Thursday, 5 July 2018

नेटफ्लिक्स के लिए बाहुबली का प्रीक्वेल डायरेक्ट करेंगे देवा कट्टा !

बाहुबली का प्रीक्वेल बनाये जाने की खबर है।

यह प्रीक्वेल डिजिटल सीरीज के रूप में नेटफ्लिक्स के लिए बनाया जायेगा।

इस प्रीक्वेल का निर्देशन बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली के साथ देवा कट्टा करेंगे।

देवा कट्टा का हिंदी फिल्म डेब्यू, संजय दत्त के साथ अपनी ही तेलुगु फिल्म प्रस्थानम के हिंदी रीमेक से हो रहा है।

बाहुबली की प्रीक्वेल इस सीरीज का टाइटल शिवगामी रखा गया।

शिवगामी तीन सीजन में चलेगा।  इस सीरीज के लिए २ मिलियन अमेरिकी डॉलर का बजट रखा गया है।

देवा कट्टा इस समय प्रस्थानम की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं।

देवा कट्टा, बाहुबली की कहानी कहने के अंदाज़ से बेहद प्रभावित हुए थे।

वह कहते हैं, "बाहुबली के टेम्पो को कम नहीं होने दिया जाएगा। इसे देख कर बाहुबली के दर्शकों को बाहुबली जितनी उत्तेजना शिवगामी देखते हुए भी महसूस होगी। मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन कर गौरवान्वित हूँ।  मैं अब राजामौली सर के साथ काम कर सकूंगा।"

नेटफ्लिक्स सीरीज के लिए एक्टर्स के नाम का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

लेकिन, सीरीज के टाइटल से इतना तो साफ होता है कि यह सीरीज महिष्मति की महारानी  शिवगामी पर केंद्रित होगी।

फिल्म बाहुबली में शिवगामी की भूमिका अभिनेत्री राम्या कृष्णा ने की थी।

लेकिन, चूंकि सीरीज शिवगामी की जीवन यात्रा पर केंद्रित होगी, इसलिए किसी युवा अभिनेत्री को लिया जाना ही होगा।

नेटफ्लिक्स की सीरीज में बॉलीवुड के एक्टर बहुतायत से आ रहे हैं। इसलिए, शिवगामी में भी बॉलीवुड एक्टर्स को लिए जाने की उम्मीद की जा सकती है।


चलिए, फिलहाल इंतज़ार करते हैं अगले ऐलान का !  

भारत के राष्ट्रपति को देखना पसंद है पोरस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: