Sunday 26 April 2020

भारत की वीमेन एचीवर पर हिंदी फ़िल्में

पिछले कुछ महीनों में प्रदर्शित कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी, दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू की फिल्म सांड की आँख के अलावा मिशन मंगल और गुल मकई की दो खासियत हैं।  पहली यह कि यह सभी फ़िल्में अपनी एकाधिक नायिकाओं पर केंद्रित यानि नायिका चरित्र प्रधान फ़िल्में हैं।  दूसरी यह कि यह सभी फ़िल्में बायोपिक है। यानि इनके चरित्र वास्तविक जीवन से लिए गए हैं। बेशक फिल्मांकन के लिए थोड़ी स्वतंत्रता ली गई है, जिसे फिल्म वालों की भाषा में सिनेमेटिक लिबर्टी कहा जाता है।

महिला प्रधान फिल्मों की सफलता
इधर कुछ समय से महिला प्रधान फिल्मों को सफलता मिली है। इस कारण से नारी प्रधान चरित्रों वाली फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया है। यही कारण था कि कंगना रनौत को फिल्म पन्गा में शादी और बच्चा  होने के बाद कबड्डी टीम में वापसी करने वाली महिला की भूमिका में देखा गया। तापसी पन्नू भी फिल्म थप्पड़ में अपने पति का थप्पड़ खाने के बाद प्रतिरोध में घर छोड़ गई थी। सोनम कपूर को एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और द ज़ोया फैक्टर में केंद्रीय चरित्र करते देखा गया। यानि यह फ़िल्में अपनी नायिका या नायिकाओं पर केंद्रित कथानक वाली फ़िल्में थी। इनमे कुछ फ़िल्में सफल हुई और ज़्यादातर असफल भी हुई।

चर्चित बायोपिक फ़िल्में
इस लिहाज़ से बायोपिक फिल्मों को काफी चर्चा भी मिली और काफी हद तक सफलता भी मिली। इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जैसी सफलता मिली, ऐसी सफलता नायिका प्रधान फिल्मों को पहले कभी नहीं मिली थी। मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी भारत के पहले स्वतंत्र संग्राम की एक सेनानी रानी लक्ष्मी बाई पर फिल्म थी। इस फिल्म में कंगना रनौत ने झाँसी की रानी की भूमिका बखूबी निबाही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ९२ करोड़ के आसपास का कारोबार किया था। लेकिन, लागत अधिक होने के कारण मणिकर्णिका हिट फिल्मों में शामिल नहीं की जा सकी। दीपिका पादुकोण को इसी साल एसिड हमले की शिकार लक्ष्मी अगरवाल की रील लाइफ में देखा गया। फिल्म करने के लिए दीपिका पादुकोण के साहस की सराहना हुई। फिल्म सांड की आँख में बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्रियों तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने पश्चिम उत्तर प्रदेश की दो महिला शूटरों की कहानी को परदे पर उतारने के लिए अपने सर पर खड़िया लगाने का साहस किया था। इस फिल्म को सफलता भी मिली। पाकिस्तान की लड़कियों को शिक्षा की वकालत करने के कारण आतंकवादियों की गोली का शिकार और नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई पर फिल्म गुल मकाई, इस साल ३१ जनवरी को प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म में टीवी अभिनेत्री रीम शैख़ ने केंद्रीय भूमिका की थी। महिला प्रधान और रियल लाइफ फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिहाज़ से मिशन मंगल का जिक्र करना उपयुक्त होगा। हालाँकि, इस फिल्म के नायक अक्षय कुमार थे। लेकिन, भारत के मंगल पर यान भेजने सफल अभियान पर इस फिल्म के मुख्य चरित्र महिला ही थे। इन भूमिकाओं को विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी ने किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर २०० करोड़ से अधिक का कारोबार कर पाने में कामयाब हुई थी।

रियल किरदार करने का साहस
हिंदी फिल्म दर्शकों द्वारा अब महिला प्रधान फिल्मों को पसंद किया जाने लगा है। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की अच्छी शुरुआत इसका प्रमाण भी है। यही कारण है कि बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों को महिला प्रधान चरित्रों वाली (यहाँ रियल लाइफ चरित्रों वाली) फ़िल्में करने  को प्रेरित किया है। दीपिका पादुकोण का एसिड विक्टिम लक्ष्मी अगरवाल को जले चहरे के साथ परदे पर उतरने का साहस इसका प्रमाण था। आगे भी बॉलीवुड की काफी अभिनेत्रियां रियल लाइफ चरित्रों को सेलुलॉइड पर उतरने जा रही है।

मैरी कॉम के बाद माँ शीला
बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक प्रियंका चोपड़ा की सबसे पहले, संजय लीला भंसाली की बायोपिक फिल्म मैरी कॉम में भारत की ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज़ मैरी कॉम की भूमिका को परदे पर बखूबी उतारा था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हुई थी। उसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने पल्मोनरी फाइब्रोसिस की बीमारी की शिकार आइशा चौधरी की माँ अदिति चौधरी की रियल लाइफ भूमिका की थी। अब प्रियंका चोपड़ा, अमेज़न स्टूडियोज की फिल्म शीला में, ओशो की विवादित सचिव माँ  आनंद शीला की भूमिका करने जा रही है।

मणिकर्णिका के बाद थलेवि
नारी प्रधान फ़िल्में करने के लिहाज़ से कंगना रनौत सबसे आगे हैं। उन्होंने मणिकर्णिका के बाद जजमेन्टल है क्या और पन्गा जैसी खुद पर केंद्रित फ़िल्में की। इस समय भी वह नारी प्रधान दो फिल्मों से चर्चित हो रही है। निर्देशक ए एल विजय के तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म थलेवि में कंगना रनौत ने तमिलनाडु की तमिल फिल्म अभिनेत्री से मुख्य मंत्री पद तक का सफर तय करने वाली जयललिता की भूमिका की है। जयललिता को तमिलनाडु के लोग थलेवि कह कर बुलाते थे। इस फिल्म में कंगना रनौत की अभिनेत्री के कई रूप देखने को मिलेंगे। कंगना रनौत को लेकर एक खालिस एक्शन फिल्म धाकड़ भी बनाई जा रही है।

मिशन मंगल से शकुंतला देवी तक
अभिनेत्री विद्या बालन ने दक्षिण की सी ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री सिल्क स्मिता के किरदार को परदे पर उतार कर अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था। इससे पहले फिल्म नो वन किल्ड जेसिका में मृतक जेसिका की बहन सबरीना की भूमिका में दर्शकों को प्रभावित किया था। विद्या बालन ने मिशन मंगल में भी इसरो की वैज्ञानिक के चरित्र पर आधारित तारा शिंदे की भूमिका से प्रभावित किया था। विद्या बालन ने फिल्म तुम्हारी सुलु से एक बार फिर यह साबित किया था कि नारी प्रधान फिल्मो के लिए वह सबसे उपयुक्त है। अब वह फिल्म शकुंतला देवी में भारत की ह्यूमन कंप्यूटर के सम्बोधन से विख्यात शकुंतला देवी को परदे पर उतार रही है। इस फिल्म के अलावा वह शेरनी फिल्म में भी केंद्रीय भूमिका करेंगी।

गंगूबाई के लिए राज़ी
ज़्यादातर अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों से पहचाने जाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट को रियल लाइफ फिल्म राज़ी में सहमत की भूमिका से काफी सराहना मिली थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सफलता मिली थी। हालाँकि, इस फिल्म के बाद आलिया भट्ट ने नायिका प्रधान फ़िल्में करने पर बल नहीं दिया। उनकी फिल्म कलंक असफल भी हुई। लेकिन, अब दर्शकों को उनकी दो फिल्मों ब्रह्मास्त्र और गंगूबाई काठियावाड़ी की बेसब्री से प्रतीक्षा है। गंगूबाई काठियावाड़ी में वह कुख्यात कमाठीपुरा कोठों की मालकिन गंगूबाई की भूमिका कर रही है। यह भूमिका इस लिहाज़ से प्रतिष्ठित है, क्योंकि संजय लीला भंसाली इस भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा को लेना चाहते थे। यह बायोग्राफिकल फिल्म है।

पहली बार गुंजन सक्सेना
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की अब तक केवल एक फिल्म धड़क और नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर अन्थोलॉजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज ही रिलीज़ हुई है। उनकी दूसरी रिलीज़ फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल एक बायोपिक फिल्म है। कारगिल के युद्ध में, फाइटर प्लेन उड़ा कर युद्ध क्षेत्र से घायल सैनिकों को निकालने का साहसिक कारनामा करने वाली कारगिल गर्ल से विख्यात गुंजन सक्सेना को फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल में परदे पर उतारने जा रही है।

मितली राज और सायना नेहवाल
मिशन मंगल और सांड की आँख में रियल किरदार करने वाली तापसी पन्नू को नारी प्रधान फिल्मों के लिए पहचाना जाता है। वह इस साल थप्पड़ फिल्म में देखी जा चुकी है। वह, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के करियर पर फिल्म शाबास मिथु में मिताली राज की भूमिका करने जा रही है। पिछले साल की हिट फिल्म केसरी में हवलदार ईशर सिंह की पत्नी की काल्पनिक भूमिका करने वाली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा पहली बार वास्तविक चरित्र करने जा रही है। वह फिल्म साइना में बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की भूमिका करेंगी। पहले इस भूमिका को  श्रद्धा कपूर करने वाली थी। इसके अलावा अभिनेत्री जैकलिन फेर्नान्देज़ के अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट डेबोरा हेरॉल्ड की भूमिका करने की भी खबर है।  

कुछ बॉलीवुड की २६ अप्रैल २०२०

भूषण कुमार की दो सीक्वल फ़िल्में 
भूषण कुमार का दिल है कि मानता नहीं। वह एक के बाद एक, अपने पिता गुलशन कुमार द्वारा १९९० के दशक में बनाई गई संगीतमयी फिल्मों के रीमेक या सीक्वल बनाते जा रहे हैं। २०१३ में उन्होंने, अपने पिता की १९९० की संगीतमय रोमांस फिल्म आशिक़ी की सीक्वल फिल्म आशिक़ी २ बनाई थी। हालाँकि, आशिक़ी टाइटल के साथ फिल्म वास्तव में सीक्वल फिल्म नहीं थी। बल्कि नई स्टारकास्ट और नई कहानी के साथ रोमांस फिल्म थी। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली। अब भूषण कुमार फिर से सीक्वल के मैदान में उतरे हैं। वह अपने पिता द्वारा निर्मित और १९९१ में प्रदर्शित आमिर खान और पूजा भट्ट की रोमांटिक जोड़ी वाली फिल्म दिल है कि मानता नहीं की सीक्वल फिल्म बनाने जा रहे हैं। २०१३ में प्रदर्शित फिल्म आशिक़ी २ की सफलता के बाद, इस फिल्म का अगला हिस्सा बनाने का अनुमान लगाया जा रहा था। आशिक़ी २ के तीन साल बाद, आशिक़ी ३ की सुगबुगाहट सुनाई दी। पता चला कि आशिक़ी २ के निर्देशक मोहित सूरी ही आशिक़ी ३ के निर्देशक होंगे। परन्तु, जहाँ आशिक़ी २ में, श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की रोमांटिक जोड़ी थी, आशिक़ी ३ के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट को लिए जाने की खबरें थी। उस समय, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की जोड़ी फिल्म कपूर एंड संस की सफलता से चमक रही थी। लेकिन, आशिक़ी ३ की बात स्क्रिप्ट लिखने में अटक गई।  अब पता चला है कि आशिक़ी ३ को बनाये जाने का सिलसिला फिर शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही दिल है कि मानता नहीं की भी सीक्वल फिल्म बिलकुल नई कहानी के साथ बनाई जाएगी।  हालाँकि, आशिक़ी और दिल है  कि मानता नहीं के निर्देशक महेश भट्ट सड़क २ से वापसी कर रहे हैं। लेकिन, ऐसा लगता नहीं कि वह इस सीक्वल फिल्म के भी निर्देशक हों।
जोया अख्तर के साथ तीसरी बार रणवीर सिंह !
ज़ोया अख्तर और रणवीर सिंह तीसरी बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। लेखक-निर्देशक ज़ोया अख्तर की स्क्रिप्ट के नायक के तौर पर रणवीर सिंह फिट बैठते हैं। सूत्रों का कहना है कि ज़ोया अख्तर जानती हैं कि रणवीर सिंह, आज के ऐसे अभिनेताओं में हैं, जो किसी भी प्रकार की भूमिका को  आसानी से कर सकते हैं।  खुद रणवीर सिंह को भी मालूम है कि ज़ोया उनके एक्टर से मनचाहा निकाल कर स्क्रीन पर ला सकती है। रणवीर सिंह और ज़ोया अख्तर का साथ पांच साल पुराना है। इन दोनों ने पहली बार, फिल्म दिल धड़कन दो में पहली बार साथ काम किया था।  इस फिल्म में अनिल कपूर,  प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर और शेफाली शाह जैसे कई एक्टरों की भीड़ थी। इसके बावजूद, रणवीर सिंह उभर कर आये थे।  दिल धड़कने दो के चार साल बाद, ज़ोया अख्तर ने जो स्क्रिप्ट लिखी, उसमे एक बार फिर रणवीर सिंह फिट बैठते थे। फिल्म का नाम था गली बॉय। यह फिल्म १०० करोड़ क्लब में शामिल हो पाने में कामयाब हुई। इसके बाद से, रणवीर सिंह और ज़ोया अख्तर एक दूसरे के मुरीद बन गए।  रणवीर सिंह के करियर में, निर्देशकों का बड़ा सहयोग रहा है।  उनके करियर की पहली दो फ़िल्में बैंड बाजा बारात और लेडीज वर्सेज रिकी बहल के निर्देशक मनीष शर्मा थे।  यह दोनों फ़िल्में हिट साबित हुई थी। फिर रणवीर सिंह के करियर में संजय लीला भंसाली आये। संजय लीला भंसाली ने, पांच सालों के अंदर, दीपिका पादुकोण के साथ तीन फिल्मों के ज़रिये रणवीर सिंह को टॉप पर पहुंचा दिया।  गोलियों की रास लीला राम-लीला (२०१३), बाजीराव मस्तानी (२०१५) और पद्मावत (२०१८) को बड़ी सफलता मिली थी। साफ तौर पर, रणवीर सिंह के करियर में दो निर्देशकों ज़ोया अख्तर और संजय लीला भंसाली की फिल्मों का बड़ा महत्व है।  छह सालों के अंतराल में,  रिलीज़ इन दो निर्देशकों की पांच फिल्मों ने रणवीर सिंह को सुपरस्टार का दर्जा दे दिया है।  यही कारण है कि वह कबीर खान और रोहित शेट्टी की फिल्मों में भी शामिल किये जा रहे हैं। इसके बावजूद, रणवीर सिंह को नवोदित निर्देशकों के साथ फिल्म करने से कोई परहेज नहीं।  वह दिव्यांग ठक्कर की पहली हिंदी फिल्म जयेशभाई ज़ोरदार में केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। यह फिल्म रणवीर सिंह के करियर के लिहाज़ से इसलिए ख़ास है कि फिल्म में उनकी भूमिका खालिस हास्य अभिनेता की है।  जयेशभाई ज़ोरदार से  पहले उनकी कोई भी फिल्म हास्य शैली में नहीं थी। 
रजनीकांत की चंद्रमुखी २ में राघव लॉरेंस
फिल्म एक्टर रजनीकांत से हिंदी फिल्म दर्शक अच्छी तरह से परिचित है। ऐसा काफी दर्शक राघव लॉरेंस के नाम से भी अपरिचित नहीं। इसके बावजूद बताना ठीक होगा कि राघव लॉरेंस तमिल फिल्म कोरियोग्राफर, अभिनेता और निर्देशक हैं। हिंदी फिल्म दर्शकों से, राघव का पहला परिचय अक्षय कुमार के जरिये हुआ। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं। हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब, राघव लॉरेंस निर्देशित और अभिनीत तमिल फिल्म मुनि २: कंचना की हिंदी रीमेक फिल्म है। राघव लॉरेंस ने, २००७ में एक हॉरर कॉमेडी फिल्म मुनि का निर्दशन किया था। इस फिल्म के नायक वह खुद थे। फिल्म को बड़ी सफलता मिली। इसके बाद, इस फिल्म के रीमेक मुनि २: कंचना, मुनि ३: कंचना २: गंगा, मुनि ४: कंचना ३: काली भी बनाए गए। इन सभी फिल्मों के अभिनेता और निर्देशक राघव लॉरेंस ही थे। जब अक्षय कुमार ने मुनि २ : कंचना का हिंदी रीमेक बनाना चाहा तो फिल्म के निर्देशन का जिम्मा राघव लॉरेंस को ही सौंप दिया। अब राघव लॉरेंस. तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं। यह फिल्म, रजनीकांत की तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी की सीक्वल फिल्म है। यह संयोग ही है कि चंद्रमुखी की हिंदी रीमेक फिल्म भूल भुलैया के नायक भी अक्षय कुमार ही थे। इस सीक्वल फिल्म में राघव लॉरेंस बतौर निर्माता और एक्टर नज़र आयेंगे। चंद्रमुखी २ का निर्देशन, मूल चंद्रमुखी के निर्देशक पी वासु ही करेंगे। यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि जहाँ चंद्रमुखी का भी तमिल में सीक्वल बनाया जा रहा है, वही इस फिल्म के हिंदी रीमेक भूल भुलैया की सीक्वल फिल्म भूल भुलैया २ की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन, किअरा अडवाणी और तब्बू अभिनय कर रहे हैं। शायद इसे भी इत्तेफाक कहना ही उपयुक्त होगा कि सीक्वल फिल्म भूल भुलैया २ की नायिका किअरा अडवाणी ही लक्ष्मी बॉम्ब की नायिका हैं।
फिल्म 'वलीमाई' में एक्शन करेंगी हुमा कुरैशी
रजनीकांत की फिल्म काला से तमिल फिल्म डेब्यू करने के बाद, हुमा कुरैशी अपनी अगली तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म वलीमाई में अजित कुमार की नायिका बनने जा रही  हैं। फिल्म में हुमा कुरैशी का अजित कुमार के साथ रोमांटिक जोड़ी बनाएंगी। आजकल हुमा, चेन्नई में इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच, हाल में ही हुमा कुरैशी को चेन्नई शहर में बाइक चलाते हुए देखा गया। वह एक क्लासिक रेड रॉयल एनफील्ड की सवारी करते हुए दिखाई दी । सर से पैर तक काली पोशाक  में हुमा बेहद आकर्षक नज़र आ रहीं थी। उन्होंने बाइक की सवारी करते अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किये। वलीमाई' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जो कि इस साल दीवाली पर रिलीज़ होने वाली है। इससे ऐसा लगता है कि हुमा कुरैशी 'वलीमाई' में एक्शन भूमिका कर रही है तथा अपने एक्शन सीन्स की तैयारी के लिए ही वह बाइक चलाना सीख रही थी। इस  रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म को एच विनोद, निर्माता बोनी कपूर के लिए निर्देशित कर रहे हैं। हुमा कुरैशी, एक हॉलीवुड फिल्म आर्मी ऑफ़ द डेड भी कर रही है। इस फिल्म के निर्देशक जस्टिस लीग, बैटमैन वर्सेज सुपरमैन डौन ऑफ़ द जस्टिस और मैन ऑफ़ स्टील के निर्देशक जैक स्निडर कर रहे हैं। फिल्म के नायक एवेंजर्स एन्डगेम के डेव बॉटिस्टा हैं।
नाग आश्विन की फिल्म में प्रभास की कैटरीना
तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार और हिंदी फिल्म दर्शकों में बाहुबली फिल्मों से सुपरहिट एक्टर प्रभास की २०वी और २१वी फिल्म निर्माण के भिन्न चरणों में है। बाहुबली द कन्क्लूजन के बाद उनकी १०वी फिल्म साहो थी. जो तेलुगु के अलावा हिंदी में भी बनाई गई थी। साहो में, प्रभास की नायिका श्रद्धा कपूर थी। जब उनकी २१वी फिल्म रिलीज़ होगी, तब वह बॉलीवुड की किसी टॉप एक्ट्रेस के साथ  रोमांस करते नज़र आएंगे। एक्शन बाहुबली सीरीज और एक्शन कॉमेडी साहो के बाद, हिंदी फिल्म दर्शकों को प्रभास का रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिलेगा। प्रभास की २०वी फिल्म के डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार है। इस रोमांस फिल्म जान में प्रभास की भूमिका एक ज्योतिष की है। इस फिल्म को शेक्सपियर के नाटक रोमियो एंड जूलिएट पर आधारित बताया जा रहा है। इस फिल्म में, प्रभास की जान, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में सामान रूप से लोकप्रिय अभिनेत्री पूजा हेगड़े हैं। इस फिल्म को तीन भाषाओँ तेलुगु, तमिल और हिंदी में साथ साथ शूट किया जा रहा है। प्रभास की २१वी फिल्म को विज्ञान फंतासी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म को प्रभास की  सुपरहीरो फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास सुपरहीरो वाली शक्ति का प्रदर्शन करते नज़र आएंगे। इस की शूटिंग इसी साल शुरू हो जाएगी।  फिल्म का बजट २५० करोड़ बताया जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक नाग आश्विन हैं। नाग आश्विन की पिछली फिल्म महानटी के लिए अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को श्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। नाग आश्विन की इस सुपरहीरो फिल्म के लिए प्रभास की नायिका की खोज की जा रही है। इस भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के बीच प्रतिस्पर्द्धा है। दीपिका पादुकोण का फिल्म डेब्यू कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से हुआ था। वह एक तमिल फिल्म में रजनीकांत की नायिका बन चुकी हैं।  प्रभास की फिल्म की नायिका के तौर पर उनका पलड़ा भारी लगता है। लेकिन, प्रभास व्यक्तिगत रूप से कैटरीना कैफ को पसंद करते है। इसलिए कोई शक नहीं अगर प्रभास की अगली बहुभाषी फिल्म की नायिका के तौर पर कैटरीना कैफ नज़र आएं।
रूपहले परदे पर भी गीतिका विद्या का शानदार प्रदर्शन
इसमें कोई शक नहीं है कि गीतिका विद्या अपनी पीढ़ी के बेहतरीन अभिनेत्रीओं में से एक हैं। अभिनेत्री ने लगातार एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन दिए हैं और अपनी अभिनय क्षमता को साबित किया है।  गीतिका ने थप्पड़ फ़िल्म में एक नौकरानी का किरदार निभाया है, जो अपने पति द्वारा घरेलू हिंसा का सामना करती है । यह किरदार इस लिहाज़ से ख़ास है कि यह फिल्म में नायिका की कहानी में अहम् मोड़ लाने वाला है । अभिनेत्री पूरी तरह से अपने किरदार में रच बस गयी थी । गीतिका विद्या अपने अभिनयशीलता से दर्शकों की उम्मीदों पर हमेशा खरी उतरी हैं । समीक्षक फिल्मों में उनके प्रदर्शन की लगातार तारीफ़ करते रहे हैं । एक समीक्षक अनुसार गीतिका विद्या थप्पड़ फ़िल्म में अमृता की (तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत) बातूनी नौकरानी के रूप में बहुत अच्छी लगी है। दूसरे क्रिटिक का मानना हैं कि गीतिका विद्या थप्पड़ में अपने सीमित स्क्रीन स्पेस से ही यादगार अभिनेत्री की छाप छोड़ती हैं। गीतिका विद्या ने फ़िल्म थप्पड़ से पहले अपने फिल्म करियर की शुरुआत नेटफ्लिक्स की फीचर फिल्म 'सोनी' से की थी । अभिनेत्री को उनकी पहली ही फिल्म ने २०१९ में वेनिस से लंदन तक के अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में प्रशंसा दिलाई थी । उन्हें हाल ही में 'सोनी' की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री २०२० ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है।
अब दर्शक अगले साल मिलेंगे लाल सिंह चड्डा से !
कोरोना वायरस के बाद, फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला रुक गया है । सिनेमाघर भी बंद हो गए हैं । बॉलीवुड के गलियारों में फिल्मों की रिलीज़ लम्बे समय तक टालने का सिलसिला शुरू हो गया है । क्योंकि, ऐसा नहीं लगता कि भारत में सिनेमाघर जून में भी अच्छी तरह से खुल सकेंगे । ऐसे में कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ की नई तारीखें तय की जानी है । इसके फलस्वरूप कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ अगले साल तक के लिए टाली जा सकती है । ऎसी ही एक फिल्म आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा ! इस फिल्म में, आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी ३ इडियट्स और तलाश के बाद तीसरी बार साथ आने जा रही है । हालांकि, आमिर खान और करीना कपूर ने अपने हिस्से का काफी शूट पूरा कर दिया है । लेकिन, अभी भी फिल्म की काफी शूटिंग होनी है । इस शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल कैसे रखा जाएगा, यह बिचार का विषय है । क्योंकि, कोरोना वायरस का कहर ख़त्म हो जाने के बावजूद, इसका डर बरकरार रहेगा, सावधानी बरतनी ही होगी । इसके अलावा, लॉकडाउन के दौरान प्रदर्शित नहीं की जा सकी कुछ फिल्मों के बाकी के पाच या छः महीनों में रिलीज़ होना है । ऐसे में बड़ी फिल्मों का या तो टकराव हो या रिलीज़ टाली जाए । ऐसे में नहीं लगता कि लाल सिंह चड्डा अपनी मूल रिलीज़ की तारीख़ २२ दिसम्बर २०२० को प्रदर्शित हो पायेगी । अफवाह है कि अब यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी ।

Saturday 25 April 2020

कोरोना महामारी के खिलाफ Ajay Devgn का विडियो ठहर जा !

Friday 24 April 2020

Sonu Sood ने लिखी कोरोनावायरस योद्धाओं के लिए भावनात्मक कविता



सोनू सूद कोविड-19 जैसे कठिन समय  में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की मदद करके सकारात्मकता फैला रहे हैं। मुंबई में 25000 से ज़्यादा प्रवासियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के अलावा सोनू सूद एक अभियान चला रहे हैं जिसमें वो रोज़ाना पर 45000 लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई के जुहू में स्थित अपना हॉटेल मेडिकल स्टॉफ के ठहरने के लिए दिया है।

अब इस दमदार अभिनेता ने एक बार फिर अपने प्यारे कदम से सुर्खियां बटोरी हैं।  सोनू सूद ने अब एक भावनात्मक कविता लिखी है जिसे उन्होनें खुद ही आवाज़ दी है।

ये गाना सभी कोरोनावायरस से लड़ रहे योद्धाओं के लिए है। कविता की कुछ पंक्तियां ऐसी हैं, "माना की घनी रात है, इस रात से लड़ने के लिए पूरा भारत साथ है, तेरी कोशिश मेरी कोशिश रंग लाएगी, फिर उसी भीड़ का हिस्सा होंगे, बस सिर्फ कुछ दिनों की बात है..माना की घनी रात है, मगर पूरा भारत एक साथ है।"

 गाने के बारे में बताते हुए सोनू ने कहा, "ये गाना मेरे दिल के करीब है, मैं ऐसा कुछ भारतीयों के लिए करना चाहता था, विशेष रूप से हमारे कोरोना योद्धाओं के लिए। मुझे आशा है कि मेरी कविता के ज़रिए मैं लोगों को सकारात्मक बने रहने के लिए प्रेरित कर पाऊंगा और उन्हें ये विश्वास दिला पाऊं कि हम इससे कहीं ज्यादा मजबूत बनकर उभरेंगे।इस घातक लड़ाई से लड़ने वाले सभी नायकों को यह मेरी श्रद्धांजलि है।

सोनू की इस कविता को टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।

Kartik Aryan ने फेन को शादी की सालगिरह पर किया विश



वर्षगांठ हमेशा सबके लिए विशेष होते हैं और आपके पसंदीदा स्टार से एक सालगिरह की शुभकामनाएं मिलना एक सपना सच होने जैसा है । हार्टथ्रोब ऑफ नेशन कार्तिक आर्यन का दिल की हमेशा अपने प्रशंसक के लिए खुला रहता है , कई बार यह देखा गया है कि उन्होंने अपने मीठे अंदाज से कई फेन्स की रिक्वेस्ट को पूरा किया है , और उनके इसी स्वभाव से वे लोगों के पसंदीदा स्टार बने है ।

कल दोपहर में एक व्यक्ति ने कार्तिक को ट्वीट करते हुए रिक्वेस्ट कर कहा था कि आज उनकी शादी की सालगिरह है , और कार्तिक उनकी पत्नी अनुपमा के पसंदीदा एक्टर है तो कृपया आप एक बार उसे विश करदे , लॉक डाउन के वजह से में कुछ प्लान नही कर पाया हूं । इस पर कार्तिक ने बड़े ही प्यार से शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं दी तथा , लॉकडाउन के नियम पालन करने के लिए सराहा भी। कार्तिक ने सही मायनों में इस कपल की सालगिरह बहुत ही यादगार बना दी है , कार्तिक हमेशा ही अपने फेन्स को खुश रखने का प्रयास पूरे दिल से करते है ।

इस लॉकडाउन के दौरान अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से हमें बहुत मनोरंजन दिया है। अपनी हिट यूट्यूब सीरीज कोकी पूछेगा के साथ, वह COVID-19 के बारे में जागरूकता भी फैला रही है।

हाय हाय गर्मी - Esha Gupta


एशा गुप्ता को इस साल की सख्त गर्मियों में भी अपनी गर्मी का एहसास है।  इसे वह अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती रहती हैं। आज उन्होंने अपना समुद्र के किनारे का रंगीन टू पीस बिकिनी में एक फोटो पोस्ट कर दिया. इस फोटो मे वह अपनी टॉप को हाथों के बीच उठाये, बेहद कामुक लग रही है । इस फोटो को उन्होंने कोई कमेंट नहीं दिया. लेकिन उनकी इस गर्मागर्म फोटो पर कमेंट की बहार आ गई ।


उनके यह चित्र सिर्फ उघडे  बदन वाले ही नहीं होते बल्कि इनमे कामुकता की हद तक उत्तेजना  होती है । कुछ समय पहले उन्होंने अपना एक चित्र पोस्ट किया था । इस चित्र में उनका सिर्फ चेहरा नज़र आ रहा था । लेकिन, इसमे भी पर्याप्त उत्तेजना थी । इस चित्र को देख कर उनका एक प्रशंसक इतना उत्तेजित हो गया कि उसने उनके सामने अपनी एक नाजायज़ मांग रख दी. उसने लिखा- तुमको....का मन कर रहा है । क्या करू बताओ । अपने इस प्रशंसक को उनका जवाब भी गज़ब का था ।  एशा ने लिखा- कुछ मत करो. कोरोना नहीं मरेगा तो तुम्हे कोई और मार देगा ।


एशा  गुप्ता की पिछली फिल्म वन डे : जस्टिस डिलीवरड ५ जुलाई २०१९ को प्रदर्शित हुई थी।  इसके बाद से वह स्क्रीन पर नज़र नहीं आई।  इसका मतलब यह हुआ कि उनकी अगली जो फिल्म रिलीज़ होगी, वह एक साल से ज्यादा समय के बाद रिलीज़ होगी । आम तौर पर एशा की फ़िल्में काफी अंतराल के बाद रिलीज़ होती है । लेकिन इन्स्ताग्राम और ट्विटर पर उनके गर्मागर्म फोटो उन्हें दर्शकों के जेहन में तरोताज़ा रखते हैं ।


एषा गुप्ता की एक वेब सीरीज REJCTX सीजन २ में नज़र आने वाली हैं । जी५ की इस वेब सीरीज में वह सुमीत व्यास, कुबरा सेत, अनिषा विक्टर, अहमद मसि वाली और रिधि खखार के साथ नज़र आयेंगी । 

Vijay Deverakonda किससे करना चाहे रोमांस !


टॉलीवूड से लेकर  बॉलीवुड तक चर्चा गर्म है कि  एक्टर विजय देवराकोण्डा किस अभिनेत्री से रोमांस करना चाहेंगे! विजय देवराकोण्डा ने अभी तक किसी हिंदी फिल्म में अभिनय नहीं किया है।लेकिनउनकी रोमांटिक फिल्म अर्जुन रेड्डी की सुगंध बॉलीवुड तक पहुँच चुकी है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक कबीर सिंह नेबॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के करियर को नया जीवन दिया है। उनकी एक अन्य फिल्म टैक्सी ड्राइवर के हिंदी रीमेक में ईशान खट्टर और अनन्या पांडेय अभिनय कर रहे हैं।  लेकिनइसी बीच अब चर्चा हो रही है कि अगर रोमांस की बात चली तो विजय देवराकोण्डा बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के साथ रोमांस करना चाहेंगे।  हालाँकिबॉलीवुड की हर अभिनेत्री विजय की जोड़ीदार बनना चाहती है। लेकिनउभर कर  आये थे जाह्नवी कपूर और किआरा अडवाणी के नाम।  जब विजय देवराकोण्डा से पूछा गया कि वह बॉलीवुड की किस अभिनेत्री के साथ  रोमांस करना चाहेंगे तो विजय ने किसी को इंकार नहीं किया था।  उन्होंने इच्छा जताई कि बॉलीवुड की किसी भी  अभिनेत्री के साथ  रोमांस करना चाहेंगेबशर्ते फिल्म निर्माता उनका चुनाव करे। जब उनसेउनकी फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक फिल्म कबीर सिंह की नायिका किअरा अडवाणी और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बीच चुनाव करने के लिए कहा गया तो उन्होंने जाह्नवी कपूर का नाम लिया । किअरा अडवाणी का तेलुगु फिल्म डेब्यू महेश बाबु की सुपरहिट फिल्म भारत आने नेनू से हो चुका है । वह रामचरण के साथ विनय वेधा रामा कर रही है । इसके बावजूदविजय ने किअरा अडवाणी पर जाह्नवी को तरजीह क्यों दी दरअसलश्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने एक बातचीत में किसी फिल्म में विजय देवराकोण्डा से रोमांस करने की इच्छा जाहिर की थी । एक अच्छे एक्टर की यही निशानी है कि वह किसी खूबसूरत अभिनेत्री का दिल न तोड़े । विजय देवराकोण्डा का हिंदी फिल्म डेब्यू पूरी जगन्नाथ की एक्शन फिल्म फाइटर से हो रहा है । इस फिल्म में विजय का रोमांस अनन्या पाण्डेय हैं ।

Suryavanshi को इनश्योरेंस का नुकसान


कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के हिसाब से सुपरहिट माने जाने के बावजूद फ्लॉप यानि घाटे का सौदा हो सकती है हालाँकिइसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। लेकिन यह हकीकत बनने जा रही है। २०२० में प्रदर्शित होने जा रही दो फ़िल्में अभी से नुकसान देने वाली फ़िल्में बन चुकी हैं। दरअसलयह फ़िल्में इनश्योरेंस कवर के अंतर्गत नहीं आती। अमूमन बीमा कंपनियां रिलीज़ हो चुकी फिल्मों कोकिसी कारण से रिलीज़ रुक जाने पर रिस्क कवर का फायदा देती हैं। सूर्यवंशी और '८३ क्रमशः २४ मार्च और १० अप्रैल को रिलीज़ होनी थी। मगरकोरोना वायरस के विस्फोट के कारण हुई तालाबंदी नेइन दोनों फिल्मों को रिलीज़ होने का मौक़ा ही नहीं दिया। अगरयह फ़िल्में एक दिन के लिए भी रिलीज़ हो जाती तो रिस्क कवर में आ जाती। जैसा कि इरफ़ान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम के साथ हुआजो १३ मार्च को रिलीज़ हो गई थी । १४ मार्च से सिनेमाघरों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया । इसलिएअब अंग्रेजी मीडियम रिस्क कवर से नुकसान की भरपाई कर पाएगी । सूर्यवंशी और ८३ की श्रेणी मेंअक्षय कुमार की एक अन्य फिल्म लक्ष्मी बम और सलमान खान की फिल्म राधे भी आ सकती है । यह दोनों फ़िल्में २२ मई को प्रदर्शित होने जा रही है । अगरकोरोना वायरस का कहर कमज़ोर नहीं पडा तो इन फिल्मों की रिलीज़ भी टाली जा सकती है । ऐसे में यह दोनों फ़िल्में भी रिस्क कवर में नहीं आयेंगी । वैसे अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की संदीप और पिंकी फरार तथा वरुण धवन और सारा अली खान की कुली नंबर १ घाटे का सबब बन चुकी हैं। इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ की पोस्टपोन कर दी गई है । कुली नंबर १ को १ मई २०२० को प्रदर्शित होना था । यहाँ साफ़ करते चलें कि संभव है कि तमाम बड़ी फिल्मों के निर्माताओं और वितरकों को कुछ फायदा हो जाए । लेकिनइन फिल्मों के प्रदर्शक घाटे में ही रहेंगे । क्योंकिउन्हें बंदी के दौरान अपने स्टाफ को वेतन भत्ते तो देने ही होंगे।

Karan Johar का तख़्त बचाने के लिए Bhushan Kumar


पिछले दिनोंफॉक्स स्टार इंडिया नेकरण जौहर की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म तख़्त से हाथ खींच लिए थे। पिछले साल,  करण जौहर की फिल्म कलंक की असफलता के कारण भारी नुकसान झेल चुके फॉक्स स्टार को इस साल छपाकपंगा और बागी ३ की असफलता से फॉक्स स्टार के नुकसान में इज़ाफ़ा ही किया था। करण जौहर की फिल्म सितारों से भरी महँगी फिल्म है।  इस फिल्म की तैयारी में ही एक साल से ज़्यादा का समय लग चुका है।  अब इस फिल्म की शूटिंग इस साल के दूसरी छमाही में ही शुरू हो सकती है।  ऐसे में,  फॉक्स स्टार को तख़्त से हाथ  लेना ही सही निर्णय लगा।  इसके बादयह अनुमान लगाया जाने लगा था कि तख़्त को बंद कर दिया गया है।लेकिनयह अनुमान गलत साबित होते  लगते है। करण जौहर को  भूषण कुमार का साथ मिल गया है।  अब तख़्त का निर्माण करण जौहर की फिल्म निर्माण संस्था धर्मा प्रोडक्शंस के साथ भूषण कुमार की टी-सीरीज करेगी।  करण जौहरतख़्त का निर्माण भारी पैमाने पर करना चाहते हैं।  इसके लिए किसी बड़ी   फिल्म निर्माता कंपनी  की ज़रुरत महसूस की  जा रही थी।  फॉक्स के बादकरण ने दक्षिण की लइका प्रोडक्शंस के साथ भी बात चलाई थी। लेकिन कोई फैसला नही हो सका।  अब जब करण जौहर भूषण  कुमार से मिले तो भूषण को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई।  उन्होंने तुरंत ही फिल्म पर पैसा लगाना मंजूर कर लिया।  टी- सीरीज इधर अच्छा मुनाफा बटोर रही है। थोक के भाव फ़िल्में बना रहेइस प्रोडक्शन हाउस की फ़िल्में फ्लॉप भी हो रही है। लेकिनसफल फिल्मों से हो रहे मुनाफे ने भूषण कुमार को उत्साहित ही किया है। भूषण कुमार के सह निर्माण वाली सफल फिल्मों में भारतकबीर  सिंहबाटला हाउस,  साहो पति पत्नी और वह तथा तानाजी उल्लेखनीय हैं। 

जब सन्न रह गई Malaika Arora


सोशल मीडिया पर अपनी जिम पोशाकों और मिनी पोशाकों में अपनी संतुलित देह के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली मलाइका अरोरा उस दिन सन्न रह गई।  हुआ यह कि मलाइका अरोरा,  हमेशा की तरह जिम से अपना सेशन  ख़त्म कर निकल रही थी। उनके साथउनकी सहेली सीमा खान भी थी। मलाइकाजब जिम से निकल करअपने कार की तरफ बढ़ रही थीतभी एक फूल बेचने वाली उसकी तरफ बढ़ी । मलाइका को फूल या गजरे में कोई रूचि नहीं थी । इसलिए वह उसे इग्नोर करअपनी कार की तरफ बढ़ चली । लेकिनमलाइका के कार में बैठते बैठते वह फूल वाली उनके नज़दीक आ गई । फूल वाली शायद मलाइका को पहचानती थी । इसलिए उसे उम्मीद थी कि मलाइका उससे कुछ ज़रूर खरीदेगी । पर मलाइका ने कोई ध्यान नहीं दिया । आम तौर परइस प्रकार के हॉकर अपनी तरकीब भिड़ाते रहते हैंताकि उनका सामान बिक जाए । उसी के तहतउस औरत ने मलाइका की तरफ एक गजरा बढाते हुए कहा- यह गजरा अरबाज़ खान की तरफ से । यह सुन कर मलाइका और सीमा खान सन्न रह गई । मौके की नजाकत को भांपते हुए बॉडी गार्ड ने उस महिला को कार से दूर किया । लेकिनइसमे उस महिला का कोई दोष नहीं था । वह महिला मलाइका को पहचानती तो ज़रूर थीलेकिन यह नहीं जानती थी कि मलाइका और अरबाज़ खान अब पति पत्नी नहीं रहे । अगर उसे मालूम होता कि आजकल मलाइका की प्रेम पींगे अर्जुन कपूर के साथ भरी जा रही हैं तो शायद वह कहती यह गजरा अर्जुन की तरफ से । लेकिनअब तक देर हो चुकी थी । नाराज़ मलाइका की कार फर्राटे भरते हुए दूर निकल गई ।

दोस्तों के बलिदान पर होगा RRR का टीज़र


रौद्रम रणम रुधिरम ! फिल्म के इस नाम को दर्शक आरआरआर से जानते हैं । भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम से पहले दक्षिण में अंग्रेजो के खिलाफ लड़े गए स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दोस्तों की कहानी है रौद्रम रणम रुधिरम । इस फिल्म में तेलुगु फिल्मों के दो सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर दो दोस्तों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमरम भीमा की भूमिका कर रहे है । बाहुबली सीरीज की फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली की यह फिल्म इस साल रिलीज़ होनी थी । लेकिनअब यह फिल्म ८ जनवरी २०२१ को प्रदर्शित होगी । चूंकिपिछले डेढ़ सालों से इस फिल्म की बेहद चर्चा है । दर्शक फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं । इसलिएगुडी पडवा (उगाडी) के मौके पर २५ मार्च को आरआरआर का मोशन पोस्टर जारी हुआ था । दो दिन बादयानि २७ मार्च को फिल्म के अल्लूरी सीताराम राजू यानि रामचरण का जन्मदिन था । इस मौके परफिल्म में रामचरण के चरित्र पर तैयार एक विडियो जारी किया गया था । इस विडियो में जूनियर एनटीआर ने अपनी आवाज़ में कमेन्ट्री की थी । इस विडियो को काफी पसंद किया गया । इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन छोटी मगर बेहद ख़ास भूमिका में है । निर्माताओं का इरादाअजय देवगन के ५१वे जन्मदिन यानि २ अप्रैल को एक ख़ास विडियो निकालने का था । लेकिनलॉक डाउन हो जाने के कारण इस विडियो की शूटिंग हो जाने के बावजूद बाकी का काम नहीं हो सका । इसलिए अब फिल्म के बारे में जानने को बेकरार फिल्म दर्शकों में २० मई का बेकरारी से इंतज़ार है । क्योंकिउस दिन जूनियर एनटीआर का ३७वा जन्मदिन है । फिल्म के निर्माता जूनियर एनटीआर के चरित्र पर एक खास विडियो जारी करना चाहते हैं । खबर यह है कि इस दिन फिल्म के क्लाइमेक्स का दृश्य पेश किया जा सकता है । फिल्म का क्लाइमेक्स युद्ध के मैदान पर है । इस युद्ध मेंदोनों स्वतंत्रता सेनानी दोस्तों का बलिदान हो जाता है । इस दृश्य को बहुत मार्मिक बना बताया जा रहा है । ज़ाहिर है कि अब पूरे भारत के दर्शकों को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन का इंतजार रहे । क्योंकि रौद्रम रणम रुधिरंतेलुगुतमिलहिंदीआदि कई भारतीय भाषाओं में रिलीज़ की जायेगी ।

Pooja Hegde का Rohan Mehra कनेक्शन !


मॉडल और अभिनेत्री  पूजा हेगड़े का फिल्म डेब्यू २०१२ में तमिल फिल्म मुगमूडी से हुआ था। उनका हिंदी फिल्म डेब्यू चार साल बादहृथिक रोशन के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो से हुआ।  फिल्म फ्लॉप हुई। वह दक्षिण की तेलुगु फिल्मों में व्यस्त हो गई।  पूजा की बॉलीवुड में वापसी हुई अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल ४ से। दिवाली में प्रदर्शित यह फिल्म बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। हालाँकिइस समय वह प्रभास के साथ एक रोमांटिक बहुभाषी फिल्म ओ डिअर में व्यस्त है। लेकिनरोमांस के लिए उन्हें मुंबई का रुख करना पड़ रहा है। खबर है कि पूजा हेगड़े का रोमांस बाजार के रिज़वान अहमद यानि रोहन मेहरा के साथ चल  रहा है।  रोहन मेहरा पुराने जमाने की फिल्मों के एक्टर विनोद मेहरा के बेटे हैं।  रोहन मेहरा और पूजा हेगड़े की मुलाक़ात और रोमांस का सिलसिला कब शुरू हुआकिसी को नहीं मालूम। लेकिनइन दोनों को एक साथ कई जगहों पर देखा गया है। वैसेरोहन रोमांस के मामले में अपने पिता के नक़्शे कदम पर चलते नज़र आते हैं।  वह अभी २९ साल के है।  उनके फिल्म करियर में सिर्फ एक फिल्म सैफ अली खान के साथ बाज़ार ही दर्ज है। लेकिन,  रोमांस की लिस्ट में पूजा हेगड़े का नाम दूसरे नंबर पर है। रोहन मेहरा का पहला रोमांस स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ एक्टर तारा सुतरिया थी।  रोहन मेहरा के पास अभी कोई फिल्म नहीं। लेकिनपूजा हेगड़े का फिल्म करियर दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्मों में खूब जमा हुआ है। वह सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली भी कर रही है। वह दक्षिण में प्रभासअल्लू अर्जुन और अखिल अक्किनेनी  जैसे स्थापित अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर रही हैं।

क्या Janhvi Kapoor रोमांस करेगी Jr. NTR से


आलिया भट्ट के बाद, एक और बॉलीवुड फिल्म एक्टर के दक्षिण में रोमांस करने की खबर है।  आलिया भट्ट, एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर यानि रौद्रम रणम रुधिरम में रामचरण की रोमांस बनी है । इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी, रामचरण के अल्लूरी सीताराम राजू के कोमरम भीमा की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म में, जूनियर एनटीआर से रोमांस की जिम्मेदारी एक ब्रिटिश अभिनेत्री को सौंपी गई है । लेकिंन, जूनियर एनटीआर की अगली तेलुगु फिल्म अयिपोई रावले हस्तिनाकू में जूनियर की रोमांटिक जोड़ी के लिए जाह्नवी कपूर से बात किये जाने की खबर । इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास कर रहे हैं । इस फिल्म की शूटिंग, साल के अंत तक शुरू होने की संभावना बताई जा रही है । हालाँकि, जाह्नवी कपूर से जुड़े सोर्स इस फिल्म में जाह्नवी के काम करने का खंडन करते हैं । लेकिन, कपूर खंडन का दक्षिण की फिल्मों से जुड़ाव पुराना है । जाह्नवी की माँ दक्षिण की फिल्मों की टॉप की अभिनेत्रियों में शामिल थी । वह चाहती थी कि उनकी बेटी भी किसी तमिल फिल्म में काम करे । खुद पिता बोनी कपूर ने, हिंदी फिल्म पिंक को तमिल में रीमेक किया था । इस फिल्म से पहले, जाह्नवी कपूर को विजय देवेर्कोंदा की फिल्म के लिए भी संपर्क किया गया था । लेकिन, जाह्नवी कपूर चाह कर भी फिल्म को तारीखें उपलब्ध नहीं करा सकी । जाह्नवी कपूर की इस साला रिलीज़ होने वाली फिल्मों में, बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही अफजाना और रोमांटिक दोस्ताना २ के नाम उल्लेखनीय हैं । वह १२ मार्च को रिलीज़ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में एक नृत्य गीत में थिरकती नज़र आ रही थी ।

Thursday 23 April 2020

दोरंगी टू-पीस बिकिनी में Sunny Leone



रमज़ान के मौके पर सोनू सूद करायंगे २५ हजार को भोजन



बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, यकींनन कोरोनोवायरस के इस मुश्किल समय में प्यार और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना जानते हैं। अभिनेता ने हाल ही में मुंबई में अपने जुहू होटल को डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ के रहने के लिए दिया| साथ ही अपने भोजन और राशन ड्राइव के ज़रिये मुंबई में रोज़ 45,000 से अधिक लोगों को खाना खिला रहे हैं|

महामारी के बीच समाज में इस तरह के महत्वपूर्ण योगदान के बाद, सोनू सूद ने अब रमज़ान के महीने के दौरान भिवंडी क्षेत्र में रहने वाले 25,000 से अधिक प्रवासियों को भोजन किट प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस पहल से इन प्रवासियों को मदद मिलेगी जो कि अंडर प्रिविलेज्ड हैं और बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे दूर शहरों से आए हैं।

जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सोनू सूद के प्रयास की सराहना करते हुए, विधायक भिवंडी, रईस शेख कहते हैं कि रमदान के महीने के दौरान उन्हें लोगों को खिलाते हुए देखकर खुशी होती है। वह आगे कहते हैं, "यह वास्तव में उनके द्वारा बहुत प्यारा कदम है| सोनू एक अच्छे इंसान हैं| मैंने पहले ही सुना है कि वह लगभग 45,000 लोगों को खिला रहे हैं, जोकि बहुत ही प्रेरणादायक है| मुझे खुशी है कि वह भिवंडी के इन प्रवासियों के बारे में सोचकर उनकी मदद के लिए आगे आये हैं|

सोनू सूद ने भी विशेष पहल के बारे में बताते हुए कहा, "ये समय बहुत ही कठिन हैं और हम में से प्रत्येक को एक दूसरे के लिए खड़ा होना बहुत महत्वपूर्ण है। इस पहल के माध्यम से, मैं उन सभी की मदद करूंगा जो इस अवधि के दौरान भूखे हैं| हम विशेष भोजन किट प्रदान करेंगे ताकि वे पूरे दिन उपवास के बाद भूखे न रहें।

Rahul Kanal & Hindustani Bhau Help Feed Strays


In a first for Politician-Philanthropist Rahul Kanal, President of 'I Love Mumbai' Foundation, and social media sensation and Big Boss 13 contestant Hindustani Bhau, have come forward to help the stray canines, felines and birds across Mumbai. 

Rahul Kanal along with Hindustani Bhau, solved the food crisis for an NGO Vice President Sham Ghorpade stated within two hours of intimation. Expressing their gratitude, the NGO spokesperson said, “I am grateful to Bandra rock star Rahul Kanal ji and your team coming down and helping me out at this hour. In 2 hours notice you sorted the entire provision needful for 500+ furry babies in this lockdown. Thank you from the bottom of my heart and on behalf of furries every where from Mahim, Bandra till Meera road. With loads of cuddles and wags along with swishes of tails.”

Trustee Sham Ghorpade of Animal Rescue and Care Managing, that looks after feeding area of from Bandra till Kandivali said, “We are grateful to Rahul Kanal and Hindustani Bhau for their support in feeding the stray animals during the nationwide lockdown. Appreciate it,” while Utkarsha Naik of Animal Rescue and Care, with the help of Rahul and Bhau, will be taking care of over a hundred dogs and cats.

“Our NGO is feeding strays and people in need, while also providing medicines if and when required,” says Rahul Kanal. “Let us not forget the poor innocent people, migrant workers, stray animals and birds. They are left all by themselves on these empty streets,” he adds.