Friday, 6 July 2018

रिलीज़ हुआ फन्ने खान का ट्रेलर

कोई सपना ऐसा नहीं होता जो सच न हो सके।

कोई सपना ऐसा नहीं होता जो सपना बन कर रह जाए।

सपने देखे ही जाते हैं पूरे करने के लिए।

एक बाप, जो मोहम्मद रफ़ी तो नहीं बन सका, लेकिन अपनी बेटी को अपनी लता मंगेशकर ज़रूर बनाना चाहता है।

बेल्जियन फिल्म एवरीबॉडी इज फेमस के कथानक पर अतुल मांजरेकर निर्देशित फिल्म फन्ने खान के फन्ने खान का यही सपना है।

इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ। ट्रेलर में पूरा फोकस अनिल कपूर के फन्ने खान पर है।  ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव सपोर्टिंग नज़र आते हैं।

फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक पॉप सिंगर और राजकुमार राव ने अनिल कपूर के साथी की भूमिका की है।

अनिल कपूर की बेटी लता शर्मा की भूमिका पीहू संड कर रही हैं।

भूषण कुमारराकेश ओमप्रकाश मेहरा और अनिल कपूर ने मिल कर बनाई फन्ने खान में अनिल कपूर अपने अभिनय का डंका बजाते नज़र आते हैं।

अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके राजकुमार राव उन्हें कितनी टक्कर दे पाए होंगे, यह तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा।

फिल्म ३ अगस्त  को रिलीज़ होगी।   


राजकुमार हिरानी की फिल्म को हिरानी की फिल्म ने पीछे छोड़ा !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

राजकुमार हिरानी की फिल्म को हिरानी की फिल्म ने पीछे छोड़ा !


रणबीर कपूर की संजय दत्त बायोपिक संजू ने कल अपनी रिलीज़ के सातवे दिन ही, आमिर खान की फिल्म ३ इडियट्स के लाइफ टाइम कारोबार को पछाड़ दिया ।

यह फिल्म, आमिर खान की फिल्म धूम ३ के लाइफ टाइम बिज़नेस से सिर्फ ६२ करोड़ पीछे है।

संजू ने अपने पहले हफ्ते में २०२.५० करोड़ से ज़्यादा कारोबार कर लिया।

ख़ास बात यह है कि नॉन-हॉलिडे वीकेंड होने के बावजूद, संजू ने पहले तीन दिनों में, ३४.७५ करोड़, ३८.६० करोड़ और ४६.७१ करोड़ का कारोबार करते हुए १०० करोड़ क्लब में अपनी मौजूदगी दर्ज करा ली।

फिल्म ने वीकेंड में भी अपनी पकड़ बनाये रखी।

संजू ने सोमवार को २५.३५ करोड़, मंगलवार को २२.१० करोड़, बुद्धवार को १८.९० करोड़ और गुरुवार को १६.१० करोड़ कारोबार करते हुए २०० करोड़ का आंकड़ा भी छू लिया।

संजू अब तक २०२.५१ करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

रणबीर कपूर की फिल्म की दर्शकों पर पकड़ लगातार बनी हुई है।

चालू हफ्ते में, संजू के सामने कोई चुनौती नहीं है।

गोविंदा की कॉमेडी फिल्म फ्राई डे आज  रिलीज़ हुई है। लेकिन, अब गोविंदा और उनकी फिल्मों में वह बात नहीं रही कि किसी पकड़ बना चुकी फिल्म के दर्शक छीन सकें।

इसलिए, संजू के लिए दूसरा हफ्ता एक प्रकार से बिलकुल खाली है।

अगले हफ्ते, आपको यह सुन कर बिलकुल भी हैरानी नहीं होनी चाहिए कि संजू ने दूसरे हफ्ते में ही ३०० करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया।  



 सनी लियॉन की जुबानी करनजीत कौर के सनी लियॉन बनने की कहानी - क्लिक करें 

सनी लियॉन की जुबानी करनजीत कौर के सनी लियॉन बनने की कहानी



दिल ही तो है में दोस्ती की शुरुआत - पढ़ने के लिए क्लिक करें




Thursday, 5 July 2018

दिल ही तो है में दोस्ती की शुरुआत

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हमेशा बना रहता है। दोस्ती का हर अनुभव हमेशा ही कुछ ऐसे

मीठे अहसासों के साथ आता है, जो उसे और खास बनाता है।

हम सभी ने जोड़ों के बीच हमेशा ही कुछ न कुछ नोकझोंक देखी होगी, जो बाद में एक मीठा रिश्ता बन जाती है।

ऎसी ही एक स्थिति सोनी एंटरटेंमेंट टेलीवीजन के शो दिल ही तो है में ऋत्विक उर्फ़ करन कुंद्रा और पलक उर्फ़ योगिता बिहानी के बीच देखने को मिल रही है।

यह शो टेलीवीजन स्क्रीन पर जादू बिखेरने के लिए कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ रहा है।

दर्शकों को करन कुंद्रा और योगिता बिहानी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है।

आने वाले ट्रैक में आप देखेंगे कि ऋत्विक सोचता है कि सभी लडकियां केवल पैसे के ही पीछे भागती हैं। उसके यह ख्याल पलक के बारे में बदलने लगते हैं।

ये दोनों लोग दोस्ती के एक नए चरण में प्रवेश करते हैं, जहाँ पहली बार, ऋत्विक एक ऐसी लडकी से मिलता है, जिससे मिलने के लिए कोई ख़ास कारण नहीं है।

योगिता कहती हैं, “हमें एक ऐसा सीन शूट करना था, जहां पर पलक को ऋत्विक का एक दूसरा ही चेहरा दिखता है, और यह दोनों के बीच दोस्ती की किरण पैदा करता है।

चूंकि शुरुआत से ऋत्विक और पलक दोनों ही लड़ते रहे हैं, मगर अब एक ट्विस्ट आना है।

हमने इस सीक्वेंस के लिए जोधपुर, राजस्थान में शूट किया, जिसे केवल एक ही दिन में शूट कर लिया गया।

मैं इस शो में यह जानने के लिए बहुत ही उत्साहित हूँ कि आखिर पलक और ऋत्विक के साथ आगे क्या होगा?”

आने वाले एपिसोड में, ऋत्विक पलक को अपनी कम्पनी में वापस लाने जाता है।

पलक गावों में काम करने वाले एक एनजीओ की मदद कर रही है, वह एक ही शर्त पर नौकरी करने के लिए तैयार होती है कि ऋत्विक को मरीजों की मदद करनी होगी।

इसके बाद, पलक ऋत्विक का एक दूसरा ही चेहरा देखती है, जो मरीजों और बच्चों की मदद कर रहा है।

इस शो का प्रसारण प्रत्येक हफ्ते सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सोनी एंटरटेंमेंट में हो रहा है।   

रैपर बादशाह के साथ सुनील शेट्टी की बेटी आलिया का तेरे नाल नचले - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रैपर बादशाह के साथ सुनील शेट्टी की बेटी आलिया का तेरे नाल नचले

सुनील शेट्टी और माना शेट्टी की, ५ नवंबर १९९२ को जन्मी बेटी अथिया शेट्टी इस वीडियो में रैपर बादशाह के साथ डांस करती नज़र आ रही है।

तेरे नाल नाचना बोलों वाला यह गीत रोमकॉम फिल्म नवाबजादे का है।

निर्माता रेमो डिसूज़ा की फिल्म नवाबजादे में उनकी डांस टीम के मुख्य डांसर राघव जुयाल, पुनीत जे पाठक, ईशा रिखी और धर्मेश येलाण्डे मुख्य भूमिका में है।

रेमो डिसूज़ा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म नवाज़ादे का निर्देशन जयेश प्
जयेश बॉलीवुड में २००२ से सक्रिय है। वह कोई ७० फिल्मों की कोरियोग्राफी कर चुके हैं। वह पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
रैपर  
इस फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और अथिया शेट्टी मेहमान भूमिका में हैं।

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर, रेमो डिसूज़ा निर्देशित डांस फिल्म एबीसीडी २ के नायक नायिका थे।

अथिया शेट्टी ने, २०१५ में निर्देशक निखिल अडवाणी की फिल्म हीरो से सूरज पंचोली के साथ डेब्यू किया था। हीरो असफल हुई थी। मगर सितारा बहुल अनीस बज़्मी निर्देशित कॉमेडी फिल्म मुबारकां को सफलता मिली थी।

अथिया शेट्टी फिलहाल खाली है। 


शायद इसीलिए, उन्होंने नवाबजादे के इस गीत में थिरकना मंज़ूर कर लिया।  

सोन चिड़िया का पोस्टर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

सोन चिड़िया का पोस्टर

 
सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा की भूमिकाओं वाली फिल्म सोन चिड़िया का पोस्टर जारी हुआ।

इस पोस्टर में हिंदी में बैरी बेईमान, बागी सावधान लिखा नज़र आता है। 

अपने अंग्रेजी टाइटल से सोन चिरैया मानी जा रही यह फिल्म वास्तव में सोन चिड़िया है।

इस पोस्टर में बीच में बन्दूक लिए खड़े सुशांत सिंह राजपूत के अगल बगल रणवीर शोरे और मनोज बाजपेयी बन्दूक थामे सतर्क मुद्रा में बैठे हैं।

इन तीनों के आसपास लगभग १५-१६ लोगों का झुण्ड भी खड़ा है। यह सभी बन्दूक थामे निशाना साधे खड़े हैं।

निर्माता रॉनी स्क्रूवाला की अभिषेक चौबे निर्देशित यह फिल्म चम्बल के बीहड़ों पर एक नज़र है।  यह फिल्म एक डाकू फिल्म लगती है।

अभिषेक चौबे ने इश्किया जैसी पुरस्कार विजेता फिल्म का निर्देशन किया था।

लेकिन, उनकी निर्देशित दो फ़िल्में डेढ़ इश्क़िया और उड़ता पंजाब फ्लॉप हुई थी।

आशुतोष का अपराध को देखने का अपना नजरिया है। उस लिहाज़ से सोन चिड़िया में उन्होंने चम्बल के डाकुओं को किस नज़र से देखा होगा, यह जानना दिलचस्प होगा।

सोन चिड़िया, अगले साल ८ फरवरी को रिलीज़ होगी।

फन्ने खान के पोस्टर पर तीन फन्ने  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फन्ने खान के पोस्टर पर तीन फन्ने

क्या होता है जब, तीन फन्ने मिलते हैं?

अपना नया पोस्टर जारी करते हुए फन्ने खान यह पूछता है. "कलाकार, फनकार, सिंगर।  क्या होगा जब तीनों होंगे आमने सामने !"

पोस्टर में अजीबोगरीब मेकअप और गेटअप में नज़र आ रहे हैं अनिल कपूर।

उनके साथ की कुर्सी पर बैठी ऐश्वर्या राय बच्चन के दोनों हाथ कुर्सी के हत्थे से बंधे हुए हैं।

फिल्म में उनका अपहरण कर लिया जाएगा।

इन दोनों के पास स्कार्फ़ से मुंह छुपाये  खड़े है राजकुमार राव।

पोस्टर में ऐश्वर्या राय के किरदार के नीचे लिखा नज़र आ रहा है- अ ड्रीम नेवर डाईज।

बेल्जियन फिल्म एवरीबॉडी  इज फेमस के हिंदी रीमेक  का निर्देशन अतुल मांजरेकर कर रहे हैं।

यह एक स्थापित रॉकस्टार और उदीयमान गायिका पर केंद्रित संगीतमय फिल्म है।

इसलिए, फिल्म का संगीत बेहद खास होने जा रहा है।  फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने तैयार किया है।

संगीत की धुन पर बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।

फन्ने खान को भूषण कुमारअनिल कपूर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, पीएस भारती, राजीव टंडन, किशन कुमार, कुसुम अरोड़ा और निशांत पिट्टी ने निर्मित किया है।

फिल्म के कैमरामैन एस तिरु हैं।

फन्ने खान ३ अगस्त को प्रदर्शित होगी।

इस फिल्म का ट्रेलर कल (६ जुलाई को) जारी होगा।


अब हॉरर जॉनर पर आनंद की तुम्बाड़ राय - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब हॉरर जॉनर पर आनंद की तुम्बाड़ राय

अभी तक छोटे शहरों-कस्बों और उनमे रहने वाले लोगों पर हलकफुलकी रोमांटिक या रोमांस कॉमेडी फ़िल्में बनाने वाले आनंद एल राय ने अब एक नए जॉनर में कदम रखा है।

उनकी अगली फिल्म 'तुम्बाड़' हॉरर थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में फ़न्तासी भी होगी। इस फिल्म की पृष्ठभूमि १८वी शताब्दी का भारत है।

फिल्म का फर्स्ट लुक ट्वीट करते हुए आनंद एल राय ने लिखा, "आपका 'तुम्बाड़' के संसार से परिचय कराते हुए है हम अति उत्साहित हैं। यह हमारा पहला हॉरर थ्रिलर जॉनर है।"

इस फिल्म के सह निर्माता शोहम शाह हैं।  शोहम शाह ने अब तक दो फिल्मों काल (२००५) और लक (२००९) का निर्देशन किया है।

काल एक अलग तरह की  हॉरर फिल्म साबित हुई थी।

दूसरी फिल्म लक एक्शन  थ्रिलर फिल्म थी, जिसे दर्शकों  ने  पसंद किया।

आनंद एल राय की फिल्म 'तुम्बाड़' का निर्माण कलर येलो प्रोडक्शंस, इरोस नाउ और लिटिल डाउन फिल्म्स के भी सहयोग से किया जा रहा है।

फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे कर रहे हैं। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म है।

आनंद द्वारा ट्वीट किये गये पोस्टर से फिल्म की कास्ट का कोई पता नहीं चलता है।

लोग एक विशालकाय मूर्ति के सामने खड़े हुए हैं।  लाल और गहरे भूरे रंगों वाले इस पोस्टर में उनकी पीठ नज़र आ रही है।  इस पोस्टर से फिल्म जादू टोने वाली लगती है।

मूर्ति  के हाथ का घड़ा इसके ख़ज़ाने के रहस्य की कहानी की तरफ भी संकेत करता लगता है।

लेकिन,आनंद एल राय कहते हैं, "आओ अपने अंदर के डर से मिलें।" 

'तुम्बाड़' १२ अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है। 

कपूर ब्रदर एंड सिस्टर की फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कपूर ब्रदर एंड सिस्टर की फ़िल्में

बॉलीवुड में कपूरों का दबदबा है।

दो कपूर परिवार, पृथ्वीराज कपूर और सुरिंदर (अनिल) कपूर के अलावा अब एक तीसरा कपूर परिवार जन्म ले चुका है।

यह तीसरा कपूर परिवार है, पंकज कपूर का।

छोटे कद के बावजूद अपने अभिनय के दम पर कमर्शियल और आर्ट फिल्मों में बराबर की जगह बना चुके पंकज कपूर के नीलिमा अज़ीम से बेटे शाहिद कपूर बॉलीवुड के बड़ा और विश्वसनीय नाम बन चुके हैं।

पद्मावत के बाद शाहिद की प्रतिष्ठा में चार चाँद लगे हैं।

वह इस समय, निर्देशक श्रीनारायण सिंह की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त है।  इस फिल्म की रिलीज़ के बाद, श्रीनारायण सिंह जिस फिल्म की शुरुआत करेंगे, उसके नायक भी शाहिद कपूर होंगे।

बॉलीवुड का दूसरा कपूर यानि शाहिद कपूर की माँ नीलिमा अज़ीम के राजेश खट्टर से बेटे ईशान खट्टर की बतौर नायक एक फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स रिलीज़ हो चुकी हैं।

उनकी दूसरी फिल्म श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के साथ फिल्म धड़क २० जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।

इस कपूर रिश्ते से तीसरी सदस्य सनाह कपूर है।

सनाह कपूर, पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी है।  वह अपने भाई शाहिद कपूर के साथ फिल्म शानदार (२०१७) से डेब्यू कर चुकी है।

अब उनकी दूसरी फिल्म सरोज का रिश्ता का ऐलान किया गया है।

यह फिल्म भारत में बॉडी शैमिंग पर आधारित होगी।

शानदार के बाद थिएटर, फीचर और शार्ट फिल्म कर रही, सनाह के लिए यह अलग प्रकार का करैक्टर करने जैसा है।

फिल्म सरोज का रिश्ता के निर्देशक अभिषेक  सक्सेना को सनाह में अपनी फिल्म की सरोज नज़र आई थी।

फिल्म की सरोज का अपने पिता से बड़ा जुड़ाव है।  वह उसे शादी के बाद छोड़ना नहीं चाहती।  वह ऐसा आदमी पाना चाहती है, जो उन दोनों के साथ रहे।


पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर, शाहिद कपूर के भाई ईशान और बहन की फ़िल्में एक के बाद एक रिलीज़ होंगी।

सबसे पहले, ईशान खट्टर की फिल्म धड़क रिलीज़ होगी।

शाहिद कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू ३१ अगस्त को रिलीज़ होगी।

सरोज का रिश्ता की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान अभी नहीं हुआ है।   

बॉलीवुड में एक और टाइगर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड में एक और टाइगर

बॉलीवुड में एक दूसरे टाइगर के आने की खबर है।

इस टाइगर को सलमान खान पेश करेंगे।

यह टाइगर, सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा का बेटा है।

बताते हैं कि शेरा के बेटे के जन्म के बाद जब सलमान खान ने उसे अपने हाथों में उठाया तब कहा था कि "यह हीरो बनेगा।  मैं बनाऊंगा इसे हीरो।"

जैसे जैसे टाइगर बड़ा होता गया, सलमान खान का उसे हीरो बनाने का इरादा पक्का होता चला गया।

अब सलमान सलमान खान, शेरा के बेटे को दिए अपने इसी आशीर्वाद को पूरा करने के लिए कमर कस चुके हैं।

हालाँकि, शेरा को ऐसा लगा था कि सलमान खान ने यूँ ही कह दिया होगा। इसलिए, उसने कभी इस बाबत सलमान खान से बात नहीं की। लेकिन, उसे मालूम नहीं था कि सलमान खान टाइगर के लिए इतने गंभीर होंगे।

सलमान खान, टाइगर २ के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत, अपने बहनोई आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि की अक्टूबर में रिलीज़ के बाद करेंगे।

अगर, टाइगर २ की फिल्म लांच हुई और उसके साथ उसका फिल्म डेब्यू हुआ तो ऐसी दशा में बॉलीवुड के पास दो दो टाइगर होंगे।

अस्सी के दशक के रोमांटिक-एक्शन हीरो जैकी श्रॉफ का बेटा टाइगर श्रॉफ हीरोपंथी, बागी और बागी २ की सफलता के बाद आसमान छू रहा है।

ऐसे में अगर यह दूसरा टाइगर आया तो नाम की उलझन पैदा हो सकती है।

लेकिन, सलमान खान हैं न !


वह शेरा के टाइगर का कोई दूसरा नामकरण कर देंगे। 

नेटफ्लिक्स के लिए बाहुबली का प्रीक्वेल डायरेक्ट करेंगे देवा कट्टा !

बाहुबली का प्रीक्वेल बनाये जाने की खबर है।

यह प्रीक्वेल डिजिटल सीरीज के रूप में नेटफ्लिक्स के लिए बनाया जायेगा।

इस प्रीक्वेल का निर्देशन बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली के साथ देवा कट्टा करेंगे।

देवा कट्टा का हिंदी फिल्म डेब्यू, संजय दत्त के साथ अपनी ही तेलुगु फिल्म प्रस्थानम के हिंदी रीमेक से हो रहा है।

बाहुबली की प्रीक्वेल इस सीरीज का टाइटल शिवगामी रखा गया।

शिवगामी तीन सीजन में चलेगा।  इस सीरीज के लिए २ मिलियन अमेरिकी डॉलर का बजट रखा गया है।

देवा कट्टा इस समय प्रस्थानम की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं।

देवा कट्टा, बाहुबली की कहानी कहने के अंदाज़ से बेहद प्रभावित हुए थे।

वह कहते हैं, "बाहुबली के टेम्पो को कम नहीं होने दिया जाएगा। इसे देख कर बाहुबली के दर्शकों को बाहुबली जितनी उत्तेजना शिवगामी देखते हुए भी महसूस होगी। मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन कर गौरवान्वित हूँ।  मैं अब राजामौली सर के साथ काम कर सकूंगा।"

नेटफ्लिक्स सीरीज के लिए एक्टर्स के नाम का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

लेकिन, सीरीज के टाइटल से इतना तो साफ होता है कि यह सीरीज महिष्मति की महारानी  शिवगामी पर केंद्रित होगी।

फिल्म बाहुबली में शिवगामी की भूमिका अभिनेत्री राम्या कृष्णा ने की थी।

लेकिन, चूंकि सीरीज शिवगामी की जीवन यात्रा पर केंद्रित होगी, इसलिए किसी युवा अभिनेत्री को लिया जाना ही होगा।

नेटफ्लिक्स की सीरीज में बॉलीवुड के एक्टर बहुतायत से आ रहे हैं। इसलिए, शिवगामी में भी बॉलीवुड एक्टर्स को लिए जाने की उम्मीद की जा सकती है।


चलिए, फिलहाल इंतज़ार करते हैं अगले ऐलान का !  

भारत के राष्ट्रपति को देखना पसंद है पोरस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 4 July 2018

भारत के राष्ट्रपति को देखना पसंद है पोरस

सोनी एंटरटेंमेंट टेलीवीजन कभी भी अपने दर्शकों को निराश नहीं करता है।

यह चैनल, हमेशा ही भारतीय टेलीवीजन पर सबसे बेहतर प्रदान करता रहता है।

जहां अधिकतर शो अपनी लोकप्रियता का आनंद उठा रहे हैं, वहीं शानदार शो पोरस बहुत अच्छा कर रहा है।

यह शो अपने शानदार विज्युअल, कंटेंट, एक्टिंग और डांसिंग के लिए जाना जाता है।

वर्तमान में पोरस काफी अच्छा आ रहा है और इसे काफी संख्या में दर्शक भी पसंद कर रहे हैं।

मगर एक ऐसा भी ख़ास व्यक्तित्व है, जो इस शो को बहुत पसंद कर रहा है।

वह और कोई नहीं बल्कि भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद हैं।

वह इस शो को काफी पसंद करते हैं। 

इस शो में सिकंदर का किरदार निभाने वाले रोहित पुरोहित ने राष्ट्रपति के द्वारा इस शो की तारीफ को रिट्वीट किया। 

इस कलाकार को भी ट्विटर पर ही भारत के राष्ट्रपति की यह पसंद पता चली थी, कि उन्हें सिकंदर और पोरस की यह महान कहानी बहुत पसंद है।  सोनी टेलीविज़न के लिए यह वाकई गर्व की बात है। 

देखिये पोरस, सोमवार से शुक्रवार, केवल सोनी एंटरटेंमेंट टेलीवीज़न पर रात आठ बजे


सत्यमेव जयते में सिर्फ तुम का दिलबर - पढ़ने के लिए क्लिक करें