Monday, 30 May 2022

"This is the first time, I am playing a fictitious role,” reveals Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan’s Kirti Nagpure

 

Zee TV’s latest fiction offering, Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan, has started off with a bang. The mature romance based in modern-day Vrindavan captures the story of Mohan (Shabir Ahluwalia), who was once an effortless and easygoing charmer with women swooning around him. However, he has somehow lost that smile along the way and is, today, an intense, brooding man. On the other side, Radha (Neeharika Roy) is a spiritual and optimistic girl, who is on a mission to help Mohan smile once again.  

 

 

 

While the intriguing plot of the show has kept the audience hooked, it is the new and interesting track of the show which has been winning the hearts of the viewers where Mohan’s late wife Tulsi's spirit (Kirti Nagpure) is still present in the house to help her daughter and trying to bring out the reality of her death.

 

 

 

Talking about her character, Kirti mentions, “I am excited to play the role of Tulsi in Pyaar ka Pehla Naam Radha Mohan. This role is very different from other roles which I have signed up for earlier in my career. This is the first time that I am playing a fictitious role. Also, I believe that every role has a different journey, and their motives are also different. After listening to my character in the show, I immediately accepted the role as this was a unique character. I hope my character of Tulsi would be loved and accepted by the people.”  

 

 

 

While the audience will be thrilled to see this different track and role played by Kirti Nagpure in the show, it will be even more interesting to see how Radha helps Mohan rediscover himself and whether she will be able to bring a smile to his face once again or not!  

 

 

 

To witness this intriguing story of Radha and Mohan, tune in to Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan every Monday to Saturday at 8:00 PM, only on Zee TV! 

पृथ्वीराज : बड़ा टकराव परीक्षा की घड़ी !

छविग्रहों में प्रदर्शित होने जा रही कुछ फ़िल्में बजट की दृष्टि से बहुत महँगी है. इनमे से कुछ
  फिल्मों का बजट २०० करोड़ से अधिक ही है. इनमे से कुछ फिल्में प्रदर्शित हो चुकी है. यह फिल्में फ्लॉप भी हुई और बड़ी हिट भी. ऐसी ही दो फिल्में इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने जा रही है. इन फिल्मों के कारण बॉक्स ऑफिस पर ३ जून को बड़ा टकराव होना सुनिश्चित है. यह टकराव अक्षय कुमार के स्टारडम की कड़ी परीक्षा लेगा. बाकी को हिंदी बेल्ट में अपनी पहचान बना पाने का अवसर मिलेगा.




बड़ा बजट बड़ी फ़िल्में - इस साल प्रदर्शित बड़े बजट की फिल्म राधे श्याम अभिनेता प्रभास और पूजा हेगड़े की पहली अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म थी. इस फिल्म का बजट ३५० करोड़ के लगभग था. पर परदे पर प्रभास और पूजा हेगड़े का रोमांस तथा आकर्षक विदेशी लोकेशन दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित नहीं कर सकी. फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इसके विपरीत, एस एस राजामौली निर्देशित तथा रामचरण, जूनियर एनटीआर, अलिया भट्ट और अजय देवगन की पीरियड फिल्म आर आर आर बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने ही ४०० करोड़ से ऊपर का कारोबार किया. जबकि इस फिल्म का बजट ४०० करोड़ से कम था. परन्तु, बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ के आसपास के बजट में बनी प्रशांत नील निर्देशित और यश अभिनीत फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने आर आर आर को भी बॉक्स ऑफिस पर परास्त कर दिया. इससे स्पष्ट है कि दक्षिण की फिल्में डब हो कर हिंदी बेल्ट में भी धमाल मचा रही है. यह फिल्में अपनी इंडस्ट्री का कीर्तिमान तोड़ ही रही है, बॉलीवुड की फिल्मों को भी बड़ी चुनौती साबित हो रही है.




किसमें कितना है दम ! - जून २०२२ के पहला शुक्रवार प्रमाण होगा कि किसमे कितना है दम ! यह फिल्में करोडो के बजट की है. इनके विषय दर्शकों को आकर्षित करने वाले है, उन्हें फिल्म देखने के लिए प्रेरित करने वाले है. बजट की दृष्टि से भी यह महँगी फिल्में है. सबसे बड़ी बात, इन फिल्मों से बॉलीवुड के एक सुपरस्टार की परीक्षा भी होगी. इसे समझने के लिए कि बॉक्स ऑफिस का यह टकराव कितना कांटेदार है, इन तीन फिल्मों के बारे में जानना आवश्यक है.




क्या हैं फ़िल्में  ! - शुक्रवार ३ जून २०२२ को, तीन फिल्में पूरे देश के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने जा रही है. इन फिल्मों में सैन्य पृष्ठभूमि की मेजर, एक्शन फंतासी रहस्य फिल्म विक्रांत रोणा और ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज के नाम शामिल है. आइये इन फिल्मों के बारे में एक एक कर जानकारी लेते है.




मेजर- कभी हिंदी फिल्मों में काम न करने की कसम खाने वाले तेलुगु फिल्म अभिनेता महेश बाबु की निर्माता के रूप में पहली हिंदी फिल्म है. यह फिल्म २००८ में पाकिस्तानी आतंकवादियों के मुंबई में आक्रमण के समय अपनी जान की बाजी लगाने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर एक्शन फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है. फिल्म में मेजर उन्निक्र्ष्णन की भूमिका तेलुगु फिल्म अभिनेता अदिवी शेष ने की है. यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी. फिल्म में महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर और शोभिता धुलिपला के महत्वपूर्ण भूमिका की है. प्रकाश राज और रेवती की भूमिका मेजर के माता पिता की है. इस फिल्म को ५० करोड़ से कुछ अधिक के बजट में बनाया गया है. बजट के हिसाब से ५० करोड़ कुछ ख़ास नहीं लगता. परन्तु, किसी फिल्म का बजट उसके अभिनेता के बाजार में पकड़ का पैमाना है. अभी अदिवी शेष का ऐसा बाजार नहीं कि उन्हें लेकर बहुत महंगी फिल्म बनाई जाए. हिंदी, मलयालम और तेलुगु में प्रदर्शित होने वाली फिल्म मेजर बजट के हिसाब से ३ जून को प्रदर्शित होने जा रही फिल्मों में सबसे कम कीमत वाली फिल्म है.




विक्रांत रोणा - ३ जून को प्रदर्शित होने जा रही दूसरी फिल्म भी दक्षिण से है. यह फिल्म कन्नड़ भाषा में बनाई जाने वाली रहस्य फंतासी और एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म का बजट १५० करोड़ बताया जा रहा है. हिंदी फिल्में सामान्य रूप से इतने बजट में बनती रहती है. पर ध्यान रखना होगा कि कन्नड़ फिल्मों का बाजार सीमित है. यह फिल्म कन्नड़ फिल्म उद्योग की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. फिल्म में विक्रांत रोणा की भूमिका कन्नड़ सितारे किच्चा सुदीप कर रहे हैं. अनूप भंडारी निर्देशित विक्रांत रोणा में जेक्वेलिन फर्नांडेज़ हिंदी दर्शकों के लिए बड़ा आकर्षण साबित हो सकती है. इस फिल्म के हिंदी संस्करण को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान प्रस्तुत कर रहे है. इस लिहाज से यह फिल्म हिंदी दर्शकों को आकर्षित कर रही है.




पृथ्वीराज- बजट और स्टारकास्ट के विचार से सबसे बड़ी फिल्म यशराज फिल्म्स की डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर है. इस फिल्म में अक्षय कुमार शीर्षक भूमिका कर रहे है. पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर की संयोगिता की भूमिका वाली फिल्म पृथ्वीराज का बजट ३०० करोड़ के आसपास है. फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद और मानव विज की भूमिकाये क्रमशः काका  कान्हा, चंदबरदाई और मुहम्मद गजनवी की है. पृथ्वीराज, यशराज फिल्म्स की महँगी फिल्मों में से है.




सबसे बड़ी पृथ्वीराज - उपरोक्त तीन फिल्मों की स्टारकास्ट, बजट और सितारा चमक को देखते हुए, पाठकों को कौन सी फिल्म बड़ी और विशेष लगती है. निःसंदेह, यशराज फिल्म्स की अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज सबसे बड़ी फिल्म है. परन्तु, इसके बावजूद सबसे ज्यादा खतरे में यही फिल्म लगती है. मेजर के अदिवी शेष और विक्रांत रोणा के किच्चा सुदीप. हिंदी दर्शकों में कोई प्रभाव नहीं रखते. अदिवी को तो जानने वाले दर्शक भी बहुत कम होंगे. किच्चा सुदीप ने कुछ हिंदी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाये की है. परन्तु, वह कन्नड़ दर्शकों के बीच ही अधिक पकड़ रखते है. इस लिहाज़ से अक्षय कुमार की बॉलीवुड में पकड़ सबसे ज्यादा और उतना ही अधिक खतरा भी है. उनकी पिछली कुछ फ़िल्में, सूर्यवंशी के अतिरिक्त या तो ओटीटी पर प्रदर्शित हुई है या बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई हैं. पिछली फिल्म लल्लन पाण्डेय की तो बॉक्स ऑफिस पर दुर्दशा हो गई थी. लल्लन पाण्डेय की असफलता के बाद, अगर पृथ्वीराज भी असफल हो जाती है, तो अक्षय कुमार के सितारे अस्त होते समझिये. इसलिए अक्षय कुमार को पृथ्वीराज की सफलता की बहुत जरूरत है.

कुछ बॉलीवुड की २९ मई २०२२

क्या माधुरी दीक्षित बन सकेगी पलोमा ! राजश्री प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म से, एक नए निर्देशक के साथ पलोमा बॉलीवुड में प्रवेश कर रही है. पलोमा और नए निर्देशक का परिचय यह है कि यह नया निर्देशक सूरज बद्जताया का बेटा अविनीश बडजात्या है तथा पलोमा, गुजरे जमाने की फिल्मों की नायिका पूनम ढिल्लों और फिल्म निर्माता अशोक ठाकरिया की बेटी है. इस अवसर पर, पलोमा को मिली बधाइयों में ख़ास थी, माधुरी दीक्षित की बधाई. यह बधाई इस लिए ख़ास थी कि माधुरी दीक्षित के फिल्म करियर का प्रारंभ भी राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म अबोध से हुआ था. हालाँकि, फिल्म फ्लॉप हुई थी. दूसरी विशेषता यह है कि माधुरी दीक्षित ने पलोमा के पिता कई हिट फिल्मों में नायिका की भूमिका कर के दर्शकों के दिलों में धकधकाती जगह बनाई थी. माधुरी ने पलोमा को बधाई देते हुए लिखा कि मेरी फिल्म यात्रा भी राजश्री प्रोडक्शन्स के साथी. तुम इतनी भाग्यशाली हो कि तुम्हारी शुरुआत भी इन्ही के साथ हो रही है. इस फिल्म में पलोमा के नायक सनी देओल के बेटे राजवीर दो है. राजवीर ने फ्लॉप पल पल दिल के पास से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी.




एनटीआर जूनियर के साथ प्रशांत नील ! - पिछले हफ्ते २० मई को, तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का जन्मदिन था. वह उस दिन ४० के हो गए. पिछले महीने ही, उनकी पहली अखिल भारतीय फिल्म आर आर आर का प्रदर्शन हुआ था. इस फिल्म के हिंदी संस्करण को बड़ी सफलता मिली थी. हिंदी दर्शकों ने, रामचरण के साथ जूनियर को भी काफी पसंद किया था. इसलिए, जूनियर एनटीआर को, उनके जन्मदिवस पर हिंदी दर्शकों से भी बहुत बहुत शुभकामनाये मिली. उनके जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए मित्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स ने फिल्म एनटीआर ३१ का पहला पोस्टर जारी किया. इस पूरे श्वेत श्याम पोस्टर में एनटीआर जूनियर का चेहरा छाया हुआ. जूनियर एनटीआर की इस ३१वी फिल्म का निर्देशन हिंदी बेल्ट में ही हिट केजीएफ़ फ्रैंचाइज़ी के निर्देशक प्रशांत नील है. चूंकि, फिल्म में केजीएफ़ के निर्देशक प्रशांत नील के साथ आर आर आर जूनियर एनटीआर है, इसलिए यह फिल्म सही मायनों में पूरे देश का ध्यान खींच लेने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म की कहानी का विचार प्रशांत नील के दिमाग में २० साल पहले आया था. अब इस फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी.




यशराज की फ़िल्में - आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा द्वारा स्थापित बैनर यशराज फिल्म्स ५० साल का हो गया है. इस बैनर के अंतर्गत जयेशभाई जोरदार इस साल प्रदर्शित हो चुकी है. जून में अक्षय कुमार के साथ ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म के अतिरिक्त यशराज बैनर से रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा,  शाहरुख़ खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान और सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाश्मी की फिल्म टाइगर ३ प्रदर्शित होगी. इस बैनर से सबसे विशेष है यह समाचार कि हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी की सुपरडुपर हिट फिल्म वॉर की सीक्वल फिल्म वॉर २ की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. परन्तु, इस फिल्म की शूटिंग तभी प्रारंभ होगी, जब पठान और टाइगर ३ की शूटिंग पूरी हो जायेगी. वॉर २, टाइगर और पठान की क्रॉस ओवर फिल्म हो सकती है. उपरोक्त फिल्मों के अलावा यशराज फिल्म्स अजय देवगन के साथ एक विज्ञान फंतासी फिल्म, धूम ४, अक्षय कुमार के साथ एक्शन फिल्म तथा स्पाई यूनिवर्स क्रॉसओवर का निर्माण भी करेगा.




जेम्स बांड के ६० साल - पिछली जेम्स बांड फिल्म नो टाइम टू डाई २०२१ में प्रदर्शित हो चुकी है. यह बांड सीरीज की २७बी फिल्म थी. इस सीरीज की पहली फिल्म डॉक्टर नो ६० साल पहले ५ अक्टूबर १९६२ को प्रदर्शित हुई थी. पहले जेम्स बांड सीन कॉनरी थे. इस प्रकार से जेम्स बांड इस साल ५ अक्टूबर को ६० साल का हो जायेगा. इस साठ साल के बांड का जन्मदिवस धूमधाम से मानाने की तैयारियां उत्साहपूर्वक हो रही है. इस सीरीज की सभी फ़िल्में यूनाइटेड किंगडम में समय समय पर प्रदर्शित होंगी. यह फिल्म हर सप्ताह ५ अक्टूबर तक प्रदर्शित होंगी. इस दिन जेम्स बांड सीरीज की अंतिम फिल्म का प्रदर्शन जेम्स बांड डे ५ अक्टूबर को किया जाएगा. इस सीरीज में अब तक सीन कॉनरी, जॉर्ज लेज़ेन्बी, रॉजर मूर, टिमोथी डाल्टन, पियर्स ब्रोसनन और डेनियल क्रैग कर चुके है.अब जेम्स बांड की अगली फिल्म के लिए ७वे अभिनेता की तलाश की जा रही है. 




क्रिसमस वीकेंड पर टकराव - क्रिसमस २०२२ में, भारत के सिनेमाघरों में उत्तेजनात्मक वातावरण होगा. क्योंकि, बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड और बॉलीवुड की चार फिल्मों का टकराव होगा. यह टकराव इस विचार से उत्तेजनात्मक तो होगा ही कि टाइगर श्रॉफ की गनपत पार्ट १, विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस तथा रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जक्वेलिन फर्नांडेज़ की कॉमेडी फिल्म सर्कस प्रदर्शित हो रही है. पर, बॉलीवुड के बड़े और युवा अभिनेताओं का टकराव उस समय बहुत दिलचस्प हो जाता है, जब इसी वीकेंड में हॉलीवुड की फिल्म अवतार २ प्रदर्शित होगी. माना यह जा रहा है कि अवतार२ के आ जाने से यह टकराव एकतरफा हो जाएगा. स्पष्ट रूप से यह बॉलीवुड के सितारों की बड़ी कड़ी परीक्षा है.




सबसे अधिक देखे गए ट्रेलर - किसी फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और ट्रेलर- टीज़र जारी करना, फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता का पैमाना बन सकता है. जितनी अधिक पसंदगी या व्यूज, फिल्म में दर्शकों की रूचि की ओर इशारा करते हैं. इस लिहाज से यू ट्यूब पर किसी फिल्म के ट्रेलर या टीज़र की पसंदगी के आंकड़े दिलचस्प तथ्य प्रस्तुत करते हैं. यू ट्यूब पर, २४ घंटो में पसंदगी के आंकड़ों के अनुसार पहले १० ट्रेलर में खानों की फिल्मों के ट्रेलर अधिक है. टॉप १० के पहले  पांच ट्रेलर में दो फिल्में सलमान की और एक एक फिल्म शाहरुख़ खान, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की हैं. इस प्रकार से टॉप १० में सलमान खान की फिल्म दबंग ३, राधे योर मोस्ट वांटेड भाई और भारत, शाहरुख़ खान की फ्लॉप फिल्म जीरो, टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी ३, रणवीर सिंह की ८३ तथा उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक है. इस लिस्ट में आश्चर्यजनक रूप से अक्षय कुमार की तीन फिल्मों सूर्यवंशी, पृथ्वीराज और गुड न्यूज़ शामिल है. इन फिल्मों में दबंग ३ को १२.६० लाख, राधे को १२ लाख, जीरो को भी १२ लाख, बागी ३ और सूर्यवंशी को ११.१०-११.१० लाख, ८३ को ८९.५० हजार, छपाक ८६.८० हजार, भारत को ८१.२० हजार, गुड न्यूज़ ८०.७० हजार और पृथ्वीराज को ७८.४० हजार दर्शकों द्वारा पहले २४ घंटों में देखा गया.

Thursday, 26 May 2022

Jio Studios Apharan season 2 is streaming on voot Select

 



 

 

 

Globally acclaimed web series Apharan- Sabka Katega! which was praised for its quirkiness, its action, its hilarious dialogues and its memorable characters is back with a second season! This time the action in this thriller drama, moves from the ghats of Haridwar to the icy locales of Serbia as Rudra Srivastava is forced to pursue and hunt Bikram Bahadur Shah, an enemy like no other that he has ever faced before. This will be the test of Rudra’s life and there are no guarantees that he may get out alive! A Voot select original. Apharan 2 season 2, presented by Jio Studios, which released on Voot select and got a phenomenal response is now being released on ALTBalaji platform as well.

 

Apharan 2 is a complete adrenaline ride, where viewers will get to meet Arunoday Singh as Rudra Srivastava, Nidhi Singh as Ranjana Srivastava, Saanand Verma as Satyanarayan Dubey. There’s another very interesting character in the form of Gillauri essayed by the talented actor Snehil Dixit Mehra who poses as Rudra’s wife and translator to our desi, macho man who expands his horizons and kicks some ass in the freezing Serbian locales.

The tone of the show is quite retro, with the music featuring some of the best tunes from the 70s to keep things interesting. Be it the dialogues, the action, the performances or the plot twists, the racy and pacy entertainment never seems to stop. In a quest to save his wife from a serious drug problem, Rudra Srivastav will cross continents and leave no stone unturned until he meets a formidable nemesis, Bikram Bahadur Shah.

 

Adding to the humour and the irreverent nature of the series is Saanand Verma as Satyanarayan Dubey who goes to Serbia to cure a health problem and bumps into Rudra. Rudra’s make-believe, fake wife Gillauri, who is also his translator in the show but she doesn’t have any great language skills either!

 

So get ready to watch an absolute dhamaka of entertainment starting from May 24th on ALTBalaji. Watch all the excitement and entertainment unfold with Apharan 2 on ALTBalaji

#Kamal Haasan की #Vikram को U/A सर्टिफिकेट




कमल हासन की नई फिल्म #vikram को सेंसर बोर्ड द्वारा U/A प्रमाण पत्र देते हुए पारित किया गया है.




कमल हासन की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म विक्रम, १९८६ में प्रदर्शित कमल हासन की राजशेखर निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम की रीमेक है. विक्रम, सुजाता द्वारा लिखे गए इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है.



फिल्म में कमल हासन का कमांडर एजेंट अरुण कुमार विक्रम नाभकीय हथियार से सज्जित भारतीय मिसाइल की चोरी का पर्दाफाश करने में लगाया जाता है. इसी फिल्म का रीमेक लोकेश कनकराज ने निर्देशित किया है.



फिल्म में विजय सेतुपति और फहद फासिल को भी देखा जा सकता है. यह फहद की पहली तमिल फिल्म है. फिल्म ३ जून २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. 

पूजा हेगड़े ने शुरू की 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग


  

 

प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में गर्व और गरिमा के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद, पैन इंडिया क्वीन पूजा हेगड़े ने सलमान खान अभिनीत 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग फिर से शुरू की। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म कि शूटिंग 13 मई से शुरु हो गई थी और जब पूजा अपने पहले शेड्यूल के बीच में थी, तभी उन्हें भारत सरकार द्वारा कान्स फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया गया था।

 



विदेशी ज़मीन  पर भारतीय सिनेमा के प्रभाव को व्यक्त करने के बाद, अला वैकुंठपुरमुलु कि अभिनेत्री ने अपनी बड़ी फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी, जैसे ही वह कान्स में अपना डेब्यू करके अपने देश वापस आई वैसे ही अपने काम में जुट गई।

 



मल्टी लिंगुअल सिनेमा में एक स्ट्रोंग फेन के साथ, पूजा ने एनटीआर जूनियर, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, प्रभास, थलापति विजय और राम चरण जैसे फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों के साथ केमिस्ट्री को परदे पर उभारा है। सलमान और पूजा दोनों के प्रशंसक उन को पहली बार एक ऑनस्क्रीन जोड़ी के रूप में देखने के लिए उत्साहित हैं। एक अलग और हाई स्केल मनोरंजन की उम्मीद करते हुए, प्रशंसक निर्माताओं द्वारा फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद क्या खबर आती है उसके इंतज़ार मैं है।



 

कभी ईद कभी दीवाली इस  साल के अंत में रिलीज होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है, इस के आलावा पूजा सर्कस में रणवीर सिंह के साथ और SSMB28 में महेश बाबू के साथ नजर आएंगी।

'मैं अपने पिता का प्रशंसक हूं!'- अक्षय कुमार


 

यशराज फिल्म्स की पहली ऐतिहासिक फिल्म, पृथ्वीराज, निडर और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है। हमेशा से ही हमारे देश के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक, अक्षय कुमार, उस महान योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने घोर के बेरहम आक्रमणकारी मुहम्मद से भारत की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी। पृथ्वीराज की शूटिंग के साथ ही अक्षय ने फिल्म उद्योग में 30 साल पूरे किए और इस मौके पर वे 30 सवालों के जवाब भी देते हैं, जिससे हमें उस व्यक्ति की एक झलक मिलती है, जो वह ऑफ-स्क्रीन है!

 

 

 

इस वीडियो में, अक्षय पृथ्वीराज के बारे में बात करते हैं साथ ही अपने जीवन की कई अनसुनी बातों का भी खुलासा करते हैं। इस वीडियो से यह सच्चाई भी सामने आती है कि वे अपने पिता हरिओम भाटिया के सबसे बड़े प्रशंसक हैं। अक्षय कहते हैं, उनके कई अजीबोगरीब प्रशंसक अनुभव हैं और यदि उनके पास कोई सुपर पावर होता तो वे कैंसर को ठीक करना चाहेंगे।

 

 

 

 

टेलीविजन महाकाव्य चाणक्य और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म पिंजर के निर्देशन के विख्यात डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने पृथ्वीराज का निर्देशन किया है। फिल्म में पृथ्वीराज की प्रेमिका राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाने वाली बेहद खूबसूरत मानुषी छिल्लर भी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है।

Tuesday, 24 May 2022

Aa Raha Hai Hindustan Ka Sher – Samrat Prithviraj Chauhan!

 


Abhimanyu, Shirley and Shilpa Shetty groove to Nikamma title track


 

Sabbir Khan reunites with Ding Dang composer Javed Mohsin for the peppy new chartbuster title track for Nikamma_

 

 

 

The 2002 chartbuster is recreated all over again for Abhimanyu, Shirley Setia and Shilpa Shetty starrer Nikamma!! The title track has all of them grooving to the beats of the song, and is a youthful peppy number full of zest.

 



The song is shot on grand scale, in a massive set up in the city with more than hundred dancers.




Expectations are running high as Musician duo Javed-Mohsin join hands with Sabbir Khan again after their acclaimed Munna Michael track, Ding dong. The nostalgia song is most certainly to rule the chart busters and become the party song of the season.



 

Composed by Javed and lyrics by Danish Sabri, the song is sung by Dev Negi, Payal Dev and Dianne Sequira.




Produced by Sony Pictures International Productions and Sabbir Khan Films, and directed by Sabbir Khan, Nikamma will hit theatres on 17th June 2022

फिल्म देहाती डिस्को के चित्र

 







 

Ganesh Acharya, “There is immense talent in India, but one has to look hard enough to find these hidden gems”


 



Bollywood has seen the rise of many fresh faces from outside of this industry. One such name is our own renowned Choreographer Ganesh Acharya. From his early teen years, his struggles have bearded fruitful results in return. Almost the entire Bollywood industry dances to his cue. One must know that Masterji don’s many hats from being a choreographer to a director and now he brings yet another surprise for his fans with his upcoming film Dehati Disco.

 



Dehati Disco is a movie based on the struggles of Bhola (Ganesh Acharya) and Bheema (Saksham Sharma) to establish a prominent place for Indian Dance in their Village of Shivpur. The story is written by director Manoj Sharma and Ganesh Acharya and they were keen on bringing fresh faces to the audiences with Dehati Disco. Since then they began their search for the role of Bheema, the son of Ganesh Acharya in the film and Jack, the antagonist for this movie.




 

After a lot of Auditions, Manoj Sharma and Ganesh Acharya found their Shining Star in Super Dance Chapter 3 finalist, Saksham Sharma. Speaking about him Ganesh Acharya mentioned, “When I saw him dancing, I knew he will be perfect to play my on-screen son as I could find a replica of Mini Ganesh in him. He has done wonders with his performance in Dehati Disco.”




Master ji further shared, “There is immense talent in India, but one has to look hard enough to find these hidden gems. I have also struggled in my younger years and was given an opportunity that has made me the Ganesh Acharya that I am today. This is my way of giving bollywood back what it gave me over all these years.”

 



Dehati Disco starring Ganesh Acharya, Ravi Kishan, debutant Sahil Khan and Super Dancer-Chapter 3 finalist Saksham Sharma is directed by Manoj Sharma and produced by Gitesh Chandrakar, Vaseem Qureshi and Kamal Kishor, under the banner Qureshi Productions Pvt ltd and One Entertainment Film Productions, set to release in cinemas on 27th May 2022.

#BhoolBhulaiyaa2 as it passes the crucial Monday test

 


It’s no stopping at the box office for this T-Series & Cine1 Studios #BhoolBhulaiyaa2 as it passes the crucial Monday test.



 

#KartikAryan #KiaraAdvani #Tabu starrer horror comedy emerges the first choice for movie goer’s. Produced by #BhushanKumar & #MuradKhetani this #AneesBazmee 's directorial holds its ground, collects * 10.75 CR.* on Monday.

 



Day 1 - 14.11 CR.

Day 2 - 18.34 CR.

Day 3 - 23.51 CR.

Day 4 -   10.75 CR.

 

*Total - 66.71 CR.*

Our Favourite Avenger is back!



 

People of EARTH, Assemble!

 

Presenting the hugely awaited *TRAILER* of Marvel Studios' Big Ticket Cosmic Adventure *Thor: Love and Thunder!



 

Directed by Oscar winning Taika Waititi, the film stars our favorite Avenger Thor aka Chris Hemsworth along with a stellar ensemble cast: Tessa Thompson, Natalie Portman and Christian Bale who makes his BIG MCU debut!

 



Marvel Studios *Thor: Love and Thunder* to release in Indian theatres on July 8 in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam.




 

*About Thor: Love And Thunder- The first glimpse will be offering long-awaited clues to what’s in store for the God of Thunder. The film finds Thor (Chris Hemsworth) on a journey unlike anything he’s ever faced – a quest for inner peace. But his retirement is interrupted by a galactic killer known as Gorr the God Butcher (Christian Bale), who seeks the extinction of the gods. To combat the threat, Thor enlists the help of King Valkyrie (Tessa Thompson), Korg (Taika Waititi) and ex-girlfriend Jane Foster (Natalie Portman), who – to Thor’s surprise – inexplicably wields his magical hammer, Mjolnir, as the Mighty Thor. Together, they embark upon a harrowing cosmic adventure to uncover the mystery of the God Butcher’s vengeance and stop him before it’s too late. Directed by Waititi (“Thor: Ragnarok,” “Jojo Rabbit”) and produced by Kevin Feige and Brad Winderbaum.