Thursday, 16 July 2015

एक थी शीला रमानी

गुज़ारे जमाने की अभिनेत्री शीला रमानी कावसजी का निधन हो गया।  वह ८३ साल की थीं।  आज के पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में २ मार्च १९३२ को पैदा शीला रमानी को पचास के दशक की शुरुआत में मिस शिमला का खिताब मिला।  उन्हें हिंदी फिल्मों में लाने का श्रेय चेतन आनंद को जाता है, जिन्होंने शीला को १९५४ में रिलीज़ देव आनंद और कल्पना कार्तिक की फिल्म 'टैक्सी ड्राईवर' में एक एंग्लो इंडियन क्लब डांसर सिल्वी का किरदार दिया।  इस फिल्म के बाद वह नवकेतन बैनर का स्थाई चेहरा बन गई।  उन्होंने देव आनंद और गुरुदत्त जैसे अभिनेताओं के साथ यादगार भूमिकाएं की।  फिल्मों में उन्होने आम तौर पर उच्च वर्ग की मॉडर्न लड़की का किरदार किया।  देव आनंद के साथ उनकी फिल्म फंटूश काफी सफल रही। शीला रमानी का करियर पचास और साठ के दशक में खूब चमका।  उन्होंने सुरंग (१९५३०, तीन बत्ती चार रास्ता (१९५३), नौकरी (१९५४०), फंटूश (१९५६), रेलवे प्लेटफार्म (१९५५) और अनोखी (१९५६) जैसी उल्लेखनीय फ़िल्में की। उन्होंने जंगले किंग और द रिटर्न ऑफ़ सुपरमैन जैसी बी ग्रेड फ़िल्में भी की।  द रिटर्न ऑफ़ सुपरमैन के बाद शीला रमानी कावसजी ने फिल्मों को अलविदा कह दिया।  उन्होंने अपने मामा शेख लतीफ़ के कहने पर एक पाकिस्तानी फिल्म अनोखी में मुख्य किरदार किया।  पहली सिन्धी फिल्म 'अबना' की वह नायिका थी।  इस फिल्म में साधना ने उनकी छोटी बहन का किरदार किया था।  उन्होंने इन्दोर के पास महू के एक पारसी व्यापारी जाल कावसजी से शादी रचाई।  अंतिम समय में वह महू में अपने दो पुत्रों के साथ रह रही थी।  वह  
पिछले कुछ सालों से अल्झाइमर से पीड़ित थी।  दो दिन पहले वह कोमा में चली गई थी।  

Wednesday, 15 July 2015

पीटर डिंकलेज को पसंद आई 'पिक्सेल्स' की रोमांचक कहानी

 हैरी पॉटर एंड  चैम्बर ऑफ़ सीक्रेट्सहैरी पॉटर एंड  सोर्सेरेरस स्टोनहोम अलोनमिसिज़ डाउट फायर आदि उत्कृट फिल्मों के निर्देशक क्रिस कोलंबस अपनी रोमांच एक्शन फ़िल्म 'पिक्सेल्सके द्वारा बहुत कुछ  नया और विलक्षण प्रस्तुत करने जा रहे हैं इस  फ़िल्म में  पीटर  डिंकलेजएडम सैंडलरकेविन जेम्स,  जोश गैड जैसे मशहूर एक्टर अभिनय कर रहे है । हाल  ही  में  एक साक्षात्कार  में डिंकलेज  ने बताया   कि दर्शकों के सामने कुछ नया और हटकर प्रस्तुत करना उनका काम है। वह एक जैसी भूमिकाएं  बार  बार   कर के वह खुद को और अपने दर्शकों को बोर नहीं करना चाहते । इसलिए जब उन्हें पिक्सेल्स जैसी फ़िल्म   मिली तो वह तुरंत समझ गए कि यह वही फ़िल्म है जिसका वह बहुत लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे।इस फ़िल्म की रोमांचक कहानी,एक्शन और थ्रिलर समझने के तुरंत बाद ही उन्होंने इस फ़िल्म के लिए अपनी पूर्ण सहमति  दे डाली। उन्होंने यह भी स्वीकारा कि 'पिक्सेल्सकी पूरी टीम के साथ काम करना वाकयी बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरा रहा। 'सोनी पिक्चर्स इंडियाकी डी फ़िल्म 'पिक्सेल्स' 31 जुलाई को   भारतीय दर्शकों के बीच एंटरटेनमेंट की बड़ी डोज़ लेकर  रही है । 


सैम रैमी शुरू करेंगे ईविल डेड का नया चैप्टर !

सैम रैमी अपनी कल्ट फिल्म ईविल डेड के चैप्टर फिर पलटना चाहते हैं। ईविल डेड सीरीज की पिछली फिल्म आर्मी ऑफ़ डार्कनेस १९९२ में रिलीज़ हुई थी। जाहिर है कि ईविल डेड सीरीज की पिछली फिल्म को रिलीज़ हुए २३ साल हो गए हैं। पर सैम रैमी ईविल डेड पर कोई फिल्म नहीं बनाने जा रहे हैं।  स्टार्ज़ टीवी पर ऐश वर्सेज ईविल डेड के १० एपिसोड ब्रूस कैम्पबेल के साथ सैम रैमी क्रिएट करेंगे। यह सीरीज ३१ अक्टूबर से प्रसारित होगी। ईविल डेड के टीवी रूपांतरण में ब्रूस कैम्पबेल राक्षसों के शिकारी ऐश का किरदार कर रहे हैं। जेना : वारियर प्रिंसेस की नायिका अभिनेत्री लूसी लॉलेस रूबी नोबी का किरदार करेंगी। द ईविल डेड (१९८१), द ईविल डेड २ (१९८७) और आर्मी ऑफ़ डार्कनेस (१९९२) में ऐश का किरदार करने वाले ५७ वर्षीय ब्रूस कैम्पबेल के लिए ऐश का किरदार करना अपने कम्फर्ट जोन में जाने जैसा है।  वह कहते हैं, "यह रोल अपने पुराने और आरामदेह जूते पहनने जैसा है। मैंने और रैमी ने ईविल डेड की वापसी पर विचार किया तो हमें लगा कि ईविल डेड पर कोई एक फिल्म देखने के बजाय प्रशंसकों के लिए १० एपिसोड देखना उपहार पाने जैसा होगा।"   

क्या एक्स मेन फिल्मे करेंगी जेनिफ़र लॉरेंस

ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स की म्युटेंट स्टोरी ‘एक्स-मेन: अपोकैलिप्स’ मई में रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में जेनिफ़र लॉरेंस के मशहूर मिस्टीक करैक्टर के अलावा माइकल फॉस्बेंडर और जेम्स मैकवॉय क्रमशः म्युटेंट मैग्नेटो और प्रोफेसर एक्स किरदार भी दर्शकों में उत्तेजना फैलाने आ रहे हैं।  एक्स-मेन सीरीज में अभी दो सीक्वल और बनाये जाने हैं।  इन दोनों फिल्मों में अपनी अपनी  भूमिकाओं के लिए फॉस्बेंडर और मॅकवॉय को साइन कर लिया गया है।  लेकिन, जेनिफर लॉरेंस अभी असमंजस में हैं। वह समझ नहीं पा रही है कि वह आगामी दो एक्स-मेन फिल्मों में पूरे शरीर को नीली ड्रेस से ढक कर दर्शकों के सामने आये या नहीं ! द सिल्वरलाइनिंग  प्लेबैक के लिए ऑस्कर जीत चुकी जेनिफर को द हंगर गेम्स सीरीज से खासी शोहरत मिली।  एक्स-मेन सीरीज को २०११ में रिलीज़ फिल्म एक्स-मेन: फर्स्ट क्लास से ज्वाइन करने वाली जेनिफर का रोल द हंगर गेम्स सीरीज की पहली दो फिल्मों की ज़बरदस्त सफलता के बाद एक्स-मेन: डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट में बढ़ा दिया गया।  इस फिल्म के बाद जेनिफर लॉरेंस को हंगर गेम्स: मॉकिंगजे पार्ट १ और पार्ट २ में मौका मिला और म्युटेंट फिल्म एक्स-मेन अपोकलिप्स भी मिल गई।  जेनिफर लॉरेंस इस समय २० मिलियन डॉलर की फीस पा रही हैं।  बताया जा रहा है कि विज्ञानं फंतासी फिल्म पैसेंजर के बाद तो उनकी फीस इसे ज़्यादा भी की जा सकती है।  इसीलिए एक्स-मेन सीरीज की बाकी दो फिल्मों में मिस्टीक की भूमिका करने के बारे में पूछे जाने वाले सवालों पर जेनिफर कहती है, "मैंने  फॉक्स से कभी यह नहीं कहा कि मुझे कोई ऑफर नहीं दिया जाए । ताकि, मैं न कह सकूँ।" जेनिफर का सीधा जवाब न देना यह बताता है कि जेनिफर को फॉक्स स्टूडियोज से २० मिलियन डॉलर के ऑफर का इंतज़ार है।   

          

एक्ट्रेस,मॉडल और शेफ अनुराधा चटर्जी खोपकर ने अपना किचन १६२३ शुरू किया।

अनुराधा चटर्जी खोपकर जिन्हे हम कई प्ले ,म्यूजिक वीडियो और फिल्म में देख चुके हैं, अब नए अवतार यानि कि शेफ के रूप में नज़र आएँगी। जी हाँ अनुराधा ने एक्टिंग और डांस के बाद ऑस्ट्रेलिया जाकर कुकिंग की एडवांस ट्रेनिंग ली और शेफ बनकर हिंदुस्तान आयीं । अपने पति रोहित खोपकर के साथ मिलकर किचन १६२३ शुरू किया। अनुराधा की माँ रमा अधिकारी ने उनका खूब साथ दिया। इस किचन में करुणा मार्केटिंग देखेंगी और रफत एडम प्रोडक्शन देखेंगी। इस किचन आपको सभी खाने की चीज़ें मिलेंगी ,सिर्फ आप फ़ोन करके आर्डर कीजिये  और आपका पार्सल आपके घर पहुँच जायेगा। अँधेरी में इसका एक टेस्ट सेशन रखा गया जहाँ फिल्म कलाकार राकेश कुकरेती आये। अनुराधा ने हिंदुस्तान आकर इंडिगो में कुछ समय काम भी किया। अनुराधा को केक ,कुकीज़ ,सैंडविच ,अलग किस्म की चाय और सभी प्रकार के खाने बनाने का हुनर है। हम उन्हें आल थे बेस्ट कहते हैं नए काम के लिए। 
Displaying anuradha chatterjee khopkar1.jpg

ऐसे है 'बाजीराव मस्तानी' की मस्तानी, काशीबाई और बाजीराव

'मस्तानी' दीपिका पादुकोण 

'काशीबाई' प्रियंका चोपड़ा 

'बाजीराव' रणवीर सिंह 

आज दर्शक 'बाहुबली' ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम को देखते !

आज जब साउथ की फिल्म 'बाहुबली' पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर कीर्तिमान स्थापित कर रही है, बॉलीवुड के दो एक्टरों के चेहरों पर उदासी छाई होगी।  फिल्म में  बाहुबली और भल्लालदेवा की भूमिका के लिए बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली की पहली पसंद प्रभाष और राणा दग्गुबती नहीं थे। उस समय  राजामौली अपनी इस फिल्म को तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिंदी में भी बनाना चाहते थे।  वह दो बाहुबली भाइयों की इस दास्तान को सुन्दर कद काठी के बॉलीवुड अभिनेताओं जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन के साथ बनाना चाहते थे। इसलिए, उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन के पास भेज दी।  कहा तो यह जाता है  कि तारीखों की समस्या के कारण यह दोनों अभिनेताओं इस फिल्म को नहीं कर सके।  लेकिन, अंदरूनी सूत्र बताते हैं कि राजामौली को इन दोनों ही अभिनेताओं ने जवाब देने तक की ज़हमत नहीं उठाई।  इस पर निराश हो कर राजामौली ने प्रभाष और राणा दग्गुबती को लेकर फिल्म शुरू कर दी।  आज चार भाषाओँ में रिलीज़ फिल्म 'बाहुबली' रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ और बना रही है।  यह फिल्म सबसे तेज़ केवल दो दिनों में १०० करोड़ कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है।  यह फिल्म इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर टॉप टेन फिल्मों में शामिल हो गई है।  ऐसे  समय में निश्चय ही ऋतिक रोशन  और जॉन अब्राहम पछता रहे होंगे कि उन्होंने बाहुबली राजामौली को जवाब तक न देने की हिमाकत कैसे कर दी।

Monday, 13 July 2015

ऑल इस वेल के गीत में हिमेश रेशमिया और अरिजीत सिंह एक साथ

अभिषेक बच्चन और असिन की फिल्म ऑल इज वेल का गाना 'चार शनिवार'  बहुत पसंद किया जा रहा है।  अब इस फिल्म का एक दूसरा  गाना "बातों को" लांच होने जा रहा है  । यह एक रोमांटिक सांग है, जिसे हिमेश रेशमिया ने कंपोज़ किया है।  इस गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं।  इस गीत को अरिजीत सिंह ने आवाज़ दी है। यह पहली बार होगा कि अरिजीत सिंह और हिमेश रेशमिया एक साथ काम कर रहे हैं। इस बाबत फिल्म के प्रोडूसर भूषण कुमार का कहते हैं, " बातों को तेरी" यह एक अद्भुत गीत है। .इसीलिए हमने फैसला किया है  कि हम अपनी फिल्म के  प्रमोशन की शुरुआत इस गाने के लांच के साथ ही करेंगे।" फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला के लिए यह गीत ख़ास है।  वह बताते हैं, " हम जब हिमेश से मिले तो उन्होंने हमें सुनाने  लिए चार पांच गाने पहले से ही तैयार रखे थे। उन्होंने जैसे ही हमें "बातों को " की धुन सुनाई , यह हमारे दिल को छू गई। हमने सोचा कि इस स्पेशल सांग साथ जस्टिस कर सकने के लिए हमें स्पेशल आवाज़ की ज़रूरत थी।  इसीलिए हमने अरिजीत को चुना। अरिजीत सिंह और हिमेश रेशमियां की इस जोड़ी ने गाने में जान डाल दी ।"

अब पंजाब क्रिकेट लीग

संगीत और फिल्मों के बाद पंजाबी तड़का क्रिकेट में भी।  जी हाँ, पंजाबी मनोरंजन का चेहरा बदलने के लिए बॉक्स क्रिकेट लीग पंजाब आ रहा है।  इस लीग से पंजाब की फिल्म, संगीत और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां जुड़ेंगी।  यह हस्तियां भारत के अलावा यूके, यूएसए और कनाडा से भी होंगी। पिछले साल टेलीविज़न की  १५० हस्तियों को लेकर ड्रामा, क्रिकेट और सेलिब्रिटी का गठजोड़ बॉक्स क्रिकेट लीग में नज़र आया था । अब बॉक्स क्रिकेट लीग को पंजाब का तड़का दिया गया है।  इस लीग में एषा देओल, गीता बसरा और अन्य पंजाबी हस्तियों की पांच क्रिकेट टीम इंडोर क्रिकेट खेलती नज़र आएंगी। इस लीग के लिए एक्सम टेलीमीडिया द्वारा बालाजी टेलीफिल्म्स से अधिकार प्राप्त किये गए हैं। देखने वाली बात होगी कि यह क्रिकेट लीग पंजाबी मनोरंजन को किस मुकाम तक ले जाती है। 

Saturday, 11 July 2015

हिंदी फिल्मों में बारिश यानि भीगी हीरोइन

क्या बिपाशा बासु की फिल्म के लिए बारिश के गीत की ज़रुरत है ? आम तौर पर, बॉलीवुड फिल्मों में बारिश का मतलब हीरोइन का भीगा बदन यानि सेक्स अपील का प्रदर्शन। इस लिहाज़ से बिपाशा बासु की सेक्स अपील उभारने के ए बारिश की ज़रुरत नहीं। हालाँकि, यही बिपाशा बासु एक बार नहीं कई बार पानी में भीगीं हैं। उनकी पिछले साल की हिट फिल्म ‘क्रीचर ३डी’ में एक बारिश गीत है ‘सावन आया आया रे' । यह गीत हीरो इमरान अब्बास और बिपाशा बासु पर फिल्माया गया है। लेकिन, इस गीत का उपयोग रोमांस पैदा करने के लिए हैं। कुछ ऐसा ही रोमांस फिल्म ‘चाँद के पार चलो’ के ‘यू आर रेनिंग’ गीत में भी उभरता है। 
हिंदी फ़िल्में चाहे आज की हों या पुराने ज़माने की, बारिश गीत प्रेम या रोमांस का इज़हार करने का जरिया बने हैं। स्वर्गीय राजकपूर ने इसे बरसात में ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गीत में इतनी खूबी से उभरा कि आज भी यह गीत रोमांस का पर्याय बना आज की फिल्मों में आज के हीरो हीरोइन पर चलता नज़र आता है। बीच में बारिश गीतों का उपयोग नायिका की सेक्स अपील उभारने के लिए किया गया। इन बारिश गीतों में जीनत अमान तो जीनत अमान कला फिल्मों की नेत्री स्मिता पाटिल तक रपट कर अपने बदन का प्रदर्शन करने लगी। सत्तर और सके बाद की फिल्मों में बारिश गीत एक मसाले की तरह उपयोग हुए।  हालाँकि, इनका फिल्म की कहानी से कोई सरोकार नहीं था।  
क्या बारिश गीतों से फिल्मों को कामयाबी मिली ?
लेकिन, क्या बारिश गीत सचमुच फिल्म की कामयाबी में अपना हिस्सा बनाते हैं ? राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर '3 ईडियट्स' में आमिर खान और करीना कपूर पर फिल्माए गीत 'जुबी डूबी' गीत और फिल्म 'दे दना दन' में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के गीत 'आ गले लग जा' में दो बातें कॉमन हैं। पहली तो यह कि दो अलग-अलग जोडियों पर फिल्माए गए बारिश गीत हैं, जिन्हें फिल्मी भाषा में रेन सॉन्ग कहा जाता है । रेन सॉन्ग में डांस करने का करीना का अनुभव पुराना है,  लेकिन कैटरीना 'दे दना दन' में पहली बार फिल्मी बारिश में भीगी थीं । दूसरी समानता यह कि इन दोनों गीतों ने अपनी फिल्म के बिजनैस में कोई इजाफा नहीं किया । कैटरीना के उत्तेजक रेन सॉन्ग के बावजूद 'दे दना दन' सुपर हिट नहीं हो पाई, तो दूसरी तरफ '3 ईडियट्स' की जबरदस्त कामयाबी में 'जुबी डूबी' गीत का कोई योगदान नहीं रहा ।
श्रीदेवी भी भीगी और ऐश्वर्य भी
बारिश के पानी के जरिए दर्शकों को नायिका की सैक्स अपील की सप्लाई करना और अपनी फिल्म को हिट बनाना बॉलीवुड का पुराना ट्रेंड रहा है। यह अलग बात है कि कभी-कभी बारिश के उत्तेजक डांस नंबर के बावजूद फिल्में हिट नहीं हुई । 'यलगार' में संजय दत्त और नगमा के बीच बरसाती गाना 'आखिर तुम्हें आना है जरा देर लगेगी,  बारिश का बहाना है जरा देर लगेगी'  बारिश और नगमा की उत्तेजक सैक्स अपील से भीगा होने के बावजूद फिल्म को हिट नहीं करवा पाया । पंकज पाराशर की फिल्म 'चालबाज' में सनी देओल के साथ बारिश के पानी में भीगी श्रीदेवी 'किसी के हाथ न आएगी ये लडकी' गाती हुई सफेद टॉप में सैक्स अपील करती नजर आई । फिल्म 'मंजिल' में अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी पर फिल्माया गीत 'रिमझिम गिरे सावन' बेहद रोमांटिक होने के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच नहीं पाया था ।
सेक्स अपील के लिए
हिंदी फिल्मों के ज्यादातर बारिश गीत नायिकाओं पर केंद्रित रहे हैं। 'गुरू' का 'बरसो रे मेघा बरसो' ऎश्वर्या की बारिश में भीगी चंचलता को दिखाता है,  तो 'मोहरा' का 'टिप टिप बरसा पानी' रवीना टंडन के बदन का भूगोल दर्शकों के सामने लाने की कोशिश करता है । 'मिस्टर इंडिया' का 'काटे नहीं कटते दिन ये रात'  भी श्रीदेवी का मादक चेहरा हमारे सामने लाता है । इसी तरह 'नया जमाना' का पॉपुलर गाना 'रामा रामा गजब हुई गवा रे' हेमामालिनी की सैक्स अपील को भुनाने के लिए ही रखा गया था। इसी सिलसिले में मनोज कुमार की फिल्म 'रोटी कपडा और मकान' की नायिका जीनत अमान का गीत 'हाय हाय ये मजबूरी ये मौसम ये दूरी' भी याद आता है। मनोज कुमार ने इससे पहले 'शोर' में 'पानी रे पानी तेरा रंग कैसा' गीत जया भादुडी के चारों ओर थिरकती नर्तकियों की सैक्स अपील को उभारने के लिए ही रखा था।
कामुक हो कर !

'आराधना' का रोमांटिक गाना 'रूप तेरा मस्ताना प्यार मेरा दीवाना'  नायक और नायिका को कामुक बना देता है । राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर बारिश में भीग जाते हैं । बारिश से बचने के लिए दोनों एक होटल मे ठहरते हैं । शर्मिला भीगे कपडे बदलकर तौलिया बांध लेती हैं, उनके इस रूप को देख राजेश खन्ना उत्तेजित हो जाते हैं । बैकग्राउंड में 'रूप तेरा मस्ताना' गीत बजता है और सुलगती आग के साथ दो प्रेमियों के सुलगते बदन एक हो जाते हैं। 'हम तुम' में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी पर फिल्माया बारिश गीत 'सांसों को सांसों से' भी दोनों को कामातुर बना देता है। हिंदी फिल्मों में बारिश सैक्स अपील और रोमांस के अलावा रहस्य और रोमांच भी पैदा करती है । राहुल रवैल की फिल्म 'अर्जुन' का एक एक्शन सीक्वेंस बरसते पानी के बीच फिल्माया गया था। इसी तरह फिल्म 'लगान' में बारिश, सूखे से पीडित गांव वालों के चेहरों पर खुशियों की बरसात ले आती है।
पुराने बारिश गीतों की रूमानियत
नई फिल्मों की तुलना में पुरानी फिल्मों में बारिश गीत ज्यादा रूमानी होते थे, प्यार के साथ जज्बात की फुहार से भिगोने वाले। खास तौर पर राज कपूर और नर्गिस के बीच खूबसूरत रोमांटिक गीत फिल्माए गए। 1949 में आई 'बरसात' का 'बरसात मे हमसे मिले तुम सजन तुमसे मिले हम' और 1955 में रिलीज हुई 'श्री 420' का 'प्यार हुआ इकरार हुआ' बेहद रूमानी गीतों में शुमार किए जाते हैं। 'काला बाजार' का बारिश गीत 'रिमझिम के तराने ले के आई बरसात' गीत बरसों पहले बिछडे देव आनंद और वहीदा रहमान के मिलन का जरिया बन जाता है। बरसाती गीत मधुबाला पर काफी फिट बैठते थे। मधुबाला की फिल्म 'बरसात की रात' हो या 'चलती का नाम गाडी', बरसात में भीगी उनकी देह दर्शकों को निहाल कर दिया करती थी। 


मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सुपर हीरो

मार्वेल कॉमिक्स के पॉपुलर सुपर हीरो की सीरीज में ‘अंट-मैन’ सबसे नया है, जिसे मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स परदे पर ला रहा है। इस सुपर हीरो को परदे पर पॉल रड कर रहे हैं। इस फिल्म के एक किरदार स्कॉट लैंग को इतनी ताकत मिल जाती हैं कि वह खुद को अपनी सुपर पॉवर के साथ चींटी में बदल सकता है। मार्वेल ने इस किरदार को आयरन मैन की तरह कॉमेडी लहजे में रखा है। मार्वेल कॉमिक्स ने जब मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के जरिये जब अपने सुपर हीरो कॉमिक्स किरदारों को परदे पर लाने की योजना बनाई थी तो इसे तीन फेज में बांटा गया था। पहले फेज में पांच फ्रैंचाइज़ी फ़िल्में बनाने की योजना थी।  इसके अंतर्गत चार भिन्न सुपर हीरो पर फ़िल्में और एक क्रॉसओवर फिल्म बनाई गई। २०१२ में रिलीज़ पहली क्रॉसओवर फिल्म 'द एवेंजरस' थी।  दूसरे फेज में दो फीचर फिल्मों के अलावा तीन सीक्वल फ़िल्में बनाई गई।  क्रॉसओवर फिल्म में 'एवेंजरस: एज ऑफ़ अल्ट्रान' थी ।  यह फिल्म २०१५ में रिलीज़ हुई।  तीसरे फेज में पहले और दूसरे फेज की सुपर हीरो फिल्मों की तीन सीक्वल फ़िल्में और पांच नई फ़िल्में बनाई जानी हैं। क्रॉसओवर फिल्मों में एवेंजरस को दो हिस्सों इनफिनिटी वॉर १ और २ में बनाया जायेगा। 
अलग सुपर हीरो अलग एक्टर  
मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सभी सुपर हीरो फ़िल्में मार्वेल कॉमिक्स के किरदारों पर थी।  इसके बावजूद इन सुपर हीरो किरदारों को किसी एक एक्टर ने नहीं किया।  हर सुपर हीरो के लिए अलग एक्टर को अनुबंधित किया गया।  इन सुपर हीरो किरदारों को करके हॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर सुपर हीरो बन गए।  रोबर्ट डाउनी जूनियर को दुनिया के दर्शक आयरन मैन सीरीज की तीन फिल्मों [आयरन मैन १ (२००८), आयरन मैन २ 
(२०१०) और आयरन मैन ३ (२०१३) ] के टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन के रूप में पहचाना जाता है।  क्रिस 
हैम्सवर्थ ने २०११ में पहली बार थॉर का किरदार फिल्म थॉर में किया था।  उनकी दूसरी फिल्म थॉर: द डार्क वर्ल्ड आने तक क्रिस हैम्सवर्थ सुपर हीरो थॉर के रूप में मशहूर हो गए थे। वह २०१७ में रिलीज़ होने वाली फिल्म थॉर: रेग्नरॉक में भी थॉर के किरदार में नज़र आयेंगे।  २०११ में मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर रिलीज़ हुई थी।  यह फिल्म सुपर हिट रही।  इसके बाद इस सुपर हीरो फिल्म की सीक्वल फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: द विंटर सोल्जर' रिलीज़ हुई।  इस फिल्म का सैनिक किरदार स्टीव रॉजर एक डरपोक सैनिक माना जाता है। उसकी मौत युद्ध के मोर्चे पर हो जाती है और उसकी लाश बर्फ में गहरे दफन हो जाती है।  कई साल बाद स्टीव रॉजर अपनी बर्फ की कब्र से उठ खड़ा होता है।  उसमें अब सुपर पावर आ गई है।  वह अमेरिका के दुश्मनों से निबटने के कारण कैप्टेन अमेरिका कहलाता है।  इस किरदार को परदे पर क्रिस इवांस ने किया था।  क्रिस इवांस  २०१६ में रिलीज़ होने जा रही फिल्म कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर में भी सुपर हीरो का किरदार करेंगे।  यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स ने जो क्रॉसओवर फिल्म द एवेंजरस (२०१२) बनाई, उसमे यह तीनों सुपर हीरो आयरन-मैन, थॉर और कैप्टेन अमेरिका अन्य सुपर हीरोज के साथ शामिल थे।  इन तीनो की एक साथ फिल्म एज ऑफ़ अल्ट्रान इसी साल रिलीज़ हुई है।  
आयरन-मैन, थॉर और कैप्टेन अमेरिका के अलावा कुछ अन्य सुपर हीरो किरदारों पर भी मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स ने कुछ अन्य सुपर हीरो किरदारों पर फ़िल्में बनाई हैं।  इन सुपर हीरो किरदारों को करने वाले अभिनेताओं को भी उनके किरदारों के कारण बढ़िया सफलता मिली।  इनमे से कुछ किरदार और उनके एक्टर निम्न हैं _ 
द हल्क- 
खुद के शरीर को सुपर पावर रखने वाले दैत्याकार हल्क में बदल लेने वाले सुपर हीरो की भूमिका एडवर्ड नॉर्टन ने की थी।  द हल्क सीरीज की पहली फिल्म द इनक्रेडिबल हल्क २००८ में रिलीज़ हुई थी।  ब्रुक बनर को अपना शरीर बदल कर द हल्क बन जाने की  सुपर पावर मिली हुई है।  यहाँ बताते चलें कि मार्वेल की क्रॉसओवर फिल्म अवेंजर्स की दोनों फिल्मों में द हल्क एडवर्ड नॉर्टन नहीं, बल्कि मार्क रुफलो बने थे।  
स्टार लार्ड- 
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी (२०१४) का सुपर पावर वाला किरदार पीटर क्विल का है।  इस किरदार को स्टार-लार्ड बन कर यूनिवर्स की रक्षा करने की शक्ति मिली हुई है। फिल्म में यह किरदार अभिनेता क्रिस प्राट ने की थी। यह फिल्म सुपर हिट हुई थी।  इस फिल्म का सीक्वल गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी २ बनाया जा रहा है। २०१७ में  रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में क्रिस प्राट ही स्टार-लार्ड का किरदार करेंगे।  
अंट-मैन -  
१७ जुलाई को रिलीज़ होने वाली नवीनतम सुपर हीरो फिल्म अंट-मैन में दो चींटी आदमी है।  स्कॉट लैंग उर्फ़ अंट-मैन का  पॉल रड कर रहे हैं तो दूसरे अंट-मैन  हेंक पीम का किरदार माइकल डगलस कर रहे हैं। पॉल रड ने फिल्म कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर में भी अंट-मैन का रोल कर रहे हैं।  
डॉक्टर स्ट्रेंज- 
२०१६ में रिलीज़ होने जा रही सुपर हीरो फिल्म का नायक स्टीफेन स्ट्रेंज सुपर हीरो डॉक्टर स्ट्रेंज का रूप धर सकता है।  इस किरदार को अभिनेता बेनेडिक्ट कम्बरबैच कर रहे हैं।  
ब्लैक पैंथर - 
यह भी एक सुपर हीरो किरदार है। यह पहला सुपर हीरो हैं जो अश्वेत है।  फिल्म का नायक टी'चल्ला काले लिबास में अपने राज्य की रक्षा करने के लिए निकालता है।  इस क्रीडार को चैडविक बोसेमन कर रहे हैं।  ब्लैक पैंथर २०१८ में रिलीज़ होनी है।  बोसेमन कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर में भी ब्लैक पैंथर का किरदार कर रहे होंगे।  
स्पाइडर-मैन- 
स्पाइडर-मैन सीरीज की फिल्मों का रिबूट २८ जुलाई २०१७ को रिलीज़ होगा।  इस फिल्म में पीटर पार्कर के स्पाइडर-मैन बनने और इसके दौरान की कहानी है।  फिल्म में युवा पीटर पार्कर का किरदार अभिनेता टॉम हॉलैंड करेंगे।  

अल्पना कांडपाल 

'दृश्यम' का नया पोस्टर

Embedded image permalink

Friday, 10 July 2015

अजय देवगन, श्रिया शरण और तब्बू की फिल्म दृश्यम का म्यूजिक लांच हुआ (फोटोज)

नहीं रहे डॉक्टर ज़ीवागो 'ओमर शरीफ'

मिस्र की रेत से हॉलीवुड के आकाश पर छा जाने वाली मिस्री अभिनेता ओमर शरीफ का निधन हो गया। वह ८३ साल के थे।  मेल्कीट ग्रीक कैथोलिक पिता की १० अप्रैल १९३२ को पैदा संतान माइकल दमित्री चल्होब ने इस्लाम धर्म ग्रहण का अपना नाम ओमर शरीफ रख लिया था।  उन्होंने शिरा फिल-वाड़ी, द लेबनानी मिशन, डार्क वाटर, आदि जैसी कोई दो दर्जन मिस्री फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया डेविड लीन की वॉर फिल्म 'लॉरेंस ऑफ़ अरबिया' ने।  इस फिल्म में मुख्य भूमिका पीटर ओ टूल की थी।  ओमर शरीफ ने फिल्म में लॉरेंस की युद्ध में मदद करने वाले अरब योद्धा शरीफ अली का किरदार किया था।  इस फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर पुरस्कारों की बेस्ट सपोर्टिंग रोल की श्रेणी में नॉमिनेशन मिला।  उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट एक्टर ऑफ़ द ईयर का गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला।  साठ के दशक में ओमर शरीफ का इंग्लिश फिल्मो में डंका बजा।  हालाँकि, उनका हॉलीवुड करियर बहुत छोटा रहा।  लेकिन, इस बीच उन्होंने द फॉल ऑफ़ द रोमन एम्पायर, बेहोल्ड अ पेल हॉर्स, द येलो रोल्स-रॉयस, चंगेज़ खान, डॉक्टर जीवगो, द नाईट ऑफ़ द जनरल्स, फनी गर्ल और चे उनकी उल्लेखनीय फ़िल्में थी।  डॉक्टर जीवगो के लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला।  ओमर शरीफ ने बतौर फिल्म अभिनेता २००३ में एक बार फिर वापसी की।  उन्होंने फ्रेंच फिल्म मोंसिेउर इब्राहिम में एक मुस्लिम दुकानदार का किरदार किया था।  इस रोल के लिए उन्हें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। इस फिल्म के बाद उन्होंने हिडैल्गो, वॉर, इंक और रॉक द कस्बाह जैसी कुछ दूसरी फिल्मों में भी अभिनय किया। उन्हें फिल्म मोंसिेउर इब्राहिम के लिए फ्रांस का ऑस्कर पुरस्कार माना जाने वाला बेस्ट एक्टर का सीज़र अवार्ड मिला। यहाँ उल्लेखनीय है कि भारतीय फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने ओमर शरीफ को फिल्म वन नाइट विथ द किंग में डायरेक्ट किया था।