Monday, 3 September 2018

बॉलीवुड में रीमेक होगी तमिल रोमांस फिल्म

कमल हासन की तमिल एक्शन स्पाई फिल्म विश्वरूपम २ के साथ एक रोमांटिक फिल्म प्यार प्रेमा कधल भी रिलीज़ हुई थी।

कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम २ के मुक़ाबले हरीश कल्याण और रैज़ा विल्सन की स्टार कास्ट युवा और नवोदित थी। रैज़ा की तो यह पहली फिल्म थी।

दिलचस्प तथ्य यह है कि रैज़ा का शोहरत कमल हासन के रियलिटी शो बिग बॉस से ही मिली थी। 

विश्वरूपम २ के एक्शन के मुक़ाबले तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म प्यार प्रेमा कधल (१० अगस्त २०१८ रिलीज़) के गर्मागर्म, सम्वेदनपूर्ण और हास्य से भरपूर रोमांस ने पहली ही बार में दर्शकों को अपने कब्ज़े में कर लिया।

एलन निर्देशित इस फिल्म के रोमांस की खुशबू बॉलीवुड तक पहुंच गई है।

इस फिल्म का रीमेक बनाने की तैयारी निर्माता संदीप सिंह कर रहे हैं।

संदीप सिंह, प्यार प्रेमा कधल के निर्देशक एलन के साथ, एक तमिल-हिंदी रोमकॉम फिल्म का निर्माण भी कर रहे हैं।  इस फिल्म का तमिल टाइटल पुन्नागै अरसन रखा गया है।

इस फिल्म की तमाम शूटिंग लेह-लदाख और हिमाचल में होगी।

द्विभाषी फिल्म की स्टारकास्ट हिंदी और तमिल फिल्म के सितारों में से होगी।

फिल्म का नायक कोई तमिल एक्टर और नायिका कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस हो सकती है।

इस फिल्म में छह गीत होंगे।

जहाँ तक रीमेक फिल्म का सवाल है, इसकी स्टार कास्ट के अंतिम चुनाव के बाद फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू हो जाएगी।  

आईपीएस ऑफिसर झाँसी की भूमिका में लक्ष्मी (राय) - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

आईपीएस ऑफिसर झाँसी की भूमिका में लक्ष्मी (राय)


इस चित्र में दक्षिण की अभिनेत्री लक्ष्मी राय वर्दी में नहीं है। लेकिन, इस कन्नड़ फिल्म में, लक्ष्मी राय एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका कर रही हैं।

इस चित्र में सेक्सी नज़र आने वाली लक्ष्मी राय को जब दर्शक परदे पर देखेंगे तो उनके घूंसों से डरेंगे। गुस्से को देख कर कांपने लगेंगे।

कन्नड़ फिल्म झाँसी में लक्ष्मी राय एक पुलिस अधिकार झाँसी की भूमिका में है।

इस फिल्म से लक्ष्मी राय ६ साल बाद कन्नड़ फिल्म में वापसी कर रही है।

लक्ष्मी राय की, छह साल पहले कन्नड़ फिल्म कल्पना रिलीज़ हुई थी।  यह फिल्म कॉमेडी हॉरर फिल्म थी। फिल्म में, उपेंद्र और सई कुमार भी थे।

लक्ष्मी के करियर की ख़ास बात यह है कि उन्हें रोमकॉम या हॉरर फ़िल्में ज़्यादा मिली।

झाँसी इससे इतर एक देशभक्त पुलिस अधिकारी की धुंआधार एक्शन फिल्म है। इसके कई हैरतअंगेज़ एक्शन खुद लक्ष्मी राय ही करेंगी ।

झाँसी के निर्देशक पीवीएस गुरुप्रसाद हैं।

अपनी फिल्म में लक्ष्मी के करैक्टर के बारे में बताते हुए गुरुप्रसाद कहते हैं, "झाँसी समझ व्याप्त अन्याय के खिलाफ लड़ने वाली है। फिल्म में प्यार की भावनाएं भी है और एक्शन भी।"

लक्ष्मी राय के करियर पर नज़र रखने वाले बताते हैं कि झाँसी, लक्ष्मी राय के कम्फर्ट जोन के बाहर की फिल्म है। वह अभी तक या तो रोमांटिक फ़िल्में करती रही हैं या भयावनी फ़िल्में।

लक्ष्मी को जानने वाले बताते हैं कि लक्ष्मी को चुनौती स्वीकार करने में मज़ा आता है।  इसीलिए उन्होंने इस फिल्म को मंज़ूरी दी।  

ख़ास बात यह है कि फिल्म का टाइटल, झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के चरित्र से प्रेरित हो कर रखा गया है।

लक्ष्मी राय को हिंदी दर्शकों ने, पिछले साल हिंदी फिल्म जूली २ में देखा था।  


अब आएगा सनी देओल का एक्शन हीरो ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब आएगा सनी देओल का एक्शन हीरो !


बेजोड़ एक्शन के सनी देओल ने अपने सोशल अकाउंट पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अपने, खून लगे चेहरे वाला चित्र अपलोड करते हुए लिखा, "आ रहा हूँ एक एक्शन फिल्म के साथ।"

सनी देओल की अपने पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल के साथ फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से हाल ही में बुरी तरह से असफल रही है।

इसके बावजूद, सनी देओल के इस ऐलान ने उनके प्रशंसकों को जोश से भर दिया।

चित्र के साथ उनके ट्वीट को हजारों प्रशंसकों ने न केवल पसंद किया, बल्कि रीट्वीट भी किया।  

उनके प्रशंसकों ने मांग की कि अब आपसे कॉमेडी की चाहत नहीं है।

आप एक्शन फिल्म कीजिये, चाहे वह एक्शन थ्रिलर हो, ड्रामा हो या देशभक्तिपूर्ण फिल्म हो।

ज़ाहिर है कि उनके प्रशंसक, उनसे ग़दर एक प्रेमकथा या द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई या फिर इंडियन जैसी किसी फिल्म की चाहत रखते हैं। सनी देओल के दर्शक उनसे  घायल २ जैसे एक्शन चाहते हैं।

उनके प्रशंसकों का जोश किस कदर होगा कि एक प्रशंसक के यह लिखने पर कि एक्शन पुराना किस्म का न हो, दूसरे ने लिखा, "पाजी का एक्शन कभी ओल्ड नहीं होता। आजकल के बच्चे उनके एक्शन की कॉपी करके दूकान चला रहे हैं।"

सनी देओल की एक्शन फिल्म कौन सी होगी !

अगर इसका अनुमान लगाया जाए तो सनी देओल की दो फ़िल्में जेहन में आती हैं।  २०१७ में यह ऐलान हुआ था कि सनी देओल अगले सिंघम हीरो होंगे। यानि सिंघम ३ उनके साथ बनाई जायेगी। 

मगर, रोहित शेट्टी ने इसका खंडन कर दिया। इसके बाद, सनी देओल ने ऐलान किया कि उनकी फिल्म का टाइटल एस ३ होगा।

इसके अलावा कुछ दिन पहले, सनी देओल और राजकुमार संतोषी के मेलमिलाप की खबरे आई थी।

संभव है कि संतोषी और सनी देओल की एक्शन जोड़ी बने।

फिल्म का टाइटल क्या होगा ! सनी देओल के प्रशंसकों को इससे कोई सरोकार नहीं।

वह तो सिर्फ इतना चाहते हैं कि सनी की फिल्म ज़बरदस्त एक्शन से भरपूर हो।



जन्माष्टमी पर जलेबी का प्यार ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

जन्माष्टमी पर जलेबी का प्यार !

फिल्म जलेबी का खिड़की तोड़ प्यार ! 
आज, विशेष फिल्म्स की फिल्म जलेबी का पोस्टर रिलीज़ किया गया।

इस पोस्टर में एक लड़की, ट्रेन की खुली खिड़की से अपना चेहरा लटका कर नीचे खड़े लडके से स्मूचिंग कर रही है। इस पोस्टर को लगाते हुएप्रोडक्शन हाउस आमंत्रित करता है, "आइये, जलेबी के पोस्टर से प्यार महसूस कीजिये।"

यह पोस्टर, उतना रोमांटिक तो नहीं लग रहा, जितना बेवकूफाना लग रहा है।

ट्रेन के जिस कम्पार्टमेंट की खिड़की से लड़की आगे को लटकी हुई स्मूचिंग कर रही है, उस कम्पार्टमेंट की अगलबगल की खिड़कियाँ बिलकुल दुरुस्त हैं । इससे ऐसा लगता है कि प्रेम का जोश दिखाने के चक्कर में, निर्माता खुद अपने होश खो बैठा है ।

इस फिल्म में, रिआ चक्रवर्ती (सोनाली केबल) के साथ, वरुण मित्रा और दिगांगना सूर्यवंशी के दो नए चहरे डेब्यू कर रहे हैं।

जैसा की फिल्म के टाइटल से ज़ाहिर है और विशेष फिल्म्स की परंपरा है, जलेबी एक रोमांस फिल्म है। शायद प्रेम त्रिकोण ।

फिल्म के निर्देशक पुष्पदीप भारद्वाज हैं। इस फिल्म से पुष्पदीप का बतौर निर्देशक डेब्यू हो रहा है।  
दिगांगना टीवी एक्ट्रेस हैं।  उन्होंने टीवी शो वीरे की अरदास वीरा सीरियल में वीरा कौर की भूमिका की थी।

हालाँकिइस फिल्म को  वरुण मित्रा की  पहली फिल्म कहा जा रहा है। लेकिन,वह इससे पहले काश (२०१५) में अभिनय कर चुके हैं। वैसे यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं हुई है।

वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्स, साक्षी भट्ट, विशेष भट्ट और मुकेश भट्ट की फिल्म जलेबी १२ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।


फिल्म भारत की शूट के दौरान जैकी श्रॉफ और अली अब्बास ज़फर -  क्लिक करें 

फिल्म भारत की शूट के दौरान जैकी श्रॉफ और अली अब्बास ज़फर

कृष्ण भक्ति पर राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला !


इस बार तो जन्माष्टमी के पवित्र त्यौहार पर भगवान् कृष्ण पर फिल्मों का सिलसिला बन गया है।  एक के बाद एक, कृष्ण के चरित्र पर केंद्रित फिल्मों के निर्माण का ऐलान हो रहा है।

रिलायंस की फिल्म राधा कृष्ण के बाद, स्टूडियो फाइव एलिमेंट्स की प्रस्तुति और प्रेमराज पिक्चर्स की फिल्म द्वारा राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला के निर्माण का ऐलान किया गया है।

इस फिल्म का पोस्टर आज जारी किया गया है।

पोस्टर में राधा और कृष्ण की आकृतियों को, सूर्योदय के उजाले की पृष्ठभूमि में श्याम और गुलाबी-पीले रंग से उकेरा गया है।

पोस्टर में गीता के उपदेश हिंदी में लिखे नज़र आते हैं।

पोस्टर में टाइटल के ऊपर द्वारका मंदिर का चित्र बना हुआ है।

लेकिन, निर्देशक प्रेम आर सोनी की यह फिल्म कृष्ण के चरित्र पर नहीं, कृष्ण की भक्ति पर केंद्रित है।

यह एक कृष्ण भक्त की कहानी है। प्रेम आर सोनी अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म के बारे में कहते हैं, "यह  धरती, जहाँ अतिथि को ईश्वर और महिलाओं को देवी माना जाता हैकृष्ण का बचपन से भक्त आता है । कृपया इस  जन्माष्टमी उसका खुले दिल से स्वागत कीजिये।"

फिल्म की स्टार कास्ट का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन पता चला है कि कृष्ण भक्त की भूमिका जूलिया बिएन द्वारा की जाएगी। 

अभी यह भी नहीं पता चला है कि क्या राधा कृष्ण के ध्यान रूप को दिखाया जायेगा या यह  फिल्म उनके उपदेशों के सहारे मानवीय कहानियों पर चलेगी।

फिल्म राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला १७ अगस्त २०२० को रिलीज़ होगी।

फिल्म के निर्देशक प्रेम आर सोनी ने सलमान खान के साथ फिल्म मैं और मिसेज खन्ना और प्रीटी ज़िंटा के लिए फिल्म इश्क़ इन पेरिस निर्देशित की है।  


अब फ्लोर पर कमांडो ३ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब फ्लोर पर कमांडो ३

पांच साल पहले रिलीज़ फिल्म कमांडो अ वन मैन आर्मी (२०१३)अब तीसरी पायदान तय कर रही है। 
दिलीप घोष निर्देशित पहली कमांडो फिल्म को सफलता मिलने के बाद इसकी सीक्वल फिल्म कमांडो २: द ब्लैक मनी ट्रेल २०१७ में रिलीज़ हुई।

पहली कमांडो फिल्म में, एक्टर विद्युत् जम्वाल की नायिका पूजा चोपड़ा थी, सीक्वल फिल्म में अदा शर्मा आ गई।

पहली फिल्म के डायरेक्टर दिलीप घोष की जगह एक्टर- डायरेक्टर देवेन भोजानी ने ले ली थी । 

पहली कमांडो में विद्युत् जम्वाल का सैनिक कमांडो करणवीर सिंह डोगरा चीन की सीमा पर आतंकी गतिविधियों को ख़त्म करने में जुटा हुआ था तो दूसरी कमांडो में वह ब्लैक मनी के खिलाफ मुहीम छेड़ रहा था।

अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म शुरू होने जा रही है। फिल्म का विषय का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, यह विषय सम-सामायिक ही होगा।

इस तीसरी कमांडो में विद्युत् जम्वाल को निर्देश टेबल नंबर वन और करेनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन के डायरेक्टर आदित्य दत्त देंगे।

कमांडो ३ में, कमांडो २ की अदा शर्मा तो होंगी ही, उनके साथ अंगिरा धर और गुलशन देवैया को भी शामिल किया गया है।

इस फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट और विपुल शाह ने किया है। फिल्म २०१९ के उत्तरार्ध मे रिलीज़ होगी।

कमांडो २ को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल पाई थी । क्या आदित्य दत्त का साथ विद्युत् जामवाल की कमांडो ३ को हिट बना पायेगा ?   

एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर दिनेश सोई - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर दिनेश सोई

दिनेश सोई 
कास्टिंग डायरेक्टर दिनेश सुदर्शन सोई इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त कास्टिंग डायरेक्टर है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज़ उनकी नवीनतम उपलब्धि इसका प्रमाण है।

दिनेश सोई का नाम 4500 प्रोजेक्ट्स -टीवी शो, फ़िल्म और विज्ञापन फिल्मों की कास्टिंग करने के कारण, दुनिया में अधिकतम कास्टिंग का रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए जोड़ा गया है!

दिलचस्प बात यह है कि दिनेश सोई ने कभी अपने प्रोजेक्ट्स की गणना इस प्रकार से नहीं की। वह सिर्फ अपना काम करते रहे । इसीलिए जब उन्हें मालूम हुआ कि उन्हें इस काम के लिए सम्मानित किया जा रहा है । तो यह जानकारी उन्हें चौंका देने वाली थी । 

दिनेश सोई बताते हैं, "मैं वास्तव में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के बारे में सोचता तक नहीं था। अब जब मैं वापस देखता हूं, तो पाता हूँ कि मैंने एक हजार फिल्मों की कास्टिंग की है।

हॉलीवुड और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म्स, फेस्टीवल फिल्म्स, शॉट्स फिल्म्स, पंजाबी फिल्म्स, गुजराती फिल्म्स और हिंदी फिल्म्स इंडस्ट्री में मेरे मुख्य कार्य के अलावा कुछ दक्षिण भारतीय फिल्में शामिल हैं।

मैंने कई विज्ञापन फिल्म्स और दो हजार से अधिक म्यूजिक वीडियो के लिए भी काम किया है।" 


दिनेश सोई अब खुद कास्ट होने जा रहे है।

वह एक मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट फैमिली ऑफ ठाकुरगंज में अभिनय करने जा रहे है।

इस फिल्म में मुख्य १४ कलाकारों के अलावा, शेष कलाकारों में १०२  कलाकार ऐसे शामिल हैं, जो सभी उत्तर प्रदेश से है। शायद गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद यह सबसे बड़ी कास्टिंग वाला प्रोजेक्ट होगा।

इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए दिनेश सोई कहते हैं, "मैं इस नए प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूँ।  इस फिल्म में मैंने काम किया है। मैं वास्तव में, स्क्रीन पर अपना काम देखना चाहता हूं।"

अगले हफ्ते शुरू होगी हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म - क्लिक करें 

Sunday, 2 September 2018

अगले हफ्ते शुरू होगी हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म

कुछ समय पहले, यशराज फिल्म्स द्वारा ऐलान की गई, निर्देशक सिद्धार्थ मल्होत्रा की अनाम एक्शन फिल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जायेगी।

इस बारे में, टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर मैसेज डाल कर सूचना दी।

उन्होंने बताया, "पहला शिड्यूल शुरू होने में चार दिन शेष। सबसे बड़ा युद्ध सामने आएगा।"

यशराज फिल्म्स की यह फिल्म खालिस मसाला एक्शन फिल्म है।

इसका अंदाज़ा इसकी स्टार कास्ट और निर्देशक से भी लगाया जा सकता है।

सलाम नमस्ते जैसी हिट फिल्म से निर्देशकीय शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ता रा रम पम, अंजना अनजानी और बचाना ऐ हसीनों जैसी हलकीफुलकी रोमांस फ़िल्में बनाने के बाद  बैंग बैंग जैसी खालिस स्पाई एक्शन फिल्म बनाई। फिल्म में उनके नायक हृथिक रोशन थे। फिल्म खतरनाक एक्शन से भरपूर स्टाइलिश फिल्म थी।

यह हॉलीवुड की २०१० में रिलीज़ टॉम क्रुइज़ और कैमरून डियाज़ अभिनीत फिल्म नाइट एंड डे की ऑफिसियल रीमेक फिल्म थी।

हृथिक रोशन, सिद्धार्थ का साथ इस अनाम फिल्म में भी दे रहे हैं।

फिल्म में उनके जोड़ीदार टाइगर श्रॉफ की पहचान ही एक्शन हीरो के तौर पर है। उनका हैरतअंगेज़ एक्शन करने में कोई जोड़ीदार नहीं।

ज़ाहिर है कि हृथिक- टाइगर जोड़ी जमेगी।

शायद इसे ही टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लगाईं गई फोटो से जताने की कोशिश की है।इस फोटो को हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का चेहरा जोड़ कर तैयार किया गया है।

तो तैयार रहिये फिल्म के दूसरे विवरण जानने के लिए जल्द ही।  



इम्तियाज़ अली बनायेंगे राधा कृष्ण पर फिल्म- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इम्तियाज़ अली बनायेंगे राधा कृष्ण पर फिल्म

अली ब्रदर्स को, लेजेंड्री प्रेम कहानियों पर फ़िल्में बनाने का चस्का लग गया लगता  है।

छोटे अली यानि साजिद अली, लैला मजनू की प्राचीन कथा पर फिल्म लैला मजनू बना रहे हैं। 

उनकी नए चेहरों के साथ फिल्म लैला मजनू का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है।

तृप्ति डिमरी की लैला और अविनाश तिवारी के मजनू की इस सेल्युलाइड कथा को, निर्माता एकता कपूर के लिए बड़े अली यानि इम्तियाज़ अली ने लिखा है।

अब रिलायंस एंटरटेनमेंट के अनिल धीरूभाई अम्बानी ने राधा कृष्ण की पौराणिक प्रेम कथा को सेल्युलाइड पर उतारने का जिम्मा इम्तियाज़ अली को सौंप दिया है।

वह इस फिल्म को लिखेंगे भी।  इम्तियाज़ अली ने स्वीकार किया है कि राधा कृष्ण का शाश्वत प्रेम हमेशा से उन्हें सम्मोहित करता रहा है।

रिलायंस का इरादा फिल्म की यूनिवर्सल अपील बनाने का है।

इसलिए फिल्म में राधा कृष्ण के प्रेम के उस स्वरुप को केंद्र में रखा जाएगा, जिसे पूरी दुनिया स्वीकार करती है, कृष्ण के साथ राधा को पूजती है।

चूंकि, फिल्म को यूनिवर्सल अपील वाली कहानी बनाना है, इसलिए फिल्म को तकनीकी रूप से भी उत्कृष्ट बनाया जाएगा। संभव है कि विदेशी तकनीशियन भी जोड़े जाए।

इम्तियाज़ अली की फ़िल्में हमेशा से प्रेम-मोहब्बत से लबरेज़ होती है।

उन्होंने अपनी पहली फिल्म सोचा न था में वीरेन और अदिति की अनोखी प्रेम कहानी को दिखाया था। उनकी बाद की फिल्मों में जब वी मेट, लव आजकल, रॉकस्टार, तमाशा, हाईवे और जब हैरी मेट सेजल में प्रेम के भिन्न रंग थे। इस लिहाज़ से वह मोहब्बत का खुदा लगते हैं।

लेकिन, यहाँ एक ऐसी प्रेम कहानी कहनी है, जिसमे जिस्म नहीं, आत्मा का मिलन ही होता है।

क्या इम्तियाज़ अली की कलम ऐसे संवेदनशील विषय पर ठीकठाक चल सकेगी ?

फिल्म के राधा कृष्ण के बारे में अभी कुछ तय नहीं हुआ है।  


क्या वरुण  के साथ डेविड बनाएँगे नंबर वन सीरीज ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या वरुण के साथ डेविड बनाएँगे नंबर वन सीरीज ?

खबर है कि निर्देशक डेविड धवन, अपनी नब्बे के दशक की नंबर वन सीरीज को पुनर्जीवित करने जा रहे हैं।

डेविड धवन ने, १९९५ में फिल्म कुली नंबर १ से, नंबर वन सीरीज फिल्मों की शुरुआत की थी।फिल्म कुली नंबर १ में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी बनाई गई थी।

इस फिल्म की बड़ी सफलता के बाद, सलमान खान और करिश्मा कपूर के साथ बीवी नंबर १, संजय दत्त और गोविंदा के साथ जोड़ी नंबर १ तथा संजय दत्त, फरदीन खान और ज़ायद खान के साथ शादी नंबर १ जैसी नंबर १ सीरीज के साथ फ़िल्में बनाई गई।

डेविड धवन अपनी यह सीरीज, अपने बेटे वरुण धवन के साथ शुरू करेंगे।

वरुण धवन ने, २०१२ में, करण जौहर निर्देशित फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी।

उनकी दूसरी फिल्म मैं तेरा हीरो पिता डेविड धवन के साथ थी।  इस फिल्म से वरुण धवन का हास्य पक्ष उभर कर सामने आता था।

इस के बाद, डेविड ने वरुण को लेकर, सलमान खान की फिल्म जुड़वाँ का रीमेक जुड़वाँ २ बनाया।  इस फिल्म को भी बड़ी सफलता हासिल हुई।

इसे देखते हुए ही, डेविड धवन को वरुण के साथ नंबर वन सीरीज शुरू करने का विचार आया है।

लेकिन, यह सीरीज पहले की नंबर १ फिल्मों का हिंदी रीमेक नहीं होगी।

यह एक बिलकुल नई लिखी हुई कहानियों पर सीरीज होगी।

फिलहाल, इस सीरीज की पहली फिल्म पर काम चल रहा है।  

संगीतम चैरिटेबल ट्रस्ट का रेहमतें ५ म्यूजिक कॉन्सर्ट- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

संगीतम चैरिटेबल ट्रस्ट का रेहमतें ५ म्यूजिक कॉन्सर्ट

सायन के षणमुखानंद हॉल में, संगीतम चैरिटेबल ट्रस्ट का कार्यक्रम रेहमतें म्यूजिक कॉन्सर्ट संपन्न हुआ। 

इस कॉन्सर्ट में, शान, हरिहरन, अंकित तिवारी और अनुप जलोटा ने अपने संगीत कार्यक्रम पेश किये।संगीतम चैरिटेबल ट्रस्ट हर साल संगीत से जुड़ी हस्तियों को आर्थिक मदद मुहैया कराता है।

इस साल भी, रेहमतें ५ म्यूजिक कॉन्सर्ट में एक ओर जहाँ बेहतरीन परफॉर्मेंस किये गए, वहीँ संगीत से जुड़ी चंद्रकांत निंबालकर, उषा रेगे, रागिनी जुहारी, विनोद भट्ट, रविंद्र रावल, मधु माधलकर, दीपक भोरापकर कुछ अन्य को आर्थिक मदद सम्मान स्वरुप दी गई । 

संगीतम चैरिटेबल ट्रस्ट के सौरभ दफ्तरी पिछले पांच सालों से संगीत बिरादरी से कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करते आ रहे हैं।

इस साल के कार्यक्रम में लोकप्रिय और प्रसिद्ध गायक हरिहरन, शान, अंकित तिवारी और अनुप जलोटा ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से मौजूद दर्शकों को काफी प्रभावित किया।

ऑडिटोरियम में लेस्ली लुईस, सलीम मर्चेंट, सुरेश वाडकर, अभिजीत भट्टाचार्य, अल्का याज्ञिक, जतिन ललित, मदन पाल, ब्राइट आउटडोर  के योगेश लखानी, महाराष्ट्र पर्यटन के प्रिन्सिपल सेक्रेटरी विजय कुमार गौतम सहित दूसरे विशेष अतिथि भी मौजूद थे।


इस कार्यक्रम में भाषण करती हुई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी अमृता फडणवीस ने संगीतकारों की निजी ज़रूरतों को स्पष्ट किया ।

इस मंच पर जिन लोगों को सम्मानित किया गया, उनके चेहरों पर मुस्कान देखने लायक थी।

इस कार्यक्रम में मदन पाल लिखित एक पुस्तक भी रिलीज की गई।

ई-बिज़ एंटरटेनमेंट इंडिया प्रा. लिमिटेड ने यह म्यूजिक कॉन्सर्ट होस्ट किया ।



देखो इस ‘अंधाधुन’ पियानो प्लेयर को - क्लिक करें 

देखो इस ‘अंधाधुन’ पियानो प्लेयर को

अंधाधुन के ट्रेलर में, आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू नज़र आते है।

आयुष्मान खुराना एक पियानो वादक की भूमिका कर रहे हैं, जो अंधा है। राधिका आप्टे उनकी प्रेमिका है।

तब्बू का करैक्टर ज़रूर कुछ रहस्यमय सा लगता है।

दावा है कि दृश्यम के बाद, वह एक बार फिर नकारात्मक भूमिका में नज़र आने जा रही हैं।

श्रीराम राघवन (एक हसीना थी, जॉनी गद्दार, एजेंट विनोद, बदलापुर) की यह फिल्म भी, उनकी पहले की फिल्मों की तरह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है।

फिल्म अंधाधुन की  कहानी में रोमांस भी है, रहस्य्मयी घटनाओं के घेरे में आ चुका पियानो प्लेयर भी है।

फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल जाता है कि फिल्म देखते समय दर्शकों को झटके पे झटके पड़ेंगे।  वह हर अगले  दृश्य में चौंक पड़ेंगे। पर घटनाये कुछ ऎसे घटेंगे कि दर्शक तनाव नहीं महसूस करेंगे।

श्रीराम राघवन अपनी पहली ही फिल्म एक हसीना थी से दर्शकों को अपनी कथ्य का रहस्यम पकड़ने की क्षमता से परिचित कराते थे ।

हालाँकि, जॉनी गद्दार और एजेंट विनोद सफल नहीं हुई थी।  लेकिन, जॉनी गद्दार रहस्य का सिलसिला बनाये रखने में सफल होती थी। बदलापुर में श्रीराम राघवन के बार फिर रंग में थे।

फिल्म का निर्माण वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।

इस फिल्म में, तब्बू, आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे के अलावा अनिल धवन, मानव विज, अश्विनी कलसेकर, छाया कदम और ज़ाकिर हुसैन अंधाधुन के रहस्य को गहराते हैं।  इस फिल्म को श्रीराम राघवन के साथ अरिजित बिस्वास, पूजा लाधा सुरती और योगेश चांदेकर ने लिखा है।

फिल्म का छायांकन केयू मोहनन ने किया है। मोहनन ने, जब  हैरी मेट सेजल, रईस, फुकरे, तलाश, वी आर फॅमिली, आजा नचले, आदि जैसी फिल्मों का छायांकन किया है।

फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी और गीत जयदीप साहनी के हैं।

फिल्म की साउंड डिज़ाइन मधु अप्सरा ने, एडिटिंग पूजा लाढा सुरती ने, एक्शन परवेज़ खान ने और कॉस्ट्यूम डिज़ाइन अनैता श्रॉफ अदजानिया और सबीना हालदार हैं।

इस फिल्म का वर्किंग टाइटल शूट द पियानो प्लेयर था।

अंधाधुन ५ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।  


जेपी दत्ता की वॉर ट्राइलॉजी की पल्टन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें