Wednesday 28 February 2018

शुरू हुआ गुलशन कुमार के नाम पर फिल्म इंस्टिट्यूट

संगीत कंपनी टी-सीरीज के संस्थापक एवं म्यूजिक मुगल के नाम से प्रख्यात गुलशन कुमार हमेशा प्रतिभाओं को हरसंभव बेहतर प्लेटफाॅर्म मुहैया कराते रहे थे। उनकी मृत्यु के बाद उनकी उम्मीदों, आकांक्षाओं एवं सपनों को साकार करने का बीड़ा उनके पुत्र भूषण कुमार ने उठाया है। वह अपनी फिल्मों से नई पीढ़ी के कलाकारों को लाइमलाइट में ला कर अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा कर रहे हैं। अब उन्हें इस काम में छोटी बहन एवं बाॅलीवुड की नामचीन प्लेबैक सिंगर तुलसी कुमार का साथ-सहयोग भी मिलने लगा है। दरअसल, गुलशन कुमार के आम प्रतिभाओं को भी संपूर्ण कलाकारबनाने के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम एठाते हुए तुलसी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित फिल्मसिटी में गुलशन कुमार फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया (जीकेएफटीटीआई) की स्थापना की है। यह इंस्टिट्यूट 27 फरवरी से केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, नामचीन फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी, प्लेबैक सिंगर तुलसी कुमार, रंगकर्मी-कवि-सह-अभिनेता डाॅ. सईद आलम, गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया की मौजूदगी में शुरू हो गया । जीकेएफटीटीआई के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि गुलशन कुमार खुद एक काॅमनमैनथे, जिन्होंने अपने जीवन में फर्श से अर्श तक का सफर अपनी मेहनत, लगन, समर्पण, ईमानदारी और बेमिसाल व्यक्तित्व के दम पर किया। यही वजह रही कि जीवन एवं कारोबार के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छूने के बावजूद वे हमेशा काॅमनमैनही बने रहे। इसी कारण उनकी हमेशा कोशिश रही कि वे प्रतिभाशाली काॅमनमैनको हरसंभव मदद करें। हालांकि, आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन जीकेएफटीटीआई की स्थापना करके तुलसी कुमार ने साबित कर दिया है कि वह भी अपने पिता के दिखाए नेकी के रास्ते एवं नक्शेकदम पर चल रही हैं। जीकेएफटीटीआई की स्थापना वाकई प्रतिभाशाली युवाओं के लिए बेहतर मंच साबित होगा, जो उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक बनेगा।
फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा कि गुलशन कुमार जी ने उस वक्त आमलोगों का साथ दिया, उनके साथ एक बड़े भाई की तरह मजबूती के साथ खड़े रहे, जब वे खुद कुछनहीं थे। जैसे-जैसे उनकी ताकत बढ़ी, उनके सहयोग का दायरा बढ़ता गया। उनकी सदाशयता और सहयोग से बाॅलीवुड में कई ऐसे कलाकार पैदा हुए, जो आज टाॅपपर विराजमान हैं। मुझे यह कहने में हिचक नहीं कि गुलशन जी का आम प्रतिभाओं को संपूर्ण कलाकार बनाने जो सपना अधूरा रह गया था, जीकेएफटीटीआई को स्थापित करके तुलसी कुमार उसे संपूर्णता प्रदान करेंगी।

तुलसी कुमार ने कहा कि देश में एक से बढ़कर एक फिल्म इंस्टीट्यूट मौजूद हैं। वहां से भी कलाकार पैदा किए जा रहे हैं। लेकिन, उन फिल्म संस्थानों से जीकेएफटीटीआई बिलकुल अलग होगा, क्योंकि यहां प्रतिभाओं को केवल एक्टर, सिंगर, डायरेक्टर, कैमरामैन, स्टोरी राइटर आदि ही नहीं बनाया जाएगा, बल्कि हमारा जोर उन्हें संपूर्णकलाकार बनाने पर होगा। जीकेएफटीटीआई की स्थापना का मूल उद्देश्य धनोपार्जन करना नहीं, बल्कि अन्य संस्थानों से अलग राह अख्तियार करते हुए इस फील्ड में खुद को एक माइलस्टोनके रूप में स्थापित करना होगा। जीकेएफटीटीआई में प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी रुचि एवं प्रतिभा के कारण ही प्रवेश मिलेगा। इसके लिए बाकायदा संस्थान के नामचीन शिक्षकों के द्वारा आॅडिशन लिया जाएगा और चयनित छात्रों को संपूर्णकलाकार के तौर पर विकसित एवं प्रशिक्षित किया जाएगा।"



क्या फिर बनेगी अभिषेक-ऐश्वर्या जोड़ी ?

क्या, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी फिर बनेगी ? शैलेश आर सिंह एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने, बस एक पल, दिल कबड्डी और तनु वेड्स मनु के अलावा अलीगढ, मदारी और सिमरन जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया है . वह ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की पति-पत्नी जोड़ी को लेकर कोप फिल्म बनाना चाहते हैं. यह फिल्म उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर होगी. इस फिल्म में ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही पुलिस किरदार करेंगे. इस जोड़ी ने अब तक, ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ न कहो, उमराव जान, धूम २, गुरु, सरकार राज और रावण जैसी फ़िल्में एक साथ की हैं. कुछ फिल्मों में यह नायक नायिका थे. धूम २ और गुरु की बात न की जाए तो यह जोड़ी अभी तक दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सके हैं. इसके बावजूद इन दोनों को जोड़ी में लेने की कोशिश की जाती रही है. अब शैलेश ऐसा ही एक प्रयास कर रहे हैं. लेकिन, कुछ समय पहले यह खबर थी कि बजट के झंझटों के कारण इस जोड़ी की फिल्म को बंद कर दिया गया है. यह भी कहा गया कि ऐश्वर्या राय फिल्म की स्क्रिप्ट में काफी बदलाव चाहती थी. बहरहाल, अब कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर यह फिल्म बनाई जाएगी. ज़ल्द ही इस फिल्म की दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया जायेगा. यह भी खबर है कि शैलेश इस फिल्म के निर्देशन के लिए किसी नए निर्देशक की तलाश में हैं. अगर यह फिल्म बनाई जाती है तो फिल्म की तुलना बेशरम से होगी . रणबीर कपूर अभिनीत बेशरम में रणबीर के माँ-पिता नीतू सिंह और ऋषि कपूर ने पुलिस किरदार किये थे, जो एक ही थाने में तैनात थे.  बेशरम के निर्देशक अभिनय कश्यप ने अपनी फिल्म में रियल लाइफ पति-पत्नी और माँ-पिता को इसी लिए लिया था कि दर्शकों का फिल्म के प्रति कौतूहल बढेगा. लेकिन, दबंग जैसी फिल्म के निर्देशक की बेशरम बॉक्स ऑफिस पर धुल चाट गई थी. 


इहाना ढिल्लन से प्यार करने लगेंगे - पढ़ने के लिए क्लिक करें

हेट स्टोरी ४ देख कर इहाना ढिल्लन से प्यार करने लगेंगे !

दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड की हिट हेट स्टोरीफ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हेट स्टोरी ४ की  रिलीज के साथ ही दर्शकों का परिचय एक पंजाबी कुड़ी इहाना ढिल्लन से होगा । पंजाबी फिल्मों की यह कातिल हसीना डायरेक्टर विशाल पंड्या की हेट स्टोरी ४ से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। फिल्म  मार्च को रिलीज हो रही है। 
अपनी इस डेब्यू बाॅलीवुड फिल्म के बारे में इहाना ने बताया, ‘दरअसल टी-सीरीज की कास्टिंग टीम से मुझे एक कॉल मिला। मुझे बताया गया कि उन लोगों ने मेरी पंजाबी फिल्म टाइगरको देखा है और उस फिल्म में मेरा प्रदर्शन उन लोगों को पसंद आया है । इसके बावजूद मुझे हेट स्टोरी ४ में काम करने को लेकर थोड़ा संशय था, क्योंकि मैं बोल्ड किरदार के साथ बॉलीवुड में एंट्री नहीं करना चाहती थी। इसकी वजह यह थी कि साल २०१२ में आई विवेक अग्निहोत्री निर्देशित इस सीरीज की पहली फिल्म में बंगाली एक्ट्रेस पाओली दाम ने सनसनीखेज तरीके से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तो वहीं २०१४ में आई विशाल पंड्या निर्देशित सीरीज की दूसरी फिल्म ने पंजाबी और साउथ की फिल्मों की हिट एक्ट्रेस सुरवीन चावला को रातोंरात बॉलीवुड में भी सुर्खियों में ला दिया था। जबकि, दो साल पहले आई इस सीरीज की तीसरी फिल्म में भी दर्शकों ने एक्ट्रेस जरीन खान को पहली बार बेहद बोल्ड अवतार में देखा था। स्वाभाविक तौर पर हेट स्टोरीसीरीज की चैथी फिल्म को लेकर भी मेरे मन में ऐसा ही कुछ भाव था। मेरे मन में यह बात घुसी हुई थी कि अगर आप ऐसी फिल्म से शुरुआत करते हैं, तो आप केवल उसी प्रकार की भूमिकाएं पा सकते हैं, क्योंकि बाॅलीवुड का दस्तूर रहा है कि आप जैसा काम करते हो, आपकी छवि वैसी ही बनती है। इसलिए पहले मैंने इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया था, क्योंकि मैं इतने बोल्ड किरदार के साथ बॉलिवुड में अपना करियर शुरू नहीं करना चाहती थी। 
तब इस फिल्म को आपकी मंज़ूरी कैसे मिली, पूछे जाने पर इहाना  बताती हैं, "लेकिन जब फिल्म की टीम के साथ दूसरी बार मेरी मुलाकात हुई, तो मैंने पूरी कहानी सुनी। कहानी सुनने और फिल्म में अपने किरदार के बारे में और ज्यादा जानने के बाद मैंने फौरन हांकह दिया, क्योंकि मुझे पता चल गया था कि हेट स्टोरी ४ पिछली तीन फिल्मों की तरह नहीं है, बल्कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसकी कहानी बहुत अच्छी है। दरअसल, यह अपनी पूर्ववर्ती तीनों फिल्मों की तरह नफरत की कहानी नहीं है, बल्कि यह बदला लेने की कहानी है।
इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के दौरान ही मॉडलिंग की शुरुआत कर चुकी इहाना ने कहा, ‘फिल्म में मेरी एक कॉरपोरेट लड़की रेशमा की भूमिका है, जो फिल्म की कहानी पर जबरदस्त और प्रभावी असर डालती है। इसलिए एक अभिनेत्री के रूप में मैंने सोचा कि यह मेरे लिए एक बेहतरीन शुरुआत है, क्योंकि इसके जरिये मुझे देश की सबसे बड़ी प्रोडक्शन हाउस में से एक टी-सीरीज के साथ काम करने का मौका भी मिल रहा था।’ 
उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका की तैयारी कैसे की, के बारे में पूछने पर इहाना ने बताया, ‘इस रोल को समझने एवं उसी रूप में पर्दे पर साकार करने के लिए हमने निर्देशक विशाल पंड्या के साथ एक महीने की एक कार्यशाला की। उसके बाद मुझे पता चला कि एक कॉरपोरेट लड़की का मेरा किरदार ग्रेशेड वाला है, इसलिए इसमें भरपूर विविधताएं हैं। इसी वजह से फिल्म में मेरे अभिनय को, लुक के बजाय ज्यादा महत्व दिया गया है। इसीलिए मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक भी हूं। इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी काफी समय बाद फिर से नजर आने वाले है और उनका भी इस फिल्म में बेहद अहम किरदार है। फिल्म की कहानी समीर अरोड़ा ने लिखी है और इसका निर्देशन विशाल पांड्या ने किया है।
यह पूछने पर कि रील लाइफ की रेशमा एवं रियल लाइफ की इहाना के बीच क्या और कितनी समानताएं हैं, तो इहाना ने कहा कि वास्तविक जीवन में रेशमा और इहाना के बीच कोई भी समानता नहीं हैं। रियल लाइफ में मैं एक साधारण लड़की हूं, जो हर समय मुस्कुराती रहती है। जबकि रेशमा बहुत जिद्दी, लेकिन मजबूत इरादों वाली भी है। दोनों के बीच एकमात्र समानता यह है कि दोनों ही बहुत आसानी से भावुक हो जाती हैं। चूंकि यह मेरे रियल लाइफ से बहुत अलग कैरेक्टर है, इसलिए यह बेहद चुनौतीपूर्ण भी था। मेरे लिए थोड़ा मुश्किल भी था, लेकिन ऐसा अद्भुत काम और किरदार हर किसी को नहीं मिलता है। इसलिए इस किरदार को जीने में बहुत मजा आया।’ 
र्जुन रामपाल की आने वाली फिल्म नास्तिकमें इहाना का कैमियो हैं।



Tuesday 27 February 2018

सुधीर मिश्र का राजनीतिक देवदास है दास देव

शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय का निराश हताश देवदास अब १०० साल का सफ़र तय कर चुका है।  इस शराबी किरदार को कई भाषाओँ की फिल्मों में उतारा गया है।  कुछ फिल्मकारों ने इसे अपने दृष्टिकोण से देखने की कोशिश की है।  इनमे से एक सुधीर मिश्र भी हैं।  राजनीति के खुरदुरे धरताल पर व्यंग्य की पीक मारने के लिए मशहूर सुधीर मिश्र अब देवदास के  राजनीतिक संस्करण दास देव को लेकर आ रहे हैं।  इस फिल्म का दास देव राजनीती के खेल का महत्वाकांक्षी खिलाड़ी है।  इस फिल्म में नेता देव की भूमिका राहुल भट कर रहे हैं।  कश्मीर से  इस खूबसूरत अभिनेता को हिंदी दर्शक उर्दू फिल्म यह मोहब्बत है (२००२) के अलावा हिंदी फिल्म नई पड़ोसन, अग्ली, फितूर, जय गंगाजल और यूनियन लीडर में देख चुके हैं।  उनके १६ साल लम्बे फिल्म करियर मे सिर्फ छह फ़िल्में इस बात  की गवाही देती हैं कि बॉलीवुड ने उनकी प्रतिभा का उपयोग करने की कोशिश नहीं की।  दास देव के ट्रेलर में राहुल भट्ट  बड़े दमदार लग रहे हैं।  सुधीर मिश्रा कहते हैं, "मेरी फिल्मों में हीरो नहीं होतेएक्टर होते हैं।  मैंने एक फिल्म में राहुल में अपने देव को देखा था।  उनकी भेद देने की क्षमता ने मुझे प्रभावित किया।" इस आधुनिक देवदास की पारो ऋचा चड्डा हैं।  दास देव की पारो एक ऐसी महत्वकांक्षी औरत है, जो सही  करने के लिए कुछ भी गलत कर सकती है।  वह हमेशा, हर परिस्थिति में देव के साथ खड़ी रहती है। सुधीर मिश्रा कहते  हैं, "ऋचा चड्डा का प्रखर आत्मनिर्भर व्यक्तित्व, मेरी फिल्म की पारो के लिहाज़ से  परफेक्ट है।" देवदास की तमाम फिल्मों में तीन किरदार देवदास, पारो और चंद्रमुखी हमेशा अहम् रहे हैं।  दास देव में चंद्रमुखी राजनीती का चोला पहन कर चांदनी बन गई है।  वह आज की राजनीतिक हस्ती है। वह पार्टी के पैसो की देखभाल करती है, फ़िक्सर है और छल परपंच की महारथी है।  फिल्म में इस भूमिका को खूबसूरत अदाकारा  अदिति राव हैदरी कर रही हैं। वह एक खतरनाक गलती कर जाती है, देव से प्यार।  सुधीर मिश्रा कहते हैं, "जब मैं चांदनी की भूमिका को लिख रहा था, मेरे  जेहन में केवल एक ही चेहरा था, वह थी अदिति राव हैदरी।" इन तीन किरदारों के अलावा, उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर फिल्म में कुछ दूसरे महत्वपूर्ण चरित्र भी हैं।  इन भूमिकाओं को विनीत सिंहसौरभ शुक्ल, विपिन शर्मा, दीपराज राणा और दलीप ताहिल कर रहे हैं।  सुधीर मिश्रा कहते हैं, "यह सभी अभिनेता सशक्त अभिनय करने वाले हैं।  इसीलिए, दास देव के  जटिल चरित्र कर रहे हैं।" अनुराग कश्यप की ख़ास भूमिका वाली दास देव पहले १६ फरवरी को रिलीज़ हो रही थी।  बाद में इसकी तारीख ९ मार्च निश्चित की गई।  लेकिन, अब यह फिल्म एक हफ्ता देर से २३ मार्च को रिलीज़ हो रही है।  


सोनू ठुकराल का म्यूजिक वीडियो- देखने के लिए क्लिक करें

सोनू ठुकराल का म्यूजिक वीडियो, हिना खान का जलवा

बाॅलीवुड के मशहूर गायकों उदित नारायण, सोनू निगम, शान, सुनिधि चैहान, गुरदास मान, हंसराज हंस, मलकीत सिंह, हरभजन मान, जसबीर जस्सी, मीका सिंह, जैजी बी जैसे कई दिग्गज गायकों के साथ देशभर में स्टेज शो कर चुके पॉप सिंगर सोनू ठुकराल ने अपनी आवाज से मायानगरी का भी दिल जीत लिया है। एक के बाद एक लगातार पंजाबी और हरियाणवी हिट लोकगीत देने के बाद सोनू का पहला एलबम ढोल स्पीकरटिप्स म्यूजिक कंपनी ने वर्ष २००९ में रिलीज किया था, जिसमें फोक, पाॅप एवं ट्रैजिक जैसे कुल नौ गानों का संगम था। संगीत प्रेमियों ने ढोल स्पीकरपर खूब प्यार बरसाया था। खासकर टिप्स म्यूजिक कंपनी के एलबम ढोल स्पीकरउनकी पहली सोलो एलबम थी, जिसके मार्केट में आने के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। वहीं टिप्स कंपनी की ही एक और एलबम हरियाणे का छोरासे भी धूम मचाया। हालांकि, फिलहाल सोनू की चर्चा उनके नए गाने को लेकर हो रही है, जिसका शीर्षक है भसूडी। अपने इस नए म्यूजिक वीडियो के बारे में सोनू ने बताया कि इसकी शूटिंग हमने हाल ही में पंजाब के पटियाला में संपन्न की है। इस म्यूजिक वीडियो में गीत एवं संगीत प्रीत हुंडाल का है, जबकि रैप की जिम्मेदारी प्रधान ने उठाई है। खास बात यह कि प्रोड्यूसर अर्शदीप सिंह एवं स्वपन मोंगा की राॅबी सिंह के डायरेक्शन में बने इस म्यूजिक वीडियो में मेरे साथ टीवी डेली शॉप ये रिश्ता क्या कहलाता हैसे लेकर रियलिटी शोज खतरों के खिलाड़ीके अलावा कलर्स के ही शो बिग बॉसका हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस हिना खान ने काम किया है। सोनू ने बताया कि यह एक मनोरंजक गाना है, जिसका शीर्षक भसूडीभी अपने आप में अनूठा है। खास बात यह है कि यह हिना खान का पहला म्यूजिक वीडियो है यानी इसी एलबम के साथ उन्होंने म्यूजिक वीडियो की यात्रा शुरू की है। यह गाना इसी मार्च महीने में रिलीज होगा।

अपने इस नए म्यूजिक वीडियो को लेकर बेहद उत्साहित सोनू ठुकराल ने बताया कि उनका अब तक का अंतिम एलबम टी-सीरीज द्वारा रिलीज क्लब बीटपिछले साल जनवरी में आया था। क्लब बीटको उस समय तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिला था। ऐसे में करीब एक साल के बाद आ रहे इस नए म्यूजिक वीडियो को लेकर सोनू का उत्साहित होना लाजिमी है। हरियाणा के बल्ल्भगढ़ में ६ सितंबर 1986 को पैदा हुए एवं पफरीदाबाद के डीएवी काॅलेज से स्नातक तक की शिक्षा हासिल करने वाले सोनू ठुकराल की आवाज चूंकि हरियाणा-पंजाब की सरहदों को लांघते हुए बाॅलीवुड तक पहुंच चुकी है, इसलिए वे बाॅलीवुड गानों को लेकर भी रोमांचित हैं। क्योंकि बहुत जल्द उनका हिंदी फिल्मी गाना लाॅन्च होने जा रहा है। जिसे बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमारअक्षय कुमार पर फिल्माया गया है। इसके अलावा एक सोलो पंजाबी सिंगल क्या बात हैभी इसी साल रिलीज होगा। इसे लिखा है दीप झांडु ने। दीप ने ही इसमें रैप भी दिया है। जबकि, इरोज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म चलो दिल्लीमें इन्होंने बॉलीवुड स्टार रणवीर कपूर के लिए पंजाबी गाना गाया है।


शांति से सोने दो श्रीदेवीको ! कहा फिल्म सेलिब्रिटी ने- पढ़ने के लिए क्लिक 

शांति से सोने दो श्रीदेवी को ! कहा फिल्म सेलिब्रिटी ने

श्रीदेवी के आकस्मिक देहांत के बाद, जिस प्रकार से भारतीय मीडिया, ख़ास तौर पर टीवी चैनल ने जिस प्रकार से उनकी मृत्यु को टीआरपी बढ़ाने का ज़रिया बना लिया है, उससे फिल्म सेलिब्रिटी काफी दुखी और गुस्से में हैं।  श्रीदेवी को हार्ट अटैक हुआ या वह बाथटब में डूबने से मरी, इस पर चरित्र हनन तक पहुंची रिपोर्टिंग शुरू हो गई है।  चैनल श्रीदेवी का शराबी होना साबित करने में जुटे हैं। कुछ चैनलों को लगता है कि यह मृत्यु हादसा नहीं कुछ और है। कहने का मतलब यह कि जितने चैनल उतनी खबरें और उससे ज़्यादा बहस। इन खबरों ने स्वर्गीय आत्मा के परिवार को तो व्यथित किया ही है, फिल्म सेलिब्रिटी भी हैरान है।  यह क्या हो रहा है।  जिस अभिनेत्री के ग्लैमर की चकाचौंध में मीडिया चमका करता था, अब वह उसके मृत शरीर के साथ खबर पका रहा है। ताज़ा खबर है कि शायद आज श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज उनके पति बोनी कपूर को सौंप दिया जायेगा।  इसके साथ फ़िल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर मीडिया घरानों से श्रीदेवी के प्रकरण को जटिल न बनाये।  इसके लिए इन हस्तियों ने अपने सोशल पेज पर हैश टैग #लेटहररेस्टइनपीस से अभियान चलाया है। इसमें श्रीदेवी के चित्र के साथ व्यक्तिगत अपील की लिखी जा रही है। वह व्यक्तिगत तौर पर मीडिया से इसकी गुज़ारिश कर रहे हैं। इस अभियान में अभी तक दक्षिण के राणा डग्गुबाती, तापसी पन्नू, हंसिका मोटवानी, अल्लू अर्जुन, अल्लू शिरीष, काजल अगरवाल और परिणीता सुभाष शामिल हो चुके हैं। अभी तक इस अभियान में बॉलीवुड की को बड़ी हस्ती शामिल नज़र नहीं आ रही है।  हालाँकि, श्रीदेवी ने दक्षिण की तमिल-तेलुगु फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी।  लेकिन, कोई चार दशक तक वह बॉलीवुड की फिल्मों की महारानी भी तो बनी रही थी।  किसी कलाकार की सीमा बांधना तो आज के दौर में बिलकुल ठीक नहीं।  श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने तो दक्षिण के तमाम बड़े सितारे मुंबई पहुंचे हैं।  ऐसे में बॉलीवुड को भी इस अभियान अभियान में आगे आना चाहिए। 


सोनी पर यह प्यार नहीं तो क्या है- पढ़ने के लिए क्लिक करें

सोनी पर यह प्यार नहीं तो क्या है !

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और 'एक दूजे के वास्ते' के निर्माता, प्रसिद्ध लेखक और निर्माता, बिंदू मूविंग इमेजेस के दिलीप झाआधुनिक दिनों की एक ताजा और असाधारण प्रेम कहानी ये प्यार नहीं तो क्या है पेश करने जा रहे हैं। इस शो को रियल लाइफ रखने की भरपूर कोशिश की गई है।  दर्शकों को असली उच्च मध्यवर्ग की लाइफस्टाइल और संस्कृति दिखाने एवं उन्हें बेहतरीन व्यूइंग अनुभव प्रस्तुत करने के लिए आधुनिक दिल्ली की पृष्ठभूमि पर सेट किए गए हैं। इस शो के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग दिल्ली और नोएडा में और उसके आसपास के असली मेंशंस और प्रसिद्ध जगहों पर की गई है। एक दूजे के वास्ते में सिद्धांत सिन्हा की भूमिका में नमित खन्ना को चुना गया है। वह मॉडलिंग की दुनिया में वह एक जानापहचाना नाम हैं। उन्होंने सब्यसाची व अन्य जैसे प्रसिद्ध ब्रांड्स के साथ काम किया है। वेब सीरीज ट्विस्टेड में उनकी भूमिका को भी बहुत प्रशंसा मिली है। लंदन में जन्मे नामित एक फिल्म बैंग बैंग बैंकाक (२०१३) कर चुके हैं। पलक जैन का यह पहला शो है।  वह इस शो में नायिका अनुष्का रेड्डी की भूमिका निभाएंगी । इसकी स्टारकास्ट में उद्योग के मनीष चौधरी, अल्का अमीन, अनुराग अरोड़ा और अन्य कई प्रसिद्ध नाम शामिल हैं। यह प्यार नहीं तो क्या है कहानी एक उदीयमान वकील की, जो लगातार सफलता की खोज में है। भले ही वह सफल है, लेकिन सफलता की नई ऊंचाईयों पर पहुंचने का उसका जोश कभी खत्म नहीं होता है। यह कहानी दर्शकों को बांधे रखेगी, उनमें हलचल पैदा करेगी और उन्हें यह सोचने और सवाल करने पर मजबूर करेगी कि आधुनिक दुनिया के जोड़े के लिए सारी योजनाओ में प्यार का क्या महत्व है ! अगर आपका प्रिय आपके पक्ष में नहीं है, तो भौतिक उपलब्धियां और सफलता के कोई मायने नहीं है। यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द आ रहा है ।



एफिसिएंट इंश्योरेंस ब्रोकर्स एप की लॉन्चिंग पर जेनिफर विंगेट

इंश्योरेंस कारोबार से जुड़ी कंपनी इंश्योर एफीसेंट जल्द अपनी एप लॉन्च करने जा रही है। इस ऍप के जरिए बेहद आसानी से इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी जा सकती है। आपको बता दें कि इस कंपनी ने जुलाई २०१७ से कारोबार शुरू किया है। इस समय कंपनी के कारोबार का विस्तार ७ राज्यों के ९ शहरों में हो चुका है। कंपनी अगले १२ महीने में ९ और जगहों पर अपने ऑफिस खोलने जा रही है। इसके अलावा कंपनी विदेशों में भी विस्तार करेगी। कंपनी की योजना सिंगापुर और लंदन में नए ऑफिस खोलने की है। पिछले दिनों, टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विनगेट ने कंपनी की नई एप को मुंबई में लॉन्च लांच किया । कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोई भी अब बेहद आसानी से इंश्योरेंस प्लान खरीद सकता है। इसके अलावा कंपनी ऑफलाइन सपोर्ट भी मुहैया कराएगी।  कंपनी का कहना है कि उनकी समर्पित टीम ग्राहकों की सभी समस्याओं का समधान करने में सक्षम है। कंपनी के निदेशक राकेश राठी ने बताया, "बीमा को हर जगह प्रक्रिया में आखिरी चीज के रूप में देखा जा रहा है। मैं लंबे समय से पहले महसूस करता रहा हूँ कि हमें अपने ग्राहकों के लिए सलाहकार होना।"



अक्षय कुमार अपनी इमेज बदलना चाहते हैं या....!

टॉयलेट एक  प्रेम कथा और पैडमैन के बाद अक्षय कुमार किसी दूसरे जॉनर की फिल्म करना चाहते हैं।  अभी तक बायोपिक फिल्मों से शोहरत और दौलत बटोर रहे अक्षय कुमार स्टीरियोटाइप होने से बचना चाहते हैं।  कभी एक्शन कुमार से मशहूर अक्षय कुमार ने अपनी इमेज बदलने के लिए एक्शन कॉमेडी फिल्मों  का सहारा  लिया था।  वह कहते हैं, "मैं बदलाव करते रहना चाहता हूँ।  मैं नहीं चाहता कि कोई मुझे किसी ख़ास इमेज में बंद करे।" क्या अक्षय कुमार सचमुच किसी इमेज से बांधना नहीं चाहते ? देखा जाये तो मुख्य धारा की फिल्मों के स्टार्स की तरह अक्षय कुमार भी इमेज में बंधे एक्टर हैं।  जब उन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत  की, तब उस हुनर का इस्तेमाल किया, जिसमे वह माहिर थे।  यानि उन्होने ऐसी फ़िल्में की, जिसमे उनकी मार्शल आर्ट्स के ब्लैक बेल्ट का इस्तेमाल हो सके।  उन्होंने जम कर उछल उछल कर किक मारी।  उनकी इस कला को काफी पसंद किया गया।  वह एक्शन  कुमार के तौर पर मशहूर हो गए।  फिर  अक्षय कुमार ने  एक्शन कॉमेडी फिल्मों का सहारा लिया।  २००७ से वह इसमें भी सफल हुए।  यह सिलसिला २०१३ तक चलता रहा।  इस बीच अक्षय कुमार की बॉम्बे की मशहूर झावेरी बाजार डकैती पर फिल्म स्पेशल २६ आई।  इस फिल्म को बड़ी सफलता मिली।  इसके बाद, अक्षय कुमार वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा, हॉलिडे अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, बेबी और गब्बर इज बैक जैसी फ़िल्में करते दिखे, जो काफी हद तक आज के भारत की समस्या पर फ़िल्में थी।  तभी रिलीज़ हुई एयरलिफ्ट।  यह फिल्म सद्दाम हुसैन के कुवैत में फंसे भारतीयों को बाहर निकालने के एक रियल किरदार पर फिल्म थी।  इस फिल्म को  बड़ी सफलता मिली।  अक्षय कुमार को जैसे रियल लाइफ फिल्मों का फार्मूला मिल गया।  अक्षय कुमार रुस्तम, जॉली एलएलबी २टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन जैसी फिल्मों में रियल हीरो या रियल घटनाओं पर फ़िल्में करते चले गए।  पैडमैन से पहले तक उनकी तमाम फिल्मों को सफलता भी मिल रही थी।  इसीलिए, वह बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर केसर, हॉकी के पहले गोल्ड मैडल की घटना पर गोल्ड और टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार के जीवन पर मुग़ल जैसी रियल लाइफ फ़िल्में कर रहे थे। उन्होंने हिंदुस्तान में दुग्ध क्रांति या वाइट रेवोलुशन लाने वाले वर्घीज़ कुरियन पर भी फिल्म पर भी अपनी सहमति की मोहर लगा दी थी।  लेकिन, पैडमैन की असफलता ने अक्षय कुमार को झटका दिया।  यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शक नहीं बटोर सकी।  अक्षय कुमार को शायद  समझ में आ गया कि वह रियल लाइफ किरदारों को परदे पर करते समय रियल लाइफ अक्षय कुमार ही लग रहे थे।  उनमे किरदार के अनुरूप अभिनय कर सकने और खुद को बदल पाने की काबिलियत नहीं थी।  इसे भांप कर अक्षय कुमार ने अपना जॉनर बदलने का फैसला सूना दिया।  यानि अब वह रियल लाइफ किरदार नहीं करेंगे।  कुरियन को उन्होने मना कर दिया है।  मुग़ल  फिलहाल सन्नाटे में है।  गोल्ड में उनका किरदार रियल घटना पर काल्पनिक किरदार है।  गोल्ड के बाद उनकी विज्ञान फंतासी फिल्म २.० रिलीज़ होगी।  इस फिल्म में उनका खल किरदार है।  इस फिल्म की रिलीज़ के बाद उन्हें दूसरे जॉनर की फिल्मों को अपनाने में कोई परेशानी नहीं होगी।  मतलब यह कि अक्षय कुमार अपना जॉनर इसीलिए  बदल रहे हैं कि रियल लाइफ जॉनर अब दर्शक नहीं घसीट पा रहे।  



अपूर्व लाखिया की एक और रियल लाइफ फिल्म

अपूर्व लाखिया के एक और रियल लाइफ पर फिल्म बनाने की खबर है। अपूर्व लाखिया की पिछले साल रिलीज़ दाऊद इब्राहीम की बहन हसीना पार्कर पर फिल्म हसीना पार्करको सफलता नहीं मिली थी। इस असफलता से अपूर्व निराश नहीं लगते। वह फिर एक नायिका प्रधान फिल्म बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं। वह चेन्नई की रहने वाली एक नौ साल की बच्ची नज़ीमा पर फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसे १९८४ में बेच दिया गया था। नज़ीमा से घरेलु काम कराया जाता  थाउसे मारापीटा जाता था। एक दिन, वह वहां से भाग निकलती है। उसे मैसूर मे रहने वाला ब्राह्मण जोड़ा पालता-पोसता और शिक्षा दिलवाता है। फिर उसकी शादी उसी के कौम के लडके सैयद से करा दी जाती है। उसका पति उसके साथ नौकरी करने सऊदी अरब चला जाता है। परन्तु, नज़ीमा को अपने जन्मदाता माता-पिता की याद आती रहती है। उसका पति उसे माता पिता से मिलाने के लिए एक चेन्नई के एक डिटेक्टिव आर वरदराजा से मदद लेता है। अंततः चेन्नई पुलिस के ज़रिये नजीमा अपने माँ पिता से मिल पाती है। इस कहानी ने अपूर्व को बहुत प्रभावित किया। उन्होंने तत्काल ही इस कहानी पर फिल्म बनाने के अधिकार प्राप्त कर लिए। अपूर्व फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। जैसे ही स्क्रिप्ट पूरी होगी, फिल्म की कास्ट पर विचार किया जायेगा। उसके बाद ही फिल्म फ्लोर पर जा सकेगी। अपूर्व लाखिया ने अब तक मुंबई से आया मेरा दोस्त, एक अजनबी, शूटआउट एट लोखंडवाला, दस कहानिया, मिशन इस्ताम्बुल, ज़ंजीर और हसीना पार्कर का निर्देशन किया है। नज़ीमा की कहानी, उनकी पहले की फिल्मों की कहानियों से बिलकुल अलग है। क्या एक्शन से भरपूर गैंगस्टर फिल्मों के शाहकार अपूर्व लाखिया नज़ीमा पर फिल्म के साथ न्याय कर पाएंगे ?




वीरे की वेडिंग में जमेगी पुलकित और कृति की केमिस्ट्री

वीर और गीत एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं, शादी करना चाहते हैं। होता क्या है कि पहली मुलाक़ात के दौरान ही वीर का टकराव गीत के पिता से हो जाता है। परिणामस्वरूप, वीर और गीत की वेडिंग तो हो सकती है, लेकिन पिता का आशीर्वाद नहीं मिलेगा। आग में घी का काम करता है वीर का चचेरा भाई बल्ली। उसके होने वाले ससुर धमकी देता है कि अगर उसके भाई का दिल टूटा तो ठीक न होगा। ऐसे में सब कुछ ठीक कैसे हो सकता है। सवाल बड़ा यह है कि क्या वीरे की वेडिंग होगी ? क्या ससुर का आशीर्वाद मिलेगा ? वीरे दी वेडिंग के वीर पुलकित सम्राट और गीत कृति खरबंदा को विश्वास है कि किसी का आशीर्वाद मिले या न मिले, उनकी इस वेडिंग को दर्शकों का आशीर्वाद ज़रूर मिलेगा। इस भरोसे का कारण है, फिल्म में इन दोनों की आपसी केमिस्ट्री। जीतनी बढ़िया समझ दोनो मुख्य एक्टरों में होगी, उनके किरदारों के रोमांस से दर्शक उतना ही प्रभावित होंगे। क्या इन दोनों की केमिस्ट्री ऐसी जमी है? अपनी केमिस्ट्री जमाने के लिए इन दोनों खूब कोशिश की हैं। पुलकित और कृति की एक साथ यह पहली फिल्म है। इन दोनों ने एक साथ स्क्रिप्ट वर्कशॉप तो की ही है, सेट पर भी घुलने-मिलने की कोशिश की है। इसके लिए दोनों ने खाने को जरिया बनाया। पंजाबी होने के कारण कृति और पुलकित दोनों ही बढ़िया खाने के शौक़ीन हैं। दोनों सेट पर खाने की बात करते ही थे, साथ साथ स्नैक्स खाते भी थे। एक शॉट के बाद दूसरे शॉट की तैयारी के लिए मिले समय के बीच दोनों स्वादिष्ट स्नैक्स खाते थे। वीरे की वेडिंग एक कॉमेडी फिल्म है, इसलिए दोनों खूब मस्ती करते हुए सीन किया करते थे। कैमरा के बाहर एक दूसरे की खिंचाई करना, इन दोनों का शगल था। जब यह दोनों मस्ती करते तो लगता नहीं था कि यह भिन्न लिंग के हैं। वीरे की वेडिंग का निर्देशन आशु त्रिखा कर रहे हैं। इस फिल्म में जिमी शेरगिल के अलावा सतीश कौशिक, युविका चौधरी, सुप्रिया कार्निक, आदि भी अपने किरदारों में हैं। वीरे की वेडिंग इस शुक्रवार (२ मार्च) अनुष्का शर्मा की फिल्म परी के साथ रिलीज़ हो रही है। 



अर्जुन रामपाल की मेहर लामबंद हुआ करती थी मलाइका अरोरा खान के खिलाफ

कलर्स फिनिटी  पर, नेहा धूपिया के चैट शो 'बीएफएफ'स सीजन २ में, पिछले दिनों अरोड़ा बहने मलाइका अरोड़ा खान और अमृता अरोड़ा लदाखी आई हुई थी।  इस शो की होस्ट नेहा धूपिया से मेहमान जोड़ी बेबाक बातचीत करती हैं।  इस वजह से इस  शो में  चौंकाने वाले खुलासे होते हैं।  इस बातचीत से कई भविष्यवाणियां भी की जा सकती हैं।  अब अरोड़ा बहनों के साथ बातचीत को सुनिए।  इस शो में अमृता अरोड़ा, अपनी बड़ी बहन मलाइका को मलाइका अरोड़ा खान कह कर बुलाती है।  इससे उस अफवाह को बल मिलता है कि सलमान खान के भाई अरबाज़ खान एक बार फिर अमृता अरोड़ा लदाखी के जीजा बनने जा रहे हैं।  पिछले दिनों मीडिया में यह खबर सुर्ख थी कि अरबाज़ और मलाइका पैचअप करना चाहते हैं।  इन दोनों द्वारा ख़ास दिन एक साथ मनाने के बाद यह अफवाहें उड़ी थी।  इस शो में चौंकाने वाली बात मलाइका ने अपने मॉडलिंग के दिनों की कहीं।  उन्होंने पूछे जाने पर कहा कि मॉडलिंग में करियर बनाने के दौरान उस समय की सुपर मॉडल मेहर जेसिया और नम्रता शिरोड़कर उनके खिलाफ लामबंद हो गई थी।  अलबत्ता, मलाइका ने इस पर यह कह कर मिट्टी डालने की कोशिश की कि अब यह दोनों उनकी अच्छी दोस्त हैं।  लेकिन, मलाइका अरोड़ा की इस स्वीकारोक्ति के बाद, यह समझना ज़रा मुश्किल हो रहा है कि अरबाज़ खान से टूट के बाद, मलाइका अर्जुन रामपाल के साथ दारू  पार्टी में क्यों शामिल हुआ करती थी ! वैसे मलाइका अरोड़ा खान और अर्जुन रामपाल ने दो फ़िल्में ईएमआई - लिया है तो चुकाना पड़ेगा और हॉउसफुल एक साथ की हैं।  वैसे ऐसा लगता है कि अर्जुन रामपाल अपनी महिला दोस्तों को रोने  के लिए अपना कंधा देते हैं। क्योंकि, हृथिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ैन खान की स्प्लिट के बाद भी, अर्जुन रामपाल सुज़ैन के साथ नज़र आये थे। दिलचस्प बात यह है कि अब अरबाज़ और मलाइका अरोड़ा पैचअप की खबरों के अलावा हृथिक रोशन और सुज़ैन खान के पैचअप की भी खबरें हैं।  इसका मतलब यह हुआ कि अर्जुन रामपाल बिछड़े जोड़ो के शांति कपोत हैं। 



श्रीदेवी की मौत का एकमात्र कारण नहीं पढ़ने के लिए क्लिक करें

Monday 26 February 2018

कॉस्मेटिक सर्जरी श्रीदेवी की मौत का एकमात्र कारण नहीं : डॉ मोनिका कपूर


ह्रदय के दौरे के कारण श्रीदेवी की असामयिक मृत्यु ने सभी सदमे में है। यह ५४ वर्षीय अभिनेत्री  एक पारिवारिक शादी का हिस्सा बनने के लिए दुबई गए थे। अप्रत्याशित मौत के बारे में व्यापक अटकलें है। कई विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने उन कई कॉस्मेटिक सर्जरी को उनकी मौत का ज़िम्मेदार ठहराया है, जो उन्होंने अपने जीवनकाल में करवायी थी। 
उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी और टॉक्सिस डोसेस को श्रीदेवी के ह्रदय दौरे का मुख्य कारण माना जा रहा है पर इस बारे में डॉ मोनिका कपूर का मानना कुछ और है। डॉ. मोनिका जो खुद कॉस्मेटिक सर्जन है उनका कहना है, "कॉस्मेटिक सर्जरी किसी के आकस्मिक निधन का इकलौता कारण नहीं हो सकता। हम इसके लिए चिकित्सा प्रक्रियाओं को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं, परन्तु कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के पीछे की वजह जैसे निरंतर मानसिक और सामाजिक तनाव, अथवा उनके सर्वश्रेष्ठ देखने की एक हद को दोषी ठहराया जा सकता है। "  
आगे बताते हुए, उन्होंने कहा, "यदि कॉस्मेटिक सर्जरी ऐसी मौत के लिए जिम्मेदार होती, तो यह अतीत में बहुत समय पहले हो सकता था। श्रीदेवी इस तरह के सर्जरी अपने जीवन के पहले भी करवा चुकी थीं"।  
माइकल जैक्सन के उदाहरण का हवाला देते हुए, मोनिका ने समझाया, "एम.जे. जैसे प्रमुख व्यक्तियों ने विभिन्न कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं और सर्जरी करवाई, लेकिन दुनिया में कहीं शल्य चिकित्सा समितियों / चिकित्सा समितियों ने इन सर्जरीओं को अचानक मौत का कारण नहीं बताया।" 
डॉ. मोनिका अन्य सर्जरी के बारे में भी बताते है जो हानिकारक नहीं हैं। उनका कहना है  "लोगों को कभी-कभी ट्यूमर हटाने या संपूर्ण इलाज के लिए कई सर्जरी की आवश्यकता होती है, लेकिन यह उनको नहीं मारता है। खुद की तस्वीर को सामाज में सही दिखने के लिए लगातार सामाजिक और मानसिक तनाव इस सर्जरी के पीछे मुख्य कारण है, इसलिए मेरा मानना है कि सर्जरी करवाने के पीछे कारण समाज या पारिवारिक दबाव, दर्जा और प्रोफ़ाइल बनाए रखना होता है। यही दबाव हमारे सबसे प्रतिष्ठित सितारों के दुखद निधन का उनका कारण बन जाते है।

जुहू हाफ़ मैराथन २०१८ – क्लिक करें 

आयोजित हुई गेट फिट थ्रू स्पॉर्ट्स फ़ाउन्डेशन और रोटरी क्लब ऑफ़ बॉम्बे एयरपोर्ट की जुहू हाफ़ मैराथन २०१८

उज्जवल अंधारी, राजीव पूरी, कुणाल कपूर, दारासिंह खुराना, भरत कपाड़िया और वत्सल सेठ


बोल्ड और सेक्सी है वीरपुर की मर्दानी अविका गोर

कलर्स चैनल से प्रसारित सीरियल बालिका  वधु (२००८) की आनंदी,  अब न बालिका रही  हैं, न वह किसी की वधु हैं। ऐसा स्वाभाविक भी है। वह एक पीढ़ी आगे बढ़ चुकी हैं। बालिका वधु की दस साल की आनंदी अब बीस साल की हो गई है। वह जवान हो गई है। वह सेक्सी भी लगाने लगी हैं। उन्होंने अपने तेवर सीरियल ससुराल सिमर का (२०११-१६) में रोली और झुमकी के किरदारों से दिखा दिए थे। इस सीरियल में वह अपने ससुराल में वह षडयंत्रों का सामना करती है और उन्हें विफल करती है। अब वह नए सीरियल लाडो : वीरपुर की मर्दानी में अनुष्का के किरदार में नज़र आएँगी। बताते चलें कि  यह सीरियल २००९ में प्रसारित शो न आना इस देश लाडो का दूसरा हिस्सा है। पहले शो की दबंग अम्माजी की टक्कर में अविका गौर का किरदार एक मर्दानी महिला का है, जो वीरपुर के कुछ दबंगों को सबक सिखाती है।  यह लोग वीरपुर की महिलाओं का जीना हराम किये हुए हैं। अनुष्का की भूमिका में अविका गोर काफी सेक्सी लगती हैं। उनके हावभाव और पोशाकें ठसकदार और प्रभावशाली हैं। एक एपिसोड में अनुष्का दो भाइयों को अपने घर बुला कर उन्हें धोखे से नशा पिला कर बेहोश कर देती है। इसके बाद डॉक्टर बुला कर उन्हें नपुंसक बना देती है। बालिका बधू की आनंदी की भूमिका में अपनी मासूमियत से मोहने वाली अविका गोर बीस साल की अनुष्का की भूमिका में दर्शकों को कितना पसंद आती हैं, इसी में अनुष्का की अभिनय क्षमता की परीक्षा होगी। 




बागी २ के एक्शन में सेक्स अपील का तड़का लगाएगी दिशा पाटनी

हालिया जारीनिर्देशक अहमद खान की फिल्म बागी २ का ट्रेलर टाइगर श्रॉफ के धुंआधार एक्शन का गवाह है। ट्रेलर से फिल्म की कहानी का इतना ही पता चलता  है कि दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ पूर्व प्रेमी-प्रेमिका हैं।  दिशा का किसी दूसरे से  विवाह हो चुका है।  वह एक बच्चे की माँ भी है।  उसके बच्चे का अपहरण हो जाता है।  वह बच्चे को छुड़ाने के लिए टाइगर श्रॉफ से मदद माँगने जाती है।  ट्रेलर में दिशा के  बच्चे को छुड़ाने के लिए टाइगर श्रॉफ अनियंत्रित हिंसा करने लगता है।  इस ट्रेलर से दिशा एक प्रेमिका से ज़्यादा माँ लगती है। लेकिन, दिशा और टाइगर रोमांस के रियल किस्सों के साथ दिशा पाटनी कामुक अंग प्रदर्शन करती, टू पीस बिकिनी में समुद्र या स्विमिंग पूल के किनारे टहलती नज़र आ रही है। वह नए ज़माने की एक्ट्रेस हैं। अभी उनकी सिर्फ एक हिंदी फिल्म एम् एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी ही रिलीज़ हुई है।  इसमे भी वह आधुनिका युवती प्रियंका झा बनी थी। लेकिन, अपनी पहली फिल्म तेलुगु भाषा में लोफर में वह सेक्सी अंदाज़ में नज़र आयी थी। वह अपने अंग-प्रत्यंग का प्रदर्शन कर रही थी। म्यूजिक विडियो बेफिक्रा में भी वह टाइगर के साथ अल्ट्रा मॉडर्न नज़र आ रही थी। चीनी फिल्म कुंग फु योग में भी वह नृत्य गीत कर रही थी। इससे साफ़ है कि बागी २ में उनका किरदार कुछ मिनट का नहीं होगा. वह टाइगर का रोमांस हैं, तो परदे पर ठीक से रोमांस करेंगी ही। वह ग्लैमरस नज़र आएंगी ही।उन्होंने सोशल साइट्स में अपने उन्मुक्त चित्रों से अपने दर्शकों को जता रखा है कि वह अंग प्रदर्शन की किसी हद तक जाने को तैयार हैं। किसी भी एक्शन फिल्म में फिल्म की नायिका का ग्लैमर और ख़ास तौर पर सेक्स अपील के लिहाज़ से उपयोग होता है। दिशा पाटनी को अभी स्टारडम की काफी सीढियां चढ़नी हैं। तो उन्हें इस सीढी पर चढने के लिए अपने कपडे तो कम करने ही होंगे!



सब कुछ ज़ल्दी मिला श्रीदेवी को....सब कुछ – पढ़ने के लिए क्लिक करें