Monday, 12 November 2018

रिलीज़ हुआ केदारनाथ का ट्रेलर

सलमान खान की रियल दोस्त प्रीटी जिंटा


बिग बॉस के सेट पर 
अभी बिग बॉस के सेट पर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रीटी ज़िंटा पहुंची थी। प्रीटी  ज़िंटा को देख कर सलमान खान का जोशीला अंदाज़ देखने वाला था।  प्रीटी ज़िंटा भी पूरी गर्मजोशी से सलमान खान से मिली।  उन्हें हग किया और एक प्यार भरा चुम्बन सलमान खान के गालों में जड़ दिया ।  प्रीटी ज़िंटा की कमर में दाया हाथ रख कर सलमान खान ने प्रीटी के स्नेह को स्वीकार किया।



प्रीटी ज़िंटा का दो फिल्मों से डेब्यू
इन दोनों के बीच ऐसा भाव प्रदर्शन स्वाभाविक है।  प्रीटी ज़िंटा का फिल्म डेब्यू शाहरुख़ खान की फिल्म दिल से..! की सह भूमिका और बॉबी देओल की फिल्म सोल्जर की नायिका के तौर पर हुआ था।  सोल्जर हिट हुई थी। यह दोनों ही फ़िल्में १९९८ में रिलीज़ हुई थी।  फिल्म निर्माताओं को प्रीटी ज़िंटा में प्रतिभा नज़र आई थी।


स्टार बन गए थे सलमान खान
उस समय तक सलमान खान मैंने प्यार किया, सनम बेवफा, साजनअंदाज़ अपना अपना, हम आपके हैं कौन, करण अर्जुन, जीत, जुड़वाँ, आदि फिल्मों से बड़े स्टार बन चुके थे।  उन्होंने इस बीच प्यार किया तो डरना क्या, जब प्यार किसी से होता है, बंधनकुछ कुछ होता है, बीवी नंबर वन, हम दिल दे चुके सनम, आदि बड़ी हिट फ़िल्में दे दी थी।


पहली बार हर दिल जो प्यार करेगा
इसी समय, सलमान खान ने प्रीटी ज़िंटा के साथ रोमांटिक फ़िल्म हर दिल जो प्यार करेगा की। इस फिल्म के बाद, यह जोड़ी चोरी चोरी चुपके चुपके, दिल ने जिसे अपना कहा, जाने मन, हीरोज और मैं और मिसेज खन्ना  जैसी फ़िल्में एक साथ की।


बन गए अच्छे दोस्त

हालाँकि, प्रीटी ज़िंटा और सलमान खान ने एक साथ बहुत फ़िल्में नहीं की।  सलमान खान की ज़्यादा हिट फ़िल्में प्रीटी ज़िंटा के साथ नहीं हैं।  इसके बावजूद दोनों में अच्छी दोस्ती बन गई थी।  इसी दोस्ती का नतीजा था कि प्रीटी ज़िंटा, काले हिरन के शिकार के मामले में सज़ा पाने के बाद जेल में बंद इस एक्टर से मिलने जयपुर गई थी ।  बिग बॉस के सेट पर सलमान खान और प्रीटी ज़िंटा की यही दोस्ती नज़र आती थी।

विवेक ओबेरॉय का तेलुगु फिल्म डेब्यू - पढ़ने के लिए क्लिक  करें 

विवेक ओबेरॉय का तेलुगु फिल्म डेब्यू


कृष ३ का 'काल' साउथ में 
विवेक ओबेरॉय को, हृथिक रोशन के साथ फिल्म कृष ३ (२०१३) में काल की भूमिका का फायदा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तो नहीं मिला।  लेकिन, दक्षिण के फिल्म उद्योग की नज़र विवेक के काल पर पड़ गई।  नतीजे के तौर पर विवेक ओबेरॉय को तमिल फिल्म विवेगम (२०१७) में, तमिल सुपर स्टार अजित कुमार के शत्रु की भूमिका करने का बड़ा मौका मिल गया।  इस भूमिका के लिए विवेक को इंडस्ट्री में सराहना भी मिली और फ़िल्में भी।


मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मे 
उन्हें, मलयालम भाषा में बनी फिल्म लूसिफर  और कन्नड़ फिल्म रुस्तम में अभिनय करने का मौका मिला। लूसिफर में मोहनलाल और रुस्तम में कन्नड़ सुपर स्टार राजकुमार के बेटे शिवराजकुमार नायक हैं।


विनया विधेया रामा में 
पिछले दिनों, रामचरन तेजा की तेलुगु फिल्म विनया विधेया रामा का टीज़र रिलीज़ हुआ।  इस टीज़र से साफ़ होता है कि विवेक का तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी प्रवेश हो चुका है।  रामचरण के अपोजिट,
विवेक की भूमिका खल अभिनेता की है। इस टीज़र ने, तेलुगु फिल्म दर्शकों में उत्तेजना पैदा कर दी है।

अब देखने वाली बात होगी कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कब विवेक के बुरे चेहरे का उपयोग करती है ! विवेक की यह सभी फिल्में २०१९ में रिलीज़ होंगी।



आज रिलीज हो रहा है केदारनाथ का ट्रेलर - क्लिक करें 

आज रिलीज हो रहा है केदारनाथ का ट्रेलर




बॉलीवुड की दुल्हन चली पिया के देश !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 11 November 2018

बॉलीवुड की दुल्हन चली पिया के देश !


चालू साल, ख़त्म होते होते बड़ी बजट की फिल्मों के साथ साथ बड़ी शादियों का साल भी बनने जा रहा है। नवंबर और दिसंबर के महीने में, जहाँ बड़े बजट की बड़े सितारों वाली चार फ़िल्में रिलीज़ होंगी, वहीँ इन्ही दो महीनों में बॉलीवुड के तीन सितारें मिल कर दो हो जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि एक शादी में हॉलीवुड का एक्टर और गायक भी शामिल होगा।  पहले, बॉलीवुड से हॉलीवुड का मिलन होगा। मेट गाला २०१७ में पहले मिलन के साथ, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन एक्टर-गायक निक जोनास पर चढ़ा प्रेम का बुखार २ दिसंबर को शादी में बदल जाएगा।  प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी २ दिसंबर को जोधपुर में हो जाएगी।  इस शादी में, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के सम्बन्धी और निकट मित्र ही शामिल होंगे।  तमाम निगाहें लगी होंगी कि प्रियंका चोपड़ा की शादी में बॉलीवुड से कौन बुलाया जाता है और कौन शामिल होने जाता है।  

प्रियंका से पहले दीपिका
देसी दुल्हन और विदेशी दूल्हा प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की इस देशी से कही पहले बॉलीवुड के दो एक्टर विदेशी सरजमीं पर परिणय सूत्र में बंध चुके होंगे। गोलियों की रास लीला के राम और लीला, बाजीराव मस्तानी के बाजीराव और मस्तानी तथा पद्मावत के पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी यानि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली में लोम्बार्डी में लेक कामो में पति-पत्नी बन जायेंगे। इन दोनों के बीच प्यार की पहली चिंगारी गोलियों की रासलीला राम-लीला में भड़की थी, जो पद्मावत तक पहुंचते पहुंचते शादी के सात फेरों की अग्नि में तब्दील हो गई। 

बॉलीवुड को विदेश पसंद है
कहा जा सकता है कि बॉलीवुड को शादी के लिए विदेश पसंद है। एक नहीं दस से ज़्यादा बॉलीवुड हस्तियों ने विदेश में अपनी शादी का मंडपम बनवाया।  बिपाशा बासु से ब्रेक के बाद, जब जॉन अब्राहम ने अपनी दोस्त प्रिया रुंचाल से शादी का मन बनाया तो सीधा लॉस एंजेल्स उड़ लिए।  शांतिपूर्वक शादी की, हनीमून मनाया और फिर ट्वीट कर बताया कि हम लोगों ने शादी कर ली है। इससे कहीं पहले, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने, लॉस एंजेल्स के एक डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली।  यह शादी अमेरिका में ही हुई।  माधुरी ने बॉलीवुड को शादी के बाद का रिसेप्शन ज़रूर दिया। प्रीटी ज़िंदा की शादी भी लॉस एंजेल्स में ही हुई थी । माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म आजा नच ले में अभिनय कर चुके कुणाल  कपूर ने भी अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन से शादी २०१५ में सेशेल्स आइलैंड की लोकेशन पर की थी। स्टैंडप कॉमेडियन और बॉलीवुड फिल्म अभिनेता वीर दास ने अपनी लम्बे समय की प्रेमिका शिवानी माथुर से गुपचुप शादी श्रीलंका में की थी। आफताब शिवदासानी की शादी भी श्रीलंका में हुई थी। एक्टर और वीजे रणविजय सिंहा ने अपनी प्रेमिका प्रियंका वोहरा से शादी मोम्बासा केन्या में की थी। उनसे पहले किम शर्मा की शादी भी इसी लोकेशन पर हुई थी। हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही एक्ट्रेस जेटली ने शादी ऑस्ट्रिया के व्यवसाई पीटर हाग से की थी। बॉलीवुड की इलू इलू गर्ल मनीषा कोईराला की शादी, नेपाल के एक व्यवसाई के साथ काठमांडो नेपाल में हुई थी। अभिनेत्री नीना गुप्ता की शादी का लोकेशन भी अमेरिका था।  फगली और राग देश के एक्टर मोहित मारवाह की शादी दुबई और अभिनेत्री सुचित्रा पिल्लई की शादी डेनमार्क में हुई थी।

इन्हे तो ख़ास इटली पसंद है
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहले और आखिरी बॉलीवुड की हस्तियां नहीं है, जिन्हे शादी के लिए विदेशी लोकेशन रास आई। पिछले कुछ सालों में, रणवीर सिंह और  दीपिका पादुकोण ऎसी चौथी हस्ती हैं, जिन्हे शादी के लिए इटली पसंद आया।  इन दोनों से पहले, पिछले साल अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली शादी के लिए  इटली जा पहुंचे थे। उनके बाद, बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने अपने एनआरआई दूल्हे से शादी करने के लिए इटली चुना।  सुरवीन भी, अनुष्का शर्मा की तरह देसी बारातियों-घरातियों की भीड़ से बचने के लिए इटली पहुंची थी।  इन लोगों से कही पहले, हिंदी फिल्मों में विदेशी लोकेशन खोजने के उस्ताद यशराज चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने, अपनी अभिनेत्री प्रेमिका रानी मुख़र्जी को पत्नी बनाने के लिए इटली की लोकेशन पसंद की थी।  उन्हें की देखा देखी अनुष्का शर्मा को भी इटली पसंद आया था। इन हस्तियों के अलावा गायिका नेहा भसीन की शादी भी २०१६ में इटली में हुई थी।


इन्होने भी की २०१८ में शादी
इस साल कुछ अन्य अभिनेता अभिनेत्रियों ने अपना घर बसाया।  ज़्यादातर ने अपने पूर्व प्रेमियों या प्रेमिकाओं से शादी रचाई। अनिल कपूर की बेटी और वीरे दी वेडिंग की अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपने लम्बे समय के प्रेमी और दिल्ली के मालदार व्यवसाई आनंद आहूजा से ८ मई २०१८ को शादी कर ली।  इससे पहले, १० मई को एक्ट्रेस नेहा धूपिया और एक्टर अंगद बेदी ने बड़े गोपनीय ढंग से शादी कर ली।  यह शादी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की गुप्त शादी से प्रेरित लगती थी।  लेकिन, इन दोनों से पहले गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया, ११ मार्च को गुप्त विवाह कर चुके थे। २०१८ में शादी करने वाली हस्तियों में एक्टर शिव पंडित, सुपर मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमण, इलीना डिक्रूज़ और श्रिया शरण के नाम शामिल हैं।

कुछ गुप्त विवाह  
इस साल शादी करने वालों में, अनुष्का शर्मा, नेहा धूपिया और हिमेश रेशमिया की शादियों की खासियत यह रही कि इनके विवाह गुप्त रहे। न किसी को निमंत्रण, न पता, न कोई शोरशराबा। इन हस्तियों ने शादी के बाद ट्वीट कर या प्रेस के ज़रिये खुद की शादी का ऐलान किया। लेकिन, बॉलीवुड का गुप्त शादियों से पुराना नाता है। कपूर खानदान की दूसरी पीढ़ी के शम्मी कपूर ने उस समय की बड़ी अभिनेत्री गीता बाली से गुप्त विवाह किया था। कारण यह था कि पापा पृथ्वी राज कपूर खानदान में किसी एक्ट्रेस के आने के बेहद खिलाफ थे। शम्मी कपूर गीता बाली से बेपनाह प्यार करते थे। इसलिए, उन्होंने गुपचुप विवाह कर लिया। बाद में पृथ्वी राज कपूर ने इस शादी को मान्यता भी दे दी। लेकिन, इसके बाद के गुप्त विवाहों में ऐसा कोई कारण नहीं था। परन्तु, इसके बाद, धर्मेन्द्र ने १९७९ में हेमा मालिनी से खंडाला जा कर गुप्त विवाह किया। सैफ अली खान ने तो अपनी दुल्हन अमृता सिंह से उम्र में १२ साल छोटा होने के कारण गुप्त विवाह किया। यह शादी १९९१ में हुई। बोनी कपूर ने १९९६ में, पहली पत्नी के जीवित रहते अभिनेत्री श्रीदेवी से गुप्त विवाह किया था। इसके अलावा गोपनीय ढंग से विवाह करने वालों में एक्टर कुणाल कपूर (नैना बच्चन), संजय दत्त (मान्यता), माधुरी दीक्षित (डॉक्टर श्रीराम नेने), रानी मुख़र्जी (आदित्य कपूर), रणवीर शोरे (कोंकोना सेन शर्मा) और जॉन अब्राहम (प्रिया रुन्चाल) के नाम भी उल्लेखनीय हैं।

कब होगी इनकी शादी ?
एक के बाद एक, ताबड़तोड़ शादियों के बावजूद बॉलीवुड का दिल अभी भरा नहीं है। उनका दिल मांगे मोर ! कब करेंगे रणबीर कपूर और अलिया भट्ट शादी।  दीपिका पादुकोण की शादी हो जाने के बाद यह सवाल शिद्दत से उठाया जाने लगा हैं।  रणबीर कपूर अब आलिया भट्ट के प्रेम में मगन हैं। लेकिन, उन्हें शादी की अगन यानि आग की ज़रुरत है।  शादी कब होगी के मामले में सलमान खान पीछे नहीं।  उनकी शादी की खबर सुनने के लिए उनकी अच्छी दोस्त रानी मुख़र्जी और शत्रु-मित्र शाहरुख़ खान के कान भी तरस रहे हैं। क्या सलमान खान की लुलिआ वेंतुर से शादी होगी ? वरुण धवन का करीयर अच्छा चल रहा है।  वह रील में आलिया भट्ट के साथ काफी रोमांस कर चुके।  अब वक़्त है अपने बचपन के प्यार नताशा को अपनाने का। हो सकता है कि अगले साल वरुण धवन और नताशा पति पत्नी बन जाएँ। बागी २ के निर्माण के दौरान ही, टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का प्रेम परवान चढ़ा था। इस जोड़ी की शादी की भी बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही हैं। एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक फिल्म सिटी लाइट्स में अभिनय किया था।  इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राजकुमार और पत्रलेखा रोमांस की डोर में बंधे। राब्ता की शूटिंग के दौरान कृति सैनन और सुशांत सिंह राजपूत काफी निकट आते चले गए। उम्मीद की जा रही है कि यह जोड़ी भी अगले साल तक शादी कर लेगी।                                                        
बॉलीवुड न्यूज़ ११ नवंबर - पढ़ने के लिए क्लिक करें                    

बॉलीवुड न्यूज़ ११ नवंबर


मरजावां में एक विलेन और सत्यमेव जयते की तिकड़ी
सत्यमेव जयते की बड़ी सफलता के बाद भूषण कुमार, निखिल अडवाणी और मिलाप झावेरी की तिकड़ी फिर एक साथ है। इनकी अगली फिल्म का टाइटल मरजावां होगा। लेकिन, इस फिल्म में सत्यमेव जयते के जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी नहीं होंगे। यह एक्शन से भरपूर, ढेरो ड्रामा और सवेंदनशीलता से भरी प्रेम कहानी है। इस फिल्म की पृष्ठभूमि में मुंबई है। इस फिल्म में रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तारा सुतरिया को लिया गया है। रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी उत्तेजनापूर्ण है।  इस जोड़ी की पिछली फिल्म एक विलेन (२०१३) बड़ी हिट साबित हुई थी। मरजावां में तारा की भूमिका सिद्धार्थ की प्रेमिका की है।  निखिल अडवाणी कहते हैं, "मेरी कंपनी एम्मे एंटरटेनमेंट, मिलाप झावेरी के साथ पिछले दो सालों से इस फिल्म को विकसित कर रहे हैं । मुझे उम्मीद है कि मरजावां के साथ दर्शकों की हमसे उम्मीदें बढ़ेंगी ही।“ इस पर मिलाप झावेरी कहते हैं, "सत्यमेव जयते को बॉक्स ऑफिस से जैसा रिस्पांस मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूँ। मैं टी-सीरीज और एम्मे एंटरटेनमेंट के साथ फिर से जुड़ कर बेहद उत्साहित हूँ।" मरजावां इस साल दिसंबर में फ्लोर पर जाएगी।  इसकी रिलीज़ की तारीख़ २ अक्टूबर २०१९ तय की गई है।
 
सलमान खान कराएँगे भांजी का डेब्यू  !
सलमान खान ने, अब अपनी भांजी अलिज़ेह को लांच करने के लिए कमर कस ली है। अलिज़ेह, सलमान खान की बहन अलवीरा की एक्टर-डायरेक्टर और प्रोडूसर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं।  माँ बेशक फिल्मों में काम करने की इच्छुक न रही हो, लेकिन बेटी अलिज़ेह हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थी।  क्योंकि, उसके मामू लोग बड़े फिल्म एक्टर थे।  पिता भी एक्टर थे और अब फिल्म निर्माता भी हैं।  ऐसे में किसी भी बच्चे को एक्टिंग का कीड़ा काट सकता है।  अलिज़ेह को यही एक्टिंग का कीड़ा काट चुका है।  जिस किसी को एक्टिंग का कीड़ा काटता है, उसकी दवा के लिए सलमान खान हैं न ! अपने बहनोई आयुष शर्मा को लांच करने के बाद, अब सलमान खान ने भांजी को लांच करने का मन बना लिया है।  सूत्र बताते हैं कि अलिज़ेह का डेब्यू ज़बरदस्त होगा। वह सलमान खान की हिट फ्रैंचाइज़ी दबंग ३ से लांच होंगी। अलिज़ेह अपने फिल्म डेब्यू के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वह  लगातार अभिनय और नृत्य की क्लास ले रही हैं।  अलिज़ेह को सरोज खान और उनकी टीम प्रशिक्षित कर रही हैं। डांस ट्रेनिंग के बाद वह रोज एक्टिंग की क्लास लेती हैं।  दबंग ३ में, दबंग सीरीज की नायिका सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।  देखने की बात होगी कि सोनाक्षी सिन्हा की मौजूदगी में अलिज़ेह की भूमिका किस शेप में होती है।  इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा करेंगे।

सलमान खान और शाहरुख़ खान फिर एक साथ !
सलमान खान और शाहरुख़ खान के, फिर एक साथ फिल्म करने की खबर है।  उनकी यह जोड़ी, संजय लीला भंसाली की फिल्म में बन सकती है। सलमान खान और शाहरुख़ खान ने, पहली बार एक साथ राकेश रोशन की फिल्म करण-अर्जुन (१९९५) की थी।  इसके बाद यह दोनों कुछ कुछ होता है और हम तुम्हारे हैं सनम में नज़र आये थे। मुंबई के अख़बारों की खबरों पर भरोसा करें तो यह दो दोस्तों की गहरी दोस्ती के दुश्मनी में बदलने और फिर गलतफहमी दूर होने के बाद फिर दोस्त बन जाने की कहानी होगी।  कहानी से लगता है कि यह फिल्म सुभाष घई की फिल्म सौदागर की लाइन पर होगी। लेकिन, फिल्म की स्टाइल संजय लीला भंसाली वाली होगी।  संजय, इन दोनों एक्टरों की खूबियों और खामियों को जानते पहचानते हैं। उन्होंने, सलमान खान के साथ फिल्म ख़ामोशी: द म्यूजिकल से अपने करियर की शुरुआत की थी। भंसाली ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म देवदास की थी। फिल्म का निर्देशन और लेखन खुद संजय लीला भंसाली करेंगे। वह अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इसलिए, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य से पहले शुरू नहीं हो सकेगी।  

उत्तराखंड में शुरू हुई सड़क २ की शूटिंग
विशेष फिल्म्स की फिल्म सड़क २ की शूटिंग, आज से उत्तराखंड में शुरू हो गई।  सड़क २, महेश भट्ट निर्देशित फिल्म सड़क (१९९१) की सीक्वल फिल्म है।  सड़क में, महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने संजय दत्त के साथ मुख्य भूमिका की थी।  इस फिल्म में संजय दत्त ने एक टैक्सी ड्राइवर रवि और एक वेश्या पूजा के रोमांस की कहानी थी।  फिल्म का संगीत सुपर हिट साबित हुआ था।  सड़क २ में, यह दोनों अपनी अपनी रवि और पूजा की भूमिकाये कर रहे हैं।  इस फिल्म में, युवा रोमांस पूजा भट्ट की छोटी बहन २५ साल की आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के साथ बिखेरेंगी। इस फिल्म की खासियत केवल यह नहीं होगी कि फिल्म में २७ साल बाद संजय दत्त और पूजा भट्ट की जोड़ी बन रही है।  इस फिल्म से, सनम तेरी कसम (२०००) के बाद पूजा भट्ट और कारतूस (१९९९) के बाद महेश भट्ट की बतौर निर्देशक वापसी हो रही है।  निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के औली, नीति, माणा, जुगीनारायण, मानसरोवर, आदि इलाकों के साथ साथ देहरादून और मसूरी होगी । पूजा भट्ट ने, फिल्म सड़क २ की शूटिंग की शुरुआत की खबर अपने सोशल अकाउंट में लोकेशन के चित्र पोस्ट कर दी। इन चित्रों में पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के साथ हैं। यह फिल्म २५ मार्च २०२० को रिलीज़ होगी।

तेलुगु अर्जुन रेड्डी हिंदी में कबीर सिंह
तेलुगु की कल्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म के टाइटल का ऐलान कर दिया गया है। इस रीमेक फिल्म के टाइटल को लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे थे।  कुछ का कहना था कि हिंदी रीमेक का टाइटल भी अर्जुन रेड्डी ही होगा।  लेकिन, यह टाइटल दक्षिण भारतीय किरदार का एहसास कराने वाला था।  हिंदी बेल्ट में सफलता पानी है तो यूनिवर्सल अपील वाला टाइटल और एक्टर ज़रूरी है। तभी तो प्रेमिका खो देने के बाद शराबी हो चुके सर्जन अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक के लिए अर्जुन रेड्डी के अभिनेता के तौर पर प्रतिभाशाली एक्टर विजय देवराकोण्डा को नहीं लिया गया, बल्कि हिंदी बेल्ट के जाने पहचाने नाम शाहिद कपूर का हिंदी फिल्म का शराबी डॉक्टर चुन लिया गया। इसलिए, ज़रूरी था कि हिंदी बेल्ट को अपील करने वाला टाइटल भी हो। काफी विचार के बाद, अब अर्जुन रेड्डी को हिंदी में कबीर सिंह बना दिया गया है। टी-सीरीज और सिने १ स्टूडियोज की फिल्म कबीर सिंह के निर्देशक के तौर पर अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप वंगा को ही लिया गया है। कबीर सिंह टाइटल को लेकर संदीप कहते हैं, "कबीर सिंह में भी अर्जुन रेड्डी वाला पंच है और पागलपन है।" फिल्म में, शाहिद कपूर की नायिका किआरा अडवाणी को बनाया गया है।

अपारशक्ति खुराना राजमा चावल में बनेंगे हरियाणवी !
फिल्म दंगल से अपारशक्ति खुराना का नाम हर घर में जाना पहचाना नाम बन चूका है । फिल्म दंगल में उन्होंने एक हरियाणवी लड़के की भूमिका बहुत ही बेहतरीन की थी । इसके लिए उन्हे खूब वाहवाही भी मिली । अब वे एक बार फिर से फिल्म राजमा चावल में हरियाणवी किरदार में नजर आएंगे । बतौर एक मेथड एक्टर अपारशक्ति इस बात में विश्वास करते है कि एक्टर को किरदार में पूरा तल्लीन होना चाहिए। वे अपने किरदार में कोई भी कसर नहीं रखते ।  इसीलिए उन्होंने फिल्म  दंगल के समय उन्होंने हरयाणवी सीखी और बोलने का सही लहजा भी सीखा । अब दंगल के लिए यह सब सीखा हुआ, राजमा चावल के लिए उनके बहुत काम आया । इस कारण से वह  अपना किरदार ओर आसानी से निभा पाए। यहाँ बताते चलें कि बेशक राजमा चावल में अपारशक्ति भले ही हरयाणवी बने हो, पर यह किरदार फिल्म दंगल के किरदार से बिलकुल अलग है। अपारशक्ति खुराना अपने किरदार को लेकर कहते है, " बतौर अभिनेता में यह मानता हूँ कि  हर किरदर अलग तरह से निभाना चाहिए । दूसरी भाषा सीखना और दूसरा कल्चर अपनाना बहुत दिलचस्प है। मैं वास्तव में ऐसे किरदार निभाने  का आनंद लेता हूं जो दर्शकों से जुड़े भी  होते हैं।"

कार्तिक आर्यन ने विक्की को कही या करण जौहर को न !
करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में आजकल जोड़ियों में बॉलीवुड सेलिब्रिटी आ रहे हैं।  इस शो में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट की जोड़ी करण जौहर के काउच में आउच कर चुकी है।  कई सेलिब्रिटी, मसलन अक्षय कुमार, वरुण धवन, रणवीर सिंह, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर अभी आने हैं।  इन्ही सेलिब्रिटी में शामिल होने के लिए करण  जौहर ने, विक्की कौशल के साथ कार्तिक आर्यन को आमंत्रित किया था।  लेकिन, कार्तिक आर्यन ने उन्हें मना कर दिया। यह इंकार, करण जौहर जैसे निर्माता को नाराज़ करने के लिए काफी था। उन्होंने यह इंकार करण जौहर को किया था या कार्तिक विक्की के साथ काउच आउच नहीं करना चाहते थे। कॉफी विथ करण के लिए इंकार के बाद यह कहा जाने लगा था कि सोनू के टीटू की स्वीटी की फ्लूक सफलता ने कार्तिक आर्यन का दिमाग आसमान पर पहुंचा दिया है।  वह खुद को बड़ा स्टार समझने लगे हैं। हालाँकि, विक्की कौशल भी कोई कम नहीं। उन्होंने तो इस साल राज़ी और संजू जैसी दो बड़ी हिट फ़िल्में की हैं। कार्तिक आर्यन कहीं से भी, विक्की से बीस साबित नहीं होते थे। यहाँ पर, यह याद रखना होगा कि कार्तिक आर्यन ने दूसरी बार करण जौहर के प्रस्ताव को ठुकराया था।इससे पहले कार्तिक आर्यन ने, करण जौहर के फिल्म गुड न्यूज़ में शामिल होने के आमंत्रण को भी ठुकरा दिया था।  इस फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी के समान्तर किआरा अडवाणी के साथ जोड़ी बनानी थी। लेकिन, कार्तिक ने करण के इस प्रस्ताव को न कह दी। ऐसा कौन एक्टर होगा, जो करण जौहर के बैनर की फिल्म न करना चाहे। परन्तु, कार्तिक आर्यन बेपरवाह नज़र आते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि जब उनके मेंटर लव रंजन, अजय देवगन और रणबीर कपूर के साथ फ़िल्में बना रहे हैं तो कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में बने रहने के लिए क्या कारनामा करते हैं।

सिंह इज किंग के सीक्वल में अक्षय कुमार !
काफी अरसे से यह खबर थी कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की २००८ में रिलीज़ एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंह इज किंग के सीक्वल में अक्षय कुमार नहीं होंगे। अफवाहों का बाजार गर्म था कि फिल्म में सिंह की भूमिका के लये रणवीर सिंह या अर्जुन कपूर को हैप्पी सिंह बना कर, इनमे से किसी एक को सिंह में किंग साबित करना चाहते थे। लेकिन, अब खबर है कि सिंह इज किंग की सीक्वल फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और लेखक निर्देशक अनीस बज़्मी ओरिजिनल सिंह यानि अक्षय कुमार को ही चाहते हैं। यकायक यह ह्रदय परिवर्तन क्यों ?  विपुल अमृतलाल शाह ने नमस्ते लंदन की सीक्वल फिल्म नमस्ते इंग्लैंड बिना अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी के बनाई। फिल्म में, रोमांटिक जोड़ा अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा थे। विपुल को उम्मीद थी कि इस जोड़ी की पहली फिल्म इशकज़ादे वाला जादू फिर से पैदा होगा। मगर हुआ ठीक उल्टा। नमस्ते इंग्लैंड पहले दिन  दर्शकों द्वारा नकार दी गई। इसके साथ ही तय हो गया कि अक्षय कुमार बिना अमृत लाल शाह के भी सिंह है। लेकिन, विपुल अमृतलाल शाह बिना अक्षय कुमार के किसी सिंह को किंग नहीं बना सकते।

सेलिना जेटली की ७ साल बाद वापसी
दर्शकों को याद होगी सेलिना जेटली की ! २००१ की मिस यूनिवर्स सेलिना जेटली की बॉलीवुड में एंट्री सनी देओल और सुनील शेट्टी के साथ, क्रिकेटर अजय जडेजा की डेब्यू फिल्म खेल हुई थी। इसके कोई डेढ़ महीने बाद ही, सेलिना जेटली की दूसरी हिंदी फिल्म जानशीन रिलीज़ हुई। निर्माता और निर्देशक फ़िरोज़ खान की अपने बेटे फरदीन खान को एक्टर के तौर पर जमाने के लिए बनाई गई दूसरी फिल्म जानशीन में सेलिना जेटली का समुद्र के बीच २पीस बिकिनी में वायलिन बजाना फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही काफी चर्चित हो गया था। अब यह बात दीगर है कि सेलिना जेटली की यह दोनों ही फ़िल्में डुबकी मार गई। कॉमेडी फिल्म विल यू मैरी मी (२०१२) के बाद, सेलिना जेटली रूपहले परदे से नदारद हो गई। अब शादी के बाद चार बच्चों की माँ बन चुकी सेलिना जेटली बॉलीवुड में वापसी कर रही है। उनकी, माँ और बेटी के संबंधों पर राम कमल मुख़र्जी की फिल्म अ ट्रिब्यूट टू ऋतुपर्णो घोष: सीजनस ग्रीटिंग से वापसी हो रही है। लेकिन, इस फिल्म में चार बच्चों की माँ सेलिना जेटली एक माँ नहीं बल्कि लिलेट दुबे की बेटी की भूमिका कर रही हैं। यह फिल्म लेस्बियन गे और ट्रांसजेंडर समुदाय की समस्याओं पर फिल्म है।  

बॉलीवुड एक्ट्रेस तैयार करेंगी नेटफ्लिक्स के नौ प्रोजेक्ट- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड एक्ट्रेस तैयार करेंगी नेटफ्लिक्स के नौ प्रोजेक्ट


नेटफ्लिक्स बड़ी तेज़ी से अपना विस्तार करता जा रहा है।  पिछले दिनों, सिंगापुर में हुए 'सी  व्हाट्स नेक्स्ट: एशिया कार्यक्रम में नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने विस्तार के इरादे  जता दिए हैं। नेटफ्लिक्स, ओरिजिनल सीरीज सेक्रेड गेम्स की सफलता से बेहद उत्साहित है। इस मीडिया सर्विस प्रोवाइडर ने बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों पर दांव लगाया है।  नेटफ्लिक्स के लिए बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियां कार्यक्रम बनाएंगी।  इन अभिनेत्रियों के प्रोडक्शन में तैयार ९ मौलिक भारतीय सामग्री नेटफ्लिक्स से स्ट्रीम की जायेगी।  इनमे आठ फ़िल्में और एक सीरीज होगी।


बुलबुल का निर्माण अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्नेश शर्मा क्लीन  स्लेट फिल्म्स के अंतर्गत करेंगे।  बुलबुलसत्या और उसके भाई की बालिका बधु बुलबुल की कहानी है। सत्या को इंग्लैंड पढ़ने के लिए भेज दिया जाता है। जब वह वापस आता है तो पाता है कि बुलबुल को उसके भाई ने छोड़ दिया है और वह गाँव के लोगों की नौकरी कर अपना जीवन चला रही है।  बुलबुल पुराने विश्वासों और अंधविश्वासों पर फिल्म है। 


फायरब्रांड का निर्माण प्रियंका चोपड़ा करेंगी। इस फिल्म का निर्देशन अरुणा राजे करेंगी।  यह मराठी फिल्म होगी तथा इसमें मराठी के उषा जाधव, गिरीश कुलकर्णीमाधव पाटकर, सचिन खेडेकर और राजेश्वरी सचदेव जैसे हिंदी दर्शकों के जाने पहचाने एक्टर भी नज़र आएंगे।  यह फिल्म सेक्सुअल असाल्ट के बाद एक स्त्री के संघर्ष की कहानी है।

माधुरी दीक्षित का नेटफ्लिक्स के लिए पहला प्रोडक्शन १५ अगस्त होगी।  यह फिल्म मुंबई की एक चॉल में रह रहे मध्यम  वर्ग के दैनिक संघर्ष की कहानी है।


होटल मुंबई की कहानी २६ नवंबर को मुंबई में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि पर है।  यह  इस हमले के शिकार लोगों की कहानी है।  फिल्म का निर्देशन अन्थोनी मरास कर रहे हैं।  इस फिल्म में देव् पटेल, आर्मी हैमर, नाज़नीन बोनियाडी, अनुपम खेर और जैसन इसाक्स अभिनय कर रहे हैं।


बाकी के प्रोजेक्टों की जानकारी समय समय पर मिलती रहेगी। लेकिन, इतना तो तय है कि बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों को जोड़ कर नेटफ्लिक्स ने बड़ा ग्लैमर गेम खेला है।  देखे इसका क्या नतीजा निकलता है।


सैफ और अजय १२ साल बाद  ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday, 10 November 2018

सैफ और अजय १२ साल बाद !



सैफ अली खान के लंगड़ा त्यागी की याद होगी दर्शकों को ! यह किरदार, विशाल भारद्वाज की फिल्म ओमकारा में गैंगस्टर अजय देवगन का साथी था। काफी दुष्ट चरित्र था लंगड़ा त्यागी। सैफ ने इस चरित्र को कुछ इस संजीदगी से जिया था कि वह लंगड़ा त्यागी के नाम से बुलाये जाने लगे। 

१२ साल का इंतज़ार !
लेकिन, ओमकारा के बाद, फिर कभी सैफ और अजय देवगन एक साथ नज़र नहीं आये। हालाँकि, दर्शक सैफ अली खान और अजय देवगन को साथ देखना चाहता था। दर्शकों का यह इंतज़ार ख़त्म हुआ समझिये। अजय देवगन अभिनीत ऐतिहासिक फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर में अजय देवगन और सैफ एक साथ नज़र आयेंगे।


फिर दुश्मन !
लेकिन, यह दोनों मिलन लुथरिया की फिल्म कच्चे धागे की तरह दोस्त नहीं होगे। यह एक बार फिर ओमकारा का इतिहास दोहराएंगे। इस फिल्म में तानाजी बने अजय देवगन के विरोधी उदयभान राठौड़ की भूमिका में सैफ अली खान होंगे। अभी सैफ और अजय के टकराव् के किन्ही दृश्यों का फिल्मांकन नहीं हुआ है। मगर, सैफ अली खान अपनी भूमिका का एक शिड्यूल पूरा कर चुके हैं।

किले के लिए टकराव 
सैफ का यह किरदार हिन्दू होते हुए भी औरंगजेब की सेना का सेनापति है। वह कोंडाना किले का रक्षक है। इसी किले को फतह करने के लिए शिवाजी की सेना का नेतृत्व कर रहे तानाजी (अजय देवगन) और उदयभान (सैफ अली खान) का टकराव होता है। इस युद्ध में तानाजी बुरी तरह से घायल हो जाते हैं, लेकिन किला उनके कब्ज़े में आ जाता है।

दर्शक भी देखना चाहेगा यह ऐतिहासिक फिल्म और इसके तानाजी और उदयभान किरदारों को और इनसे भी कहीं ज्यादा सैफ और अजय के १२ साल बाद के टकराव् को। 


All eyes on Deepa Mehta's Leila starring Huma Qureshi - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

All eyes on Deepa Mehta's Leila starring Huma Qureshi


With the hope to captivate a greater share in the entertainment market in Asia , streaming giant Netflix announced 17 original shows that will release over the next year.

The video on demand platform used the second night of its See What’s Next: Asia content gathering in Singapore to unveil eight new original films for its India market, including a regional release for Bleecker Street , Hotel Mumbai,sports drama Selection Day  , Leila directed by Deepa Mehta, adaptations of books Midnight’s Children and Bard of Blood and Baahubali: Before the Beginning , a spin-off of the iconic film franchise ,apart from a feature film Rajma Chawal directed by Leena Yadav.



There is massive anticipation surrounding Deepa Mehta's Leila as she unveiled her protagonist , powerhouse performer Huma Qureshi and  Siddharth Suryanarayan in leading roles.

Leila, adapted from the novel by writer and executive producer Urmi Juvekar, is set in the near future and tells the story of a mother’s search for her daughter, from whom she was separated 16 years ago.


Netflix believes that the show represents the tremendous diversity that Indian storytelling holds for a global audience.


Huma Qureshi took to her social media platform to express her excitement. She said , " As you can see ... I'm clearly over-the-moon, working on my first series, with Netflix's 'Leila' directed by none other than Deepa Mehta, Shankar Raman and Pawan Kumar! @netflix_in #DeepaMehta @shanksthekid @pawankumarfilms As you can see so excited to be directed by the legend #DeepaMehta ... and mommie dearest dropped in on set to give us her duas and pyaar #Leila #postpackup #selfie." 


बिज्जल जोशी की पहली ट्रेन यात्रा का अनुभव - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बिज्जल जोशी की पहली ट्रेन यात्रा का अनुभव


सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का आगामी शो लेडीज स्पेशल अपनी अनोखी कहानी और स्टार कास्ट के कारण चर्चा में है।

आम मुम्बईकर का जीवन ट्रेनों और ट्रेन यात्रा के आसपास घूमता है। जब उनकी मुंबई की पहली लोकल ट्रेन की सवारी की बात आती है, तो सभी के पास बताने के लिए एक दिलचस्प कहानी है। इसी प्रकार, इस शो में बिन्दु की भूमिका निभाने वाली प्रतिभाशाली अभिनेत्री बिज्जल जोशी ने अपनी पहली मुंबई लोकल ट्रेन की सवारी के दौरान उनके साथ हुई एक दिलचस्प घटना सुनाई।

बिज्जल मुंबई लोकल से पहली बार यात्रा कर रही थी और वह भी व्यस्त समय में मुलुंद से दादर तक। ट्रेन पर चढ़ते समय बिज्जल पूरी तरह से अनजान थी कि व्यस्ततम समय के दौरान ट्रेन यात्रा कैसी हो सकती है और बोर्डिंग के दौरान कैसी भीड़ को सामना करना पड़ता है।

जैसे ही ट्रेन पहुंची, बिज्जल के बगल में खड़ी एक महिला ने ट्रेन में पहले जाने के लिए उनके बालों को पकड़ लिया। कहने की जरूरत नहीं है, बिज्जल महिला के व्यवहार से पूरी तरह से चौंक गई थी। लेकिन फिर अगले पल, उन्होंने महसूस किया कि यह मुम्बईकर का जीवन है। हालांकि, इस परेशान यात्रा के बाद, अभिनेत्री ने व्यस्त समय के दौरान कभी भी ट्रेन से यात्रा न करने की शपथ ली!

बिज्जल जोशी ने कहा, “हां यह जीवन भर का अनुभव था। जिस पल महिला ने मेरे बाल खींचें, मैं पूरी तरह भौचक्की हो गई। लेकिन हां, उस घटना के बाद मैंने शपथ ली कि मैं कभी भी ट्रेन से सफर नहीं करूंगी, कम से कम व्यस्त समय के दौरान तो नहीं। यह मेरी सबसे यादगार ट्रेन यात्राओं में से एक था, लेकिन गलत कारण से! अब, मेरा जीवन लेडीज स्पेशल के साथ एक पूर्ण सर्कल में आया है।


बॉक्स ऑफिस की रेस में पिछड़ती बड़ी फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें