डिज्नी और पिक्सर की फिल्म द इन्क्रेडिबल्स २ की किरदार एलास्टिगर्ल को
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल आवाज़ दे रही हैं।
द इन्क्रेडिबल्स २ का किरदार एलास्टिगर्ल
ऐसा अनोखा किरदार हैं, जिसमे अपना शरीर भिन्न आकारों में खींच और बदल लेने की
क्षमता है।
मूल अंग्रेजी फिल्म में एलास्टिगर्ल को आवाज़ अभिनेत्री होली हंटर दे
रही हैं।
इन्क्रेडिबल्स २, पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज और डिज्नी की २००४ में रिलीज़ फिल्म इन्क्रेडिबल्स की सीक्वल फिल्म है।
इन्क्रेडिबल्स २, पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज और डिज्नी की २००४ में रिलीज़ फिल्म इन्क्रेडिबल्स की सीक्वल फिल्म है।
यह फिल्म सुपरस बॉब और हेलेन परर की
कहानी है, जिनमे सुपर पॉवर है, लेकिन कुछ सुपरस के कारण आम जन में इनके प्रति रोष है। इसे कम करने के लिए सरकार सुपरस को अपनी पहचान गुप्त रखने
का आदेश देती है।
बॉब और हेलेन ऐसे ही सुपर पॉवर रखने वाले सुपरस चरित्र हैं।
इस फिल्म
को ब्रैड बर्ड ने लिखा और निर्देशित किया था।
अब १४ साल बाद ब्रैड बर्ड ने ही
फिल्म का निर्देशन और लेखन किया है।
काजोल कहती हैं, “इन्क्रेडिबल्स २ का परिवार
हमारे परिवार जैसा ही दिल को छूने वाला है। इसके बावजूद वह भिन्न भी हैं। मैं इसका हिस्सा बन
कर उत्तेजित हूँ। मैं सुपर्स के परिवार के मज़कियाँ पहलू को अपने तरीके से पेश कर
रही हूँ।”
१५ जून को रिलीज़ हो रही है इन्क्रेडिबल्स २।
१५ जून को रिलीज़ हो रही है इन्क्रेडिबल्स २।
फिर क्यों मिस्टिक बनीं जेनिफर लॉरेंस ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment