Wednesday, 29 October 2025

#KamalHaasan की वापसी कराने वाली #AmarHain बन गई #ThugLife



तमिल फिल्म अभिनेता कमल हासन ने, २०१५ के मध्य में, एक फिल्म अमर हैं की घोषणा की थी।  उस समय, कमल  हासन की, २०१३ की मोहनलाल अभिनीत हिट मलयालम फिल्म दृश्यम की, तमिल रीमेक फिल्म पापनाशम प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म की सफलता से उत्साहित कमल हासन ने, बॉलीवुड में दमदार वापसी के लिए फिल्म अमर रहे की घोषणा की थी।  इस फिल्म में, कमल हासन के साथ बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान काम करने वाले थे।





अमर हैं की स्क्रिप्ट स्वयं कमल हासन ने लिखी थी। उनके अनुसार अमर हैं एक शब्द क्रीड़ा है।  जिस  व्यक्ति को मरा हुआ मान लिया जाता है, वह मरा नहीं होता है।  उसका नाम अमर है। और यही समस्या भी है।  अमर हैं का प्रारम्भ एक लाश से होता है।  फिर वह आदमी जीवित दिखाया जाता है।  कमल हासन अमर हैं की हिंदी पेटी में सफलता को लेकर पूरी तरह से संतुष्ट थे। 





किन्तु, जैसा कि सामान्य रूप से हो जाता है, कमल हासन की फिल्म अमर हैं के  साथ भी वही हुआ। पापनाशम  की सफलता के बाद, कमल हासन तमिल फिल्मों में व्यस्त हो गए।  कमल हासन की बॉलीवुड में वापसी कराने वाली फिल्म अमर हैं कही  पीछे छूट गई।  सैफ अली खान के हाथों से तमिल सुपरस्टार के साथ जोड़ीदार बनने का अवसर निकल गया। क्या यह फिल्म सदैव के लिए ठन्डे बस्ते में रख दी गई ?





इस तथ्य पर से पर्दा हटा ठग्स लाइफ के दौरान।  जब कमल हासन अपनी २०२५ प्रदर्शित फिल्म ठग्स लाइफ का प्रचार कर रहे थे, तब उन्होंने रहस्योद्घाटन किया कि अमर हैं ही ठग्स लाइफ है।  कमल हासन ने रहस्योद्घाटन किया कि ठग लाइफ एक ऐसी स्क्रिप्ट पर आधारित है जो मूल रूप से उन्होंने लिखी थी। फिल्म ठग्स लाइफ का शीर्षक भी अमर हैं से लिया गया है। ठग्स लाइफ का नायक रंगराया शक्तिवेल नायकर भी मृत्यु के रहस्य से निकल कर सामने आता है। 





 ठग्स लाइफ को कमल हासन के साथ, फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम ने लिखा है। वास्तविकता तो यह है कि कमल हासन के लेखन से मणिरत्नम ने एक विचार लिया।  उस पर फिल्म लिख डाली।  इस प्रकार से अमर हैं की राख से ठग्स लाइफ ने जन्म लिया। 





इसमें कोई संदेह नहीं कि सैफ अली खान के हाथ से अवसर निकल गया।  फिल्म ठग्स लाइफ में बॉलीवुड से अली फज़ल, महेश मांजरेकर और सान्या मल्होत्रा हिंदी फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने के लिए रखे गए थे। किन्तु, सैफ अली खान के जूनियर गैंगस्टर अमरन की भूमिका के लिए सीलाम्बरासन टीआर को ले लिया गया था।   

#OTT पर #Baaghi4 #LokahChapter1 #Maarigallu #IdliKadai #TheHome



ओवर द टॉप प्लेटफार्म में फिल्म और टीवी शो देखने वाले दर्शकों के लिए अक्टूबर का अंतिम दिन, अर्थात ३१ अक्टूबर २०२५ विशिष्ट होने जा  रहा है। इस दिन सन्दलवुड, बॉलीवुड, मॉलीवुड, हॉलीवुड और कॉलीवूड की कई चर्चित फ़िल्में स्ट्रीम होने लगेंगी।  निश्चित रूप से यह घर बैठ कर फ़िल्में देखने के शौक़ीन दर्शकों के लिए स्वादिष्ट भोजन खाने जैसा होगा। 






मलयालम फिल्म लोका चैप्टर १ चंद्रा-  कड़ी में पहली  उल्लेखनीय फिल्म मलयालम भाषा की, महिला सुपरहीरो वाली फिल्म लोका चैप्टर १ चंद्रा स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म की महिला सुपरहीरो, निर्देशक प्रियदर्शन की पुत्री कल्याणी प्रियदर्शन है।  यह सुपरहीरो, काल्पनिक प्राचीन कथानक तक  सीमित नहीं। यह चरित्र अंग तस्करी का कथानक भी समेटे हुए है और पौराणिक कथानक तो है ही।  डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित और मलयालम फिल्म अभिनेता दुलकर सलमान की निर्माता के रूप में फिल्म रोमांचित करने वाले रोचक  दृश्य प्रभावों वाली है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर, सबसे अधिक  ग्रॉस करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर, ५४ दिनों में  ३० ४.२५ करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस किया।  इस फिल्म के लिए कल्याणी प्रियदर्शन की काफी प्रशंसा हो रही है। इस फिल्म को जिओ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।  





 


कन्नड़ सीरीज मारीगल्लू -  यह ऐतिहासिक वेब सीरीज भी स्थानीय लोककथाओं से प्रेरित है। मारीगल्लू दोस्तों के एक समूह की कहानी है, जो देवी मारी और प्राचीन कदंब वंश से जुड़े एक छिपे हुए खजाने पता लगाने का प्रयास कर रहे  हैं। लालच और अंधविश्वास के टकराव के साथ, उनकी खजाने की खोज श्रापों और काली शक्तियों से भरी एक भयानक परीक्षा में बदल जाती है। यह शो पौराणिक कथाओं, रहस्य और डरावनी कहानियों का मिश्रण है। इस सीरीज की विशिष्टता यह है कि इस सीरीज का निर्माण कन्नड़ फिल्म अभिनेता स्वर्गीय पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी ने किया है। इस सीरीज में, पुनीत राजकुमार कदंब वंश के संस्थापक और कर्नाटक के पहले राजा मयूर शर्मा के  राजसी अवतार में दिखाई देंगे । इस सीरीज को भी ३१ अक्टूबर से ज़ी५ पर देखा जा सकेगा। 







हिंदी फिल्म बागी ४- बागी सीरीज की तीन सफल फिल्मों के बाद, बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को दर्शक निर्माता साजिद नाडियाडवाला की ए हर्षा निर्देशित फिल्म बागी ४ में देख सकेंगे।  यह फिल्म, टाइगर श्रॉफ की छवि के अनुरूप धमाकेदार स्टंट और ज़बरदस्त ड्रामा से भरपूर फिल्म है।  छविगृहों में दर्शकों को इस फिल्म के एक्शन और नृत्यों ने काफी प्रभावित किया था।  दर्शक तमिल फिल्म की इस रीमेक फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू को पहली बार परदे पर देखेंगे।  इस फिल्म को भी ३१ अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा।  






तमिल फिल्म इडली कढ़ाई - तमिल अभिनेता धनुष की निर्माता, लेखक और निर्देशक के रूप में फिल्म इडली कढ़ाई ग्रामीण तमिलनाडु की पृष्ठभूमि में बुनी गई है। यह फिल्म यथार्थवाद और गहन भावनात्मकता का मिश्रण है। इस भावनापूर्ण फिल्म में धनुष का सहयोग अरुण विजय, सत्यराज और नित्य मेनन कर रही है।  यह फिल्म आज २९ अक्टूबर २०२५ से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकती है। 







हॉलीवुड फिल्म द होम- जेम्स डेमोनाको द्वारा निर्देशित मनोवैज्ञानिक हॉरर फिल्म 'द होम' में पीट डेविडसन मुख्य भूमिका में हैं। कहानी मैक्स नामक एक भित्तिचित्र कलाकार की है जो एक वृद्धाश्रम में सामुदायिक सेवा करता है। वहां उसे वहाँ के रहवासियों से जुड़ी अजीबोगरीब घटनाएँ दिखाई देने लगती हैं। घटनाक्रम एक हल्के-फुल्के संदेह से प्रारम्भ होकर,  परेशान करने वाले रहस्यों से भरी एक खौफनाक रहस्यमयी कहानी में बदल जाता है। इस फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली समीक्षाएं मिली।  बॉक्स ऑफिस पर भी यह  फिल्म सफल नहीं हुई। यह फिल्म हॉरर फिल्मों ऎसी  फिल्मे देखने का चाव रखने वाले  दर्शकों द्वारा देर रात तक  देखी जा सकती है। इस फिल्म को ३१ अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा। 

Tuesday, 28 October 2025

#DACOIT एक प्रेम कथा अब १९ मार्च २०२६ को





अभिनेता अदिवि शेष की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म डकैत एक प्रेम कथा में बॉलीवुड अभिनेत्री  मृणाल ठाकुर नज़र आएंगी। इस साल क्रिसमस पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म डकैत अब १९ मार्च २०२६ को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह तारीख गुड़ी पड़वा और ईद जैसे त्योहारों के अवसर को ध्यान में रख कर निर्धारित की गई है। फिल्म को हिंदी और तेलुगू - दोनों भाषाओं में एक साथ शूट किया जा रहा है। यह शेष की एक और महत्वाकांक्षी पैन-इंडिया फिल्म है, जिसमें वे सह-लेखक की भूमिका भी निभा रहे हैं।






पहले यह फिल्म क्रिसमस २०२५ पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन में अदिवि शेष को चोट लगने के बाद रिकवरी टाइम के कारण इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई।






फिल्म का निर्देशन शेनिल देव कर रहे हैं, और इसमें ज़बरदस्त कहानी, भावनात्मक गहराई और रोमांचक एक्शन का मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म में अनुपम कश्यप, प्रकाश राज और अतुल कुलकर्णी भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

#Jatadhara का भावनात्मक लोरी गीत जो लाली जो जारी



 

सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत और ज़ी स्टूडियोज़ और प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'जटाधारा' से हाल ही में दिल को छू लेने वाली लोरी “जो लाली जो” रिलीज़ हुई है, जो कहानी के सबसे भावनात्मक पहलू को उजागर करते हुए माँ-बेटे के शुद्ध, अनकहे और अटूट रिश्ते को दर्शाती है। बेमिसाल सुरों और संवेदनशील दृश्यों के माध्यम से बेहद खूबसूरती से पिरोए इस लोरी की मधुर धुन अंत तक दिल में गूंजती रहती है।

 




शिविन कश्यप द्वारा लिखे और संगीतबद्ध इस गीत में भावपूर्ण बोल और सुरीली आवाज़ एक माँ के स्नेह, ममता और त्याग को बड़े ही संवेदनशील तरीके से व्यक्त करती है। यह ट्रैक फिल्म के आध्यात्मिक और मानवीय पहलुओं को जोड़ने वाला भावनात्मक धागा है।

 




इस लोरी गीत के बारे में प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा का कहना है, “‘जो लाली जो’ सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि यह जटाधारा की धड़कन है। इस गीत के ज़रिए दर्शक एक माँ की दुआ की मासूमियत और बिछड़ने के दर्द को एक ही सांस में महसूस करेंगे। हालांकि मेरे अनुसार यह उन दुर्लभ गीतों में से एक है, जो सोचने से पहले आपको महसूस करा देती है।”

 




फिल्म के निर्माता उमेश कुमार बंसल ने कहा, “यह गीत जटाधारा की आत्मा को परिभाषित करता है, जो भावना, ऊर्जा और जागृति से भरपूर है। ‘जो लाली जो’ का हर फ्रेम वह सच्चाई दिखाता है, जिसे हम सभी ने जिया है और जाना है कि माँ का प्यार हमारी पहली लोरी भी है और जीवन भर की ताकत भी है।”




 

इनके अलावा अभिनेता सुधीर बाबू ने बताया, “‘जो लाली जो’ की शूटिंग मेरे लिए बहुत व्यक्तिगत थी। ये गीत मुझे मेरी माँ के साथ, मेरे अपने रिश्ते में वापस ले गया, जहां रिश्ते की पवित्रता, स्थिरता और भावनात्मक गहराई आज भी मौजूद है। सच पूछिए तो इस गाने में एक ऐसी शांति है, जो बिना बोले सब कह जाती है।”

 




 इस लोरी गीत में नज़र आ रही वरिष्ठ अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन का कहना है, “ शूटिंग के दौरान ‘जो लाली जो’ ने हमें भावनाओं के उस सच्चे एहसास तक पहुंचाया, जहां हर किसी की आंखें नम थीं, फिर चाहे वे कलाकार हों या क्रू के सदस्य। यह ऐसा गीत है जो आपको आपके माता-पिता के अनकहे त्याग, उनकी जागी रातों और उनके असीम प्रेम की याद दिलाता है। इसकी भावना इतनी सच्ची है कि दर्शक इसे बेहद गहराई से महसूस करेंगे।”

 




इसके साथ ही इस लोरी गीत में इंदिरा कृष्णन के साथ नज़र आ रहे अभिनेता रवि प्रकाश ने  कहा,“यह गीत उन अनकहे त्यागों का प्रतिबिंब है, जो हमारे माता-पिता हर दिन बेहद खामोशी से करते हैं। एक माता-पिता होने के नाते, इसने मुझे मेरी अपनी फैमिली की याद दिला दी। ‘जो लाली जो’ सिर्फ पैरेंटहुड की कहानी नहीं है, बल्कि हर उस माँ-बाप के निस्वार्थ प्रेम की है, जो अपने बच्चों के लिए जीते हैं।”

 





एक रहस्यमयी और भव्य सिनेमैटिक अनुभव से सजी फिल्म 'जटाधारा', पौराणिक कथाओं, विज्ञान और मानवीय भावनाओं को एक यादगार कथा में पिरोता है। फिल्म में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के साथ इंदिरा कृष्णन, शिल्पा शिरोडकर, रवि प्रकाश और रोहित पाठक महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

 




प्रेरणा अरोड़ा (एस के जी एंटरटेनमेंट) और उमेश कुमार बंसल के निर्माण में, ज़ी स्टूडियोज़ के सहयोग से बनी यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगू में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 

फुल-ऑन कॉमेडी का धमाका #Masti4 का एनसेंबल पोस्टर

 



 

बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी 'मस्ती' की वापसी को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है! विशेष रूप से जैसे ही 28 अक्टूबर यानी कल रिलीज़ होने जा रही 'मस्ती 4' की ट्रेलर रिलीज़ की डेट सामने आई है, दर्शक और ज़्यादा उत्साहित हो गए हैं और इसी उत्साह को देखते हुए वेवबाउंड प्रोडक्शन ने कलरफुल और एनर्जी से भरपूर एनसेंबल पोस्टर रिलीज़ कर उनके उत्साह को और भी हाई कर दिया है। यह पोस्टर फिल्म के मस्त, मज़ेदार और ओवर-द-टॉप अंदाज़ को पूरी तरह दर्शाता है।

 




मिलाप मिलन ज़वेरी द्वारा लिखित और निर्देशित 'मस्ती 4' में वापसी कर रही है, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की वही आइकॉनिक तिकड़ी, जो दोबारा अमर, मीत और प्रेम के अपने पॉपुलर किरदारों में नज़र आएंगे।

 




गौरतलब है कि इस नए और जबरदस्त एनर्जी से भरपूर पोस्टर में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी के साथ फिल्म की ग्लैमरस लीडिंग लेडीज़ श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज़ नोरोज़ी भी दिखाई दे रही हैं। यही नहीं, हंसी के इस बवंडर में तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत मलकानी भी शामिल हैं, जो फिल्म को मस्ती, अफरा-तफरी और शरारती मिज़ाज के एक मज़ेदार रोलरकोस्टर में बदलने का वादा कर रहे हैं।

 




पोस्टर की टैगलाइन  “भारत की नंबर 1 सबसे शरारती फ्रेंचाइजी एक बार फिर लौट आई है" इस बात की तरफ साफ इशारा करती है कि यह फिल्म दर्शकों को अनलिमिटेड हंसी, पागलपंती और फुलटू एंटरटेनमेंट का डोज़ देने वाली है।

 





21 नवंबर को भारत के सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही वेवबाउंड प्रोडक्शन और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म, मारुती इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से बनी है। इसे ए. झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया (वेवबाउंड प्रोडक्शन) के साथ इंद्र कुमार और अशोक ठाकेरिया (मारुती इंटरनेशनल), शोभा कपूर और एकता कपूर (बालाजी मोशन पिक्चर्स), तथा उमेश बंसल ने प्रोड्यूस किया है।

 





इन सभी को देखते हुए यह बात आसानी से कही जा सकती है कि मिलाप मिलन ज़वेरी के सिग्नेचर ह्यूमर, दर्शकों की पसंदीदा तिकड़ी की वापसी और नए स्टारकास्ट के धमाकेदार जुड़ाव के साथ, 'मस्ती 4' अब तक की सबसे मज़ेदार और एंटरटेनिंग बॉलीवुड कमबैक साबित होगी!

द ताज स्टोरी में कैलाश खेर का धम धड़ाक गीत



 

तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित तथा स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा द्वारा प्रस्तुत ‘द ताज स्टोरी’, हर नए अपडेट के साथ दर्शकों के बीच ज़बरदस्त चर्चा का विषय बनती जा रही है। दमदार, विस्फोटक और सोचने पर मजबूर कर देने वाले ट्रेलर के बाद अब मेकर्स ने फिल्म के शक्तिशाली डायलॉग प्रोमो के बाद इस चर्चित माहौल को एक कदम और आगे ले जाते हुए फिल्म का पहला गीत ‘धम धड़क’ जारी कर दिया है, जो कैलाश खेर की शक्तिशाली आवाज़ में फिल्म की कहानी से गहराई से जुड़ता है।

 

यह गीत फिल्म की भावनात्मक और दार्शनिक आत्मा को खूबसूरती से दर्शाता है। इसकी धुन जहां ऊर्जा से भरपूर है, वहीं इसके बोल आध्यात्मिक गहराई से ओतप्रोत हैं। गीत के विज़ुअल्स दर्शकों को फिल्म की कथा के केंद्र में ले जाते हैं। दिव्य नृत्य के साथ फिल्माए गए इस गीत में पवित्रता, समर्पण और सत्य बनाम धारणा के शाश्वत संघर्ष को बखूबी दर्शाया गया है। गौरतलब है कि राहुल देव नाथ द्वारा संगीतबद्ध इस गीत के बोल विक्रम चौधरी ने लिखे हैं। यह गीत कहानी में ऐसे पिरोया गया है कि यह फिल्म की मूल भावना को और मजबूत बनाता है।

 

परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नामित दास जैसे दमदार कलाकारों से सजी 'द ताज स्टोरी'  सिर्फ एक पीरियड या ऐतिहासिक फिल्म नहीं, बल्कि एक सिनेमा आधारित बहस है, जो सामाजिक टिप्पणी के साथ इतिहास की पुनः समीक्षा प्रस्तुत करती है।

संगीत रोहित शर्मा और राहुल देव नाथ के संगीत निर्देशन में बनी फिल्म 'द ताज स्टोरी' कथानक की तीव्रता के साथ भावनात्मक प्रभाव को भी गहरा करता है।  31 अक्टूबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में भव्य रूप से रिलीज़ हो रही ‘द ताज स्टोरी’ दर्शकों को सोचने, सवाल पूछने और शायद इतिहास व आज़ादी की परिभाषा को नए सिरे से समझने के लिए प्रेरित करेगी।

रंगीला की रि-रिलीज २८ नवंबर को



कुछ समय पहले ही 90 के दशक की मशहूर रोमांटिक म्यूज़िकल फिल्म ‘रंगीला’ की शानदार 30 साल पूरे होने के मौके पर री रिलीज की खबर आई थी अब इस फिल्म की सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने की तारीख तय हो गई हैं आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ अभिनीत यह सदाबहार फिल्म 28 नवंबर को पूरे देश के सिनेमाघरों में फिर से 4K रिस्टोर्ड वर्ज़न में रिलीज की जाएगी।

 




इस नए रिस्टोर्ड वर्ज़न में बेहतरीन रिज़ॉल्यूशन, ज्यादा शार्पनेस, और अद्भुत इमेज क्वालिटी के साथ इमर्सिव साउंड का अनुभव मिलेगा। अल्ट्रा मीडिया द्वारा उनके विशेष “अल्ट्रा रिवाइंड ” इनिशिएटिव के तहत फ़िल्म को पुनः रिस्टोर कर सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा रहा है।

 




राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित ‘रंगीला’ अपने ताज़गी भरी कहानी, ए.आर. रहमान के यादगार संगीत और शहरी सपनों व महत्वाकांक्षाओं के स्टाइलिश फिल्मांकन  के लिए आज भी एक मील का पत्थर मानी जाती है। संगीत, ग्लैमर और भावनाओं के इस संगम ने 1990 के दशक में बॉलीवुड के एक नए युग की शुरुआत की थी।

 





फ़िल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कहा “रंगीला ने उस दौर की आकांक्षाओं को दिखाया आम लोग भी बड़े सपने देख सकते हैं। इसकी सफलता ने साबित किया कि नियम तोड़ने वाला सिनेमा ही अक्सर सबसे यादगार बन जाता है।”

 





अल्ट्रा मीडिया  के सीईओ सुशीलकुमार अग्रवाल ने कहा “‘रंगीला’ बॉलीवुड के गोल्डन इरा  की यादें ताज़ा कर देती है। अल्ट्रा रिवाइंड  के तहत हम इस प्रिय क्लासिक को 4K फॉर्मेट में आधुनिक दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं, ताकि इसकी जादुई चमक आने वाले सालों तक बरकरार रहे।”

 





शानदार  विज़ुअल्स, सुपरहिट संगीत  के साथ, ‘रंगीला’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वही जादू बिखेरने आ रही है — 28 नवंबर 2025 को, बिल्कुल तीन दशक बाद जब इसने पहली बार पूरे देश का दिल जीता था।

 





अल्ट्रा रिवाइंड  — अल्ट्रा मीडिया ग्रुप की नई पहल है, जिसके अंतर्गत ‘रंगीला’ का थियेट्रिकल री-रिलीज़ दूसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले इस वर्ष 8 जुलाई को, अभिनेता व फिल्मकार गुरु दत्त की शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में अल्ट्रा  ने उनकी क्लासिक फिल्मों — प्यासा, साहिब बीवी और गुलाम, कागज़ के फूल, आर-पार, चौदहवीं का चाँद, मिस्टर एंड मिसेज 55 और बाज़ — को 4K रिस्टोर्ड फॉर्मेट में सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया था।

 





आगे भी, अल्ट्रा रिवाइंड के माध्यम से विभिन्न भाषाओं की प्रसिद्ध फिल्मों को, रिस्टोर्ड और ओरिजिनल दोनों फॉर्मैट्स में, भारत के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा।

वरुण धवन की रणभूमि बन कर भी बंद कर दी गई हृथिक रोशन, सलमान खान की शुद्धि !

बंद कर दी गई शुद्धि 



निर्माता- निर्देशक करण जोहर ने, मार्च २०१३ में फिल्म शुद्धि की घोषणा की थी।  उनकी इच्छा, २६ जनवरी २०१२ को प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म अग्निपथ की सफलता का लाभ उठाना था। वह इस फिल्म को दिवाली २०१३ में  प्रदर्शित करना चाहते थे।  शुद्धि, उनकी दिवाली में प्रदर्शित होने वाली, कुछ कुछ होता है के बाद दूसरी फिल्म होती। 






अग्निपथ की सफलता को ध्यान में रख कर, उन्होंने शुद्धि में अग्निपथ के नायक  हृथिक रोशन को लेने का विचार किया था।  स्पष्ट रूप से फिल्म के निर्देशक अग्निपथ के करण मल्होत्रा ही होते।  किन्तु, फिल्म में हृथिक रोशन की नायिका के रूप में प्रियंका चोपड़ा को नहीं बल्कि करीना कपूर को लिया गया था।  प्रियंका चोपड़ा के साथ करण जोहर के सम्बन्ध शाहरुख़ खान के साथ प्रियंका चोपड़ा के कथित रोमांस को लेकर खराब हो गए थे। करण जोहर, शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान के भी अच्छे  मित्र है।  वह नहीं चाहते थे कि गौरी खान का घर टूटे। 





इस विवाद और शुद्धि को लेकर कोई विशेष  प्रगति न होने के कारण हृथिक रोशन ने शुद्धि को  छोड़ दिया।  इसके बाद, फिल्म शुद्धि में किसी खान अभिनेता अर्थात शाहरुख़ खान या सलमान खान को लिए जाने की चर्चा हुई।  यह चर्चा, सलमान खान के नाम पर आ कर रुकी।  ऐसा प्रतीत होता था कि करण जोहर को अपना नायक मिल गया था। अब यह बात  दूसरी है कि शुद्धि की चर्चा  पुनः रुक गई। 





मई २०१५ में, करण जौहर ने यह घोषणा की कि उनकी २०१२ की हिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की जोड़ी वरुण धवन और आलिया भट्ट  शुद्धि प्रोजेक्ट का भाग होंगे।  यद्यपि, उस समय भी वरुण  धवन ने  यह स्पष्ट किया था कि शुद्धि शीघ्र निर्मित होने  नहीं जा रही। उस समय फिल्म को रोक दिए जाने के  समाचार भी आये। किन्तु,तब फिल्म के निर्देशक चुने गए करण मल्होत्रा ने ट्विटर पर बताया कि शुद्धि को रोका नहीं गया है। फिल्म सही समय पर बन कर प्रदर्शित होगी।





  

करण मल्होत्रा ​​के निर्देशन में बनाई जाने वाली फिल्म शुद्धि के भाग्य में उतार चढ़ाव ही लिखे थे। शुद्धि  परियोजना से, ऋतिक रोशन और करीना कपूर जुड़े। फिर संजय दत्त भी जुड़े।  किन्तु,  शीघ्र ही इन अभिनेताओं ने फिल्म भिन्न भिन्न कारणों से छोड़ दी। तब सलमान खान इस प्रोजेक्ट से कुछ समय के लिए जुड़े और शीघ्र ही अलग भी हो गए। इस बीच, शुद्धि के करण मल्होत्रा के स्थान पर करण जोहर के निर्देशित करने का समाचार भी आया। 






अंततः, सलमान खान के शुद्धि से निकल जाने के बाद, करण जोहर ने शुध्दि को नए नाम और  नए निर्देशक के साथ बनाए जाने की  घोषणा की। अब शुद्धि को, वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ, नए शीर्षक रणभूमि के साथ बनाया जाना था।  फिल्म का निर्देशन दुल्हनिया निर्देशक शशांक खेतान  करने वाले थे।  लगा कि अब 'शुद्धि' 'रणभूमि' बन कर बॉक्स ऑफिस के मैदान में उतरेगी।  किन्तु, अब कुछ अफवाहों के बाद रणभूमि भी खेत रही। 






शुद्धि चाहे रणभूमि बन गई हो। किन्तु, उसके योद्धा कभी भी तय नहीं हो पाए। फिल्म समाचारों  में प्रमुख स्थान पाती और अगले दिन ही बासी पड़ जाती। २०२३ में इस बंद कर दिए गए  प्रोजेक्ट को लेकर यह समाचार आया कि रणभूमि नहीं, शुद्धि बनाई जाएगी। किन्तु, नायक कोई हृथिक रोशन, सलमान खान या  वरुण धवन नहीं होंगे। बल्कि, उरी अभिनेता विक्की कौशल होंगे। 






आपको कोई नई खबर !


Monday, 27 October 2025

हॉलीवुड फिल्म घोस्ट की रीमेक थी सफल माँ और असफल प्यार का साया !

हॉलीवुड फिल्म घोस्ट की रीमेक माँ और प्यार का साया 
 

वर्ष १९९१ में, दो रीमेक फिल्मे लगातार दो हफ़्तों में प्रदर्शित हुई थी।  यह फिल्मे हॉलीवुड की १३ जुलाई १९९० को प्रदर्शित पैट्रिक स्वेज़ और डेमी मूर अभिनीत सुपरनेचुरल रोमांस फिल्म घोस्ट के कथानक पर आधारित फ़िल्में थी।  घोस्ट, पति की ह्त्या हो जाने के बाद, पत्नी को बचाने के लिए पति की आत्मा के जतन की रोचक कथा थी। 





इसी कथानक पर १९९१ में दो फ़िल्में बॉलीवुड द्बवारा भी बनाई गई थी। निर्माता बी सुभाष ने, घोस्ट की नक़ल में फिल्म प्यार का साया का निर्माण किया था। इस फिल्म के निर्देशक विनोद के वर्मा थे। प्यार का साया, घोस्ट की कार्बन कॉपी थी। ठीक घोस्ट के कथानक की तरह प्यार का साया का भी पति राहुल रॉय अपनी  हत्या के बाद , पत्नी शीबा को बचाने के लिए आत्मा बन कर उसके चारो ओर घूमता रहता है।  इस फिल्म का प्रत्येक फ्रेम घोस्ट की नक़ल पर था।  यह फिल्म ६ दिसंबर १९९१ को प्रदर्शित हुई थी। 






वही, निर्माता अनिल शर्मा ने होशियारी से काम लिया था। उन्होंने अपनी फिल्म में घोस्ट की नक़ल तो की। किन्तु, कथानक को बड़ी चतुराई से पति के स्थान पर माँ का बना दिया। लेखक श्याम गोयल ने माँ के कथानक में बच्चे को जन्म देने के बाद माँ की हत्या हो जाती है।  उसके बच्चे को भी दुश्मनों से संकट है। इसलिए माँ आत्मा बन कर अपने बेटे को दुश्मनों से बचाती है। इस फिल्म में जयाप्रदा ने माँ की भूमिका की थी। फिल्म में पति की भूमिका में जीतेन्द्र थे। यह फिल्म १३ दिसंबर १९९१ को प्रदर्शित हुई थी। 






माँ को बड़ी चतुराई से प्रस्तुत किया गया था।  बच्चे को बचाने के लिए एक कुत्ते का उपयोग किया गया था।  प्रेतात्मा की सहायता एक मंदिर का पुजारी और बाबा करते है।  इस फिल्म में अनु मलिक ने कर्णप्रिय धुनें बनाई थी। आईने के सौ टुकड़े, बरसात में जब आएगा सावन का महीना चंदा ने दी चाँदनी, आदि गीत बहुत लोकप्रिय हुए थे। 





जहाँ तक अभिनय की बात है प्यार का साया के राहुल रॉय और शीबा फिल्म की कमजोर कड़ी थे। जहाँ हॉलीवुड फिल्म घोस्ट में पति की आत्मा की तड़प देखने लायक थी, वही प्यार का साया में सब कुछ कमजोर था। न राहुल रॉय को अभिनय आता था, न शीबा में प्रेमिका के तत्व थे।  वहीँ, फिल्म माँ में माँ की भूमिका में जयाप्रदा ने दर्शको के आंसू बहा दिए थे।  पूरी फिल्म उनके अभिनय से बंधी हुई  मार्मिक थी।  दर्शक अब क्या होगा कि उलझन में फंसा फिल्म देखता रहता था।  





प्यार का साया, उस समय बनाई गई तमाम नक़ल फिल्मों की श्रंखला में थी। फिल्म के निर्माता बी सुभाष  ने इस फिल्म को बड़ी हड़बड़ी में बनाया था। क्योंकि, उन्हें ज्ञात हो गया था कि अनिल शर्मा की माँ भी घोस्ट से प्रेरित फिल्म थी वह चाहते थे कि उनकी फिल्म माँ से पहले प्रदर्शित हो जाए।  इसी जल्दी में प्यार का साया विवादों में फंसने लगी। फिल्म की शूटिंग के लिए राहुल रॉय ने तारीखे देना बंद कर दिया था। उनकी शिकायत थी कि बी सुभाष फिल्म के शूट हुए ७० प्रतिशत भाग को रीशूट कर रहे थे। इसी हड़बड़ी में उन्होंने फिल्म में राहुल के संवाद डब करवाए थे।





फिल्म प्यार का साया में अमृता सिंह ने एक भविष्यवक्ता की भूमिका की थी। इस भूमिका में उन्हें हूपी गोल्डबर्ग के गेटअप दिया गया था। वह को भविष्यवक्ता नहीं जोकर जैसी लग रही थी। उनका चरित्र भी फिल्म को कमजोर कर रहा था।






जहाँ, घोस्ट की रे की रीमेक प्यार का साया फ्लॉप हुई थी। वही दूसरी रीमेक माँ अपने कथानक के भारतीयकरण के कारण बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी। जयाप्रदा ने भी फिल्म को चुनने में समझदारी दिखाई थी। वह, निर्माता अनिल शर्मा की दो फिल्मों तहलका और माँ में अभिनय कर रही थी। पारिश्रमिक  के विवाद में, उन्होंने अनिल शर्मा की केवल एक फिल्म करने का निर्णय लिया था। यह फिल्म माँ थी।




  

माँ शीर्षक से निर्मित कुछ अन्य फिल्मे भी  उल्लेखनीय है। जयाप्रदा की फिल्म से १६ साल पहले धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और निरुपा रॉय अभिनीत फिल्म माँ प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म का कथानक सर्कस के लिए जानवर पकड़ने वाले धर्मेंद्र पर केंद्रित था। धर्मेंद्र अपनी माँ के मना करने के बाद भी हाथी और शेर के बच्चो को पकड़ कर सर्कस को बेच देते है। अपनी माँ की मृत्यु के बाद ही धर्मेंद्र का ह्रदय परिवर्तन होता है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी। बाद में इसका तमिल रीमेक रजनीकांत के साथ बनाया गया। 






निर्देशक विशाल फुरिआ की काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील वर्मा अभिनीत फिल्म माँ २७ जून २०२५ को प्रदर्शित हुई थी।  इस फिल्म की कहानी पति की मृत्यु के बाद, पति के पैतृक भवन को बेचने के लिए गई माँ को अपनी बेटी को बचाने के लिए एक सुपरनैचरल शक्ति से संघर्ष करना पड़ता है। पैंसठ करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म कठिनाई से ५२ करोड़ का ग्रॉस कर सकी थी। 

Sunday, 26 October 2025

#Netflix पर सुपरनैचुरल थ्रिलर #Baramulla



नेटफ्लिक्स पर एक नई हिंदी सुपरनैचुरल थ्रिलर बारामूला प्रसारित होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जम्भाले ने किया है।  फिल्म में मानव कौल कश्मीर के बारामूला शहर में भयावह घटनाओं के बीच बच्चों के अपहरण की जाँच करने वाले एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म  का प्रीमियर नेटफ्लिक्स इंडिया पर ७ नवंबर २०२५ को होगा।





इस फिल्म की टैगलाइन—उस शहर में आपका स्वागत है, जहाँ सच्चाई एक मिथक है और मिथकों में सच्चाई होती है - इस फिल्म के रहस्य और लोककथाओं के मिश्रण को प्रतिध्वनित करती है। इस फिल्म के प्रचार के साथ जोड़े गए पोस्टर में तूफानी पहाड़, एक प्रेतवाधित आँख की आकृति, और वातावरण में भय पैदा करने वाला एक तनावपूर्ण सैन्य आकृति दिखाई गई है। इससे यह फिल्म पर्याप्त उत्सुकतापूर्ण और रहस्यपूर्ण लगने लगी है। 





अनुमान लगाया जा रहा है कि बारामुल्ला भी नेटफ्लिक्स पर फिल्म भूल भुलैया ३ को जैसी सफलता के बाद भारतीय हॉरर स्ट्रीमिंग सामग्री में बढ़ती रुचि इंगित करती है। इस दृष्टि से अनुमान है कि बारामुल्ला को नेटफ्लिक्स इंडिया पर वर्ल्डवाइड एक करोड़ से डेढ़ करोड़ तक दर्शकों द्वारा देखा जा सकता है।





सुपरनैचुरल ड्रामा-मिस्ट्री सीरीज़ बारामूला की कहानी डीएसपी रिदवान सैय्यद (मानव कौल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कश्मीर के बर्फ से ढके बारामूला शहर में बच्चों के रहस्यमय ढंग से गायब होने की जाँच करने वाला पुलिस अधिकारी है। जैसे ही रिदवान और उसका परिवार शहर के एक खंडहर घर में रहने आता है, वह अपने अतीत के बोझ से जूझता है और साथ ही उन परेशान करने वाली सच्चाइयों को उजागर करता है जो वास्तविकता को अलौकिकता से जोड़ती हैं।






कहानी कश्मीर घाटी की बेहद खूबसूरत लेकिन अशांत पृष्ठभूमि में शुरू होती है, जहाँ अफवाहें, किंवदंतियाँ और शहर की नाज़ुक शांति इन भयानक घटनाओं से हिल जाती है। यह कहानी व्यक्तिगत हिसाब-किताब, पारिवारिक तनाव और वास्तविक व रहस्यमय के टकराव की एक शैली-मिश्रित यात्रा कराने वाली प्रतीत होती है, जिसमें कश्मीर खुद इस खुलते रहस्य में एक जीवंत, साँस लेने वाले पात्र की तरह काम करता है।





विगत कुछ वर्षों में बारामुल्ला से मिलते-जुलते कथानक वाली भारतीय थ्रिलर फ़िल्में  भिन्न ओवर द टॉप प्लेटफॉर्मों पर स्ट्रीम होती रही है। अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम  परी का कथानक अनुष्का शर्मा अभिनीत रुखसाना पर केंद्रित हैं, जो इस्लामी लोककथाओं और राक्षसी पंथों से जुड़ी एक अंधकारमय, अलौकिक उत्पत्ति वाली महिला है। उसे बचाने वाला एक आदमी जल्द ही यह महसूस करता है कि वह एक भयावह भविष्यवाणी का हिस्सा है, जिससे बुराई के साथ एक खौफनाक टकराव होता है।





 

इसी प्लेटफार्म से प्रसारित फिल्म तुम्बाड स्वतंत्रता-पूर्व भारत पर आधारित एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो एक शापित गाँव में दुष्ट शक्ति द्वारा संरक्षित एक पौराणिक खजाने के प्रति आसक्त है। लालच और अलौकिक प्रतिशोध की यह कहानी देखने में अद्भुत और विचलित करने वाली है। 






एनिमेटेड थ्रिलर छोटा भीम और दमन का अभिशाप में, छोटा भीम एक तीन सौ साल पुराने जादूगर, दमन से लड़ता है, जो तबाही मचाने के लिए लौटता है। रोमांच और अलौकिक दांव का यह मिश्रण  नेटफ्लिक्स के सभी उम्र के लोगों को पसंद आ रहा है। 






जी ५ पर कबाड़ द कॉइन का कथानक एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, जिसमें एक आदमी को एक प्राचीन सिक्का मिलता है जो काली शक्तियों को मुक्त करता है, जिससे हत्याओं की एक श्रृंखला शुरू होती है और इसकी उत्पत्ति का पता लगाने की होड़ मच जाती है। धीमी गति से चलने वाला सस्पेंस तनाव पैदा करता है।  






सोनी लिव से प्रसारित रात बाकी है का  कथानक में एक रात में एक हत्या का रहस्य उजागर होता है जब एक वकील एक राजनेता के परिवार से जुड़ी हत्या की जाँच करता है, जिसमें अलौकिक गतिविधि के संकेत रहस्य को और भी गहरा करते हैं।  






जिओ सिनेमा से प्रसारित मुंज्या का कथानक मराठी लोककथाओं पर आधारित एक युवक की  हॉरर-कॉमेडी है, जिसका सामना एक शरारती आत्मा, मुंज्या, से होता है, जो एक पारिवारिक श्राप से बंधी है। यह डर और हास्य का संतुलन बनाए रखती है।  





उपरोक्त सभी थ्रिलर फ़िल्में बारामुल्ला की तरह भारत की विविध कथा-शैली को दर्शाने वाली हैं, जिसमें अलौकिक तत्वों को क्षेत्रीय मिथकों और रहस्य के साथ मिलाया गया है।   




मानव कौल की मुख्य भूमिका के साथ भाषा सुंबली की गुलनार भूमिका वाली बारामुल्ला का निर्देशन और लेखन आदित्य सुहास जम्भाले ने किया है, जिन्हें आर्टिकल ३७०  के लिए जाना जाता है। इसकी कहानी आदित्य धर ने लिखी है और सह-निर्माता बी६२ स्टूडियो के लोकेश धर हैं। यह फिल्म जियो स्टूडियो के सहयोग से निर्मित की गई है, जो नेटफ्लिक्स और बी६२ स्टूडियो के बीच दूसरी साझेदारी है।

#AneesBazmi की फिल्म 'नाम' डुबो गई #AjayDevgn का नाम!



रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के प्रदर्शित होने के पश्चात्, नायक अभिनेता अजय देवगन की फिल्म नाम प्रदर्शित हुई थी। जहाँ, सिंघम अगेन ने, अजय देवगन के प्रशंसक दर्शकों में हलचल मचा दी थी, वहीं फिल्म नाम का कोई नामलेवा तक नहीं था। यहाँ तक कि अजय देवगन ने भी इस फिल्म का कोई प्रचार नहीं किया।  फिल्म के निर्देशक अनीस बज़्मी ने भी फिल्म को अपना कहने से मना कर दिया।




  

 नाम की विडम्बना ही थी कि  दीवानगी, प्यार तो होना ही था और हलचल के बाद, अभिनेता अजय देवगन  और निर्देशक अनीस बज्मी की जोड़ी की चौथी फिल्म नाम २२ नवंबर २०२४ को प्रदर्शित हुई और पहले शो से ही धड़ाम हो गई । इस फिल्म का निर्माण २० करोड़ के बजट में हुआ था। किन्तु, अजय देवगन के साथ समीरा रेड्डी, भूमिका चावला, श्रिया सरन, राहुल देव, यशपाल शर्मा, मुकेश तिवारी, राजपाल यादव, विजय राज, विद्या मलवाडे, माहि गिल, आदि की भूमिकाओं वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मात्र एक करोड़ दो लाख का ग्रॉस ही कर पाई।





अजय देवगन के प्रशंसकों को भी चिंता होगी कि कैसे नाम अजय देवगन का नाम डुबो गई! वास्तविकता क्या थी, इसे  इसी तथ्य से समझा जा सकता है कि अजय देवगन ने तक इस फिल्म का प्रचार बिलकुल नहीं किया। फिल्म के निर्देशक अनीस बज़्मी ने भी खुद को  फिल्म से दूर कर लिया। उन्होंने उस समय दिए गए साक्षात्कारों में स्पष्ट किया कि यदि निर्माता इस पुरानी फिल्म को प्रदर्शित ही करना चाहते हैं तो मैं क्या कर सकता हूँ। मैं तो इस फिल्म को भूल चुका है। 





अजय देवगन द्वारा नाम का बिलकुल प्रचार न किये जाने और अनीस बज़्मी द्वारा भूल जाने का कारण क्या है ? यदि आप में से किसी ने यह फिल्म देखी होगी तो फिल्म का नरेशन अभिनेता राजकुमार राव ने किया था। इससे फिल्म पुरानी जैसी नहीं लगती थी। स्वयं निर्माता भी इस फिल्म को केवल दस साल पहले बनी फिल्म बता रहे थे। जबकि, यह सभी बाते बिलकुल झूठी थी, दर्शको को बहकाने का प्रयास थी।





फिल्म को हुमायूँ मिर्ज़ा ने लिखा था। हुमायूँ को १९६९ में प्रदर्शित सुपर फ्लॉप फिल्म दिल ए बेताब के लिया जाना जाता है।  वही नाम के कथाकार, पटकथाकार और संवाद लेखक थे।  इस फिल्म की  नायिका समीरा रेड्डी को तो अब दर्शक भूल चुके हैं। भूमिका चावला भी हिंदी फिल्मों से दूर हो चुकी है।  विद्या मलवाडे और माहि गिल अब हिंदी फिल्मों में नहीं दिखाई देती।  इससे आप इस फिल्म के पुरानेपन का अनुमान लगा सकते है।





वास्तविकता भी यही है।  नाम द मिसिंग आइडेंटिटी का निर्माण २००३ में प्रारम्भ हुआ था।  प्रारम्भ में इस फिल्म का शीर्षक बेनाम रखा गया था।  २००४ से इस फिल्म की नियमित शूटिंग प्रारम्भ हो गई थी। इस समय अजय देवगन अपने फिल्म जीवन के शिखर पर थे।  इस फिल्म को २००५ में प्रदर्शित किया जाना था। किन्तु,  इस फिल्म की रिलीज़ २००५ के बाद २००६, २००८ और २०१४ में टलती रही।  अंततः  यह फिल्म बीस साल बाद २०२४ में प्रदर्शित हो सकी। 





स्पष्ट है कि दो दशक बाद फिल्मों और फिल्म दर्शकों की पसंद में काफी परिवर्तन हो चुका था।  हिंदी दर्शक काफी  चतुर है। वह फिल्म के पोस्ट देख कर ही काफी कुछ भांप लेता है।  ट्रेलर या टीज़र तो फिल्म की पूरी पोल खोल देते है।  नाम के साथ भी ऐसा ही हुआ। यह फिल्म बेनाम से नाम तो बन गई, किन्तु, दर्शकों में नाम नहीं बना सकी।





नाम, अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिंघम अगेन और निर्देशक अनीस बज़्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया ३ के २१ दिनों बाद प्रदर्शित हुई थी। सिंघम अगेन ने ३८९ करोड़ का ग्रॉस किया था और भूल भुलैया ३ का ग्रॉस ४२४ करोड़ हुआ था।  किन्तु, नाम एक करोड़ चार लाख के ग्रॉस में सिमट कर, अजय देवगन का नाम डुबो गई।  

#RashmikaMandanna की #Girlfriend ७ नवम्बर से



थम्मा में पिशाचों की अंधेरी, खून से लथपथ दुनिया में उलझने   के बाद, रश्मिका मंदाना एक बिल्कुल अलग दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। यह एक ऐसी दुनिया जहाँ प्यार, उलझन और भावनात्मक उथल-पुथल का बोलबाला है।




रश्मिका मन्दाना की ७ नवंबर २०२५ से प्रदर्शित होने जा रही फिल्म द गर्लफ्रेंड का विगत दिनों प्रदर्शित ट्रेलर एक उलझी हुई प्रेम कहानी की झलक देता है जहाँ रश्मिका का किरदार एक परेशान करने वाले सवाल से जूझता है – क्या वह सचमुच अपने प्रेमी से प्यार करती है, या सिर्फ़ उसके बारे में सोचती है?




शनिवार को, फिल्म द गर्लफ्रेंड के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज़ की तारीख की घोषणा के साथ ही इसका ट्रेलर भी जारी किया। इस ट्रेलर ने लोगों को फिल्म के ज़बरदस्त भावनात्मक कंटेंट का एहसास कराया। वीडियो में, रश्मिका का किरदार अपने प्रेमी के साथ डिनर पर इस बारे में बात करती है कि लोग किस वजह से रिश्ते में रहना चाहते हैं और क्या दो लोग वाकई एक-दूसरे के लिए सही हो सकते हैं।




राहुल रवींद्रन द्वारा निर्देशित फिल्म द गर्लफ्रेंड में रश्मिका के साथ दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का लेखन और निर्देशन राहुल ने किया है। इसका निर्माण धीरज मोगिलिनेनी और विद्या कोप्पिनीदी ने किया है। संगीत हेशम अब्दुल वहाब ने दिया है और छायांकन कृष्णन वसंत ने किया है।





इस फिल्म का टीज़र पिछले साल रिलीज़ हुआ था। इसकी शुरुआत विजय देवरकोंडा की आवाज़ में मुख्य अभिनेत्री की खूबसूरती की तारीफ़ के साथ हुई, जिसमें रश्मिका अपने सामान के साथ कॉलेज में प्रवेश करती दिखाई दे रही थीं।




रश्मिका अभी भी बड़े नाम वाले अभिनेताओं और दमदार कहानियों वाली फिल्मों के बीच संतुलन बनाने में सक्षम हैं। द गर्लफ्रेंड उनके करियर का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है। रश्मिका मंदाना, जहाँ  अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म पुष्पा सीरीज की श्रीवल्ली के रूप में दर्शकों को मुग्ध कर पाई है, ठीक वैसे ही वह रोमांटिक फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुकी है। गीता गोविन्दम, चलो, किरिक पार्टी, भीष्म, गुड बाय, सीता रामम और देवदास में नायक के रोमांस में वह अपनी उपयोगिता स्थापित कर चुकी है।





आशा है कि कुबेर और थामा की सफलता के बाद, रश्मिका मंदाना द गर्लफ्रेंड से अपनी अभिनय प्रतिभा के अधिक परिपक्व और विचारशील पक्ष को दिखा पाने सफल होंगी ।  

परदे पर इंदिरा गाँधी न बन सकी विद्या बालन, मनीषा कोइराला, माधुरी दीक्षित !



कांग्रेस की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी, भारतीय राजनीति का सबसे विवादित और सम्मानित नाम रही है। वह भारत राष्ट्र पर, संविधान के विरुद्ध आपातकाल  लगा कर काफी कुख्यात हुई।  एक सिख गार्ड द्वारा उनकी हत्या भी, उनके द्वारा खालिस्तानियों का राजनीतिक प्रयोग करने के परिणामस्वरुप हुई।  






ऎसे विवादित व्यक्तित्व पर बॉलीवुड में फिल्म न बने, ऐसा हो ही नहीं सकता।  इंदिरा गाँधी के नाम पर भी फिल्मे बनाने की घोषणा हुई।  किन्तु, अधिकतर फ़िल्में घोषणा से आगे नहीं बढ़ पाई। किन्तु, इमरजेंसी जैसी फिल्म बनी भी, प्रदर्शित भी हुई और दर्शकों द्वारा बिलकुल नकार भी दी गई। 






भारतीय फिल्म उद्योग ने, इंदिरा गाँधी के जीवन पर चाहे फ़िल्में न के बराबर बनाई हो, किन्तु, अपनी फिल्मों में उनके  नाम का प्रयोग बहुत किया।  गुलजार की फिल्म आँधी, अमृतलाल नाहटा की फिल्म किस्सा कुर्सी का और आईएस जोहर की फिल्म नसबंदी तो इंदिरा गाँधी के जीवन काल में प्रदर्शित भी हुई।  यह सभी फिल्मे बायोपिक नहीं, उनका किसी न किसी सन्दर्भ में नाम प्रयोग करने वाली फ़िल्में थी। 







कंगना रनौत की निर्माता, निर्देशक और अभिनेत्री के रूप में बनाई गई फिल्म इमरजेंसी एक ऐसी फिल्म थी, जो प्रदर्शित भी हुई।  इस फिल्म में देश में लगाए गए आपातकाल में इंदिरा गाँधी की भूमिका का विस्तार से उल्लेख किया गया था। किन्तु, अचरज की बात है कि हिंदी फिल्म दर्शकों ने उनकी इस फिल्म को पूरी तरह से ठुकरा दिया। साठ करोड़ की लागत से बनी इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर कठिनाई से २२ करोड़ का ग्रॉस कर पाई।





इसी कड़ी में, विद्या बालन और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर का नाम भी जुड़ जाता है, जो इंदिरा गाँधी के चरित्र को सेलुलॉइड पर उतारना चाहते थे, किन्तु, असफल रहे। इस प्रोजेक्ट के बारे में जानने से पूर्व बता दें कि यह कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक वेब सीरीज थी।  







टीएमसी की वर्तमान राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने  इंदिरा गाँधी के जीवन पर एक पुस्तक लिखी थी। निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने इस पुस्तक पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीद लिए थे।  इस पुस्तक पर सीरीज बनाने की घोषणा २०१९ में की गई। इस सीरीज में श्रीमती इंदिरा गाँधी की भूमिका सिद्धार्थ की पत्नी अभिनेत्री विद्या बालन करने वाली थी।  







विद्या बालन ने, रुपहले परदे पर विवादित तमिल फिल्म अभिनेत्री सिल्क स्मिता पर फिल्म द डर्टी पिक्चर करके राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता था। उन्होंने, ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी पर इसी शीर्षक वाली फिल्म में, शकुंतला देवी को जीवंत कर दिया था। विद्या बालन को, तमिलनाडु की मुख्य मंत्री जे जयललिता पर फिल्म थलेवि का प्रस्ताव भी किया गया था। किन्तु, उन्होंने इसे ठुकरा दिया। बाद में इस भूमिका को, फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गाँधी की भूमिका करने वाली कंगना रनौत ने जीवंत किया। 







इंदिरा गाँधी की भूमिका में विद्या बालन के उत्साह का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जगन शक्ति की फिल्म मिशन मंगल के बाद, अपनी सभी फिल्मों को होल्ड पर डाल दिया था। ताकि वह स्वयं को इंदिरा गाँधी के चरित्र में ढाल सकें। अब यह बात दूसरी है कि सीरीज की घोषणा के तीन साल और इमरजेंसी के प्रदर्शित होने के बाद इंदिरा गाँधी बायोपिक को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया। 







निस्संदेह, इंदिरा गाँधी के आपातकाल के दौरान, देवानंद, आईएस जोहर, आदि फ़िल्मकारो के नेतृत्व में आपातकाल का विरोध करने वाला हिंदी फिल्म उद्योग, उनके कारनामों पर फिल्म बनाने से बचता रहा है। कदाचित यही कारण था कि इंदिरा गाँधी, आपातकाल और स्वर्णमंदिर काण्ड में इंदिरा गाँधी की भूमिका की पड़ताल करने वाले हिंदी फिल्मों का टोटा रहा। 








इसके बाद भी, कुछ प्रोजेक्ट प्रारम्भ किये गये। यह प्रोजेक्ट स्थापित करते है कि  विद्या बालन का प्रोजेक्ट पहली इंदिरा गांधी बायोपिक नहीं थी, जिसे बंद किया गया । नेपाल के प्रधानमंत्री रहे बीपी कोइराला की पोती मनीषा कोइराला भी इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली थीं। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत इंदिरा गांधी की ८५वीं जयंती  पर हुई थी। इंदिरा गांधी: अ ट्रिस्ट विद डेस्टिनी शीर्षक से बनाई जाने वाली इस फिल्म का निर्माण नितिन केनी और निर्देशन एन चंद्रा करने वाले थे। आंधी के पटकथा लेखक कमलेश्वर, ने इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना की थी और हृदयनाथ मंगेशकर को संगीत देना था।  यह फिल्म न केवल इंदिरा के राजनीतिक करियर पर बल्कि उनके निजी जीवन पर भी केंद्रित होने वाली थी। मनीषा कोइराला प्रतिष्ठित श्रीमती जी का किरदार निभाने को लेकर इतनी उत्साहित थीं कि उन्होंने अपनी नाक का आकार भी बदलवाने का फैसला कर लिया था।






  

शालीमार और सिनेमा सिनेमा जैसे प्रोजेक्ट के प्रसिद्द फिल्म निर्माता कृष्णा शाह  ने भी श्रीमती गांधी फिल्म बनाने के लिए, इंदिरा गाँधी की भूमिका निभाने के लिए माधुरी दीक्षित से संपर्क किया था। उन्होंने २००९ में माधुरी दीक्षित को उनके कोलोराडो स्थित घर पर माधुरी से मुलाकात कर उन्हें अपने द्वारा किया गया व्यापक शोध दिखाया। किन्तु, उसके बाद फिल्म के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी गई । कृष्णा शाह के निधन के बाद, यह प्रोजेक्ट ख़त्म हो गया।