Thursday, 26 October 2017

दुबई में यहाँ हो रहा है रजनीकांत की फिल्म २.० का म्यूजिक लांच और प्रेस मीट





फ़ास्ट एंड फ्यूरियस परिवार का मिलन

फ़ास्ट एंड फ्यूरियस संसार अंतिम पड़ाव पर है। हॉलीवुड की मशहूर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइज़ी की आठवीं फिल्म द फेट ऑफ़ द फ्यूरियस इसी साल १८ अप्रैल को रिलीज़ हुई थी।  फिल्म को पूरी दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली थी। अब इस फिल्म के आखिरी दो हिस्से ही रिलीज़ होने हैं। फिल्म के एक निर्माता विन डीजल चाहते हैं कि यह दोनों फ़िल्में ऐसी अविश्वसनीय बने कि दुनिया का दर्शक लम्बे समय तक भूल न सके।  इसके लिए, विन डीजल चाहते हैं कि जस्टिन लिन की वापसी हो।  जस्टिन लिन ने फ्रैंचाइज़ी की तीसरी, चौथी, पांचवी और छठी फ़िल्में निर्देशित की थी। विन डीजल, लिन को सीरीज का पितामह और वास्तुकार मानते हैं। विन डीजल ने बुद्धवार को फेसबुक लाइव पर यह खुलासा किया कि जस्टिन लिन फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ९ और १० का निर्देशन करेंगे। लिन के अलावा सीरीज में विन डीजल की ऑन स्क्रीन बहन मिया टोरेटो को भी वापसी होगी।  मिया पिछली फिल्म से नदारद थी।  इस किरदार ने अभिनेत्री जोर्डना ब्रूस्टर को मशहूर कर दिया था। इस करैक्टर के बारे में बताना ठीक होगा कि मिया ने पॉल वॉकर के करैक्टर ब्रायन से शादी की थी।  विन डीजल बताते हैं, "आप फ़ास्ट यूनिवर्स के आगामी चैप्टर्स में ब्रूस्टर को देखेंगे।" २००१ में शुरू फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फ़िल्में हर दूसरे या तीसरे साल में  रिलीज़ होती रही हैं।  इसी परंपरा में फ़ास्ट ९ दर्शकों को अप्रैल १०, २०२० में देखने को मिलेगी।  

शहनाज़ हुसैन पर फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की जगह ऐश्वर्य राय बच्चन

दो पूर्व विश्व सुन्दरिया आमने सामने आ गई है।  ऐसा हुआ है मशहूर ब्यूटिशियन शहनाज़ हुसैन की जीवन गाथा पर फिल्म के कारण।  इस फिल्म को कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी निर्देशित करेंगी। पूजा बेदी के फिल्म करियर की शुरुआत १९९२ में रिलीज़ मंसूर खान की आमिर खान और आयेशा जुल्का अभिनीत फिल्म जो जीता वही सिकंदर में सह भूमिका करके।  इस फिल्म में वह मर्लिन मोनरो स्टाइल में अपनी स्कर्ट हवा में उड़ाने के कारण मशहूर हो गई थी। उनकी बतौर नायिका पहली फिल्म विषकन्या थी।  जग मुंधरा फिल्म के निर्देशक थे।  पूजा बेदी ने उदार मन से अपनी फ्लैट स्टमक वाली देह का प्रदर्शन किया था।  पानी में भी खूब भीगी थी।  लेकिन, फिल्म फ्लॉप हुई।  इसके बाद इक्का दुक्का कैमिया करने के बाद पूजा बेदी दूसरे माध्यमों में चली गई।  अब उनके फिल्म निर्देशक बनने की खबर आई है तो वह विवादित हो रही हैं।  शहनाज़ हुसैन की भूमिका के लिए प्रियंका चोपड़ा को लिया जाना था।  इस बारे में खबरें मीडिया में फ़ैल भी गई थी। लेकिन, प्रियंका चोपड़ा, कथित रूप से हॉलीवुड की फिल्मों और क्वांटिको में इतना व्यस्त हैं कि उनके पास देने को दो साल से पहले की तारीखें ही नहीं थी। नतीजतन, पूजा बेदी और फिल्म के लेखक कमलेश पांडेय ने तय कि शहनाज हुसैन की भूमिका ऐश्वर्य राय बच्चन से कराई जाये। कमलेश पांडेय, ऐश्वर्या की वापसी फिल्म जज़्बा के लेखक थे।  इस लिहाज़ से वह ऐश्वर्या की प्रतिभा से परिचित हैं।  उन्हें लगता है कि अदब और तहज़ीब के लिहाज़ से शहनाज हुसैन के करैक्टर के निकट ऐश्वर्या ही लगती है।    

त्रिआयामी होगी पद्मावती और बोलेगी तमिल-तेलुग !

जैसा माहौल बनता जा रहा है पद्मावती बॉलीवुड के इतिहास में नया पृष्ठ खोल सकती है।  इस फिल्म को आठ हजार प्रिंट्स में रिलीज़ किये जाने की खबर तो पुरानी हो चुकी है। नई खबर यह है कि संजयलीला भंसाली का इरादा रानी पद्मिनी, रावल रतन सिंह और दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के इस दिलचस्प त्रिकोण को त्रिआयामी पेश करने का भी है।  यानि यह फिल्म थ्री-डी तकनीक में बदल कर भी कुछ ३-डी थिएटरों में रिलीज़ की जाएगी। मतलब यह कि पद्मावती के युद्ध दृश्य जहां साँसे रोक देने वाले होंगे, वहीँ पद्मावती का घूमर डांस में घूमता भारी लहंगा दर्शकों के चेहरों पर नाचता नज़र आएगा।  पद्मावती को इस तकनीक में  बदलने के लिए हॉलीवुड के तकनीशियनों की मदद ली जा रही है।  साथ साथ ज़रूरी पैचवर्क भी मुंबई में जारी हैं।  वैसे यह फिल्म ३-डी और २-डी दोनों ही प्रभाव में देखने को मिलेगी। इसके अलावा पद्मावती के  तमाम संवाद हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में डब किये जायेंगे।  इससे पद्मावती को  दक्षिण के ज़्यादा दर्शकों के बीच, उन्ही की भाषा में अपनी कथा कहने का मौक़ा मिलेगा। यहाँ बताते चलें कि फिल्म का बजट १७० करोड़ का आंकड़ा छू चुका है।  लेकिन,फिल्म के निर्माताओं को लगता है कि पद्मावती को त्रिआयामी अवतार में पेश करने और फिल्म के पद्मावती, रावल रतन सिंह और अलाउद्दीन खिलजी जैसे किरदारों के संवाद तमिल और तेलगु में डब कर दिखाने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त कलेक्शन करने के आसार बढ़ भी जायेंगे।  यह फिल्म १ दिसंबर को रिलीज़ होनी है। 
 

पद्मावती के घूमर नृत्य में दीपका ने ६६ चक्कर लगाए हैं !

संजय लीला भंसाली  की फिल्म पद्मावती के  राजस्थानी लोक नृत्य पर आधारित घूमर डांस का वीडियो जारी होते ही, काफी चीज़े  चर्चा में है।  भंसाली की पिछली दो फ़िल्में कॉस्ट्यूम ड्रामा थी।  इनमे भव्य सेट्स, पोशाकें, जेवर और नृत्य गीत ख़ास थे।  संजय अपनी फिल्मों को स्वप्न सरीखा बनाते हैं।  बड़े परदे पर देखने वाला दर्शक मुग्ध हो जाता है।  वह खास तौर पर, अपनी नायिका के सौंदर्य,  परिधान और जेवरात पर ख़ास ध्यान देते हैं।  इसका भी कि वह उसी देश और काल के हों।  इसे घूमर  नृत्य पर केंद्रित कर समझते हैं।  घूमर राजस्थानी लोक शैली का नृत्य है।  यह प्रचीन नृत्य है और ख़ास और आम इसे करने से नहीं झिझकता। 
दीपिका पादुकोण फिल्म पद्मावती में रानी पद्मावती का किरदार कर रही हैं।  इस चरित्र को पारम्परिक सौंदर्य में दिखाई पड़ना ही है, पारम्परिक पशाकें और जेवर भी पहनने हैं।  इसीलिए, दीपिका पादुकोण की हमेशा रेजर से बनी नज़र आने वाली भौंहें मिली हुई हैं।  उन्होंने महंगे जेवर हार, कुण्डल, बिन्दा, आदि पहन रखें हैं।  उनकी पोशाक जड़ाऊ और भारी है।  दीपिका पादुकोण ने घूमर डांस इस डांस की विशेषज्ञ और घूमर स्कूल चलाने वाली ज्योति डी तोमर से सीखा है।  दीपिका को यह नृत्य सीखने के लिए ११-१२ दिनों तक कड़ी मेहनत और अभ्यास करना पड़ा है।  सूत्र बताते हैं कि इस गीत नृत्य में दीपिका पादुकोण ने ३० किलोग्राम के लहंगे के साथ  नृत्य के ६६ गोल चक्कर  लगाए हैं।  भारी जेवरात और पोशाकों के साथ इतने चक्कर लगाना आसान नहीं था।  लेकिन, दीपिका पादुकोण ने इसे पूरी तन्मयता से किया।  परिणाम दर्शकों के सामने हैं।  

Wednesday, 25 October 2017

थका हुआ सा पद्मावती का घूमर सॉंग

18 मई 2018 को वीर दि वेडिंग

फिल्म के फस्ट लुक पोस्टर में अपने शाही लहंगों से और शानदार लुक से दर्शकों की फिल्म के बारे में जिज्ञासा जगाने के बाद अब फिल्म वीरे दी वेडिंग का पोस्टर रिवील हुआ हैं। शशांक घोष निदेशित इस फिल्म में करीना कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और सोनम कपूर जैसी चार अभिनेत्रीया पहली बार एक साथ काम कर रही हैं। वीरे दी वेडिंग की शूटिंग अभी बाकी हैं। फिल्म का पहला शेड्युल दिल्ली में अभी-अभी खत्म हुआ हैं। सेफ्रॉन ब्रॉडकास्ट एंड मीडिया लिमिटेड और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्रोडक्शन के सहयोग से बनी, बालाजी मोशन पिक्चर्स व्दारा प्रस्तुत वीरे दी वेडिंग 18 मई 2018 को रिलीज होनेवाली हैं।

पोरस के लिए अंडरवाटर

सोनी के शो पोरस में विश्व विजेता एलेग्जेंडर और भारत के वीर राजा पोरस के बीच युद्ध की दास्तान शो पोरस दर्शकों के लिए दर्शनीय तो होगा । इस युद्ध दृश्य को भव्य और वास्तविक बनाने के लिए पोरस की टीम दिन रात एक किये हुए है।  एक एक विवरण को ध्यान से परखा जा रहा है और उसके अनुसार ट्रेनिंग, आदि दी जा रही है। दर्शकों को यह जानकार ख़ुशी होगी कि इस सीरियल के कलाकरों को युद्ध दृश्य के लिए अंडरवाटर ट्रेनिंग दी गई है। यह ट्रेनिंग थाईलैंड में खाओ सोक में उसी जगह दिलाई गई, जहाँ पाइरेट्स ऑफ़ द कॅरीबीयन के कलाकारों ने ली थी। इस ट्रेनिंग में सभी एक्टर्स को शामिल होना अनिवार्य था। इस ट्रेनिंग को शो में पोरस (लक्ष लालवानी), अनुसूया (रति पांडेय), डारियस (प्रणीत भट्ट), शिव दत्त (अमन धारीवाल), बामनी (आदित्य रेडिज) किरदारों के एक्टर्स ने ट्रेनिंग ली।  इस ट्रेनिंग का परिणाम था कि सिकंदर और पोरस के बीच युद्ध को पूरी शिद्दत से लड़ा जा सका।  इसका अंदाजा सीरियल देखने वाले दर्शक लगा सकेंगे। 

द हाउस नेक्स्ट डोर में सिद्धार्थ की पीठ हुई घायल

आगामी हॉरर फिल्म द हाउस नेक्स्ट डोर की शूटिंग के दौरान निर्माता और अभिनेता सिद्धार्थ अपनी पीठ चोटिल करा बैठे।  उन पर एक डरावना सीन क्लोज शॉट में फिल्माया जा रहा था। यह सीन परानोर्मल एक्टिविटीज वाला था, जिसमे एक फ्रेम की तमाम वस्तुए बुरी तरह से हिल रही दिखाई जा रही थी । सिद्धार्थ अपने चेहरे को कैगृहम)मरा के सामने ला कर संवाद बोलने में व्यस्त थे।  उन्हें यह ध्यान ही नहीं रहा कि हिलती हुई वस्तुओं में से एक अलमारी उनके ऊपर गिर रही है। जब तक उन्हें इस बात का एहसास होता अलमारी उनकी पीठ पर गिर चुकी थी। सिद्धार्थ की पीठ पर काफी चोटें आई। लेकिन, दर्द के बावजूद पेशेवर नजरिया रखने वाले सिद्धार्थ ने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की।  द हाउस नेक्स्ट डोर वास्तविक घटना पर ऐसी डरावनी फिल्म है, जो भारतीय  दर्शकों द्वारा आज से पहले कभीं नहीं देखी गई। निर्देशक मिलिंद राऊ की इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ दक्षिण की सितारा अभिनेत्री एंड्रिया जेरेमिया और अतुल कुलकर्णी भी ख़ास भूमिका में है।  तीन भाषाओं हिंदी (द हाउस नेक्स्ट डोर), तमिल (अवल) और तेलगु (गृहम) में बनाई गई यह फिल्म ३ नवम्बर को रिलीज़ होगी। 

#मीटू के समर्थन में करण ओबेरॉय

फेसबुक और ट्विटर के जरिये #मीटू आन्दोलन पूरी दुनिया में छाया हुआ है। सबसे पहले अभिनेत्री अलीसा मिलानो ने ट्वीट कर पूरी दुनिया  की छेड़खानी का शिकार, ज़बरदस्ती सेक्स करने को मज़बूर, बलात्कार की शिकार, जबरन शरीर के किसी हिस्से को दबाने या पकड़ने की घटनाओं से गुजर चुकी महिलाओ से गुज़ारिश की कि वह इस हैशटैग के ज़रिये अपने साथ हुई ऎसी किसी घटना को दुनिया के सामने बेझिझक रखें। इसके साथ ही यह हैशटैग पूरी दुनिया से संदेशे पाने लगा।  बॉलीवुड और हॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ भी पीछे नहीं रही। इस मामले में कुछ अभिनेत्रियों की राय जुदा भी थी।  एक्टर और गायक करण ओबेरॉय भी इस मामले में बहुत स्पष्टवादी हैं। वह कहते हैं, “कोई भी टूल, जो इस मामले में जागरूकता ला सके, प्रभावशाली साबित हो सकता है। इस के ज़रिये कोई भी औरत या आदमी दुनिया और समाज में बुरी तरह और गहराई से फैली इस गन्दगी को सामने ला सकता है।"

Tuesday, 24 October 2017

पद्मावती में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री

एक दिसंबर, हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए ख़ास रहेगा।  इस दिन, जब दर्शक सिनेमाघरों के अंदर जा रहे होंगे तो उनके जेहन में बाहुबली २ : द कन्क्लूजन घूम रही होगी।  वह ऐसा ही कुछ देखने की उम्मीद में पद्मावती के सिनेमाघरों में जा रहे होंगे।  शानदार, धूम-धड़ाके वाले सेट्स, महँगी पोशाकें और जेवर, दृश्यों की भव्यता और संवादों से पैदा घनघोर, चौंधिया देने वाला  ड्रामा उनके मानस में होगा।  यह सच होना भी चाहिए।  संजय लीला भंसाली की अब तक की ज़्यादातर फ़िल्में इस बात की पुष्टि करती हैं कि उनमे भव्यता भी होती है, सुंदरता भी और घनघोर ड्रामा भी।  लाउड अभिनय और उतने ही लाउड संवाद वातावरण को नाटकीय से ज़्यादा नाटकीय बना देते हैं।  उनकी पिछली दो फिल्मों बाजीराव मस्तानी और गोलियों की रास लीला : राम-लीला में इन सभी तत्वों की बहुतायत थी।  यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई।  बाजीराव मस्तानी ने तो शाहरुख़ खान की नाटकीयता और रोमांस को मात दे दी थी।  पद्मावती में भी संजय लीला भंसाली की पिछली दो फिल्मों के एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं।  मगर, पद्मावती में इन दोनों का रोमांस नहीं होगा।  रणवीर सिंह का किरदार खलनायक वाला है।  वह फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में हैं।  दीपिका पादुकोण पद्मावती या पद्मिनी बनी हैं।  फिल्म में पद्मावती के पति महारावल रतन सिंह का किरदार शाहिद कपूर कर रहे हैं।  इस फिल्म के कुछ चित्र शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर जारी किये हैं।  इन चित्रों में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री ज़बरदस्त नज़र आती है।  यह नई जोड़ी परदे पर रोमांस की नयी भूमिका लिखती लगती है।  ऐसे कोई भी सोच सकता है कि इंडस्ट्री के इन दो लोकप्रिय एक्टरों के लेकर अभी तक कोई फिल्म क्यों नहीं बनाई जा सकी।  वास्तविकता तो यह है कि कोई सात साल पहले एक ऐसी ही कोशिश डायरेक्टर शबीर खान ने की थी।  उन्होंने इन दोनों को लेकर हीर एंड रांझा का निर्माण शुरू किया था।  लेकिन, यह फिल्म पूरी नहीं हो सकी और हमेशा के लिए डब्बा बंद हो गई।  

कपिल शर्मा की बतौर नायक दूसरी फिल्म फिरंगी का ट्रेलर हुआ रिलीज़

सुपर डांसर के सेट पर जब डर गई शिल्पा शेट्टी

यह वाक्य सुपर डांसर चैप्टर २ के सेट का है।  इस शो के प्रतिभागी बच्चे अपनी प्रतिभा से शो जजों अनुराग बासु, शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर का मनोरंजन कर रहे हैं और अपनी प्रतिभा से उनको प्रभावित कर रहे हैं।  ऐसे में ऐसा क्या हुआ कि शिल्पा शेट्टी डर गई ? दरअसल, इस शो के प्रतिभागी शगुन सिंह और ऋतिक दिवाकर  हॉरर डांस को पेश कर रहे थे।  इस डांस को शुरू करने से पहले सेट पर सभी लाइटे बंद कर दी गई थी। इसी समय शगुन सिंह ठीक शिल्पा शेट्टी के सामने आ खडी हुई और हॉरर डांस एक्ट करने लगी।  यकायक, शुरू हुए इस एक्ट को देख कर शिल्पा शेट्टी बुरी तरह से भयभीत हो गई।  शो के दौरान दिलचस्प नज़ारा था।  शिल्पा शेट्टी डरी सी खुद को बहादुर साबित करने की कोशिश कर रही थी, वहीँ पास बैठे दूसरे जज अनुराग बासु और गीता कपूर हंस रहे थे।  हालाँकि, इस एक्ट के दौरान उन्हें भी डर कम नहीं लगा था।  अब यह बात दीगर हैं कि तीनों जजों ने शगुन और दिवाकर की नृत्य प्रतिभा की सराहना की।  

चौथी बार कृष बनेंगे हृथिक रोशन

हृथिक रोशन को चौथी बार कृष बनाये जाने की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है।  सूत्र बताते हैं कि राकेश रोशन ने कहानी का चयन कर लिया है।  इस पर स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।  जैसे ही स्क्रिप्ट पूरी होगी, कृष ४ की निर्माण से पूर्व की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।  इस बीच हृथिक रोशन अपनी फिल्मों में व्यस्त हो चले हैं।  २०१७ में हृथिक रोशन की फिल्म काबिल ने शाहरुख़ खान की फिल्म रईस को कड़ी टक्कर दी थी।  मगर, हृथिक रोशन ने तब तक किसी भी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की थी।  अब वह अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू कर देंगे।  पहले गणितज्ञ आनंद कुमार पर फिल्म सुपर ३० की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी।  इसके बाद की तारीखे हृथिक रोशन ने यशराज फिल्म को उनकी सिद्धार्थ आनंद निर्देशित अनाम फिल्म के लिए दे रखी हैं। इस एक्शन फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी।  इससे साफ है कि एक समय में एक ही फिल्म की शूटिंग करने वाले हृथिक रोशन सिद्धार्थ आनंद की फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद ही कृष ४ पर अपना काम शुरू करेंगे। ज़ाहिर है कि ऐसे में कृष ४ की शूटिंग २०१८ के आखिर में शुरू होगी।  

अयन मुख़र्जी की फिल्म में मौनी रॉय भी

टीवी सीरियलो की नागिन और महादेव की सती अभिनेत्री मौनी रॉय का सेलुलॉइड का सफर रन और तुम बिन २ जैसी फ्लॉप फिल्मों में आइटम सांग्स से होकर गुजरता है।  तुम बिन २ के आइटम के बाद मौनी रॉय को सलमान खान के साथी बिग बॉस की  पब्लिसिटी फिल्म में सलमान खान की पड़ोसन का किरदार करने का मौक़ा मिला।  इसके बाद ही, मौनी को अक्षय कुमार की हॉकी पर फिल्म गोल्ड में अभिनय करने का अवसर मिला।  यह फिल्म २०१८ में रिलीज़ होनी है।  लेकिन, इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म की नायिका के हाथ ब्रह्मास्त्र लग गया है।  वह करण जौहर की अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।  इस विज्ञान फ़न्तासी फिल्म में रणबीर कपूर की नायिका के रूप में आलिया भट्ट का चुनाव काफी पहले हो चुका था। तीन हिस्सों में बनाई जा रही ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन को भी लिया गया है। इसके साथ ही मौनी रॉय के अपने लम्बे समय से प्रेमी और देवों के देव महादेव के महादेव मोहित रैना के साथ सम्बन्ध ख़त्म होने की खबरें भी उड़ने लगी हैं ।   

अब 'भारत' बनेंगे सलमान खान

अपनी सन्देश देती फिल्मों के कारण अभिनेता अक्षय कुमार को भारत कुमार का खिताब दिए जाने की तैयारी हो रही थी।  लेकिन, भारत बन गए हैं सलमान खान। अपने बहनोई अतुल अग्निहोत्री के साथ हेलो और बॉडीगार्ड के बाद तीसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम भारत होगा।  सलमान खान केंद्रीय भूमिका में होंगे। यानि सलमान खान भारत खान होंगे। यह फिल्म कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर का हिंदी रीमेक होगी।  यह फिल्म कोरियाई वॉर के दौरान एक बच्चे के अपने परिवार को सुरक्षित रखने के संकल्प की कहानी है, जो साठ साल तक का सफर तय कर लेती है। अतुल अग्निहोत्री की कहानी का आधार यह कोरियाई फिल्म ज़रूर है।  लेकिन, भारत का कथानक ठेठ देसी होगा।  फिल्म के नायक भारत की यात्रा आज़ादी के बाद से शुरू होगी और २००० तक चलेगी। फिल्म का निर्देशन सलमान खान को टाइगर ज़िंदा है में निर्देशित कर रहे निर्देशक अली अब्बास ज़फर करेंगे।  यह फिल्म सलमान खान की फिल्मों की परम्परा में ईद २०१९ में रिलीज़ की जाएगी।   

रेखा के रील पिता दुलकर सलमान

मलयालम फिल्मों के सुपर स्टार दुलकर सलमान अभिनेत्री रेखा के पिता ! चौंकने की ज़रुरत नहीं। नाग आश्विन एक फिल्म महनति का निर्देशन कर रहे हैं। महनति, तेलुगु और तमिल फिल्म अभिनेत्री सावित्री गणेशन के जीवन पर है। अपने समय में, सावित्री के जैमिनी गणेशन के साथ रोमांस की खबरें खूब गर्म हुई थी। जैमिनी गणेशन और पुष्पवल्ली की बेटी रेखा थी।  महनति सावित्री के जीवन पर फिल्म तो है, लेकिन इस फिल्म में रेखा  से मिलते जुलते करैक्टर का कोई ज़िक्र नहीं है।  फिल्म में सावित्री गणेशन का किरदार कीर्ति सुरेश कर रही हैं।  जैमिनी गणेशन की भूमिका में दुलकर सलमान है।  दुलकर सलमान मलयालम फिल्मों में सफलता के बाद दूसरी भाषाओँ की फिल्मों में अभिनय करना चाहते हैं।  महनति तमिल, तेलुगु और मलयालम तीन भाषाओँ में बनाई जाएगी। इस संयोग से दुलकर रेखा के रील लाइफ पिता बन गए हैं। उनकी एक अन्य फिल्म कारवां से हिंदी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं।  कारवां का निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे हैं।  फिल्म में इरफ़ान खान, मिथिला पारकर और कृति खरबंदा की भी मुख्य भूमिका है।   

साहो में क्यों नहीं बनी प्रभाष और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी !

जुलाई तक यह तय था कि बाहुबली सीरीज की फिल्मों की बाहुबली और देवसेना की जोड़ी पांचवी बार  बनेगी।  यह फिल्म थी निर्देशक सुजीत की १५० करोड़ के बजट से बनाई जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो।  उस समय तक इस बाहुबली जोड़ी के रोमांस और ज़ल्द ही शादी की खबरें हवा में फ़ैल चुकी थी।  हिंदी बेल्ट के दर्शक यह नहीं जानते होंगे कि अनुष्का शर्मा और प्रभाष की जोड़ी पहली बार फिल्म बिल्ला (२००९) में बनी थी।  इस फिल्म के बाद दोनों ने मिर्ची में साथ काम किया।  बाहुबली के दौरान इस जोड़े के रोमांटिक होने की हवा बहने लगी थी।  किसी रोमांटिक जोड़े का बार बार फिल्मों में आना स्वाभाविक है।  दर्शक ऐसे जोड़े की फिल्म देखना भी चाहते हैं और फिल्म निर्माताओं को तारीखे लेने में समस्या नहीं होती।  ऐसे जोड़े के बीच केमिस्ट्री जमती भी खूब है।  इसलिए, साहो में अनुष्का शेट्टी और प्रभाष के पांचवी बार एक साथ दिखाई देने की पूरी संभावना थी।  लेकिन, यकायक प्रभाष ने इनकार कर दिया।  साहो के लिए नायिका की खोज शुरू हो गई।  इसके साथ ही अनुष्का शेट्टी और प्रभाष के संबंधों  में दरार की खबरें सुर्खियाँ पाने लगी। बात बढती देख कर प्रभाष ने अनुष्का से सम्बन्ध ख़त्म होने की अफवाह को ख़त्म कर दिया।  ऐसे में सवाल यह उठाता है कि तब साहो में अनुष्का शेट्टी की जगह श्रद्धा कपूर कैसे आ गई? इसे साफ़ करते हैं प्रभाष से जुड़े सूत्र।  प्रभाष-अनुष्का शेट्टी जोड़ी रोमांटिक जुडी हुई है।  वैसे इन दोनों ने अपनी फिल्मों में एक्शन ही किया है।  प्रभाष चाहते थे कि वह अनुष्का शेट्टी के साथ कोई रोमांटिक फिल्म करें।  साहो में रोमांस की डोज ज़रूर थी, लेकिन यह रोमांटिक फिल्म नहीं थी।  इसलिए, साहो में प्रभाष और अनुष्का शेट्टी जोड़ी पांचवी बार नहीं बन सकी।  अनुष्का  शेट्टी इस समय तमिल और तेलुगु में बनाई जा रही मॉडर्न डे थ्रिलर फिल्म बागमती कर रही हैं। जबकि, प्रभाष साहो की शूटिंग में व्यस्त हैं।  

Monday, 23 October 2017

हॉकी खिलाडी संदीप सिंह की बायोपिक में अंगद बेदी

अबू धाबी में 'टाइगर जिंदा है' के शिड्यूल को पूरा करने के बाद अभिनेता अंगद बेदी भारतीय हॉकी टीम के कप्तान संदीप सिंह पर बायोपिक की शूटिंग की तैयारी में जुट गए हैं । वह फिल्म में संदीप सिंह के हॉकी खिलाड़ी और बड़े भाई की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन शाद अली कर रहे हैं। संदीप सिंह की भूमिका में दिलजीत दोसांज हैं। फिल्म तापसी पन्नू की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है ।  पिछले हफ्ते अंगद ने हॉकी खिलाड़ी के रूप में अपने प्रशिक्षण की शुरूआत की। फिल्म के अभिनेताओं को प्रशिक्षण का काम स्वयं संदीप सिंह देख रहे हैं। इस खेल में उच्चस्तरीय ऊर्जा और सहनशक्ति की आवश्यकता होती है, जो अंगद के लिए बेहद आसान है, क्योंकि उन्हें काफी छोटी आयु से ही एक एथलीट के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। अंगद ने किसी पेशेवर हॉकी खिलाड़ी की तरह मैदान पर अभ्यास किया, जिससे संदीप सिंह भी काफी प्रभावित हुए। 

दुबई में होगा २.० की म्यूजिक रिलीज़ का भव्य समारोह

२७ अक्टूबर को दुबई में भारत की विज्ञान फैन्टसी फिल्म २.० का संगीत रिलीज़ किया  जायेगा।  इस आयोजन को भव्य और दर्शनीय बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।  सूत्र बताते हैं कि फिल्म की म्यूजिक रिलीज़ पर ही १२ करोड़ खर्च किये जायेंगे।  म्यूजिक  लांच के लिए ज़मीनी काम पूरा किया जा चुका है।  लेज़र तकनीक से पूरा कार्यक्रम आयोजित होगा।  यह पूरी तैयारी २५ अक्टूबर तक पूरी हो जाएँगी।  रजनीकांत कार्यक्रम के बारे में पूरी तैयारियों का व्यक्तिगत रूप से जायजा ले रहे हैं।  २६ तारीख़ की सुबह रजनीकांत और अक्षय कुमार दुबई  पहुंच जायेंगे। पहले यह अफवाहें उडी थी कि अक्षय कुमार म्यूजिक रिलीज़ के मौके पर मौजूद नहीं होंगे।  कहा जा रहा था कि उनके और रजनीकांत के बीच मतभेद और मनमुटाव पैदा हो गया है।  मगर, म्यूजिक रिलीज़ में अक्षय कुमार के भी शामिल होने की खबर  इन खबरों को अफवाह बना दिया है।  फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अक्षय कुमार फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं, इसके रजनीकांत और अक्षय कुमार के सेट पर सम्बन्ध काफी गर्मजोशी वाले रहे हैं।  दोनों अपने काम के प्रति  समर्पित कलाकार है।  जब यह लोग सेट पर होते हैं तो राजनीती बिलकुल बाहर होती है।  बहरहाल, रजनीकांत की २०१० में रिलीज़ और शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म एंधिरन की सीक्वल फिल्म २.० की म्यूजिक रिलीज़ को देखने के लिए दुबई पूरी तरह से तैयार है।  हिंदुस्तान में भी रजनी के प्रशंसक इस म्यूजिक रिलीज़ पर निगाहें गड़ाए बैठे हैं।  फिल्म २५ जनवरी २०१८ में रिलीज़ होगी।