Wednesday, 15 February 2023

वेब सीरीज Taaj Divided By Blood में शेख सलीम चिस्ती Dharmendra

 


राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्माता अभिमन्यु सिंह की सीरीज ताज डिवाइडेड बाय ब्लड में, अभिनेता धर्मेद्र सूफी संत शेख सलीम चिस्ती की भूमिका कर रहे है. यह वही संत है, जिनके पास मुग़ल बादशाह अकबर अपने लिए संतान माँगने के लिए नंगे पाँव जाता है. सलीम चिस्ती के आशीर्वाद से सलीम उर्फ़ जहाँगीर जैसा ऐयाश जन्मा था. जाहांगीर के बाद, मुग़ल साम्राज्य का पतन होना प्रारंभ हो गया था.




अपनी इस भूमिका के विषय में धर्मेन्द्र ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया. ट्वीट के साथ अपलोड चित्र में धर्मेन्द्र लम्बी दाढी, पगड़ी और सूफी वेशभूषा में पहचाने नहीं जा रहे. उन्होंने लिखा- दोस्तों, मैं फिल्म ताज में एक सूफी संत शेख सलीम चिस्ती की भूमिका कर रहा हूँ. यह भूमिका छोटी मगर महत्वपूर्ण है. आपकी शुभकामनाओं की आवशयकता है.




१८ एपिसोड्स की सीरीज ताज में धर्मेन्द्र की भूमिका छोटी मगर महत्वपूर्ण बताई जा रही है. सीरीज में नसीरुद्दीन शाह (अकबर). अदिति राव हैदरी (अनारकली), संध्या मृदुल (जोधा बाई), असीम गुलाटी (सलीम), पंकज सारस्वत (अबुल फज़ल), ताहा शाह बदुषा (मुराद), शुभम कुमार मेहरा (दान्याल), दिगंबर प्रसाद (मान सिंह), सुबोध भावे (बीरबल), दीपराज राणा (महाराणा प्रताप). सुहानी जुनेजा (अरजुमंद बानो), आदि अकबर कालीन चरित्रों को निभाते दिखाई देंगे.




यह सीरीज, छः सीजन में फैली हुई है. इस सीरीज में मुग़ल साम्राज्य के शीर्ष पर पहुँचाने से लेकर आतंरिक कलह और खूंरेंजी के बाद, मुग़ल साम्राज्य के पतन की दास्ताँ दिखाई जायेगी. इस सीरीज में वह सब कुछ होगा, जो डिजिटल परदे पर दर्शक देखना चाहेंगे. अनारकली की भूमिका में अदिति राव हैदरी को देखते हुए, यह समझा जा सकता है कि सलीम अनारकली के रोमांस को विशेष महत्त्व दिया गया होगा.




सूचनाओं के अनुसार, ताज डिवाइडेड बाय ब्लड के पहले सीजन के  निर्देशन का दायित्व विभु पुरी, रोन स्कल्पेलो और प्रशांत सिंह को सौंपा गया है. यह तीनों ६-६ कड़ियों का निर्देशन करेंगे. ताज को विलियम बोर्थविक, क्रिस्टोफर बुतेरा और साइमन फँतौजो की तिकड़ी ने लिखा है. आशा की जा सकती है कि सीरीज में मुगलों का अनावश्यक महिमामंडन नहीं किया गया होगा.




यह शो जी५ से स्ट्रीम होगा.

Tuesday, 14 February 2023

तीसरी बार हेरा फेरी करेंगे Akshay Kumar, Suniel Shetty और Paresh Rawal

 


शायद, अभी तक हेरा फेरी ३ के लिए वातावरण बनाया जा रहा था.



पिछले साल, हेरा फेरी ३ की समाचारों के माध्यम से सोशल मीडिया पर धूम मची रही. कभी अक्षय कुमार के लिए कहा जाता कि वह हेरा फेरी ३ के लिए निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से मिलाने गए थे. लेकिन, स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. उन्होंने इस बात का जिक्र एक इंटरव्यू में करते हुए, स्क्रिप्ट को बेकार बता दिया. इससे फ़िरोज़ नाडियाडवाला कथित रूप से रुष्ट हो गए.




बाद में यह समाचार भी चला कि अक्षय कुमार फिल्म करने के बदले ९० करोड़ मांग रहे थे. निर्माता ने मना कर दिया. तथा यह भी कि अब इस फिल्म को कार्तिक आर्यन ३० करोड़ मे करने के लिए तैयार है. इसके बाद, फिल्म के निर्देशक के रूप में अनीस बज्मी के भी बाहर हो जाने का समाचार सामने आया. बताते हैं कि अनीस ने फिल्म इस लिए छोड़ी कि फ़िरोज़ ने वेलकम बेक के लिए अनीस को पूरी फीस नहीं दी थी.




कुछ भी हो, अब माहौल से बाहर निकल कर बात की जाए. समाचार सच्चा है कि हेरा फेरी ३ बनेगी. इस फिल्म में हेरा फेरी श्रंखला की अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी काम करेगी. बताया जा रहा है कि यह तीनों अभिनेता ११ फरवरी को एम्पायर स्टूडियोज में निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से मिले थे. बात बन गई है.




फिल्म का निर्देशक कौन होगा, अभी इसकी घोषणा होनी शेष है. संभव है कि ना न करते करते अनीस बज्मी भी फिल्म में वापस आ जाये.




यहाँ बताते चले कि हेरा फेरी श्रृंखला की दूसरी फिल्म फिर हेरा फेरी के लेखक और निर्देशक नीरज वोरा हेरा फेरी ३ को लिखने वाले थे. लेकिन, २०१७ में उनके आकस्मिक निधन के बाद, हेरा फेरी ३ ठन्डे बस्ते में डाल दी गई थी.

आज जन्मी थी Venus of Indian Cinema Madhubala



‘वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा' और 'द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी’ के उपनामों से संबोधित मधुबाला का आज जन्मदिन है. प्यार के उत्सव के दिन 1933 में जन्मी मुमताज़ जहाँ बेगम देहलवी को मधुबाला के नाम से अपने परिवार की आर्थिक सहायता करने के लिए 9 साल की उम्र में कैमरा के सामने उतरना पडा । वह एक ऐसी अभिनेत्री थी, जो बहुत छोटे फ़िल्मी जीवन के बाद भी प्रसिद्धि के शीर्ष पर पहुंची. उन्होंने ७० फिल्मों में अभिनय किया.




यह भारतीय सिनेमा की फर्स्ट लेडी फिल्म निर्माता, अभिनेत्री और निर्देशक देविका रानी थीं, जिन्होंने युवा मताज़ जहाँ बेगम में असीमित अभिनय क्षमता देखी. उन्होंने ही मधुबाला को परदे का नाम दिया । मधुबाला ने १९४७ की फिल्म नील कमल में राज कपूर के साथ अपनी पहली मुख्य भूमिका निभाई, इस फिल्म में उनका मुमताज के नाम से अंतिम परिचय कराया गया था.





मधुबाला ने 36 साल के जीवन काल में महल, अमर, मिस्टर एंड मिसेज '55, चलती का नाम गाड़ी, हावड़ा ब्रिज, बरसात की रात और मुगल ए आजम सहित कई यादगार फिल्में कीं। देवानंद के साथ शराबी उनकी अंतिम फिल्म थी. ज्वाला को उनकी मृत्यु के दो साल बाद प्रदर्शित हुई थी. पर फिल्म फ्लॉप हुई.




23 फरवरी 1969 को, अपने 36वें जन्मदिन के नौ दिन बाद लम्बी बीमारी से जूझने के बाद, उनका दुखद निधन हो गया. मृत्यु से पहले तक असीम कष्ट झेलने वाली मधुबाला का फिल्मो के प्रति प्रेम कम नहीं हुआ था. वह फिल्म फ़र्ज़ और इश्क से अपने फिल्म करियर में निर्देशक को जोड़ना चाहती थी. किन्तु मृत्यु ने उनकी इच्छा पूरी नहीं होने दी. उन्हें श्रद्धांजलि.

The Night Manager के कवर पेर Anil Kapoor और Aditya Roy Kapoor

 


जॉन ले कार्रे की १९९३  में प्रकाशित लोकप्रिय पुस्तक द नाइट मैनेजर का भारतीय रूपांतरण १७ फरवरी से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. यह सीरीज इस  स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के हॉटस्टार स्पेशल कैटलॉग के अंतर्गत  निर्मित की गई है। इस अवसर पर, कदाचित इतिहास में पहली बार एक भारतीय शो एक अंतरराष्ट्रीय बेस्टसेलर उपन्यास के कवर पर दिखाई दे रहा है . इस कवर पर शो के दो प्रमुख अभिनेता अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के टीवी शो का पोस्टर छापा गया हैं।




भारतीय  द नाइट मैनेजर के १७ फरवरी से डिज्नी + हॉटस्टार पर सभी एपिसोड एक बार   में  एक साथ देखने के लिए उपलब्ध होंगे।

 

 


इस शो में आदित्य रॉय कपूर एक पूर्व सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं, जो सेवानिवृति के बाद  एक होटल के नाईट मेनेजर के रूप में शांत जीवन व्यतीत कर रहा  है, लेकिन खुफिया अधिकारियों द्वारा  उसे अंडरकवर बन कर एक कुख्यात और खतरनाक हथियार डीलर के आंतरिक चक्र में घुसपैठ करने के लिए तैयार किया जाता है, शो में इस भूमिका को अनिल कपूर द्वारा निभाया गया है।

 



बताते चलें कि भारतीय अनुकूलन वाले इस शो के प्रमुख पोस्टर और कलाकृति को उपन्यास के कवर पर चित्रित किया गया है, जिसे पेंगुइन रैंडम हाउस प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है। जबकि पुस्तक का प्लॉट ब्रिटिश पात्रों पर आधारित है और काफी हद तक स्विट्जरलैंड में सेट है, भारतीय रूपांतरण में भारतीय पात्रों और कुछ स्थानीय स्थलों में  शूटिंग  की गई है ।

 



द नाईट मेनेजर को पहली बार २०१६ में अंग्रेजी भाषा में टीवी श्रृंखला में रूपांतरित किया गया था। यह छह एपिसोड की सीमित श्रृंखला के रूप में प्रसारित हुई थी, इस श्रृंखला में टॉम हिडलेस्टन और ह्यूग लॉरी ने क्रमशः पूर्व सैनिक जोनाथन पाइन और हथियार डीलर रिचर्ड रोपर के रूप में अभिनय किया।

 

 


इस श्रृंखला की समीक्षकों द्वारा प्रशंसा की गई और इसने २०१६ के प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स और २०१७ के गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स सहित कई पुरस्कार जीते।

बूढ़े पठान Shahrukh Khan को Jawaan बना पाएंगे Atlee के Allu Arjun, Vijay और Sethupathi ?

 


स्पाई थ्रिलर फिल्म #पठान की ‘भारी’ सफलता से दबे बॉलीवुड के बादशाह खान शाहरुख़ खान, आजकल अपनी दूसरी एक्शन फिल्म जवान की शूटिंग के लिए चेन्नई पहुँच चुके है.




दक्षिण की फिल्मों के सफल निर्देशकों में से एक एटली की इस एक्शन फिल्म में शाहरुख़ खान को दोहरी भूमिका में बताया जा रहा है. 




जवान के शाहरुख़ खान पहली बार तमिल फिल्म उद्योग की प्रतिभाशाली अभिनेत्री नयनतारा के साथ पर्दा साझा करेंगे. निर्देशक एटली की भी यह पहली फिल्म है, जिसमे वह शाहरुख़ खान को निर्देशित करेंगे.




परन्तु, यह क्या सुना जा रहा है?





समाचार गर्म है कि एटली ने तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट अभिनेता अल्लू अर्जुन से संपर्क किया है कि वह जवान में एक विशेष मेहमान भूमिका करें.





एटली के इस प्रस्ताव को अल्लू अर्जुन स्वीकार करते हैं या नहीं, पर इससे यह तो साबित हो ही जाता है कि बॉलीवुड के किसी भी सितारे की दक्षिण के राज्यों के दर्शकों पर कोई पकड़ नहीं है. 




यहाँ तक कि शाहरुख़ खान की फिल्म पठान भी दक्षिण के राज्यों में तमिल और तेलुगु में डब किये जाने के बाद भी अच्छे दर्शक नहीं बटोर सकी थी.




अल्लू अर्जुन से पहले एटली द्वारा तमिल सुपरस्टार विजय को फिल्म में मेहमान भूमिका में लिए जाने का समाचार गर्म हुआ था. हो सकता है कि एटली अल्लू अर्जुन की स्टाइल और विजय के आकर्षण की स्दाहयता से साठ साल के शाहरुख़ खान को जवान बनाना चाह रहे हों.




इस फिल्म में मुख्य खल नायक की भूमिका विजय सेतुपति कर रहे है. 

भारत में Guardians of The Galaxy Vol. 3 ५ मई से

 


#Marvel ने आज फिर एक जोरदार धमाका किया, जब उन्होंने ब्रह्माण्ड के रखवालों की तीसरी फिल्म #GuardiansOfTheGalaxy Vol 3 के भारत में ५ मई २०२३ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की.



 निर्देशक जेम्स गन की इस सुपरहीरो फिल्म में भारतीय दर्शक के बार फिर स्टार लार्ड, गमोरा, ड्राक्स द डिस्ट्रॉयर, नाब्युला, मेन्टिस. राकेट, आदि को  #ChrisPratt #zoesaldana #DaveBautista #KarenGillan #PomKlementieff के साथ #VinDiesel, #BradleyCooper, #SeanGunn, #ChukwudiIwuji, #WillPoulter, #ElizabethDebicki, #MariaBakalova और  #SylvesterStallone के चरित्रों को #English के अतिरिक्त  #Hindi, #Tamil और #Telugu. बोलते सुन सकेंगे.

NTR Jr. की एक्शन ड्रामा फिल्म 'Temper' के 8 साल



मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर की फिल्म 'टेम्पर' में एस.आई. दया के किरदार को आज 8 साल पूरे हो गए हैं। पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 13 फरवरी 2015 को दुनिया भर में रिलीज़ हुई और इसने नए रिकॉर्ड बनाए, क्योंकि एनटीआर जूनियर  फैंस ने उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए अपार प्यार बरसाया  था।




टेम्पर की कहानी एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी दया (एनटीआर जूनियर) के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जीवन बदलने वाली घटना का अनुभव करता है जब वह एक लड़ाई में शामिल हो जाता है और बाद में एक हत्या के मामले में फंस जाता है। एनटीआर जूनियर के शानदार लुक वाली इस एक्शन फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि इसने हिंदी और तमिल रीमेक सिम्बा और अयोग्या को भी जन्म दिया।




एनटीआर जूनियर जल्द ही एनटीआर 30 की शूटिंग शुरू करेंगे, यह फिल्म जनता गैराज के कोराताला शिव द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर पहली बार दक्षिण की किसी फिल्म में अभिनय करेंगी. एनटीआर जूनियर के पास NTR31 भी है जिसे KGF के निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

Monday, 13 February 2023

वेब सीरीज ताजा खबर का प्रेम गीत वैलेंटाइन्स डे पर

 



भुवन बाम की डेब्यू वेब सीरीज़ ताज़ा ख़बर की रिलीज़ के लिए तैयार हैं। अपनी बेहद दिलचस्प कहानी के साथ-साथ ताज़ा खबर को इसके संगीत को लेकर भी काफ़ी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। भुवन, जिन्होंने शो का सह-निर्माण भी किया है, ने ख्वाबों के मेले गाने के लिए अपनी आवाज दी है। गीत, जिसे उनके पुराने दोस्तों सलमान खान नियाज़ी और ज़मान खान ने लिखा था, की एक प्यारी कहानी है। भुवन ने म्यूज़िक वीडियो शूट किया और अब अविश्वसनीय सफलता दिखाने के एक महीने बाद म्यूज़िक वीडियो जारी कर दिया है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक देखे जाने वाला कॉन्टेंट बन गया है।

 

 

 

 

भुवन का सलमान और ज़मान के साथ जुड़ाव 7-8 साल पहले का है। कॉन्टेंट क्रिएटर-अभिनेता बने दिन में दोनो भाइयों के साथ दिल्ली में एक मुगलई रेस्तरां में संगीत बजाते थे। अब, वे फिर से जुड़ गए हैं और ख्वाबों के मेले जैसी उत्कृष्ट कृति के साथ सामने आए हैं। इस तरह की कहानियां आपने फिल्मों में देखी होंगी, लेकिन भुवन के लिए यह हकीकत है।

 

 

 

 

भुवन कहते हैं, “मैं सलमान और ज़मान को दिल्ली के दिनों से जानता हूं, जब मैं कुछ भी नहीं था। हम साथ में परफॉर्म करते थे और हम तीनों उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे की जिंदगी का हिस्सा रहे हैं। हमारे व्यक्तिगत समीकरण को अलग रखते हुए, मुझे हमेशा एक बात का यकीन रहा है कि वे अपने शब्दों में शानदार हैं और संगीत के बारे में उनका ज्ञान बहुत बड़ा है। इसलिए, जब मैं सोच रहा था कि कोई गीत लिखेगा जो कि सिरीज़ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, तो मुझे यकीन था कि ये भाई जादू पैदा करने वाले थे और उन्होंने किया भी। रेस्त्रां में गाने से लेकर सिरीज़ के लिए संगीत बनाने तक, ऐसा लगा जैसे जीवन का चक्र पूरा हो गया है।"


भारतीय बॉक्स ऑफिस पर १७ फरवरी से अंट-मैन एंड द वास्प : क्वांटममेनिया



कार्तिक आर्यन की  बॉलीवुड फिल्म शहजादा के सामने हॉलीवुड से मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की ३१ वी सुपरहीरो फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प : क्वांटममेनिया  है। पेटोन रिड के निर्देशन में स्कॉट लँग /अंट-मैन और होप पीम/ वास्प  की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में पॉल रड और एवेंजलिने लिली तीसरी बार अंट-मैन और वास्प के चरित्र कर रहे है।




अंट -मैन की दूसरी फिल्म अंट -मैन एंड वास्प ने  भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 34.२२ करोड़ का कारोबार किया था।  फिल्म  को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता को देखते हुए पूरी आशा है कि फिल्म अंट-मैन एंड द वास्प : क्वांटममेनिया को  भी भारतीय दर्शक पसंद करेंगे। 




अंट -मैन ३ की सफलता इस दृष्टि से सुनिश्चित समझी जा रही है कि पिछले तीन सालों में, भारत के बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा है. हॉलीवुड की दो सुपर हीरो फिल्मों ने भरते में ३०० करोड़ से ऊपर का कारोबार किया . इस दृष्टि से ३७८.२२ करोड़ के कारोबार के साथ अवतार द वे ऑफ़ वाटर शीर्ष पर है . एवेंजरस एन्डगेम ३०० करोड़ से अधिक का कारोबार कर सकने वाली दूसरी हॉलीवुड फिल्म है .एवेंजरस एन्डगेम २०१९ में प्रदर्शित हुई थी.




भारत के बॉक्स ऑफिस पर शतक जमाने वाली दूसरी हॉलीवुड फिल्मों में डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मुल्टी वर्स ऑफ़ मैडनेस १३० करोड़, थॉर लव अंड थंडर १०१.७१ करोड़ और द लायन किंग १५८.७१ करोड़ है . स्पाइडर-मैन नो वे होम पिछले तीन सालों मेंक २०० करोड़ से अधिक कमाने वाली इकलौती फिल्म है . इस फिल्म ने २१८.४१ करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.




अंट-मैन एंड द वास्प : क्वांटममेनिया के पूरे विश्व में सफल होने का अनुमान लगाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म उत्तर अमेरिका में पहले साप्ताहांत में १२० मिलियन डॉलर का कारोबार करेगी. यदि ऐसा होता है तो अंट-मैन एंड द वास्प : क्वांटममेनिया के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सफलता के पूरे अवसर है.




यही, कार्तिक आर्यन की एक्शन कॉमेडी शहजादा के लिए संकट की बात है. हॉलीवुड की फिल्मों ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर भारत में बनी हिंदी फिल्मों को बार बार पटखनी दी है .इसलिए कोई संदेह नहीं, यदि शहजादा को पठान को बॉक्स ऑफिस पर बादशाह बनाने का दुष्परिणाम भुगतना पड़े. 

Sunday, 12 February 2023

' द अंडरबग' ऋचा चड्ढा और अली फज़ल


 

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल के लिए यह एक बड़ी जीत थी, क्योंकि उनके दूसरे होम प्रोडक्शन, द अंडरबग को लॉस एंजिल्स में स्लैमडांस फिल्म फेस्टिवल में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। पुशिंग बटन्स स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म ने इस स्वतंत्र फिल्म समारोह में हिस्सा किया और समीक्षकों और दर्शकों दोनों से शानदार समीक्षा प्राप्त की।

 



फिल्म का निर्देशन शुजात सौदागर ने किया है और इसमें अली और हुसैन दलाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को 2020 के अंत में लॉकडाउन के दौरान शूट किया गया था। फिल्म को बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र के लोनावाला में कहीं एक घर में शूट किया गया था। यह एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, कहानी दो पात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक परित्यक्त घर में शरण लेते हैं।

 



द अंडरबग उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म है, यह पहले से ही दिलचस्प लग रही है। जिसके कारण इसने वैश्विक दर्शकों के सामने समान शैली की दक्षिण एशियाई फिल्मों के लिए एक कल्ट बनाने में मदद की।

 



ऋचा कहती हैं, “फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली और इसके निर्माता के रूप में हम इसे देखने के लिए वहां मौजूद थे। यह हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण था, खासकर इसलिए कि इसने इतने बड़े वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व किया। यह सिनेमा के लिए एक अच्छा समय है क्योंकि भारतीय फिल्में वैश्विक दर्शकों के साथ व्यापक पहुंच प्राप्त कर रही हैं। इस शैली की फिल्में काफी पेचीदा होती हैं क्योंकि इसमें बहुत ही विशिष्ट दर्शक होते हैं, लेकिन चूंकि इसे इतनी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है कि इसका सफलता ये खुद बयान कर रही है।”

 



अली कहते हैं, “मैंने फिल्म का निर्माण ही नहीं किया है बल्कि इसमें अभिनय भी किया है, इसलिए मैं फिल्म से न सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि भावनात्मक रूप से भी जुड़ा हूं। और इस तरह की प्रतिक्रिया देखकर काफी गर्वित महसूस होता है। यह फिल्म बहुत ही उलझी हुई और तनावपूर्ण परिस्थितियों में बनी है। फिल्म की अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी थीं क्योंकि यह इसकी पहली स्क्रीनिंग थी, और पहली प्रतिक्रियाएं सकारात्मक थीं, इसने हमें बहुत आत्मविश्वास दिया।”

 



फिल्म शुजात सौदागर, अब्बास दलाल, हुसैन दलाल द्वारा लिखी गई है और विकेश भूटानी, शुजात सौदागर और अमन मान द्वारा निर्मित है। एक्जीक्यूटिव निर्माता शौनक सेन, ऋचा चड्ढा, अली फजल, अब्बास दलाल और हुसैन दलाल हैं।

फ़िल्म "मैं राजकपूर हो गया" का ट्रेलर लॉन्च

 



शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना, पद्मश्री अनूप जलोटा, शाहबाज खान सहित कई ख़ास मेहमानों की उपस्थिति में मानव सोहल, श्रावणी गोस्वामी स्टारर फ़िल्म "मैं राजकपूर हो गया" का ट्रेलर लॉन्च किया गया। डांस, म्युज़िक और मस्ती भरे माहौल में ट्रेलर लॉन्च की पार्टी हुई जहां सभी गेस्ट्स ने इस फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

 

 

मुकेश खन्ना ने कहा कि हमारे ग्रेट शो मैन राजकपूर की आत्मा को खुश करने के लिए ऎक्टर डायरेक्टर मानव सोहल ने फ़िल्म मैं राजकपूर हो गया बनाई है। मुझे मालूम है कि मानव सोहल एक प्रतिभाशाली और मेहनती कलाकार और निर्देशक हैं इसलिए उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाई होगी। फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर मैं सभी को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, कि यह फ़िल्म सिनेमाघरों में खूब चले। यह फ़िल्म 17 फरवरी को रिलीज हो रही है।

 

 

 

 

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहा कि जिस दिन से मैंने इस फ़िल्म के गाने सुने हैं फ़िल्म देखी है मैं इस फ़िल्म से जुड़ा हूँ। राजकपूर जी की फिल्मों में म्युज़िक बहुत बड़ी भूमिका निभाता था। इसके गाने भी काफी अच्छे हैं। इस फ़िल्म को राजकपूर के फैन्स तो देखें ही, आज के यंगस्टर्स भी इसे जरूर देखें। मानव सोहल ने बेहतरीन कहानी लिखी है और एक शानदार सिनेमा बनाया है।

 

 

  

फ़िल्म के हीरो और निर्देशक मानव सोहल ने कहा कि मुकेश खन्ना मेरे गॉड फादर रहे हैं। मैं उनके साथ 20 वर्षो से काम कर रहा हूँ। मैंने उनके साथ सीरियल में भी एक्ट किया है। मुकेश जी का आशीर्वाद मेरे साथ वर्षो से है। उनके हाथ से मेरी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है उससे बढ़कर मेरे लिए खुशी और क्या हो सकती है।

 

 

 

शाहबाज खान ने बताया कि मैं अपने दोस्त मानव सोहल को बहुत बधाई देता हूँ क्योंकि एक ऎक्टर के लिए एक फ़िल्म लिखना उसे डायरेक्ट करना और उसमें अभिनय भी करना काफी हिम्मत और मेहनत का काम है। मैं निर्माता अर्पित गर्ग और मुकेश शर्मा को भी बधाई देता हूँ।

 

 

 

वीरेंद्र सक्सेना ने कहा कि यह एक बेहद सरल इंसान की कहानी है। राजकपूर साहब जिस तरह के सीधे सादे रोल करते थे इसमे मानव सोहल ने वही सादगी भरा किरदार किया है।

 

 

 

फ़िल्म की हिरोइन श्रावणी गोस्वामी ने कहा कि इस फ़िल्म में फुल पैकेज है जितने अच्छे इसके गाने हैं इसकी कहानी भी इतनी ही दिल छूने वाली है। फ़िल्म में इमोशंस हैं और जिंदगी के छोटे छोटे क्षण खूबसूरती से कैप्चर किए गए हैं।

 

 

 

इस अवसर पर नरगिस जैसी नजर आने वाली अदाकारा अरशीन मेहता भी मौजूद थीं और उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को रिलेटेबल बताया।

वामिका गब्बी और ईशान खट्टर का कंटेंपररी ‘फुर्सत’ डांस



विशाल भारद्वाज की शॉर्ट फिल्म वामिका गब्बी और ईशान खट्टर की हालिया प्रोजेक्ट फुर्सत के लिए प्रशंसकों की संख्या बढ़ते जा रही है। चूंकि फिल्म में कहानी कहने के लिए डांस का अधिकतर उपयोग किया गया है, वामीका और ईशान सहित सभी कलाकारों को अपने डांस कौशल को सुधारने की जरूरत थी। जिसके लिए, वामिका और ईशान ने दो सप्ताह से अधिक समय तक कंटेंपररी डांस में ट्रेनिंग लिया, भले ही वह एक प्रशिक्षित कथक डांसर ही क्यों न हो। वामीका किसी अन्य प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त थीं और उन्हें अपने ट्रेनिंग के लिए शूटिंग शेड्यूल के बीच में हवाई जहाज़ से उड़ान भरी।

 

 

 

वामिका कहती हैं, “डांस एक ऐसी भाषा है जिसका इस्तेमाल विशाल सर ने इस फिल्म में किया है। हमने ज्यादातर कंटेंपररी डांस स्टेप्स का इस्तेमाल किया है और मुझे जो संक्षिप्त जानकारी मिली वह यह थी कि चाहे आप कहीं भी खड़े हों या आपकी स्थिति कोई भी हो, सभी को एक-दूसरे की दर्पण छवि की तरह दिखना चाहिए। जिसका मतलब था कि हमारी टाइमिंग धमाकेदार होनी चाहिए। भले ही मैं एक प्रशिक्षित कथक डांसर हूं, मैंने दो सप्ताह से अधिक समय तक कंटेंपररी डांस में ट्रेनिंग लिया और शूटिंग के बीच के अपने खाली समय का उपयोग अभ्यास के लिए किया। मुझे खुशी है कि सारी मेहनत रंग लाई। मैं एक और प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रही थी और मैं छुट्टी वाले दिन मुंबई के लिए उड़ान भरती थी और अपने शिक्षक के साथ रिहर्सल करती थी।

 

 

 

30 मिनट की लंबी फिल्म, जिसमें ईशान खट्टर और वामिका मुख्य किरदार में हैं, को iphone 14 प्रो पर शूट किया गया था और हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है। इस शॉर्ट फिल्म को सिनेमैटोग्राफी और कोरियोग्राफी के लिए सराहा गया है, Apple के CEO टिम कुक ने प्रशंसा भी की है। शॉर्ट फिल्म निशांत नाम के एक व्यक्ति की कहानी बताती है जो दूरदर्शी नामक एक प्राचीन अवशेष की मदद से भविष्य में एक झलक पा सकता है।

इंडियन रैपर राजा कुमारी का ग्लोबल जलवा!



इंडियन रैपर राजा कुमारी 11 मार्च 2023 को अबू धाबी में आयोजित होने वाले वायरलेस 2023 म्यूजिक फेस्ट में परफॉर्म करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फेस्ट के ऑफिसियल पेज ने इंस्टाग्राम पर राजा कुमारी को उनके लाइन-अप में शामिल करने की घोषणा की

 

राजा कुमारी फ़िलहाल में 'कीप वॉकिंग' गाने पर जॉन लीजेंड के साथ अपने नवीनतम सहयोग की सफलता का जश्न मना रही हैं।

वायरलेस म्यूजिक फेस्टिवल ब्रिटेन में सबसे प्रसिद्ध म्यूजिक फेस्टिवल में से एक है और यह मिडल ईस्ट में इसकी पहली ट्रिप होगी। उनके साथी इंडियन महारती, किंग और डिवाइन के साथ-साथ ट्रैविस स्कॉट, लिल उजी वर्ट, वेग्ज़, ब्लैक शेरिफ और अली गेटी जैसे अन्य ग्लोबल सुपरस्टार भी म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होंगे।

 

इस दिलचस्प प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा करते हुए, राजा कुमारी ने कहा, "मैं धीरे-धीरे अपनी बकेट लिस्ट से आइटम पार कर रही हूं। इस बड़ी खबर को शेयर करते हुए मेरा दिल खुशी से भर गया है, जैसा कि हम सभी एक साथ संगीत का जश्न मनाने के लिए आते हैं। मैं विश्व स्तर पर मेरे रास्ते में आने वाले सभी प्यार के लिए बहुत आभारी हूं। मेरे पास इस साल के लिए वास्तव में कुछ दिलचस्प चीजें हैं, और मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि मेरे फैंस कैसी प्रतिक्रिया देंगे!"

 

यह वर्ष, 2023, राजा कुमारी के लिए सबसे विशेष और सफल वर्षों में से एक होगा। कई रोमांचक घोषणाएं जिनमें एक पूरी लंबी एल्बम भी शामिल है जो इंडियन  रैपर द्वारा इस साल वसंत ऋतु में जारी किया जाएगा।

Starry premiere of Shiv Shastri Balboa

 


The Grand premiere of Shiv Shastri Balboa took place at PVR Icon in Versova, Mumbai. Many celebrities including Malaika Arora, Boman Irani, Ranvir Shorey, Saiee Manjrekar, Darshan Kumar, Anees Bazmee, David Dhawan, Mahavir Jain, Vivek Vaswani, Karan Tacker, Govind Namdeo, Pitobash Tripathy and Sikandar Kher were seen at premiere celebrating with the cast and crew of Shiv Shastri Balboa including Anupam Kher, Neena Gupta, Swarnima and Tarun Rathi, Jugal Hansraj, Anita and Ashutosh Bajpay, Sharib Hashmi, Asha Varieth, Nargis Fakhri among others.

 



A beautiful red carpet evening celebrating the joy of friendship, the joy of entertainment and most importantly, the joy of Shiv Shastri Balboa that brought all the artists, cast and crew together, took place.

 



Starring Anupam Kher, Neena Gupta, Nargis Fakhri, Jugal Hansraj, Sharib Hashmi, Written and Directed by Ajayan Venugopalan, Produced by Tarun Rathi, Executive producer Ashutosh Bajpay, Asha Varieth.

 



Don't miss Shiv Shastri Balboa in your nearby theatres!

हिन्दी फ़िल्म मैं दीनदयाल हूँ का मुहूर्त

 


पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर मुम्बई में हुए एक भव्य कार्यक्रम में हिन्दी फ़िल्म मैं दीनदयाल हूँ का मुहूर्त किया गया। सबसे पहले दीनदयाल उपाध्याय की एक तस्वीर पर अन्नू कपूर सहित फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक और पूरी टीम ने श्रद्धासुमन अर्पित करके उन्हें याद किया। अन्नू कपूर ने कुछ लाइन कहकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की। "इस सदन में मैं अकेला ही दिया हूँ, मत बुझाओ जब मिलेगी रौशनी मुझसे मिलेगी।पांव तो मेरे थकन ने छील डाले, बस विचारों के सहारे चल रहा हूँ।" अन्नू कपूर ने क्लैप देकर फ़िल्म का मुहूर्त किया, उसके बाद निर्देशक पवन केके नागपाल, निर्माता रंजीत शर्मा, सह-निर्माता हरीश रेड्डी नगलमदका, कार्यकारी निर्माता राजीव धमीजा और लेखक राशिद इकबाल ने फ़िल्म के संदर्भ में मीडिया से बात की। टीजीएम फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में मई से शुरु होगी।

 



प्रतिभाशाली अभिनेता अन्नू कपूर ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक राजनीतिक दार्शनिक थे, वह केवल एक राजनेता नहीं थे। देश और मातृभूमि के प्रति उनका बेमिसाल योगदान रहा है। उनके विचार, उनके दर्शन बहुत बड़े थे। उनके जीवन पर फ़िल्म बनाना निर्माता, निर्देशक, लेखक सभी के लिए बहुत हिम्मत और बहादुरी का काम है। इस फ़िल्म की टीम के पास वीरता, हिम्मत, उत्साह, लगन देखकर संघ ने कहा कि तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं। अब मीडिया का साथ चाहिए और मीडिया के माध्यम से जनता का साथ चाहिए। लेखक राशिद इकबाल जी ने मजबूत पकड़ के साथ इस सब्जेक्ट को पेपर पर उतारा है, यह पॉलिटिकल थ्रिलर तो है ही, साथ ही इसमें बहुत से सवाल उठाए गए हैं। क्या पंडित जी का जाना एक राजनीतिक साजिश थी या प्राकृतिक मौत थी? इसका जवाब गुजरे हुए समय के तमाम राजनीतिज्ञों को देना होगा। दीनदयाल जी ने अपना सब कुछ अपनी मातृभूमि के लिए निस्वार्थ रूप से समर्पित किया था ताकि उनका देश सम्पन्न हो सके। उन्होंने देश के हर नागरिक के हित और कल्याण के बारे में सोचा। हम अगर उनकी मौत के रहस्य को नहीं सुलझाएंगे तो हम उनके साथ अन्याय करेंगे।

 



हम सब पर इस फ़िल्म को लेकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि हमें सच्चाई भी दिखानी है और इतनी कड़क रूप से, रोमांचक ढंग से दर्शाना है कि आप अपनी कुर्सी छोड़कर एक मिनट के लिए भी न जा सकें।"

 



निर्देशक पवन केके नागपाल ने कहा कि जब लेखक राशिद इकबाल ने इस फ़िल्म की कहानी मुझे सुनाई तो मुझे तुरंत लगा कि इस विषय पर जल्द फ़िल्म बननी चाहिए। स्क्रिप्ट सुनते ही दीनदयाल उपाध्याय की भूमिका निभाने के लिए मेरी ज़ुबान से जिस ऎक्टर का नाम निकला वह थे अन्नू कपूर। मुझे लगा कि अन्नू कपूर जितने बेहतरीन ढंग से इस किरदार को जी सकते हैं वह कोई और नहीं कर सकता। वह इतने अनुभवी अभिनेता हैं, आप फ़िल्म के पोस्टर में देखें कि उन्होंने खुद को कैसे दीनदयाल उपाध्याय के रूप में ढाल लिया है। यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्होंने यह टाइटल रोल निभाने की हामी भरी। दीनदयाल जी ने जो नीतियां बनाई थीं, उस समय वह काम जो वह करना चाहते थे, वह कहीं न कहीं अधूरे रह गए और जो आगे जाकर हो रहे हैं। उनकी मृत्यु भी एक सस्पेंस, मिस्ट्री है। हम उसी रहस्य को जानने की कोशिश कर रहे हैं, जो इस फ़िल्म में दर्शाया जाएगा।

 



वही फ़िल्म के निर्माता रंजीत शर्मा ने बताया कि जब आरएसएस के इंद्रेश कुमार से मैंने ज़िक्र किया कि मैं दीनदयाल उपाध्याय पर फ़िल्म बनाना चाहता हूँ तो उन्होंने मुझे हौसला दिया और कहा कि आप बिलकुल बनाएं। उनका आशीर्वाद पाने के बाद हमने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का सोचा।

 



लेखक राशिद इकबाल ने बताया कि दीनदयाल जी की मौत का रहस्य अब तक नहीं सुलझाया जा सका है। उसी विषय पर यह फ़िल्म लिखी है। जब अन्नू कपूर जी इस रोल के लिए फाइनल हुए तो मुझे बड़ी खुशी हुई कि वह एक ऐसे ऎक्टर हैं जो उस आदमी को भी अपनी अदाकारी से जीवित कर देंगे जो हमारे बीच से चले गए हैं। अन्नू कपूर का हां कहना हम सब के लिए बड़ी हिम्मत देने वाली बात रही। मुझे लगता है कि अन्नू कपूर 1 घण्टा 45 मिनट तक सिनेमाघर में किसी को अपनी कुर्सी से हिलने नहीं देंगे। हमारे पीछे जो ताकत खड़ी रही वह हैं रंजीत शर्मा, इस फ़िल्म के निर्माता। संघ के बड़े लोगों के साथ अच्छी मीटिंग हूई। मैंने इस कहानी में दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी के साथ उनकी मौत के रहस्य को पिरो दिया है। उनकी बॉयोपिक भी चल रही है और उनकी मौत की मिस्ट्री भी रोमांचक रूप से जारी है।" तो आप तैयार रहें एक जबरदस्त बायोपिक के लिए !