Tuesday, 21 July 2020

Deepika Padukone ने मांगी Prabhas की फिल्म के लिए मोटी रकम



प्रभास की फिल्म बाहुबली द कांक्लुजन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस के लिहाज़ से बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को चुनौती बनी हुई है। अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म बाहुबली २ के ग्रॉस के आसपास तक नहीं पहुँच सकी है। इस लिहाज़ से, प्रभास भारत के बड़े सितारों में शामिल हो जाते हैं।
साहो की श्रद्धा 
यही कारण है कि जब प्रभास की फिल्म साहो के लिए किसी बॉलीवुड अभिनेत्री की तलाश शुरू हुई  तो तमाम अभिनेत्रियों ने साहो की टीम में शामिल होने की इच्छा ज़ाहिर की। प्रभास की साहो में श्रद्धा कपूर शामिल हो गई। इस फिल्म में जैक्वेलिन फ़र्नांडेज़ ने एक आइटम कर प्रभास की फिल्म में काम करने की अपनी इच्छा पूरी कर ली थी।
रिकॉर्ड फीस की मांग  
लेकिन, ऐसा लगता है कि दीपिका पादुकोण को प्रभास का बॉक्स ऑफिस पराक्रम प्रभावित नहीं कर सका है। आजकल प्रभास की २१वी फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश की जा रही है। इस फिल्म में प्रभास की नायिका के लिए कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के नाम आगे थे। फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन का झुकाव दीपिका पादुकोण की तरफ है। इसलिए जब फिल्म के लिए दीपिका संपर्क किया गया तो दीपिका ने, फिल्म में काम करना तो मंजूर कर लिया। मगर एवज में इतनी मोटी रकम मांग ली, जो अभी तक किसी तेलुगु फिल्म अभिनेत्री को नहीं दी गई है।
क्या कैटरीना  ?
तो क्या अब प्रभास की २१वी फिल्म कैटरीना कैफ को मिलने जा रही हैं ? कैटरीना कैफ भी प्रभास की फिल्म करना चाहती हैं। प्राइस की कोई फरमाइश भी नहीं है। बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर भी उनकी पकड़ है। इसके बावजूद, अभी कैटरीना कैफ को फाइनल करना ज़ल्दबाज़ी होगी।
मिलेगी मुंह मांगी रकम 
चूंकि, नाग आश्विन अपनी एक्शन फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण को बनाना चाहते हैं। इसलिए, दीपिका की मांगी गई रकम कोई रुकावट नहीं बनेगी। बड़ी बात यह भी है कि दीपिका पादुकोण ने नाग आश्विन निर्देशित फिल्म महानटी देखी है। वह नाग आश्विन से प्रभावित भी हैं। 

थलैवी में Kangana Ranaut की मॉं Bhagyashree


बेशक सलमान खान और कंगना रनौत को जोड़ी बनाने की कभी कोई कोशिश नहीं हुई। लेकिनकंगना रनौत के साथ सलमान खान की जोड़ीदार की जोड़ी बनने जा रही है। फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान के प्रेम की सुमन यानि अभिनेत्री भाग्यश्रीकंगना रनौत के साथ फिल्म करने जा रही है।
संध्या की भूमिका में भाग्यश्री 
निर्देशक एएल विजय की बहुभाषी बायोपिक फिल्म थलेवि मेंकंगना रनौत तमिल फिल्मों की सुपरस्टार से तमिलनाडु की मुख्य मंत्री बनी जयललिता की भूमिका कर रही हैं। इस फिल्म मे भाग्यश्री को संध्या की भूमिका के लिए शामिल किया गया है। इस भूमिका का जयललिता से गहरा सम्बन्ध है। संध्याजयललिता की माँ थी और उनकी करीबी बेहद करीबी भी। जयललिता अपनी माँ से सब कुछ साझा करती थी। लेकिन, संध्या की मौत बहुत ज़ल्दी हो गई थी। इसे जयललिता आजीवन महसूस करती रही थी।
कंगना की रील लाइफ माँ 
संध्या की भूमिका के कारण भाग्यश्री कंगना रानौत की रील लाइफ माँ बन जाती है। फिल्म में भाग्यश्री की भूमिका छोटी है। लेकिन, कंगना के किरदार के नज़दीक होने के कारण काफी महत्वपूर्ण भी है। उनकी भूमिका का प्रभाव जयललिता की इस आत्मकथा में साफ़ साफ़ दिखाई देगा। भाग्यश्री के लिए खुद को साबित करने का यह बढ़िया मौका है। 
राजनीति के वास्तविक चेहरे   
थलैवी रियल लाइफ भूमिकाओं के कारण काफी ख़ास है। इस फिल्म में जयललिता के राजनीतिक विरोधी करूणानिधि की भूमिका प्रकाश राज कर रहे हैं। फिल्म में जयललिता के राजनीतिक गुरु और प्रेमी एमजी रामचंद्रन की भूमिका में अरविन्द स्वामी है। फिल्म रोजा में अरविन्द स्वामी की नायिका मधु ने रामचंद्रन की पत्नी जानकी रामचंद्रन की भूमिका की है।

नवोदय टाइम्स २१ जुलाई २०२०








Russo Brothers की सुपर हीरोज के साथ फ़िल्में !



मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के साथ एवेंजरस इनफिनिटी वॉर और एन्डगेम बनाने के बाद जोए और अन्थोनी रूसो भाइयों की निर्देशक जोड़ी का कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म हो चुका है। अब वह अपने प्रकार से फ़िल्में करने के लिए स्वतंत्र है । इसी के तहत यह दोनों भाईएवेंजरस फिल्मों में अपने पसंदीदा एक्टरों के साथ फ़िल्में बनाते जा रहे हैं।

क्रिस हेम्सवर्थ के साथ एक्सट्रैक्शन

कुछ समय पहले भारतीय दर्शकों ने भी रूसों भाइयों की अपने बैनर एजीबीओ फिल्म्स के तहत बनाई गई फिल्म एक्सट्रैक्शन को नेटफ्लिक्स पर देखा था। भारत और बांगलादेश की पृष्ठभूमि पर इस एक्शन फिल्म मेंमार्वल के सुपर हीरो थॉर को परदे पर करने वाले अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ प्रमुख भूमिका में थे। इस एक्शन से भरपूर फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

टॉम हॉलैंड के साथ चेरी

अबरूसो भाई की बतौर निर्माता-निर्देशक क्राइम ड्रामा फिल्म चेरी दर्शकों के सामने आने वाली है। सेना का एक डॉक्टर दुर्घटनावश पैदा हुए तनाव का शिकार हो कर नशीली दवाये लेने लगता है। इस वजह से वह कर्ज में डूब जाता है। इस कर्ज को उतारने के लिए वह एक के बाद बैंक डकैतियाँ डालने लगता है। चेरी मेंनशेडी डॉक्टर की भूमिकामार्वल की फिल्मो के पीटर पार्कर उर्फ़ स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड कर रहे हैं। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है।

रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ भी

अब रूसो भाई मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की शुरुआत करने वाली फिल्म आयरन मैन के आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। प्रशंसकों में उत्सुकता है कि रूसो भाई उनके पसंदीदा करैक्टर टोनी स्टार्क के एक्टर को किस भूमिका में पेश करने जा रहे हैं ! लेकिन रूसो भाई फिलहाल कोई खुलासा नहीं करने जा रहे।

Monday, 20 July 2020

किशोर कुमार ने इस गीत को गाने से क्यों मना किया ?


मशहूर निर्माता मुशीर- रियाज़ ने गुलशन नंदा के उपन्यास सिसकते साज़ पर एक फिल्म मेहबूबा का निर्माण १९७६ में किया था। शक्ति सामंत द्वारा निर्देशित पुनर्जन्म पर आधारित इस संगीतमय फिल्म का संगीत राहुल देव  बर्मन ने संजोया था। इस फिल्म में राजेश खन्ना, हेमा मालिनी, प्रेम चोपड़ा, असरानी और आशा सचदेव की भूमिकाये थी।  इस फिल्म के तमाम गीत लोकप्रिय हुए थे।  इनमे एक लता मंगेशकर और किशोर कुमार का अलग अलग गाया गया गीत मेरे नैना सावन भादो  भी था।  क्या आप जानते हैं कि किशोर कुमार ने पहली बार में इस गीत को गाने से मना कर दिया थालेकिन, क्या आप यह भी जानते हैं कि उन्हें इसे गाने से क्यों मना किया था ? कहते हैं कि जब पंचम दा ने किशोर कुमार को इस गीत के बारे में बताया तो उन्होंने इसे गाने से मना कर दिया । ऐसा नहीं था कि वह राग शिवरंजनी में इस गीत को गाना नहीं चाहते थे । उन्होंने पंचमदा से कहा कि पहले तुम इसे लता मंगेशकर से रिकॉर्ड करवा लो । पंचमदा ने किशोर कुमार की बात मान ली और गीत लता मंगेशकर की आवाज़ में रिकॉर्ड करवा लिया । किशोर कुमार ने लता द्वारा गाये गए इस गीत को खूब सुना । इसके बाद ही उन्होंने इस गीत को रिकॉर्ड करवाया। अब यह बात दीगर है कि दर्शकों ने लता और किशोर के गाये इस गीत को पसंद किया. लेकिन, ज्यादा सफलता मिली किशोर कुमार के गये वर्शन को । 

अपनी फिल्मों में भिन्न भूमिकाये कर सकने वाली Bhumi Pednekar


यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर भूमि पेड्नेकर को, यशराज फिल्म्स ने ही, आयुष्मान खुराना के साथ दम लगा के हईशा फिल्म में कास्ट कर हिंदी फिल्म डेब्यू करवाया था. इसके बाद से अब तक भूमि नौ फिल्मों में भिन्न किरदार कर चुकी हैं. वह दम लगा के हईशा मे वह ऐसी मोटी लड़की बनी थी, जिसके मोटापे के कारण उसका पति शर्मिंदगी महसूस करता है. अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में उनकी जया गाव में टॉयलेट बनवाने के लिए घर तक छोड़ देती है. शुभ मंगल सावधान में वह अपने नपुंसक पति की मदद करने वाली सुगंध बनी थी. लस्ट स्टोरीज में बाई बनी सुधा अपने मालिक की सेक्स लाइफ देख कर कामुकता महसूस करती थी. सुशांत सिंह राजपूत की डाकू फिल्म सोन चिड़िया में वह महिला डाकू इंदुमती तोमर बनी थी. सांड की आँख की चंदो तोमर भुदपे में भी निशाना साध लेती थी. बाला की लतिका गंज को प्राप्त हो रहे बाला समझती और समझाती है. लम्पट पति कि पत्नी वेदिका बन कर पति पत्नी और वह में पत्नी की नई परिभाषा लिख रही थी. भूत पार्ट वन द हॉन्टेड शिप में उनकी भूमिका एक मृत महिला की थी. स्पष्ट है कि भूमि ने भिन्न फिल्मों में भिन्न भूमिकाये कर अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया था. ऐसी हरफनमौला भूमि पेडनेकर का जन्म आज ही के दिन १८ जुलाई १९८५ को हुआ था. 

फिर सुशांत-अंकिता का पवित्र रिश्ता


सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या के बाद, लगातार लोगों के निशाने पर आ रही एकता कपूर ने इसकी हवा निकालने के लिए नया पैंतरा खेला है. खबर है कि वह सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए पवित्र रिश्ता को पुनर्जीवित करना चाहती है. लेकिन, उनकी यह श्रद्धांजलि पवित्र रिश्ता के पुनः प्रसारण के जरिये नहीं होगी. दरअसल, यह सुझाव सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का है. क्योंकि, इसी शो के ज़रिये सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी मानव और अर्चना के नाम से घर घर की प्यारी बन गई थी. अंकिता चाहती हैं कि पवित्र रिश्ता को एक बार फिर बनाया जाए. यह पवित्र रिश्ता रिबूट कहानी भी हो सकता है या पवित्र रिश्ता २ के रूप में आगे लीप के बाद की कहानी के रूप में भी. एकता कपूर को अंकिता का यह सुझाव काफी अच्छा लगा है. वह ज़ल्द ही अपनी टीम के साथ बैठ कर इस सुझाव पर अमली जामा पहनाने की कोशिश करेंगी. एकता कपूर इस समय भी कहानी घर घर की और कहीं किसी रोज़ को रिबूट कर प्रसारित करने की योजना बना रही है. इस कड़ी में पवित्र रिश्ता भी जुड़ सकता है.

Sunday, 19 July 2020

पीआर आर आर पाठक का निधन



वाराणसी से मुंबई पहुँच कर फ़िल्मी दुनिया में छा जाने वाले, फिल्म प्रचार के धुरंधर वरिष्ठ पीआर राजाराम पाठक, जो आर आर पाठक के नाम से जाने जाते थे, का आज निधन हो गया. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों का प्रचार किया था. आज के तमाम सुपर सितारों को प्रचार के माध्यम से पूरे देश मे पहुंचाने वाले आर आर पाठक ही थे. वह सत्तर के दशक से फ़िल्मी दुनिया के प्रचार में जुटे थे. उन्हें, पहली बार प्रचार के क्षेत्र में कुदाने वाले गोपाल श्रीवास्तव थे. गोपाल किसी काम से बॉम्बे से बाहर जा रहे थे. उन्होंने अर्जुन हिंगोरानी का परिचय पाठक से करा दिया. हिंगोरानी ने पाठक को कब क्यों और कहाँ के प्रचार की कमान थमा दी. उन्होंने अजय देवगन की बतौर नायक पहली फिल्म फूल और पत्थर, आमिर खान की बतौर नायक पहली फिल्म क़यामत से क़यामत तक, हृथिक रोशन की पहली फिल्म कहो न प्यार है, को अपनी प्रचार क्षमता से फिल्म दर्शकों के दिलोदिमाग में छा देने वाले पाठक ने शाहरुख़ खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी की फिल्म बाज़ीगर, अक्षय कुमार की फिल्म खिलाडी, सलमान खान की फिल्म बागी, सलमान खान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म साजन, हृथिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया और कृष के प्रचारकर्ता आर आर पाठक ही थे. उन्होंने पचास साल के फिल्म करियर मे कोई ३०० से अधिक फिल्मों का प्रचार किया.

राष्ट्रीय सहारा १९ जुलाई २०२०



रोड के रजत मुख़र्जी का देहांत


फरदीन खान, उर्मिला मातोंडकर, सोनाली कुलकर्णी सुरेश राजपाल यादव की फिल्म प्यार तूने क्या किया (२००१) के लेखक निर्देशक के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले निर्देशक रजत मुख़र्जी आज सुबह लम्बी बीमारी से संघर्ष में हार कर इस दुनिया से चल दिए।  उन्हें क्या बीमारी थी, इसका पता तो नहीं चल सका है।  उनकी मृत्यु की सूचना देते हुए, एक्टर मनोज बाजपेयी ने उनके बीमार होने का हवाला दिया था। रजत मुख़र्जी ने मनोज बाजपेयी, अन्तर माली और विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म रोड का निर्देशन किया था।  यह उनकी दूसरी फिल्म थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी।  रजत मुख़र्जी की तीसरी और आखिरी फिल्म लव इन नेपाल २००४ में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म के नायक नायिका गायक सोनू निगम और फ़्लोरा सैनी थे। यह फिल्म बुरी तरह से असफल हुई थी।  इस फिल्म के १० साल बाद, रजत मुख़र्जी ने इश्क़ किल सीरीज की एक कड़ी का निर्देशन किया। 

किस के निशाने पर थे सुशांत राजपूत !


सुशांत सिंह राजपूत द्वारा कथित आत्महत्या को एक महीना ७ दिन हो चुके हैं। इसके बावजूद महाराष्ट्र पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँच पाई है। ऐसा नहीं कि पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुँचना नहीं चाहती। दरअसल, वह सभी आरोपों की जांच इस प्रकार से कर लेना चाहती है ताकि शक और मीनमेख की गुंजाईश न रहे। इसलिए आत्महत्या, आत्महत्या के लिए उकसाने तथा हत्या के कोणों को पुलिस खंगाल रही है। इसी के तहत, फिल्म निर्माता, निर्देशक और सह कलाकारों से पुलिस ने पूछताछ कर रही है। ज़ल्द ही कुछ पत्रकारों की भी बारी आ रही है कि उन्होंने किसी एक्टर या फिल्म निर्माता के कहने पर सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ लिखा। इससे सुशांत सिंह हतोत्साहित हुए और उन्होंने आत्महत्या कर ली।
करियर की प्रस्तावना
इसे समझने के लिए सुशांत सिंह राजपूत के करियर ग्राफ पर और बीच के घटनाक्रमों पर निगाह डालना बेहतर होगा। सुशांत सिंह राजपूत द्वारा साइन की गई, रिलीज़ और बंद कर दी गई फिल्मों पर नज़र डाली जाए तो दिलचस्प तथ्य निकल कर आते हैं। कुछ पत्रकारों द्वारा उन्हें ट्रोल किये जाने को, सुशांत की सफल फिल्मों की रोशनी में देखना भी दिलचस्प होगा। इनसे एक ऎसी कहानी उभर कर आती हैं, जिसमे एक छोटे शहर के एक्टर को मेट्रो एक्टरों और उनके पत्रकार गुर्गों ने निराशा के ऐसे गर्त में इस तरह धकेल दिया कि उसने मौत को गले लगा लिया। आइये जानते हैं ऐसे कुछ तथ्य।
टीवी सीरियल से शुरुआत   
सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय जीवन की शुरुआत टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के मानव की भूमिका से ज़ोरदार हुई थी। हालाँकि, वह इससे पहले किस देश में है मेरा दिल सीरियल कर चुके थे। लेकिन, पवित्र रिश्ता के मानव और अर्चना की जोडी हर भारतीय घर की आदर्श जोड़ी बन गई। सुशांत सिंह राजपूत के निजी जीवन में रोमांटिक होने की खबरे आम हो चलीं। हालाँकि, जून २००९ से शुरू हुआ शो पवित्र रिश्ता अक्टूबर २०१४ तक चलता रहा था। लेकिन, सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों में काम करने की इच्छा से बॉलीवुड के बियावान में भटकने को निकल पड़े थे। उस समय उन्हें यह एहसास तक नहीं रहा होगा कि उन्होंने छोटे शहर के आदर्श बेटे और पति की जिस छवि की वजह से इतनी लोकप्रियता पाई है, रियल लाइफ की वह छवि उनके करियर में आड़े आएगी। मेट्रो का सेलेब्रिटी उन्हें कमतर आंकेगा, उनका अपमान करेगा।
पहली दो सफल  
सुशांत सिंह राजपूत का पहला ऑडिशन अभिषेक कपूर ने अपनी फिल्म काई पो चे के ईशान भट्ट की भूमिका के लिए लिया था। सुशांत सेलेक्ट कर लिए गए। जिला स्तर के क्रिकेटर की इस भूमिका को सुशांत ने इतने बेहतर तरीके से किया कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शक भी मिले और समीक्षकों की सराहना भी। इसी समय, सुशांत को यशराज बैनर से शुद्ध देसी रोमांस के साथ दो दूसरी फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट भी मिल गया। इस समय, सुशांत सिंह राजपूत के पास तीन फ़िल्में डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्षी, एमएस धोनी अ अनटोल्ड स्टोरी और पानी थी। पहले काई पो चे और शुद्ध देसी रोमांस प्रदर्शित हुई। सुशांत की यह दोनों शुरूआती फ़िल्में सफल हुई।
हिट के बावजूद !
इसके बावजूद, यशराज फिल्म्स ने पानी का प्रोजेक्ट बंद कर दिया। क्योंकि, इसी बीच उनकी, सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत दूसरी फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्षी फ्लॉप हो गई थी। हालाँकि, इस फिल्म से पहले, सुशांत राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके मे आमिर खान और अनुष्का शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके थे। निर्माता दिनेश विजन भी अपनी बतौर निर्देशक बड़े बजट की पहली फिल्म राबता की शुरुआत सुशांत सिंह के साथ कर चुके थे। इधर सुशांत की सितम्बर २०१६ को रिलीज़ फिल्म एमएस धोनी अ अनटोल्ड स्टोरी हिट हो गई।
बेफिक्रे की आलोचना  
ऐसा लगता था कि काई पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके और एमएस धोनी के बाद सुशांत सिंह राजपूत को बड़े बैनर की फ़िल्में मिलने लगी हैं। क्योंकि, निर्माता करण जौहर ने, करण मनसुखानी निर्देशित एक्शन थ्रिलर डाका फिल्म ड्राइव में जैक्वेलिन फ़र्नांडेज़ के साथ सुशांत को ले लिया था। तभी एक घटना हो गई। दरअसल, निर्देशक आदित्य चोपड़ा की रणवीर सिंह और वाणी कपूर के साथ महँगी फिल्म बेफिक्रे दिसम्बर २०१६ में रिलीज़ हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई । जनवरी २०१७ में, पत्रकारों से बात करते हुए, सुशांत ने बेफिक्रे की कड़ी आलोचना कर दी। सुशांत के द्वारा एक बड़े बैनर और निर्देशक की फिल्म की इस बुरी आलोचना को मीडिया में खूब उछाला गया।
बुरे दिन शुरू   
इसके साथ ही सुशांत के बुरे दिन शुरू हो गए। यशराज बैनर ने, इस बात का बड़ा बुरा माना। आदित्य चोपड़ा ने इसे दिल पर ले लिया। अब अख़बारों में ब्लाइंड आइटम लिख कर सुशांत को हिट किया जाने लगा। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों की रफ़्तार धीमी पड़ गई। ड्राइव की शूटिंग मार्च २०१७ में शुरू हो गई थी। लेकिन, इसके शूट की रफ़्तार कछुआ चाल में थी। राबता की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तो पत्रकारों ने उन्हें रुड की संज्ञा दे दी। राबता की असफलता ने, पत्रकारों को खाद पानी दे दिया। इस बीच सुशांत ने अपनी पीआर फर्म रेनड्राप को ड्राप कर स्पाइस को ले लिया। फिर भी पत्रकारों के साथ उनके संबंधों की कटुता ख़त्म नहीं हुई।
मीडिया की खिलाफत  
कहा जा सकता है कि राबता की असफलता के बाद, बॉलीवुड का मीडिया उनके खिलाफ सा था।  अगस्त २०१७ में सुशांत सिंह राजपूत चंदा मामा दूर के फिल्म की तैयारियों के लिए अमेरिका में नासा चले गए थे। लेकिन, इधर भारत में राजीव मसंद नामक पत्रकार अपने ब्लाइंड कॉलम में सुशांत को 'चुका हुआ' और 'असुरक्षित एक्टर' बता रहे थे। २०१८, सुशांत के लिए ख़ास तौर पर खराब रहा। इस साल, उनकी फिल्म चंदा मामा दूर के बंद कर दी गई। राजीव मसंद ने तो उन्हें 'ओवरपेड आउटसाइडर' लिख कर, बॉलीवुड में भाई भतीजावाद की एक प्रकार से पुष्टि कर दी।
दिल बेचारा का बेचारा सुशांत  
जुलाई २०१८ में दिल बेचारा की शूटिंग शुरू हुई। लेकिन, कुछ समय बाद ही फिल्म की नायिका संजना सांघी ने, सुशांत पर छेड़छाड़ का आरोप लगा कर, फिल्म का सेट छोड़ दिया। फिर तो जैसे भिन्न वेबसाईट और टेबलायड में सुशांत सिंह राजपूत पर ब्लाइंड आइटम लिखे जाने लगे। पिंकविला ने उन्हें 'ऐयाश' और मुंबई मिरर ने 'लड़कीबाज़' बता दिया। जुलाई २०१९ में पिंकविला ने रिया चक्रवर्ती का मामला उठाते हुए ब्लाइंड लिखा कि रिया के भाई ने छिछोरे के सेट पर बवाल किया।अगस्त में मुंबई मिरर ने सुशांत पर ब्लाइंड आइटम किया कि उन्हें छिछोरे के प्रमोशन से हटाया दिया गया है।  राजीव मसंद ने नवम्बर २०१९ में एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत पर मीटू का आरोप लगा दिया।
दो सफलताओ पर भारी एक असफलता  
हालाँकि, एमएस धोनी के बाद सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ और छिछोरे हिट हुई थी। लेकिन, सोन चिड़िया की असफलता को ज्यादा वजन दिया गया। करण जौहर ने बार बार तारीखे तय हो जाने के बावजूद ड्राइव की रिलीज़ किसी न किसी कारण से बदल दी। अंततः यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज़ हो सकी। दिल बेचारा भी उनके जीवन काल में ही डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने के लिए लाइन में लगा दी गई थी। यह किसी भी एक्टर के लिए बड़ा झटका था।
अब पत्रकारों की बारी
पुलिस ने फिल्म से जुड़े तमाम बैनर, निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली, मुकेश छाबड़ा, मुकेश भट्ट, यशराज बैनर के दो पूर्व अधिकारियों के अलावा कुछ पीआर फर्म के प्रमुखों से भी पूछताछ की है। अब पुलिस की निगाहें ब्लाइंड आइटम पर हैं। पुलिस, बॉलीवुड के राजीव मसंद जैसे कुछ बड़े पत्रकार और कमाल राशिद खान जैसे स्वयंभू पत्रकारों से पुलिस पूछताछ करने के लिए बुला सकती है। उनसे पूछा जाएगा कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ ब्लाइंड आइटम और तल्ख़ टिप्पणियां किसी बड़े निर्माता के इशारे पर तो नहीं लिखी?

सुपर हीरो प्रभास की नायिका बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण



जैसी कि  उम्मीद की जा रही थी, निर्देशक नाग आश्विन की आगामी फिल्म, जिसे प्रभास २१ टाइटल दिया गया है, में दीपिका पादुकोण पहली बार प्रभास की नायिका बनेंगी।  यह एक विज्ञान फंतासी ड्रामा फिल्म है।  इस फिल्म में प्रभास की भूमिका एक सुपरहीरो की है।  ऐसा पहली बार होगा कि प्रभास एक सुपर हीरो की भूमिका में नज़र आएंगे।  अभी यह नहीं मालूम हुआ है कि दीपिका की भूमिका क्या होगी !  क्या वह प्रभास के सुपर हीरो से रोमांस करती नज़र आएंगी या उन्हें भी कोई सुपर पावर दी गई है।  प्रभास की इस सुपरहीरो फिल्म में दीपिका को लेने का फैसला फिल्म को अखिल भारतीय स्वरुप देने का लगता है। बाहुबली फिल्मों से प्रभास हिंदी दर्शकों के जाने पहचाने चहरे हैं। उस पर विज्ञानं फंतासी फ़िल्में और सुपर हीरो आम दर्शकों को आकर्षित करता है। लेकिन, दीपिका पादुकोण को फिल्म में इसी लिए शामिल किया गया है, क्योंकि यह फिल्म कई भाषाओँ में बनाई और प्रदर्शित की जायेगी । इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु में साथ साथ फिल्माया जाएगा । इस फिल्म की शूटिंग कब और कहाँ शुरू होगी, इसके जानकारी नहीं दी गई है । लेकिन, यह फिल्म २०२२ में प्रदर्शित होगी । २०२२ को, इस फिल्म की निर्माता कंपनी वैजयंती मूवीज की स्वर्ण जयंती मनाई जायेगी । 

कुछ बॉलीवुड की १९ जुलाई २०२०


अब करण जौहर का नाती-पोतावाद !
सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या के बाद, बॉलीवुड में नेपोटिज्म के लिए दोषी ठहराए जा रहे करण जौहर इत्मीनान से है। अब वह नेपोटिज्म को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में हैं। वह एक नाती को लेकर फिल्म बनायेंगे। यह नाती है अगस्त्य नंदा। श्वेता नंदा का बेटा। इसका सबसे बड़ा परिचय यह है कि वह अमिताभ बच्चन का नाती है। अगस्त्य नंदा की अपनी योग्यता यह है कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहता है। बॉलीवुड की पार्टियों में अक्सर उसे देखा जाता है। पिछले दिनों नीतू सिंह की बर्थडे पार्टी में उसे देखा गया। इसी पार्टी के बाद, बच्चन परिवार के कोरोना की चपेट में आने की खबरें आई थी और यह अफवाह फैली कि अगस्त्य के कारण नीतू सिंह और रणबीर कपूर को भी कोरोना हो गया है। इसी पार्टी में करण जौहर भी आये थे। सूत्र बताते हैं कि करण का इस पार्टी में आने का मक़सद ही नाती को हीरो बनाना था। संभव है कि बच्चन परिवार के कोरोना से उबरने के बाद अगस्त्य को हीरो बनाए जाने की खबरें भी आ जाएँ।   
क्या जमेगी रणवीर-कैटरीना-जोया तिकड़ी !
रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ के साथ एक सीन के बाद, रणवीर सिंह की  कैटरीना कैफ के साथ जोड़ी बनने जा रही है। यह दोनों जोया अख्तर की अगली फिल्म में अपनी जोड़ी जमायेंगे। रणवीर सिंह ने जोया अख्तर के साथ दो फ़िल्में दिल धड़कने दो और गली बॉय की है। दिल धड़कने दो सितारों से भरी फिल्म थी। जबकि, गली बॉय की कहानी तो पूरी तरह से रणवीर के रैपर पर केन्द्रित थी। दिल धड़कन दो और गली बॉय में रणवीर सिंह के बिंदास अभिनय की प्रशंसा हुई थी। लक बय चांस के बाद, जोया अख्तर की दूसरी फिल्म ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा में हृथिक रोशन की नायिका कैटरीना कैफ थी। इसके बाद, जोया ने तीन अन्थोलोजी फ़िल्में बॉम्बे टाकीज, लस्ट स्टोरीज और घोस्ट स्टोरीज के एक एक सेगमेंट का निर्देशन किया तथा फिल्म गली बॉय बनाई। लेकिनं इनमे से किसी में भी कैटरीना कैफ नहीं थी। इस प्रकार से जोया अख्तर, रणवीर सिंह के साथ तीसरी बार और कैटरीना कैफ के साथ दूसरी बार फिल्म बना रही हैं। इस तिकड़ी की यह पहली फिल्म होगी।   
विजय देवराकोण्डा की फाइटर ऋषिका कपूर
पुरी जगन्नाथ की एक्शन फिल्म फाइटर में उत्तर प्रदेश की ऋषिका कपूर को एक छोटी भूमिका मिली है। इस फिल्म में विजय देवराकोण्डा की नायिका अनन्या पांडेय है। हालाँकि, फाइटर में ऋषिका की भूमिका छोटी है। लेकिन, फिल्म की रिलीज़ हुए बिना ही वह साउथ और बॉलीवुड के फिल्मकारों का ध्यान आकर्षित कर पाने में सफल होती लग रही हैं। दक्षिण की कुछ फिल्मकारों से उनकी बात चल रही है। लेकिन, बॉलीवुड में बात शूटिंग तक पहुँच गई है। वह गोविंदा के साथ फिल्म भगवान् के लिए मुझे छोड़ दो कर रही है। इस फिल्म में गोविंदा की दोहरी भूमिका है। फिल्म में ऋषिका की भूमिका युवा गोविंदा के साथ है । फिल्म में ऋषिका की भूमिका मसाला फिल्मों की नायिका की तरह ग्लैमर से भरपूर तो है ही, इस मायने में भी अलग है कि इसमे वह एक्शन कर रही हैं । ऋषिका इस फिल्म की काफी शूटिंग लॉकडाउन से पहले ही पूरी कर चुकी हैं । ऐसे में, अब ऋषिका कपूर की तीसरी फिल्म के ऐलान का इंतज़ार किया जाना चाहिए ।
संजय दत्त होते कटप्पा !
पिछले हफ्ते, एसएस राजामौली की विराट फिल्म बाहुबली के पांच साल मनाये गए। दक्षिण के काल्पनिक महिष्मति राज्य के दो भाइयों के बीच सिंहासन को लेकर हुए युद्ध पर यह भव्य फिल्म १० जुलाई २०१५ को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में प्रभास और राणा डग्गुबाती ने दो भाइयों अमरेन्द्र बाहुबली और भल्लालदेव की भूमिका की थी। राम्या कृष्णन ने महिष्मति की महारानी शिवागामी, अनुष्का शेट्टी ने राजकुमारी देवसेना और तमन्ना ने अवंतिका की भूमिका की थी। इस फिल्म का एक महत्वपूर्ण चरित्र था कटप्पा का। इस भूमिका को अभिनेता सत्यराज ने किया था।  लेकिन, क्या आप जानते है कि वक़्त करता वफ़ा तो संजय दत्त कटप्पा होते ? एक इंटरव्यू में बाहुबली के लेखक वी विजयेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शुरू में राजामौली, कटप्पा की भूमिका में संजय दत्त को लेना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने बहुत कोशिश की। पर वह सफल नहीं हो सके। अंततः सत्यराज को ले लिया गया। जानते हैं कि संजय दत्त क्यों नहीं कटप्पा बन सके? दरअसल, उस समय संजय दत्त बॉम्बे बम ब्लास्ट के जुर्म में जेल की सजा काट रहे थे। उनका शूटिंग में शामिल हो पाना किसी भी सूरत में संभव नहीं था।
मनोज बाजपेयी के विकास दुबे बनने की रॉंग न्यूज़
जैसे ही, टीवी चैनलों पर यूपी पुलिस द्वारा गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर की खबरें चैनलों के ज़रिये आम हुई, फिल्म निर्माता संदीप कपूर ने विकास दुबे पर, मनोज बाजपेयी को विकास दुबे की भूमिका में लेकर फिल्म बनाने की ट्वीट डाल दी। संदीप ने इससे एक्टर मनोज बाजपेयी को भी टैग किया था। इस फिल्म का शोशा उछाल रहे संदीप कपूर की मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म भोसले सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है। वह जुगाड़ और अनारकली ऑफ़ आरा भी बना चुके हैं। गैंगस्टर फिल्मों से सुर्खियाँ बटोर चुके मनोज बाजपेयी से जब इस बाबत पूछा गया तो मनोज बाजपेयी ने जवाब दिया, “अगर स्क्रिप्ट और करैक्टर बढ़िया हो तो ऑन स्क्रीन, रियल किरदार करने में मज़ा आ जाता है। आप जिसकी बात कर रहे है, उस व्यक्ति ने बड़ी नाटकीय ज़िन्दगी जी है। उसकी ज़िन्दगी को परदे पर लाना रुचिकर होगा ।लेकिन, आधे घंटे बाद ही मनोज बाजपेयी को एहसास हो गया कि वह एक गैंगस्टर की ज़िदगी को ग्लोरीफाई कर रहे हैं। वह तुरंत पलट गए और बॉलीवुड हंगामा की न्यूज़ पर ट्वीट किया, 'रॉंग न्यूज़'
टोनी जा के साथ विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल ने फिल्मों में अपने एक्शन दृश्यों का जलवा बिखेरा है। उन्हें देश के सच्चे एक्शन हीरो में से एक माना जाता है ।  वह बिना बॉडी डबल के मुश्किल से मुश्किल एक्शन और फाइट सीक्वेंस कर सकते हैं। वह दुनिया भर के शीर्ष दस प्रतिष्ठित मार्शल आर्ट कलाकारों में से एक हैं। फिटनेस के प्रति उनका लगाव और उनके फुर्तीलेपन का रहस्य है मार्शल आर्ट की प्राचीन भारतीय विधा कलारीपयट्टू । विद्युत जामवाल हाल ही में थाईलैंड के दिग्गज एक्शन हीरो, टोनी जा के साथ एक वीडियो चैट पर मिले, जो मार्शल आर्ट मय थाई में महारत हासिल करने के लिए जाने जाते हैं। जा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित एक्शन आइकन है और ओंग-बक : मय थाई वारियर, टॉम-यम-गूंग, फ्यूरियस ७ और पैराडॉक्स जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके  है। सूत्र बताते हैं कि टोनी जा के साथ विद्युत् की बातचीत सिर्फ और सिर्फ फिटनेस से संबंधित थी. ख़ास बात यह है कि विद्युत की टीम ने इन दो सितारों की आभासी चैट को एक वीडियो में बदल दिया, जो जल्द ही विद्युत् के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित की जाएगी।
  

Saturday, 18 July 2020

नेटफ्लिक्स ने लूडो खरीदी ५० करोड़ में




पिछले दिनों, नेटफ्लिक्स ने १७ फिल्मों और वेब सीरीज को अपने प्लेटफार्म से प्रसारित किये जाने की घोषणा की थी। इन १७ प्रोजेक्ट में लूडो और डॉली किटी और वह चमकते सितारे भी थी।  चूंकि, सिनेमाघर बंद है, इसलिए इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम करने का फैसला लिया गया था। लेकिन, यह फैसला, इन फिल्मों के निर्माताओं के लिए ज़बरदस्त फायदे का रहा। बताते हैं कि नेटफ्लिक्स ने डॉली किटी और वह चमकते सितारे के लिए इसके निर्माताओं एकता कपूर और शोभा कपूर को ४० करोड़ का चेक थमाया है।  इस फिल्म में जानी पहचानी कास्ट के नाम पर भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा ही है। फिल्म का निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है। वहीँ अनुराग बासु निर्देशित फिल्म लूडो के निर्माताओं भूषण कुमार और अनुराग बासु को ५० करोड़ दिए गए हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी और आदित्य रॉय कपूर की स्टारकास्ट है। डॉली किट्टी और वह चमकते सितारे के  निर्माताओं के लिए यह सौदा कितने फायदे का रहा होगा, इसका अंदाजा इसी बात से  लगाया जा सकता है कि इन्होने फिल्म के संगीत और टेलीविज़न प्रसारण के अधिकार बेच कर पहले ही मोटी रकम अंदर कर ली है।

MS Raju की तेलुगु फिल्म Dirty Hari का ट्रेलर