Monday, 7 January 2019

२०१९ में खास होंगी बॉलीवुड की यह फ़िल्में


गुजरे साल, कई बड़ी फिल्मों के फ्लॉप हो जाने के बावजूद, मल्टीस्टारर और महँगी फिल्मों का क्रेज ख़त्म नहीं हुआ है। दशक हों या फिल्म उद्योग से जुड़े लोग, बड़े सितारों, बड़े कैनवास पर बनी, बड़ी फिल्मों के इंतज़ार में हैं। क्योंकि, जश्न धूम-धड़ाके और धमाके के साथ मनाया जाता है। छोटे- मंझोले बजट की फिल्मों की फुलझड़िया जश्न मनाने का मौक़ा नहीं देती।  आइये जानते हैं ऎसी कुछ धमाकेदार, महँगी और बड़े सितारों वाली फिल्मों के बारे में।

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी- राधाकृष्ण जगारलामुडी 'कृष' के साथ कंगना रनौत निर्देशित पहले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी में झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की  भूमिका कंगना रनौत कर रही है। अपने ऐतिहासिक सन्दर्भ और १२५ करोड़ के भारी बजट के कारण, मणिकर्णिका का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। यह फिल्म २५ जनवरी को रिलीज़ हो रही है।

गली बॉय- ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय रियल लाइफ रैपर विवियन फर्नॅंडेज़ और नावेद शैख़ के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने अनतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की । फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हैं। गली बॉय, वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर १४ फरवरी को रिलीज़ हो रही है।

टोटल धमाल - धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टोटल धमाल को साल की पहली मल्टीस्टारर फिल्म कहा जा सकता है।  इस फिल्म में, अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, एशा गुप्ता, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, आदि के अलावा सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा का कैमिया ख़ास है।  यह फिल्म २२ फरवरी को रिलीज़ हो रही है।

केसरी- बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ब्रितानी सेना के सिख रेजिमेंट की महान  वीरता की कहानी है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा ने हवलदार ईशर सिंह की पत्नी की भूमिका की है। इस पीरियड फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। फिल्म २१ मार्च को रिलीज़ होगी।
 
कलंक- वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी के साथ माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, मुकेश ऋषि, मीरा चोपड़ा, हितेन तेजवानी, किआरा अडवाणी और कृति सैनन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म के निर्माता करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज जैसे बैनर हैं। यह फिल्म १९ अप्रैल को रिलीज़ होगी।

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २- २०१२ की करण जौहर निर्देशित फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की सीक्वल फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ भी टाइगर श्रॉफ के साथ एक्टर चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय और टीवी एक्ट्रेस तारा सुतरिया का फिल्म डेब्यू हो रहा है। पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी, १० मई को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ ज़बरदस्त एक्शन कर सकने वाले स्टूडेंट की भूमिका में होंगे।

भारत- रेस ३ और उससे पहले ट्यूबलाइट के फ्लॉप हो जाने के बाद, सलमान खान के लिए भारत महत्वपूर्ण फिल्म है।  क्योंकि, इस फिल्म के निर्देशक सलमान खान के साथ टाइगर ज़िंदा है और सुल्तान जैसी फिल्म निर्देशित करने वाले अली अब्बास ज़फर की फिल्म है।  इस सितारा बहुल फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, नोरा फतेही, आसिफ शेख, मानव विज और अतुल श्रीवास्तव के अलावा वरुण धवन का कैमिया ख़ास होगा।  फिल्म ईद वीकेंड पर ५ जून को रिलीज़ होगी। 

मिशन मंगल - निर्देशक जगन शक्ति की फिल्म मिशन मंगल, इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा मंगल यान की लॉन्चिंग की कहानी का चित्रण  हुआ है।  बताते हैं कि इस  अभियान में महिलाओं की भूमिका ख़ास थी।  फिल्म के मिशन मंगल में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, कृति कुल्हाड़ी, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, शरमन जोशी और नित्या मेनन की भूमिकाये अहम् होंगी।  फिल्म आज़ादी दिवस १५ अगस्त को रिलीज़ हो रही है। 

हाउसफुल ४- साजिद खान के मीटू में फंस जाने के बाद, फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही, इस सितारा बहुल फिल्म में अक्षय कुमार के साथ छोटे बड़े सितारों की भरमार है।  फिल्म में रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, राणा डग्गुबाती, निकितिन धीर, चंकी पांडेय, बोमन ईरानी, शरद केलकर, जॉनी लीवर और प्रदीप रावत भी हैं। यह फिल्म, २६  अक्टूबर को रिलीज़ हो  रही है। 

तानाजी - अजय देवगन के निर्माण और अभिनय से सजी फिल्म तानाजी इतिहास का एक पन्ना है।  तानाजी द अनसंग वारियर की कहानी छत्रपति शिवजी के सेनापति तानाजी मलुशरे की मुगलों से सिंहगढ़ का किला वापस जीतने की बहादुरी भरी कहानी है।  फिल्म में तानाजी की भूमिका अजय देवगन कर रहे हैं।  ओम राउत के निर्देशन में तानाजी में सैफ अली खान ने उदयभान राठौरसुनील शेट्टी ने औरंगज़ेब, दक्षिण के स्टार जगपति बाबू ने शेलार मामा की भूमिका की है।  इसके अलावा, काजोल देवगन, पंकज त्रिपाठी, अजिंक्य देव और यूरी सूरी की भूमिका भी ख़ास होंगी।  फिल्म २२ नवंबर को रिलीज़ होगी। 

पानीपत- बॉलीवुड एक दूसरा इतिहास का पन्ना पलट रहा है।  यह पृष्ठ भी मुगलकालीन ही है।  फिल्म पानीपत में मराठों और अहमद शाह अब्दाली की अफगान सेना के बीच हुए युद्ध की कहानी का चित्रण हुआ है।  इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने सदाशिवराव भाऊ, संजय दत्त ने अहमद शाह अब्दाली, कृति सैनन ने पारवती बाई, पद्मिनी कोल्हापुरे ने गोपिका बाई, मोहनीश बहल ने बालाजी बाजी राव, मिलिंद गुणाजी महादजी शिंदे, मोहन जोशी मल्हर राव होल्कर और नवाब खान इब्राहिम खान गर्दी की भूमिका में हैं।  रेखा की सकीना बेगम की भूमिका ख़ास है।  निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की यह फिल्म ६ दिसंबर को रिलीज़ होगी। 


ब्रह्मास्त्र- निर्देशक अयान मुख़र्जी और एक्टर रणबीर कपूर की जोड़ी एक बार फिर बनने जा रही है।  ब्रह्मास्त्र, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के अंतर्गत बनाई जाने वाली ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी की पहली फिल्म है।  इस फंतासी फिल्म में, रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अक्किनेनी नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया, दिव्येंदु शर्मा, आदि ख़ास भूमिकाओं में हैं।  इस २५० करोड़ के बजट से बनी फिल्म को २० दिसंबर को रिलीज़ होना है।  ब्रह्मास्त्र साल २०१९ की आखिरी फिल्म भी साबित हो सकती है। 


फिल्म ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड का ट्रेलर लांच -  क्लिक करें 

Sunday, 6 January 2019

फिल्म ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड का ट्रेलर लांच



नूपुर श्रीवास्तवगिरीश तिवारी और आशुतोष सिंह रतन की निर्माता तिकड़ी ने अपनी पहली फिल्म ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड का ट्रेलर फिल्म के तमाम कलाकारों के अलावा अन्य मेहमानों के साथ अँधेरी के द व्यू सिनेमा में लांच किया ।


बैनर माइलस्टोन क्रिएशन्स और रतन श्री एंटरटेनमेंट की यह फिल्म आज की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाली है । इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों में रघुबीर यादव, अशोक समर्थधर्मेंद्र सिंहअलिस्मीता गोस्वामी और मनु कृष्णा के नाम उल्लेखनीय है। यह सभी कलाकार ट्रेलर लांच के मौके पर मौजूद रहे । एकता जैन ने इस इवेंट में एंकरिंग की। ट्रिनिटी फिल्म्स के निलय पाण्डे इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर हैं।

ज़रीन खान का मादक योग (भोग) आसान - क्लिक करें 

ज़रीन खान (Zareen Khan) का मादक योग (भोग) आसान

आज भी है काजोल (Kajol) में वही सेक्स अपील


अभिनेत्री काजोल ४४ की हो गई है।  लेकिन, आज भी वह उतनी ही सेक्सी और आकर्षक हैं, जितनी २६ साल पहले नज़र आती थी।  ऊपर का चित्र इसका प्रमाण है।

फिल्म खानदान मुख़र्जी -समर्थ से काजोल का हिंदी फिल्म डेब्यू बड़ा आसान रहा।  उनकी पहली फिल्म बेखुदी १९९२ में रिलीज़ हुई थी।  फिल्म में उनके नायक कमल सडाना थे।  निर्देशक राहुल रवैल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई।  बेचारे कमल सडाना गुमनामियों में खो गए।

लेकिन काजोल को हारी हुई बाज़ीबाज़ीगर ने जितवा दी।  अब्बास मुस्तान की क्राइम थ्रिलर फिल्म बाज़ीगर के तीनों एक्टर काजोल, शाहरुख़ खान और शिल्पा शेट्टी हिट हो गए।


बाज़ीगर के दो साल बाद, करण अर्जुन रिलीज़ हुई, जो बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।  फिल्म में, शाहरुख़ खान के साथ काजोल की जोड़ी बनाई गई थी।  बाज़ीगर और करण अर्जुन की सफलता के बाद, काजोल और शाहरुख़ खान ने दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम, माय नेम इज खान और दिलवाले  जैसी फ़िल्में की।  इनमे दिलवाले के अलावा बाकी सभी फिल्मे बड़ी हिट साबित हुई।  करण अर्जुन के बाद तो काजोल ने जैसे हिट फिल्मों की भरमार कर दी।

काजोल ने, १९९२ में विवाह कर लिया था।  इसके बावजूद वह फ़िल्में करती रही।  वह ऎसी अभिनेत्री थी, जिनकी शादी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर डिमांड कम नहीं हुई थी। कभी ख़ुशी कभी गम और  फना जैसी हिट फ़िल्में शादी के बाद की फ़िल्में हैं।


काजोल ने, फिल्मों के बजाय गृहस्थी को प्राथमिकता दी।  वह दो बच्चों की माँ हैं।  पति अजय देवगन के व्यस्तता के बावजूद वह परिवार की अच्छी देखभाल करती हैं। आज जबकि, काजोल और अजय देवगन के बच्चों के फिल्मों  आने की खबरें आ रही है, दर्शकों को काजोल की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है



गोलमाल के लिए रोहित शेट्टी और अजय देवगन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

गोलमाल के लिए रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अजय देवगन (Ajay Devgan)


जब, सिम्बा सिनेमाघरों में सफलता के झंडे गाड़ रही थी, उसी समय सिम्बा २ बनाने का ऐलान भी हो गया था। लेकिन, इससे पहले, रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार को लेकर फिल्म सूर्यवंशी पूरी करते। यह फिल्म रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार जोड़ी की पहली फिल्म है।

उस समय, ऐसा लगा था कि अजय देवगन और रोहित शेट्टी की एक साथ फिल्म जल्दी नहीं बन पाएगी।  लेकिन, अब सूर्यवंशी पूरी हो जाने के बाद, अजय देवगन और रोहित शेट्टी एक फिल्म करने जा रहे हैं।

इस फिल्म के साथ गोलमाल कनेक्शन है।  पर यह कनेक्शन गोलमाल फ्रैंचाइज़ी की फिल्म नहीं है। अजय देवगन और रोहित शेट्टी की अगली फिल्म एक क्विकी होगी। इस फिल्म के लिए अजय देवगन और रोहित शेट्टी बिना किसी फीस के करेंगे। यह फिल्म अष्टविनायक फिल्म्स के लिए बनाई जाएगी। यही गोलमाल कनेक्शन है।


अष्टविनायक फिल्म ने, रोहित शेट्टी और अजय देवगन की गोलमाल सीरीज का निर्माण किया था।  अष्टविनायक के ढिलिन मेहता ने, फिल्म के शुरूआती दौर में रोहित शेट्टी और अजय देवगन को काम की पूरी छूट दे रखी थी। हालाँकि, यह फिल्म रोहित शेट्टी के करियर की दूसरी फिल्म थी। रोहित और अजय, दोनों ही ढिलिन मेहता के शुक्रगुजार है और अब क़र्ज़ उतारना चाहते हैं ताकि हर्षद मेहता अपनी वापसी कर सकें।

गोलमाल कनेक्शन यहीं हैं। अष्टविनायक के ढिलिन मेहता और उनके साथ दो कार्यकारी निर्देशकों को, ईओडब्ल्यू ने, शैल कंपनी बना कर ८२४ करोड़ रुपये का गोलमाल करने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से, यह कंपनी बिलकुल बर्बाद हो गई।  इस कंपनी की आखिरी फिल्म बोल बच्चन का निर्देशन रोहित शेट्टी ने की किया था। अब इस कंपनी को सहारा देने के लिए रोहित शेट्टी और अजय देवगन साथ आ रहे हैं।   


क्या फातिमा सना शैख़  की सारे जहाँ से अच्छा - क्लिक करें 

क्या फातिमा सना शैख़ (Fatima Sana Shaikh) की सारे जहाँ से अच्छा ?


जीरो के धडाम होने के बाद, शाहरुख़ खान की फिल्मों के लिए दर्शकों में उत्साह बचा नज़र नहीं आता।  इसीलिए, पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर फिल्म सारा जहाँ से अच्छा का, जीरो की रिलीज़ से पहले ही, ऐलान कर दिए जाने के बावजूद फिल्म के प्रति वह उत्साह नज़र नहीं आ रहा है।

आम तौर पर, शाहरुख़ खान की फ़िल्में ऐलान के साथ ही चर्चा में आ जाती हैं और रिलीज़ होने तक गर्मागर्म खबरें उगलती रहती है।  लेकिन, जीरो की असफलता के बाद, सारे जहाँ से अच्छा के बंद कर दिए जाने की खबरें तक उड़ गई थी।


बहरहाल, अब सारे जहाँ से अच्छा की चर्चा है फिल्म की नायिका की अभिनेत्री के बदलाव को लेकर।खबर है कि सारे जहाँ से अच्छा में राकेश शर्मा की पत्नी की भूमिका फातिमा सना शैख़ करेंगी।  इससे पहले, आखिरी बार, दम लगा का हईशा की भूमिका पेडनेकर के शाहरुख़ खान की नायिका बनने की खबरें थी।

यह वही फातिमा हैं, जिनके साथ आमिर खान ने ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्म दी थी।  फातिमा सना शैख़ को, आमिर खान के साथ काफी मधुर सम्बन्ध रखने वाली अभिनेत्री बताया जाता है।


मुंबई से खबरें हैं कि आमिर ने फातिमा को मुंबई में एक फ्लैट दे कर, पूरे परिवार के साथ ठहराया है। इसलिए, ऐसा लगता है कि सारे जहाँ से  अच्छा में फातिमा का आना आमिर की सिफारिश का नतीज़ा है। लेकिन, फातिमा के आने के बावजूद सारे जहाँ से अच्छा में हलचल नज़र नहीं आ रही ।

जब सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला ने, पहली बार, आमिर खान के साथ राकेश शर्मा बायोपिक पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था, तब दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति जिज्ञासा पैदा हो गई थी। इस फिल्म में आमिर खान की पत्नी की भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा को लिया गया था। अब यह बात दीगर है कि आमिर खान ने अपने प्रोजेक्ट महाभारत के लिए राकेश शर्मा बायोपिक छोड़ दी।

अलबत्ता, उन्होंने जाते जाते शाहरुख़ खान का नाम ज़रूर सुझा दिया।

इसके साथ ही, राकेश शर्मा बायोपिक में, महाभारत शुरू हो गई। शाहरुख़ खान के, प्रियंका चोपड़ा के साथ सम्बन्ध अच्छे नहीं है, इसलिए प्रियंका चोपड़ा को फिल्म से बाहर होना पड़ा। फिल्म को सल्यूट नाम दे दिया गया। कुछ समय पहले, यह खबर आई कि सारे जहाँ से अच्छा में भूमि पेडनेकर को ले लिया गया है। अब फातिमा सना शैख़ की खबर आ गई है।


इसके बावजूद, सारे जहाँ से अच्छा को लेकर कोई उत्साह नहीं है। फिल्म प्रेमी इस फिल्म के बारे में जानकारी करने के इच्छुक नहीं है। पहले भूमि और अब फातिमा अपने आप में कोई हस्ती नहीं कि शाहरुख़ खान की फिल्म के लिए टॉनिक का काम कर सकें।

वैसे, फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। फातिमा के नाम पर भी विचार किया जा रहा है।" यानि, सब कुछ ठंडा ठंडा।


जहाँ तक फिल्म की शूटिंग शुरू होने की बात है, शाहरुख़ खान फिल्म की शूटिंग १ फरवरी से शुरू करना चाहते हैं। क्या शुरू होगी सारे जहाँ से अच्छा ?

बॉक्स ऑफिस पर सिम्बा की दहाड़ से भागा रंगीला राजा -  क्लिक करें 

बॉक्स ऑफिस पर सिम्बा की दहाड़ से भागा रंगीला राजा


रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा की, बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ से, केवल खान अभिनेता ही नहीं काँप रहे हैं, बल्कि राजे-महाराजे तक कांपने की स्थिति में पहुँच चुके हैं।

सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर १५० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी है। इसके बावजूद इसकी रफ़्तार में कमी नहीं आई है। इसे भांपते हुए ही, अनुभवी फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने, अपनी गोविंदा की दोहरी भूमिका वाली फिल्म रंगीला राजा को पोस्टपोन यानि पीछे की तारिख में रिलीज़ के लिए धकेल दिया है। अब रंगीला राजा ११ जनवरी के बजाय १८ जनवरी को रिलीज़ होगी।


११ जनवरी को, सिम्बा तीसरे हफ्ते में प्रवेश करेगी। चूंकि, यह बॉक्स ऑफिस पर, इस समय भी बढ़िया कारोबार कर रही है, तो कोई भी प्रदर्शक रंगीला राजा के लिए अपने सिनेमाघरों की स्क्रीन्स से सिम्बा को नहीं उतारना चाहेगा।

गोविंदा की पिछली फिल्म फ्राईडे ने पहले दिन मामूली ३० लाख का कारोबार किया था । फिल्म ने वीकेंड में १.२० करोड़ का कारोबार किया। इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन १.७५ करोड़ रहा । जब गोविंदा की फ़िल्में इतना बुरा कलेक्शन देती हों तो कौन गोविंदा की फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन से कई गुना ज्यादा कारोबार कर रही, सिम्बा को उतार कर रंगीला राजा को प्रदर्शित करना चाहेगा !


लेकिन, रंगीला राजा को १८ जनवरी को भी रंगरेलियां मनाने का मौका नहीं मिल पायेगा । क्योंकि, इस शुक्रवार (१८ जनवरी) वॉर फिल्म ७२ ऑवरस, ड्रामा बोम्बरिया, इमरान हाश्मी की फिल्म चीट इंडिया, अरशद वारसी की कॉमेडी फिल्म फ्रॉड सैयां, हॉरर ७०६ और फरहान अख्तर की ड्रामा फिल्म द फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस भी रिलीज़ हो रही है ।

इसलिए, सिम्बा की दहाड़ से भागे रंगीला राजा को फ्रॉड सैयां, चीट इंडिया और द फ़क़ीर ऑफ़ वेनिस चैन लेने देंगे, नहीं कहा जा सकता ! 

सतीश कौशिक की फिल्म के निर्माता-वितरक बने सलमान खान - क्लिक करें 

Saturday, 5 January 2019

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की फिल्म के निर्माता-वितरक बने सलमान खान (Salman Khan)


सतीश कौशिक ने कुछ समय पहले एक फिल्म कागज़ का ऐलान किया था। यह फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर है।

फिल्म का केंद्रीय चरित्र लाल बिहारी है, जिसे उसके सगे-सम्बन्धियों ने जमीन की लालच में मृत घोषित करवा दिया है। अब वह दसियों साल से खुद को जीवित साबित करने के लिए भटक रहा है।  उत्तर प्रदेश के, आजमगढ़ जिले के इस किसान को १९७५ में सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया। वह खुद को जीवित घोषित करवाने के लिए लगभग २० साल तक भटकता रहा। अंततः उसे १९९४ में न्याय मिला।

यहाँ बताते चलें कि सतीश कौशिक ने, २०१२ में, मृतक घोषित किये गए लाल बिहारी पर फिल्म मृतक बनाने का ऐलान किया था। लेकिन, किन्ही कारणों से यह फिल्म शुरू नहीं हो सकी। अब सतीश कौशिक इसी फिल्म को कागज़ के टाइटल के साथ बनाने जा रहे हैं। फिल्म में लाल बिहारी की भूमिका पंकज त्रिपाठी कर रहे हैं। 


अब, सतीश कौशिक की फिल्म के साथ सलमान खान भी आ जुड़े हैं। वह इस फिल्म के निर्माता भी बन गए हैं और अपने ही बैनर तले फिल्म को वितरित भी करेंगे। 

दरअसल, सतीश कौशिक, सलमान खान की फिल्म भारत में मेहमान भूमिका कर रहे हैं। सतीश ने अपनी फिल्म की कहानी, भारत की शूटिंग के दौरान सलमान खान को सुनाई। इस कहानी से सलमान खान बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने तुरंत ही, कागज़ को प्रोडूस करने और वितरित करने की मंज़ूरी दे दी। 


यहाँ, बताते चलें कि सतीश कौशिक ने सलामन खान की २००३ की सुपरहिट फिल्म तेरे नाम का निर्देशन किया था।  



जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ (Jacqueline Fernandez) के साथ २८ जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) करेंगे ड्राइव


पिछले दिनों, निर्माता करण जौहर ने, एक्शन थ्रिलर फिल्म ड्राइव की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान एक टीज़र के साथ किया । करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ फिल्म ड्राइव का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज और अपूर्व मेहता ने किया है । यह फिल्म २८ जून २०१९ को पूरे देश में प्रदर्शित की जायेगी ।  

बताते चलें कि फिल्म ड्राइव की शूटिंग मार्च २०१७ में शुरू हुई थी। उस समय तक, सुशांत सिंह राजपूत एमएस धोनी बायोपिक की सफलता से झूम रहे थे । राबता रिलीज़ नहीं हुई थी । जून में राबता रिलीज़ हुई और बड़े फ्लॉप फिल्मों में शुमार हुई । इसके साथ ही, ड्राइव की ड्राइविंग स्पीड धीमी पड़ गई । अब चूंकि, केदारनाथ हिट हो चुकी है।  सुशांत के दिन भी बहुर गए हैं।

हालाँकि, निर्माता करण जौहर का इरादा ड्राइव फ्रैंचाइज़ी बनाने का था। इसीलिए, उस समय फिल्म ड्राइव को ड्राइव सीरीज की पहली फिल्म बताया गया था।


फिल्म एक डकैती की सनसनीखेज कहानी है। यह फिल्म २०११ की अमेरिकन फिल्म ड्राइव पर आधारित है। अमेरिकी फिल्म का निर्देशन निकोलस वाइंडिंग रेफ्न ने किया था। फिल्म में रयान गॉस्लिंग, करी मुलिगन, ब्र्याँ क्रैंस्टन, क्रिस्टीना हेंड्रिक, रॉन पर्लमान, ऑस्कर इसाक ने अभिनय किया था। रयान गॉस्लिंग ने, एक कार ड्राइवर की भूमिका की थी, जो डकैती डालने के लिए डाकुओं को अपनी सेवा देता है। फिल्म में तीन चार दूसरे किरदार काफी महत्वपूर्ण हैं।

हिंदी फिल्म में यह भूमिका यानि ड्राइवर सुशांत सिंह राजपूत बने हैं। निर्देशक तरुण मनसुखानी की फिल्म ड्राइव की दूसरी अहम् भूमिकाओं को विक्रमजीत विर्क, सपना पब्बी, पंकज त्रिपाठी और बोमन ईरानी ने किया है। फिल्म में सुशांत सिंह की प्रेमिका की भूमिका में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ है।

फिल्म के एक गीत की शूटिंग इजराइल में तेल अवीव में हुई है। इस फिल्म को सितम्बर २०१९ में रिलीज़  होना था।  लेकिन, बाद में इसे २८ जून २०१९ तक के लिए टाल दिया गया। 

फिल्म के नायक सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा, "जब आप फिल्म देखना शुरू करेंगे तो करेंगे तो आप अनुमान ही नहीं लगा पाएंगे कि आगे क्या होगा ?" 




विवेक ओबेरॉय बनेंगे प्रधान मंत्री ! - क्लिक करें 

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) बनेंगे प्रधान मंत्री !



एक नई बायोपिक फिल्म का ऐलान हुआ है। इस फिल्म का टाइटल पीएम नरेंद्र मोदी है। यह फिल्मनरेंद्र मोदी के प्रधान मंत्री बनने तक के सफर पर फिल्म है।

इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह कर रहे हैं। फ़िल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे है। इस फिल्म में, अभिनेता विवेक ओबेरॉय प्रधान मंत्री की भूमिका करेंगे। इसका ऐलान खुद, विवेक ओबरॉय ने किया।

पहले फिल्म में, नरेंद्र  मोदी  की भूमिका के लिए परेश रावल को लिया जा रहा था। मगर अब यह प्रतिष्ठित भूमिका विवेक ओबेरॉय को दे दी गई है।

फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार को फिल्म मैरी कॉम के लीये राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। वह बायोपिक फिल्म बनाने के उस्ताद है। मैरी कॉम के अलावा फिल्म सरबजीत इसका प्रमाण है।

फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी का फर्स्ट लुक पोस्टर ७  जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। यह फर्स्ट लुक पोस्टर, महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस लांच करेंगे। यह पोस्टर २३ भाषाओं में जारी किया जाएगा। उस समय फिल्म के निर्माता द्वारा दूसरे ऐलान भी किये जाएंगे।

फिल्म की शूटिंग जनवरी के मध्य तक शुरू हो जाएगी। इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के अलावा दिल्लीउत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश मे होगी।

ऐसा लगता है कि २०१९ के चुनाव में इस फिल्म की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।  क्योंकि, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर से कांग्रेस नीत सरकार के कारनामों की पड़ताल शुरू हो चुकी है। ओमंग कुमार की फिल्म नरेंद्र मोदी की छवि चमकाने का काम कर सकती है।    


ये उन दिनों की बात है की शूटिंग के दौरान शशि और सुमीत की सगाई - पढ़ने के लिए क्लिक करें