Tuesday, 11 December 2018

रेडियोएक्टिव मकड़ों का स्पाइडरवर्स


रेडियोएक्टिव मकड़े से काटे जाने के बाद, ब्रुकलिन के किशोर माइल्स मॉरल्स में रहस्यमई शक्तियां विकसित हो जाती हैं, जिससे वह स्पाइडर-मैन में बदल सकता है।

माइल्स मॉरल्स जब, पीटर पार्कर से मिलता है, तो उसे महसूस होता है कि दूसरे कई और भी मनुष्य-मकड़े है, जिन्हे इस प्रकार की शक्तियां मिली हुई हैं, जिनकी बदौलत वह लोग काफी ऊंचाई तक उड़ सकते हैं। माइल्स को अपनी इस नई मिली शक्ति की मदद से दुष्ट किंगपिन से युद्ध करना है। किंगपिन विशालकाय सिरफिरा है।  वह दूसरे ब्रह्माण्ड के पोर्टल को खोल कर, विश्व में मौजूद भिन्न प्रकार के स्पाइडर-मैन को अपनी तरफ खींच सकता है।"

यह कहानी है १४ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है. कंप्यूटर एनिमेटेड सुपरहीरो फिल्म स्पाइडर-मैन: इन्टु द स्पाइडरवर्स की।


इस फिल्म में कई बहुत बढ़िया कैमिया हो रहे हैं, जिनसे दर्शक चौंक भी पड़ सकता है। यह पहले  ही बताया जा चुका है कि फिल्म में स्टेन ली का कैमियो है।

इसके अलावा क्रिस पाइन (पीटर पार्कर), जोए क्रावित्ज़ (मैरी जेन), कैथरीन हान (डॉक् ओक), लेक बेल (वनेसा फ़िस्क़), जोरमा टैकने (ग्रीन गॉब्लिन) और रैपर पोस्ट मलोन (ब्रुकलिन बयस्टैंडर) भी सुपरहीरो किरदारों में नज़र आएंगे।

ख़ास बात यह भी है कि ऑस्कर इसाक को मिगुएल ऒहारा उर्फ़ स्पाइडर-मैन २०९९ बने होंगे। यह सभी कैमियो होंगे, लेकिन इन्हे देखना दिलचस्प होगा।  


बिग बॉस सृष्टि रोडे की खुल लाटरी, मिली फ़िल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: