Showing posts with label Ayushmann Khurrana. Show all posts
Showing posts with label Ayushmann Khurrana. Show all posts

Sunday 9 December 2018

क्यों बाल झड रहे हैं आयुष्मान खुराना के ?



राब्ता (२०१७) से हाथ जल जाने के बाद, सन्नाटे में आ गए, निर्माता निर्देशक दिनेश विजन को, हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री ने जोश से भर दिया है।  वह, एक के बाद एक, फिल्मों का ऐलान करते चले जा रहे हैं।

रोहित जुगराज निर्देशित फिल्म अर्जुन पटियाला, अगले साल रिलीज़ के लिए तैयार है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, कृति सैनन और वरुण शर्मा की मुख्य भूमिका है।

आजकल, उनकी एक गुजराती बिज़नेस मैन पर केंद्रित फिल्म मेड इन चाइना की शूटिंग तेज़ी से रही है।  इस फिल्म में, राजकुमार राव की मौनी रॉय नायिका हैं । फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसले कर रहे हैं । यह फिल्म १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ होगी ।

तीसरी फिल्म लुका छिपी में भी कृति सेनन नायिका हैं । फिल्म में उनके नायक कार्तिक आर्यन हैं । इस फिल्म का निर्देशन लक्षमण उतेकर कर रहे हैं । फिल्म में कार्तिक आर्यन ने एक चैनल के रिपोर्टर की भूमिका की है, जो एक तेज़ दिमाग लड़की से प्रेम करने लगता है । यह फिल्म मार्च में रिलीज़ होगी। 


अभी पाइप लाइन में उनकी तीन फिल्मों की शूटिंग ख़त्म नहीं हुई है कि दिनेश ने चौथी फिल्म का ऐलान कर दिया है । इस फिल्म का टाइटल बाला रखा गया है । यह फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी है, जिसके बाल समय से पहले झड़ने लगे हैं । इस कॉमेडी फिल्म में बाला की भूमिका आयुष्मान खुराना ने की है ।

आयुष्मान खुराना लीक से हट कर बनी फिल्मों के नायक वाली प्रतिष्ठा हासिल कर चुके हैं । इस फिल्म का निर्देशन, फिल्म स्त्री में, आयुष्मान खुराना के भाई अपरशक्ति खुराना को निर्देशित करने वाले अमर कौशिक कर रहे हैं ।

फिल्म में, आयुष्मान की जोडी तीसरी बार भूमि पेडनेकर के साथ बनाई गई है । इन दोनों ने, इससे पहले दम लगा के हिअषा और शुभ मंगल सावधान जैसी फ़िल्में की हैं ।

भंसाली की फिल्म में अनुष्का के साथ सलमान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 29 November 2018

आयुष्मान खुराना को नुसरत भरुचा की गूगली


लव रंजन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की स्वीटी नुसरत भरुचा अब आयुष्मान खुराना से रोमांस करती नज़र आएंगी।

राज की गुगली में नुसरत भरुचा
इस फिल्म का नाम गूगली रखा गया है।  फिल्म का निर्देशन भूमि और फ्रीकी अली के लेखक राज शांडिल्य करेंगे।  इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं।  फिल्म दिसंबर में फ्लोर पर जाएगी।


जय संतोषी माता की महिमा
पिछले १२ सालों की, नुसरत भरुचा की यात्रा काफी तेज़ रफ़्तार तो नहीं लगती।  लेकिन, सधी हुई जरूर लगती है।  पहली फिल्म जय संतोष माँ थी।  रील लाइफ ख़रीदारों पर कृपा बरसाती संतोषी माँ की यह फिल्म नुसरत भरुचा और उनके नायक राकेश वशिष्ट या राकेश बापट पर कोई कृपा नहीं बरसा सकी।
हॉरेक्स फिल्म की सफलता
दूसरी फिल्म कल किसने देखा को भी किसी ने न देखा।  नुसरत पर सही मायनों में कृपा की बारिश की हॉरेक्स फिल्म लव सेक्स और धोखा ने।  एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की यह फिल्म हिट साबित हुई।


लव रंजन और कार्तिक आर्यन के साथ तिकड़ी
इस फिल्म  के बाद, नुसरत को किसी बड़े सितारे की बड़े बजट वाली फिल्म तो नहीं मिली। लेकिन, निर्देशक लव रंजन और अभिनेता कार्तिक आर्यन ज़रूर मिल गए।  इन दोनों के साथ नुसरत ने प्यार का पंचनामा सीरीज की दो फिल्मों के अलावा आकाश-वाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी बढ़िया प्रदर्शन करने वाली फ़िल्में की।

कार्तिक के बाद आयुष्मान
नतीजे के तौर पर, नुसरत को इस साल अँधा धुन और बधाई हो जैसी हिट फिल्मों के नायक आयुष्मान खुराना के साथ एकता कपूर की फिल्म करने का मौक़ा मिल रहा है।  एकता कपूर का बैनर ही वह पहला बैनर था, जिसकी फिल्म लव सेक्स और धोखा से वह सफलता हासिल कर सकी थी।

फिर राजकुमार राव

नुसरत, इस समय हंसल मेहता की फिल्म तुर्रम खान में, राजकुमार राव के साथ है।  इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ही करेंगे।  नुसरत भरुचा की पहली हिट फिल्म लव सेक्स और धोखा राजकुमार राव के साथ ही थी।




लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स में छा गई माधुरी दीक्षित - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 26 November 2018

बॉक्स ऑफिस पर वरुण से जीते आयुष्मान



इसे खरगोश से जीता कछुआ कहना ज़्यादा ठीक होगा। आयुष्मान खुराना ने, बॉक्स ऑफिस पर, वरुण धवन को पीछे छोड़ दिया है।

बधाई हो का दोहरा शतक 
आयुष्मान खुराना की सान्या मल्होत्रा के साथ छोटे बजट की कॉमेडी फिल्म बधाई हो ! ने वर्ल्डवाइड २१७ करोड़ का कारोबार कर, वरुण धवन की फिल्म जुड़वाँ २ के २१६.६२ करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इस साल, छोटे बजट से बनी फिल्मों राज़ी, सोनू के टीटू की स्वीटी और स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ के क्लब में पहुँचने का कारनामा कर दिखाया था।  इस मामले में, आयुष्मान खुराना की फिल्म ने इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।


छठी हाईएस्ट ग्रॉसर 
अब यह फिल्म, २०१८ की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों संजू, पद्मावत, रेस ३, बागी २ और ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के बाद आ खडी हुई है। ख़ास बात यह है कि बधाई हो ने घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में भी बढ़िया प्रदर्शन किया है। बजट पर नियंत्रण के कारण, बधाई हो अपने निर्माताओं के लिए अच्छे-खासे मुनाफे वाली फिल्म साबित हुई है।


स्क्रिप्ट की बादशाहत 
आयुष्मान खुराना की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि अगर स्क्रिप्ट बादशाह हो तो रंक को भी राजा बनाया जा सकता है।  आयुष्मान खुराना की तमाम फ़िल्में पटकथा के लिहाज़ से चुस्त और चित्रण के लिहाज़ से दुरुस्त थी। सोने पर सुहागा साबित हुई नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सिकरी, शीबा चड्डा, अलका कौशल, अलका अमीन, आदि सशक्त कलाकारों की मौजूदगी।


कूड़ा फिल्म निर्माताओं के लिए सबक !
यह सबक है आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसी स्टारकास्ट के साथ ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान जैसी कूड़ा फिल्म बनाने वाले निर्माताओं के लिए, जो अभी तक १५० करोड़ का आंकड़ा तक पार नहीं कर सकी है।

Shakeela Biopic pays homage to Silk Smitha - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 14 October 2018

आयुष्मान खुराना की 'गूगली' नुसरत भरुचा


एक्टर आयुष्मान खुराना, हिंदी फिल्मों के परंपरागत नायक के खांचे में फिट नहीं आते। उनका फ़िल्में चुनने का तरीका बिलकुल अलग है। वह अपनी खूबियां और खामियां  भी जानते हैं। वह यह भी जानते हैं कि अगर उन्होंने चॉकलेट हीरो बनने की कोशिश की तो जल्द बेस्वाद हो जाएंगे।  इसलिए, वह ऎसी फ़िल्में चुनते हैं, जो उनकी पिछली फिल्मों से अलग होती है।

निर्माता जॉन अब्राहम की फिल्म विक्की डोनर में वह पैसे की खातिर अपना स्पर्म देने वाले विक्की बने थे। इस फिल्म को सफलता मिली थी। इसके बाद, आयुष्मान ने जितनी फ़िल्में चुनी, वह बिलकुल अलग किस्म की, उन्हें अभिनय के मौके देने वाली थी।

हालिया रिलीज़ अंधाधुन को ही लीजिये।  निर्देशक श्रीराम राघवन की इस थ्रिलर फिल्म में वह एक अंधे वायलिन वादक बने थे। पूरी फिल्म उनके रहस्य के इर्दगिर्द घूमती है ।

१९ अक्टूबर को उनकी कॉमेडी फिल्म बधाई हो रिलीज़ हो रही है।  यह फिल्म एक ऐसे युवा की है, जिसकी माँ गर्भवती हो जाती है।  अब वह, इस कथित सामाजिक शर्म से कैसे निबटता और उबरता है, यह फिल्म का  दिलचस्प हिस्सा है।

इसी क्रम में उनकी अगली फिल्म गूगली भी है।


एकता कपूर के बैनर की इस फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।  फिल्म आयुष्मान खुराना की भूमिका क्या होगी, यह सिर्फ आयुष्मान खुराना ही जानते हैं।

चूंकि, वह भिन्न और दिलचस्प किरदार चुनते हैं, इसलिए दर्शकों को उनकी फिल्म में दिलचस्पी भी है।

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना की नायिका की भूमिका नुसरत भरुचा करेंगी। नुसरत को दर्शकों ने इस साल की हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में कार्तिक आर्यन और सनी सिंह के साथ देखा है। 
नुसरत, निर्माता अजय देवगन की हंसल मेहता निर्देशित फिल्म तुर्रम खान में राजकुमार राव की नायिका बन कर आ रही है।

जहाँ तक, आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म गूगली का सवाल है, इस फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य हैं। वह पहली बार निर्देशक की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं।

उन्होंने, अनीस बज़्मी के लिए फिल्म वेलकम बैक और संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि लिखी है।दर्शक उम्मीद कर सकते हैं कि राज, आयुष्मान के लिए कोई भिन्न कथा ही ले कर आये होंगे !  

नार्थ बॉम्बे सर्बोजानिन दुर्गा पूजा समिति ने की घट स्थापना - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 9 October 2018

The makers of Badhaai Ho organize the city's biggest baby shower


Amit Ravindernath Sharma's Badhaai Ho , went on to make headlines thanks to its interesting and quirky subject , addressed in the most entertaining manner through this fun family entertainer.

After piquing audience curiosity with the trailer and the songs , the makers of Badhaai Ho along with the cast will now throw the biggest baby shower that Mumbai has seen.

The Kaushiks (Ayushmann's reel family in the film) will host a get together with over 50 expecting mothers , marrying the traditional trend of Godh Bharaai with the contemporary baby shower celebrations.


The Badhaai Ho team has planned a fun evening for the ladies ,which include  music, games and candid interactions with the to-be-mothers. Joining them is Mrs. Kaushik aka Neena Gupta who has much reason to celebrate herself -

Says Neena Gupta, " It's a special moment for any woman to experience motherhood, irrespective of the age. Surrounded by my closest family and friends ,there couldn't have been a better celebration to ring in our good news".


Says Ayushmann Khurrana, " India is a country that celebrates family ties like none other. The idea was to treat these special ladies to some signature Kaushik hospitality. This was a completely out-of-the-box concept and we are excited we could pull this off"



#मीटू पर प्रोडूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया का बयान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday 3 October 2018

आयुष्मान खुराना क्यों मिले सेक्सएक्सपर्ट से ?


आयुषमान खुराना ५० वर्ष की उम्र में गर्भवती अपनी मां की दुविधा पर चर्चा करने के लिए सेक्सएक्सपर्ट महेंद्र वत्ससे मिले। कहाँ तो उन्हे अपनी गर्लफ्रेंड को प्रोपोज़ करना था, वह अपनी माँ को गर्भावस्था में संभाल रहे है । इसीलिए अभिनेता ने इस स्थिति को संभालने में मदद करने के लिए सेक्सपर्ट से मुलाकात की। 

यौन, प्रजनन ,स्वास्थ्य और अधिकार (एसआरएचआर) के क्षेत्र में एफपीए इंडिया को पांच दशकों का अनुभव है और लगातार इस पहल पर काम कर रहे है। यह समुदायों को यौन तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पहुंचाना और ज्ञान और सशक्तिकरण के लिए बढ़ावा देते है।

यह चर्चा कुछ भी नहीं बल्कि सांसारिक थी। आयुष्मान कुछ समय से सेक्सोलॉजिस्ट से मिलना चाहते थे। उनकी आगामी फिल्म बधाई हो और उसके इस विषय ने उन्हें डॉ वत्सा तक पहुंचाया, जो की यौन समस्याओं का समाधान करने के लिए जाने जाते हैं।

आयुष्मान खुराना स्पर्म डोनेशन, सीधा दोष और बॉडी शेमिंग जैसे विषयों पर फिल्मे कर चुके है।  

बधाई हो एक अनोखी फिल्म है।

यह फिल्म जो की एक परिवार की कहानी है जो अपरंपरागत अच्छी खबर के साथ जुड़ने की कोशिश करते हैं। अप्रत्याशित रूप से आने वाले घर के नये सदस्य का स्वागत करने के लिए तैयार होते हैं।


जंगली पिक्चर और क्रोम पिक्चर्स फिल्म बधाई हो के प्रस्तुत करता है। विनीत जैन, आलिया सेन, हेमंत भंडारी और अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्मित, फिल्म की सह-निर्मात्री प्रीती साहनी है। 

फिल्म १९ अक्टूबर २०१८ को इस दशहरे पर प्रदर्शित हो रही है।.

Debina on a style spree on her Kashmir Holiday - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 21 September 2018

बधाई हो का बधाइयां हो बधाईयां गीत डिमांड में

अमित शर्मा निर्देशित तथा आयुष्मान खुराना, सानिया मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव अभिनीत फिल्म बधाई हो आगामी १९ अक्टूबर को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने को तैयार है ।

फ़िल्म बधाई हो का ट्रेलर जब से आया है तब से कई करोड़ लोग ट्रेलर देख चुके है। इसे बहुत पसंद भी किया गया है । ट्रेलर तो लोकप्रिय हुआ ही है साथ ही ट्रेलर के बैकग्राउण्ड में सुनाई दे रहे सॉंग बधाइयां हो बधाईयां भी चर्चा में है । लोग इस सॉन्ग को उनके घर मे होने वाली गोद भराई के लिए इस्तेमाल करना चाहते है। मगर यह गीत नेट पर उपलब्ध नही है। लोग इसे गूगल सर्च कर रहे है।कई लोंगो ने निर्देशक अमित शर्मा को कॉल और मैसेज किये है कि जल्द से जल्द गीत को प्रदर्शित किया जाए ।

सूत्र बताते है, "एक प्रेक्षक ने निर्देशक अमित को कॉल कर के कहा कि, उनके घर गोद भराई में म्यूजिकल चेयर खेली जाने वाली थी और उसके लिए 'सोलह सिंगार कर के' गोद भराई सॉन्ग का चयन किया गया था, लेकिन जब फ़िल्म के ट्रेलर में सॉन्ग बधाइयां हो बधाईयां सुना है वह सॉन्ग ही गोद भराई में इस्तेमाल करना चाहते है । ऐसे कई अनगिनत कॉल और मेसज निर्देशक तथा प्रोडक्शन टीम को मिल रहे है । प्रोडक्शन टीम ने यह फैसला लिया कि जल्द से जल्द सॉन्ग को प्रर्दशित किया जाए । इन्ही सब कारणों से बधाईयां हो बधाइयां सॉन्ग सब के लिए आज प्रदर्शित किया गया है ।"


पारिवारिक हास्य से भरपूर फिल्म बधाई हो के प्रस्तुतकर्ता जंगली पिक्चर्स और क्रोम पिक्चर्स है। फ़िल्म के निर्माता विनीत जैनआलिया सेन, हेमंत भंडारी, अमित रविन्द्र शर्मा तथा सहनिर्माता प्रीति सहानी हैं । फ़िल्म दशहरे के शुभ अवसर यानी १९ अक्टूबर २०१८ को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

....अभी और कितना नीचे गिरेगी दिशा पटनी की बिकिनी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 11 September 2018

माँ की प्रेगनेंसी पर जवान बेटे को 'बधाई हो' !

एक्टर आयुष्मान को, या तो ऐसी फ़िल्में मिल रही हैं या वह उनका समझबूझ के साथ चुनाव कर रहे हैं, जिनकी कहानियां बिलकुल अलग किस्म की, ज़्यादातर परिवार के देखने योग्य और कभी बोल्ड विषय वाली होती हैं।

आज रिलीज़ फिल्म बधाई हो के ट्रेलर से इसकी पुष्टि होती है।

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के रील लाइफ माँ प्रग्नेंट हो जाती है। पूरा घर और खुद आयुष्मान खुराना शर्मिंदा है कि माँ-पिता ने इस उम्र में यह क्या कर दिया। बाहर भी इन लोगों का मज़ाक उडता है।

इस फिल्म की कहानी शांतनु श्रीवास्तव, अक्षत घिल्डयाल और ज्योति कपूर ने लिखी है।

पटकथा अक्षत घिल्डयाल की है।

इन तीनों ने, फिल्म के ऐसे सामाजिक शर्मिंदगी वाले विषय को बड़े रोचक ढंग से लिखा है। इससे यह फिल्म बोझिल नहीं हो पाती। दर्शकों को आयुष्मान और उसके बेचारे माता पिता पर मज़ा आएगा।

फिल्म के निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा हैं ।

फिल्म में आयुष्मान खुराना, सान्या दंगल मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता की दिलचस्प भूमिका है।

फिल्म के निर्माता बेनेट एंड कोलेमन के विनीत जैन, अलैया सेन, हेमंत भंडारी, अमित रविंद्रनाथ शर्मा है। को-प्रोडूसर प्रीति शाहनी हैं।

फिल्म की फोटोग्राफी सानू जॉन वर्घीस ने की है।

वायु, मेलो डी और कुमार के गीतों को तनिष्क बागची, कौशिक-आकाश-गुड्डू (जैम८), रोचक कोहली और सनी बावरा-इन्दर बावरा ने संगीतबद्ध किया है।

इस फिल्म का संगीत टी-सीरीज द्वारा जारी किया जायेगा।

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर। 

अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का तेरे लिए गीत - क्लिक करें 

Sunday 2 September 2018

देखो इस ‘अंधाधुन’ पियानो प्लेयर को

अंधाधुन के ट्रेलर में, आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू नज़र आते है।

आयुष्मान खुराना एक पियानो वादक की भूमिका कर रहे हैं, जो अंधा है। राधिका आप्टे उनकी प्रेमिका है।

तब्बू का करैक्टर ज़रूर कुछ रहस्यमय सा लगता है।

दावा है कि दृश्यम के बाद, वह एक बार फिर नकारात्मक भूमिका में नज़र आने जा रही हैं।

श्रीराम राघवन (एक हसीना थी, जॉनी गद्दार, एजेंट विनोद, बदलापुर) की यह फिल्म भी, उनकी पहले की फिल्मों की तरह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है।

फिल्म अंधाधुन की  कहानी में रोमांस भी है, रहस्य्मयी घटनाओं के घेरे में आ चुका पियानो प्लेयर भी है।

फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल जाता है कि फिल्म देखते समय दर्शकों को झटके पे झटके पड़ेंगे।  वह हर अगले  दृश्य में चौंक पड़ेंगे। पर घटनाये कुछ ऎसे घटेंगे कि दर्शक तनाव नहीं महसूस करेंगे।

श्रीराम राघवन अपनी पहली ही फिल्म एक हसीना थी से दर्शकों को अपनी कथ्य का रहस्यम पकड़ने की क्षमता से परिचित कराते थे ।

हालाँकि, जॉनी गद्दार और एजेंट विनोद सफल नहीं हुई थी।  लेकिन, जॉनी गद्दार रहस्य का सिलसिला बनाये रखने में सफल होती थी। बदलापुर में श्रीराम राघवन के बार फिर रंग में थे।

फिल्म का निर्माण वायकॉम १८ मोशन पिक्चर्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।

इस फिल्म में, तब्बू, आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे के अलावा अनिल धवन, मानव विज, अश्विनी कलसेकर, छाया कदम और ज़ाकिर हुसैन अंधाधुन के रहस्य को गहराते हैं।  इस फिल्म को श्रीराम राघवन के साथ अरिजित बिस्वास, पूजा लाधा सुरती और योगेश चांदेकर ने लिखा है।

फिल्म का छायांकन केयू मोहनन ने किया है। मोहनन ने, जब  हैरी मेट सेजल, रईस, फुकरे, तलाश, वी आर फॅमिली, आजा नचले, आदि जैसी फिल्मों का छायांकन किया है।

फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी और गीत जयदीप साहनी के हैं।

फिल्म की साउंड डिज़ाइन मधु अप्सरा ने, एडिटिंग पूजा लाढा सुरती ने, एक्शन परवेज़ खान ने और कॉस्ट्यूम डिज़ाइन अनैता श्रॉफ अदजानिया और सबीना हालदार हैं।

इस फिल्म का वर्किंग टाइटल शूट द पियानो प्लेयर था।

अंधाधुन ५ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।  


जेपी दत्ता की वॉर ट्राइलॉजी की पल्टन ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday 19 June 2018

श्रीराम राघवन की आयुष्मान खुराना के साथ अन्धाधुन !

अब तक गंवई किरदार कर रहे, पूर्व वीजे आयुष्मान खुराना अब पियानो बजायेंगे।

वह श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म में एक अंधे पियानो वादक की भूमिका कर रहे हैं ।

पिछले दिनों, आयुष्मान खुराना ने अपनी इस फिल्म के टाइटल के लिए एक पजल पोस्ट कर, उनकी नई फिल्म का टाइटल ढूंढने की चुनौती सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी।

बाद में इस फिल्म का टाइटल अंधाधुन ऐलान किया गया।

श्रीराम राघव की यह फिल्म जॉनी गद्दार टाइप की होगी।

इस फिल्म का पूरा कथानक अंधे आयुष्मान खुराना की भूमिका और दो दूसरे किरदारों के इर्दगिर्द घूमता है। आयुष्मान खुराना के साथ यह भूमिकाये तब्बू और राधिका आप्टे ने की है।

इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल से हो रही है। शूट के दौरान फिल्म का वर्किंग टाइटल शूट द पियानो प्लेयर रखा गया था।

अब यह फिल्म एक गीत के अलावा पूरी हो चुकी है।

इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना ने पियानो बजाना सीखा है।

इसके अलावा, आयुष्मान खुराना ने अंधों के स्कूल जा कर, वहां एक अंधे पियानो बजाने वाले को देख कर, उसी प्रकार से पियानो बजाना सीखा है।

फिल्म में अमित त्रिवेदी की एक धुन को आयुष्मान खुराना ही प्ले करते नज़र आएंगे।

श्रीराम राघवन की पिछली फिल्म बदलापुर, एक थ्रिलर फिल्म थी।


श्रीराम राघवन ने एक हसीना थी, जॉनी गद्दार, एजेंट विनोद और बदलापुर जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।  


दबंग ३ में महेश मांजरेकर की बेटी - पढ़ने के लिए क्लिक करें