कमल हासन की तमिल एक्शन स्पाई फिल्म
विश्वरूपम २ के साथ एक रोमांटिक फिल्म प्यार प्रेमा कधल भी रिलीज़ हुई थी।
कमल हासन
की फिल्म विश्वरूपम २ के मुक़ाबले हरीश कल्याण और रैज़ा विल्सन की स्टार कास्ट युवा
और नवोदित थी। रैज़ा की तो यह पहली फिल्म थी।
दिलचस्प तथ्य यह है कि रैज़ा का शोहरत
कमल हासन के रियलिटी शो बिग बॉस से ही मिली थी।
विश्वरूपम २ के एक्शन के मुक़ाबले
तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म प्यार प्रेमा कधल (१० अगस्त २०१८ रिलीज़) के गर्मागर्म, सम्वेदनपूर्ण और हास्य से भरपूर रोमांस ने पहली
ही बार में दर्शकों को अपने कब्ज़े में कर लिया।
एलन निर्देशित इस फिल्म के रोमांस
की खुशबू बॉलीवुड तक पहुंच गई है।
इस
फिल्म का रीमेक बनाने की तैयारी निर्माता संदीप सिंह कर रहे हैं।
संदीप सिंह, प्यार
प्रेमा कधल के निर्देशक एलन के साथ, एक
तमिल-हिंदी रोमकॉम फिल्म का निर्माण भी कर रहे हैं। इस फिल्म का तमिल टाइटल पुन्नागै अरसन रखा गया
है।
इस फिल्म की तमाम शूटिंग लेह-लदाख और
हिमाचल में होगी।
द्विभाषी फिल्म की स्टारकास्ट हिंदी और तमिल फिल्म के सितारों
में से होगी।
फिल्म का नायक कोई तमिल एक्टर और नायिका कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस हो
सकती है।
इस फिल्म में छह गीत होंगे।
जहाँ तक रीमेक फिल्म का सवाल है, इसकी स्टार कास्ट के अंतिम चुनाव के बाद फिल्म
की शूटिंग अगले साल से शुरू हो जाएगी।