Wednesday, 25 March 2020

Mumbai Saga नहीं है शूटआउट ३ !


जिस समय, कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड में फिल्मों की शूटिंग रोकी गई, उस समय फिल्मकार संजय गुप्ता, फिल्म मुंबई सागा की शूटिंग कर रहे थे। बॉम्बे से मुंबई बनती इस महानगरी में माफिया, नेता और पुलिस की तिकड़ी के कारनामों पर रोशनी डालने वाली इस फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम एक डॉन और नेता की भूमिका कर रहे हैं।

केंद्र में जॉन अब्राहम
उस समय यह कहा जा रहा था कि मुंबई सागा, संजय गुप्ता की शूटआउट सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस अनुमान को इसलिए भी बल मिला, क्योंकि संजय गुप्ता की पिछली शूटआउट फिल्म शूटआउट एट वडाला में जॉन अब्राहम ने डॉन मान्या सुर्वे की भूमिका की भूमिका की थी। शूटआउट एट वडाला की तरह मुंबई सागा भी अंडरवर्ल्ड की भूमिका पर केन्द्रित जॉन अब्राहम की फिल्म थी।  इसलिए इसका तीसरी शूटआउट फिल्म माना जाना स्वाभाविक था।

शूटिंग रुक जाने के बाद 
लेकिन, कोरोना वायरस के कारण मुंबई सागा की शूटिंग बंद हो जाने पर फिल्म के शूटआउट ३ होने का अनुमान पूरी तरह से गलत साबित हो गया। मुंबई सागा के शूटआउट ३ होने की अटकलों पर विराम लगाया संजय गुप्ता की एक ट्वीट ने। संजय गुप्ता ने मुंबई सागा की शूटिंग रुकने का फायदा नई फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने के लिए उठाया। संजय गुप्ता ने ट्वीट किया, “मैंने शूटआउट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म लिखना शुरू कर दिया है ।

२००७ में पहली शूटआउट फिल्म
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें इसके लिए काफी रिसर्च करनी पड़ी है। फिलहाल उन्होंने इस फिल्म को शूटआउट ३: द गैंग वार्स ऑफ़ बॉम्बे का नाम दिया है। संजय गुप्ता की पहली शूटआउट फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला २००७ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, विवेक ओबेरॉय, सुनील शेट्टी, आदि बड़े सितारों की भरमार थी। पहली शूटआउट को बड़ी सफलता मिली, लेकिन दूसरी शूटआउट फिल्म बनाने में ६ साल लग गए। अब इस सीरीज की तीसरी फिल्म की शुरुआत भी २०२० के आखिर में या २०२१ के शुरू में ही हो सकती है।

क्या डिजिटल में रिलीज़ होंगी रोकी गई फ़िल्में?


आगामी कुछ हफ़्तों में प्रदर्शित होने वाली हॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक टाल दिया गया है। हॉलीवुड फिल्मों का बाज़ार पूरी दुनिया के देशों में है। कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया में कब तक रहता है, कहा नहीं जा सकता।  ऐसे में तमाम फिल्म निर्माताओं का पैसा फिल्म की रिलीज़ के साथ ही रुका हुआ है। स्वाभाविक है कि हॉलीवुड के कुछ निर्माता किसी विकल्प की तलाश करें।

विकल्प डिजिटल माध्यम !
यूनिवर्सल पिक्चर्स की एक फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस की रिलीज़ एक साल के लिए टल चुकी है। उनकी कुछ दूसरी आगामी फिल्मों में कैंडीमैन, जुरैसिक वर्ल्ड, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।  उनकी फिल्म द इनविजिबल मैन २८ फरवरी को प्रदर्शित हुई थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे सिनेमाघरों से उतारना पड़ा। हालाँकि, यह अच्छा कारोबार कर रही थी।  ट्रॉल्स : वर्ल्ड टूर की १० अप्रैल की रिलीज़ भी टल गई है। अब स्टूडियो  द्वारा इन दोनों फिल्मों को डिजिटल माध्यम से दर्शकों को घर बैठे उपलब्ध कराने का  निर्णय लिया गया है। ऐसा समझा जा रहा है कि यूनिवर्सल पिक्चर्स का यह प्रयोग प्रदर्शन के क्षेत्र में भारी बदलाव ला सकता है।

फिल्म प्रदर्शकों का विरोध
लेकिन, यूनिवर्सल पिक्चर्स के इस निर्णय को दूसरे निर्माताओं द्वारा अपनाये जाने के खतरे को देखते हुए सिनेमा मालिकों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि इस अस्थाई बंद को देखते हुए, नई  फिल्मों की होम वीडियो में रिलीज़ करना घाटे का सबब बन सकता  है। क्योंकि, जो फ़िल्में भारी बजट से बनी हुई है, उन्हें पर्याप्त समय तक सिनेमाघरों में रिलीज़ किये बिना लागत निकालना तक मुश्किल हो जाएगा।

भारी बजट फ़िल्में चाहें थिएटर
कोरोना वायरस के काऱण रिलीज़ से बाहर हो जाने वाली फिल्मों के अलावा कई ऐसी  फ़िल्में है, जो बड़े बजट की हैं। इनमे, बांड फिल्म नो टाइम टू डाई, मुलन, द न्यू म्यूटेंट्स, ब्लैक विडो, फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। ऎसी सभी फिल्मों को रीशिड्यूल कर इस प्रकार रिलीज़ करना पड़ेगा ताकि इन्हे पर्याप्त दर्शक बटोरने का समय भी मिले। इन फिल्मों को पहले होम वीडियो में रिलीज़ करने से, इन फिल्मों का सिनेमाघरों में कारोबार काफी प्रभावित करेगा। 

Sunday, 22 March 2020

कुछ बॉलीवुड की २२ मार्च २०२०


रोहित शेट्टी के बचाव में कैटरीना कैफ !
पिछले दिनों जारी रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर में ब्लास्ट सीन में कॉप वर्दी में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह हाथों में बन्दूक थामे चले जा रहे हैं। इनके पीछे सादे कपड़ों में कैटरीना कैफ नज़र आती है। इस ट्रेलर में कैटरीना की आँखे झपकती नज़र आती है। रोहित शेट्टी ने, इसका ज़िक्र करते हुए लिखा कि इस ब्लास्ट शॉट को तीसरे रिटेक के बाद, ओके कर दिया गया। लेकिन, तभी कैटरीना कैफ दौड़ते हुए पास आई और बोली कि एक रिटेक और क्योकि मेरी पलकें झपक रही थी। इस पर मैंने जवाब दिया कि जहाँ अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह हो, वहां तुम पर किसकी नज़र जायेगी! हालाँकि कैटरीना कैफ ने उसी समय माकूल जवाब दे दिया था। लेकिन तब तक रोहित शेट्टी बर्र के छत्ते मे हाथ डाल चुके थे। कैटरीना कैफ के लाखों प्रशंसक रोहित पर टूट पड़े। ट्विटर पर शेम ऑन यू रोहित शेट्टी टॉप पर ट्रेंड करने लगा। वह कैटरीना कैफ के स्टारडम का बखान करने लगे। यहाँ तक कि प्रशंसकों ने रोहित को चुनौती दे डाली कि वह किसी भी मॉल में अपने इन तीनों हीरोज को खडा कर दे और बाहर से कैटरीना कैफ को ले आये। फिर देखो भीड़ इन तीनो छोड़ कर कैसे कैटरीना कैफ की ओर भागती है! तब कैटरीना कैफ को रोहित के बचाव में आगे आना पडा । उन्होंने इन्स्टाग्राम पर जवाब दिया- रोहित शेट्टी ने कहा था कि इस फ्रेम में चार जन हैं और ब्लास्ट हो रहा है। ऐसे में किसका ध्यान जायेगा कि तुम्हारी आँख ब्लिंक कर रही है ।
दक्षिण से भुज तक प्रणिता सुभाष
दक्षिण की फिल्मों की नायिका अभिनेत्रियों का बॉलीवुड में आगमन धमाकेदार तो नहीं हो रहा। लेकिन, इनका बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में आने का सिलसिला लगातार जारी है। ऎसी ही एक अभिनेत्री कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों की प्रणिता सुभाष भी हैं। कन्नड़ फिल्म पोरकी से अपने फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली प्रणिता का सफ़र भुज तक आ पहुंचा है। प्रणिता सुभाष ने करीब दो दर्जन कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है। वह. दक्षिण के कई बड़े और युवा अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। अब उनका बॉलीवुड का सफ़र शुरू होने जा रहा है। वह बॉलीवुड की दो हिंदी फिल्मों में काम कर रही हैं। ख़ास बात यह है कि प्रणिता की यह दोनों फ़िल्में एक ही तारीख़ में यानि १४ अगस्त २०२० को प्रदर्शित हो रही हैं । वह प्रियदर्शन की हिट कॉमेडी फिल्म हंगामा के सीक्वल में, मीजान जाफ़री की नायिका हैं। मीजान की पहली फिल्म मलाल पिछले साल प्रदर्शित हुई थी। शेर्मीन सहगल के साथ, निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इन्ही मीजान के साथ प्रणिता की हंगामा २ में हास्यपूर्ण  रोमांटिक भागीदारी है। प्रणिता की हंगामा २ के सामने, उनकी दूसरी फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया होगी। १९७१ के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में अजय देवगन स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में प्रणिता अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में नज़र आयेंगी। भुज में अजय देवगन के अलावा, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, नोरा फतेही, आदि जैसी कई दूसरे कलाकारों की भी भूमिकाएं हैं। स्वाभाविक है कि  युद्ध पर केन्द्रित इस फिल्म में प्रणिता की भूमिका काफी छोटी होगी। इसलिए प्रणिता के लिए सम्भावनाये हंगामा २ से बनती हैं। क्या हंगामा २ भी २००३ की हंगामा की तरह बड़ी हिट फिल्म साबित होगी?
बधाई हो की सीक्वल बधाई दो
निर्देशक अमित शर्मा की राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली हिंदी भाषा की श्रेष्ठ फिल्म बधाई हो को बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता मिली थी। इस फिल्म के लिए सुरेखा सिकरी को सह अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। तभी से इस फिल्म के सीक्वल बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। अब यह साफ़ हो गया है कि बधाई हो का सीक्वल बनाया जाएगा। लेकिन दर्शकों को इस सीक्वल फिल्म में अमूल चूल परिवर्तन नज़र आएगा। इस फिल्म का टाइटल बधाई हो २ नहीं होगा। इसे बधाई दो टाइटल के साथ बनाया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन बधाई हो के अमित आर शर्मा नहीं करेंगे, बल्कि हंटर के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस फिल्म की स्टार कास्ट में भी काफी बदलाव किया गया है। बधाई हो में चरित्र भूमिकाओं के अलावा प्रमुख भूमिका में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा थे। बधाई दो में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा को शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर  ने ले ली है। बधाई दो की कहानी बधाई हो से बिलकुल अलग हैं। हालाँकि, रोमांस यहाँ भी है, लेकिन फिल्म की कहानी महिला थाने के एक ऑफिसर और एक स्कूल टीचर के प्रेम की है। इस फिल्म को अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। बधाई २ में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की जोड़ी पहली बार बन रही है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू होगी तथा फिल्म अगले साल की शुरुआत में प्रदर्शित भी कर दी जायेगी।
डायरेक्टर राधिका आप्टे की फिल्म मे शहाणा और गुलशन
राधिका आप्टे, अब अभिनेत्री से निर्देशक बनने जा रही हैं। वह एक लघु फिल्म का निर्माण कर रही है। इस फिल्म का टाइटल स्लीपवॉकरस रखा गया है। स्लीपवॉकर्स भारतीय समाज, वर्ग, लालच और धनाभाव के कथानक वाली फिल्म है। यह फिल्म समाज को उस की सच्चाई से रु-ब-रु करने वाली है। गुलशन देवैया ने राधिका आप्टे और शहाणा गोस्वामी के साथ कुछ फिल्मों में अभिनय किया है। शहाणा गोस्वामी के साथ वह पहली बार फिल्म दम मारो दम में नज़र आये थे। राधिका आप्टे के साथ गुलशन ने हंटर में पहली बार अभिनय किया था। इस लिए तीनों ही एक दूसरे को पहले से ही जानते-पहचानते थे। शायद इसी वजह से, लम्बे फॉर्मेट वाली फीचर फिल्मों या सीरीज में ही काम करना पसंद करने वाले गुलशन ने इस शॉर्ट फिल्म मे काम करना स्वीकार किया कि स्लीपवॉकरस की लेखिका और निर्देशिका राधिका आप्टे है तथा उन्हें शहाणा गोस्वामी के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने का मौक़ा मिलेगा। यह फ़िल्म जल्द ही एक प्रीमियम स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम होने लगेगी । गुलशन देवैया भी एक वेब सीरीज अफ़सोस और एक फिल्म लव अफेयर में नज़र आने वाले हैं।
ताडम के रीमेक में मृणाल ठाकुर
कुछ दिनों पहले खबर थी कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अगली फिल्म में दोहरी भूमिका करेंगे। यह रीमेक फिल्म, पिछले साल की हिट तमिल फिल्म तडम की रीमेक होगी। तडम यानि सबूत में, अभिनेता अरुण विजय ने, एक व्यापारी और उसके हमशक्ल जुआरी चोर की भूमिका की थी। एक हमशक्ल ह्त्या कर देता है। पुलिस को सबूत मिलता है कि हत्यारे का एक हमशक्ल भी है। इस केस की जांच एक महिला पुलिस अधिकारी कर रही है। भूषण कुमार और मुराद खेतानी लिए, निर्देशक वर्धन केतकर निर्देशित फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा व्यापारी और चोर की भूमिका कर रहे हैं. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर केस की जांच कर रही पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. फिल्म में रहस्य की परत दर परत खोलने वाली पुलिस अधिकारी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण और दिलचस्प है. इस लिहाज़ से मृणाल ठाकुर की यह भूमिका, उनकी अब तक की भूमिकाओं से काफी अलग और समान्तर है. मृणाल ठाकुर ने अभी तक जीतनी भी हिंदी फ़िल्में की हैं, उनमे ज़्यादातर में वह किसी की पत्नी की भूमिका में ही दिखाई दी है. वह लव सोनिया में देह व्यापार में धकेली गई सोनिया की भूमिका कर रही थी. हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० में वह एक प्रेमिका और पत्नी बनी थी. बाटला हाउस में जॉन अब्राहम की पत्नी की भूमिका करने वाली मृणाल ने घोस्ट स्टोरीज में एक नवविवाहिता की भूमिका की थी. वह जर्सी में एक क्रिकेटर की पत्नी बनी हैं तो तूफ़ान में एक बॉक्सर की पत्नी की भूमिका कर रही हैं. यहाँ तक कि कॉमेडी आँख मिचोली में भी वह ऐसी ही भूमिका कर रही हैं. मृणाल की इस साल चार फ़िल्में रिलीज़ होनी है. यह सभी फ़िल्में साल की दूसरी छमाही में रिलीज़ होंगी. पहले२८ अगस्त को शाहिद कपूर के साथ जर्सी रिलीज़ होगी. २ अक्टूबर को फरहान अख्तर के साथ फिल्म तूफ़ान प्रदर्शित होगी. आँख मिचोली १३ नवम्बर को रिलीज़ होगी. इसके एक हफ्ते बाद २० नवम्बर को ताडम रिलीज़ होगी। 
एक्शन फिल्म से सनी देओल की वापसी
सनी देओल की बतौर एक्टर फिर वापसी होने जा रही है। उन्हें लेकर, दक्षिण के फिल्म निर्देशक हनु राघवापुडी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे है। हनु ने चार तेलुगु फिल्मों का निर्देशन किया है। लेकिन, सनी देओल के साथ हनु की फिल्म किसी तमिल या तेलुगु फिल्म का रीमेक फिल्म नहीं होगी। यह मौलिक कथानक पर फिल्म होगी। एक्टर सनी देओल पिछले छः सालों को भूल जाना चाहेंगे। हालाँकि इसी दौरान २०१९ में वह लोकसभा के लिए चुने गए। लेकिन बतौर एक्टर उनकी कोई उपलब्धि नहीं रही। यहाँ तक कि उनका निर्देशक भी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सका। वह अपने बेटे के फिल्म करियर की धमाकेदार शुरुआत नहीं करा सके। सनी देओल अभिनीत पिछली हिट फिल्म सिंह साहब द ग्रेट थी, जो २०१३ में प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन ग़दर वाले अनिल शर्मा कर रहे थे. सिंह साहब द ग्रेट के बाद सनी देओल की बतौर एक्टर ८ हिंदी फ़िल्में ढिसकियाऊँ, आई लव न्यू इयर, घायल वन्स अगेन, पोस्टर बॉयज, यमला पगला दीवाना फिर से, मोहल्ला अस्सी, भैयाजी सुपरहिट और ब्लैक रिलीज़ हुई. यह सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई. दिलचस्प तथ्य यह था कि इनमे से मोहल्ला अस्सी और भैयाजी सुपरहिट लम्बे अरसे तक डिब्बाबंद रहने के बाद रिलीज़ हुई थी। क्या सनी देओल की सफल वापसी होगी ? सनी की वापसी फिल्म रीमेक नहीं है। इसलिए मूल फिल्म की सफलता की रोशनी में कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है। लेकिन यह फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। एक्शन, सनी देओल का मज़बूत पक्ष है। उनका ढाई किलो का हाथ आज भी दर्शकों की सीटियाँ और तालियाँ बटोर सकता है। हनु की फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन दृश्य हैं। निर्देशक हनु राघवापुडी भी तो सनी देओल को ज़बरदस्त एक्शन स्टार मानते हैं।
क्रिस्टोफर नोलान के साथ माइकल केन की आठ फ़िल्में
निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान की एक्शन फिल्म टेनेट की कहानी दो जासूसों की है, जो टाइम ट्रेवल कर सकते हैं। यानि समय के पीछे और आगे आ जा सकते हैं। इस फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म में क्रिस्टोफर नोलान के साथ आठवी फिल्म कर रहे वरिष्ठ अभिनेता माइकल केन भी हैं। लेकिन, दिलचस्प बात यह है कि माइकल केन को न तो फिल्म की कहानी मालूम है, न ही फिल्म में अपनी भूमिका बहुत साफ़ है। माइकल केन की माने तो उन्हें, क्रिस्टोफर ने उनकी भूमिका वाली स्क्रिप्ट का पेज दिया। उसके अनुसार केन ने अपना रोल कर दिया। माइकल केन, इस समय ८७ साल के हैं। वह अपने छः दशक लम्बे फिल्म करियर में १३० फ़िल्में कर चुके हैं। उन्होंने क्रिस्टोफर नोलान के साथ पहली फिल्म बैटमैन बैगिन्स की थी। इस फिल्म में उन्होंने बैटमैन ब्रूस वेन के बटलर अल्फ्रेड पैनीवर्थ की भूमिका की थी। इस फिल्म के दो सीक्वल द डार्क नाइट और द डार्क नाइट राइजेज में भी उन्होंने यह भूमिका की थी। इस फिल्म के अलावा माइकल केन ने क्रिस्टोफर नोलान की फिल्मों द प्रेस्टीज, इन्सेप्शन, इंटरस्टेलर और डनकिर्क भी की हैं। टेनेट में दो जासूसों की भूमिका जॉन डेविड वाशिंगटन और रॉबर्ट पटिन्सन ने की है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया भी हथियारों के सौदागर डेंजेल स्मिथ की पत्नी की भूमिका कर रही हैं। वार्नर ब्रदर्स की यह फिल्म १७ जुलाई को रिलीज़ होगी।
बॉब बिस्वास के लिए चित्रांगदा सिंह ने बढ़ाया वजन
चित्रांगदा सिंह, आजकल अपनी आगामी फिल्म 'बॉब बिस्वास' को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म 2020 की बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर मानी जा रही है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह एक माध्यमवर्गीय घरेलू महिला की भूमिका में नज़र आएंगी। यह बंगाल की पृष्ठभूमि पर बंगाली चरित्रों वाली फिल्म है। इसलिए इस फिल्म में अपनी भूमिका के लिए चित्रांगदा ने बांग्ला भाषा सीखी थी। खुद को अपने किरदार में पूरी तरह से ढालने के लिए चित्रांगदा ने अपना वजन भी बढ़ाया है। चित्रांगदा एक ऐसी अभिनेत्री है, जो अपने किरदार के अनुरूप खुद को ढालने में विश्वास करती हैं। क्योंकि, अगर आप जिस किरदार को निभा रहे हैं, वैसा ही दिखने लगें तो यह उस किरदार को प्रामाणिक और विश्वसनीय बना देता है।.अपना वजन कुछ किलो बढाने के लिए चित्रांगदा ने न सिर्फ जमकर खाया बल्कि वह कार्डियो से भी दूर रहीं। चित्रांगदा सिंह की इस मेहनत का नतीज़ा था कि जब वह इस किरदार के लिए कोलकात्ता गई तो बंगाली महिलाओं की वेशभूषा में उन्हें बंगाली ही समझा गया। सूत्र बताते हैं कि चित्रांगदा अपने बंगाली चरित्र में कुछ इतना रम गई थी कि वह कोलकाता की दुकानों में भिन्न भिन्न साड़ियाँ खरीदती नज़र आ रही थी। चित्रांगदा सिंह आजकल वेब सीरीज बनाने और उनमे अभिनय करने में भी व्यस्त हैं। वह अपनी बतौर निर्माता फिल्म सूरमा को फ्रैंचाइज़ी में बदलना चाहती हैं।  

राष्ट्रीय सहारा २२ मार्च २०२०



बॉलीवुड पर कोरोना वायरस इफ़ेक्ट शूटिंग रुकी, रिलीज़ टली


चीन से गुपचुप उठे कोरोना वायरस ने, पूरी दुनिया में भगदड़ मचा दी है।  इस  भगदड़ की जद में भारत भी आ गया है।  ख़ास तौर पर  प्रभावित हुई है हिंदी फिल्म इंडस्ट्री।  इसके निर्माता, वितरक और प्रदर्शक दोनों ही घबराये हुए हैं।  बड़े फिल्म अभिनेताओं की सिट्टीपिट्टी गुम  है।  फेस्टिवल वीकेंड पर निर्भर रहने वाले ज़्यादातर सितारे  अफरा तफरी में हैं।  फिल्मों की रिलीज़ की तारीखें बदली जा रही हैं। जो रिलीज़ हो रही हैं, उन्हें दर्शकों को टोटा है। सिनेमाघर बंद होने के बाद सभी सेक्टर सदमे में हैं।  कोई चारा भी तो नहीं है। फिल्मों की शूटिंग  रुक जाने से, फिल्मों के प्रदर्शन का बना हुआ सिलसिला रुक सकता है। फिर तारीखें तय करने का सरदर्द ! कोरोना वायरस ने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों को तक कागज़ी शेर साबित कर दिया है ।

अंग्रेजी मीडियम का दुस्साहस  
जब कोरोना वायरस के कारण, सूर्यवंशी और ८३ जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज़ की तारीख़ बदलने की चर्चा हो रही थी, उस समय निर्माता दिनेश विजन ने साहस दिखने की कोशिश की थी. उन्होंने ऐलान किया कि उनकी हिंदी मीडियम की स्पिन-ऑफ फिल्म अंग्रेजी मीडियम को १३ मार्च को ही रिलीज़ किया जाएगा । इरफ़ान खान, करीना कपूर खान और राधिका मदन अभिनीत फिल्म अंग्रेजी मीडियम को रिलीज़ होते ही कोरोना वायरस के ओले झेलने पड़े. फिल्म की ओपनिंग ही १० प्रतिशत की हुई । दो करोड़ से थोडा ज्यादा का कारोबार हुआ । एक चर्चित और हिट फिल्म की फ्रैंचाइज़ी का यह बुरा प्रदर्शन था । कोढ़ में खाज का काम किया, दिल्ली और कुछ दूसरे राज्यों में सिनेमाघर बंद होने ने । मुंबई, पुणे, आदि में सिनेमाघर बंद होते ही, ३१ मार्च तक के लिए फिल्मों की रिलीज़ होने का सिलसिला थम गया ।

सिनेमाघर बंद, दर्शकों का टोटा 
जिन राज्यों में, सिनेमाघर बंद नहीं भी हुए थे, वहां दर्शकों का टोटा देखा गया । तमाम सिनेमाघर वीकेंड पर भी खाली नज़र आ रहे थे । दर्शकों ने, घर से निकल कर, नई फिल्म देखने के बजाय घर में बैठ कर, डिजिटल प्लेटफार्म पर लोकप्रिय कार्यक्रमों को देखने को प्राथमिकता दी । आज स्थिति यह है कि मार्च और अप्रैल में प्रदर्शित होने जा रही बड़ी फिल्मों की रिलीज़ टाल दी गई है या उन्हें किसी अगली तारीख़ में रिलीज़ करने पर विचार किया जा रहा है । अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी की रोहित शेट्टी के साथ पहली फिल्म सूर्यवंशी २४ मार्च को रिलीज़ होने जा रही थी । अब यह फिल्म २४ मार्च को प्रदर्शित नहीं होगी. पहले यह कहा जा रहा था कि फिल्म १० अप्रैल को रिलीज़ होगी । लेकिन, निर्माताओं के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसे अनिश्चितकाल तक स्थगित कर देने का ऐलान किया गया है । सूत्र बताते हैं कि अब यह फिल्म २२ मई को प्रदर्शित होगी । २२ मई २०२० यानि ईद वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म राधे और अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम रिलीज़ हो रही थी । क्या अक्षय कुमार की फिल्म का अक्षय कुमार की फिल्म से टकराव होगा ? नहीं, ऐसा नहीं होगा । सिर्फ सलमान खान की फिल्म राधे और अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का टकराव हो सकता है । वास्तविकता का पता तो सलमान खान प्रोडक्शन की विज्ञप्ति से ही चलेगा । भारत की क्रिकेट टीम द्वारा पहला एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट जीतने की घटना पर, कबीर खान की फिल्म ८३ पहले १० अप्रैल को रिलीज़ हो रही थी । कोरोना वायरस के कारण सिनेमाघरों के बंद होने को देखते हुए, ’८३ के प्रदर्शन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है । अब इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ मार्च के अंत में स्क्रीन्स की उपलब्धता को देखते हुए तय की जा सकती है ।

कोरोना वायरस से प्रभावित सलमान खान की फ़िल्में
कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव एक्टर और निर्माता सलमान खान पर पडा है । उनकी, अक्षय कुमार के साथ टकराव में उलझी फिल्म राधे की रिलीज़ की तारीख़ १० जून किये जाने की बात भी प्रकाश में आई है । वह भी, स्क्रीन्स की उपलब्धता को देखने के बाद ही तय हो पायेगा । कुल मिला कर सलमान खान की तीन फिल्मों पर, तारीखें बदलने का दबाव है । राधे के अलावा सलमान खान की दीवाली रिलीज़ फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की रिलीज़ टाली जाने की बड़ी संभावना है । अगर ऐसा हुआ तो उनकी २०२१ में रिलीज़ होने वाली फिल्म टाइगर ३ की तारीखों में भी बदलाव करना पड़ेगा । ख़ास बात यह है कि इन तीनों फिल्मों के एक निर्माता सलमान खान भी हैं ।

शूटिंग रुकने से रिलीज़ टली 
फिल्मों की शूटिंग रोके जाने की खबरें भी आ रही हैं । हालाँकि, आमिर खान और करीना कपूर खान की फारेस्ट गम्प की हिंदी रीमेक फिल्म लाल सिंह चड्डा की शूटिंग जारी रखने का फैसला लिया गया है । इस लिए यह फिल्म अपनी तय तारीख़ को इसी साल रिलीज़ हो सकती है । लेकिन, ऐसा कुछ दूसरी फिल्मों के साथ नहीं होगा । सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग ३१ मार्च तक रोक दी गई है। इसी फिल्म के सामने रिलीज़ हो रही, अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम की शूटिंग पर भी कोरोना का बम गिरा है । शायद इसे देखते हुए ही, अक्षय कुमार ने २२ मई को, सूर्यवंशी रिलीज़ किये जाने का ऐलान किया होगा । अब राधे १० जून को रिलीज़ होगी तो लक्ष्मी बम कब रिलीज़ होगी ? अभी यह बताने का उपयुक्त समय नहीं आया है ।

इनका भी प्रदर्शन टलेगा ! 
कुछ दूसरी फिल्मों के प्रदर्शन पर भी कोरोना का साया मंडरा रहा है । २० मार्च को, अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार के रिलीज़ होने की स्थिति लेख छपने तक साफ़ हो चुकी होगी । लेकिन, इस फिल्म के २० मार्च को रिलीज़ होने की उम्मीद १ प्रतिशत भी नहीं है । कोरोना वायरस का भय बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और इस समय के सबसे सफल अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो पर भी पड़ा है । यह फिल्म १७ अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली थी । पर अब इसके प्रदर्शन पर शक का साया मंडरा रहा है । कोरोना वायरस का भय कारगिल गर्ल को भी सता रहा है । इसमे संदेह है कि जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल २४ अप्रैल को रिलीज़ होगी ।

शूटिंग रुकी 
बाकू अजरबैजान में, सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग होनी थी. इसके लिए सलमान खान और दिशा पतनी दुबई या दोहा के रास्ते जाने वाले थे । लेकिन, बाद में इतनी बड़ी क्रू के साथ दूसरे देश में शूटिंग करना उपयुक्त नहीं समझा गया । अब इस फिल्म की शूटिंग भारत में कही होगी । इसी प्रकार से, करण जौहर की ऐतिहासिक फिल्म तख़्त की शूटिंग भी कोरोना वायरस के कारण रोक दी गई है । हालाँकि, कुछ का कहना है कि इस फिल्म को बंद कर दिया गया है । इस फिल्म की शूटिंग जयपुर और जैसलमेर में होनी थी । एक दूसरी ऐतिहासिक फिल्म अक्षय कुमार की पृथ्वीराज का शूटिंग शिड्यूल भी नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। रणवीर सिंह की कबीर खान निर्देशित फिल्म ८३ की ट्रेलर लौन्चिंग भी टाल दी गई है । कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार द्वारा भारतीयों के विदेश जाने पर रोक के कारण विक्रम की तमिल एक्शन फिल्म कोबरा की रूस में शूटिंग कैंसिल कर दी गई है. इसी प्रकार से शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की चंडीगढ़ में शूटिंग भी रोक दी गई है । कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया २ की शूटिंग भी रोक दी गई है । निर्माता रोनी स्क्रूवाला की फिल्म सितारा की शूटिंग केरल में होने वाली थी । इसके शूटिंग भी रोक दी गई है ।

Saturday, 21 March 2020

रुस्तम का दिल घायल आज भी है



गीतकार रुस्तम घायल का आरोप है कि, मुम्बई में फिल्मकार प्रकाश झा ने ना पहचाना और ना ही किसी फिल्म में गाना लिखने का अवसर दिया, यह बड़े लोग सिर्फ बड़ी - बड़ी बातें करते हैं। रुस्तम को उनका साथ भले नहीं मिला, भोजपुरी सिनेमा से इतना मान- सम्मान और प्यार - दुलार मिला कि, भोजपुरी गीतकारों में उनकी एक अलग पहचान बन गई है। सिर्फ भोजपुरी ही नहीं उन्होंने हिंदी और अवधी में भी गाने लिखे है। फिल्मी और गैर फिल्मी बहुत सारे उनके लिखे गीत संगीत कंपनियों के द्वारा जारी किए गए हैं और उन गानों से बतौर गीतकार उन्हें अच्छी खासी रॉयल्टी मिलती है।

मृदुभाषी सरल स्वभाव समभाव अहं से दूर रहने वाले व्यक्ति हैं रुस्तम घायल। रुस्तम घायल अपनी धुन के पक्के आदमी हैं। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि, 'जब मैंने गाना लिखना शुरू किया तो, अपने ही गाँव के मशहूर निर्माता - निर्देशक प्रकाश झा पर बड़ा भरोसा और गर्व करता था कि हमारे अपने हैं और मैं बम्बई जाऊंगा तो, प्रकाश जी जरूर सहारा देंगे और अपनी फिल्म मेंं गाना लिखने का मौका देंगे। मगर जब मैं मुम्बई में आकर उनसे मिला तो, मेंरे सारे सपनों पर तुषारापात हो गया। सारा जोश ठंढा हो गया। बहुत निराश हुआ मै उनके व्यवहार से। और उसी समय मन में ठान लिया कि, यहां से वापस नहीं जाऊंगा और फिल्म गीतकार बन कर रहुंगा। बस, वह दिन और आज का दिन, मेरा संघर्ष जारी है। सैकड़ों गाने फिल्म एवं एल्बम में आ चुके हैं। अभी तो बहुत से गाने आने बाकी है। मुझे लगता है, अभी तक मेरा सबसे बेस्ट गाना नहीं आया है। इस लिए मैं मरते दम तक लिखना चाहता हूं।'

बॉलीवुड की मजिल प्रतिभावान व्यक्तियों के लिए हमेशा सहज रही है। सिर्फ जीविकोपार्जन की मुश्किलें सभी के सामने आती है। रुस्तम अपनी धुन के पक्के हैं, जो ठान लेते हैं, वह करते हैं। गांव घर - परिवार का किसानी और सिलाई का अनुभव यहां उनके हौसले को मजबूत बना दिया। खेती ,- किसानी का काम करते तो कहां और कैसे? फिल्मी दुनिया से दूर जा भी नहीं सकते थे। बस, उनको सिलाई का काम भा गया। दर्जी बनकर खाने - कमाने लगे। लेकिन थोड़े समय में ही उन्होंने अपने काम में थोड़ा सा परिवर्तन किया। दर्जी मास्टर से अल्ट्रेशन मास्टर बन गए। बेशक उन्होंने वक्त की नजाकत को पहचान लिया था। बड़े शहरों में लोग - बाग नए कपड़े सिलवाने से ज्यादा रेडी मेड कपड़े खरीदना पसंद करते हैं और इनकी फिटिंग के लिए अल्ट्रेशन करने वाले टेलर की मदद लेते हैं। इसमें काम कम और दाम अच्छा खासा मिल जाता है। आज भी मुम्बई के जोगेश्वरी पूर्व में नए - पुराने कपड़ों का अल्टर बनाते अपनी कलम से कुछ न कुछ लिखते रहते हैं। ऐसे ही काम करते हुए उन्होने सैकड़ों गाने लिखे हैं।      

पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म "ज़िंदा दिल" का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसमें रुस्तम घायल के लिखे गीतोंं की चर्चा सर्वत्र हो रही है। यह फिल्म शीघ्र रिलीज होगी। अब तक रुस्तम घायल के लिखे गीतों को जाने माने पार्श्वगायको उदितनरायण, भरत शर्मा व्यास, मनोज तिवारी, विनय बिहारी, कल्पना अवस्थी, विनोद राठौड़ जैसे दिग्गजों ने अपने स्वरों से सजाया है। कई भोजपुरी फिल्में रिलीज को तैयार हैं। जिसमें प्रमुख है प्यार के रंग हजार, कसम धरती मइया की, बा केहू माई के लाल, ई कइसन प्रथा, सुहागिन, सेनुरा के लाज, गजब भइल रामा, केहू हमसे जीत न पाई, कजरी आदि। कई हिन्दी फिल्मों के लिए भी इनके लिखे गीत रिकॉर्ड हो चुके हैं। सभी रिलीज की लाइन में हैं। कई एलबम बजार में उपलब्ध हैं। लगभग सभी कैसेट कम्पनियों के लिए गीत लिखे हैं। जिसमें टी सिरीज, वीनस, माइल स्टोन, असना, वेब इत्यादि हैं।

इतनी उपलब्धि प्राप्त करने के बावजूद भी वह जमीन से जुडें हैं। आज भी अपने गाँव जाते हैं तो, खेती बारी में हाँथ बँटाते हैं। हिम्मत न हारने वाले मशहूर गीतकार रुस्तम घायल जी आज नवरचनाकारों के लिए मिसाल बन चुके हैं। फुरसत के पलों में ये काव्यगोष्ठियों में जाकर नव रचनाकारों की प्रेरणा भी बनते हैं और उनको आगे बढ़ने के हुनर भी बताते हैं। कहते हैं कि, 'आप सब अपनी मेहनत  अपनी लगन से आगे बढें। मंजिल खुद आपके कदम चूमेगी।' इन्हें कई संस्थाओं से सम्मान भी मिले हैं। हाल ही में उनको देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था "काव्य सृजन" का प्रथम फिल्म साहित्य रत्न सम्मान प्राप्त हुआ है।

Friday, 20 March 2020

Bollywood Celebs on PM Narendra Modi's speech



Actor/Producer Jackky Bhagnani 
मैं हमारे प्रधानमंत्री  Narendra Modi जी द्वारा #COVID2019 के बारे में बताई गयी बातों का पालन करूँगा। यह सिर्फ़ हमारे खुद के ही नहीं पर पूरे देश के हित के लिए आवश्यक हैं। 22 मार्च को हो रहे जनता कर्फ़्यू में , मैं निश्चिंत ही भाग लूँगा । नमस्कार 🙏  #IndiaFightsCorona 

Producer Deepshikha Deshmukh
I Support #JanataCurfew on 22nd March 7am- 9pm and also to hail health workers at 5 pm that day. It is important to practice social distancing and avoid panic buying at all costs. Be Safe everyone 🙏 #LetsFightCorona #TogetherWeCan

Director/ Producer Siddharth P Malhotra
The Prime Minister has a fantastic message for us and it is completely important for us to be a part of this Janata Curfew. He is preparing us to face the worst and we must be united in our efforts to fight this virus as a united country. 

Veteran Producer Anand Pandit 
We are at a critical juncture between stages 2 and 3 of coronavirus. It is important that we impose a curfew on our selves. The idea of a Janata Curfew is a brilliant one and the onus is now on us. 

Producer Ravi Bhagchandka 
Resolve and restraint - the two things our Prime Minister wants us to practice and we absolutely must. Janata Curfew is the need of the hour. It was important to hear this reassuring speech from the PM.

चौथे कॉप हीरो की तलाश में Rohit Shetty !


आजकल, रोहित शेट्टी का पूरा ध्यान गोलमाल सीरीज की पांचवी फिल्म पर लगा हुआ है। लेकिन, उन्होंने अपनी लेखकों की टीम को कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर देने को हरी झंडी भी दे दी है। उन्होंने अपने लेखकों को निर्देश दिया है कि उनकी कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म के लिए चौथे कॉप हीरो की तलाश की जाए। उनका यह कॉप हीरो देश के किसी दूसरे राज्य से पहले तीन कॉप से बिलकुल अलग होगा। रोहित शेट्टी का इरादा अपनी फिल्म के विषय को अखिल भारतीय रूप देना है।

तीसरा कॉप हीरो सूर्यवंशी 
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्मों का पहला कॉप हीरो बाजीराव सिंघम कहलायेगा। इस हीरो का सफ़र, २०११ में प्रदर्शित फिल्म सिंघम से शुरू हुआ था, जो सिंघम रिटर्न्स (२०१४) तक जारी रहा। रोहित शेट्टी की कॉप फिल्मों का दूसरा कॉप हीरो संग्राम ‘सिम्बा’ भालेराव था। फिल्म थी सिम्बा (२०१८) ।  इस फिल्म की बड़ी सफलता के बाद रोहित शेट्टी ने सिम्बा २ या सिंघम ३ नहीं बनाई, बल्कि एक नयी कॉप फिल्म सूर्यवंशी बना दी। यह फिल्म २४ मार्च को रिलीज़ होनी थी। कोरोना वायरस के कारण बंद सिनेमाघर खुलने के बाद रोहित शेट्टी के तीसरे कॉप वीर सूर्यवंशी की ताकत की आज़माइश होगी। लेकिन रोहित शेट्टी सूर्यवंशी की सफलता को लेकर आश्वस्त है।

चौथा कॉप हीरो दक्षिण से ! 
सूर्यवंशी के  निर्माण के दौरान ही, रोहित शेट्टी को अपना कॉप यूनिवर्स बनाने का ख्याल आया। चौथा कॉप हीरो इसी यूनिवर्स का एक हिस्सा होगा। जिस प्रकार से, आज की भारतीय फिल्मों में अखिल भारतीय आकर्षण पैदा किया जा रहा है, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का चौथा पुलिस अधिकारी शायद दक्षिण का हो। इस भूमिका के लिए दक्षिण के किसी बड़े अभिनेता को लेने पर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का रूप अखिल भारतीय हो जाएगा। लेकिन, इसके पहले रोहित को अपने इस कॉप को सोलो हीरो पेश कर, उसकी ताकत परखनी होगी।

२०२१ में पांचवी गोलमाल !
रोहित शेट्टी और अजय देवगन जोड़ी की गोलमाल सीरीज की पहली फिल्म गोलमाल फन अनलिमिटेड २००६ में प्रदशित हुए थी। इस सीरीज की बाद की दो फ़िल्में गोलमाल रिटर्न्स (२००८) और गोलमाल ३ (२०१०) दो सालों के अंतराल से प्रदर्शित हुई थी। इस लिहाज़ से चौथी फिल्म गोलमाल अगेन ७ साल बाद प्रदर्शित हुई। अब इस सीरीज की पांचवी फिल्म को २०२१ में रिलीज़ किये जाने की योजना है।

Hollywood पर Corona Virus का कहर


हॉलीवुड में कई टीवी शो की शूटिंग निरस्त कर दी गई है। वाल्ट डिज्नी, यूनिवर्सल और नेटफ्लिक्स की सभी शो और सीरीज की शूटिंग रोक दी गई है। इनके विभिन्न देशों में स्टूडियो और थीम पार्क भी बंद कर दिया गए हैं।  टीवी सीरीज स्वाट, फ़ार्गो, अनचार्टेड, द विचर २, आदि की शूटिंग १६ मार्च से ही रोक दी गई है। अमेज़न की लार्ड ऑफ़ द रिंग्स सीरीज की शूटिंग भी रोक दी गई है। हॉलीवुड सेलिब्रिटी के कोरोना से प्रभावित होने का सिलसिला भी शुरू हो चला है।

बीमार हुए टॉम हैंक्स और इदरीस एल्बा
हॉलीवुड की अरबपति हस्तियां कोरोना वायरस का शिकार हो जाएँ तो भारतीयों को आश्चर्य होगा। लेकिन हॉलीवुड सेलिब्रिटी अब इसकी चपेट में हैं। कोरोना वायरस का पहला शिकार ऑस्ट्रेलिया में एल्विस प्रेस्ले की फिल्म के प्रोडक्शन में शामिल, फ़िलेडैल्फ़िया और फारेस्ट गंप के लिए ऑस्कर पुरस्कार विजेता एक्टर टॉम हैंक्स अपनी पत्नी रीटा विल्सन के साथ कोरोना ग्रस्त हो कर आइसोलेशन में चले गए है। थॉर और अवेंजर्स फिल्म के सुपर हीरो और पिछले साल रिलीज़ फिल्म हॉब्स एंड शॉ के ब्रिटिश एक्टर इदरीस एल्बा का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है। यहाँ तक कि बांड गर्ल भी इससे बच नहीं पाई है। डेनियल क्रैग की दूसरी बांड फिल्म क्वांटम ऑफ़ सोलस की बांड गर्ल ओल्गा कुरीलेन्को में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं।

शूटिंग रुकी
पॉल श्रेडर की फिल्म द कार्ड कटर की शूटिंग, यूनिट के एक सदस्य के कोरोना वायरस पॉजिटिव निकल जाने के कारण रोक दी गई है। किआनु रीव्स की फिल्म द मैट्रिक्स ४ की शूटिंग बर्लिन जर्मनी में हो रही थी। महामारी को देखते हुए इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। सोनी की म्यूजिकल लाइव एक्शन फिल्म सिन्ड्रेला की शूटिंग भी रोक दी गई है। सोनी की द नाइटिंगेल और द व्हील ऑफ़ टाइम की शूटिंग भी थम गई है। एमजीएम की सिल्वेस्टर स्टेलॉन की फिल्म सामरिटन की शूटिंग दो हफ़्तों के लिए टल गई है। जुरैसिक वर्ल्ड डोमिनियन की शूटिंग भी रोक दी गई है। मार्वल की सुपर हीरो फिल्म शांग-ली की शूटिंग भी रुक गई है। वॉर्नर ब्रदर्स की दो फिल्मों फैंटास्टिक बीस्टस और द बैटमैन की शूटिंग भी रोक दी गई है। रिडले स्कॉट की फिल्म द लास्ट डूएल का भविष्य अनिश्चित हो गया है। २०१८ की हॉरर फिल्म अ क्वाइट प्लेस की सीक्वल फिल्म अ क्वाइट प्लेस २ को पैरामाउंट ने बंद ही कर दिया है।

फिल्मों की रिलीज़ रुकी और टली
अमरीकी ड्रामा फिल्म फर्स्ट काऊ ६ मार्च को प्रदर्शित की गई थी। कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद, इस फिल्म को सिनेमाघरों से उतार लिया गया है। अब यह फिल्म, साल के आखिर में फिर से रिलीज़ की जायेगी। २७ मार्च को प्रदर्शित होने के लिए तैयार कॉमेडी फिल्म ऑन अ मैजिकल नाईट की रिलीज़ भी टाल दी गई है। सोनी पिक्चर्स की फिल्म द क्लाइंब २० मार्च को रिलीज़ होने जा रही थी. अब इसकी रिलीज़ भी कई महीनों के लिए रोक दी गई है। डिज्नी की फिल्म मुलान भी २७ मार्च को प्रदर्शित होनी थी। अब इस फिल्म को बाद में किसी तारीख़ में रिलीज़ किया जाएगा। सोनी की वीडियो गेम्स पर आधारित फिल्म अनचार्टेड की शूटिंग छह हफ्ते के लिए टाल दिए जाने के बाद, इस फिल्म के ५ मार्च २०२१ में रिलीज़ होने पर संदेह है। यूनिवर्सल की फिल्म फ़ास्ट एंड फ्यूरियस  तो पूरे एक साल बाद २ अप्रैल २०२१ को प्रदर्शित की जाएगी।  

Patiala Babes में Amrita Prakash


युवा हो जाने के बाद, हिंदी फिल्मों के बाल कलाकारो को आम तौर पर ज़्यादा सफलता नहीं मिल सकी है। हालाँकि, उन्हे  इक्का दुक्का फिल्मों में अभिनय करने का मौक़ा मिला। पर अपेक्षित सफलता नहीं मिली।  ऎसी ही एक अभिनेत्री अमृता प्रकाश भी हैं।  अमृता प्रकाश को, अनुभव सिन्हा की म्यूजिकल रोमांस फिल्म में नायिका संदली सिन्हा की छोटी बहन मिली की भूमिका में काफी पसंद किया गया था।

सिर्फ बहन की भूमिका
लेकिन, उन्हें  दर्शकों की यह पसंदगी युवा होने पर नहीं मिल सकी। तुम बिन के बाद, अमृता प्रकाश ने टीवी पर काम  करना शुरू कर दिया।  एक किशोरी का उसके सौतेले पिता द्वारा  शारीरिक दुर्व्यवहार के कथानक पर एक मलयाली फिल्म की नायिका अमृता प्रकाश ही थी।  लेकिन, बॉलीवुड उनके तुम बिन की बहन के हैंगओवर से उबर नहीं पाया था। उन्हें कोई मेरे दिल में हैं, विवाह और एक विवाह ऐसा भी में बहन की भूमिकाएं ही मिली। २०१३ में वर्ल्ड ऑफ़ फैशन फिल्म के बाद वह हिंदी फिल्मों से विदा हो गई।

टीवी पर सक्रिय अमृता
लेकिन, अमृता प्रकाश टीवी पर हमेशा ही सक्रिय रही।  टीवी सीरियल हर घर कुछ कहता है से उन्हें पहचान मिली।  पिछली बार, उन्हें कलर्स के शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की की जसलीन की भूमिका में देखा गया। अब वह एक बार फिर सोनी टीवी के शो पटियाला बेब्स में ईशा की भूमिका में नज़र आने वाली हैं। इस शो में वह, नील (सौरभ राज जैन) की  तलाक़शुदा की भूमिका में होंगी। उनके  चरित्र के प्रवेश के बाद ही नील और नील (अशनूर कौर) के जीवन मे उथलपुथल मच जाएगी।


राष्ट्रीय सहारा २० मार्च २०२०