Monday, 11 February 2019

क्या आपने बेले हैं प्यार के पापड़ ?


कानपुर की अनूठी ससुर-दामाद की जोड़ी के साथ स्टार भारत ने लॉन्च किया रॉम-कॉम शो
सास-बहू और महिलाओं के कुचक्र रचने के दिन गए। अब पुरुष किचन पॉलिटिक्स के केंद्र में हैं और इन्हें अब लिविंग रूम तक ला रहे हैं। स्टार भारत का शो प्यार के पापड़एक बेचारे भावी दामाद द्वारा अपने ससुर का दिल जीतने की मज़ेदार कहानी है, जिससे वह अपनी बेटी का हाथ उसके हाथ में दे सके। ओमकार (आशय मिश्रा) के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि वह त्रिलोकीनाथ (अखिलेन्द्र मिश्रा) द्वारा पेश की जाने वाली अनोखी चुनौतियों का सामना कर रहा है। ओमकार की जद्दोज़हद से रू-ब-रू होइए स्टार भारत के अनूठे रॉम-कॉम शो प्यार के पापड़ में 18 फ़रवरी, रात 7:30 बजे से। 

शो की पृष्ठभूमि कानपुर की है, जहाँ धार्मिक विश्वास और आधुनिक रिश्ते ख़ुशहाली का
रास्ता ढूँढते हैं। यह शो एक रूढ़िवादी पिता का गुदगुदाने वाला सफ़र है, जो भाग्य को अपने हाथों में लेने का फ़ैसला करता है, क्योंकि उसकी बेटी को एक ऐसे आदमी से प्यार हो जाता है, जो दूसरी जाति से है।


पैनोरमा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस शो में अखिलेन्द्र मिश्रा, स्वर्धा थिगले और इसी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आशय मिश्रा की दिलचस्प भूमिकाएँ हैंजहाँ नायक अपने ससुर के इनकार का ख़ामियाजा भुगतता है।

शो के बारे में बताते हुए, स्टार भारत के प्रवक्ता ने कहा, "प्यार के पापड़, आम इंसान की ज़िंदगी से जुड़ा एक अलग तरह का रॉम- कॉम है। कहानी ताज़गी से भरपूर है, जो हर एपिसोड में दर्शकों को भरपूर गुदगुदाती है। सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए इस शो को भरोसेमंद पारिवारिक मनोरंजन बनाना हमारा सजग निर्णय भी रहा है।



छोटे शहरों के परिवारों की आदतों व संबंधों को लेकर ये एक मज़ेदार पेशकश है। यह शो उन रूढ़ियों को भी रेखांकित करेगा, जो हमारे समाज में, लोगों के सामाजिक-आर्थिक स्तर को लेकर व्याप्त हैं। प्यार के पापड़ परिवार के साथ घुल-मिल जाने वाला एक ऐसा शो है, जो ससुर-दामाद की मज़ेदार केमिस्ट्री से रात के खाने के दौरान परिवार में अनमोल खिलखिलाहट बिखेर देगा।


टोटल धमाल- ट्रेलर स्पूफ पंजाबी - क्लिक करें 

टोटल धमाल- ट्रेलर स्पूफ पंजाबी

मुक़म्मल हुआ- संचित जैन- रैपर शोब्बे

म्यूजिक वीडियो स्वाग - जिया जे

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ बादशाह (Badshah) का एक्टिंग डेब्यू


गायक-रैपर बादशाह (Badshah) जल्द ही नवोदित निर्देशक शिल्पी दासगुप्ता की फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है।

हालिया सालों में कई चार्टबस्टर हिट के साथ मनोरंजन करने के बाद, बादशाह अब नए क्षेत्र में हाथ आजमाने के लिए तैयार है। एक अखबार में छपी खबर के अनुसार है रैपर-संगीतकार अब निर्देशक शिल्पी दासगुप्ता की फ़िल्म के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे है, जिसका शीर्षक अभी तक तय नहीं किया गया है।

मुख्य भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा के साथ इस फ़िल्म में वरुण शर्मा (Varun Sharma), अनु कपूर Annu Kapoor), कुलभूषण खरबंदा (Kulbhooshan Kharbanda) और नादिरा बब्बर (Nadira Babbar) भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे।

बादशाह जल्द ही पंजाब में फ़िल्म की कास्ट में शामिल होंगे और वह फ़िल्म में भी अपने वास्तविक जीवन से जुड़ा किरदार निभाएंगे, एक संगीतकार जो पंजाबी है।

इस नई शैली को आजमाने के लिए बादशाह काफी बेचैन है, अपनी बेचैनी व्यक्त करते हुए बादशाह ने लिखा,"मैं काफ़ी नर्वस हूँ लेकिन मैंने एक नए पड़ाव में कदम रखा है। इस साल मैंने कई नए क्षेत्र में हाथ आजमाया है, पहले एक प्रोड्यूसर के तौर पर और अब एक्टिंग के साथ। भूषण जी और मृग दोनों ने मुझे बहुत समझाया कि किस तरह यह किरदार मेरे लिए परफ़ेक्ट है। यह फ़िल्म अद्वितीय और अलग है, जब भी मैं इसके बारे में सोचता हूं मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। इसके साथ ही प्रतिभाशाली कलाकरों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूँ, सोनाक्षी सिन्हा जो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और वरुण शर्मा इत्यादि सभी के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।"


उन्होंने आगे कहा "किरदार मूल रूप से मेरे वास्तविक जीवन से मेल खाता है, गायक-रैपर जो पंजाब से तालुख रखता है और उसे खुश रहना और ह्यूमर पसंद है। बहुत समझाने के बाद, मैंने यह किरदार करने के लिए हामी भर दी। टीम ने पंजाब में फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और मैं भी जल्द ही पंजाब में शूट करने के लिए रवाना होने वाले है।

भूषण ने अभिनेता पर अपना भरोसा दिखाते हुए कहा कि वह अतीत में कई परियोजनाओं में उनके साथ काम कर चुके है और उनके बखूबी जानते है। "जब मैंने स्क्रिप्ट और किरदार के बारे में पढ़ा तो सबसे पहले मेरे दिमाग में बादशाह का ही नाम आया था। बस स्क्रीन पर अपने व्यक्तित्व ही तरह, वह एक आनन्दित और पंजाबी पुरुष है। उनको इस किरदार के लिए तैयार करने के लिए मुझे थोड़ा समय लगा, लेकिन मुझे खुशी है कि वह आखिरकार तैयार हो गए।"


यह फिल्म भूषण कुमार, महावीर जैन और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित है।




Producers Guild of India and Producers Guild of America join hands

Producers Guild of India (PGI) and Producers Guild of America (PGA)
recently signed a Memorandum of Understanding (MoU) to formalize their long-standing association  and to commit to building a strong collaborative system of mutual exchange, assistance and co-operation between the film, television and new media sectors of India and United States of America.

As per the MoU, PGI and PGA will share best practices in production, shooting and promotion, initiate exchange of visits between delegations of both Guilds to evolve opportunities for better dialogue and understanding, thus creating a mutually conducive environment for the growth and progress of entertainment production in India and United States of America through enhanced co-operation,
interaction and constructive support.

Siddharth Roy Kapur, President of Producers Guild of India said “The MoU between the Producers Guild of America and the Producers Guild of India is a landmark initiative with the long-term vision to create a strong and mutually beneficial relationship between the two most prolific entertainment industries in the world. The MoU will provide an excellent platform for the production and creative fraternities on both sides to share ideas, expertise and best practices, and will also create new avenues for creative collaboration between some of the most talented and experienced minds from both these industries”.

Kayvan Mashayekh, Esq. Co-Chair, International Committee, Producers Guild of America said “Incredibly excited to reinvigorate our ongoing collaboration with Producers Guild of India as we find new common ground for our mutual members. India’s burgeoning audience is increasing at a rapid pace as the content explosion continues creating more demand for qualified producers. Servicing that need for countless projects being envisioned places the PGA and PGI members at an import crossroad in hopefully working together to make those dreams a reality”.  


फ़िल्म नोटबुक की प्रनूतन बहल - क्लिक करें 

फ़िल्म नोटबुक (Notebook) की प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl)


सलमान खान द्वारा निर्मित फिल्म नोटबुक में जहीर इकबाल के साथ प्रनूतन अपने सपने की उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। प्रनूतन दिग्गज अभिनेत्री नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी हैं।

फिल्मी दुनिया मे कदम रखने से पहले, डेब्यूटेंट अभिनेत्री प्रनूतन पेशे से एक वकील थीं, लेकिन वह हमेशा से एक अभिनेत्री बनने की आकांक्षा रखती थीं और अभिनय के प्रति उनके जुनून ने उन्हें वकालत छोड़ने के लिए प्रेरित किया और अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

परिवार के समर्थन के बावजूद प्रनूतन ने आसान रास्ता नहीं चुना, उन्होंने एक फोटो शूट करवाया और किसी भी अन्य संघर्षशील अभिनेता की तरह बहुत सारे ऑडिशन दिए और अनगिनत ऑडिशन देने के बाद प्रनूतन को सलमान खान प्रोडक्शन द्वारा निर्मित नोटबुक के साथ अपना सपना पूरा करने का अवसर मिला।

ऑडिशन की अवधि के दौरान, बहुत से लोग यह नहीं जानते थे कि प्रनूतन फिल्मी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती हैं क्योंकि वह आमतौर पर अपने उपनाम का उपयोग नहीं करती हैं। युवा अभिनेत्री द्धारा अपने उपनाम का उपयोग नहीं करने का निर्णय काफी बहादुरी भरा कदम था और जब टीम को इस बारे में पता चला तो हर कोई प्रनूतन के विनम्र व्यवहार से दंग रह गया था।

प्रनूतन और ज़हीर इकबाल की हालिया आउटिंग और तस्वीरों ने उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साह बढ़ा दिया है।


सलमान खान द्वारा निर्मित फ़िल्म नोटबुक में जहीर इकबाल के साथ प्रनूतन अपना डेब्यू कर रही है, जिसके लिए वह लंबे समय से तैयारी कर रही है और यह फिल्म 29 मार्च, 2019 को रिलीज होगी।




नवाज़ की मासूमियत और सान्या की मूक भाषा से प्रभावित है रितेश बत्रा


साल 2013 की रोमांस-ड्रामा "द लंचबॉक्स" की बड़ी सफलता के बाद, रितेश बत्रा (Ritesh Batra) ने रॉबर्ट रेडफोर्ड अभिनीत आवर सोल्स एट नाइट और यूके पिक्स द सेंस ऑफ एन एंडिंग के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया था।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) के साथ अपनी अगली फ़िल्म 'फोटोग्राफ' पेश करते हुए, इन फ़िल्म में एक संघर्षरत सड़क फोटोग्राफर की कहानी दिखाई जाएगी जो अपनी दादी द्वारा शादी करने के दबाव में है, और इसिलए वह एक शर्मीली अजनबी लड़की को अपनी मंगेतर के रूप में पेश होने के लिए मना लेता है। इस सफ़र में जाने अनजाने में इस जोड़ी के बीच कनेक्शन विकसित हो जाता है जो दोनों को अप्रत्याशित तरीके से बदल देती है।

यह जोड़ी वास्तव में अनोखी है क्योंकि दोनों अनुभवी कलाकार पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आएंगे। कास्टिंग के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने कहा," नवाज के भीतर एक वास्तविक मासूमियत है जो वह अपने चरित्र में लाते हैं, और सान्या के पास बिना शब्दों के कुछ कहने का एक तरीका है, वह एक बहुत ही सूक्ष्म और विस्तृत कलाकार हैं। इसलिए वे अपने किरदारों में भलीभांति फिट बैठते हैं और मैं उन्हें कास्ट कर के भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ।

आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बधाई हो' में नज़र आ चुकी सान्या मल्होत्रा इस फ़िल्म में एक अंतर्मुखी कॉलेज गर्ल की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी जो अपनी पढ़ाई में अव्वल आती है। वही, द लंचबॉक्स के सफल सहयोग के बाद निर्देशक रितेश एक बार फिर अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम कर रहे है।

फिल्म के बारे में और अधिक जानकारी साझा करते हुए, निर्देशक ने आगे कहा, “यह फिल्म हमारे दिल के उस कोने के बारे में है जो केवल अन्य ही हमें खोजने में मदद कर सकते हैं, और ये 2 कलाकार हमसे चीजों को व्यक्त करने और रखने का एक अद्भुत काम करते हैं।

फिल्म की पृष्ठभूमि मुम्बई की धारावी में स्थापित है जिसमें नवाज़ एक फ़ोटोग्राफ़र का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे और सान्या मल्होत्रा फ़िल्म में एक अंतर्मुखी कॉलेज गर्ल की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी जो अपनी पढ़ाई में अव्वल है।

पुरस्कार विजेता निर्देशक की इस आगामी फिल्म का प्रतिष्ठित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था और हाल ही में बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित की गई थी।


रितेश बत्रा द्वारा लिखित और निर्देशित, फ़ोटोग्राफ़ को अमेज़ॅन स्टडियस द्वारा द मैच फैक्ट्री के साथ मिलकर प्रस्तुत किया गया है और यह फ़िल्म 8 मार्च 2019 को भारत में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।  



Ranveer Singh Wants Zoya Akhtar to make a movie with Kapil Sharma- क्लिक करें 

Ranveer Singh Wants Zoya Akhtar to make a movie with Kapil Sharma


Fans across the country are celebrating the comeback of their favorite comedian and week on week, there are instances of fans showing their affection for Kapil in the most interesting manner. We have heard of some crazy fan stories, but this time around Kapil was left speechless by one such fan. 


Akash, a stand-up comedian and a die-hard fan from Gujarat, was overwhelmed when he saw his idol perform live. He revealed on the show that he has been pursuing a stand-up career back home and he’s here to meet his idol and inspiration – Kapil Sharma. Akash also revealed a huge tattoo on his bicep that read “Kapil Sharma” in Devanagari script and this left the sharp witted comedian rather tongue tied. Kapil also mentioned that once his wife had asked him if she can get a tattoo done with his name, to which Kapil had outrightly denied. 



Akash was spotted in the audience by Kapil while he was waving a poster of Zoya Akhtar’s upcoming film Gully Boy but the twist was “Funny Boy” replaced “Gully Boy” and Ranveer Singh’s photo was replaced with Kapil’s. Kapil was rather amused with this and he added “Thank You Yaar, meri toh film aati nai hai aise hi maza le lete hai.” However, Kapil was not the only one vowed by this gesture. Ranveer Singh was bowled over by this too and he was heard saying that he will be calling Zoya right after the shoot asking her to make Funny Boy with Kapil in the lead, added a source.


गुमनाम मौत मर गए  महेश आनंद ! - क्लिक करें








Sunday, 10 February 2019

गुमनाम मौत मर गए अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र की फिल्मों के महेश आनंद !


दर्शकों को, रोशन परदे पर, चलती फिरती परछाइयाँ अँधेरे में ही क्यों दिखाई जाती हैं ? ताकि दर्शकों को इस सुनहरे जीवन की सच्चाई देखने का मौका नहीं मिले । लेकिन, यह सच्चाइयाँ सामने आती है, पर तब तक काफी देर हो चुकी होती है।

अन्यथा कोई यह सोच सकता है कि सिल्वर स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, सनी देओल, संजय दत्त और गोविंदा आदि १९८० और १९९० के तमाम बड़े सितारों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वाले एक्टर महेश आनंद की आवाज़ दर्शकों को १८ साल तक सुनाई नहीं पड़ी थी । मगर किसी को इसका ख्याल तक नहीं आया ।

शायद फिल्म प्रेमी चौंक उठे होंगे, जब उन्होंने सुना होगा कि शहेंशाह, मजबूर, स्वर्ग, थानेदार, विश्वात्मा, मजबूर, खुद्दार, बेताज बादशाह, विजेता और कुरुक्षेत्र जैसी बड़ी फिल्मों में विलेन की भूमिका कर चुके एक्टर महेश आनंद शनिवार को मृत पाए गए । उनका शरीर गल रहा था।


क्या महेश आनंद इतनी गुमनाम मौत का हक़दार थे ? लेकिन उनकी मौत के बाद भी किसी बड़े एक्टर ने अपना शोक प्रकट नहीं किया । यहाँ तक कि कभी महेश आनंद के प्यार में पागल रहने वाली एक्ट्रेस रीना रॉय की बहन बरखा ने भी महेश आनंद की मौत पर एक हाथ जोड़े हुए इमोजी के अलावा कोई शोक सन्देश नहीं भेजा ।

महेश आनंद का शूटिंग के दौरान एक फेफड़ा नष्ट हो गया था । वह बीमार रहने लगे । उनको शराब की बड़ी लत लग चुकी थी । २००२ में उनकी पत्नी और बच्चे, उन्हें अकेला छोड़ कर अमेरिका चले गए थे । उसके बाद से उन्होंने महेश की कोई खबर नहीं ली । किसी फिल्म निर्माता ने भी आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे इस एक्टर को अपनी किसी फिल्म के लिए नहीं बुलाया ।

जब, रंगीला राजा के लिए पहलाज निहलानी ने महेश आनंद को बुलाया तो उनके पास अपने घर से पहलाज के ऑफिस जाने तक के पैसे नहीं थे । पहलाज ने उन्हें अपनी फिल्म में लेकर, उनमे आशा का संचार किया था । लेकिन, तब तक ज़िन्दगी ने उनका साथ छोड़ने का मन बना लिया था । 

महेश आनंद को श्रद्धांजलि । 


दम लगा के हईशा की मोटी लड़की - क्लिक करें 

आधुनिक पोशाक को तरस रही दम लगा के हईशा की भूमि पेड्नेकर (Bhoomi Pednekar)


यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के लिए असिस्टेंट कॉसिंटग डायरेक्टर का काम करने वाली भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar), एक दिन यकायक, यशराज फिल्म्स की ही फिल्म दम लगा के हईशा में आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) के अपोजिट कास्ट कर ली गई।  हरिद्वार की पृष्ठभूमि पर एक मोटी लड़की की भूमिका में थी।  इस पूरी फिल्म में, भूमि ने सलवार कमीज या साड़ी पहनी हुई थी। दम लगा के हईशा को अच्छी सफलता मिली थी।  इसके साथ ही, भूमि के शरीर से साडी या सलवार-कमीज चिपक गई।


टॉयलेट के लिए
दम लगा के हईशा के बाद रिलीज़ तमाम फिल्मों में वह, साड़ी या सलवार से बाहर नहीं निकल सकी।  टॉयलेट एक प्रेम कथा मथुरा गांव की कहानी थी, जहाँ की औरतों को शौच के लिए मैदान में जाना पड़ता था।  भूमि ने टॉयलेट बनाने के लिए संघर्ष करने वाली विवाहिता औरत की भूमिका की थी।  इस फिल्म में वह ज़्यादातर साड़ी में थी।


शुभ मंगल सावधान  
शुभ मंगल सावधान का कथानक गुडगाँव पर केंद्रित था।  यह फिल्म मरदाना कमज़ोरी पर केंद्रित थी।  भूमि के पति की भूमिका में आयुष्मान खुराना थे।  इस फिल्म में भी भूमि के शरीर से सलवार चिपकी हुई थी। दिलचस्प तथ्य यह था कि करण जौहर की सीरीज लस्ट स्टोरीज में भी वह एक बाई की  भूमिका में थी, जो अपने मालिक और  मालकिन को सेक्स करते हुए देख कर उत्तेजित होती रहती है। ज़ाहिर है कि बाई के शरीर में भी साड़ी ही होगी।


सोन चिड़िया और सांड की आँख
साड़ी या पारम्परिक पोशाकों  ने तो भूमि का आगे भी साथ देने का मन बना लिया है। फिल्म सोन चिड़िया में वह चम्बल के एक गाँव की महिला बनी हैं। निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म सांड की आँख (पूर्व टाइटल वुमनिया) में वह  मेरठ के गाँव की एक शार्प शूटर की भूमिका कर रही हैं।  इस फिल्म में भी उनकी पोशाक देहाती पारम्परिक होगी।


अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म
भूमि  पेडनेकर को, पारम्परिक भारतीय परिधान से छुटकारा दिलाएगी अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे।  इस फिल्म में वह नारी स्वतंत्रता की पक्षधर सिगरेट-शराब पीने वाली आधुनिक की  भूमिका कर रही हैं।  इस फिल्म में उन्होंने काफी खुली ही पोशाके पहनी हैं।


डॉली किटी और वह चमकते सितारे की सफलता 
भूमि को अगर पारम्परिक भारतीय पोशाकों से छुटकारा पाना है तो डॉली किटी और वह चमकते सितारे को सफल होना होगा।  अगर यह फिल्म सफल नहीं हुई तो अगली फिल्म पति पत्नी और वह के हिंदी रीमेक से  भूमि पेडनेकर के शरीर से फिर परंपरागत पोशाक चिपक जायेगी, क्योंकि वह फिल्म में पत्नी की भूमिका में है।  ऐसे में उन्हें अपनी इस फिल्म के निर्देशक को मनाना होगा कि वह फिल्म में कुछ आधुनिक पोशाके भी पहनने दे।  



अदा शर्मा की अदाएं - क्लिक करें 

अदा शर्मा (Adaah Sharma) की अदाएं

बर्लिन में गली बॉय रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

बिकिनी के खिलाफ देसी गर्ल अवतार में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) !


अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) के सोशल मीडिया अकाउंट पर नज़र डालिये।  वह देसी गर्ल बनी बनी नज़र आ रही हैं। आम तौर पर पूजा हेगड़े को सेक्सी पोशाकों में देखा जाता है। दक्षिण की फिल्मों की वह देसी सेक्स बम है। उनके होंठ उत्तेजना फैलाते हैं। शार्ट में हॉट लगती है।


फ्लॉप फिल्मों से शुरुआत
लेकिन, करियर के लिहाज़ से सब ठंडा ठंडा है।  मुंबई में जन्मी पूजा हेगड़े का फिल्म करियर दूरस्थ तमिलनाडु में तमिल फिल्म से शुरू हुआ।  उनकी पहली तमिल फिल्म मुगमूडी फ्लॉप हुई।  तेलुगु फिल्म मुकुंदा और ओका लैला कोसम भी फ्लॉप हुई। फिर वह पहुँच गई अपने होम टाउन मुंबई में।


मोहनजोदड़ो के लिए
उन्हें बुलावा आया था आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowarikar) से, जो उस समय  हृथिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो बनाने जा रहे थे।  आशुतोष ने, पूजा को एक राजकुमारी चानी की भूमिका दे दी। यह हृथिक के अपोजिट भूमिका थी। मगर, पूजा ही तीसरी भाषा में, करियर की चौथी फिल्म  भी असफल हुई।


चार फिल्मों के बाद बदली तक़दीर  
इस असफलता के बावजूद, पूजा को फ़िल्में मिलना जारी रहा।  पांच साल और चार असफल फिल्मों के बाद, पूजा हेगड़े की तक़दीर ने पलटा खाया।  उनकी, तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट स्टार माने जाने वाले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ फिल्म दूवाड़ा जग्गनाधाम हिट हो गई। अब उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है।


महेश बाबू (Mahesh Babu) की महर्षि में बिकिनी
पूजा हेगड़े, इस समय एक हिंदी फिल्म हाउसफुल ४ और तेलुगु फिल्म महर्षि कर  रही हैं।  महर्षि में, महेश बाबू, सोनल चौहान (Sonal Chauhan), जगपति बाबू (Jagpathi Babu), आदि की स्टारकास्ट भी है।  इस फिल्म में, वह महेश बाबू की नायिका हैं। महर्षि एक एक्शन ड्रामा फिल्म है।  पूरी फिल्म महेश बाबू के करैक्टर के इर्दगिर्द घूमती है। पूजा हेगड़े उनका रोमांस  है। लेकिन, फिल्म में पूजा हेगड़े और महेश बाबू के रोमांस के बजाय पूजा हेगड़े की टू पीस बिकिनी की खूब चर्चा है।  हालाँकि, यह बिकिनी दृश्य भी फिल्म के एक गीत में है। लेकिन, इसे सेंसुअस बताया जा रहा है। यह फिल्म २५ अप्रैल को रिलीज़ होने जा रहे है।


बिकिनी के खिलाफ देसी अवतार !
शायद, इसीलिए पूजा हेगड़े खुद को देसी अवतार में दिखा रही हैं।  ताकि जता सके कि फिल्म में उनकी भूमिका बिकिनी पहन कर सेक्स अपील बिखेरने वाली नायिका की नहीं है। उनके लिए यह जताना इसलिए भी ज़रूरी है कि वह फिल्म हाउसफुल ४ में वर्तमान मॉडर्न इंडिया की लड़की मोना कपूर बनी हैं। कहीं मॉडर्न गर्ल का टैग न चिपक जाए इस देसी गर्ल में ! 



राष्ट्रीय सहारा १० फरवरी २०१९  - क्लिक करें 

राष्ट्रीय सहारा १० फरवरी २०१९