Monday, 10 December 2018

रानी मुख़र्जी की अगली फिल्म मर्दानी २


खबर गर्म है कि मर्दानी २ का निर्माण शुरू किया जाएगा।  रानी मुख़र्जी की २०१४ में रिलीज़ फिल्म मर्दानी के प्रोडूसर आदित्य चोपड़ा ही थे।  रानी मुख़र्जी की, आदित्य चोपड़ा से शादी २१ अप्रैल २०१४ को हुई।  उनकी फिल्म मर्दानी २२ अगस्त को रिलीज़ हुई। फिल्म हिट हुई।

मर्दानी के बाद गृहस्थी में
इसके बावजूद, रानी मुख़र्जी ने फिल्मों को अस्थाई रूप से अलविदा कर दी। एक बच्चे के जन्म के बाद, रानी  मुख़र्जी की हिंदी फिल्मों में वापसी हुई हिचकी के साथ। हॉलीवुड फिल्म पर आधारित हिचकी हिट हुई। इसके बावजूद, रानी मुख़र्जी ने नई फिल्म साइन करने की कोई जल्दी नहीं दिखाई। वह इस साल, शाहरुख़ खान की २१ दिसंबर को रिलीज़ हो रही फिल्म जीरो में अपने ही किरदार का स्पेशल अपीयरेंस करेंगी।

शादी से पहले और बाद
रानी मुख़र्जी ने मर्दानी में क्राइम ब्रांच की सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका की थी, जो मानव तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करती है। यह खालिस एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म थी।  माँ बनने के बाद की वापसी फिल्म हिचकी एक ऐसी महिला की कहानी थी, जो अपनी बात करने के बीच आने वाली हिचकी की बीमारी पर काबू करते हुए, स्कूल टीचर बनती है।


नए निर्देशक की मर्दानी २
मर्दानी और हिचकी की सफलता के बाद, अब रानी मुख़र्जी की २०१४ की हिट फिल्म मर्दानी के सीक्वल मर्दानी २ का ऐलान किया गया है। मर्दानी २ के ज़रिये के नए निर्देशक का आगमन होगा। संयोगवश, फिल्म मर्दानी २ के डायरेक्टर गोपी पुथ्रन ने ही पहली मर्दानी लिखी थी।

रानी के दिल के करीब मर्दानी
इस फिल्म के बारे में रानी मुख़र्जी कहती हैं, "मर्दानी हमेशा से मेरे दिल के करीब फिल्म थी। इस फिल्म की रिलीज़ और सफलता के बाद, लोग मुझसे बार बार पूछते थे कि मर्दानी का सीक्वल कब बनाया जाएगा। मुझे विश्वास है कि यह ऐलान उन्हें चौंका देगा। गोपी ने बहुत अच्छी पटकथा लिखी है। मुझे इस फिल्म के शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार है।"

दुष्ट खलनायक
मर्दानी २ की ख़ास बात यह है कि इस फिल्म  का खलनायक बेहद शातिर और निर्दयी होगा, जिसमे दया, ईश्वर का भय, आदि कुछ नहीं है। यह पूरी तरह से दुष्टात्मा है।  मर्दानी २ की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और यह फिल्म २०१९ के मध्य तक रिलीज़ भी हो जाएगी।


अब कन्नड़ एक्टर यश देगा शाहरुख़ खान को टक्कर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अब कन्नड़ एक्टर यश देगा शाहरुख़ खान को टक्कर


दक्षिण के एक्टरों का, बॉलीवुड पर ज़ोरदार हमला हो चुका है। २९ नवंबर को रिलीज़ तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म २.० के सिर्फ एक हफ्ते में १०० करोड़ का आंकड़ा पार कर लेने  के बाद यह तय हो गया है कि हिंदी फिल्म दर्शक बॉलीवुड और टॉलीवुड  का फर्क मानने को तैयार नहीं। यहीं कारण है कि कन्नड़ फिल्म केजीएफ पार्ट १ के निर्माता उत्साहित हैं। केजीएफ यानि कोलर गोल्ड फील्ड पार्ट १, एक कन्नड़ फिल्म है।  इस फिल्म के नायक कन्नड़ सुपरस्टार यश हैं।

प्रभावित हुआ एक्सेल
इस पीरियड एक्शन फिल्म के ट्रेलर से, बॉलीवुड का प्रतिष्ठित बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट कुछ इतना प्रभावित हुआ कि इसके निर्माताओं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने इस फिल्म को हिंदी में डब कर रिलीज़ करने का फैसला किया है। फिल्म तकनीक रूप से और एक्शन के लिहाज़ से बड़ी प्रभावशाली बनी है।


यश बनाम शाहरुख़ खान
फिल्म की कहानी  कोलार गोल्ड फील्ड पर कब्ज़ा जमाये एक माफिया पर है।  केजीएफ २१ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  इसी दिन, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो भी रिलीज़ हो रही है।  शाहरुख़ खान बॉलीवुड के बड़े जाने पहचाने चेहरे हैं।  हिंदी दर्शकों में यश की पहचान बननी  है।

यश के साथ मौनी रॉय
इसलिए, एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फैसला किया है कि  फिल्म को दर्शकों के बीच चर्चा में लाया जाए।  इसके लिए, टेलीविज़न की सती और नागिन शिवन्या के नाम से विख्यात और गोल्ड गर्ल मौनी रॉय को फिल्म से जोड़ा गया है।  वह इस फिल्म में एक आइटमनुमा डांस करती नज़र आएंगी।


तीस साल पहले के गीत का रीमिक्स
यह आइटम सांग, १९८९ में रिलीज़ जैकी श्रॉफ और सनी देओल की फिल्म त्रिदेव के गीत गली गली में फिरता है गीत का रीमिक्स वर्शन है।  फिल्म में यह गीत जैकी श्रॉफ और संगीत बिजलानी पर फिल्माया गया था। लेकिन, फिल्म केजीएफ में यह गीत अभिनेता यश और मौनी रॉय पर फिल्माया गया होगा। इस गीत को तनिष्क बागची ने रीमिक्स किया है।  इस गीत की शूटिंग आज यानि ७ और ८ दिसंबर को मुंबई में गोरेगाव के एक स्टूडियो में होगी।

मुंबई की गलियों से केजीएफ़ तक

प्रशांत नील निर्देशित फिल्म केजीएफ दो हिस्सों में बना एक्शन ड्रामा है।  यह यश के चरित्र की, मुंबई की गलियों से, कर्णाटक की कोलार गोल्ड फील्ड तक की यात्रा का चित्रण हुआ है।  इस फिल्म को, भारत की पांच भाषाओँ कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज़ किया जा रहा है।  फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट में, यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्णा, अनंत नाग, जॉन कोककेँ और अच्युत राव के नाम उल्लेखनीय हैं।


रणवीर सिंह के सिम्बा की बहन वैदेही ! - पढ़ें के लिए क्लिक करें 

Sunday, 9 December 2018

रणवीर सिंह के सिम्बा की बहन वैदेही !



रोहित शेट्टी की फिल्म, सिम्बा के ट्रेलर में, सिम्बा की बहन की झलक दिखाई देती है। इस किरदार को करने वाली अभिनेत्री वैदेही परशुरामी हैं।

वैदेही मराठी फिल्मों की अभिनेत्री हैं। वह मुंबई में जन्मी हैं। निजी जीवन में वह काफी ग्लैमरस हैं।  वह आधा दर्जन मराठी फ़िल्में कर चुकी हैं।

लेकिन, सिम्बा उनकी पहली हिंदी फिल्म नहीं  है। २०१७ में रिलीज़, बिजॉय नाम्बिआर की फिल्म वज़ीर में स्कूल टीचर नीना की भूमिका की थी। इस फिल्म में, अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की मुख्य भूमिका थी।

वह २०१२ में मिस क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस का टाइटल जीत चुकी हैं। उनकी पहचान फैशन की समझ रखने वाली एक्ट्रेस के तौर पर है। उन्होंने वकालत पढ़ रखी हैं।

ख़ास बात यह है कि वैदेही के पितामाँ और भाई, सभी वकालत करते हैं। सिर्फ, वैदेही ही, वकालत  पढ़ने के बावजूद फिल्मों में गई।

वह कत्थक में मास्टर हैं। उन्हें गीत गाने और ड्राइंग करने का शौक है। वह कुछ विज्ञापन फ़िल्में भी कर चुकी हैं ।

क्या वैदेही को भी, माधुरी दीक्षित की परंपरा में हिंदी फिल्मों में सफलता हासिल होगी




क्यों बाल झड रहे हैं आयुष्मान खुराना के ?  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्यों बाल झड रहे हैं आयुष्मान खुराना के ?



राब्ता (२०१७) से हाथ जल जाने के बाद, सन्नाटे में आ गए, निर्माता निर्देशक दिनेश विजन को, हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री ने जोश से भर दिया है।  वह, एक के बाद एक, फिल्मों का ऐलान करते चले जा रहे हैं।

रोहित जुगराज निर्देशित फिल्म अर्जुन पटियाला, अगले साल रिलीज़ के लिए तैयार है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, कृति सैनन और वरुण शर्मा की मुख्य भूमिका है।

आजकल, उनकी एक गुजराती बिज़नेस मैन पर केंद्रित फिल्म मेड इन चाइना की शूटिंग तेज़ी से रही है।  इस फिल्म में, राजकुमार राव की मौनी रॉय नायिका हैं । फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसले कर रहे हैं । यह फिल्म १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी ।

तीसरी फिल्म लुका छिपी में भी कृति सेनन नायिका हैं । फिल्म में उनके नायक कार्तिक आर्यन हैं । इस फिल्म का निर्देशन लक्षमण उतेकर कर रहे हैं । फिल्म में कार्तिक आर्यन ने एक चैनल के रिपोर्टर की भूमिका की है, जो एक तेज़ दिमाग लड़की से प्रेम करने लगता है । यह फिल्म मार्च में रिलीज़ होगी। 


अभी पाइप लाइन में उनकी तीन फिल्मों की शूटिंग ख़त्म नहीं हुई है कि दिनेश ने चौथी फिल्म का ऐलान कर दिया है । इस फिल्म का टाइटल बाला रखा गया है । यह फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी है, जिसके बाल समय से पहले झड़ने लगे हैं । इस कॉमेडी फिल्म में बाला की भूमिका आयुष्मान खुराना ने की है ।

आयुष्मान खुराना लीक से हट कर बनी फिल्मों के नायक वाली प्रतिष्ठा हासिल कर चुके हैं । इस फिल्म का निर्देशन, फिल्म स्त्री में, आयुष्मान खुराना के भाई अपरशक्ति खुराना को निर्देशित करने वाले अमर कौशिक कर रहे हैं ।

फिल्म में, आयुष्मान की जोडी तीसरी बार भूमि पेडनेकर के साथ बनाई गई है । इन दोनों ने, इससे पहले दम लगा के हिअषा और शुभ मंगल सावधान जैसी फ़िल्में की हैं ।

भंसाली की फिल्म में अनुष्का के साथ सलमान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

भंसाली की फिल्म में अनुष्का के साथ सलमान !


क्रिकेटर विराट कोहली से शादी से पहले और उसके बाद, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म परी और सामाजिक सन्देश देने वाली फिल्म सुई धागा : मेड इन इंडिया रिलीज़ हो चुकी है।  उनकी, इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्म जीरो है।  इस फिल्म में वह, शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ के साथ जब तक है जान के बाद दूसरी बार त्रिकोण बना रही है। 

जीरो के बाद जीरो फिल्म
जीरो, २१ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म की रिलीज़ के बाद, अनुष्का शर्मा की बतौर निर्माता फिल्म ही दर्ज है।  उन्होंने अभी तक कोई दूसरी नई फिल्म साइन नहीं की है।  लेकिन, अब खबर है कि संजय लीला भंसाली, उन्हें अपनी फिल्म की नायिका बना सकते हैं।  इस फिल्म को खुद संजय लीला भंसाली ने लिखा है।  इसलिए, इस किरदार में अनुष्का शर्मा ही फिट बैठती हैं।

पहली बार भंसाली के साथ
अगर ऐसा हुआ कि अनुष्का शर्मा को संजय लीला  भंसाली की फिल्म में ले लिया जाता है तो वह पहली बार भंसाली प्रोडक्शंस की किसी फिल्म में अभिनय करेंगी।  भंसाली की फिल्म लार्जर देन लाइफ होती है।  उनकी फिल्मों में काम करना, स्वप्न में विचरने जैसा होता है। अनुष्का शर्मा ने  ऐसी फिल्म पहले कभी नहीं की है। वैसे अभी यह साफ़ नहीं है कि भंसाली इस फिल्म के निर्देशक भी होंगे या केवल बतौर निर्माता भूमिका में होंगे?


सलमान खान के साथ
खबर है कि संजय लीला भंसाली ने इसी फिल्म के लिए, सलमान खान को लिया है । अगर, इस अनाम फिल्म का निर्देशन संजय लीला भन्साली सम्हालते हैं तो फिल्म हम दिल दे चुके सनम  के बीस साल बाद यह एक्टर डायरेक्टर जोड़ी फिर बनेगी।  यह फिल्म सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा की दूसरी फिल्म भी होगी।  सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने फिल्म सुल्तान मे नायक-नायिका की भूमिका की थी। सुल्तान, बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।

पीरियड नहीं पारिवारिक

सूत्र बताते हैं कि संजय लीला भंसाली की यह फिल्म पीरियड फिल्म नहीं होगी।  यानि, बाजीराव-मस्तानी और पद्मावत जैसा कोई ड्रामा नहीं होगा।  यह फिल्म पारिवारिक फिल्म बताई जा रही है।  बड़े पैमाने पर बनाये जाने वाली भंसाली की फिल्म २०१९ के मध्य तक फ्लोर पर जाएगी तथा ईद २०२० में रिलीज़ होगी।  

ग्लोबल स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

ग्लोबल स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी


मंटो अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को हाल ही में एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड में सम्मानित किया गया है। यह सम्माननवाज़ को दूसरी बार मिला है।

बहुमुखी प्रतिभा का सफ़र
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक उत्कृष्ट प्रतिभा के पावरहाउस है। नवाज को ध्यान में रखते हुए उनके लिए भूमिकाये लिखी जाती है। यह बहुमुखी प्रतिभा वाला  अभिनेता एक लंबा सफर तय कर चुका है।

भिन्न भूमिकाओं वाली फ़िल्में
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अब तक गैंग्स ऑफ वासेपुरकहानीतलाशब्लैक फ्राइडेबजरंगी भाईजानकिक,  मांजी द माउंटेन मैनमॉम और बाबुमोशाई बन्दुकबाज़ जैसी फिल्मों के ज़रिये अपने काम में विविधता का प्रदर्शन किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इकलौते ऐसे अभिनेता हैजो एक के बाद एक अच्छा प्रदर्शन देने में कभी भी नाकाम नहीं रहे है।


अवार्ड ही अवार्ड्स
अभिनेता को फिल्म मंटो के लिए क्रिटिक्स तथा आम जनता से खूब प्रशंसा मिली । इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्होंने हाल ही में आयोजित एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स (एपीएसए) में दूसरी बार 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनके लिए अवार्ड जीता। यह नवाजुद्दीन का आत्मविश्वास था की जिन्होंने उर्दू लेखक सादत हसन मंटो को स्क्रीन पर इस तरह से विश्वासपूर्वक निखारा की हर कोई चकित रह गया ।

हॉलीवुड एक्टरों से तुलना
इस साल प्रतिष्ठित ७१ वें कान फिल्म फेस्टिवल और सिडनी फिल्म फेस्टिवल में प्रभाव डालने के बादइस साल अक्टूबर में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल २०१८  में विशेष स्क्रीनिंग के लिए मंटो चुनी गयी थी। फिल्म में नवाजुद्दीन के शानदार अभिनय पर एक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन ने  इतालवी स्टार मार्सेलो मास्त्रोइन्नी की तुलना नवाज़ से की। यहाँ बताते चले कि इससे पहले रमन राघव 2.0 (२०१६ ) में उनके अभिनय की तुलना हॉलीवुड अभिनेताओंहीथ लेजर और एंथनी हॉपकिन्स से की गई थी।


नंदिता के कारण
नंदिता दास के कारण, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी दूसरी बार यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पा रहे हैं । नवाजुद्दीन कहते हैं, "मंटो हमेशा मेरे करियर की सबसे विशेष फिल्मों में से एक है। मैं नंदिता दास का आभारी हूंजिन्होंने मुझे इस भूमिका के लिए चुना । 

२०१९ में सेक्रेड गेम्स २ भी
अगले वर्ष यानी २०१९ में भी नवाज़ अपना जलवा कायम रखते हुए अनेक अलग अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे। देखा जाए तो वेब वर्ल्ड में तहलका मचाने वाली वेब सीरीज सीक्रेड गेम्स का सेकंड सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस वेब सीरीज में नवाज का गणेश गायतोंडे डॉन सभी को पसंद आया।

अतिया शेट्टी के साथ रोमांटिक
सीरीज के साथ ही नवाज रोमांटिक फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में अभिनेत्री आथिया शेट्टी संग इश्क़ लड़ाते नजर आएंगे तो वही शिवसेना सुप्रीमो बाळा साहब ठाकरे की बायोपिक फिल्म ठाकरे में बाळासाहब के किरदार में  नजर आएंगे।

तरुण तहिलयानी की ब्लेंडर्स प्राइड दिशा पाटनी


पिछले दिनों, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी रैंप पर बिलकुल भिन्न अवतार में थी।  वह, ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर में फैशन डिज़ाइनर तरुण तहिलयानी के कलेक्शन के लिए रैंप पर थी।

गुरुग्राम में हुए, इस फैशन टूर में, दिशा पाटनी ने, तरुण के तैयार की गई पोशाक पहन रखी थी। दिशा गहरे पीले और काले रंग का लहंगा और चोली पहने हुई थी। इनमे फूलों का काम किया गया और बॉर्डर बनी हुई थी। उनके हाथों में, पोशाक से मिलती- जुलती चूड़ियां उनकी गोरी कलाइयों की शोभा बढ़ा रही थी। इस ड्रेस को मैच करता हुए नेकलेस उनके रूप को खिला खिला लग रहा था। उन्होंने जेम्स पैराडाइस के जेवरात पहने हुए थे। वह, हिंदुस्तान की आधुनिक दुल्हन जैसी नज़र आ रही थी।


तरुण तहिलयानी के इस बार की पोशाकें पारम्परिक और समकालीन फैशन का प्रतिनिधित्व करने वाली थी। इस वस्त्रों के निर्माण में खिले हुए रंगों का इस्तेमाल किया गया था।  यह रंग ख़ास तौर पर लाल और नारंगी थे। कुछ में स्वर्ण चमक भी थी।  इन पोशाकों में, भारतीय सौंदर्य का प्रतिनिधित्व करने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी सटीक बैठती थी।

जहाँ तक, दिशा पाटनी के फिल्म करियर का सवाल है, उनकी सलमान खान के साथ पीरियड फिल्म भारत उल्लेखनीय है।  इस फिल्म में, दिशा ने सर्कस की हवाई झूले में करतब दिखाने वाली लड़की की भूमिका की है।  इस चरित्र का सलमान खान के चरित्र में ख़ास योगदान है। 



पिछले दिनों, दिशा पाटनी मुकेश अम्बानी की बेटी ईशा अम्बानी की शादी में शामिल होने उदयपुर गई थी। वहां उनकी मुलाक़ात फिल्म अभिनेत्री रेखा से हो गई। रेखा और सुंदरता एक दूसरे की पर्याय है। दिशा पाटनी भी उसी दिशा को बढती नज़र आ रही है।

जैसे ही रेखा और दिशा आमने सामने आये, रेखा उनसे गर्मजोशी से मिली। दोनों ने साथ फोटो खिंचाई। दिशा ने उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट कर अपनी खुशी भी ज़ाहिर की।

एफएचएम फिट के कवर पर सोनू सूद - क्लिक करें 

एफएचएम फिट के कवर पर सोनू सूद

कलरफुल तमन्ना भाटिया

CCXP18 साउ पाउलो में कैप्टेन मार्वेल ब्री लार्सन







सोलो रिलीज़ न हो बड़ी फ़िल्में ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

राष्ट्रीय सहारा ०९ दिसम्बर २०१८




सोलो रिलीज़ न हो बड़ी फ़िल्में !


किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा।  बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होती हैं।  कुछ सफल होती हैं तो कुछ असफल भी।  लेकिन, कुछ अभिनेताओं की गारंटी होती है।  उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट होंगी ही। तीन खान अभिनेता यानि सलमान, आमिर और शाहरुख़, बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी होते हैं। इन तीन अभिनेताओं की फ़िल्में रिलीज़ होती हैं तो बॉक्स ऑफिस पर थर्टी प्लस और फोर्टी प्लस के कलेक्शन की उम्मीद की जाने लगती है। इन की फिल्मों की आंधी से बचने के लिए दूसरी फ़िल्में दो हफ्ता आगे पीछे हो जाती हैं।

सलमान खान की फिल्मों की दुर्दशा 
लेकिन इन्ही खान अभिनेताओं के दुर्दिन देखिये। सलमान खान की फिल्म रेस ३, सलमान खान के सर्वप्रिय ईद वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी । फिल्म ने बड़ी ओपनिंग भी ली थी । लेकिन, इसके बाद बुरे रिव्यु और दर्शकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद, रेस ३ को बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ कमाने के लाले लग गए। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन १७३ करोड़ का रहा। कुछ ऐसी ही दशा पिछले साल के ईद वीकेंड पर रिलीज़ उनकी फिल्म ट्यूबलाइट की भी हुई थी।  २०० करोड़ को तरस गई।

ढह गए बॉलीवुड के ठग
दीवाली वीकेंड पर एक दूसरे खान, आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म को ५००० प्लस स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था। हर दिन फिल्म के २२ हजार शो हुए। फिल्म ने पहले दिन कथित तौर पर ५० करोड़ प्लस का रिकॉर्ड तोड़ कारोबार भी किया। लेकिन, फिल्म को नकारात्मक समीक्षा मिली। दर्शकों ने फिल्म को जम कर उलाहना दी। दूसरे दिन ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान २८ करोड़ पर ढह गई। अब तय  माना जा रहा है कि ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान २०० करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाएगी।

ताकि, रौनक कायम रहे
ऐसे में, अगले हफ्ते से ही सिनेमाघर सुनसान होने लगते हैं। चूंकि, कोई दूसरी फिल्म गेम में नहीं रहती तो दर्शक सिनेमाघर तक कैसे आये ! बुरी दशा तो दीवाली वीकेंड के ख़त्म होने पर हुई। वितरकों- प्रदर्शकों ने ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के लिए २ हफ़्तों के लिए बॉक्स ऑफिस खाली छोड़ दिया था।  कोई भी फिल्म अगले दो हफ़्तों तक रिलीज़ नहीं होनी थी। ऐसे में वितरकों, ख़ास तौर पर प्रदर्शकों को उपयुक्त फिल्मों की तलाश थी, जो उन्हें थोड़े बहुत दर्शक दे सकें ताकि सिंगल और मल्टीप्लेक्स थिएटरों की रौनक कायम रह सके। अब यह बात दीगर है कि इस स्थिति का फ़ायदा उठाने के लिए सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी, पीहू और होटल मिलन सामने आ गई। यह फ़िल्में उपयुक्त हफ्ते की तलाश में थी। 

इसीलिए विकल्प की ज़रुरत
ऐसे समय में यह सोचा जाने लगा है कि त्योहारों का वीकेंड एक फिल्म के लिए ही क्यों खुला छोड़ दिया जाए! कहा जा रहा है कि बेशक दो बड़ी फिल्मों का टकराव न हो, लेकिन कोई एक या दो कम बजट की फ़िल्में तो प्रदर्शित की जा सकती हैं।  या फिर पहले प्रदर्शित फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं, को इन बड़ी फिल्मों के साथ स्क्रीन्स दी जा सकती है। इससे बड़ी फिल्म के हाउसफुल जाने या बिलकुल नकारा साबित होने की दशा में, दर्शकों को छुट्टियों में मनोरंजन का दूसरा विकल्प मिल सकेगा । सिनेमाघरों को दर्शक उपलब्ध हो सकेंगे। 

जीरो को केजीएफ
शायदरेस ३ और अब ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान की असफलता से जन्मी सोच का नतीजा है कि जिस दिन २१ दिसंबर को, शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो रिलीज़ होगी, उसी दिन दक्षिण की एक फिल्म केजीआर यानि कोलार गोल्ड फील्ड भी रिलीज़ होगी। क्योंकि, वितरकों और प्रदर्शकों को शाहरुख़ खान के स्टारडम पर भी भरोसा नहीं रहा है। उनकी,जब हैरी मेट सेजल तो पहले ही मार खा चुकी थी। अगर, जीरो भी बॉक्स ऑफिस पर मात खा गई तो कन्नड़ भाषा में बनाई गई एक्शन फिल्म केजीएफ दर्शकों को विकल्प देगी । इस फिल्म में कन्नड़ के बड़े अभिनेता यश की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म ७० और ८० के दशक के मुंबई की है। इस फिल्म को, कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज़ किया जा रहा है। हिंदी संस्करण एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है। एक्सेल ने ही शाहरुख़ खान के साथ डॉन फ्रैंचाइज़ी का निर्माण किया था। यानि कन्नड़ फिल्म अपने डब संस्करणों के साथ पूरे भारत में शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को टक्कर देगी। इस प्रकार से दर्शकों को मनोरंजन का दूसरा विकल्प भी मिल सकेगा।  अगर वह प्रयोग सफल रहा तो आगे भी कोई खान बॉक्स ऑफिस का अकेला किंग नहीं बन सकेगा।

क्या दिसंबर से बदलेगा नज़ारा !
संभव है कि दिसंबर से ही नज़ारा बदला बदला नज़र आये। जीरो के मुक़ाबले में कोलार गोल्ड फील्ड तो डट ही गई है।  कुछ दूसरी फ़िल्में भी आ सकती है। आज निर्देशक रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिम्बा २८ दिसंबर को अकेली नज़र आ रही है, उसके सामने रिलीज़ होने तक कुछ दूसरी फ़िल्में भी आ जाएँ। हो सकता है कि सिम्बा या जीरो के सामने वाराणसी में काशी की खोज की सनसनीखेज दास्ताँ काशी टू कश्मीर या आदित्यम में से कोई रिलीज़ हो जाए।  हॉलीवुड की बड़ी एक्शन और फ़न्तासी फ़िल्में तो रिलीज़ हो ही रही हैं। 

यह नहीं चाहेगी इंडस्ट्री !
नए साल में, बॉलीवुड की नई फ़िल्में रिलीज़ होने का सिलसिला ११ जनवरी से शुरू हो जायेगा। इस तारिख को विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल और कीर्ति कुल्हाड़ी की फिल्म उरी के सामने नरगिस फाखरी की हॉरर फिल्म अमावस रिलीज़ होगी।  बॉलीवुड मंझोले बजट की इन दो फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर तकरार की उपेक्षा कर सकता है। लेकिन, फिल्म इंडस्ट्री कतई नहीं चाहेगी कि २५ जनवरी २०१९ को, कंगना रनौत की स्वतंत्रता के प्रथम विश्व युद्ध पर फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी और हृथिक रोशन की बायोपिक फिल्म सुपर ३० का टकराव हो और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की बाल ठाकरे की बायोपिक फिल्म ठाकरे और इमरान हाशमी की इंजीनियरिंग कॉलेजों के घोटाले पर फिल्म चीट इंडिया उन्हें घेरे ! क्योंकि, मणिकर्णिका और सुपर ३० के टकराव से, दोनों बड़ी फिल्मों को होने वाला फायदा न मिल सके। इसलिए, इस मुकाबले को टालने की कोशिश की जाएगी। लेकिन, २०१७ में हृथिक रोशन की फिल्म काबिल और शाहरुख़ खान की फिल्म रईस का मुक़ाबला नहीं टाला जा सका था। 

उम्मीद है कि...!
वैसे उम्मीद की जा रही है कि २५ जनवरी को मणिकर्णिका या सुपर ३० में से कोई एक फिल्म मुक़ाबले से हट जाए। बॉलीवुड चाहेगा कि बड़ी फिल्मों के मुंह के बल गिरने का नुकसान इंडस्ट्री के किसी सेक्टर को न हो। इसलिए, मणिकर्णिका और सुपर ३० न टकराये। इन दो फिल्मों से कोई एक फिल्म रिलीज़ हो। उस फिल्म के सामने इमरान हाशमी की चीट इंडिया या नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की ठाकरे में से कोई रिलीज़ हो। अगर यह सफल हुआ तो आज संभावित नज़र आ रहा ब्रह्मास्त्र और बाटला हाउस का १५ अगस्त २०१९ को होने वाला मुक़ाबला न हो। लेकिन, इतना तय है कि फरवरी २०१९ में हो रही एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, गली बॉय और टोटल धमाल सोलो रिलीज़ न हो।  इसके बाद, केसरी (२२ मार्च), कलंक (१९ अप्रैल), भारत (७ जून), हाउसफुल ४ (२५ अक्टूबर) और तानाजी द अनसंग वारियर (२२ नवंबर) सोलो रिलीज़ न हों।  कोई एक कम बजट की फिल्म या पहले से अच्छी चल रही फिल्म विकल्प बनी रहे।


बॉलीवुड न्यूज़ ०९ दिसंबर २०१८ - पढ़ने के लिए क्लिक करें