Sunday 15 March 2020

बॉक्स ऑफिस पर भूत फिल्मों का हॉरर


पिछले साल से, निर्माता करण जौहर की हॉरर एन्थोलॉजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज की खूब चर्चा हो रही थी। लस्ट स्टोरीज के बाद, करण जौहर की यह दूसरी एन्थोलॉजी फिल्म थी।  इस फिल्म से  बॉलीवुड के जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुर और विजय वर्मा जैसे नाम जुड़े हुए थे। इसके अलावा फिल्म हॉरर जॉनर की चार कहानियों वाली फिल्म थी। इस फिल्म को १ जनवरी २०२० को प्रदर्शित करने का ऐलान बड़े जोरशोर के साथ किया गया था। लेकिन, फिल्म के प्रति प्रदर्शकों की उदासीनता को देखते हुए घोस्ट स्टोरीज को डिजिटल मीडिया पर रिलीज़ करने का  निर्णय किया गया। यह फिल्म १ जनवरी २०२० से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुई। उम्मीद की जाती थी कि करण जौहर, ज़ोया अख्तर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी निर्देशित लस्ट स्टोरीज की तरह ही इन चारों  निर्देशकों की घोस्ट स्टोरीज को भी दर्शक पसंद करेंगे। लेकिन दर्शकों को करण जौहर की यह हॉरर एन्थोलॉजी कतई नापसंद हुई।  इस एन्थोलॉजी की कड़ी आलोचना हुई। इसे वीभत्स और हिंसक बताया गया। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अगर यह हॉरर एन्थोलॉजी, सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई होती तो इसकी क्या दुर्दशा हुई होती!

विक्की कौशल के बावजूद फ्लॉप भूत
लेकिन, घोस्ट स्टोरीज के ५० दिनों बाद, करण जौहर की एक अन्य हॉरर फिल्म प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी थी। यह दिलचस्पी इस लिए नहीं थी कि फिल्म हॉरर जॉनर की थी। बल्कि, फिल्म में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर प्रमुख भूमिका में थे। विक्की कौशल ने पिछले साल ही, उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी बम्पर हिट फिल्म दी थी। भूमि पेडनेकर भी पिछले साल बाला, पति पत्नी और वह तथा सांड की आंख जैसी सफल फिल्मों की साझीदार थी। लेकिन, हुआ ठीक उल्टा ही। हालाँकि, फिल्म ने हॉरर फिल्मों को अब तक की दूसरी बड़ी वीकेंड ओपनिंग मिली थी। लेकिन, डरवाना अनुभव देने के बावजूद ढीली ढाली पटकथा के कारण दर्शकों का फिल्म के प्रति उत्साह ख़त्म होता चला गया। इस फिल्म का बजट ३० करोड़ बताया गया था। फिल्म को हिट साबित होने के लिए ४५ करोड़ का कारोबार करने की ज़रुरत थी। लेकिन यह फिल्म ३० करोड़ का कारोबार करते करते दम तोड़ गई।

हॉरर को सुहाता है भूत
हॉरर फिल्मों का पसंदीदा किरदार भूत ही होता है। हालाँकि, भूत या भटकती आत्मा को लेकर सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्में बनाई गई है। लेकिन, हॉरर को भूत काफी सुहाता है। माना तो यह जाता है कि भूत-प्रेत नहीं होते। वैज्ञानिक, भूत की अवधारणा को लाख झुटलायें, लेकिन बॉलीवुड हो या हॉलीवुड भूत का भूत इन की फिल्मों में सवार नज़र आता है। महल, मधुमती, आदि आत्मा की बात करने वाली फ़िल्में हॉरर न हो कर सस्पेंस-थ्रिलर फ़िल्में थी। फिल्म निर्माता हेमंत कुमार ने, कुछ प्रभावशाली और बॉक्स ऑफिस पर सफल हॉरर फिल्मों बीस साल बाद और कोहरा का निर्माण किया, जिनमे भूत का आभास था। इन फिल्मों की मुख्य भूमिका में बॉलीवुड के ए-ग्रेड एक्टर थे। लेकिन, यह सभी फ़िल्में भूत का अस्तित्व स्थापित नहीं करती थी। बल्कि, किसी हत्यारे की भूत की आड़ में, साज़िश बताया गया था। यह फ़िल्में अपने संगीत के कारण हिट भी हुई।

भूत फिल्मों के रामसे, भाखरी और वर्मा
संसार में भूत की मौजूदगी की वकालत करने वालों में रामसे बंधुओं और मोहन भाखरी प्रमुख थे। इन निर्माताओं की फ़िल्में कम बजट और फ्लॉप एक्टरों का जमावड़ा वाली फ़िल्में थी। इन फिल्मों में मास्क के ज़रिये भूत ने जम कर भय फैलाया। कम बजट में बनी इन फिल्मों ने अपने निर्माताओं को बड़ा मुनाफा कमा कर दिया। लेकिन, लगातार एक ही प्रकार का फॉर्मेट होने के कारण भूत चरित्र वाली हॉरर फ़िल्में अपनी चमक खो बैठी। बाद में, महेश भट्ट, एकता कपूर और रामगोपाल वर्मा ने भी भूत कथानक वाली हॉरर फ़िल्में बना कर, घोस्ट हॉरर को उच्च तकनीक दे दी। राज़ सीरीज की फ़िल्में, कृष्णा कॉटेज, वास्तु शास्त्र, डरना मना है, भूत और भूत रिटर्न्स, आदि फ़िल्में भूत किरदार वाली हॉरर फ़िल्में बनाई गई।

चमक खो रहा है घोस्ट हॉरर
लेकिन, ऐसा लगता है कि घोस्ट हॉरर फ़िल्में अपनी चमक खो बैठी है। हॉरर फिल्मों की रिलीज़ की तारीख़ निकट आने तक हॉरर फिल्मों के दर्शकों में जो उत्सुकता होती है, वह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बदल नहीं पाती। पिछले पांच सालों की भूत-प्रेत वाली हॉरर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर निगाह डाले तो निराशा हो सकती है। इस दौरान की एक भी फिल्म ५० करोड़ का वीकेंड निकाल पाने में सफल नहीं हुई है। सबसे अच्छा वीकेंड कलेक्शन करने वाली फिल्म, विक्रम भट्ट निर्देशित २०१६ में प्रदर्शित राज़ रिबूट है। २००३ में, विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म राज़ से शुरू इस फ्रैंचाइज़ी में चौथी फिल्म राज़ रिबूट में इमरान हाश्मी और कृति खरबंदा नायक- नायिका था। इस फिल्म ने १८.०९ करोड़ का वीकेंड दिया था। विक्की कौशल की फिल्म भूत द हॉन्टेड शिप के १६.३६ करोड़ के वीकेंड के बाद, २०१८ में रिलीज़ फिल्म परी का १५.३४ करोड़ का कलेक्शन आता है। इस फिल्म का बड़ा आकर्षण अनुष्का शर्मा थी। पर वह भी फिल्म को बढ़िया ओपनिंग नहीं दिला सकी। चौथा सबसे अधिक कारोबार करने वाली फिल्म अलोन २०१५ में प्रदर्शित हुई थी। बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर की उस समय की गर्मागर्म जोड़ी वाली हॉरर फिल्म अलोन ने बॉक्स ऑफिस पर १४ करोड़ जुटाए थे। २००८ से शुरू, विक्रम भट्ट की १९२१ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म १९२०- लंदन ने मामूली स्टारकास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ७.६२ करोड़ का वीकेंड किया।  इस सीरीज की स्पिन-ऑफ फिल्म १९२१ (२०१८) ने भी बॉक्स ऑफिस पर ६.४५ करोड़ का कारोबार किया। यह कारोबार २०१५ में प्रदर्शित खामोशियाँ के ६.६७ करोड़ के कारोबार से कम था। वीकेंड में १ करोड़ से अधिक का कारोबार करने वाली  चार फिल्मों में तुम्बाद (३.२५ करोड़),  अमावस (२.५० करोड़), घोस्ट (२.५० करोड़) और लुप्त (१.१०) करोड़ शामिल है।

बदले फॉर्मेट वाली भूत फ़िल्में
इधर, जिन फिल्मों में भूत का फॉर्मेट बदला है, उन फिल्मों को सफलता भी मिली है। कुछ फिल्म निर्माताओं ने ऐसी फिल्मों के जॉनर को हॉरर कॉमेडी का नाम दिया। अजय देवगन की रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म गोलमाल अगेन सुपरनैचुरल एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में केवल एक किरदार को किसी के होने का एहसास होता था। स्त्री में भी कोई मास्क पहना डरावना भूत नहीं था। बल्कि, कटी छोटी में छुपी चुड़ैल डर पैदा करती थी। निर्माता दिनेश विजन ने इस फिल्म को हॉरर कॉमेडी नाम दिया था। एकता कपूर ने, भूत हॉरर को इरोटिक मिश्रण देते हुए इरोटिक हॉरर फिल्म रागिनी एमएमएस टाइटल दे दिया। यह फिल्म सफल हुई। इस फिल्म में  राजकुमार राव का साथ कायनाज मोतीवाला दे रही थी।

अभी और आने हैं भूत
भूत: पार्ट १- द हॉन्टेड शिप को तीन हिस्सों में बनाये जाने की योजना थी। पार्ट १ फ्लॉप हो चुकी है। ऐसे में पार्ट २ बनाये जाने को लेकर शंकाये व्यक्त की जाने लगी है। कोढ़ पर खाज यह कि करण जौहर की घोस्ट स्टोरीज भी फ्लॉप हो चुकी है। लेकिन, दिनेश विजन स्त्री २ के लिए आगे बढ़ चुके हैं। उनकी एक अन्य फिल्म रूही अफ़ज़ाना भी भूत कथानक वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म है।  अक्षय कुमार की ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने वाली लक्ष्मी बॉम्ब में भी भूत है। पर वह आभासी है। इसे आत्मा कहा जा सकता है। 

राष्ट्रीय सहारा १५ मार्च २०२०



Saturday 14 March 2020

अभिनेता सचिन जे. जोशी ने उठाया कन्या शिक्षा का बीड़ा



लड़कियों की शिक्षा का महत्व अब हर व्यक्तिने स्वीकारा है और लोग भी इस कार्य में अपना समर्थन दे रहे है। सामाजिक संगठन और सरकार महिला सशक्तीकरण की शुरुआत से काम कर रही हैं कि शिक्षा की कमी के कारण महिलाओं को साथ भेदभाव का सामना न करना पड़े। अब इस कार्य में उद्यमी-अभिनेता सचिन जे. जोशी भी जुड़ गए हैं, जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर कन्या शिक्षा का समर्थन किया है। एक दिल छू लेनेवाला वीडियो देखने के बाद, मुझे पता चला कि भारत  के ग्रामीण भागोमें १०० में से केवल एक लड़की को स्कूल जाने की अनुमति है। कई को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। मैं वादा करता हूं कि मैं निरतंर महिला सशक्तिकरण के और कार्यरत रहूँगा! "

अभिनेता सचिन जे. जोशी ने कहा, “यह एक शपथ है और ईमानदार वादा की मैं बिग ब्रदर फाउंडेशन के माध्यम से १०० लड़कियों को शिक्षा शुरू करने में मदद करने का वादा करता हूं। ऐसा कहा जाता है, 'लड़की को  सिखाओ और वह दुनिया बदल देगी' यह बिल्कुल सच है। ''  साऊथ इंडस्ट्री में अपने अभिनय पर तारीफे बटोरने के बाद अभिनेता सचिन जे जोशी बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर 'अज़ान' में दिखाई दिए। इतना ही नहीं, उन्होंने 'जैकपॉट' में अभिनेत्री सनी लियोन के साथ, 'वीरप्पन' में लीसा रे और उषा जाधव के साथ और हाल ही में रिलीज़ हुई हिंदी हॉरर-थ्रिलर 'अमावस' में नरगिस फाखरी और मोना सिंह के साथ-साथ कई अन्य फ़िल्मों में काम किया। काम के क्षेत्र में, सचिन जोशी  दिग्गज भारतीय फिल्म कलाकारोंओं के साथ काम करने के बाद वर्तमान में भविष्य की परियोजनाओं के साथ व्यस्त हैं।

सचिन जनता के समर्थन के आशा करते हैं ताकि वह बड़े और सफल तरीके से कार्य कर सकें। "कोई पाठक इसे साझा करता है या इसमें शामिल होता है, इससे निश्चित रूप से फर्क पड़ेगा!" हजार लड़कियों को सशक्त बनाने के लक्ष्य में विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "धीरे-धीरे और दृढ़ता से, हम उन्हें ऐसा व्यक्ति बनने में मदद करेंगे जो दुनिया में सकारात्मक और अच्छे बदलाव लाएगा।" अभिनेता ने १००  ग्रामीण लड़कियों की मदद के लिए एक परोपकारी प्रयास शुरू करते हुए उन्होंने ग्रामीण महाराष्ट्र में लड़कियों को मदत करने की इच्छा भी व्यक्त की है।

एक शिक्षित और सशक्त महिला अपने आसपास के सभी लोगों के जीवन को बदल सकती है, इस संभावना के बारे में बात करते हुए कि , सचिन का कहना है, "एक छोटासा दिया भी पुरे घर को रोशन कर सकता है उसीतर यह भी अपनी शिक्षा के माध्यम से दुनिया को रोशन करेंगी।"

शिवाजी महाराज पर ट्राइलॉजी बनायेंगे Riteish Deshmukh


अशुतोष गोवारिकर की ऐतिहासिक फिल्म पानीपत के बाद, इसी साल प्रदर्शित अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर की सफलता के बाद, फिल्मकारों में ऐतिहासिक फिल्मों के निर्माण की तरह रुझान बढ़ा है। लेकिन, ज़्यादातर फ़िल्में मराठी फिल्मकारों द्वारा मराठा शासकों पर बनाई जा रही है। ऎसी ही एक फिल्म निर्माता रितेश देशमुख की, सैराट निर्देशक नागराज मंजुले के निर्देशन में बनाई जा रही है। यह फिल्म मराठा शासक छत्रपति शिवजी महाराज पर होगी। यह वास्तव में ट्राइलॉजी फिल्म होगी। इस फिल्म में शिवाजी के जीवन को तीन हिस्सों में दिखाया जाएगा। छत्रपति शिवाजी महाराज पर फिल्म का ऐलान शिवाजी के ३९०वे जन्मदिन पर किया गया। एक्टर रितेश देशमुख की कंपनी मुंबई फिल्म कंपनी की यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी। अभी इस फिल्म के दूसरे विवरण का पता नहीं चलता है। क्योंकि, इस समय रितेश देशमुख, अपनी टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ एक्शन फिल्म बागी ३ के प्रमोशन में व्यस्त है। यह फिल्म ६ मार्च को प्रदर्शित हो रही है। संभव है कि ६ मार्च के बाद, रितेश देशमुख फिल्म के बारे में कुछ बताएं। वैसे, निर्देशक नागराज मंजुले खुद भी अमिताभ बच्चन के साथ फुटबॉल पर फिल्म झुण्ड में व्यस्त है। झुण्ड ८ मई २०२० को प्रदर्शित की जायेगी।


Salman Khan की फिल्म से Ali Fazal बाहर


बड़ी फ्लॉप फिल्म ऑलवेज कभी कभी से डेब्यू करने वाले एक्टर अली फज़ल के बारे में अब यह आम हो गया है कि वह अपनी फिल्मों के लिए पनौती साबित होता है। हैप्पी फिर भाग जाएगी, मिलन टॉकीज और  प्रस्थानम की असफलता के बाद, अली के पनौती होने का सबसे पहला एहसास एक्टर और फिल्म निर्माता सलमान खान को हुआ है। सलमान खान ने अपनी फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और डेज़ी शाह के साथ अली फज़ल को अनुबंधित किया था। लेकिन, अब अली की जगह सुनील ग्रोवर ने ले ली है। कहा तो यह जा रहा है कि फुकरे कोस्टार ऋचा चड्डा से निकाह के चलते अली फज़ल फिल्म के लिए तारीखें नहीं दे पा रहे थे। कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर से प्रभावित सलमान खान ने सुनील ग्रोवर की प्रतिभा को भांपते हुए ही, अपनी अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित फिल्म भारत में अपने दोस्त की भूमिका में सुनील ग्रोवर को लिया था। अब, सुनील को बुलबुल मैरिज हॉल में डेज़ी शाह का जोड़ीदार बना दिया गया है। बताते हैं कि बुलबुल मैरिज हॉल में सुनील ग्रोवर की भूमिका काफी सशक्त है। इस भूमिका में उनके लिए अभिनय के मौके हैं। उन्हें अपने हास्य स्तर भी दिखाने का मौका मिलेगा। रोहित नय्यर द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म बुलबुल मैरिज हॉल की कहानी लखनऊ की पृष्ठभूमि पर भारी भरकम भारतीय शादी को दर्शाने वाली कहानी पर है। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने लिखा है। फिल्म की शूटिग आगामी गर्मियों में शुरू हो जाएगी तथा साल के अंत तक फिल्म के रिलीज़ होने की संभावना है।

Alia Bhatt नहीं, Priyanka Chopra बनेंगी माँ आनंद शीला


जिन  लोगों को ओशो रजनीश की याद होगी, उन्हें माँ आनंद शीला के नाम से प्रख्यात शीला बर्न्सटील की भी याद होगी।  वह साये की तरह रजनीश के साथ लगी रहती थी। उनका सारा काम सम्हालती थी।  बेहद खूबसूरत और विदुषी तो थी ही वह।  इसी कारण से वह हमेशा विवादों में भी घिरी रही।  उन पर हमले और हत्या के आरोप भी लगे।  १९८४ में उन्हें इसके लिए दोषी मानते हुए सज़ा भी मिली।  इसी माँ शीला पर एक फिल्म का निर्माण किया जा  रहा है।  इस फिल्म में माँ आनंद शीला की भूमिका प्रियंका चोपड़ा कर रही है। इस लेकर, आनंद शीला ने प्रियंका  चोपड़ा को  कानूनी नोटिस भी भेजा था।  दरअसल,  शीला बर्नस्टील यह चाहती हैं कि सेलुलॉइड पर उनकी भूमिका आलिया भट्ट करे।  आलिया भट्ट में ही सेलुलॉइड पर शीला जैसी जीवटता और साहस है।  इस सन्दर्भ में माँ आनंद शीला ने निर्माता प्रियंका चोपड़ा को कानूनी नोटिस भी भेजा था। लेकिन, प्रियंका चोपड़ा ने इस नोटिस पर कोई ध्यान नहीं दिया।  शीला टाइटल वाली इस फिल्म की कहानी निक यारबोरौ ने लिखी है। फिल्म का निर्देशन बैरी लेविंसन कर रहे हैं। 

Ayushman Khurana के निर्देशक Varun Dhawan की ओर


बॉलीवुड संयोगों की प्रयोगशाला है। कभी बना संयोग, बड़ा दिलचस्प संयोग बन जाता है। ऐसा ही एक दिलचस्प संयोग आयुष्मान खुराना, आयुष्मान खुराना के निर्देशक और वरुण धवन का बन गया है। वरुण धवन, निर्देशक राज शांडिल्य की अगली फिल्म मस्कारा करने जा रहे हैं। यह फिल्म एक स्टैंडप कॉमेडियन के जीवन पर है। वरुण धवन को राज शांडिल्य की सुनाई रूपरेखा पसंद आई है। मस्कारा, राज शांडिल्य की निर्देशक के रूप मे दूसरी फिल्म है।  वेलकम बैक, फ्रीकी अली, भूमि और जबरिया जोड़ी के लेखक राज शांडिल्य की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ड्रीम गर्ल थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल की भूमिका में थे। मस्कारा, वरुण धवन की पहली फिल्म नहीं होगी, जो ऐसे निर्देशक के साथ है, जिसने उनसे पहले आयुष्मान खुराना के लिए फिल्म निर्देशित की थी। इससे पहले, शूजित सरकार, आयुष्मान खुराना और वरुण धवन का संयोग बन चूका था।  शूजित सरकार ने, वरुण धवन को फिल्म अक्टूबर में निर्देशित किया था। शूजित ने ही, आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विक्की डोनर का निर्देशन किया था। आयुष्मान खुराना की सामाजिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म दम लगा हईशा का निर्देशन शरत कटारिया ने किया था। यह फिल्म आयुष्मान की हिट फिल्मों में शामिल है। लेकिन, जब तीन साल बाद शरत ने सुई धागा का निर्देशन किया तो इसमें अनुष्का शर्मा के दरजी वरुण धवन थे। यह संयोग वरुण धवन से आयुष्मान खुराना भी हुआ है। आयुष्मान खुराना को, उनके करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाने वाली फिल्म अंधाधुन का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था। इससे पहले श्रीराम राघवन की ही फिल्म बदलापुर ने वरुण धवन की कॉमेडी इमेज को बदल दिया था। क्या इसे संयोग कहा जाएगा कि दम लगा के हईशा और बदलापुर २०१५ में तथा अंधाधुन और सुई धागा २०१८ में प्रदर्शित हुई थी। एक दिलचस्प घुमाव और ! आयुष्मान खुराना की २०२० में प्रदर्शित होने जा रहे फिल्म गुलाबो सिताबो का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना से वरुण धवन और फिर आयुष्मान खुराना की ओर वापसी।

बनदेव की भूमिका के लिए Rana Daggubati


तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस साल की सबसे बड़ी एडवेंचर ड्रामा फिल्म हाथी मेरे साथी में राणा डग्गुबाती बनदेव की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। हिंदी में हाथी मेरे साथी टाइटल से बनाई गई एरोस इंटरनेशनल की फिल्म में पुलकित सम्राट के साथ श्रिया पिलगाँवकर और ज़ोया हुसैन भी दिलचस्प भूमिकाओं में नज़र आएंगे। लेकिन, सबसे दिलचस्प है तेलुगु सुपरस्टार राणा डग्गुबाती का बनदेव। इस भूमिका में राणा डग्गुबाती का लुक चर्चा में है। उन्हें इससे पहले इस तरह के अवतार में नहीं देखा गया । ३५ साल के राणा फिल्म में बनदेव नामक जंगल मैंन की भूमिका में है । फिल्म में, वह लम्बी दाढ़ी और ग्रे रंग के बालों में दिखाई देते हैं। पूरी फिल्म में उनके कंधे झुके हुए होंगे। इस लुक के लिए राणा ने एक सख्त डायट का पालन किया। उन्होंने अपना वजन तीस किलो से भी ज्यादा वज़न कम करने के लिए कड़ी  मेहनत की । राणा डग्गुबाती के बनदेव में, दर्शकों की दिलचस्पी बनाये रखने के लिए फिल्म शुरू होने के पहले दिन तक उनका लुक रिवील नहीं किया गया था। अपने इस फिज़िकल ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में राणा खुलासा करते हैं, “प्रभु सर चाहते थे कि सब कुछ रियल और ऑर्गैनिक हो। मेरे लिए वजन कम करना बहुत ही मुश्किल था, क्योंकि मैं हमेशा से ही बड़ी फिज़िक वाला रहा हूं। मुझे बनदेव के इस किरदार में दुबला दिखने के लिए व्यापक फिज़िकल ट्रेनिंग लेनी पड़ी। यह मेरे लिए अद्भुत और सीखने वाला अनुभव रहा है।हाथी मेरे साथी, तमिल में कदान और तेलुगु में अरण्या टाइटल के साथ २ अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ रही है। हाथी मेरे साथी की कहानी असम के काज़ीरंगा में हाथी गलियारों को घेरने वाले मनुष्यों की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी से प्रेरित हैं।राणा दगुपति द्वारा निभाया गया किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है जिसने अपने जीवन का अधिकांश समय जंगल में व्यतीत किया हैं और जिसने जानवरों को बचाने का एकमात्र लक्ष्य बनाया है।  लेकिन इन सबके लिए उसे काफी संघर्ष करना पड़ता हैं।

Friday 13 March 2020

आईएएस अवतार में Bhumi Pednekar



निर्देशक श्रीनारायण सिंह की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में, अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका कर, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अक्षय कुमार का विश्वास जीत लिया है।  अक्षय कुमार, भूमि की अभिनय प्रतिभा पर कितना और कैसा विश्वास करते होंगे, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दक्षिण की फिल्म बागमती की हिंदी रीमेक फिल्म दुर्गावती में केंद्रीय भूमिका के लिए भूमि पेडनेकर को साइन किया है।  इस फिल्मं में भूमि पेडनेकर एक महिला आईएएस अधिकारी की भूमिका कर रही है, जिसे पूछताछ के बहाने एक भुतहा घर में कैद कर लिया जाता है। इस भुतहा बंगले बागमती में रहने वाली एक भटकती आत्मा, उस आईएएस अधिकारी पर कब्ज़ा कर लेती है।  भूमि पेडनेकर का इस भूमिका को करना इस लिए ख़ास है कि मूल तेलुगु फिल्म बागमती में यह भूमिका बाहुबली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने की थी।  अनुष्का शेट्टी, तेलुगु फिल्मों की टॉप की एक्ट्रेस हैं। उनकी भूमिका को हिंदी में करना, भूमि के लिए सम्मान की बात है।  पिछले दिनों, इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अरशद वारसी को लिया गया  है। अभी  सर्किट उपनाम से मशहूर अरशद की दुर्गावती में भूमिका दुष्ट प्रकृति के नेता की है। वह फिल्म में  दुष्ट राजनेता की भूमिका में नज़र आएंगे।  दुर्गावती में, तिग्मांशु धुलिया की साहेब बीवी और गैंगस्टर फ्रैंचाइज़ी फिल्मों की बीवी माही गिल, फिल्म में आईएएस अफसर की मददगार सीबीआई अधिकारी  की  भूमिका कर रही है।

YRF’s Jayeshbhai Jordaar starring Ranveer Singh is set to release on October 2, 2020



Ranveer Singh starrer Jayeshbhai Jordaar is definitely one of the most anticipated films of 2020! This YRF entertainer with a social message has been hailed as ‘a miracle script’ by Ranveer himself and the film is clearly signaling to audiences that they can expect a powerful, entertaining movie. YRF, today, made it official that the film will release on October 2, 2020 (Gandhi Jayanti holiday). Meanwhile, Farhan Akhtar’s Toofan will now release on September 18, 2020. 

“In the interest of both films and to ensure an ideal theatrical release, Aditya Chopra & Ritesh Sidhwani have decided to release their films on different dates. YRF will release Jayeshbhai Jordaar on 2nd October and Excel Entertainment will release Toofaan on 18th September 2020,” YRF spokesperson confirms. 

Produced by Maneesh Sharma, a home-grown producer at YRF, the film is being directed by debutant writer-director Divyang Thakkar. Jayeshbhai Jordaar is a humourous entertainer set in Gujarat and Ranveer will be seen playing the role of a Gujarati man. In the first look that was released by YRF which broke the internet, the superstar was seen to have visibly transformed himself again, shedding many kilos and looked unrecognizable as a Gujarati man. Ranveer as Jayeshbhai is the unlikely hero who will be seen championing the cause of women empowerment in the most entertaining way of story-telling.

लेकिन, कोरोना वायरस से भयभीत नहीं Black Widow !


कोरोना वायरस के डर से, बेशक जेम्स बांड भाग खडा हुआ हो । लेकिन, मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फीमेल सुपर हीरो को किसी वायरस का डर नहीं । ज़ाहिर है कि सुपर हीरो की दुनिया में भी नारी शक्ति अपना जलवा दिखा रही है ।

ब्लैक विडो ३० अप्रैल को
मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सोलो फीमेल सुपरहीरो फिल्म ब्लैक विडो ३० अप्रैल को रिलीज़ हो रही थी। कोरोना वायरस के आतंक से जेम्स बांड के नवंबर तक पलायन करने बाद ऐसा समझा जा रहा था कि मार्वेल द्वारा भी अपनी फीमेल सुपरहीरो फिल्म ब्लैक विडो की तारीख़ में भी बदलाव कर दिया जाएगा। लेकिन, अब स्टूडियो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि कर दी है कि अवेंजर्स की साथी नताशा रोमानॉफ़ के कारनामे ३० अप्रैल को ही फिल्म ब्लैक विडो में देखने को मिलेंगे।

एलियंस और मार्शल आर्ट्स योद्धा
इस स्टूडियो की इस साल रिलीज़ होने वाली दूसरी फिल्म द एटरनल्स है, जो ६ नवंबर २०२० को प्रदर्शित होगी। यह एलियन एटरनल्स पर फिल्म है। सुपर पावर रखने वाले मार्शल आर्ट्स आर्टिस्ट शांग ची पर फिल्म शांग ची एंड द लीजेंड ऑफ़ द टेन रिंग्स १२ फरवरी २०२१ को प्रदर्शित होगी।

डॉक्टर स्ट्रेंज की वापसी
एक एक्सीडेंट में  सुपर हीरो वाली शक्तियां पाने वाले डॉक्टर स्ट्रेंज पर पहली फिल्म २०१६ में प्रदर्शित हुई थी। अब इसी फिल्म की सीक्वल फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस ७ मई २०२१ को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म मे अभिनेता बेनेडिक्ट कम्बरबैच, एक बार फिर डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका में नज़र आयेंगे ।

चौथी बार परदे पर थॉर
२०११ में मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की चौथी सुपरहीरो फिल्म थॉर रिलीज़ हुई थी। थॉर सीरीज मे दो सीक्वल फ़िल्में थॉर द डार्क वर्ल्ड (२०१३) और  थॉर द रगनरॉक (२०१७) रिलीज़ हुई। इस सीरीज की चौथी फिल्म ५ नवंबर २०२१ को प्रदर्शित होगी। यानि मार्वल इनमैटिक यूनिवर्स  सुपरहीरो किरदारों को किसी वायरस का कोई डर नहीं है।

तेलुगु एक्टर के साथ पंजाबी एक्ट्रेस की पहली हिंदी फिल्म


इंस्टाग्राम की सनसनी शोभिता राणा पंजाबी और दक्षिण के फिल्म उद्योग का जाना पहचाना नाम हैं।  २०१४ में इश्क़ ब्रांडी जैसी हिट पंजाबी फिल्म से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली शोभिता की एक अन्य पंजाबी कॉमेडी फिल्म कनाडा दी फ्लाइट भी सफल हुई थी। वह तमिल और तेलुगु फ़िल्में भी कर चुकी हैं।  अब उनका हिंदी फिल्म डेब्यू  होने जा रहा है।

नितेश राय की राम राज्य
निर्देशक नितेश राय की हिंदी फिल्म राम राज्य की कहानी देश में राम राज्य स्थापित करने की  वकालत करती है।  फिल्म में राम राज्य का मतलब ऐसा देश जहाँ आतंकवाद नहीं होगा।  नफ़रत, हिंसा और अराजकता का कोई स्थान नहीं होगा।  आधुनिक राम- राज्य  की कहानी तीन चरित्रों के माध्यम से कही जाएगी।

राम राज्य का मतलब !
शोभिता राणा का चरित्र परिस्थितियों से हार कर आत्महत्या करना चाहता है। वह  कोशिश भी करती है। फिर परिस्थितियां कुछ इस तरह बदलती हैं कि वह अपनी लड़ाई खुद लड़ने का निर्णय लेती है ताकि राम राज्य की स्थापना की जा सके।  इससे ऐसा प्रतीत होता है कि शोभिता के चरित्र में भिन्न शेड हैं और भावुक घटनाओं की भरमार है।

तीन चरित्रों वाला राम राज्य  
राम राज्य में शोभिता राणा के चरित्र के अलावा दो चरित्र और भी  हैं।  यह दोनों चरित्र फिल्म की कहानी और शोभिता के चरित्र से भली-भांति जुड़े हुए हैं।  इस फिल्म से, दक्षिण और बॉलीवुड फिल्मों की सफल अभिनत्री रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह का भी डेब्यू हो रहा है। वह फिल्म में शोभिता के नायक की भूमिका में होंगे। रकुल प्रीत सिंह, तेलुगु  फिल्मों का स्थापित चेहरा हैं। अमन प्रीत सिंह की एक तेलुगु फिल्म   रिलीज़ हो चुकी है। उन्होंने पिछले साल ही दूसरी तेलुगु फिल्म साइन कर ली है। 

सिया के राम के सलमान शैख़
फिल्म का तीसरा करैक्टर सलमान शैख़ का है। वह जयपुर से हैं तथा उन्होंने सीरियल सिया के राम से  अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह फिल्म चाक एंड डस्टर से बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुके हैं। हासिल, आरम्भ और क्या कसूर के अलावाउन्हें इस समय  इश्क़ सुभानअल्लाह में बिलाल की भूमिका में देखा जा सकता है। यह फिल्म रामनवमी पर २ अप्रैल को रिलीज़ होगी। 

Homi Adajania की सास बहू और कोकीन


फिल्म निर्देशक होमी अदजानिया भी अब वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। वह हॉट स्टार के लिए हॉट स्टार स्पेशल सीरीज के अंतर्गत एक सीरीज सास बहू और कोकीन का निर्माण करेंगे। यह सीरीज कुछ दुस्साहसी औरतों की कहानी है, जो अपने परिवार के पुरुषों के काम पर चले जाने के बाद, नशीली दवाओं का कारोबार करती है। हालाँकि, उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है. इसके बावजूद, वह कढ़ाई-बुनाई के काम के पीछे यह ख़तरनाक काम करती है।

अपराध नहीं, मज़ाकिया बोल्ड सीरीज
टाइटल के साथ कोकीन लगा होने के बावजूद, होमी अदजानिया की यह सीरीज अपराध सनसनी नहीं है। चूंकि, वेब सीरीज बनाने में सेंसर का भय नहीं रहता है। फिल्मकार, अपनी मर्ज़ी के अनुसार दृश्य और संवाद रख सकता है। इसलिए, होमी की यह सीरीज चिंता मुक्त मजाकिया और कुरकुरी घटनाओं से भरपूर होगी। इसके तमाम किरदार दुस्साहसी हैं। सीरीज में संवाद भी काफी बोल्ड होंगे।

क्रिएटिव फ्रीडम
होमी अदजानिया के लिए वेब सीरीज माध्यम बदलने का जरिया है तथा क्रिएटिव फ्रीडम का इस्तेमाल करते हुए, एक बढ़िया और मनोरंजक सीरीज बनाना है। होमी अदजानिया ने बेशक बहुत काम नहीं किया। उनका बतौर निर्देशक-लेखक डेब्यू फिल्म बीइंग साइरस से हुआ था। २००६ में प्रदर्शित यह फिल्म सफल हुई थी। पिछले १४ सालों में, होमी की सिर्फ तीन फ़िल्में, बीइंग साइरस के अलावा कॉकटेल और फाइंडिंग फैनी ही रिलीज़ हुई है।

हिंदी मीडियम की स्पिन-ऑफ अंग्रेजी मीडियम
इरफ़ान खान और करीना कपूर खान की १३ मार्च को प्रदर्शित हो रही फिल्म अंग्रेजी मीडियम का निर्देशन होमी अदजानिया ने ही किया है। यह फिल्म २०१७ में प्रदर्शित कॉमेडी फिल्म हिंदी मीडियम की स्पिन-ऑफ फिल्म है। लंदन की पृष्ठभूमि में, इस फिल्म में अंग्रेजी न जानने वाले परिवार को आने वाली कठिनाइयों का चित्रण किया गया है।



नवोदय टाइम्स १३ मार्च २०२०






Shahrukh Khan की फिल्म के कॉप Arjun Kapoor


अभिनेता शाहरुख़ खान, बतौर निर्माता अधिक सक्रिय नज़र आ रहे हैं। जीरो के बाद से, उनकी किसी नई हिंदी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है।  लेकिन, वह  फिल्म और वेब सीरीज का  ऐलान पर ऐलान करते चले जा रहे है। उनकी फिल्म निर्माण कंपनी रेड  चिलीज एंटरटेनमेंट के अंतर्गत एक फिल्म कामयाब हाल ही में रिलीज़ हुई है। एक फिल्म  बॉब विश्वास की आजकल शूटिंग चल रही है।  यह फिल्म कहानी फिल्म की स्पिन ऑफ है।  इसमें अभिषेक बच्चन टाइटल रोल कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम पर फिल्म
अब खबर है कि रेड चिलीज द्वारा वास्तविक घटना पर एक थ्रिलर फिल्म का निर्माण  किया जायेगा।  इस फिल्म में अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में होंगे।  यह फिल्म २०१८ में बिहार के मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में निराश्रित महिलाओं को देख व्यापार में धकेलने की घटनाओं पर आधारित है।  इस शेल्टर होम में न केवल यौन शोषण और बलात्कार किये गए, बल्कि ऐसा न करने पर लड़कियों को यातनाएं भी दी गई । इस घटना से पूरे देश में रोष की लहर  दौड़ गई थी।

कॉप भूमिका में अर्जुन कपूर
बोस : डेड ऑफ़ अलाइव का निर्देशन करने वाले पुलकित की इस थ्रिलर फिल्म में अर्जुन कपूर सीबीआई अफसर की भूमिका करेंगे।  अर्जुन कपूर ने, २०१९ में प्रदर्शित फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड में एक सीक्रेट सर्विस के एजेंट प्रभात कुमार की भूमिका की थी।  इस प्रकार से, शाहरुख़ खान की फिल्म में,  अर्जुन कपूर दूसरी बार कॉप भूमिका कर रहे हैं।

फिल्मों की कमज़ोर  कड़ी
इधर,  अर्जुन कपूर का करियर काफी मंदा चल रहा है। हालाँकि, पिछले साल उनकी दो फ़िल्में इंडियाज मोस्ट वांटेड के अलावा पानीपत रिलीज़ हुई थी।  इन दोनों ही फिल्मों में अर्जुन कपूर प्रमुख भूमिका में थे। लेकिन, इन दोनों फिल्मों की कमज़ोर कड़ी अर्जुन कपूर ही थे।  यही कारण था कि दोनों फ़िल्में बढ़िया शुरुआत कर पाने में भी नाकामयाब रही।

२० मार्च को संदीप और पिंकी फरार
अर्जुन कपूर के करियर के लिहाज़ से  अच्छी बात यह है कि उनकी लम्बे समय से रुकी फिल्म संदीप और पिंकी फरार   २० मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है।  इस फिल्म में, अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी तीसरी बार साथ नज़र आएगी। इससे पहले यह जोड़ी इशकज़ादे और नमस्ते इंग्लैंड में नज़र आई थी।  अर्जुन कपूर ने हाल ही में निखिल अडवाणी की रकुल प्रीत सिंह के साथ, सीमा पार के प्यार पर फ़िलहाल अनाम फिल्म की शूटिंग पूरी की है। वह काशिव नायर की फिल्म चले चलो में भी काम कर रहे हैं।

Thursday 12 March 2020

एक साल बाद २ अप्रैल २०२१ को रिलीज होगी Fast &Furious 9


ZEE5 Now Available on Roku Devices in International Markets


ZEE5, the largest and most comprehensive digital entertainment platform for Indian content is now available on Roku devices, enabling audiences across 190+ countries internationally (except USA) to now access over 100,000 hours of Indian video entertainment on their Roku TV and Roku streaming devices. With this addition, ZEE5 is now available across a wide range of platforms and devices including Android, iOS, web (www.zee5.com) as well as Samsung Smart TVs, Apple TV, Android TVs, Amazon Fire TVs and now Roku. 

The Roku operating environment powers millions of OTT devices and smart TVs globally and dominates connected device sales. Roku customers can now access ZEE5 and start streaming over 100,000 hours of on demand content across genres and 60+ live TV channels. From catching Bollywood’s latest hits like Saand Ki Aankh and Dream Girl, to watching some of ZEE5’s most popular Originals like Kaafir, Fittrat, and Bhram or catching up on their favourite TV shows like Kundali Bhagya or Sembaruthi, audiences can now watch them all on their Roku devices.

Commenting on the same, Archana Anand, Chief Business Officer, ZEE5 Global said, “As a global OTT platform, we want to give our viewers across markets the freedom to enjoy ZEE5 on any screen of their choice. With the addition of ZEE5 across Roku devices, now even more viewers across global markets will be able to discover and enjoy our unparalleled and rich content offering. This latest platform addition underscores our vision of delivering the best of Indian content to viewers, wherever and however they want to see it.”