Thursday, 5 July 2018

बॉलीवुड में एक और टाइगर

बॉलीवुड में एक दूसरे टाइगर के आने की खबर है।

इस टाइगर को सलमान खान पेश करेंगे।

यह टाइगर, सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा का बेटा है।

बताते हैं कि शेरा के बेटे के जन्म के बाद जब सलमान खान ने उसे अपने हाथों में उठाया तब कहा था कि "यह हीरो बनेगा।  मैं बनाऊंगा इसे हीरो।"

जैसे जैसे टाइगर बड़ा होता गया, सलमान खान का उसे हीरो बनाने का इरादा पक्का होता चला गया।

अब सलमान सलमान खान, शेरा के बेटे को दिए अपने इसी आशीर्वाद को पूरा करने के लिए कमर कस चुके हैं।

हालाँकि, शेरा को ऐसा लगा था कि सलमान खान ने यूँ ही कह दिया होगा। इसलिए, उसने कभी इस बाबत सलमान खान से बात नहीं की। लेकिन, उसे मालूम नहीं था कि सलमान खान टाइगर के लिए इतने गंभीर होंगे।

सलमान खान, टाइगर २ के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत, अपने बहनोई आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि की अक्टूबर में रिलीज़ के बाद करेंगे।

अगर, टाइगर २ की फिल्म लांच हुई और उसके साथ उसका फिल्म डेब्यू हुआ तो ऐसी दशा में बॉलीवुड के पास दो दो टाइगर होंगे।

अस्सी के दशक के रोमांटिक-एक्शन हीरो जैकी श्रॉफ का बेटा टाइगर श्रॉफ हीरोपंथी, बागी और बागी २ की सफलता के बाद आसमान छू रहा है।

ऐसे में अगर यह दूसरा टाइगर आया तो नाम की उलझन पैदा हो सकती है।

लेकिन, सलमान खान हैं न !


वह शेरा के टाइगर का कोई दूसरा नामकरण कर देंगे। 

No comments: