हर बार चढ़ता ही चला गया। इस गीत को रणवीर सिंह और वाणी कपूर पर फिल्माया गया था। शायद, इस गीत को लिखते समय गीतकार जयदीप साहनी के जेहन पर वाणी कपूर ही थी। उनके कर्व्स इतने सेक्सी हैं कि वह नशे सी चढ़ती है। इस गीत की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने इस गीत को कुछ इस तरह से तैयार किया है कि वाणी कपूर को अपने कर्व्स थिरकाने का बढ़िया मौका मिला है। इस गीत को देखते समय, दर्शकों के दिमाग में वाणी कपूर नशे सी चढ़ जाती हैं। मगर, वाणी कपूर का यह नशा दर्शकों को सिनेमाघरों तक ला पाने में नाकामयाब रहा। इस फिल्म के निर्माण में ६४ करोड़ खर्च हुए थे। लेकिन, यह फिल्म सिर्फ १०३ करोड़ का कारोबार कर सकी थी। अब, वाणी कपूर मैक्सिम के कवर को गर्म कर रही है, तो उम्मीद की जा सकती है कि वाणी के लिए ही सही, मैक्सिम का एक अंक तो खरीदेंगे उनके प्रशंसक। 






राजपाल यादव की कॉमेडी फिल्म शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड

जीवन में सच्चाई को छुपाने के लिए बोला गया झूठ कितने तूफान ले आता है और उसका हल निकालने के कितने जतन करने पड़ते हैं, यही मूल सार है रंगरेजा फिल्म्स की नई कॉमेडी फिल्म शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड की कहानी का। पिछले दिनों, मुंबई के रहेजा क्लब में इस फ़िल्म की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई । इस अवसर पर सेल्फी डॉन का मुख्य किरदार कर रहे राजपाल यादव ने अपने किरदार की विशेषताएं और फ़िल्म की हाई लाइट्स मीडिया से सांझा की। निर्माता जोड़ी संजीवकुमार -रोहित कुमार तथा निर्देशक गुरप्रीत सोन्ध की इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार राजपाल यादव,राहुल बग्गा,दिलबाग सिंह रोहित कुमार, राधा भट्ट, नरेश गोसाई और एक जबरदस्त भूमिका में मुश्ताक खान हैं । शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड का सबसे सबल पक्ष है इसका कर्णप्रिय संगीत। संगीतकार आदित्य पुष्करणा ने मेलोडी से भरपूर गीत दिलेर मेहंदी,सोनू निगम,दिलबाग सिंह,आकाशा सिंह,मोनी सिंह सोन्ध की आवाज़ों में रिकॉर्ड करवाए हैं। अभिनेता और निर्माता रोहित कुमार बताते हैं, “शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड पूरी तरह मनोरंजक फ़िल्म है। मैने अपने कांसेप्ट को उसकी आत्मा के साथ सेल्युलाइड पर उतारने भरसक कोशिश की है। मुझे लगता है यह ऑडियंस को पसंद आएगी।"  


Monday, 12 March 2018

पंजाबी कुड़ी अवतार में तापसी पन्नू की मनमर्जियाँ

'पिंक' और 'नाम शबाना' की पॉवरहाउस एक्ट्रेस तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और आनंद एल. रॉय की आगामी फिल्म मनमर्जियाँ के सेट पर 'सोनी कुड़ी' के लुक में नजर आईं। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए साझा किया। उनके इस नए अवतार की कुछ तस्वीरें ही हमें मिल पाई। जूती और पटियाला सलवार में, हंड्रेड वाट स्माइल के साथ तापसी का यह लुक बड़ा ही मनमोहक है। दिल जंगली की यह एक्ट्रेस, अनुराग कश्यप और आनंद एल. रॉय के साथ पहली बार काम कर रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर और तापसी पहली बार युवावस्था के इस रोमांटिक ड्रामा में काम कर रहे हैं।  इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल भी काम कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि, मनमर्जियाँ की टीम को अमृतसर में शूटिंग करते हुए खूब आनंद आ रहा है, साथ ही तापसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हर तरह के अपडेट शेयर कर रही हैं ताकि फैन्स भी उनके साथ कदम मिलाकर चल सकें।

सोचने को मज़बूर कर देता है ओमर्टा पोस्टर -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सोचने को मज़बूर कर देता है ओमर्टा पोस्टर

हंसल मेहता हमेशा अपनी भिन्न और हार्ड हिटिंग कहानियों से लोगों को आश्चर्यचकित करते रहे हैं। आज जारी उनकी आगामी फिल्म ओमर्टा का पहला पोस्टर यह संकेत देता है कि फिल्मकार और उनके साथ राजकुमार राव फिर से एक नई इबारत लिखने वाले हैं। ओमर्टा, आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की भयानक और सच्ची कहानी है, जिसकी भूमिका राजकुमार राव ने निभाई है। पोस्टर में सिर पर स्कल कैप (टोपी) लगाए हुए राजकुमार प्रार्थना में घुटने टेक कर बैठे नज़र आ रहे है । 
एक खूंखार आतंकवादी को प्रार्थना में देखकर आश्चर्य होता है कि कैसे कोई आदमी इस तरह दिख सकता है जो बिना सोचे-समझे किसी को मार देता है। लेकिन हंसल मेहता की कहानी बताने की क्षमता को देखते हुए यह फिल्म निश्चित तौर पर एक मजबूत सन्देश देने वाली है। हंसल मेहता कहते है, "ओमर्टा राज्य प्रायोजित आतंकवाद और यह कैसे युवा मन को जिहाद की ओर ले जाता हैका खुलासा करती है। आतंक का अर्थ है ताकत यानि पावर। दुनिया भर के फिल्म समारोहों में इसकी स्क्रीनिंग को काफी सराहना मिली है। दर्शकों ने इसे खामोशी से देखा और कभी-कभी क्रोधित भी हुए। मैं दर्शकों से इसी तरह की प्रतिक्रिया की अपेक्षा करता हूं।" ओमर्टा समकालीन दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक की भयानक वास्तविक कहानी है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान को रिक्रिएट करते हुए, लंदन और भारत के ओरोजिनल लोकेशन पर शूट ओमर्टा पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के असली और वर्तमान खतरे को उजागर करती है। ९/११ हमलामुंबई आतंकवादी हमला, अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की क्रूर हत्या, सहित हाल के इतिहास में कुछ सबसे ख़तरनाक आतंकवादी हमलों के ईर्द-गिर्द बनी ये फिल्म एक दुष्ट (एविल) मन की यात्रा की कहानी कहती है। इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल २०१७ में बेहतरीन समीक्षा मिली। इसके बाद, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मुंबई फिल्म फेस्टिवल २०१७ में समापन फिल्म के तौर पर इसकी सफल स्क्रीनिंग हुई। यह फिल्म 20 अप्रैल 2018 को रिलीज हो रही है। 


बाहुबली प्रभास के साथ पूजा हेगड़े - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बाहुबली प्रभास के साथ पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े की डेब्यू ​हिंदी फिल्म मोहनजोदड़ो को असफलता का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन, साउथ में तेलुगु भाषा की फिल्म ​डीजे (दुव्वडा जगन्नाधम) की ​बड़ी सफलता के बाद, पूजा को टॉलीवुड के सबसे सफल महिला सितारों में शुमार किया जाने लगा है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन पूजा के नायक थे। इस फिल्म की सफलता के चलते ​ही, दक्षिण के फिल्म निर्माता​ पूजा को अपनी फिल्मो में साइन करने के लिए​ बड़ी राशि पेश ​कर रहे है ।​ अपने इस साल के कैलेंडर​ के पूरा होने से पहले  ही पूजा ​ने ब्लॉकबस्टर बाहुबली के मेगा स्टार प्रभास के साथ ​२०१९ की सबसे बड़ी द्विभाषी (हिंदी और तेलगू) फिल्म साइन कर ली है।​ ​राधा कृष्ण कुमार द्वारा ​निर्देशित तथा ​बैनर यूवी क्रिएशंस के तहत ​निर्मित, ​यह फिल्म इस साल जुलाई के आसपास ​फ्लोर पर जाएगी ​। यह फिल्म रोमांस से लबालब फिल्म होगी। इस खबर की पुष्टि करते हुए अभिनेत्री के करीबी सूत्र कहते हैं,"​हर गुजरते  हफ्ते के साथ पूजा को इंडस्ट्री से जैसा रिस्पांस मिल रहा है, वह उससे बहुत ही अभिभूत हुई है। उन्हें यह प्यार न सिर्फ ऑडियंस से बल्कि फिल्म उद्योग से भी मिल रहा है । इतना ही नहीं पूजा टॉलीवूड के सुपरस्टार महेश बाबू और जूनियर एनटीआर के साथ भी नजर आने वाली है। कुछ समय पहले ही, बहुमुखी प्रतिभा की धनी इस अभिनेत्री ने अपनी फिल्मों की पुष्टि की, जिसमें एक सुपरस्टार महेश बाबू के साथ वम्सी पिडपल्ली ​निर्देशित फिल्म है ​तथा दूसरी त्रिविक्रम ​निर्देशित और जूनियर एनटीआर​ के साथ है। पूजा ने न सिर्फ २०१८ बल्कि २०१९ भी अपने नाम लिखाने की तैयारी कर ली है। 

क्या श्रीदेवी की 'शिद्दत' होगी माधुरी दीक्षित की !

हालाँकि, यह कहना अभी ज़ल्दी होगा कि करण जोहर की फिल्म शिद्दत जल्द शुरू होगी ? क्योंकि, निर्माता करण जोहर की बोनी कपूर के परिवार से काफी निकटता है। इसलिए, वह तब तक शिद्दत की शुरुआत नहीं करना चाहते, जब तक कि श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की सभी विधियाँ पूरी नहीं हो जाती। बात यह नहीं है कि करण जोहर शोक में डूबे बोनी कपूर के कारण शिद्दत को अभी शुरू नहीं कर रहे। कपूर परिवार आला दर्जे का प्रोफेशनल है। श्रीदेवी की बिटिया जाह्नवी कपूर ने अपना जन्मदिन भी मनाया और फिल्म धड़क की शूटिंग भी शुरू कर दी। इसलिए, करण जोहर के शिद्दत शुरू न करने का कारण सिर्फ शोक नहीं। दरअसल, शिद्दत का श्रीदेवी से भावनात्मक नाता है। करण जोहर, शिद्दत में श्रीदेवी को लेना चाहते थे। वह जाह्नवी के लिए धड़क और शिद्दत के लिए श्रीदेवी का प्रस्ताव साथ ले कर गए थे। श्रीदेवी ने दोनों ही प्रस्ताव मंज़ूर भी कर लिए थे। जाह्नवी ने धड़क की शूटिंग शुरू भी कर दी। लेकिन, शिद्दत किसी न किसी कारण से रुकती चली गई। बाद में, फिल्म के रोमांटिक त्रिकोण के लिए अलिया भट्ट, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर को भी ले लिया गया। इसके बावजूद फिल्म शुरू नहीं हो सकी, क्योंकि अलिया और वरुण दोनों ही अपने प्रोजेक्ट्स ब्रह्मास्त्र, अक्टूबर और सुई धागा में व्यस्त गए थे।  इसी बीच श्रीदेवी का निधन हो गया। इसीलिए, करण जोहर बहुत जल्दी नहीं करना चाहते। वह अभी ही लन्दन से वापस आये है। खबर है कि शिद्दत में श्रीदेवी के किरदार के लिए माधुरी दीक्षित का लिया जाना तय हो गया है। खुद माधुरी दीक्षित को भी यह रोल पसंद है। अगर वह है फिल्म करती हैं तो वह  गुलाब गैंग के चार साल बाद कोई फिल्म कर रही होंगी। उनके लिए श्रीदेवी की जगह लेना, बड़ी बात होगी। हालाँकि, इन दोनो अभिनेत्रियों की पेशेवर प्रतिस्पर्धा किसी से छिपी हुई नहीं है। इन दोनों ने कभी कोई फिल्म एक साथ नहीं की। इन दोनों को लेकर रमेश सिप्पी एक फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन, यह फिल्म केवल ऐलान तक रह गई। 


क्या अंखियों के झरोखों से का रीमेक है अक्टूबर ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या अंखियों के झरोखों से का रीमेक है अक्टूबर !


शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया। अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए ख्यात वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर के ट्रेलर का, वरुण धवन के प्रशंसकों को शिद्दत से इंतज़ार था। यह इंतज़ार, यह जानने की उत्सुकता के कारण ज्यादा था कि वरुण धवन ने फिल्म में अपनी अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग क्या भूमिका की है ! इस फिल्म के लिए वरुण ने कई कई राते जागते हुए बिताई है, आदि, आदि। आज जब यह ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तो इससे इतना तो पता लग जाता है कि फिल्म देखते समय आपको ठहाके मारने का कोई मौका नहीं मिलने वाला। इस फिल्म में, वरुण धवन एक लक्ज़री होटल में काम करने वाले युवा दान की भूमिका में हैं। उन्हें वही पर बनिता संधू के किरदार शिउली से मिलने का मौका मिलता है। इस ट्रेलर से ऐसा लगता है कि दान शिउली से एक तरफा प्रेम करने लगता है। एक दिन यकायक शिउली गायब हो जाती है। इस ट्रेलर को देखने से राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म अंखियों के झरोखे से की याद आ जाती है।अंखियों के झरोखों से की नायिका रंजीता ब्लड कैंसर का पता चलने पर नायक से नहीं मिलती है।  बनिता संधू के किरदार से भी ऎसी ही झलक मिलती है। हिरेन नाग की ४० साल पहले रिलीज़ फिल्म अंखियों के झरोखों से का संगीत सुपरहिट हुआ था। इस फिल्म को बड़ी सफलता भी मिली थी। अगर यह फिल्म हिरेन नाग की फिल्म का रीमेक है तो वरुण धवन के प्रशंसक खुद अंदाजा लगाये कि क्या वह वरुण को इस किरदार में पसंद करेंगे? वैसे बनिता संधू के लिए अपनी अभिनय प्रतिभा प्रदर्शन के लिहाज़ से यह फिल्म बढ़िया शुरुआत है। इस फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है।यह फिल्म १३ अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। 

स्कोर ट्रेंड इंडिया के टॉप पर अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्कोर ट्रेंड इंडिया के टॉप पर अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा

फरवरी के आखरी हफ्ते की तरह ही, 1 मार्च से 8 मार्च के हफ्ते में भी फिर एक बार महानायक अमिताभ बच्चन स्कोर ट्रेंड इंडिया की चार्ट के अनुसार अग्रणी स्थान पर बने हुए हैं। जहाँ बिग बी बॉलीवुड एक्टर्स की फेहरिस्त में नंबर वन हैं। वहीं अनुष्का शर्मा बॉलीवुड नायिकाओं की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय हैं। हालांकि, इससे पहले के हफ्ते के मुकाबले  बिग बी ने 1 मार्च से 8 मार्च के हफ्ते में 77.48 पर चार अंकों की गिरावट दर्ज की हैं। वहीं 22 फरवरी से 1 मार्च के दौरान पांचवे स्थान पर रहीं, बहुमुखी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 1 मार्च से 8 मार्च के सप्ताह में 71.90 अंक के साथ नंबर एक स्थान पर पहुंच गयी हैं। हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म परी और आनेवाली फिल्म सुईधागा का उनका लुक रिवील होने की वजह से पिछले हफ्ते अनुष्का शर्मा स्कोर ट्रेंड चार्ट पर सबसे अग्रणी स्थतान पर रहीं। अमेरिका की मीडिया-टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स इंडिया व्दारा दिए गये यह आंकड़े प्रमाणित हैं और डेटा पर काफी संशोधन किया गया हैं। स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्विनी कौल ने बताया, "हमने यह डेटा 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 न्यूज स्त्रोतों से इक्ठ्ठा किया हैं। पूरे एक हफ्ते में मीडिया में उपलब्ध डेटा के अनुसार यह आंकडे सामने आते है।" "यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।" बिग बी के बाद सुपरस्टार सलमान खान दूसरे नंबर पर स्कोर ट्रेंड के चार्ट पर हैं। 57.04 अंक के साथ लोकप्रियता के दुसरे पायदान पर रहें, सलमान अपनी प्रभु देवा द्वारा निर्देशित होनेवाली फिल्म दबंग, बजरंगी भाईजान ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाने की वजह से और अपने बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च करने की वजह से चर्चा में रहें। सलमान खान के कंटेम्पररी शाहरूख खान चौथे स्थान पर और आमिर खान छठवे स्थान पर हैं।युवाओं के हार्टथ्रोब, वरुण धवन स्कोर ट्रेन्ड्स के चार्ट पर उनकी फिल्म सुई धागा की वजह से इस सप्ताह पांचवे स्थान पर हैं। स्कोर ट्रेंड्स इंडिया चार्ट्स पर अभिनेत्री की श्रेणी में कंगना रानावत ने पिछले हफ्ते अपने आगे रहें 61 अभिनेत्रीयो को पिछे छोडकर चौथा स्थान हासिल कर लिया हैं। उनकी आगामी फिल्म मेन्टल है क्या के फस्ट लुक की वजह से और फिल्म मणिकर्णिक के बारे मे रही खबरों की वजह से वह इतने आगे बढी हैं। सेक्स सिंबॉल सनी लिओनी ने सोशल नेटवर्किंग साइट के जरीये अपने घर आयें जुडवा बच्चों की खुशखबर शेअर करने की वजह से वह पिछले हफ्ते चर्चा में रहीं। और स्कोर इंडिया के चार्ट्स पर पांचवे स्थान पर पहूँची हैं।

ज़हीर खान की टी -२० टीम सोबो सुपरसोनिक्स लॉन्च - पढ़ने के लिए क्लिक करें