अक्टूबर के शुरू में बॉक्स ऑफिस पर उत्तेजना का कब्ज़ा होता। जी हाँ, ६ अक्टूबर को नायिकाओं की इरोटिका का मुक़ाबला होता । यह मुकाबला निर्देशक अनंत महादेवन
की फिल्म अक्सर २ और निर्देशक दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली २ की नायिकाओं के बीच होता । लेकिन, ऐसा हो नहीं सका। किन्ही न किन्ही कारणों से दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ नहीं हो सकी। अब यह दोनों फ़िल्में नवंबर में रिलीज़ हो रही हैं, लेकिन अलग अलग तारीखों में। जूली २ जहाँ १० नवंबर को रिलीज़ होगी, वहीँ अक्सर २ अगले हफ्ते (१७ नवंबर को) रिलीज़ होगी।
सीक्वल फिल्मों टकराव
जैसा की टाइटल से साफ़ है, यह दोनों ही फ़िल्में
सीक्वल फ़िल्में हैं। अक्सर २ जहाँ २००६ में रिलीज़ फिल्म अक्सर की सीक्वल फिल्म है,
वहीँ जूली २ भी २००४ में रिलीज़ फिल्म जूली की
सीक्वल है । इन दोनों ही फिल्मों की कहानी के केंद्र में नायिका और उसकी सेक्स
अपील है। इन दोनों ही फिल्मों की कहानी अपनी नायिका की सेक्स अपील के प्रदर्शन के अनुकूल है । जूली २ की
नायिका जूली एक बड़ी फिल्म अभिनेत्री है। यह फिल्म बताती है कि किसी फिल्म
अभिनेत्री को फ़िल्में पाने के लिए क्या क्या नहीं करना पड़ता है। वही अक्सर २ की
कहानी राजबीर की है, जो एक कॉन्ट्रैक्ट
के कारण अपनी पत्नी से तलाक़ नहीं ले सकता।
इसलिए, वह अपने दोस्त का इस्तेमाल करता है ताकि
वह उसकी पत्नी को आकर्षित कर सेक्स सम्बन्ध बनाये और व्यभिचार के आधार पर बीवी से तलाक़ ले सके।
बॉक्स ऑफिस पर सेक्स
बिकता है !
अक्सर और जूली ने
साबित किया था कि बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकता है।
२००४ में रिलीज़ दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली की अभिनेत्री नेहा धूपिया ने
बॉक्स ऑफिस पर दो एक्स यानि शाहरुख़ खान और सेक्स बिकते हैं, के जुमले की ईज़ाद की थी। जूली
ने इसे सच साबित भी किया था। नेहा धूपिया ने
जम कर अंग प्रदर्शन किया था और उत्तेजक और कामुक हावभाव पेश किये थे।लोग इस फिल्म को देखते समय फिल्म में नायकों
प्रियांशु चटर्जी, यश टोंक और संजय
कपूर को भूल गए। जूली केवल और केवल नेहा
धूपिया की फिल्म साबित हो रही थी या यों कहें कि यह नेहा धूपिया की सेक्स अपील पर
टिकी फ़िल्म साबित होती थी। २००६ में रिलीज़ फिल्म अक्सर में शीना का किरदार उदिता
गोस्वामी ने किया था। निर्देशक अनंत
महादेवन ही थे। फिल्म में उदिता गोस्वामी
ने अपने उत्तेजक पक्ष को बखूबी पेश किया था। फिल्म में उनके उत्तेजक दृश्य बहुत नहीं थे। लेकिन, वह सेक्सी साबित
होती थी।
बॉलीवुड की ज़रीन
बनाम टॉलीवूड की लक्ष्मी
दोनों ही फिल्मों
(अक्सर २ और जूली २) की कहानियों से साफ़ है कि दोनों नायिकाओं को अंग प्रदर्शन तो
करना ही है, कामुक दृश्य भी करने होंगे। ऐसी भूमिकाओं
के लिए बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अभिनेत्री की ज़रुरत होती है। ऐसी अभिनेत्री कि नाम
सुनते ही दर्शकों में उत्तेजना पैदा हो जाये।
अब देखिये न, २००४ की फिल्म जूली
में अभिनेत्री नेहा धूपिया ने क्या गुल खिलाये थे। जूली की कहानी गोवा की जूली की
थी, जो मर्दों से धोखा खाने के बाद मर्दों से बदला लेने के लिए कॉल गर्ल बन जाती है। इस फिल्म में नेहा धूपिया ने कम से कम तीन चार
मर्दों के साथ सेक्स सीन किये थे। जूली २ की कहानी भी एकाधिक मर्दों के साथ
संबंधों की गुंजायश रखने वाली है। इस भूमिका को दक्षिण की वियाग्रा लेडी मानी जाने
वाली अभिनेत्री लक्ष्मी राय कर रही हैं। लक्ष्मी दक्षिण की स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस
मानी जाती है। उनके जूली २ के चित्र इसके
पुष्टि भी करते हैं। जूली २ के सामने
रिलीज़ हो रही दूसरी इरोटिक फिल्म अक्सर २ में नायिका की भूमिका कर रही ज़रीन खान
२०१० में सलमान खान की फिल्म वीर में नायिका बन चुकी है। वीर की असफलता ने उन्हें इरोटिका फिल्मों में
उत्तेजक हावभाव प्रदर्शित करने वाली एक्ट्रेस बना दिया। ज़रीन खान अब तक दो इरोटिक फिल्मों हेट स्टोरी ३
और वजह तुम हो में उत्तेजक मुद्राएं पेश कर चुकी हैं। अब वह अक्सर २ में भी ऐसा ही किरदार कर रही हैं। उन्हें पति के अलावा उसके दोस्त से भी हमबिस्तर होना है। यानि, उत्तेजना की कोई कमी नहीं होगी फिल्म में।
आसान नहीं होगा सेक्स बेचना
बेशक बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकता है। लेकिन, क्या इतना आसान है इसे बेचना ! अब २००४ २००६ वाला माहौल नहीं रहा। दर्शकों की अभिरुचि बदल रही है। वह फिल्म के कंटेंट पर ध्यान दे रहे हैं। जूली २ और अक्सर २ को नायिकाओं की सेक्स अपील से ज़्यादा कंटेंट ड्रिवेन यानि कहानी से आगे बढती फिल्मों का सामना करना होगा। १० नवंबर को, जब जूली २ रिलीज़ हो रही होगी, दो फ़िल्में क़रीब क़रीब सिंगल और शादी में ज़रूर आना भी रिलीज़ होंगी। क़रीब क़रीब सिंगल रोड मूवी है। इरफ़ान खान जैसे अभिनेता के साथ दक्षिण की पारवती की फिल्म। दर्शकों को याद होगी इरफ़ान खान की पाकिस्तानी सबा क़मर के साथ फिल्म हिंदी मीडियम। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। शादी में ज़रूर आना छोटे शहर के कथानक वाली राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म है। कम बजट की फिल्मों के सफल अभिनेता के तौर पर राजकुमार राव की पहचान है। क्या जूली २ खुद को फंसी महसूस नहीं कर रही होगी ?
विद्या बालन के फंदे में ज़रीन खान
ज़रीन खान की फिल्म अक्सर २ मुसीबत में ज़्यादा फंसी नज़र आ रही है। १७ नवंबर को मानसी डोभाल निर्देशक और नायिका के रूप में फिल्म शादी अभी बाकी है में तीन ज़िंदगियां जी रही होंगी। गलती सिर्फ तुम्हारी में पूनम पांडेय की सेक्स अपील है। मुज़फ्फरनगर लव जेहाद पर फिल्म है। दिल जो न कह सका एक रोमांस फिल्म है। यह सभी नायिका प्रधान फ़िल्में हैं। लेकिन, अक्सर २ की ज़रीन के लिए मुसीबत खडी करेगी तुम्हारी सुलु। इस फिल्म में रेडियो जॉकी के किरदार में विद्या बालन ज़रीन को कहीं टिकने नहीं देगी। तुम्हारी सुलु के प्रोमो फिल्म को विद्या बालन की शरारतों से गुदगुदाने वाली साबित करते हैं।
६ अक्टूबर को क्या
होगा ! क्या बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकेगा ? वह तो बिकता ही
है। बड़ा सवाल यह है कि दर्शकों को किस
अभिनेत्री की सेक्स अपील रास आएगी ? वह लक्ष्मी राय की
जूली के हमबिस्तर दृश्यों वाली फिल्म देखेंगे या पति के दोस्त का बिस्तर गर्म
करती ज़रीन खान की शीना की फिल्म देखेंगे ?
दर्शक दोनों ही फिल्मों को मिलेंगे। ज़रीन खान हेट स्टोरी ३ और वजह तुम हो में खुद
की उत्तेजना साबित कर चुकी है। लक्ष्मी
राय को यह साबित करना है। लेकिन, ध्यान रहे कि वह दक्षिण की वियाग्रा लेडी
है। जूली का नशा छा सकता है। बशर्ते दूसरी फ़िल्में न भारी पड़ें !