Wednesday, 12 December 2018

शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ का हुस्न परचम !




डीग्लैम अवतार में क्यों है हिना खान ? -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

डीग्लैम अवतार में क्यों है हिना खान ?


रंजन शाही के सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में अपनी अक्षरा सिंघानिया की भूमिका से मशहूर हुई हिना खान को, एकता कपूर ने अपने सीक्वल सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की में कोमोलिका का किरदार यह सोच कर सौंपा था कि वह कोमोलिका बन कर टीवी पर आग लगा देंगी।


लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। पहली कड़ी से ही, वह सीला पटाखा साबित हो रही थी।  इसलिए कुछ कड़ियों बाद ही उनकी भूमिका शो के फॉर्मेट से हटा दी गई।  कहा यह गया कि हिना खान छुट्टी मनाने विदेश गई हुई है।  एकता कपूर को उम्मीद थी कि कसौटी ज़िन्दगी की के दर्शक बाजा  फाड़ देंगे। वह हिना को वापस लाने के लिए बालाजी के ऑफिस के बाहर डेरा जमा देंगे।  लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।  उलटे दर्शकों ने चैन की सांस ली थी। 


इसके बाद, खबर आई कि हिना खान को एक फिल्म फिल्म मिल गई है।  निर्देशक हुसैन खान की यह फिल्म कारगिल युद्ध पर आधारित बताई जा रही है।  इस फिल्म में हिना खान सीधी सादी लड़की की भूमिका कर रही हैं।  फिल्म में उनके नायक ऋषि भूटानी कर रहे हैं।  इस फिल्म में ऋषिें , हिना खान के कजिन बने हैं, जिनसे  बाद में हिना खान की शादी हो जाती है।  यह पाकिस्तानी किरदार है।


इस फिल्म में हिना खान का फर्स्ट लुक आज जारी हुआ।  कसौटी ज़िंदगी की २ की कोमोलिका के ठीक विपरीत लाइन्स में, हिना खान का रूप बिलकुल सादगी भरा  है।  उनके शरीर पर भरी गहने और कपडे नदारद हैं।  चेहरे पर मेकअप भी काफी कम है।  लाइन्स का पहला शिड्यूल, कश्मीर में ख़त्म हो चुका है।  इस शूटिंग में हिना खान के साथ फरीदा जलाल थी। 


यह रिश्ता क्या कहलाता है की अमीर घराने की अक्षरा से कसौटी ज़िंदगी की २ की सजी धजी कोमोलिका और अब सादगी भरे रूप वाली फिल्म लाइन्स  की नायिका के तौर पर हिना खान का यह नया रूप दर्शकों को कितना पसंद आता है, इसका पता तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही चल सकेगा।  


 इमरान हाश्मी की  फिल्म चीट इंडिया का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

इमरान हाश्मी की फिल्म चीट इंडिया का ट्रेलर

जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार के सीक्वल का एक दृश्य



स्टाकिंग का शिकार हुई थी इला अरुण ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्टाकिंग का शिकार हुई थी इला अरुण !


हर महिला को अपने जीवन में कभी ने कभी पीछा किए जाने (स्टाकिंग) का अनुभव होता है। किसी महिला के लिए, किसी के द्वारा पीछा किया जाना सबसे भयावह अनुभव होता है, जो सालों तक  महिला के मन में घर कर जाता है।

हाल ही में स्टार भारत के अपकमिंग शो का टाइटल ट्रैक गाने वाली बॉलीवुड सिंगर इला अरुण ने स्टाकिंग को लेकर अपने अनुभव का खुलासा किया। स्टार भारत का अपकमिंग शो एक थी रानी एक था रावण एक ऐसी युवा लड़की की कहानी है जो स्टाकिंग की शिकार है।


इस शो के टाइटल ट्रैक को रिकॉर्ड करते समय इसके बोल से अभिभूत इला ने स्टाकिंग को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उनके एक पुरुष प्रशंसक ने उन्हें एक ऐसी किताब भेजी थी जो इला के साथ उसकी विभिन्न कल्पनाओं को लेकर थी। इसने न सिर्फ उनको घृणा से भर दिया बल्कि उन्हें इस हद तक डरा दिया कि अपने नाम से आए किसी भी पार्सल को रिसीव करने से डरने लगतीं थीं।

अपने इस अप्रिय अनुभव को साझा करते हुए इला अरुण कहती हैं, "स्टाकिंग के अनुभव ने मुझे लंबे समय तक डराया। मैं अपने साथ के लोगों को हर कूरियर को अच्छी तरह से देखने को कहती थी। प्रेम व्यक्त करना अलग चीज है लेकिन कुछ भी अश्लील लिखना अस्वीकार्य है। वे भयावह यादें अब भी ताजा हैं जैसे ये कल की ही बात हो, यही स्टाकिंग का बुरा असर है।


मुबु टीवी के चार महीने, तीन नए सीरियल  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मुबु टीवी के चार महीने, तीन नए सीरियल


नया हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल मुबु टीवी के चार महीने पूरे हो गए। पिछले दिनों, इस चैनल के चार महीने पूरे होने  और तीन नए सीरियल के पहले एपिसोड के प्रीव्यू के लिए अँधेरी के द क्लब में एक शानदार पार्टी रखी गई।  इस पार्टी में, सीरियल के कलाकार और मीडिया के लोगों को आमंत्रित किया गया था । मुबु टीवी की टैग लाइन हर भारतीय का सपना है। अब, मुबु टीवी कुछ चुनिंदा शो लेकर आ रहा है।


सीरियल रिटर्न ऑफ़ स्कूल डेज़ की कहानी ऐसे छात्रों की है, जो अपनी दोस्ती और अपना वचन निभाने के लिए अपना अच्छा ख़ासा करियर छोड़ स्कूल वापस आते हैं। कोमल कुंदर, अमित दास,  अपेक्षा देशमुख, विषमिता डिसूज़ा, मंजरी मिश्रा, आयशा यादव, रमेश और मयंक शेखर सीरियल के प्रमुख कलाकार हैं। .इस शो के लेखक निर्देशक मनीष श्रीवास्तव हैं।


मुबु टीवी का दूसरा नया सीरियल अजब सास की गजब बहू चटपटा, हल्का फुल्का, कॉमेडी शो है । इस शो में पंजाबी सास और साउथ इंडियन बहू की नोक झोंक देखने को मिलेगी। सीरियल के प्रमुख कलाकारों में हिमानी शिवपुरी, विशाल नायक, किशोरी अंबिया आर के दत्ता, अंकिता खरे, आदि हैं । इस सीरियल का निर्देशन विदयुत शाह ने किया है ।


तीसरे सीरियल गुजरात भवन के निर्देशक धर्मेश मेहता हैं । इस सीरियल के कलाकारों में राजेंद्र गुप्ता, शीला शर्मा, धर्मेश व्यास, सोनिया शाह, रूचि त्रिपाठी, प्रिंस, आदि हैं ।   



इस टीवी चैनल के इवेंट में फ़िल्म टीवी प्रोडूसर, डायरेक्टर, फ़िल्मी हस्तियाँ तथा दूसरे सारे क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां शामिल हुई। इस इवेंट में मौजूद कुछ उल्लेखनीय नाम -नावेद जाफ़री, आरती नागपाल, निकिता और आस्था रावल, राजेश पूरी, केबल इंडस्ट्री के राजू सिंघानिया, ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी के हैं । एक्ट्रेस मॉडल एकता जैन ने इस इवेंट में एंकरिंग की।  

लुका छिपी अगले साल १ मार्च से -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 11 December 2018

लुका छिपी अगले साल १ मार्च से


निर्माता दिनेश विजन की कार्तिक आर्यन और कृति सैनन अभिनीत रोमकॉम फिल्म लुका छिपी अगले साल १ मार्च को रिलीज़ होगी। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर करेंगे।

कहा जा सकता है कि प्रोजेक्ट लुका छिपी पर सफल तिकड़ी काम कर रही है। निर्माता दिनेश विजन की पिछली फिल्म स्त्री सफल हो चुकी है।  दिनेश विजन की फिल्म स्त्री में आइटम आओ कभी हवेली पर करने वाली कृति सैनन की भी पिछली फिल्म बरेली की बर्फी हिट हुई थी।

लुका छिपी में उनके साथ लुका छिपी खेल रहे कार्तिक आर्यन तो सफलता का पिटारा है। अब तक रिलीज़, उनकी छह फिल्मों में, गेस्ट इन लंदन छोड़ कर सभी फ़िल्में सफल फिल्मों में शुमार हैं।  पिछली फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने तो १०० करोड़ क्लब बनाया था। ख़ास बात यह है कि सोनू के टीटू की स्वीटी इस समय के आसपास २३ फरवरी को रिलीज़ हुई थी।


अपनी फिल्म का पोस्टर, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कृति सैनन ने लिखा, "अब और लुका छिपी नहीं। अपने कैलेंडर में तारिख मार्क कर दो। कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लुका छिपी १ मार्च को रिलीज़ होने जा रही है।"

लुका छिपी में, कार्तिक आर्यन और कृति सैनन के अलावा अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और विनय पाठक प्रमुख भूमिका में हैं।


फिल्म ‘माऊली’ की वजह से रितेश देशमुख की लोकप्रियता - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिल्म ‘माऊली’ की वजह से रितेश देशमुख की लोकप्रियता


इन दिनों अभिनेता रितेश देशमुख अपनी फिल्म माऊली के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। इसी के चलते उनकी फैन फॉलोविंग भी बढ गयी हैं। और रितेश देशमुख को स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट पर लोकप्रियता के दस पायदान चढने में मदद हुई हैं।

माऊली के प्रमोशन की शुरूआत होने से पहले स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट्स पर रितेश की रैंकिंग 19 थी। और अब वह लोकप्रिय अभिनेताओं के सूची में 9 वे स्थान पर हैं। यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं।

 स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल बताते हैं, "रितेश की लोकप्रियता बढने से पता चलता हैं, की, देशभर में मराठी सिनेमा देखनेवाले दर्शकों में रितेश देशमुख की काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग हैं। माऊली फिल्म के प्रमोशन की वजह से सोशल, वायरल और डिजिटल प्लेटफार्मों में रितेश की लोकप्रियता में काफी वृध्दी हुई है। "


अश्वनी कौल जानकारी देते हुए कहते हैं," 14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 600 से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं


वीडियो जब से मेरा दिल - फिल्म अमावस - देखने के लिए क्लिक करें 

वीडियो जब से मेरा दिल - फिल्म अमावस





गॉडज़िला : किंग ऑफ़ मोन्स्टर्स का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

गॉडज़िला : किंग ऑफ़ मोन्स्टर्स का ट्रेलर




मराठी फिल्म सोहाला का ट्रेलर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मराठी फिल्म सोहला का ट्रेलर

सचिन पिळगावकर की मराठी फ़िल्म सोहळा का पोस्टर लॉन्च



के सी बोकाडिया और सुरेश गुंदेचा और निर्देशक गजेंद्र अहिरे ने मराठी फिल्म सोहळा का नया पोस्टर लॉन्च किया।

फ़िल्म में  सचिन पिळगांवकर ,विक्रम गोखले ,शिल्पा तुलस्कर, मोहन जोशी लोकेश गुप्ते जैसे मराठी फिल्मों के जानेमाने कलाकार अभिनय कर रहे हैं।


इस फ़िल्म का निर्माण अरिहंत फ़िल्म प्रोडक्शंस बैनर तले बनाई गई फिल्म के निर्माता सुरेश गुंदेचा और सोहन बोकाडिया हैं ।

इस फ़िल्म के निर्देशक हैं गजेंद्र अहिरे हैं।

फिल्म के संगीतकार नरेंद्र भिड़े और कोरियोग्राफर फुलवा खामकर हैं 

के सी बोकाडिया पहली बार मराठी फ़िल्म बना रहे हैं।


क्यों गंजी हुई राधाकृष्ण की क्रू ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्यों गंजी हुई राधाकृष्ण की क्रू ?



क्रू के लिए शूटिंग हमेशा घटनाओं से भरा अनुभव होता है हाल ही में ऐसी ही एक घटना राधाकृष्ण के सेट पर हुई।

राधाकृष्ण में उग्रपद की भूमिका निभा रहे निमय बाली एक सीन के लिए गंजे हो गए । लेकिन बात यहीं नहीं रूकी। अभिनेता को मस्ती सूझी और उन्होंने सेट पर गंजों की लीग तैयार करने के लिए क्रू के सदस्यों को तैयार कर लिया। और फिर सिलसिला शुरू हो गया।

बाल मुंडवाने वाला हर व्यक्ति और लोगों को ऐसा करने के लिए तैयार करता है। हालाँकि क्रू के सदस्यों को शूटिंग के दौरान बहुत सी असामान्य बातों का अनुभव होता है लेकिन यह पहली बार है जब उनके लिए ये एक मजेदार गेम बन गया है।

यह सिलसिला कई दिनों से जारी है और गंजे लोगों की गिनती ९७ तक पहुँच गई है, जो गुजरने वाले हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है।

इस बारे में बोलते हुए निमय कहते हैं, “सेट पर गंजों की लीग बनाने में हमें बहुत मजा आ रहा है। मैं पिछले ४-५ साल से प्रोडक्शन हाउस के साथ हूँ और हर कोई परिवार की तरह है, इसलिए क्रू के सदस्यों को फन प्लान का हिस्सा बनने के लिए तैयार करना मुश्किल नहीं था।

यह पहली बार है जब किसी एक शो में इतने सारे लोग गंजे हो गए हैं और मैंने प्रॉडक्शन को इस मामले को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के पास ले जाने का प्रस्ताव दिया है। इस बीच हम सभी शूटिंग का मजा ले रहे हैं और गंजे हो रहे हैं।


रेडियोएक्टिव मकड़ों का स्पाइडरवर्स -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रेडियोएक्टिव मकड़ों का स्पाइडरवर्स


रेडियोएक्टिव मकड़े से काटे जाने के बाद, ब्रुकलिन के किशोर माइल्स मॉरल्स में रहस्यमई शक्तियां विकसित हो जाती हैं, जिससे वह स्पाइडर-मैन में बदल सकता है।

माइल्स मॉरल्स जब, पीटर पार्कर से मिलता है, तो उसे महसूस होता है कि दूसरे कई और भी मनुष्य-मकड़े है, जिन्हे इस प्रकार की शक्तियां मिली हुई हैं, जिनकी बदौलत वह लोग काफी ऊंचाई तक उड़ सकते हैं। माइल्स को अपनी इस नई मिली शक्ति की मदद से दुष्ट किंगपिन से युद्ध करना है। किंगपिन विशालकाय सिरफिरा है।  वह दूसरे ब्रह्माण्ड के पोर्टल को खोल कर, विश्व में मौजूद भिन्न प्रकार के स्पाइडर-मैन को अपनी तरफ खींच सकता है।"

यह कहानी है १४ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. कंप्यूटर एनिमेटेड सुपरहीरो फिल्म स्पाइडर-मैन: इन्टु द स्पाइडरवर्स की।


इस फिल्म में कई बहुत बढ़िया कैमिया हो रहे हैं, जिनसे दर्शक चौंक भी पड़ सकता है। यह पहले  ही बताया जा चुका है कि फिल्म में स्टेन ली का कैमियो है।

इसके अलावा क्रिस पाइन (पीटर पार्कर), जोए क्रावित्ज़ (मैरी जेन), कैथरीन हान (डॉक् ओक), लेक बेल (वनेसा फ़िस्क़), जोरमा टैकने (ग्रीन गॉब्लिन) और रैपर पोस्ट मलोन (ब्रुकलिन बयस्टैंडर) भी सुपरहीरो किरदारों में नज़र आएंगे।

ख़ास बात यह भी है कि ऑस्कर इसाक को मिगुएल ऒहारा उर्फ़ स्पाइडर-मैन २०९९ बने होंगे। यह सभी कैमियो होंगे, लेकिन इन्हे देखना दिलचस्प होगा।  


बिग बॉस सृष्टि रोडे की खुल लाटरी, मिली फ़िल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बिग बॉस सृष्टि रोडे की खुल लाटरी, मिली फ़िल्म


बिग बॉस १२ की प्रतिभागी सृष्टि रोडे की बिग बॉस के घर से निकाले जाने के बाद लाटरी लग गई लगती है। इधर वह, हाउस से बाहर निकली, उन्हें फिल्म मिल गई।

२००७ में टेलीविज़न सीरियल कुछ इस तरह से डेब्यू करने वाली सृष्टि रोडे की पहली फिल्म खेल आधारित फिल्म है।  इस अनाम फिल्म में, सृष्टि के नायक अभिषेक दुआ होंगे ।

बिग बॉस में, रोहित सुचांती और करणवीर वोहरा के साथ कथित रोमांस की खबरों से, बिग बॉस के घर के बाहर चर्चित रहने वाली सृष्टि की यह इश्क़ हाय में मंजरी, शोभा सोमनाथ  की में शोभा, पुनर्विवाह एक नयी उम्मीद में सरिता, सरस्वतीचंद्र में अनुष्का और चलती का नाम गाडी में पिया की भूमिका में काफी पसंद की गई थी।


अपने टेलीविज़न सीरियलों से शोहरत पा कर फ़िल्में पाने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट काफी लम्बी है। इसी साल, नागिन और महादेव की मौनी रॉय फिल्म गोल्ड से और विशाल भरद्वाज की फिल्म पटाखा से राधिका मदान फिल्म डेब्यू कर चुकी हैं। अगले साल भी, सुपर ३० से मृणाल ठाकुर का कमर्शियल फिल्म डेब्यू होगा। उनकी इस साल फिल्म लव सोनिया रिलीज़ हो चुकी है।

यहाँ बताते चले कि सृष्टि से पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है की हिना खान के भी फिल्म डेब्यू करने की खबर आ चुकी थी। 

२०२० में अजय देवगन की दे दे प्यार दे - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 10 December 2018

२०२० में अजय देवगन की दे दे प्यार दे


कुछ समय पहले, यह खबर थी कि ४९ साल के एक्टर अजय देवगन, परदे पर २८ साल की रकुल प्रीत सिंह के साथ रोमांस करेंगे। इस फिल्म का निर्माण लव रंजन कर रहे हैं। लेकिन, वह फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे।

एडिटर आकिव बने डायरेक्टर
लव ने, दे दे प्यार दे में अजय-रकुल रोमांस की कमान अपने एडिटर आकिव अली को सौंप दी है।  आकिव ने, लव रंजन की सोनू के टीटू की स्वीटी तक, सभी फिल्मों का संपादन किया था। आकिव ने, अपनी प्रतिभा का परिचय बर्फी, यह जवानी है दीवानी, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और इसके सीक्वल, बैंग बैंग, ब्रदर्स और काबिल जैसी हिट फिल्मों में दिया है। अब वह बतौर डायरेक्टर अपनी काबिलियत का परिचय देंगे।


२२ फरवरी से २६ अप्रैल
इस रोमांस कॉमेडी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ २२ फरवरी २०१९ तय की गई थी।  अक्टूबर में इस तारीख़ को बदल कर २६ अप्रैल कर दिया गया था।  सब कुछ ठीक चल रहा था कि हॉलीवुड ने खलल पैदा कर दी ।

अवेंजर्स: एन्डगेम २६ अप्रैल को
अवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म अवेंजर्स : एन्डगेम की तारीख़ ३ मई से बदल कर २६ अप्रैल कर दी गई।  भारतीय दर्शकों के बीच अवेंजर्स फ़िल्में काफी लोकप्रिय है।  इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया सफलता भी मिली है। ऐसे में, रोमकॉम फिल्म को एक्शन फिल्म से कड़ी टक्कर मिलती। इसलिये, फिल्म की तारीख़ को बदलना ही उपयुक्त होता।


इसलिए २०२० में रोमकॉम
चूंकि, २०१९ में कई बड़ी बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होनी है। खुद अजय देवगन की फ़िल्में भी २०१९ में रिलीज़ होनी है।  इसलिए, अब दे दे प्यार दे २५ दिसंबर २०२० को रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में तब्बू और रणबीर कपूर की भी भूमिका है।  

केदारनाथ के बाद, सिम्बा पर सारा की निगाहें ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

केदारनाथ के बाद, सिम्बा पर सारा की निगाहें !


सुशांत सिंह राजपूत के साथ, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ ने पहले वीकेंड में २७.७५ करोड़ का कारोबार कर लिया है।  इस फिल्म ने पहले दिन, शुक्रवार को ७.२५ करोड़, शनिवार को ९.७५ करोड़ और रविवार को १०.७५ करोड़ का कारोबार किया।

लम्बी रेस से बाहर केदारनाथ !
एक नज़र में, डेब्यू एक्टर की फिल्म के लिहाज़ से यह कारोबार अच्छा लगता है।  लेकिन, ऎसी उम्मीद नहीं की जा सकती कि केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर लम्बी रेस का घोड़ा साबित होगी।  इस फिल्म की शनिवार के मुक़ाबले कलेक्शन में बढ़ोतरी बहुत मामूली यानि १ करोड़ की ही हुई है।  जबकि इसे ३० करोड़ का वीकेंड निकलने वाली बढ़ोतरी करनी चाहिए थी।  ऐसे में अब यह कहा जा सकता है कि सोमवार से, केदारनाथ के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज होगी।  अगर ऐसा होता है तो केदारनाथ का ५० करोड़ तक पहुँचना ही काफी होगा। 


प्रभावित नहीं कर पाई सारा 
दर्शकों में केदारनाथ का आकर्षण सारा अली खान थी। परन्तु, एक फ्लॉप एक्टर और पूर्व फिल्म अभिनेत्री की बेटी का आकर्षण इतना बड़ा भी नहीं था। सारा, अभिनय से प्रभावित कर सकती थी।  लेकिन, वह इस मामले में भी असफल रही। बहुत सामान्य एक्ट्रेस है सारा। उनके चहरे में ग्लैमर भी ख़ास नहीं है।

क्या करेंगी अंग प्रदर्शन !
अंग प्रदर्शन कहाँ तो कर पायेंगी, यह खानों पर निर्भर करेगा।  हालाँकि, सारा अली खान ने दो बड़ी फ़िल्में साइन कर ली हैं।  मगर, उनका भविष्य काफी कुछ सिम्बा पर निर्भर करेगा।  सिम्बा, सारा अली खान की दूसरी फिल्म है।  इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।  फिल्म में उनके नायक रणवीर सिंह है।

क्या सफल होगी सिम्बा 
इस फिल्म में, सारा अली खान के ग्लैमर की परीक्षा होगी।  अगर वह इसमें सफल हो जाती हैं तो उनका फिल्म करियर कुछ फिल्मों तक बढ़ जाएगा।  फिल्म सिम्बा की सफलता, सारा के लिए बहुत ज़रूरी है।  क्या सारा का करियर परवान चढ़ पायेगा ?


Statement for Anushka Sharma - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Statement for Anushka Sharma

Anushka Sharma would love to collaborate with Sanjay Leela Bhansali but as of now, there is no truth to the speculations claiming Anushka has been signed for his next. We request you to kindly refrain from reporting on the same.


ट्रेलर - फिल्म लिटिल बॉय - देखने के लिए क्लिक करें 

ट्रेलर - फिल्म लिटिल बॉय




इस रात को जाने न दे - सुमेधा करमाहे - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इस रात को जाने न दे - सुमेधा करमाहे




रानी मुख़र्जी की अगली फिल्म मर्दानी २ - पढ़ने के लिए क्लिक करें