Showing posts with label Pooja Hegde. Show all posts
Showing posts with label Pooja Hegde. Show all posts

Friday 5 October 2018

Pooja Hegde impresses all in the trailer of Aravindha Sametha


Pooja Hegde, who has been living out of a suitcase since the last couple of months shooting for three South films and a Bollywood film, is eagerly anticipating the release of her forthcoming movie, Aravindha Sametha opposite superstar Junior NTR.

The talented actress is elated about the encouraging response coming her way from the audience and especially her fans.

Going by the huge anticipation surrounding the film’s worldwide release on October 11, the actress has been appreciated for her striking performance. Since Pooja has dubbed in Telugu for the first time, the audience, especially her fans, couldn’t stop raving about her diction, effortless performance and the crackling chemistry with Junior NTR.


A source informs, “It’s a big ticket release for Pooja and there’s huge buzz surrounding the film. Coincidentally, the movie is also releasing in the same week as her birthday, making it a double whammy for Pooja. The actress has worked hard for her character in the movie, especially learning Telugu and also dubbed for the movie in the language.


Rani’s Hichki Set to Release in Taiwan - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 23 September 2018

शिफ्ट मे शूटिंग करने वाली अभिनेत्री है पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े, तेलुगु फिल्मों की व्यस्त अभिनेत्री हैं। इस समय उनके पास चार बड़ी फ़िल्में हैं।

एक फिल्म हिंदी में हैं, खालिस बॉलीवुड मसाला फिल्म। फिल्म का नाम है हाउसफुल ४। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल के साथ दो कृतियां कृति खरबंदा और कृति सैनन तथा एक पूजा हेगड़े हैं। यह, साजिद खान शैली में कॉमेडी फिल्म है। खासियत है पुनर्जन्म।

बाकी तीन फ़िल्में तेलुगु भाषा में हैं। इन तीनों फिल्मों में वह तेलुगु के बड़े सितारा अभिनेताओं के साथ अभिनय कर रही हैं।

लेकिनतेलुगु इंडस्ट्री के जानकार बताते हैं कि इतने बड़े अभिनेताओं की फिल्मों को भी वह शूटिंग के लिए रोजाना तीन शिफ्टों में घंटों में समय दे रही हैं।

मसलन, एनटीआर जूनियर की तेलुगु एक्शन फिल्म अरविंदा सामेथा वीरा राघवा को सुबह ६ से १२ बजे की शिफ्ट में शूट करती हैं। इस फिल्म के निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास हैं।

इसके बाद, वह महेश बाबू की ड्रामा फिल्म महर्षि की शूटिंग १ बजे से ७ बजे के बीच करती हैं। इस फिल्म के निर्देशक वामशी पैडीपल्ली हैं।

तीसरी अनाम तेलुगु फिल्म में पूजा हेगड़े के नायक प्रभाष हैं। रात ८ बजे से देर रात १ बजे तक वह, प्रभाष की इस अनाम फिल्म की शूटिंग करती हैं। इस रोमांस फिल्म के निर्देशक केके राधाकृष्ण कुमार हैं।

इससे एक ख़ास बात साबित होती हैं कि यह सभी फ़िल्में भिन्न जॉनर की है। वह एक्शन, ड्रामा और रोमांस फ़िल्में एक साथ कर रही हैं।  हिंदी की फिल्म हाउसफुल ४ तो के कॉमेडी हैं ही।

संभव है कि हाउसफुल ४ के बाद, वह बॉलीवुड फिल्मों में भी व्यस्त हो जाएँ।  


और भी गम हैं बॉलीवुड के आम आदमी के !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 16 August 2018

तेलुगु फिल्म अरविंद सामेथा का टीज़र


दशहरा २०१८ में रिलीज़ होने जा रही जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म अरविंद सामेथा वीरा राघवा का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है।

टीज़र में एनटीआर जूनियर खतरनाक एक्शन करते नज़र आ रहे हैं। 

इन एक्शन को लक्ष्मण चेल्ला और राम चेल्ला ने कोरियोग्राफर किया है।

इस फिल्म की ज़्यादा शूटिंग तेलंगाना के भिन्न  इलाकों में की गई है। 

फिल्म में, जूनियर एनटीआर की नायिका पूजा हेगड़े हैं।

इनके अलावा, फिल्म में जगपति बाबू, ईशा रब्बा, नागा बाबू भी इनका साथ दे रहे हैं।

फिल्म के निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास हैं। उन्होंने, अठाड़ू, खलेजा, जुलाई, जलसा, जैसी हिट फिल्मे बनाई हैं।

यह फिल्म जूनियर एनटीआर की इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म होगी।  



हिरानी ने संजू में उड़ाया था पूर्व प्रधान मंत्री वाजपेयी का मज़ाक !- क्लिक करें 

Friday 13 July 2018

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ बॉबी देओल का हाउसफुल

आठ साल पहले शुरू की गई हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की तीन फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। यह तीनों ही फ़िल्में सफल रही हैं।

अब इस सीरीज की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी है। इस शूट में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख और बॉबी देओल ने भी हिस्सा लिया।

बॉबी देओल हॉउसफुल ४ के नए मेहमान हैं। जबकि रितेश देशमुख भी अक्षय कुमार की तरह हाउसफुल परिवार के स्थाई सदस्य हैं।

हाउसफुल ४ के  निर्माता  साजिद नाडियाडवाला हैं और फिल्म का निर्देशन साजिद खान ने किया है।साजिद खान ने चार हाउसफुल फिल्मों में से तीन का निर्देशन किया है।  हाउसफुल ३ का निर्देशन साजिद-फरहाद ने किया था।

हॉउसफुल ४ मे अक्षय कुमार ने लंदन के एक नाई की भूमिका की है।

इस फिल्म के तीन नायकों की नायिका कृति सैनन (दिलवाले, राब्ता और बरेली की बर्फी), कृति खरबंदा (गेस्ट इन लंदन, शादी में ज़रूर आना) और पूजा हेगड़े (मोहन जोदड़ो) हैं।

चित्र में हॉउसफुल ४ के तीनों हीरो यानि अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख नज़र आ रहे हैं।

अक्षय कुमार, कॉमेडी जॉली एलएलबी २ के बाद, रियल किरदार फिल्मों टॉयलेट एक प्रेम कथा और पैडमैन में व्यस्त हो गए थे। अब वह एक बार फिर बेतहाशा कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं।

बॉबी देओल का करियर, रेस ३ के बाद, फिर सर उठाने लगा है।  उन्हें अपने बचपन के साथियों का साथ मिल रहा है। उनकी एक फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है।

हॉउसफुल फिल्मों के स्थाई सदस्य रितेश देशमुख हाउसफुल ४ में भी बाबू राव की भूमिका ही कर रहे हैं। उन्होंने राजनीति में जाने का ऐलान कर दिया है। उनके कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है।

अगर चुनाव में कांग्रेस को सफलता मिल गई तो रितेश देशमुख राजनीति में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो जायेंगे। 


पुनर्जन्म पर आधारित हाउसफुल ४ को दिवाली २०१९ पर रिलीज़ किया जाएगा। 



क्या दर्शकों को भाएगी अदा शर्मा की यह अदा ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 26 May 2018

हाउसफुल ४ में दो कृति एक पूजा !

निर्देशक साजिद खान की, चौथी हॉउसफुल में वापसी हलचल मचाने लगी है।

सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी में से एक हाउसफुल की चौथी फिल्म में तीन हीरो हैं और उनकी दो कृतियां और एक पूजा है।

इस फ्रैंचाइज़ी फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख पहली हाउसफुल से कब्ज़ा जमाये हुए हैं।  बस इन दोनों अभिनेताओं के किरदारों के नाम बदलते रहते हैं।

अलबत्ता, बोमन ईरानी और चंकी पांडेय के करैक्टर का नाम हमेशा बटुक पटेल और आखिरी पास्ता ही रहता है।

अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के किरदारों के बदलते नामों के साथ दूसरे किरदार भी बदलते रहते हैं।

लगभग हर हाउसफुल में नायिकाएं बदली हैं।

ख़ास बात यह है कि इस सीरीज में एक पुरुष चरित्र भी इन अभिनेताओं के नाम के साथ बदलता रहा है।

मसलन, हाउसफुल में अर्जुन रामपाल थे।

हाउसफुल २ में जॉन अब्राहम आ गए।

हाउसफुल ३ में जॉन की जगह अभिषेक बच्चन ने ले ली।

और..अब बॉबी देओल आ गए हैं।

बॉबी देओल, दोनों साजिदों-साजिद नाडियाडवाला और साजिद खान के काफी करीब हैं।

इस फिल्म में दो कृतियां- कृति सैनन और कृति खरबंदा है।

कृति खरबंदा फिल्म से हाल ही में जुडी हैं।

फिल्म में, हृथिक रोशन की फ्लॉप मोहनजोदड़ो की पूजा हेगड़े हैं।

इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से मुंबई और लंदन में शुरू होगी।

हाउसफुल ४ दीवाली २०१९ में रिलीज़ होगी।    



बत्ती गुल मीटर चालू के लिए अदालत में यमी गौतम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 28 April 2018

प्रभाष की दूसरी द्विभाषी फिल्म में पूजा हेगड़े

बाहुबली एक्टर प्रभाष एक बार फिर पीरियड फिल्म में नज़र आयेंगे। लेकिन यह फिल्म पीरियड रोमांस फिल्म होगी। 

इस पीरियड रोमांस फिल्म का निर्देशन राधा कृष्णा कुमार कर रहे हैं। 

यह फिल्म दो भाषाओँ तेलुगु और हिंदी में बनाई जायेगी। 

यह प्रभाष की दूसरी तेलुगु हिंदी फिल्म होगी। 

प्रभाष की पहली तेलुगु हिंदी फिल्म साहो की शूटिंग लगभग पूरी होने को है। साहो में प्रभाष की नायिका बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हैं। 

लेकिन, इस पीरियड फिल्म में प्रभाष का रोमांस पूजा हेगड़े हैं। 

पूजा हेगड़े को हिंदी दर्शकों ने आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो में देखा था। यह फिल्म फ्लॉप हुई थी। 

लेकिन, पूजा की इसी दौरान रिलीज़, अल्लू अर्जुन के साथ तेलुगु फिल्म दुव्वाडा जगन्नाथम हिट हो गई थी। 

इससे, पूजा हेगड़े तेलुगु फिल्मों में रम गई। 

इस समय वह दक्षिण के तमाम बड़े सितारों के साथ फ़िल्में कर रही हैं। 

हिंदी फिल्मों में भी उन्हें मौके मिल रहे हैं। 

प्रभाष के साथ द्विभाषी फिल्म से पहले उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ के लिए साइन कर लिया गया है। 

क्या प्रभाष और अक्षय कुमार के साथ फिल्मों के ज़रिये पूजा हेगड़े का हिंदी फिल्म करियर नयी करवट लेगा ? 

 शक्ति कपूर और पूनम पांडेय की वापसी !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 20 April 2018

पूजा हेगड़े ने एक ही टेक में किया डांस सीक्वेंस

आकर्षक व्यक्तित्व की पूजा हेगड़े, अपने काम में भी माहिर हैं। इमरजेंसी हो तो वह किसी शूट को एक ही टेक में कर सकती है।

पूजा हेगड़े की इस खासियत के गवाह बने अमेरिका में मौजूद एक अनाम तेलुगु फिल्म की यूनिट के सदस्य और अमेरिका की सड़क के राहगीर।

इस फिल्म में एक लम्बा डांस सीक्वेंस है।  इस डांस सीक्वेंस का एक हिस्सा अमेरिका की व्यस्त सड़क पर भी फिल्माया जाना था।

इस गीत को फिल्माने के लिए, उनके पास सिर्फ १५ मिनट का समय ही था। जबकि, यह गीत काफी तेज़ रफ़्तार है और दिन की रोशनी में ही शूट किया जाना था।

लेकिन, यह शूट १५ मिनट में पूरा हो गया !

पूजा हेगड़े कहती हैं, "हमें इस गीत को  दिन की रोशनी में ही करना था।  यह सड़क काफी व्यस्त रहती है। हम भीड़भाड़ से बचना चाहते थे।  यहाँ, चुनौतीपूर्ण था स्टेप्स को ठीक तरह से करना।  सौभाग्यवश डायरेक्टर और कोरियोग्राफर ने स्टेप्स ओके कर दिए।" 

कैसे संभव हुआ यह कठिन काम

दरअसल, पूजा हेगड़े का काम के प्रति समर्पण और कोरियोग्राफर की मेहनत रंग लायी। पूजा हेगड़े ने शूट से एक हफ्ते पहले से ही इस सीक्वेंस की रिहर्सल करनी शुरू कर दी थी। वह रोज आठ आठ घंटा फ्लोर पर पसीना बहाती थी। 

पूजा की इसी  मेहनत और समर्पण का नतीज़ा था, डांस सीक्वेंस का एक टेक में हो जाना।

"मुंबई की पूजा हेगड़े ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म मुगमूडी से की थी। उन्होंने, दो तेलुगु फिल्मों ओका लैला कोसम और मुकुन्दा के बाद, आशुतोष गोवारिकर की प्रागैतिहासिक काल पर फिल्म मोहनजोदड़ो (२०१६) में चानी की भूमिका से हिंदी फिल्म डेब्यू किया।"

मगर, हृथिक रोशन की मुख्य  भूमिका के बावजूद, मोहजोदड़ो असफल हुई।

पूजा हेगड़े इस समय दक्षिण की तीन फिल्मों में, जूनियर एनटीआर, प्रभाष और महेश बाबू के साथ कर रही हैं।

उन्हें दो हिंदी फ़िल्में भी मिल गई है।  क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने उन्हें अपनी दो अगली हिंदी फिल्मों के लिए साइन कर लिया है।


अमृता खानविलकर की उर्दू से मेघना गुलजार 'राज़ी' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday 12 March 2018

बाहुबली प्रभास के साथ पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े की डेब्यू ​हिंदी फिल्म मोहनजोदड़ो को असफलता का मुंह देखना पड़ा था। लेकिन, साउथ में तेलुगु भाषा की फिल्म ​डीजे (दुव्वडा जगन्नाधम) की ​बड़ी सफलता के बाद, पूजा को टॉलीवुड के सबसे सफल महिला सितारों में शुमार किया जाने लगा है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन पूजा के नायक थे। इस फिल्म की सफलता के चलते ​ही, दक्षिण के फिल्म निर्माता​ पूजा को अपनी फिल्मो में साइन करने के लिए​ बड़ी राशि पेश ​कर रहे है ।​ अपने इस साल के कैलेंडर​ के पूरा होने से पहले  ही पूजा ​ने ब्लॉकबस्टर बाहुबली के मेगा स्टार प्रभास के साथ ​२०१९ की सबसे बड़ी द्विभाषी (हिंदी और तेलगू) फिल्म साइन कर ली है।​ ​राधा कृष्ण कुमार द्वारा ​निर्देशित तथा ​बैनर यूवी क्रिएशंस के तहत ​निर्मित, ​यह फिल्म इस साल जुलाई के आसपास ​फ्लोर पर जाएगी ​। यह फिल्म रोमांस से लबालब फिल्म होगी। इस खबर की पुष्टि करते हुए अभिनेत्री के करीबी सूत्र कहते हैं,"​हर गुजरते  हफ्ते के साथ पूजा को इंडस्ट्री से जैसा रिस्पांस मिल रहा है, वह उससे बहुत ही अभिभूत हुई है। उन्हें यह प्यार न सिर्फ ऑडियंस से बल्कि फिल्म उद्योग से भी मिल रहा है । इतना ही नहीं पूजा टॉलीवूड के सुपरस्टार महेश बाबू और जूनियर एनटीआर के साथ भी नजर आने वाली है। कुछ समय पहले ही, बहुमुखी प्रतिभा की धनी इस अभिनेत्री ने अपनी फिल्मों की पुष्टि की, जिसमें एक सुपरस्टार महेश बाबू के साथ वम्सी पिडपल्ली ​निर्देशित फिल्म है ​तथा दूसरी त्रिविक्रम ​निर्देशित और जूनियर एनटीआर​ के साथ है। पूजा ने न सिर्फ २०१८ बल्कि २०१९ भी अपने नाम लिखाने की तैयारी कर ली है। 

Monday 18 December 2017

मिलाप ज़वेरी की फिल्म में पूजा हेगड़े का हाथ युद्ध

नवंबर  में यह ऐलान किया गया था कि जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई निर्माता निखिल अडवाणी निर्देशित फिल्म करेंगे।  इस फिल्म का निर्देशन मिलाप ज़वेरी कर  रहे हैं।  अब इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म से पूजा हेगड़े को भी जोड़ लिया गया है।   दर्शकों ने पूजा हेगड़े को २०१६ में रिलीज़ हृथिक रोशन की फिल्म मोहनजोदड़ो में चानी की भूमिका में देखा था।  मोहनजोदड़ो बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी।  पूजा का फिल्म करियर ख़त्म हो गया होता अगर वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में पहले से ही स्थापित नहीं होती।  अलबत्ता, हिंदी पेटी में पूजा का ज़िक्र उनके सोशल कार्यों के लिए हमेशा सुर्ख़ियों मे होता रहा।  पिछले दिनों यह खबर थी कि सलमान खान अपनी फिल्म रेस ३ में जैक्विलिन फर्नांडिस के अलावा एक दूसरी अभिनेत्री के रूप में पूजा हेगड़े को लेना चाहते हैं।  हालाँकि, अभी पूजा ने फिल्म साइन नहीं की है।  लेकिन, उनके नाम की सुर्खियां कम  नहीं हो रही।  अब खबर यह है कि निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने पूजा हेगड़े को अपनी फिल्म में शामिल कर लिया है।  पूजा को फिल्म में हैंड टू हैंड कॉम्बैट यानि हाथों से गुत्थमगुत्था युद्ध लड़ने होंगे।  यानि  लड़ते समय उनके हाथों में कोई हथियार नहीं होगा।  इसके लिए फिटनेस काफी ज़रूरी होती है।  पूजा हेगड़े खुद को हमेशा से फिट रखने  में विश्वास रखती रही  हैं।  इसीलिए मिलाप ज़वेरी और निखिल अडवाणी को लगता है कि पूजा इस किरदार को कुशलतापूर्वक कर सकती हैं।  पूजा हेगड़े के  बारे में ताज़ातरीन खबर यह है कि उन पर विपुल शाह की भी निगाहें लगी हुई हैं।  विपुल शाह २००७ की हिट फिल्म नमस्ते लंदन की सीक्वल फिल्म नमस्ते कनाडा बना रहे हैं।  अब टाइटल मिल जाने के बाद इस फिल्म को नमस्ते इंग्लैंड के टाइटल से जाना जायेगा।  इस फिल्म में अर्जुन कपूर परिणीति चोपड़ा की जोड़ी पहले से ही है।  अब खबर यह है कि विपुल शाह इस फिल्म में एक दूसरी नायिका जोड़ना चाहते हैं।  इस दूसरी नायिका की भूमिका कौन करेगी ? विपुल को दिशा पाटनी और पूजा हेगड़े में से किसी एक को चुनना है।  जानकार बताते हैं कि पूजा हेगड़े का पलड़ा ज़्यादा भारी है।  अगर, पूजा हेगड़े को विपुल शाह की फिल्म भी मिल गई तो वह तीन तीन हिंदी फिल्मों की नायिका बन जाएंगी।  

Wednesday 11 May 2016

क्या मोहनजोदड़ो आशुतोष गोवारिकर की सबसे छोटी फिल्म है ?

सिनेमाघरों के ठन्डे माहौल में आशुतोष गोवारिकर की  लम्बी फ़िल्में देख कर गर्मी से निजात पाने वाले दर्शकों के लिए निराश करने  वाली खबर है।  आशुतोष गोवारिकर की ह्रितिक रोशन और पूजा हेगड़े के साथ एपिक पीरियड फिल्म मोहनजोदड़ो उनकी अब तक की सबसे कम लम्बाई वाली फिल्म बताई जा रही है  । हालाँकि, आज के लिहाज़ से, जब दो घंटे से भी कम समय की बहुत सी फ़िल्में बनाई जा रही है, मोहनजोदड़ो की ढाई घंटे की लम्बाई कम नहीं है।  लेकिन, मोहनजोदड़ो आशुतोष गोवारिकर की लम्बी लम्बी फ़िल्में बनाने की शोहरत के अनुरूप नहीं बताई जा रही है ।  आशुतोष गोवारिकर की आदत फिल्म की स्क्रिप्टिंग तीन घंटे से ज़्यादा की करने की है।  केवल अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म खेले हम जी जान से ही तीन घंटे से कम यानि १६८ मिनट लम्बी थी।  क्या सचमुच मोहनजोदड़ो आशुतोष गोवारिकर की सबसे कम लम्बाई वाली फिल्म है ? आशुतोष गोवारिकर की १५ जून २००१ को रिलीज़ आमिर खान और ग्रेसी सिंह अभिनीत फिल्म लगान २३४ मिनट लम्बी यानि ३ घंटा ५४ मिनट की थी।  शाहरुख़ खान और गायत्री जोशी के साथ फिल्म 'स्वदेस' १९५ मिनट लम्बी यानि ३ घंटा १५ मिनट की थी।  ह्रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ गोवारिकर की पहली फिल्म जोधा अकबर की लम्बाई भी २१४  ३ घंटा ३४ मिनट थी।  राशि के आधार पर प्रियंका चोपड़ा की १२ भूमिकाओं वाली फिल्म व्हाट्स योर राशि को २१३ मिनट की यानि ३ घंटा ३३ मिनट लम्बी होना ही था।  परन्तु इसके बावजूद निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहनजोदड़ो को उनकी सबसे कम लम्बाई वाली फिल्म नहीं कहा जा सकता।  आशुतोष गोवारिकर ने बतौर निर्देशक पहली फिल्म दीपक तिजोरी, रवीना टंडन और पूजा भट्ट के साथ पहला नशा बनाई थी।  यह फिल्म १३ अगस्त १९९३ को रिलीज़ हुई थी।  पहला नशा केवल १३० मिनट १९ सेकंड लम्बी यानि दो घंटा १० मिनट १९ सेकंड लम्बी थी। इसके बाद १९९५ में आमिर खान के साथ फिल्म बाज़ी  बनाने से आशुतोष गोवारिकर का लम्बी फ़िल्में बनाने का सिलसिला शुरू हो गया।