Wednesday, 1 November 2017

जूली २ और अक्सर २ की इरोटिका का मुक़ाबला !

अक्टूबर के शुरू में बॉक्स ऑफिस पर उत्तेजना का कब्ज़ा होता। जी हाँ, ६ अक्टूबर को नायिकाओं की इरोटिका का मुक़ाबला होता । यह मुकाबला निर्देशक अनंत महादेवन की फिल्म अक्सर २ और निर्देशक दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली २ की नायिकाओं के बीच होता । लेकिन, ऐसा हो नहीं सका।  किन्ही न किन्ही कारणों से दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ नहीं हो सकी।  अब यह दोनों फ़िल्में नवंबर में रिलीज़ हो रही हैं, लेकिन अलग अलग तारीखों में।  जूली २ जहाँ १० नवंबर को रिलीज़ होगी, वहीँ अक्सर २ अगले हफ्ते (१७ नवंबर को) रिलीज़ होगी।  
सीक्वल फिल्मों टकराव 
जैसा की टाइटल से साफ़ है, यह दोनों ही फ़िल्में सीक्वल फ़िल्में हैं। अक्सर २ जहाँ २००६ में रिलीज़ फिल्म अक्सर की सीक्वल फिल्म है, वहीँ जूली २ भी २००४ में रिलीज़ फिल्म जूली की सीक्वल है । इन दोनों ही फिल्मों की कहानी के केंद्र में नायिका और उसकी सेक्स अपील है। इन दोनों ही फिल्मों की कहानी अपनी नायिका की सेक्स अपील के प्रदर्शन के अनुकूल है । जूली २ की नायिका जूली एक बड़ी फिल्म अभिनेत्री है। यह फिल्म बताती है कि किसी फिल्म अभिनेत्री को फ़िल्में पाने के लिए क्या क्या नहीं करना पड़ता है। वही अक्सर २ की कहानी राजबीर की है, जो एक कॉन्ट्रैक्ट के कारण अपनी पत्नी से तलाक़ नहीं ले सकता।  इसलिए, वह अपने दोस्त का इस्तेमाल करता है ताकि वह उसकी पत्नी को आकर्षित कर सेक्स सम्बन्ध बनाये और व्यभिचार के आधार पर बीवी से तलाक़ ले सके।
बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकता है !
अक्सर और जूली ने साबित किया था कि बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकता है।  २००४ में रिलीज़ दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली की अभिनेत्री नेहा धूपिया ने बॉक्स ऑफिस पर दो एक्स यानि शाहरुख़ खान और सेक्स बिकते हैं, के जुमले की ईज़ाद की थी।  जूली ने इसे सच साबित भी किया था। नेहा धूपिया ने जम कर अंग प्रदर्शन किया था और उत्तेजक और कामुक हावभाव पेश किये थे।लोग इस फिल्म को देखते समय फिल्म में नायकों प्रियांशु चटर्जी, यश टोंक और संजय कपूर को भूल गए।  जूली केवल और केवल नेहा धूपिया की फिल्म साबित हो रही थी या यों कहें कि यह नेहा धूपिया की सेक्स अपील पर टिकी फ़िल्म साबित होती थी। २००६ में रिलीज़ फिल्म अक्सर में शीना का किरदार उदिता गोस्वामी ने किया था।  निर्देशक अनंत महादेवन ही थे। फिल्म में उदिता गोस्वामी ने अपने उत्तेजक पक्ष को बखूबी पेश किया था। फिल्म में उनके उत्तेजक दृश्य बहुत नहीं थे। लेकिन, वह सेक्सी साबित होती थी। 
बॉलीवुड की ज़रीन बनाम टॉलीवूड की लक्ष्मी
दोनों ही फिल्मों (अक्सर २ और जूली २) की कहानियों से साफ़ है कि दोनों नायिकाओं को अंग प्रदर्शन तो करना ही है, कामुक दृश्य भी करने होंगे। ऐसी भूमिकाओं के लिए बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अभिनेत्री की ज़रुरत होती है। ऐसी अभिनेत्री कि नाम सुनते ही दर्शकों में उत्तेजना पैदा हो जाये।  अब देखिये न, २००४ की फिल्म जूली में अभिनेत्री नेहा धूपिया ने क्या गुल खिलाये थे। जूली की कहानी गोवा की जूली की थी, जो मर्दों से धोखा खाने के बाद मर्दों से बदला लेने के लिए कॉल गर्ल बन जाती है।  इस फिल्म में नेहा धूपिया ने कम से कम तीन चार मर्दों के साथ सेक्स सीन किये थे। जूली २ की कहानी भी एकाधिक मर्दों के साथ संबंधों की गुंजायश रखने वाली है। इस भूमिका को दक्षिण की वियाग्रा लेडी मानी जाने वाली अभिनेत्री लक्ष्मी राय कर रही हैं। लक्ष्मी दक्षिण की स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस मानी जाती है। उनके जूली २ के चित्र इसके पुष्टि भी करते हैं। जूली २ के सामने रिलीज़ हो रही दूसरी इरोटिक फिल्म अक्सर २ में नायिका की भूमिका कर रही ज़रीन खान २०१० में सलमान खान की फिल्म वीर में नायिका बन चुकी है। वीर की असफलता ने उन्हें इरोटिका फिल्मों में उत्तेजक हावभाव प्रदर्शित करने वाली एक्ट्रेस बना दिया। ज़रीन खान अब तक दो इरोटिक फिल्मों हेट स्टोरी ३ और वजह तुम हो में उत्तेजक मुद्राएं पेश कर चुकी हैं। अब वह अक्सर २ में भी ऐसा ही किरदार कर रही हैं। उन्हें पति के अलावा उसके दोस्त से भी हमबिस्तर होना है।  यानि, उत्तेजना की कोई कमी नहीं होगी फिल्म में।  
आसान नहीं होगा सेक्स बेचना 
बेशक बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकता है। लेकिन, क्या इतना आसान है इसे बेचना ! अब २००४  २००६ वाला माहौल नहीं रहा। दर्शकों की अभिरुचि बदल रही है। वह फिल्म के कंटेंट पर ध्यान दे रहे हैं।  जूली २ और अक्सर २ को नायिकाओं की सेक्स अपील से ज़्यादा कंटेंट ड्रिवेन यानि कहानी से आगे बढती फिल्मों का सामना करना होगा। १० नवंबर को, जब जूली २ रिलीज़ हो रही होगी, दो फ़िल्में क़रीब क़रीब सिंगल और शादी में ज़रूर आना भी रिलीज़ होंगी।  क़रीब क़रीब सिंगल रोड मूवी है।  इरफ़ान खान जैसे अभिनेता के साथ दक्षिण की पारवती की फिल्म।  दर्शकों को याद होगी इरफ़ान खान की पाकिस्तानी सबा क़मर के साथ फिल्म हिंदी मीडियम।  यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।  शादी में ज़रूर आना छोटे शहर के कथानक वाली राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म है। कम बजट की फिल्मों के सफल अभिनेता के तौर पर राजकुमार राव की पहचान है। क्या जूली २ खुद को फंसी महसूस नहीं कर रही होगी ?  
विद्या बालन के फंदे में ज़रीन खान 
ज़रीन खान की फिल्म अक्सर २ मुसीबत में ज़्यादा फंसी नज़र आ रही है। १७ नवंबर को मानसी डोभाल निर्देशक और नायिका के  रूप में फिल्म शादी अभी बाकी है में  तीन ज़िंदगियां जी रही होंगी।  गलती सिर्फ तुम्हारी में पूनम पांडेय की सेक्स अपील है।  मुज़फ्फरनगर लव जेहाद पर फिल्म है।  दिल जो न कह सका एक रोमांस फिल्म है।  यह सभी नायिका प्रधान फ़िल्में हैं।  लेकिन, अक्सर २ की ज़रीन के लिए मुसीबत खडी करेगी तुम्हारी सुलु।  इस फिल्म में रेडियो जॉकी के किरदार में विद्या बालन ज़रीन को कहीं टिकने नहीं देगी।  तुम्हारी सुलु के प्रोमो फिल्म को विद्या बालन की शरारतों से गुदगुदाने वाली साबित करते हैं।  
६ अक्टूबर को क्या होगा ! क्या बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकेगा ?  वह तो बिकता ही है।  बड़ा सवाल यह है कि दर्शकों को किस अभिनेत्री की सेक्स अपील रास आएगी ? वह लक्ष्मी राय की जूली के हमबिस्तर दृश्यों वाली फिल्म देखेंगे या पति के दोस्त का बिस्तर गर्म करती  ज़रीन खान की शीना की फिल्म देखेंगे ? दर्शक दोनों ही फिल्मों को मिलेंगे।  ज़रीन खान हेट स्टोरी ३ और वजह तुम हो में खुद की उत्तेजना साबित कर चुकी है।  लक्ष्मी राय को यह साबित करना है।  लेकिन, ध्यान रहे कि वह दक्षिण की वियाग्रा लेडी है। जूली  का नशा छा सकता है। बशर्ते दूसरी फ़िल्में न भारी पड़ें ! 

Tuesday, 31 October 2017

क्या मेरसल विजय के साथ फिल्म करेंगी सोनाक्षी सिन्हा !

अकीरा में सोनाक्षी सिन्हा 
जीएसटी के संवादों के कारण विवादों में घिरी फिल्म मेर्सल बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। इस फिल्म में तमिल स्टार विजय ने तिहरी भूमिका की है। एटली की इस फिल्म में विजय की तिहरी भूमिका के लिए तीन अभिनेत्रियों सामंथा अक्किनेनी, काजल अग्रवाल और नित्या मेनन को लिया गया है। अब विजय ए आर मुरुगदास की अनाम फिल्म में मुख्य भूमिका करने जा रहे हैं। खबर है कि यह फिल्म मुरुगदास स्टाइल की मनोरंजक फिल्म होगी ।  फिल्म में विजय का किरदार बिलकुल अनोखा होगा। फिलहाल, विजय के अपोजिट किसी एक्ट्रेस की खोज की जा रही है। बताते हैं कि  विजय की नायिका की दौड़ में राकुल प्रीत सिंह सबसे आगे हैं।  मगर, तमिल फिल्म इंडस्ट्री में खबर है कि मुरुगदास फिल्म विजय के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा को लेना चाहते हैं।  मुरुगदास ने सोनाक्षी सिन्हा को अपनी फिल्म अकीरा की नायिका बनाया था।  अक्षय कुमार के साथ फिल्म हॉलिडे : अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी में भी नायिका सोनाक्षी सिन्हा थी। इसलिए, पूरी उम्मीद है कि राकुल प्रीत की तुलना में सोनाक्षी सिन्हा को वरीयता दी जाए।  लेकिन यहाँ यह याद रखना होगी कि मुरुगदास निर्देशित हालिया सुपर हिट फिल्म स्पाईडर की नायिका राकुल ही थी। बहरहाल, निगाहें विजय और मुरुगादॉस की तीसरी बार बन रही जोड़ी की फिल्म पर होगी। क्योंकि, इस जोड़ी की पहली दो फ़िल्में थुप्पक्की और कथ्थी सुपर हिट रही थी।  

क्या पद्मावती से भयभीत है मणिकर्णिका !

संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का फर्स्ट लुक, उसके बाद ट्रेलर और फिर घूमर नृत्य के वीडियो  सोशल साइट्स पर छा गए।  हर कहीं फिल्म की आन बान और शान तथा दीपिका पादुकोण के घूमर डांस की चर्चा थी।  इसी दौरान केवी विजयेंद्र प्रसाद (बजरंगी भाईजान और बाहुबली सीरीज) की लिखी कहानी पर कृष (गब्बर इज बैक) निर्देशित फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी के चित्र प्रकाशित हुए।  इसके साथ ही कयास लगाए जाने लगे कि कंगना रनौत ने यह चित्र जानबूझ कर लीक किये हैं। मणिकर्णिका में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार कंगना रनौत कर रही है।  यह एक ऐतिहासिक वीरांगना का किरदार है।  जिसने अंग्रेज़ों से लड़ते हुए अपने प्राण दे दिए थे।  वहीँ, दीपिका पादुकोण का पद्मावती का किरदार भी मेवाड़ की रानी पद्मिनी के जौहर की कहानी है, जिसने एक आक्रांता से अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए जौहर कर लिया था। कंगना की मणिकर्णिका के सामने दीपिका की पद्मावती के चित्र आने का मतलब यही था कि कंगना रनौत खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी थी कि दीपिका पादुकोण दर्शकों के दिलोदिमाग में छा गई है। ऐसा सोचे जाने का अपना इतिहास है। इसकी शुरुआत २०१४ में हुई
थी। इस साल दीपिका पादुकोण हैप्पी न्यू ईयर और फाइंडिंग फैनी से सबसे महँगी अभिनेत्री साबित हो रही थी। उन पर पैसों की बारिश हो रही थी।  इसी साल कंगना रनौत की फिल्म क्वीन और रिवाल्वर रानी  रिलीज़ हुई थी।  जहाँ रिवाल्वर रानी फ्लॉप हुई थी, वहीँ क्वीन कंगना को अभिनयशील और बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीय अभिनेत्री साबित कर रही थी। हालाँकि, कंगना को क्वीन के लिए फिल्म पुरस्कार मिले।  लेकिन, कंगना भी आमिर खान की तरह पुरस्कार समारोहों में हिस्सा नहीं लेती  हैं और इसी कारण से ज़्यादातर पुरस्कार उनकी उपेक्षा करते हैं।  ऐसे समय में एक फिल्म अवार्ड्स में दीपिका पादुकोण को फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के लिए बेस्ट  एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया ।  दीपिका पादुकोण ने इस अवार्ड  को रिवाल्वर रानी की कंगना रनौत को समर्पित कर दिया।  दीपिका का यह काम जले पर नमक छिड़कने जैसा था, क्योंकि रिवाल्वर रानी कंगना की फ्लॉप फिल्म थी, जबकि क्वीन एक्टिंग और बिज़नेस के लिहाज़ से भी बेहतर थी।  कंगना ने इसे दिल पर ले लिया और सार्वजनिक रूप से अपनी नाराज़गी का इज़हार भी किया।  शायद दीपिका पादुकोण को इस गलती का एहसास हुआ होगा।  इसलिए उसने कंगना को फ़ोन कर बात साफ़ कर दी। लगा कि बात ख़त्म भी हो गई। पर अगले साल ही फिर टकराव हुआ।  दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म पीकू की स्क्रीनिंग में कंगना रनौत को आमंत्रित किया था। कंगना स्क्रीनिंग में शामिल भी
हुई।  लेकिन,जब कंगना ने अपनी फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की स्क्रीनिंग पर दीपिका को बुलाया तो दीपिका बाजीराव मस्तानी की शूटिंग के बहाने स्क्रीनिंग में नहीं गई। कंगना को इसका बहुत बुरा लगा।  इसके साथ ही इन दोनों अभिनेत्रियों के संबंधों में फिर खटास आ गई।  इसके बाद जब भी कंगना के सामने दीपिका की बात की जाती तो कंगना का रिएक्शन कड़ा होता।  जबकि दीपिका पादुकोण कूटनीतिक
चुप्पी साध जाती। शायद, इसीलिए पद्मावती के बाद मणिकर्णिका के चित्र जारी होने पर इसे कंगना के दीपिका से खुद को असुरक्षित महसूस करना मान लिया गया।  लेकिन, यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि मणिकर्णिका के कई चित्र पद्मावती के फर्स्ट लुक से पहले भी जारी किये गए थे।  यह तमाम चित्र उन्ही चित्रों को रिपीट कर रहे थे।  इसके अलावा ध्यान रखना होगा कि मणिकर्णिका के प्रोडूसर ज़ी स्टूडियोज तथा अन्य है, कंगना रनौत नहीं।  फिल्म के कौन से चित्र जारी करने है या नहीं, यह प्रोडूसर का निर्णय होता है। मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी २७ अप्रैल २०१८ को रिलीज़ हो सकती है।  इस फिल्म में अंकिता लोखंडे, सोनू सूद, निहार पंड्या और अतुल कुलकर्णी की भूमिकाएं महत्वपूर्ण हैं।  

टाइगर जिंदा है : पांच देशों में शूट एक्शन और एंटरटेनमेंट

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर ज़िंदा है की शूटिंग दुनिया के पांच देशों में की गई है।  मक़सद है फिल्म की दर्शकों को जकड रखने वाली मनोरंजक और विस्फोटक कहानी को सेल्युलाइड पर उतारना। इस जासूसी ड्रामा फिल्म के टाइगर और ज़ोया के मुख्य चरित्रों को अपने मिशन को ज़िन्दगी जोखिम डाल कर भी पूरा करना है। दो ख़ुफ़िया एजेंट्स की इस एक्शन भरी फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है।  इसलिए, फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर चाहते थे कि फिल्म में भारत के साथ साथ ऑस्ट्रिया, ग्रीस, मोरक्को और अबू धाबी का जोखिम दर्शकों को भी अनुभव हो। अली अब्बास ज़फर बताते हैं, "हमें फिल्म के स्केल के अनुरूप चार भिन्न देशों की यात्रा करनी पड़ी।  यह देश फिल्म के कैनवास के अनुकूल भी थे।  हमने ऑस्ट्रिया की बर्फीली पहाड़ियों को टाइगर और ज़ोया के साहस को फिल्माया।  मोरक्को में फिल्म के महत्वपूर्ण युद्ध दृश्य घोड़ों की पीठ पर फिल्माए गए।  इस देश की प्राकृतिक छटा और प्रकृति और वास्तु के मिश्रण के दृश्य फिल्म की ज़रुरत थे।  यहाँ हमें प्रशिक्षित घोड़े भी मिल गए। हॉलीवुड की ट्रॉय और मम्मी रिटर्न्स जैसी फिल्मों में इनका इस्तेमाल किया गया है। फिल्म का जश्न गीत स्वैग से करेंगे सबका स्वागत फिल्माने के लिए ग्रीस की सुरम्य वादियां परफेक्ट थी।  अबू धाबी के रेगिस्तानी इलाके फिल्म में रोमांच पैदा करने वाले हैं।  हमें दुबई में काफी सहयोग मिला।  यहाँ के लोगों, सरकार, सेना और वायु सेना ने हमारी ज़रूरतों को पूरा किया।  इन्ही की मदद से हम अपने लार्जर देन लाइफ ड्रामा को परदे पर उतार सके।  फिल्म के कुछ दृश्य दिल्ली के नार्थ और साउथ ब्लॉक में फिल्माए गए हैं। कहा जा सकता है कि यह लोकेशन का अपना महत्व और उपयोगिता थी।  फिल्म की स्क्रिप्ट का बदलाव बिंदु थे यह देश।" यशराज फिल्म ने  टाइगर ज़िंदा है को हॉलीवुड की फिल्मों के समकक्ष बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।  उम्मीद की जानी चाहिए की २२ दिसंबर से सिनेमाघरों में शरीर में गर्मी पैदा करने वाले जोश से भरे हैरतअंगेज़ कारनामों को देखने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। 
सलमान खान अली अब्बास ज़फर कैटरीना कैफ 

गोविंदा का दिल्ली में फ्राई-डे

पिछले दिनों, गोविंदा की एक और वापसी फिल्म फ्राई-डे की शूटिंग दिल्ली में शुरू हुई।  पिछले दो सालों में गोविंदा की छठी फिल्म है, जिसकी शुरूआती शूटिंग की गई है।  इससे पहले राजू माइंड ब्लोइंग, भगवन के लिए मुझे छोड़ दो, आ गया हीरो, रघु राजा राम और तुम्हारे लिए की या तो इनिशियल शूटिंग हुई थी या इनके बनाये जाने का ऐलान हुआ था।  फ्राई-डे के डायरेक्टर सोनम कपूर की फिल्म डॉली की डोली के निर्देशक अभिषेक डोगरा है। फिल्म की शुरूआती शूटिंग फुकरे के चूचा वरुण शर्मा और गोविंदा के साथ की गई।  यह फिल्म एक असफल सेल्समैन और एक थिएटर एक्टर बने हैं। इस फिल्म को शोला और शबनम, इश्क़, दिल और रेडी के लेखक राजीव कौल ने लिखा है। फिल्म के संवाद ओये लकी लकी ओये के मनु ऋषि ने लिखे हैं।  गोविंदा की पिछली दो फ़िल्में किल दिल और हैप्पी एंडिंग २०१४ में रिलीज़ हुई थी। इसलिए, दुआ कीजिये कि फ्राई-डे भी पहली पांच फिल्मों की तरह वायदों में फ्राई न हो जाये ! 

संदीप और पिंकी फरार के हरियाणवी पुलिस

निर्देशक दिबाकर बनर्जी नए नए विषयों पर मनोरंजक फ़िल्में बनाते रहे हैं। उनकी फिल्मों के किरदार आम आदमी के बीच के होते हैं। खोसला का घोसला, ओये लकी लकी ओये और लव सेक्स और धोखा आम किरदारों की ख़ास कहानियां थी।  यशराज फिल्म्स की फिल्म संदीप और पिंकी फरार का निर्देशन दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं।  इस फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा, इशकज़ादे के पांच साल बाद, फिर जोड़ी बना रहे हैं।  इस फिल्म में अर्जुन कपूर हरियाणा के तीस साल के एक पुलिस कर्मचारी का किरदार कर रहे हैं।  दिबाकर की इस फिल्म का पुलिस आम हिंदी फिल्मों के परम्परागत पुलिस कर्मी की तरह बेफिक्र और मज़ाकिया नहीं।  यह रियल लाइफ है।  इसके लिए अर्जुन कपूर ने केवल खाकी ही नहीं पहनी और बाल कम नहीं करवाए, बल्कि रियल दिखाई पड़ने के लिए लंबा समय किरदार की तैयारी में लगाया।  वह पुलिस वालों से मिले, उनसे बातचीत की, लहज़ा जाना । वह दिल्ली पुलिस के जवानों से भी मिले और हरियाणा के जवानों से भी।  वह नए भर्ती जवानों से भी मिले।  अर्जुन कपूर कहते हैं, "दिबाकर किसी भी करैक्टर को विस्तार से पेश करते हैं।  उन्होंने मेरे हेयर कट और मूछों को सेट किया ही, एक पुलिस वालों के उपयुक्त चेहरे पर झाइयां भी झलकाई। दिबाकर ने इस पुलिस की कल्पना की और फिर मुझे सौंप दिया।" संदीप और पिंकी फरार अगले साल ३ अगस्त को रिलीज़ होगी। 

बेटे करण को भी नहीं बख्स रहे सनी देओल

कभी अपने पिता धर्मेंद्र द्वारा लांच किये गए अभिनेता सनी देओल अपने बेटे करण देओल को लांच करने जा रहे हैं।  वह करण की लॉन्चिंग को परफेक्ट बनाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते।  इसलिए, वह करण की लॉन्चिंग फिल्म पल पल दिल के पास का निर्देशन खुद ही कर रहे हैं। वह करण को बतौर अभिनेता किसी भी डिपार्टमेंट में हल्का नहीं रखना चाहते।  पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग मनाली में की जा रही थी। एक ज़बरदस्त एक्शन सीन मनाली के सागू वॉटरफॉल में फिल्माया जा रहा था।  यह सीन फिल्म के नायक-नायिका राजवीर और सहर के बीच था।  यह दोनों विलेन से बचने के लिए भाग रहे हैं। वह दोनों छिपाने के लिए एक पहाड़ी चट्टान से लटक जाते हैं। इस समय मनाली का मौसम खराब था।  दोनों नए एक्टरों को सीन करने में कठिनाई हो रही थी।  लेकिन, इसके बावजूद सनी देओल कोई मौक़ा नहीं दे रहे थे। रिटेक और रिटेक से करण कुछ इतने टूट गए कि पिता एक पास जा पहुंचे।  सनी ने उन्हें ढांढस बांधाते हुए कहा, "सॉरी बेटा, यह मैं तुम्हारे लिए ही कर रहा हूँ।" करण ने खुद को सम्हाला और फिर वह सीन बहुत अच्छी तरह से किया। जब सीन ओके हुआ, तब बाप बेटा दोनों के चहरे पर ख़ुशी देखने के काबिल थी।  

२०१९ में रिलीज़ होगी सिंघम ३

अजय देवगन के साथ रोहित शेट्टी का गोलमाल रंग ला रहा है।  दिवाली पर रिलीज़ इस अभिनेता-निर्देशक जोड़ी की फिल्म गोलमाल अगेन २०० करोड़ का आंकड़ा छूने को तैयार है। यह फिल्म इस साल की अब तक की सबसे ज़्यादा बिज़नेस करने वाले बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।  इसके साथ ही गोलमाल ५ के बनाये जाने का ऐलान हो चूका है।  ऐलान यह भी हुआ है कि २०११ में रिलीज़ फिल्म सिंघम की तीसरी फ्रैंचाइज़ी फिल्म सिंघम ३ भी बनाई जाएगी।  सिंघम फ्रैंचाइज़ी को भी दर्शकों ने पसंद किया है।  २०१४ में रिलीज़ सिंघम रिटर्न्स को भी बड़ी सफलता मिली थी।  इसलिए, सिंघम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म का बनना स्वाभाविक है।  पहली सिंघम, २०१० में रिलीज़ सूर्या की तमिल फिल्म सिंगम की रीमेक फिल्म थी। तमिल सिंगम की पहली सीक्वल फिल्म सिंगम २ (२०१३) और तीसरी फिल्म एसआई३ (Si3) (९ फरवरी २०१७) भी रिलीज़ हुई।  इन दोनों ही सीक्वल फिल्मों को बड़ी सफलता मिली। लेकिन, सिंघम रिटर्न्स तमिल सिंगम २ की रीमेक नहीं थी।  ठीक इसी प्रकार से सिंघम ३ भी Si3 की रीमेक फिल्म नहीं है।  अलबत्ता, सिंघम ३ मलयालम फिल्म एक्शन हीरो बीजू का हिंदी रूपांतरण होगा।  मलयालम फिल्म भी पुलिस ऑफिसर बीजू पौलुस की ईमानदारी और जांबाज़ी की कहानी है।  इस फिल्म में इंस्पेक्टर बीजू का किरदार मलयालम स्टार निविन पाउली ने किया था। सिर्फ दो करोड़ के बजट में बनी एक्शन हीरो बीजू ने बॉक्स ऑफिस पर तीस करोड़ का कारोबार किया था। अलबत्ता, सिंगम ३ की शूटिंग अगले साल आखिर से या २०१९ की शुरू में की जाने लगेगी। फिल्म २०१९ में ही रिलीज़ होगी।  

रणवीर सिंह चाहे अक्षय कुमार की इजाज़त

टॉयलेट एक प्रेम कथा की प्रचार फिल्म 
विपुल शाह और अनीस बज्मी की निर्माता-निर्देशक जोड़ी की २००८ में रिलीज़ सुपरहिट फिल्म सिंह इज किंग की सीक्वल फिल्म बनाये जाने की खबर है।  मगर, यह फिल्म विपुल शाह और अनीस बज़्मी नहीं बना रहे। सिंह इज किंग की सफलता के बावजूद, बिपुल शाह और अनीस बज़्मी के बीच मनमुटाव के कारण फिल्म का सीक्वल परवान नहीं चढ़ सका। हालाँकि, अक्षय कुमार ने इसकी कोशिश खूब की। इसके बाद अक्षय कुमार भी आगे बढ़ गए।  हालाँकि, २०१५ में हैप्पी सिंह के बजाय रफ़्तार सिंह को नायक बना कर प्रभुदेवा निर्देशित सिंह इज ब्लिंग से सिंह इज किंग का जादू जगाने की कोशिश ज़रूर की गई । मगर यह फिल्म सफल नहीं हुई। हैप्पी सिंह को पलीता लग गया।  अब कथित सीक्वल फिल्म को शैलेन्द्र सिंह बना रहे है। फिल्म का निर्देशन कौन करेगा, साफ नहीं है। लेकिन,फिल्म के नायक रणवीर सिंह होंगे। फिल्म का टाइटल सिंह इज किंग पार्ट २ नहीं, बल्कि शेर सिंह होगा। इसके बावजूद रणवीर सिंह चाहते हैं कि पहले अक्षय कुमार नो ऑब्जेक्शन दें।  तभी वह फिल्म करेंगे।  रणवीर सिंह और अक्षय कुमार में बढ़िया पटती है।  रणवीर ने अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम और टॉयलेट एक प्रेम कथा का प्रचार एक वीडियो के ज़रिये किया था।  अब चूंकि, शेर सिंह के साथ कहीं न कहीं सिंह इज किंग के हैप्पी सिंह का नाम जुड़ता नज़र आ जाता है।  शायद इसीलिए रणवीर सिंह चाहते होंगे कि फिल्म को अक्षय कुमार नो ऑब्जेक्शन दें।  

हस्बैंड डेनियल ने वाइफ सनी लियॉन से कहा- चल कूद ले पगली !

जब सनी लियॉन अपने हस्बैंड डेनियल वेबर की पीठ पर उछल कूद करने लगी। देखने वाले चकित।  वेबर ने  कहा- कोई मुझे बचाओ ।  सनी खिलखिलाते हुए बोली- मुझे कूदने दो।  तुम्हे परेशान करने में मज़ा आता है।  बेबस वेबर ने कहा- चल कूद ले पगली।  मैं तुझे प्रेम करता हूँ।  

Monday, 30 October 2017

रजनीश दुग्गल के साथ कृष्णा अभिषेक का लव इन गोवा

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता रजनीश दुग्गल की पिछले साल पांच फ़िल्में लाल रंग, डायरेक्ट इश्क़, बेईमान लव, वजह तुम हो और साँसें रिलीज़ हुई थी।  लेकिन, इस साल उनकी अब तक कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। उनकी दो फिल्मों उड़नछू और मर्डर ४ की शूटिंग अभी चल रही है।  अब रजनीश दुग्गल ने एक कॉमेडी फिल्म लव इन गोवा साइन कर ली है।  इस फिल्म में रजनीश दुग्गल की कॉमेडी जोड़ी कृष्णा अभिषेक के साथ बनी है। फिल्म में रजनीश ने टीवी सीरियलों के सह निर्देशक की भूमिका की है, जो अंततः एक फिल्म डायरेक्ट कर पाने में कामयाब होता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैमरा के पीछे रोमांस कैसे पनपता है।  इस फिल्म में नाज़िया हसन और मुकुल देव भी काम कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि  आजकल इस फिल्म की शूटिंग गोवा में चल रही है।   

शिरडी की शरण में कपिल शर्मा भी

कपिल शर्मा  के फिल्म करियर की बतौर नायक दूसरी फिल्म फिरंगी ३ नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है।  अपनी फिल्म की सफलता के लिए कपिल शर्मा फिल्म के दूसरे निर्माता गिन्नी चतरथ और निर्देशक राजीव ढींगरा के साथ शिरडी टेम्पल में फिल्म की सफलता की मनौती मानने गए।  फिल्म में कपिल शर्मा की दो नायिकाएं इशिता दत्ता और मोनिका गिल हैं।  पेश हैं दर्शन के मौके की फोटो। 

इत्तफ़ाक़ की पहली पसंद थे शत्रुघ्न सिन्हा

तीन नवंबर को रिलीज़ होने जा रही अभय चोपड़ा निर्देशित हत्या-रहस्य फिल्म इत्तफ़ाक़ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना तीन मुख्य किरदार कर रहे हैं।  आज मुंबई में इस फिल्म की प्रेस कांफ्रेंस रखी गई थी।  शुरू में फिल्म का कोई सितारा मौजूद नहीं था।  निर्माताओं को डर  था कि कहीं बातों बातों  में कोई कलाकार फिल्म का रहस्य न खोल दे।  इसलिए प्रेस में फिल्म निर्माता जोड़ी शाहरुख़ खान और करण जौहर ने ही फिल्म पर बात की ।  इसके बावजूद प्रेस कांफ्रेंस में कई रहस्य खुले।  करण जौहर ने यह बताया कि फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा का चुनाव स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की मेकिंग के दौरान ही  कर लिया गया था।  शाहरुख़ खान ने फिल्म का रहस्य खोलते हुए बताया कि फिल्म का हत्यारा मैं हूँ।  लेकिन, यह दोनों रहस्य आधे- अधूरे खोले गए थे।  खान फिल्म के हत्यारे इस लिए कि वह फिल्म के आखिर में एन्ड टाइटल्स के साथ फिल्म काल
के गीत की तरह गाते दिखाए गए हैं।  यहाँ, यह बताना भी उपयुक्त होगा कि फिल्म इत्तेफ़ाक़ के लिए पहली पसंद सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं, बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा थे।  दरअसल, १९६९ वाली इत्तेफ़ाक़ में  बीआर चोपड़ा शत्रुघ्न लेना चाहते थे।  लेकिन, तारीखों की समस्या का कारण वह फिल्म नहीं कर सके और उनकी जगह राजेश खन्ना आ गए।  अब यह संयोग ही है कि शत्रुघ्न सिन्हा की सोनाक्षी सिन्हा राजेश खन्ना के अपोजिट नंदा वाला किरदार कर रही हैं।  जिन लोगों ने१९६९ की इत्तफ़ाक़ देखी है, उन्हें याद होगा कि फिल्म के हत्यारे राजेश खन्ना नहीं, बल्कि सुजीत कुमार और नंदा थे।  ऐसे में यह तो निश्चित है कि २०१७ की फिल्म का क्लाइमेक्स बिलकुल वैसा ही नहीं होगा।  शाहरुख़ खान ने बताया भी, "यह फिल्म ओरिजिनल इत्तफ़ाक़ का रीमेक नहीं, बल्कि बिलकुल ओरिजिनल फिल्म है।  फिल्म की कहानी मूल फिल्म से बिलकुल अलग है।  १९६९ की इत्तफ़ाक़ के निर्देशक यश चोपड़ा के भतीजे अभय चोपड़ा २०१७ वाली  इत्तफ़ाक़  का निर्देशन कर रहे हैं।  

सोनी पर रोमांटिक थ्रिलर 'हासिल'

सोनी टीवी पर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा का रोमांटिक थ्रिलर शो हासिल आज रात ९.३० पर दिखाया जायेगा।  यह शो   बॉलीवुड एक्टर ज़ायेद खान का टीवी डेब्यू है।  इस सीरियल में एक और बॉलीवुड स्टार वत्सल सेठ भी हैं।  टीवी एक्ट्रेस निकिता दत्ता की इस शो से टीवी पर वापसी हो रही है।  हासिल में एक और टीवी एक्ट्रेस शीबा भी टीवी  पर आ रही है।  वह हासिल में वत्सल सेठ की माँ का किरदार कर रही हैं। इस शो के हर एपिसोड की कुल लम्बाई २३ मिनट है। 

"द मिनिस्ट्री" में इरफान

बॉलीवुड पार्टी साँग और डैन्क इरफान जैसी इंटरनेट की मेमे सीरीज़ की अपार लोकप्रियता के बाद अब इरफान तीसरी बार डिजिटल कॉमेडी ग्रुप एआईबीके साथ काम करने जा रहे हैं। द मिनिस्ट्रीनाम का यह शो दस भागों में होगा और इसे एआईबी ने लिखा है। एमेज़ोन प्राइम पर स्ट्रीम होने वाला यह शो बड़े चुभने वाले राजनीतिक व्यंग्य से लोगों का मनोरंजन करेगा। इस शो के जरिए इरफान मनोरंजन के विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रयोगों को जारी रखेंगे और ऐसा करने वाले गिने-चुने फिल्म स्टारों में अपनी जगह बरकरार रखेंगे। द मिनिस्ट्री निश्चित रूप से मनोरंजन की नयी ऊंचाई को छूएगा, क्योंकि इसमें एक ग्लोबल स्टार और भारत का सबसे बड़ा कॉमेडी ग्रुप साथ मिलकर दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल मंज पर अपने हुनर का करिश्मा पेश करेंगे। शो के बारे में बोलते हुए  इरफान ने कहा, "मैं एआईबी के साथ फिर से काम करने के अवसर पर बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि उनका कंटेंट ही मुझे उत्साहित करता है। इस शो में काम करना निश्चय ही एक यादगार अनुभव रहेगा"।

चोट के बावजूद शादी में ज़रूर आना का प्रमोशन कर रहे हैं राजकुमार राव

इसमे कोई शक नहीं कि राजकुमार राव पेशेवर नज़रिए वाले अभिनेता हैं।  वह अपनी प्रतिबध्दताओं को पूरा करना जानते हैं। हाल ही में, फराह खान के लोकप्रिय रिएलिटी शो लिप सिंग बैटलके सेट पर राजकुमार घायल हो गए थे। उनका पैर टूट गया था। लेकिन अपने पैर पर चोट आने के बावजूद राजकुमार अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहें हैं। विनोद बच्चन द्वारा निर्मित और रत्ना सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कृति खरबंदा और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आनेवाले हैं।सूत्रों बताते हैं, “पैर पर चोट आने के बाद राजकुमार राव की सर्जरी हुई हैं। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी हैं। लेकिन वह फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं।"

अप्रैल में रिलीज़ होगी 'अक्टूबर'

एक्टर वरुण धवन की शूजित सरकार निर्देशित फिल्म अक्टूबर अब अप्रैल में रिलीज़ होगी।  पहले यह फिल्म जून में रिलीज़ होने जा रही थी।  शूजित सरकार ने अपनी इस अनोखी रोमांटिक फिल्म अक्टूबर की रिलीज़ की तारीख़ १३ अप्रैल तय कर  दी है।  पहले १३ अप्रैल को अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन  रिलीज़ होने वाली  थी।  परन्तु, अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज़ आगे बढ़ा कर २६ जनवरी कर दी ।  तारीखों के इस फेर बदल में दिलचस्प नज़ारा बन गया है।  पैडमैन की तारीख २५  जनवरी कर दिए जाने से पैडमैन और २.० आमने सामने आ गई थी।  यह दोनों ही फ़िल्में अक्षय कुमार अभिनीत हैं।  फर्क यह है कि वह पैडमैन के नायक हैं और २.० के खलनायक।  चूंकि, पैडमैन को आगे खिसका दिया गया था, इसलिए शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर को मैदान खुला मिल रहा था।  मगर, अब प्रीपोन  के इस खेल में पोस्टपोन ने गुल खिलाया है।  २.० को अब १३ अप्रैल को रिलीज़ किया जा रहा है।  ऐसे में, अब वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर को अप्रैल में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ साथ दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म से भी मुक़ाबला करना पड़ेगा।  क्या अक्टूबर सचमुच में अप्रैल में रिलीज़ हो पायेगी ? 

फिल्म २.० के पोस्टर में डांस करते रजनीकांत और एमी जैक्सन


भारतीय एक्टरों की फिल्म है सई रा नरसिम्हा रेड्डी

तेलंगाना के पहले स्वतंत्रता सेनानी उय्यालवाड़ा नरसिम्हा रेड्डी पर निर्माता-निर्देशक सुरेंदर रेड्डी की फिल्म कई मायनों में खास है।  यह तेलुगु फिल्मों के मेगा स्टार चिरंजीवी की १५१ वी फिल्म है।  इस पीरियड फिल्म का बजट १५० करोड़ के आसपास है।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग तेलुगु राज्यों में होगी। यह फिल्म दो भाषाओं तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही हैं। सबसे ख़ास बात यह है कि फिल्म में देश के कई बड़े एक्टर्स अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, कन्नड़ अभिनेता किच्छा सुदीप और तमिल एक्टर नयनतारा और मक्कल सेल्वन विजय सेतुपति अभिनय कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक दक्षिण भारतीय किरदार उय्यालवाड़ा पेड्डामला रेड्डी कर रहे हैं। फिल्म का संगीत ए आर रहमान देंगे। फिल्म के तमाम एक्शन दृश्य हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर टोनी चिंग तैयार कर रहे हैं। टोनी ने बॉलीवुड फिल्म कृष के एक्शन की कोरियोग्राफी की थी।  

Sunday, 29 October 2017

क्या बॉक्स ऑफिस पर होगा २.० और पैडमैन का टकराव ?

आज बॉलीवुड गलियारों में सनसनी  फैली हुई है। अक्षय कुमार की दो फिल्मों का टकराव होने जा रहा है।   अक्षय कुमार की खल भूमिका वाली फिल्म २.० का संगीत पिछले दिनों दुबई और चेन्नई में धूमधाम से जारी हुआ था।  यह फिल्म  अगले साल २६ जनवरी को रिलीज़ होने के लिए तैयार थी।  सुपरस्टार रजनीकांत की इस विज्ञान फंतासी फिल्म को बड़े पैमाने पर और कई भाषाओं में डब करके रिलीज़ किया जाना है।  फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली २ के टक्कर में बिज़नेस करने की उम्मीद की जा रही है ।  लेकिन, उस समय सनसनी फ़ैल गई, जब यह खबर आई कि आर० बाल्की निर्देशित फिल्म पैडमैन को आगे लाकर २६ जनवरी को ही रिलीज़ किया जा रहा है।  एक दक्षिण  की फिल्म के सामने बॉलीवुड की  किसी फिल्म का रिलीज़ होना सनसनीख़ेज़ नहीं हो सकता था।  मगर यहाँ सनसनी की बात यह थी कि पैडमैन के नायक अक्षय कुमार हैं।  अक्षय कुमार ने अपनी यह फिल्म १३ अप्रैल २०१८ को बैसाखी वीकेंड के लिए पोस्टपोन कर दी थी।  अब वह इसे फिर से २६ जनवरी को रिलीज़ करने का ऐलान कर रहे हैं तो सनसनी फैलना लाजिमी है।  क्योंकि, इस प्रकार से अक्षय कुमार के विलेन से अक्षय कुमार का नायक टकरा रहा है।  ऐसा बहुत कम होता  है कि किसी बड़े अभिनेता की दो फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ हों।  क्योंकि, इस टकराव से उस एक्टर के प्रशंसक दर्शक बंट जाते
हैं।  उसकी किसी एक फिल्म का या दोनों ही फिल्मों का नुकसान हो सकता है।  यह तो कहा जा सकता है कि दोनों ही फ़िल्में भिन्न शैली की हैं।  पैडमैन सोशल मैसेज  देने वाली मनोरंजक पारिवारिक फिल्म है।  जबकि, २.० विज्ञान फंतासी एक्शन फिल्म है।  परन्तु यहाँ यह नहीं भूलना चाहिए कि नायक अक्षय कुमार की हिंदी बेल्ट में बेहद मांग है।  उनकी आम फ़िल्में १०० करोड़ से ऊपर का कारोबार कर ले जाती हैं।  वितरक और प्रदर्शक उनकी फ़िल्में अपने कब्ज़े में लेना चाहेंगे।  दोनों फिल्मों के एक  वीकेंड में रिलीज़ होने पर वह  पशोपेश में होंगे।  किसे ले किसे नहीं !  सबसे बड़ी बात तो यह है कि २.० भारी बजट, लगभग ४५० करोड़ से बनी फिल्म है। इतने बड़े  बजट की फिल्म को अक्षय कुमार की फिल्म के साथ रिलीज़ करना किसी भी दशा में बुद्धमानी भरा निर्णय नहीं होगा।  इसलिए, ऐसा लगता है कि अक्षय  की दो फिल्मों पैडमैन और २.० का टकराव प्रचार के लिहाज़ से ज़्यादा है।  अभी करीब तीन महीने बाकी हैं।  दोनों फिल्मों के प्रचार के लिए काफी समय मिल जायेगा।  यह दोनों ही फिल्मों के लिए फायदेमंद होगा।  ख़ास तौर पर अक्षय कुमार के विलेन किरदार वाली फिल्म २.० को ज़बरदस्त बिज़नेस मिल सकेगा।  इतनी बड़ी फिल्म को सुपरहिट बनाने के  लिए भारी कारोबार ज़रूरी है।  इसलिए,  हो सकता है कि वितरको-प्रदर्शकों के दबाव में अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की रिलीज़ फिर १३ अप्रैल २०१८ हो जाए।  या फिर दोनों फिल्मों की तारीखें अदल-बदल जाएँ।