Saturday, 2 June 2018

एमटीवी डेट टू रिमेंबर में नई प्रेम कहानी

एमटीवी का लोकप्रिय शो 'डेट टू रिमेंबर' प्रतिभागियों के बीच नई प्रेम कहानियों और जोड़े बन रहे हैं। पिछला प्रसारण आक्रामकता और तीव्रता से भरा था, जबकि इस हफ्ते का एपिसोड नए जोड़े बनाने और करीब आने वाले प्रतिभागियों को दिखाता है। 

एपिसोड का प्रमुख आकर्षण सविना सावी थी। रूबदीत सिंह, अमान खान और भारत जैन सविता सावी के लिए लड़ रहे थे।

मनु पंजाबी के पसंदीदा प्रतियोगी अमान खान सविना सावी के साथ एक डेट पर गए। प्रतिभागी नील मिश्रा के मुताबिक, अमान खान की ओर सविना की कथित भावनाएं  रुबदीत और उसके के बीच अनबन का मुख्य कारण थी।

वर्तमान एपिसोड में शो का पहला जोड़ा भी मिल गया है - भुवन विक्रम सिंह और स्वाती वर्मा।

इस हफ्ते मजेदार टास्क 'एंडे के फण्डा' के रूप में नामित किया गया था। इस कार्य में कच्चे अंडे फेंकने थे और यह टास्क शो में कई उल्लसित क्षणों का कारण बन गया।

कार्य के सबसे आगे रहे अकिब शबीर, प्रतिभा फुगत और अफरीन राहत। सबसे पिछे रहे राहुल यादव, इप्शिता भट्टाचार्य और अंशुल शर्मा। अगले प्रकरण में कार्य के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

शो के निर्माता संतोष गुप्ता, प्रबंध निदेशक, पिनाकल एंटरटेनमेंट ने कहा, "डेट टू रिमेंबर में विभिन्न मोर्चों पर कुछ रिश्तों का गठन और परीक्षण किया जाएगा। सारे टास्क मूल रूप से एक रिश्ते के परीक्षण हैं। "

प्रोमोंनिन के सह-निर्माता सरबजीत आनंद ने कहा; "शो प्यार का परीक्षण है, और सच्चे प्यार को बाधाओं का सामना करना पड़ता है। पिछले प्रेमियों के रूप में आने वाली बाधाएं इस शो के बारे में बताती हैं। "


शो के कप्तान मनु पंजाबी ने कहा,"केवल समय यह बताने में सक्षम होगा कि नए रिश्ते कैसे आकार लेते हैं। "

कलंक के सेट पर वरुण धवन हुए घायल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कलंक के सेट पर वरुण धवन हुए घायल

अभिनेता वरुण धवन इस समय अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही फिल्म कलंक के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

हाल ही में  वे एक्शन डायरेक्टर  श्याम कौशल द्वारा कोरिओग्राफ  किये गए एक्शन सिक़्वेन्स को फिल्मा रहे थे। उसी दौरान उनकी बांह  पर चोट लग गयी।

सूत्रों कहते है, " वरुण वह इंटेंस सीक्वेंस शूट  कर रहे थे, जहाँ पर उन्हें दरवाज़े को उठा कर उनके कोस्टार पर फेकना था। वरुण ने सही तरीके से दरवाज़े को उठाने में कुछ गलती कर दी, जिसकी वजह से उनकी बाहँ पूरी तरह घायल हो गई। टीम उनकी सहायता के लिए तुरंत  पहुंची और उन्हें सेट पर ट्रीटमेंट दिया गया।"

चोट लगने के बावजूद वरुण ने शूटिंग जारी रखीक्योंकि, कलंक की टीम यह शेड्यूल मानसून से पहले ख़तम कर लेना चाहती हैं।"

घायल होने के बाद भी वरुण  फिल्म के एक सांग सीक्वेंस के  लिए सेट पर  पहुंचे।

अभिषेक वर्मन की फिल्म कलंक में माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा , आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और कुणाल खेमू भी नज़र आएंगे।


फॉक्स स्टार, धर्मा प्रोडक्शन और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म १९ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ की  जाएगी।


पीएस डिजाइन स्टूडियो और सिल्वर मोमेंटॉस लॉन्च - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पीएस डिजाइन स्टूडियो और सिल्वर मोमेंटॉस के लॉन्च पर बैंगलोर में पहली बार रेम्प में उतरे 35 बॉलीवुड और टीवी कलाकार

पिछले दिनों पंकज सोनी, अरहम ज्वेल्स और अनिल चोपड़ा के नेतृत्व में फैशन शो का आयोजन किया गया। 

अरहम ज्वेल्स सिल्वर एक्सेसरीज़ के लिए एक ऑनलाइन स्टोर है।

फैशन शो में न केवल नए स्टोर के आभूषणों के संग्रह को दिखायाबल्कि २०१८ के लिए पंकज सोनी के डिजाइनिंग स्टूडियो का नया स्प्रिंग संग्रह को भी दिखाया।

भारत के मशहूर फैशन गुरु- प्रसाद बिडापा द्वारा फैशन शो कोरियोग्राफी की गयी। 

पार्टी के बाद सेलिब्रिटी डीजे शीज़वुड ने आफ्टर पार्टी के लिए डी जे बजाया।


"सिल्वर मोमेंटज़" का लॉन्च बॉलीवुड और टेलीविज़न सितारों और कुछ शीर्ष मॉडल द्वारा दिखाए गए एक भव्य फैशन शो के साथ हुआ था।

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर और सोनू सूद ने शो स्टॉपर्स के रूप में  रैंप पर चार चाँद लड़ा दिए।

  

अनिरुद्ध दवे, अजय चौधरी, मृणाल जैन, एस श्रीसंत, एलन कपूर, मनीत जौरा, अज़ीज़ जी, अर्जुन अनीजा, सारा खान, हिमांशु सोनी, आमिर अली, पुनीश शर्मा, रश्मी देसाई, अर्शी खान, राखी सावंत, चंदानी भगवानानी, चेष्ठा भगत, अनस राशिद, श्रीजिता दे, बंदगी करला, गरिमा जैन, निशा पारेख, कंगाना शर्मा, रिद्धिमा तिवारी, नवीन बोले, प्रियंका कांत, पोणम चोपड़ा, मिस्टी मुखर्जी इत्यादि ने रेम्प वाक किया। 


महादेव जंकार (महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री), गौतम शाह (अहमदाबाद महापौर), नितिन मिश्रा, मिहिर पांड्य, सुनील राव, कार्तिक पूजा, पूजा गांधी और कई और राजनेता, ऑरेट्स ने लांच में अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।


पंकज सोनी कहते हैं, "सिल्वर मोमेंट्स एक ऐसा वेंचर है जो मैं बहुत लंबे समय से करना चाह रहा था। हम अरहम ज्वेल्स के श्री अनिल चोपड़ा के साथ सहयोग करने के लिए खुश और सम्मानित हूँ। सिल्वर मोमेंटज़ उन सभी लोगों के लिए है जो अपने चांदी के सामान से प्यार करते हैं मैं इसको केवल महिलाओं तक ही सीमित नहीं करना चाहता था, बहुत से लोग हैं जो रजत पहनना पसंद करते हैं। इसलिए सिल्वर मोमेंटज़ उन सभी पुरुषों और महिलाओं को समर्पित है जो अपने लिए चांदी की खरीदी करना चाहते है।"

बेंगलुरू के शीर्ष युवा डिजाइनरों में से एक पंकज सोनी, जिन्हे सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर के रूप में भी सम्मानित किया गया, पूरी तरह से नए उद्यम में तीन साल के कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बाद - पीएस- डिजाइनिंग स्टूडियो, जो आयुषमान खुराना, प्रियंका शर्मा, विकास गुप्ता, अमर अली, टोनी काकर, अभिनेता युवराज सिंह, इरफान जैसे कलाकारों के साथ उनके सराहनीय काम के लिए जाने जाते हैं।


इसके परिणामस्वरूप एक ऑनलाइन स्टोर, सिल्वर मोमेंटज़, जो कि "ऑल सिल्वर एक्सेसरीज" स्टोर है, जो ब्रोसेस, कफलिंक्स, नेकलेस, कान के रिंग और बहुत कुछ के साथ अपने ग्राहकों को पुरुषों और महिलाओं दोनों प्रदान करेगा।


निगेटिव किरदार में राजी एक्टर अमृता खानविलकर - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

निगेटिव किरदार में राजी एक्टर अमृता खानविलकर

अलिया भट्ट की फिल्म राजी में पाकिस्तानी महिला मुनीरा के किरदार के लिए अमृता खानविलकर की उनके प्रशंसकों और समीक्षकों ने काफी तारीफें की ।

उन्होंने अपने हूनर से बॉलीवूड के फिल्ममेकर्स को जता दिया कि  वह किसी भी किरदार में बखूबी ढल सकती हैं।

अब राजी की शालीन मुनीरा यानि अमृता खानविलकर अपने फैन्स को अपने आगामी किरदार से चौकाने जा रहीं हैं।

अमृता का डिजीटल दूनिया में डेब्यू होने जा रहा हैं।

अपनी नयी वेबसिरीज में वह एक रहस्यमय किरदार में नजर आयेंगीं।

सूत्रों के मुताबिक, अमृता इस वक्त अपने करीयर के शिखर पर हैं। हर कलाकार भिन्न किरदारों में दिखना चाहता हैं।

उसी तर्ज़ पर अमृता भी राज़ी के एक शालीन किरदार के बाद बोल्ड और हिंसक किरदार निभाती हुई नजर आनेवाली हैं ।

जल्द ही शुरू होनेवाली इस वेबसिरीज में अमृता खानविलकर का मुख्य किरदार  है । उनके किरदार के इर्दगिर्द ही पूरी कहानी बुनी गयी हैं।

इस बारे में अमृता कहती हैं, "मुझे अपने करीयर में एक ही तरह के किरदारों में नजर आना पसंद नहीं हैं। मैं असाधारण, और अपरंपरांगत पात्रों को निभाना चाहती हूँ। किरदार निभाते वक्त कोई भी जोखिम उठाने के लिए में तैयार हूँ। लेकिन, हर किरदार में अलग-अलग रंग होने चाहियें।" 

महेश मांजरेकर की अनाम फिल्म में सोनल चौहान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

महेश मांजरेकर की अनाम फिल्म में सोनल चौहान

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की मॉडल सोनल चौहान ने अपनी पहली ही फिल्म जन्नत (२००८) से बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी। जन्नत हिट हुई थी।

लेकिन, न जाने क्यों सोनल चौहान को उतनी सफलता नहीं मिल सकी। शायद, बॉलीवुड और दक्षिण की फिल्मों की दो नावों में सवार होना, उन पर भारी पड़ गया।

उनकी आखिरी हिंदी फिल्म ३ जी (२०११) थी।

तेलुगु फिल्म डिक्टेटर (२०१६) के बाद वह दक्षिण की फिल्मों से भी नदारद हो गई।

लम्बे समय बाद यह खबर आई कि उन्हें जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म पल्टन में ले लिया गया है। लेकिन, इस फिल्म में स्त्री और पुरुष किरदारों की भरमार है। ऎसी भीड़ के बीच उनके किरदार को कितना मौक़ा मिला होगा !

सोनल चौहान के करियर की लिहाज़ से बढ़िया खबर यह है कि उन्हें महेश मांजेरकर ने अपनी एक अनाम फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है।

यह अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर के ऊपर केंद्रित अपराध के माहौल वाली फिल्म है।

इस फिल्म के लिए विद्युत् जामवाल और श्रुति हासन की जोड़ी को पहले ही लिया जा चुका है। इस जोड़ी की यह पहली फिल्म है।

सूत्रों का कहना है कि फिल्म में सोनल चौहान की भूमिका स्क्रिप्ट के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण है। ऎसी भूमिका सोनल चौहान ने पहले कभी नहीं की है।"

चूंकि, पाठक अंदाज़ा लगा सकें कि सोनल चौहान की भूमिका कैसी होगी, यह बता देते हैं कि यह गैंगस्टर देवदास प्रकार की फिल्म है।

फिल्म में श्रुति हासन गैंगस्टर पारो की भूमिका कर  रही हैं, वहीँ सोनल चौहान का किरदार चंद्रमुखी से प्रेरित है।  


फेसबुक पर मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी प्रियंका चोपडा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फेसबुक पर मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी प्रियंका चोपडा


प्रियंका चोपडा इस वक्त दुनियाभर में अपना परचम लहराने के साथ ही भारत पर राज कर रही हैं।

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के मुताबिक, सबसे ज्यादा सर्च हुई और सबसे ज्यादा चर्चा में रहनेवाली प्रियंका चोपडा मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटी ऑन फेसबुक बन गयी हैं। 

स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के मुताबिक प्रियंका के १०० अंकों के साथ यह साबित हुआ हैं कि प्रियंका चोपडा फेसबुक पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं। 

स्कोर ट्रेंड्स ने निकाले मोस्ट एंगेजिंग फिमेल सेलिब्रिटीज की फेहरिस्त में, प्रियंका चोपडा के बाद, खूबसूरत अदाकारा दीपिका पदुकोण ९६ अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

तो फेसबुक की मोस्ट एंगेजिंग सेलिब्रिटीज की फेहरिस्त में धकधक गर्ल माधुरी दिक्षीत ६२ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

माधुरी के बाद सनी लिओंन चोथे स्थान की तो कैटरीन कैफ पांचवे स्थान की मोस्ट एंगेजिंग महिला सेलिब्रिटी बन गयी हैं। 

प्रियंका चोपडा कुछ दिन पहले रॉयल वेडिंग में शरीक हुई थी। साथ ही, वह बांगल्देश के रेहिंग्या के बच्चों को भी मिलने गयी थी। इस यूनिसेफ के रोहिंग्या मुसलामानों से मिलने के अभियान और रॉयल वेडिंग की मेहमान बनने की वजह से प्रियंका काफी चर्चा में रहीं। जिससे वह नंबर वन सेलिब्रिटी बन गयीं। 

स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल ने बताया, "इस हफ्ते प्रियंका के पोस्ट और ऑफिशिअल पेज पर उनके फॉलोवर्स की १०० प्रतिशत एंगेजमेंट देखी गयी हैं। जिससे वह भारत की मोस्ट एंगेजिंग सोलिब्रिटी ऑन फेसबुक बन गयी हैं।

क्या उरी में गंजी हो रही हैं यमी गौतम ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या उरी में गंजी हो रही हैं यमी गौतम ?

इस समय दो फिल्मों, बत्ती गुल मीटर चालू और उरी में व्यस्त अभिनेत्री यमी गौतम अपनी फिल्मों की वजह से आजकल चर्चा में है।

बत्ती गुल मीटर चालू में वह एक महिला वकील बनी हैं।  खबर थी कि वह कोर्ट जाकर मुकदमों में हो रही बहस और जज के निर्णय को ध्यान से देख रही हैं।

उरी को लेकर यह खबर गर्मागर्म है कि यमी को इस फिल्म के लिए अपने शारीरिक ढांचे में काफी बदलाव करना होगा ।

इसलिए, जब एक रात, यमी को एक सैलून से बाहर निकलते देखा गया तो चर्चाएँ गर्म हो गई।

आम अभिनेत्री के लिहाज़ से सैलून रोमांस के लिहाज़ से उपयुक्त जगह नहीं है। तब यमी सैलून में क्या करने गई थी, वह भी इतनी रात को ?

तब राज कुछ कुछ समझ में आया, जब यमी गौतम का पूरा सर दुपट्टे से कवर नज़र आया।

सैलून से निकलती यमी गौतम का सर कवर करने का क्या मतलब है ? क्या यमी गौतम ने उरी की भूमिका के लिए अपने सर के बाल उड़वा दिए हैं ? या फिर उन्हें कुछ इस स्टाइल में कटवाया गया है कि फिल्म रिलीज़ होने से पहले उसे सबको दिखाया नहीं जा सकता !

वास्तविकता क्या है, यह बहुत साफ़ नहीं है।  लेकिन, उरी के लिए शारीरिक परिवर्तन का सम्बन्ध इस सैलून से ज़रूर जुड़ा हुआ है।

यहाँ बताते चलें कि फिल्म उरी में यमी गौतम एक गुप्तचर अधिकारी की भूमिका कर रही हैं, जो पाकिस्तान में जासूसी करती है। किसी देश में जासूसी करते समय अपने चेहरे और शरीर में बदलाव करने ही होते हैं।

शायद यमी का यह बदलाव इसी किरदार की गोपनीयता का परिणाम हो।

चलिए इंतज़ार करते हैं फिल्म के निर्माता की तरफ से किसी ऐलान का ! 

रिलीज़ हुआ रेस ३ का अल्लाह दुहाई है गीत ! - देखने के लिए क्लिक करें 

Friday, 1 June 2018

रिलीज़ हुआ रेस ३ का अल्लाह दुहाई है गीत !

रणबीर कपूर का हमशक्ल पाकिस्तानी एक्टर शायन खान !

पडोसी मुल्क पाकिस्तान में ईद का जश्न मनाने की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान का फिल्म प्रेमी दर्शक ईद पर रिलीज़ होने जा रही फिल्मों पर भी निगाहें गाड़े पडा है। पाकिस्तान में ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म रेस ३ रिलीज़ होने नहीं जा रही, लेकिन पाकिस्तानी फिल्म उद्योग से पांच फ़िल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं। इनमे एक रोमांटिक  कॉमेडी फिल्म न बैंड न बाराती भी है। महमूद अख्तर निर्देशित इस फिल्म मे मिकाल ज़ुल्फ़िकार और अली काज़मी जैसे अभिनेताओं के साथ एक नए चहरे शायन खान का भी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। इस फिल्म की चर्चा पाकिस्तान में ही नहीं भारत में भी हो रही है। क्योंकि, फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया के ज़रिये भारत में भी देखा जा चुका है। इसे पसंद किया गया है। भारतीय दर्शकों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचते हैं शायन खान, जिनकी शक्ल काफी कुछ बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर से मिलती है।खबर है कि बॉलीवुड के कुछ निर्माता भी शायन को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं। अगर ऐसा हुआ तो माहिरा खान, फवाद खान, अली ज़फर और सबा कमर के बाद शायन खान का नाम भी बॉलीवुड फिल्म दर्शकों का पहचाना बन जायेगा। 


सलमान खान और हृथिक रोशन के साथ फिल्म करने  वाली दिशा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सलमान खान और हृथिक रोशन के साथ फिल्म करने वाली दिशा

दिशा पटानी ने, अपने करियर की दिशा कुछ बदल दी लगती है।

२५ साल की इस अभिनेत्री ने२०१६ में भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से अपने करियर की शुरुआत ३२ साल के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ की थी।

वह एक चीनी फिल्म कुंग फु योग में भी नज़र आई।

उनकी इस साल की बड़ी हिट फिल्म बागी २ एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ थी, जो सिर्फ २८ साल के हैं।

किसी अभिनेत्री का अपने हमउम्र  एक्टर्स के साथ फ़िल्में करना कोई नई बात नहीं।

लेकिन, बागी २ की सुपर सफलता के बावजूद दिशा पटानी ने अपने करियर की दिशा बदल सी दी है।

उनके द्वारा साइन की गई हालिया फ़िल्में इसका प्रमाण हैं।

दिशा पटानी दक्षिण की ऐतिहासिक फिल्म संघमित्रा में केंद्रीय भूमिका कर रही हैं।

कुछ दिनों पहले, दिशा को निर्देशक अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत में सलमान खान और प्रियंका  चोपड़ा के साथ लिए जाने की खबर थी।

अब एक ताज़ा खबर यह है कि उनसे हृथिक रोशन के साथ प्लान की गई फिल्म के लिए संपर्क किया गया है।  इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं।

फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला, जिनकी फिल्म बागी २ की नायिका दिशा पटानी थी, का इरादा इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से करने का है।

अभी तक अनाम फिल्म के बारे में आधिकारिक ऐलान जून या जुलाई में किया जायेगा।

इस तरह से, दिशा पटानी अब थर्टी प्लस के  अभिनेताओं के बजाय ५२ के सलमान खान और ४४ के हृथिक रोशन के साथ रोमांस करते नज़र आएंगी।

हालाँकि, वह दक्षिण की फिल्म संघमित्रा में ३७ साल के जयम रवि के साथ हैं।


शायद, दिशा पटानी का इरादा भी स्थापित  अभिनेताओं के साथ फ़िल्में करके खुद को जल्द ही स्थापित कर लेने का है।  


मनीषा कोइराला रील लाइफ में संजय दत्त की पत्नी भी और माँ भी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मनीषा कोइराला रील लाइफ में संजय दत्त की पत्नी भी और माँ भी

देव कट्टा निर्देशित तेलुगु राजनीतिक थ्रिलर फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक देव कट्टा ही निर्देशित कर रहे हैं।

इस फिल्म में संजय दत्त एक राजनेता की भूमिका कर रहे हैं, जिसे अपने परिवार से ही चुनौतियाँ मिलती हैं।

इस फिल्म में संजय दत्त की पत्नी की भूमिका अभिनेत्री मनीषा कोइराला कर रही हैं।

फिल्म में मनीषा की भूमिका एक विधवा की है, जिसके ससुर के कहने पर संजय दत्त का किरदार उससे शादी कर लेता है।

संजय दत्त और मनीषा कोइराला ने यलगार, सनम, कारतूस, खौफ, बागी और महबूबा जैसी फिल्मों में  रोमांस किया है। बुरी तरह से फ्लॉप हुई फिल्म महबूबा २००८ में रिलीज़ हुई थी।

इस प्रकार से, जब १० साल बाद मनीषा संजय दत्त के साथ वापसी कर रही हैं तो उनकी पत्नी बन कर।

लेकिन, इस फिल्म के बीच एक दूसरी फिल्म भी है।

यह है संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू।

इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका रणबीर कपूर कर रहे हैं। लेकिन, संजय दत्त की रील लाइफ माँ की भूमिका मनीषा कोइराला कर रही हैं। वह इस फिल्म में नरगिस दत्त की भूमिका कर रही हैं।

संजू में मनीषा कोइराला की भूमिका छोटी मगर अहम् है। क्योंकि, नरगिस की मृत्यु के बाद ही, संजय दत्त की ज़िन्दगी में बड़ा बदलाव आया था।

इस प्रकार से, मनीषा कोइराला रील लाइफ में संजय दत्त की माँ और पत्नी दोनों की ही भूमिकाये करती नज़र आती हैं ।

संजू इसी  महीने २९ जून को रिलीज़ हो रही है।

जबकि, देव कट्टा की फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।  




तेलुगु फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म की शूटिंग शुरू - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

तेलुगु फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक फिल्म की शूटिंग शुरू

द इन्क्रेडिबल्स २ की एलास्टिगर्ल की आवाज़ बनी काजोल

डिज्नी और पिक्सर की फिल्म द इन्क्रेडिबल्स २ की किरदार एलास्टिगर्ल को बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल आवाज़ दे रही हैं। 

द इन्क्रेडिबल्स २ का किरदार एलास्टिगर्ल ऐसा अनोखा किरदार हैं, जिसमे अपना शरीर भिन्न आकारों में खींच और बदल लेने की क्षमता है। 

मूल अंग्रेजी फिल्म में एलास्टिगर्ल को आवाज़ अभिनेत्री होली हंटर दे रही हैं।

इन्क्रेडिबल्स २, पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज और डिज्नी की २००४ में रिलीज़ फिल्म इन्क्रेडिबल्स की सीक्वल फिल्म है।

यह फिल्म सुपरस बॉब और हेलेन परर की कहानी है, जिनमे सुपर पॉवर है, लेकिन कुछ सुपरस के कारण आम जन में इनके प्रति रोष है। इसे कम करने के लिए सरकार सुपरस को अपनी पहचान गुप्त रखने का आदेश देती है।

बॉब और हेलेन ऐसे ही सुपर पॉवर रखने वाले सुपरस चरित्र हैं।

इस फिल्म को ब्रैड बर्ड ने लिखा और निर्देशित किया था।

अब १४ साल बाद ब्रैड बर्ड ने ही फिल्म का निर्देशन और लेखन किया है।

काजोल कहती हैं, “इन्क्रेडिबल्स २ का परिवार हमारे परिवार जैसा ही दिल को छूने वाला है। इसके बावजूद वह भिन्न भी हैं। मैं इसका हिस्सा बन कर उत्तेजित हूँ। मैं सुपर्स के परिवार के मज़कियाँ पहलू को अपने तरीके से पेश कर रही हूँ।” 

१५ जून को रिलीज़ हो रही है इन्क्रेडिबल्स २। 

फिर क्यों मिस्टिक बनीं जेनिफर लॉरेंस ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिर क्यों मिस्टिक बनीं जेनिफर लॉरेंस !

पूरा शरीर नीले रंग से पुता हुआ ! कौन पसंद करेगा ऐसा पुता हुआ कुरूप ! एक्स-मेन अप्पोकैलिप्स के बाद अभिनेत्री जेनिफ्फेर लॉरेंस ने भी कुछ ऐसा ही सोचा था। वह बिलकुल नहीं चाहती थी कि फिर किसी एक्स-मेन फिल्म की मिस्टिक बनें। जेनिफर ने मिस्टिक का किरदार २०११ में पहली बार एक्स -मेन फिल्म फर्स्ट क्लास में किया था. उस समय वह मुश्किल से २० साल की थी। अब वह २७ साल की हैं। उन्हें अप्पोकैलिप्स की शूटिंग करते समय उस पेंट के कारण नाक में होने वाली सुरसुरी और सांस लेने में कठिनाई का बुरा अनुभव याद था । इसलिए, वह मिस्टिक की भूमिका फिर नहीं करना चाहती थी। लेकिन, दोस्त सिमोन किनबर्ग का कहा भी तो नहीं टाला जा सकता था ! इसलिए, जब किनबर्ग ने उन्हें बताया कि वह डार्क फ़ीनिक्स को डायरेक्ट करने जा रहे हैं तो जेनिफर उनके लिए मिस्टिक बनने से इनकार नहीं कर सकी। अब जबकि, डार्क फ़ीनिक्स रिलीज़ होने को तैयार है, लॉरेंस से ज्यादा संतुष्ट कोई नहीं। डार्क फ़ीनिक्स की शरीर का आकार बदल लेने वाली मिस्टिक के रूप में अपने अनुभव बाँटते हुए जेनिफर लॉरेंस कहती हैं, “अभिनय के लिहाज़ से यह श्रेष्ठ अनुभव रहा। किनबर्ग पिछले कई सालों से एक्स-मेन के चरित्रों को लिखते रहे हैं। इन चरित्रों को किनबर्ग से ज्यादा गहराई से कोई नहीं जानता। इसीलिए, मैंने खुद को अपने चरित्र से अब तक से ज्यादा जुड़ा हुआ महसूस किया।" 


क्या बड़े परदे पर फिर गरजेंगी बन्दूक ! - पढ़ने के लिए  क्लिक करें