कोई सपना ऐसा नहीं होता जो सच न हो सके।
कोई सपना ऐसा नहीं होता जो सपना बन कर रह जाए।
सपने देखे ही जाते हैं पूरे करने के लिए।
एक बाप, जो मोहम्मद
रफ़ी तो नहीं बन सका, लेकिन अपनी बेटी को अपनी लता मंगेशकर ज़रूर
बनाना चाहता है।
बेल्जियन फिल्म एवरीबॉडी इज
फेमस के कथानक पर अतुल मांजरेकर निर्देशित फिल्म फन्ने खान के फन्ने खान का यही सपना
है।
इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़
हुआ। ट्रेलर में पूरा फोकस अनिल कपूर के
फन्ने खान पर है। ऐश्वर्या राय बच्चन और
राजकुमार राव सपोर्टिंग नज़र आते हैं।
फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक पॉप
सिंगर और राजकुमार राव ने अनिल कपूर के साथी की भूमिका की है।
अनिल कपूर की बेटी लता शर्मा की भूमिका पीहू
संड कर रही हैं।
भूषण कुमार, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और अनिल कपूर ने मिल
कर बनाई फन्ने खान में अनिल कपूर अपने अभिनय का डंका बजाते नज़र आते हैं।
अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
जीत चुके राजकुमार राव उन्हें कितनी टक्कर दे पाए होंगे,
यह तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा।
फिल्म ३
अगस्त को रिलीज़ होगी।
राजकुमार हिरानी की फिल्म को हिरानी की फिल्म ने पीछे छोड़ा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें