Tuesday 8 May 2018

खजूर पे अटके के प्रमोशन पर विनय पाठक और मनोज पाहवा

विनय पाठक और मनोज पाहवा अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म खजूर पे अटकेके साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।

हाल ही में, दोनों कलाकार अपनी इस फिल्म के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली में थे। उनके साथ फिल्म के निर्देशक हर्ष छाया और निर्माता अमृत सेठिया भी उपस्थित थे।

होटल ललित में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी टीम इस फिल्म की कामयाबी को लेकर न केवल बेहद सकारात्मक लग रही थी, बल्कि उन्होंने मीडिया के साथ फिल्म को लेकर काफी बातचीत भी की।

चूंकि यह हर्ष छाया की बतौर डयरेक्टर पहली फिल्म है, इसलिए वह अपनी इस फिल्म के लिए कुछ ज्यादा ही उत्साहित थे।

मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह मेरी पहली लिखित और निर्देशित फिल्म है। मैं पहले एक अभिनेता हूं, लेकिन जहां तक डायरेक्शन की बात है, तो यह एक अलग दुनिया है।

इस फिल्म के लिए काम करते समय मुझे एक निर्देशक और एक अभिनेता के बीच एक बड़ा अंतर महसूस हुआ।

मैंने सीखा कि एक डायरेक्टर को कैसे सौ लोगों के साथ मिलकर काम करना होता है। यह वास्तव में एक बेहतरीन अनुभव था, क्योंकि हमारे पास विनय पाठक, मनोज पाहवा जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं। ऐसी टीम के साथ काम करने का मेरा अनुभव बेहद सरल रहा, क्योंकि हम लंबे समय से एक-दूसरे से जानते हैं।

हर्ष छाया ने आगे कहा, ‘‘खजूर पे अटकेमहान कलाकारों को साथ लेकर बनी एक संतुलित, पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म है। अब दर्शकों को यह फिल्म को कितना पसंद आती है, यह 18 मई के बाद ही तय होगा।

विनय पाठक ने कहा, ‘हमारी यह फिल्म 18 मई को रिलीज हो रही है। हम चाहते हैं कि आप सभी इस फिल्म को देखें।

यह एक छोटी सी फिल्म है, इसलिए इसका हम बड़े पैमाने पर प्रचार नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हमें यकीन है कि यह फिल्म हर किसी का पूरा मनोरंजन करेगी। और, इसके साथ ही हमें यह भी यकीन है कि सभी लोग अपने जीवन को खजूर पे अटकेसे जोड़ कर जरूर देखेंगे।

अपने अनुभव के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे इस परिवार आधारित फिल्म का हिस्सा बनने का अच्छा अनुभव रहा। चूंकि, पूरी कास्ट के बारे में हमें पहले से ही पता थी, इसलिए हमारे पास एक दूसरे का बेहतरीन साथ निभाने का भी अद्भुत समय था।

अपने किरदार के बारे में विनय पाठक ने कहा कि वह फिल्म में रविंदर की भूमिका में नजर आएंगे, जो परिवार में सबसे छोटे भाई हैं और काफी शांत और खुदगर्ज है।

जब वह परिवार के एक सदस्य की अचानक हुई मौत को देखता है, तो अपनी बचकानी हरकतों को छोड़ देता है।

लेकिन, इन सब के बीच कुछ परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं, जिसके कारण काफी मजाकिया और हास्यमय माहौल बन जाता है, जो दर्शकों को काफी हद तक लुभाएगा।

वहीं, मनोज पहवा ने कहा, ‘यह एक पारिवारिक फिल्म है, जो परिवार के हर सदस्य से संबंधित है, क्योंकि इसमें बताया गया है कि एक समस्या के कारण उन सबको किस तरह परेशान होना पड़ता है। इस फिल्म में एक गंभीर स्थिति को बेहद मजेदार तरीके से चित्रित किया गया है। इस फिल्म को देखते हुए पूरा मजा आएगा। 

दरअसल, ‘खजूर पे अटकेमौत के चारों ओर बुनी गई एक कॉमेडी फिल्म है, क्योंकि इस फिल्म की कहानी एक मध्यमवर्गीय परिवार की है, जिसका सबसे बुजुर्ग सदस्य आईसीयू में भर्ती है। ऐसी संभावना है कि वह मर सकता है।

लेकिन, परिवार के युवा सदस्य एक युवती का आइटम डांस देखने में मशगूल हैं, जबकि बाकी सदस्य हॉस्पिटल में बैठे हुए बुजुर्ग की मौत का इंतजार कर रहे हैं।

वेलकम फ्रेंड्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और एसओआईआईई द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में विनय पाठक एवं मनोज पाहवा के अलावा डॉली अहलूवालिया, सीमा पाहवा, सनाह कपूर, सुनीता सेनगुप्ता जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।


फिल्म 18 मई को रिलीज होगी।

मेहंदी रस्म के दौरान की सोनम कपूर की फोटो - क्लिक करें 

Monday 7 May 2018

मेहंदी रस्म के दौरान की सोनम कपूर की फोटो

क्या रोमांस और कॉमेडी करेगे अजय देवगन और रणबीर कपूर

फिल्म राजनीति का एक दृश्य 
लव रंजन ने, राकेट छलांग लगाईं है।

कार्तिक आर्यन, दिव्येंदु शर्मा और सनी निज्जर जैसे नए एक्टरों के साथ प्यार का पंचनामा, आकाश-वाणी, प्यार का पंचनामा २ और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी हिट फ़िल्में निर्देशित करने वाले लव रंजन ने जैसे बुलेट की रफ़्तार को भी पीछे छोड़ दिया है।

वह एक रोमकॉम यानि रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं।

इस फिल्म का टाइटल ले ले प्यार ले है।

अमिताभ बच्चनजयप्रदा और दीपक पराशर की फिल्म शराबी के एक गीत के मुखड़े से लिए गए  टाइटल वाली इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रणबीर  कपूर को लिए जाने की खबर है।

लव रंजन की फिल्मों की कहानी की परंपरा में यह फिल्म भी बडी यानि दो दोस्तों की कहानी वाली हास्य और रोमांस से भरपूर फिल्म होगी।

जैसी कि खबर है, अगर यह जोड़ी बनती है, तो रणबीर कपूर और अजय देवगन आठ साल बाद फिर साथ कैमरा फेस करेंगे।

यह दोनों, प्रकाश झा के निर्देशन में महाभारत के राजनैतिक ससंस्करण फिल्म राजनीति  में एक  दूसरे के विपरीत खेमे में खड़े नज़र आ रहे थे। 

अजय देवगन, इस समय इंद्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल, प्रदीप सरकार की फिल्म इला के अलावा आकिव अली के निर्देशन में एक अनाम फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। 

उधर, रणबीर कपूर भी काफी व्यस्त हैं।

आज ही, यशराज फिल्म्स ने उन्हें अपनी फिल्म शमशेरा में लिए जाने का ऐलान किया है।

वह निर्माता करण जोहर की अयान मुख़र्जी निर्देशित फ़न्तासी फिल्म ब्रह्मास्त्र के नायक हैं। यह फिल्म तीन हिस्सों में बनाई जानी हैं।

उनकी संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू २९ जून को रिलीज़ होने जा रही है। 

ज़ाहिर है कि अजय देवगन और रणबीर कपूर, दोनों अभिनेता काफी व्यस्त हैं।


इसलिए, रणबीर कपूर की मंज़ूरी का लव रंजन को इंतज़ार है।

लेकिन, उनके परममित्र अजय देवगन ने ले ले प्यार ले में प्यार करने की मंज़ूरी दे दी है।  



दक्षिण की वेदिका का हिंदी फिल्म डेब्यू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

दक्षिण की वेदिका का हिंदी फिल्म डेब्यू

वेदिका 
मलयालम फ़िल्में निर्देशित करने के बाद, हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे निर्देशक जीतू जोसफ की पहली अनाम हिंदी फिल्म में इमरान हाश्मी और ऋषि कपूर को लिए जाने की खबर दी जा चुकी है।

अब खबर है कि इस फिल्म से एक साउथ एक्ट्रेस का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।

हालाँकि, इस फिल्म में एक अन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपला को भी लिया गया है।

शोभिता, रमन राघव २.० तथा सैफ अली खान के साथ दो फ़िल्में शेफ और कालकंडी जैसी हिंदी फ़िल्में कर चुकी हैं। वह फेमिया मिस इंडिया २०१३ हैं तथा किंगफ़िशर कैलेंडर की मॉडल भी रह चुकी हैं।

जबकि, फिल्म से दक्षिण की जिस एक्ट्रेस का डेब्यू होने जा रहा है, उसकी ज़्यादातर फ़िल्में फ्लॉप हुई है। यह एक्ट्रेस है वेदिका।

वेदिका का हिंदी फिल्म डेब्यू २०११ में हो जाता, यदि परसेप्ट पिक्चर्स द्वारा १९७५ की हिट फिल्म जय संतोषी माँ का रीमेक बनाया जाता। मगर, मंदी के दौर में परसेप्ट पिक्चरस ने इस बड़े बजट की फिल्म को बनाने का इरादा ही छोड़ दिया।

इस प्रकार से वेदिका का ७ साल बाद हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। दक्षिण की फिल्मों  में  वेदिका की सुन्दरता के चर्चे हैं। वह शोख और चंचल अभिनेत्री मानी जाती है। उनमे सेक्स अपील देखी जाती है।

अजुरे एंटरटेनमेंट और वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्स की जीतू जोसफ के निर्देशन में वेदिका की फिल्म एक अपराध रहस्य थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को देखते समय डर भी महसूस होगा। इस फिल्म को मई से जुलाई के बीच एक ही शिड्यूल में पूरा कर लिया जायेगा।

इंतज़ार कीजिये कि दक्षिण की वेदिका हिंदी फिल्मों में कैसा थ्रिल पैदा करती हैं।  

‘दिल ही तो है’ में गीतांजलि तिकेकर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

‘दिल ही तो है’ में गीतांजलि तिकेकर

एकता कपूर के केसे शुरू होने वाले टाइटल वाले सेरिअलों की प्रसिद्ध एक्ट्रेस गीतांजलि तिकेकर जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर एकता कपूर के बैनर तले बनाए जा रहे शो 'दिल ही तो है' में दिखाई देंगी । इस शो में गीतांजलि ममता का किरदार निभा रही हैं।

वह शो के नायक की माँ है।

गीतांजलि ने एकता कपूर के शो क्या हादसा क्या हकीकत (२००२) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

वह अब तक कहीं तो मिलेंगे, कसौटी ज़िन्दगी की, रात होने को है, करम अपना अपना, जर्सी नंबर वन, तेरे लिए, अदालत, इस प्यार को क्या नाम दूं और एक दूजे के वास्ते में अभिनय कर चुकी है।

अपने नए शो दिल ही तो है के बारे में बताते हुए, गीतांजलि कहती हैं, “मैं इस शो में लीड एक्टर की माँ की भूमिका कर रही हूँ। 

वह अपने नाम को साबित करने वाली महिला है. वह घरेलु किस्म की और समझदार है . असल ज़िन्दगी में मैं भी इसी तरह की हूँ।"       "            


‘शादी’ ने बनाया सोनम कपूर को नंबर वन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

‘शादी’ ने बनाया सोनम कपूर को नंबर वन

बॉलीवूड की स्टाइल आइकन सोनम कपूर अपनी जल्द ही रिलीज होनेवाली फिल्म वीरे दी वेडिंगकी वजह से पिछले दिनों खबरों में छायी हुई थी। मगर, बिजनेसमैन आनंद अहुजा के साथ जल्द ही होनेवाले उनके विवाह ने उन्हे लोकप्रियता के चार्ट पर शीर्ष पर पहुंचा दिया ।

गौरतलब है की, पिछले तीन हफ्तों से स्कोर ट्रेंड्स के लोकप्रियता के चार्ट पर नंबर वन पर रहीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपडा को इस बार सोनम कपूर ने लोकप्रियता में पीछे छोड़ दिया हैं।

बॉलीवूड के लोकप्रिय अभिनेताओं की स्कोर ट्रेंड्स की फेहरिश्त में बीग बी अमिताभ बच्चन इस हफ्ते भी 70.68 अंकों के स्थान अव्वल स्थान पर बने हुए है। तो दूसरे स्थान पर सलमान खान हैं। फिल्म संजू की लोकप्रियता की वजह से रणबीर कपूर तीसरे स्थान पर पहुँच गयें हैं।

यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं।

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, " सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंगका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। साथ ही पिछले दिनों फेसबुक, ट्विटर,वायरल न्यूज, प्रींट प्रकाशन और डिजिटल प्लैटफॉर्म पर सोनम कपूर की शादी की खबरें काफी चर्चा में रहीं। यहीं वजह हैं की 80.92 अंको के साथ वह बॉलीवूड की सबसे चर्चित और लोकप्रिय अभिनेत्री बन गयी।

आंकड़ों के मुताबिक, जहाँ 61.32 अंकों के साथ प्रियंका चोपड़ा दूसरे स्थान पर पहूँची वहीं इस बार दीपिका पादुकोण 59.43 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

अश्वनी कौल आगे कहतें हैं,  "यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।" 


अश्वनी कौल कहतें हैं, " 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं।


यशराज फिल्म की फिल्म में रणबीर कपूर शमशेरा ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यशराज फिल्म की फिल्म में रणबीर कपूर शमशेरा !

एक वीडियो जारी कर करण मल्होत्रा के निर्देशन में, यशराज बैनर की फिल्म में रणबीर कपूर को लिए जाने की पुष्टि कर दी गई है।

इस फिल्म का टाइटल शमशेरा होगा।

इस फिल्म में रणबीर कपूर डकैत अवतार में होंगे।

यह एक एक्शन फिल्म बताई जा रही है।

रणबीर कपूर ने यशराज फिल्म्स के लिए दो फिल्मों बचना ऐ हसीनो और राकेट सिंह सेल्समेन ऑफ़ द ईयर में अभिनय किया था।

इस प्रकार से रणबीर कपूर, ९ साल बाद, यशराज फिल्म की किसी फिल्म में अभिनय करने जा रहे हैं।  यह फिल्म मनोरंजक देसी एक्शन वाली मसाला फिल्म बताई जा रही है। 

इस फिल्म के  बारे में बताते हुए रणबीर कपूर कहते  हैं, "शमशेर ठीक वैसी ही फिल्म है, जैसी मैं चाहता था।

मैं हिंदी मसाला फ़िल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूँ।

मेरे दिमाग में एक इमेज बनी हुई है कि हीरो को क्या करना चाहिए।

यह फिल्म मुझे वह सब कुछ करने देगी, जो मैं करना चाहता था।

करण मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर ले जायेंगे।  मैं इसे चुनौती के रूप में ले रहा हूँ।'


खतरनाक एक्शन  से भरपूर शमशेरा की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू होगी और अगले साल के मध्य में रिलीज़ होगी।

भारत का डेडपूल रणवीर सिंह - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

भारत का डेडपूल रणवीर सिंह

क्या रणवीर सिंह को भारत का डेडपूल कहा जाना चाहिए?

सोमवार को, हॉलीवुड की रयान रेनॉल्ड्स अभिनीत फिल्म डेडपूल २ का ट्रेलर जारी हुआ।

इस ट्रेलर में डेडपूल के संवाद बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह बोल रहे थे। इस लिहाज़ से रणवीर सिंह, अपनी आवाज़ से ही सही, भारत के डेडपूल साबित होते हैं।

कुछ समय पहले, यह खबर थी कि रणवीर सिंह से डेडपूल को आवाज़ देने के लिए संपर्क किया गया है। 

लेकिन, उस समय रणवीर सिंह ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय की शूटिंग में व्यस्त थे।  डेडपूल के लोग, जिन तारीखों मे, रणवीर सिंह से डेडपूल २ की डबिंग करवाना चाहते थे, वह खाली नहीं थी। इसलिये रणवीर सिंह ने इंकार  कर दिया।

फॉक्स स्टार स्टूडियोज, वेड विल्सन उर्फ़ डेडपूल को रणवीर सिंह की हिंदी आवाज़ इसलिए दिलाना चाहते थे, क्योंकि डेडपूल करैक्टर की तरह रणवीर सिंह भी अलमस्त, जोशीले और युवाओं में लोकप्रिय है। 

इसलिएरणवीर सिंह को सूट करने वाली तारीखों की खोज की गई।

अब रयान रेनॉल्ड्स के हिंदी संवाद रणवीर सिंह बोलते सुनाई पड़ रहे हैं।

रणवीर सिंह को डेडपूल का  किरदार पसंद है।  जबकि, डेडपूल को रणवीर सिंह की आवाज़ दिलवा कर फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने अपनी फिल्म को हिंदी दर्शकों से ज़्यादा जोड़ रखने की दिशा में कदम उठाया है।

डेविड लीच निर्देशित और रयान रेनॉल्ड्स (वेड विल्सन/डेडपूल), जॉश ब्रोलिन (नाथन समर्स/केबल), मोरेना बकरिन (वनेसा), जूलियन डेनिसन (रसेल), टी जे मिलर (वैसेल), आदि की मुख्य भूमिका वाली, ११९ मिनट लम्बी यह फिल्म भारत में १८ मई को  रिलीज़ हो रही है।


ऊपर देखिये डेडपूल २ का हिंदी ट्रेलर।  

जेपी दत्ता की 'पल्टन' के खिलाफ अभिषेक बच्चन की 'मनमर्ज़ियाँ'- क्लिक करें 

जेपी दत्ता की 'पल्टन' के खिलाफ अभिषेक बच्चन की 'मनमर्ज़ियाँ'

रिफ्यूजी की शूटिंग के दौरान 
अपने मेंटर के खिलाफ, अभिषेक बच्चन की मनमर्ज़ियाँ जारी हैं।

पिछले साल, अभिषेक बच्चन आखिरी वक़्त में जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म पल्टन छोड़ कर चले गए थे ।

यह वही जेपी दत्ता थे, जिन्होंने अभिषेक बच्चन को अपनी फिल्म रिफ्यूजी (२०००) से लांच किया था। अभिषेक ने जेपी दत्ता की युद्ध फिल्म एलओसी कारगिल और कॉस्ट्यूम ड्रामा फिल्म उमरावजान में भी अभिनय किया था।

इसलिए, उनका यकायक पल्टन छोड़ देना जेपी दत्ता के लिए झटके के समान था।

अभिषेक को लगा था कि उनके मेंटर ने फिल्म पल्टन में उनके रोल से ज़्यादा सोनू सूद के रोल को बढ़िया लिखा था।

बहरहाल, पल्टन में अभिषेक बच्चन की जगह सनम तेरी कसम के हर्षवर्द्धन राणे आ गए।

लेकिन, अब एक बार फिर अभिषेक बच्चन अपने मेंटर के सामने आ गए है।

जेपी दत्ता की फिल्म ७  सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। इसी तारीख़ को अभिषेक बच्चन की अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मनमर्ज़ियाँ भी रिलीज़ हो रही है।

यह वही फिल्म है जिसे अभिषेक बच्चन ने पल्टन छोड़ने के बाद साइन किया था।

लेकिन, अभिषेक बच्चन मनमर्ज़ियाँ के लिए निर्माता आनंद एल राज की पहली पसंद नहीं थे।

आनंद एल राज ने मनमर्ज़ियाँ मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ २०१६ में शुरू की थी।

२०१८ की मनमर्ज़ियाँ में दुलकर की जगह अभिषेक बच्चन और आयुष्मान और भूमि की जगह विक्की कौशल और तापसी पन्नू ने ले ली है।

अब यह तो वक़्त बताएगा कि क्या जेपी दत्ता दूसरी बॉर्डर बना पाए हैं और अनुराग कश्यप अभिषेक बच्चन का हश्र भी बॉम्बे वेलवेट के रणबीर कपूर जैसा नहीं करेंगे !


सलमान खान कराएँगे भाई सोहेल का टीवी डेब्यू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 6 May 2018

सलमान खान कराएँगे भाई सोहेल का टीवी डेब्यू

सलमान खान के द्वारा अपने भाई सोहेल खान का टीवी डेब्यू कराने की खबर है ।

सोहेल खान का हिंदी फिल्म डेब्यू मैंने दिल तुझको दिया (२००२) से समीरा रेड्डी के साथ हुआ था।लेकिन, सलमान खान के हाथ के बावजूद सोहेल खान का बॉलीवुड में करियर कुछ अच्छा नहीं चल सका ।

२०१० में वीर और राख के बाद, वह २०१७ में सलमान खान के साथ ही फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान खान के सैनिक भाई की भूमिका में नज़र आये ।

अब यह बात दीगर है कि ट्यूबलाइट भी फ्यूज निकली ।

अब जो रिपोर्ट है, उसके अनुसार सलमान खान एक टीवी सीरीज पहलवान गामा पर द ग्रेट गामा बनाने जा रहे हैं ।

यह एक बड़े बजट वाला प्रोजेक्ट होगा ।

इस सीरीज के निर्देशक और लेखक अभिनेता पुनीत इस्सर हैं ।

खबरों की माने तो इस सीरीज का टीज़र शूट किया जा चुका है ।

इस सीरीज को फिल्म की तरह सेट बना कर मुंबई में शूट किया जायेगा । सीरीज की काफी शूटिंग लन्दन में होगी ।

पंजाब में जन्मे गामा को अपनी कई बड़ी कुश्तियां जीतने के कारण बड़ी प्रसिद्धि मिली । उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय कुश्तियां जीती ।

सोहेल खान इसी किरदार को छोटे परदे पर उतारेंगे ।

मनीष मल्होत्रा और कंगना रानौत का कांन्स डेब्यू- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मनीष मल्होत्रा और कंगना रानौत का कांन्स डेब्यू

इस साल के, ७१वे कांन्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर, बॉलीवुड से दो डेब्यू ख़ास होंगे।

बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत, पहली बार रेड कारपेट पर चलेंगी।

उनका यह डेब्यू के शराब ब्रांड ग्रे गूस वोडका के सौजन्य से होगा। ग्रे गूस वोडका का उत्पादन फ्रांस में ही होता है। इस प्रकार से कंगना पहली बार किसी विदेशी ब्रांड के लिए उसी के देश में रेड कारपेट पर चलेंगी।

कंगना से पहले, बॉलीवुड की अभिनेत्रियां ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर नियमित हिस्सा लेती रहती हैं।

कैटरीना कैफ ने, २०१५ में कांन्स के रेड कारपेट पर डेब्यू किया था। लेकिन, वह इस साल नहीं दिखाई देंगी।

उनकी जगह दीपिका पादुकोण ने ले ली है।

इस फेस्टिवल के रेड कारपेट पर बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का भी डेब्यू हो रहा है।

मनीष मल्होत्रा, पहले ऐसे डिज़ाइनर हैं, जिनकी डिज़ाइन के साथ फिल्म रंगीला से बॉलीवुड की फिल्मों में ड्रेस डिज़ाइनर का दखल शुरू हुआ।

कांन्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट के लिए वह बॉलीवुड की ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, आदि के नियमित डिज़ाइनर हैं।

मनीष मल्होत्रा, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी के लिए भी ड्रेस डिज़ाइन कर रहे हैं।  नवाज़ुद्दीन अपनी फिल्म मंटो के लिए कांन्स फिल्म फेस्टिवल में मौजूद रहेंगे।

वह, इस फेस्टिवल के लिए अमेरिकी मॉडल बेला हैडिड की ड्रेस डिज़ाइन कर रहे हैं। 

इस साल के कांन्स फिल्म फेस्टिवल में भारत की कई फ़िल्में शिरकत कर रही हैं।

नंदिता दास की सआदत हसन मंटो  पर बायोपिक फिल्म मंटो, अन सर्टेन रेगार्ड सेगमेंट में  शामिल है।

इस फिल्म के अलावा इनामुलहक की फिल्म नक्काश, तिलोत्तमा शोम की सर कांन्स क्रिटिक वीक में दिखाई जाएंगी।

यह फेस्टिवल ८ मई से १९ मई तक चलेगा।

फ़िल्म 'तेरे इश्क़ में' के टाइटल सांग को आशा भोसले की आवाज़- क्लिक करें 

फ़िल्म 'तेरे इश्क़ में' के टाइटल सांग को आशा भोसले की आवाज़

फिल्मी दुनिया मे इश्क़, प्यार और मोहब्बत वाले टाइटल पर कई फ़िल्मे बनती रही है ।

अब इस कड़ी में एक नया टाइटल तेरे इश्क़ में भी जुड़ गया है ।

पिछले दिनों, इस ज़ल्द आने वाली हिंदी फ़िल्म के टाइटल गीत की रेकॉर्डिंग मुम्बई के अंधेरी में स्थित पन्चम स्टूडियो में हुई ।

इस गीत को लीजेंडरी सिंगर आशा भोसले ने अपनी आवाज़ दी है ।

निर्माता नितिन मोहन की इस फ़िल्म के, इस खास गीत के संगीतकार रोहित सिन्हा है ।

आशा भोंसले के गाये इस नग्मे को गीतकार अज़ीम शेराज़ी ने लिखा है ।

अज़ीम शिराजी का फिल्म जैकपॉट के लिए लिखा हुआ गीत कभी जो बादल बरसे बड़ा हिट साबित हुआ था ।

संगीतकार रोहित सिन्हा कहते है, “आशा जी की आवाज़ ने इस गीत को हमेशा के लिए यादगार बना दिया है ।"

आजकल, आशा भोंसले बहुत कम गानों को गाने के लिए तैयार होती है । उन्होंने काफी लंबे अंतराल के बाद किसी फ़िल्म के गीत को अपनी आवाज़ दी है ।  


टॉलीवूड से बॉलीवुड में वृषाली गोसावी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

टॉलीवूड से बॉलीवुड में वृषाली गोसावी

दक्षिण की तेलुगु और तमिल फिल्मों की बहुत सी ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो हिंदी बेल्ट से हैं।

खुशबू, हंसिका मोटवानी से लेकर तमन्ना भाटिया तक ढेरों अभिनेत्रियां इसका प्रमाण है, जिनके फिल्म करियर  शुरुआत हिंदी फिल्मों से हुई ।

कभी हिंदी फिल्मों में दक्षिण की फिल्मों का बोलबाला हुआ करता था ।

माधुरी दीक्षित, जूही चावला, आदि के  दृश्य पटल में आने के बाद, यह सिलसिला रुक सा गया था। अब फिर से दक्षिण से उत्तर की ओर अभिनेत्रियों की बयार बह निकली लगती है।

हालाँकि, वृषाली गोसावी मराठी भाषी हैं।  लेकिन, उनके अभिनय जीवन की शुरुआत तेलुगु फिल्म नेल्लिमलाई से २०१७ में हुई।

उन्होंने, कई ऐड फिल्मों के अलावा नंदिता, त्रिनेत्री, मैत्रीवाणं, रायलसीमा और श्रीमती बंगारम में भी अभिनय किया है। 

अब वृषाली एक हिंदी फिल्म मे काम करने  जा रही हैं। 

यह फिल्म निर्माता पी अभय  कुमार की है।  अभय कुमार ने इस फिल्म का ऐलान अपने जन्मदिन पर किया। 

इस फिल्म का नाम वह कौन है - द मर्डर मिस्ट्री है। 

फिल्म वह कौन है - द मर्डर मिस्ट्री मे वृषाली के अलावा विजू खोटे, विजय कदम, मुकेश तिवारी, विजय पाटकर, आदि कलाकार भी दिखाई देंगे । 

अपनी पहली हिंदी फिल्म को लेकर उत्साहित वृषाली कहती हैं, "मै एक अच्छी हिंदी फिल्म की  तलाश मे थी । पी अभय कुमार ने मुझे इस फिल्म से यह मौका दे दिया है।"

वह आगे कहती हैं, "बॉलीवुड मै काम करना तो हर अभिनेत्री का सपना रहता है । मेरा भी था। फिल्म वह कौन है से मेरी मनोकामना पूरी हो रही है ।

वह कौन है- द मर्डर मिस्ट्री के निर्देशक डी के बर्नवाल हैं।"

वृषाली कहती हैं, "मुझे अपनी पहली हिंदी फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतज़ार है। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं ।"


नहीं रहे ‘३ के’ फिल्मों के अर्जुन हिंगोरानी - पढ़ने के लिए क्लिक करें