शिल्पा शेट्टी की पीठ पर कलाकारी करते अनुराग बासु |
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 4 November 2017
जब अनुराग बासु ने किया शिल्पा शेट्टी के टचअप
Labels:
Television,
आज रात को
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
संजय दत्त के साथ पूजा भट्ट दूसरी सड़क में
सड़क में संजय दत्त-पूजा भट्ट |
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 2 November 2017
पूजा हेगड़े ने टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के दो बच्चों के इलाज का खर्चा स्पांसर किया
पूजा हेगडे का दिल वाकई में सोने का है! अपनी नवीनतम तेलुगू रिलीज फिल्म
"डीजे" की सफलता से खुश अभिनेत्री पूजा हेगड़े आजकल कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए काम कर रही है। इस सिलसिले में वह एक सरकारी संगठन से जुडी हैं ! अभिनेत्री ने संगठन को न सिर्फ समर्थन करने का वचन दिया है, बल्कि
अस्पताल में जाने का और अस्पताल के बच्चो को अपना समय देने का भी प्रण किया है। इस के तहत पूजा ने टाटा मेमोरियल अस्पताल में बच्चों के कैंसर वार्ड का दौरा किया। उन्होंने वहां के बच्चों के साथ कुछ घंटे बिताए। उन बच्चो से बातचीत और लज़ीज़ भोजन के पैकेट और चॉकलेट दी । अभिनेत्री ने अब दो बच्चों के इलाज़ की देखभाल करने का निर्णय लिया है और साथ ही
उनके परिवार को आर्थिक मदद भी की।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
महिला जिला अधिकारी के रोल में नयनतारा
निर्देशक गोपी नैनार की फिल्म अरम एक महिला जिला अधिकारी की है, जिसे अपने जिले में कृषि, पानी की समस्या, आदि के लिए संघर्ष करना पड़ता है। वह इन कामों को खुद करने का बीड़ा उठाती है और गाँव वालों को प्रेरित करती है। तमिल फिल्मो की सुपर सितारा नयनतारा फिल्म में आईएएस अफसर मधिवधिनी का रोल कर रही हैं। यह फिल्म १० नवंबर को रिलीज़ होगी।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने दिया इंडो-पोलिश फिल्म ‘नी मीन्स नी’ का महुरत शॉट
आज भव्य समारोह के बीच इंडो-पोलिश सहयोग से बनाई जा रही फिल्म ‘नी मीन्स नी’ की शुरुआत हुई। जाने-माने फिल्म निर्देशक राजकुमार कोहली ने फिल्म के महुरत शॉट का क्लैप
दिया। इस समय फिल्म की एक्टर गुलशन ग्रोवर, अरमान कोहली, अन्ना एडोर, निर्देशक विकास वर्मा तथा स्क्रीन प्ले और लेखक हितेश देसाई सहित लगभग पूरी स्टार कास्ट और क्रू
उपस्थित था । समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में
पोलैंड के कांसुलेट जनरल मि. लेस्जेक ब्रेंडा,
पोलैंड में भारत के राजदूत मि. अजय बिसरिया और
गायक हरिहरन मौजूद रहे। इस फिल्म का संगीत हरिहरन ही दे रहे हैं। यह फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर की पहली इंडो-पोलिश सहयोग से बनने वाली फिल्म है। गुलशन ने कहा, "इंडो-पोलिश फिल्म
में मुख्य भूमिका निभाने वाला पहला भारतीय
अभिनेता होने पर मुझे खुशी हो रही है। हमारी फिल्म ‘नी मीन्स नी’ कमाल की फिल्म है। इस फिल्म में दोनो देशों पोलैंड और भारत की
प्रतिभा को एक साथ लाने का प्रयास किया गया है। विकास के जुनून और कड़ी मेहनत को
फिल्म के सुंदर दृश्यों में देखना दिलचस्प होगा। मैं काफी उत्साहित हूं।” इस फिल्म की शूटिंग एक ख़ास गीत को फिल्माए जाने के साथ शुरू होगी। फिल्म की ८० प्रतिशत शूटिंग पोलैंड में और २० प्रतिशत मुंबई में होगी।” गुलशन ग्रोवर के साथ फिल्म में काम कर रहीं अभिनेत्री
अन्ना अडोर कहती हैं, “ हमने फिल्म के लिए अपना बेस्ट दिया है। इस फिल्म की कहानी दोनों देशों
के बीच संबंधों के निर्माण को लेकर है।” पोलैंड के कांसुलेट जनरल मि. लेस्जेक ब्रेंडा
कहते हैं, “ सबसे महत्वपूर्ण बात जो हो रही है वह यह है कि फिल्म बनाने का पूरा
विचार आज ही शुरू हुआ है और निश्चित तौर पर यह भारत के प्रोड्यूसर्स और पोलैंड
में उनके पार्टनर्स के बीच का मामला है। मुझे लगता है कि पोलिश भागीदारों को इस
को-प्रोडक्शन में जगह मिल सकती है।" फिल्म ‘नी मीन्स नी’ सीमाओं से परे एक मासूम लव स्टोरी की पृष्ठभूमि पर एक डरावनी मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस थ्रिलर है। फिल्म तीन भाषाओँ, पोलिश, अंग्रेजी और हिंदी में प्रदर्शित की जायेगी। फिल्म के निर्देशकी विकास वर्मा हैं। फिल्म के कलाकारों में एक्टर
गुलशन ग्रोवर, अरमान कोहली, अन्ना एडोर,नीतू चंद्रा और पोलिश अभिनेत्री अन्ना गाज़िक और सिल्विया चेक शामिल
हैं।
Labels:
मुहूर्त
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
कृति खरबंदा ने पहना अपनी मां का लहंगा
अपनी फिल्मों के किरदारों के लिए अपनी निजी वस्तुएं इस्तेमाल करने वाले एक्टर्स में अब कृत खरबंदा भी शामिल हो गई हैं। कृति एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म शादी में जरूर आना में राजकुमार राव की नायिका हैं। इस फिल्म में शादी का मौक़ा ख़ास है। इसलिए, फिल्म में कृति को लहंगा पहनना पडा है। इस फिल्म के एक ख़ास दृश्य में कृति खरबंदा ने अपनी मां की अलमारी से निकल कर उनका डिजाउनर लहंगा पहना हैं। इस फिल्म के अपने वॉडरोब के लिए कृती खरबंदा अपने
डिजाइनर के साथ मिलकर काम कर रहीं थी। तब उन्हें लगा कि एक खास सिक्वेन्स
में उन्हें अपनी मां का लहंगा ही पहनना चाहिय़े। इस लहंगे से कृति की यादें जुडीं
हुई हैं। कृति ने अपनी पसंद के अनुसार लहंगे पर थोडा काम लिया और उसे फिल्म में पहना। कृति की मां अपनी बेटी को शादी के सिक्वेन्स में सजी देखकर काफी भावुक हो गयीं
थी। कृति कहती हैं, " मैं फिल्म में एक छोटे शहर की लड़की बनीं हूँ। निर्माता
चाहते थें कि शादी का मेरा लुक उसके अनुसार विश्वसनीय लगें। जब मैंने इस बारे में
मेरे माँ के साथ चर्चा की। उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि मुझे उनकी अलमारी से जो
पसंद आयें वह मैं पहन सकती हूँ। मां ने अपनी शादी में पहना हुआ लहंगा मुझे दिया। यह करीबन २६ वर्ष पहले का लहंगा है। "
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
एमी जैक्सन ने सुपर गर्ल के लिए छोड़ी क्वीन की रीमेक कन्नड़ फिल्म
खबर गर्मागर्म है कि एमी जैक्सन ने क्वीन फिल्म की कन्नड़ रीमेक छोड़ दी है। उन्होंने यह फिल्म टीवी सीरीज सुपर गर्ल के लिए छोड़ी है। इस सीरीज में वह सैटर्न गर्ल का किरदार करेंगी। किसी अभिनेत्री का एक टीवी सीरीज के लिए फिल्म छोड़ देना चौंकाऊ लगता है। वह भी तब, जबकि वह सीरीज से नियमित नहीं जुडी हुई हैं। यह महिला सुपरहीरो सीरीज है। इस सीरीज का मुख्य चरित्र सुपरगर्ल है, जिसे अभिनेत्री मेलिसा बेनोइस्ट कर रही हैं। सैटर्न का किरदार इस सुपरगर्ल का सहयोगी है। तब ऐसे किरदार और शो के लिए एमी ने क्वीन की कन्नड़ रीमेक फिल्म बटरफ्लाई को क्यों छोड़ा? क्वीन की रीमेक में मुख्य भूमिका पारुल यादव कर रही हैं। एमी जैक्सन को फिल्म में लिसा हैडन वाला रोल करना था। ऐसे रोल के लिए वह सहयोगी भूमिका क्यों करें? इसमें कोई शक नहीं कि बॉलीवुड नहीं तो टॉलीवूड में एमी जैक्सन का बड़ा नाम है। वह तेलुगु फिल्म येवडू और तमिल फिल्म आई जैसी बड़ी फिल्मों की नायिका रही हैं। उनकी रजनीकांत के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म २.० रिलीज़ होने वाली है। उनके खाते में, हिंदी की एक दीवाना था, सिंह इज किंग, फ्रीकी अली और तूतक तूतक तूतिया जैसी फ़िल्में दर्ज़ ही। लेकिन, यह सभी फ़िल्में बॉक्सऑफिस पर कुछ ख़ास प्रभाव नहीं डाल पाई थी। फिर भी रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म २.० उन्हें बड़ी हीरोइन में शुमार करवाती है। ऐसे में उनका बटरफ्लाई की छोटी भूमिका करना सही फैसला लगता है।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
विशाल भरद्वाज की फिल्म में आदित्य रॉय कपूर
अर्जुन कपूर आजकल बात करते ज़्यादा नज़र आते हैं। वह फिलहाल ऑन स्क्रीन रोमांस नहीं कर रहे। ओके जानू में श्राद्ध कपूर से रोमांस के बाद उन्होंने किसी फिल्म में रोमांस करना तो दूर फिल्म ही साइन नहीं की है। अलबत्ता, वह ऑफ स्क्रीन रोमांस ज़रूर कर रहे हैं। पिछले दिनों, वह अर्जुन कपूर की पार्टी में नज़र आये। इस पार्टी में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट के अलावा कैटरीना कैफ भी पहुंची थी। कैटरीना इस पार्टी में एक टाइगर ज़िंदा है की शूटिंग ख़त्म कर पहुंची थी। सभी जानते हैं कि अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट रोमांस की खबरें काफी समय से फैली हुई हैं। पार्टी के सोर्स बताते हैं कि अर्जुन कपूर के पार्टी में कैटरीना का पहुँचना भी दिल का मामला था। बताते हैं कि फितूर की शूटिंग के दौरान कैटरीना और आदित्य के बीच रोमांस पनपा था। इस रोमांस की आग आज भी जल रही है। जहाँ तक फिल्मों का सवाल है, उनकी मोहित सूरी से उनकी अनाम फिल्म के लिए बात चल रही है। अभिषेक वर्मन की फिल्म शिद्दत भी वह कर सकते हैं। लेकिन, अर्जुन के लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होगी विशाल भरद्वाज की फिल्म। अभी तक रोम-कॉम फिल्मों में लवरबॉय का किरदार करने वाले अर्जुन कपूर की यह एक थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जून-जुलाई से शुरू हो जाएगी।
Labels:
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
काजोल के लिए अजय देवगन की फिल्म
खुद को २०० करोड़ की फिल्म का नायक बनाने के बाद, अभिनेता अजय देवगन अब अपनी बीवी काजोल को अपनी फिल्म की नायिका बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन परिणीता और लगा चुनरी में दाग वाले प्रदीप सरकार करेंगे। प्रदीप सरकार ने ही रानी मुख़र्जी की एक्शन फिल्म मर्दानी का निर्देशन किया था। लेकिन, काजोल की फिल्म एक्शन फिल्म नहीं होगी। यह फिल्म माँ और एक बेटे के बीच के संबंधों की कहानी है। यह फिल्म गुजराती रंगत वाली फिल्म है। इसलिए, प्रदीप फिल्म के चरित्रों को वास्तविकता के करीब लाने के लिए गुजराती लोगों से मिल रहे हैं और संस्कृति को समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म में गीत संगीत महत्वपूर्ण होगा। गीत स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं और संगीत अमित त्रिवेदी का है। फिल्म में भावुकता से भरे संवाद होंगे। इसलिए, फिल्म के संवाद खुद प्रदीप सरकार लिख रहे हैं।
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
टाइगर जिंदा है में सलमान खान का एक्शन अवतार
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में फ़क़ीर बने धनुष
आनंद एल राज की फिल्म रांझणा (२०१३) सेे बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले तमिल फिल्म अभिनेता धनुष का हॉलीवुड फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म का नाम द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर है। इस फिल्म का निर्देशन केन स्कॉट कर रहे हैं। केन स्कॉट, हॉलीवुड की स्टिकी फिंगर्स, स्टारबक, द ग्रैंड सेडक्शन, डिलीवरी मैन और अनफिनिश्ड बिज़नेस जैसी फ़िल्में निर्देशित कर चुके हैं। द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर राजस्थान की पृष्ठभूमि पर, भारतीयों की कहानी है। अजातशत्रु राठोड अपने गाँव के लोगों को बहकाता है कि उसके पास ख़ास शक्तियां हैं, जिनसे वह दुनिया के किसी देश में जा-आ सकता है । फिल्म में धनुष का मुख्य किरदार है। धनुष के साथ अन्य भूमिकाओं में बर्खद आब्दी, एरिन मोरियरटी, एबल जाफरी, बेरेनिस बेजो, सीमा बिस्वास लॉरेंट लेफिटे हैं। खबर यह भी है कि फिल्म में उमा थर्मन भी एक रोल कर रही हैं। केन स्कॉट धनुष के अभिनय से बेहद प्रभावित नज़र आते हैं। धनुष के बारे में केन बताते हैं, "धनुष भारत के बड़े सितारे हैं। वह महान अभिनेता होने के साथ साथ बहुत बढ़िया डांसर भी है। उनके नृत्य करने और चलने का तरीका बिलकुल भिन्न है।" अभी इस फिल्म का पोस्टर जारी हुआ, जिसमे धनुष अपने साथी एक्टरों बर्खद आब्दी, एरिन मोरियरटी और एबल जाफरी के साथ नज़र आ रहे हैं।
Labels:
हॉलीवुड
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
क्या बनेगी जेपी दत्ता की 'पलटन' ?
Ace filmmaker JP Dutta is coming back wन ith another directorial titled Paltan. The film will be a multi-starrer and is set to have many known faces. Although the film went on floors in the month of September, it is already facing a lot of hurdles.
Just 48 hours before the film went on floors in Ladakh, Abhishek Bachchan quit the film. This came as a shock to JP Dutta as Abhishek had made his debut with his film Refugee and had done two more films with the director. Now, following the footsteps of Abhishek Bachchan, it has been learned that Suniel Shetty has also reportedly walked out of the film.
The reports suggested that Suniel Shetty wanted some changes in the script that eventually did not happen. The schedule had already begun in Ladakh. When the changes did not happen, Suniel walked away from the project amidst the first schedule.
Suniel Shetty has shared a great rapport with JP Dutta and has done several movies like Refugee, Border, LOC Kargil and Umrao Jaan together. Neither JP Dutta not Suniel Shetty have spoken about the actor’s sudden exit from the film.
Paltan, which is based on the Indo-China war of 1962, also has Jimmy Sheirgill, Arjun Rampal, Sonu Sood, Gurmeet Chaudhary and Harshvardhan Rane as part of the star cast.
Labels:
खबर है,
गर्मागर्म,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
अट्ठाइस साल बाद नागार्जुन और रामगोपाल वर्मा फिर एक साथ
रामगोपाल वर्मा के प्रशंसकों के लिए बढ़िया खबर है। ख़ास तौर पर रामगोपाल वर्मा की पहली हिंदी गैंगस्टर फिल्म शिवा के दर्शकों के लिए। अट्ठाइस साल बाद, एक्टर नागार्जुन और रामगोपाल वर्मा फिर एक साथ आने जा रहे हैं। बीस साल पहले रामगोपाल वर्मा का बतौर निर्देशक फिल्म डेब्यू हुआ था। फिल्म थी ब्रूस ली की छात्रों और ड्रग माफिया के बीच टकराव की कहानी पर फिल्म वे ऑफ़ द ड्रैगन की तेलुगु रीमेक फिल्म शिवा। इस फिल्म के नायक नागार्जुन थे और नायिका अमला थी। तीन साल बाद इन दोनों ने शादी भी कर ली । आज के तेलुगु सिनेमा के सुपर स्टार अक्कीनेनी अखिल इन्ही दोनों के बेटे हैं। शिवा बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी । वर्मा ने इस फिल्म को हिंदी में भी इसी टाइटल और एक्टरो के साथ रीमेक किया। हिंदी शिवा भी बड़ी हिट साबित हुई। बाद में रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म को दूसरी बार हिंदी में मोहित अहलावत और प्रियंका कोठारी के साथ बनाया। मगर फिल्म फ्लॉप हुई। अब जबकि नागार्जुन और रामगोपाल वर्मा शिवा के अट्ठाइस साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं तो यह फिल्म शिवा (१९८९) का रीमेक या सीक्वल नहीं होगी। रामगोपाल वर्मा ने साफ़ कहा है कि इस फिल्म की शिवा की कहानी या किरदारों से कोई समानता नहीं है। वह कहते हैं, "मेरी यह फिल्म वास्तविकता के निहायत करीब होगी । पर फिल्म की कहानी ऐसी होगी, जिसे कभी मैंने नहीं बनाया और न ही नागार्जुन ने किया है। " ज़ाहिर है कि जब ऐसी कहानी फिल्म होगी और तेलुगु संस्करण सफल होगा तो रामगोपाल वर्मा या कोई दूसरा हिंदी फिल्म निर्माता इसका हिंदी रीमेक बनाना चाहेगा ही ।
Labels:
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 1 November 2017
२०१८ के अंत तक १०० स्क्रीन्स हांसिल करेगा सीनेकोर्न
हाल ही में पुरे भारत में बादशाहो के प्रस्तुतकर्ता और वितरक, सीनेकोर्न
एंटरटेनमेंट, अब फिल्मों
के निर्माण, वितरण, प्रदर्शन और सिंडिकेशन की बात करते समय हमेशा
अग्रणी और मार्किट लीडर रहे है। सीनेकोर्न एंटरटेनमेंट ने बॉलीवुड और दक्षिण
भारतीय फिल्मों के अलावा 'तुला काडनार नाही' जैसी
फिल्मों के साथ मराठी क्षेत्रीय फिल्म उद्योग में प्रवेश किये है। हाल ही मे
सीनेकोर्न एंटरटेनमेंट पटेल की पंजाबी शदी' के
साथ फिल्म निर्माण में आई है। अब वे फिल्मो के प्रदर्शन में अपने व्यापार का
विस्तार करने का इरादा रखते हैं। इस के लिए वह पूरे भारत के मल्टीप्लेक्स में स्क्रीन प्राप्त करके फिल्मो की प्रदर्शनी के संदर्भ में विस्तार कर रही है। फ़िलहाल यह कंपनी पूरे देश में २५ स्क्रीन हासिल करने
के लिए बातचीत कर रहे हे। इसके बाद उनका उद्देश्य २०१८ के अंत तक १०० स्क्रीन प्राप्त करना हे। कलापी नागदा
कहते हैं, "सीनेकोर्न एंटरटेनमेंट एक बढ़ती हुई कंपनी हैं, जो
हॉलीवुड,
बॉलीवुड और क्षेत्रीय फ़िल्मों के
नाटकीय वव्यसाय के विभिन्न आयामों के तहत काम कर रही हैं।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तैंतालिस साल की ऐश्वर्या बनेंगी ३६ साल की बेयोंस
Labels:
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
संजय लीला भंसाली की सबसे लम्बी फिल्म है पद्मावती
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा भारतीय फिल्मों में
जिस्म २ से बॉलीवुड फिल्मों में अपने कदम जमाने वाली पोर्न स्टार सनी लियॉन के बाद हिंदी फिल्मों में शांति डायनामाइट और अंजलि रॉय जैसी पोर्न स्टार के फिल्मों में आने की खबरें सामने आई। शांति डायनामाइट के साथ एक फिल्म आई लव दुबई का ऐलान भी हुआ। इसके बाद सब फुस्स। सनी लियॉन बॉलीवुड और दक्षिण में सनसनी फैलाती रही। अब सनी लियॉन को सही मायने में चुनौती मिलने की सनसनीखेज खबर है। दुनिया में अपनी पोर्न फिल्मों से दुनिया में हिजाब पहन कर सेक्स करके तहलका मचाने वाली तथा पोर्न फिल्मों की दुनिया को अलविदा कह देने वाली चश्माधारी मिया खलीफा के मलयालम डेब्यू करने की खबर है। वह एक मलयालम सेक्स कॉमेडी फिल्म चंकज़ की सीक्वल फिल्म चंकज़ २ में करैक्टर रोल करने जा रही है। इस बात की पुष्टि निर्देशक ओमर लूलू ने की है। इस फिल्म में मिया की भूमिका क्या होगी, साफ नहीं है। लेकिन, फिल्म में उनका एक आइटम सांग ज़रूर होगा। इस फिल्म निर्माण ओमर लूलू कर रहे हैं। इस साल ४ अगस्त को रिलीज़ फिल्म चंकज़ ओमर लूलू की ही फिल्म थी। इस फिल्म में हनी रोज और बालू वर्गीज केंद्रीय भूमिका में थे। यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी है। चारों एक ही लड़की से प्रेम करने लगते हैं। चंकज़ २ में मूल फिल्म में तमाम कलाकारों को लिया गया है।
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
पोंगल में नहीं रिलीज़ होगी काला
तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में शुमार रजनीकांत की २०१८ में दो फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। पहले, २६ जनवरी को रजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.० रिलीज़ होनी थी। परन्तु, अब यह फिल्म १३ अप्रैल के लिए पोस्टपोन हो गई है। ऐसे में उम्मीद थी कि रजनीकांत की दूसरी फिल्म गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म काला पोंगल यानि १४ जनवरी को रिलीज़ की जाएगी। लेकिन, फिल्म के निर्माता धनुष की कंपनी वंडरबार फिल्म्स ने साफ़ कर दिया है कि काला अभी पूरी नहीं हुई है। इसलिए इसे १४ जनवरी को रिलीज़ नहीं किया जा रहा। हो सकता है कि काला को २.० की रिलीज़ के बाद और इसके बॉक्स ऑफिस पर कारोबार को देख कर काला की रिलीज़ की तारीखें तय की जाए। पी ए रंजीत निर्देशित काला में बॉलीवुड और दक्षिण के सितारों की भरमार है। चूंकि, काला मुंबई की पृष्ठभूमि पर है। इसलिए चरित्रों के अनुरूप फिल्म में हुमा कुरैशी, नाना पाटेकर, यतिन कार्येकर, सयाजी शिंदे , पंकज त्रिपाठी, अंजलि पाटिल, साक्षी अग्रवाल और रवि काले को शामिल किया गया है।
Labels:
Rajanikanth,
साउथ सिनेमा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
वरुण ! आंसू निकालों बिना ग्लिसरीन
यह सभी को मालूम है कि शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर में वरुण धवन ने बिना मेकअप के अपनी भूमिका की है। इतना ही नहीं, उन्होंने बिना ग्लिसरीन के आंसू भी बहाये हैं। फिल्म एक क्रोधी, निराश और भयभीत युवक की संवेदनशील कहानी है। उसे मोहब्बत में निराशा भी मिलती है। उसका दिल टूट जाता है। इसलिए फिल्म में कई ऐसे मौके है, जब वरुण धवन का किरदार फूट-फूट का रोता है। जब, दिल्ली में फिल्म का पहला इमोशनल सीन फिल्माया जाना था और इसमें वरुण धवन को कैमरा के सामने रोना था, शूजित सरकार वरुण के पास आये। उन्होंने वरुण से कहा, "तुम बिना ग्लिसरीन के आंसू बहाओ। तुम अपनी उस निराशा, दुःख और हताशा को अनुभव करो, जो तुमने रियल लाइफ में भोगी है।" सेट पर मौजूद लोग पुष्टि करते हैं कि वरुण धवन सीन करते समय बुरी तरह से रोये। यहाँ, बताते चलें कि पिछले दिनों, श्रीदेवी और सलमान खान ने बताया था कि वह अपनी फिल्मों मॉम और ट्यूबलाइट के इमोशनल दृश्यों में बिना ग्लिसरीन के रोये थे।
Labels:
Varun Dhawan,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
जूली २ और अक्सर २ की इरोटिका का मुक़ाबला !
अक्टूबर के शुरू में बॉक्स ऑफिस पर उत्तेजना का कब्ज़ा होता। जी हाँ, ६ अक्टूबर को नायिकाओं की इरोटिका का मुक़ाबला होता । यह मुकाबला निर्देशक अनंत महादेवन
की फिल्म अक्सर २ और निर्देशक दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली २ की नायिकाओं के बीच होता । लेकिन, ऐसा हो नहीं सका। किन्ही न किन्ही कारणों से दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ नहीं हो सकी। अब यह दोनों फ़िल्में नवंबर में रिलीज़ हो रही हैं, लेकिन अलग अलग तारीखों में। जूली २ जहाँ १० नवंबर को रिलीज़ होगी, वहीँ अक्सर २ अगले हफ्ते (१७ नवंबर को) रिलीज़ होगी।
सीक्वल फिल्मों टकराव
जैसा की टाइटल से साफ़ है, यह दोनों ही फ़िल्में
सीक्वल फ़िल्में हैं। अक्सर २ जहाँ २००६ में रिलीज़ फिल्म अक्सर की सीक्वल फिल्म है,
वहीँ जूली २ भी २००४ में रिलीज़ फिल्म जूली की
सीक्वल है । इन दोनों ही फिल्मों की कहानी के केंद्र में नायिका और उसकी सेक्स
अपील है। इन दोनों ही फिल्मों की कहानी अपनी नायिका की सेक्स अपील के प्रदर्शन के अनुकूल है । जूली २ की
नायिका जूली एक बड़ी फिल्म अभिनेत्री है। यह फिल्म बताती है कि किसी फिल्म
अभिनेत्री को फ़िल्में पाने के लिए क्या क्या नहीं करना पड़ता है। वही अक्सर २ की
कहानी राजबीर की है, जो एक कॉन्ट्रैक्ट
के कारण अपनी पत्नी से तलाक़ नहीं ले सकता।
इसलिए, वह अपने दोस्त का इस्तेमाल करता है ताकि
वह उसकी पत्नी को आकर्षित कर सेक्स सम्बन्ध बनाये और व्यभिचार के आधार पर बीवी से तलाक़ ले सके।
बॉक्स ऑफिस पर सेक्स
बिकता है !
अक्सर और जूली ने
साबित किया था कि बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकता है।
२००४ में रिलीज़ दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली की अभिनेत्री नेहा धूपिया ने
बॉक्स ऑफिस पर दो एक्स यानि शाहरुख़ खान और सेक्स बिकते हैं, के जुमले की ईज़ाद की थी। जूली
ने इसे सच साबित भी किया था। नेहा धूपिया ने
जम कर अंग प्रदर्शन किया था और उत्तेजक और कामुक हावभाव पेश किये थे।लोग इस फिल्म को देखते समय फिल्म में नायकों
प्रियांशु चटर्जी, यश टोंक और संजय
कपूर को भूल गए। जूली केवल और केवल नेहा
धूपिया की फिल्म साबित हो रही थी या यों कहें कि यह नेहा धूपिया की सेक्स अपील पर
टिकी फ़िल्म साबित होती थी। २००६ में रिलीज़ फिल्म अक्सर में शीना का किरदार उदिता
गोस्वामी ने किया था। निर्देशक अनंत
महादेवन ही थे। फिल्म में उदिता गोस्वामी
ने अपने उत्तेजक पक्ष को बखूबी पेश किया था। फिल्म में उनके उत्तेजक दृश्य बहुत नहीं थे। लेकिन, वह सेक्सी साबित
होती थी।
बॉलीवुड की ज़रीन
बनाम टॉलीवूड की लक्ष्मी
दोनों ही फिल्मों
(अक्सर २ और जूली २) की कहानियों से साफ़ है कि दोनों नायिकाओं को अंग प्रदर्शन तो
करना ही है, कामुक दृश्य भी करने होंगे। ऐसी भूमिकाओं
के लिए बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अभिनेत्री की ज़रुरत होती है। ऐसी अभिनेत्री कि नाम
सुनते ही दर्शकों में उत्तेजना पैदा हो जाये।
अब देखिये न, २००४ की फिल्म जूली
में अभिनेत्री नेहा धूपिया ने क्या गुल खिलाये थे। जूली की कहानी गोवा की जूली की
थी, जो मर्दों से धोखा खाने के बाद मर्दों से बदला लेने के लिए कॉल गर्ल बन जाती है। इस फिल्म में नेहा धूपिया ने कम से कम तीन चार
मर्दों के साथ सेक्स सीन किये थे। जूली २ की कहानी भी एकाधिक मर्दों के साथ
संबंधों की गुंजायश रखने वाली है। इस भूमिका को दक्षिण की वियाग्रा लेडी मानी जाने
वाली अभिनेत्री लक्ष्मी राय कर रही हैं। लक्ष्मी दक्षिण की स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस
मानी जाती है। उनके जूली २ के चित्र इसके
पुष्टि भी करते हैं। जूली २ के सामने
रिलीज़ हो रही दूसरी इरोटिक फिल्म अक्सर २ में नायिका की भूमिका कर रही ज़रीन खान
२०१० में सलमान खान की फिल्म वीर में नायिका बन चुकी है। वीर की असफलता ने उन्हें इरोटिका फिल्मों में
उत्तेजक हावभाव प्रदर्शित करने वाली एक्ट्रेस बना दिया। ज़रीन खान अब तक दो इरोटिक फिल्मों हेट स्टोरी ३
और वजह तुम हो में उत्तेजक मुद्राएं पेश कर चुकी हैं। अब वह अक्सर २ में भी ऐसा ही किरदार कर रही हैं। उन्हें पति के अलावा उसके दोस्त से भी हमबिस्तर होना है। यानि, उत्तेजना की कोई कमी नहीं होगी फिल्म में।
आसान नहीं होगा सेक्स बेचना
बेशक बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकता है। लेकिन, क्या इतना आसान है इसे बेचना ! अब २००४ २००६ वाला माहौल नहीं रहा। दर्शकों की अभिरुचि बदल रही है। वह फिल्म के कंटेंट पर ध्यान दे रहे हैं। जूली २ और अक्सर २ को नायिकाओं की सेक्स अपील से ज़्यादा कंटेंट ड्रिवेन यानि कहानी से आगे बढती फिल्मों का सामना करना होगा। १० नवंबर को, जब जूली २ रिलीज़ हो रही होगी, दो फ़िल्में क़रीब क़रीब सिंगल और शादी में ज़रूर आना भी रिलीज़ होंगी। क़रीब क़रीब सिंगल रोड मूवी है। इरफ़ान खान जैसे अभिनेता के साथ दक्षिण की पारवती की फिल्म। दर्शकों को याद होगी इरफ़ान खान की पाकिस्तानी सबा क़मर के साथ फिल्म हिंदी मीडियम। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी। शादी में ज़रूर आना छोटे शहर के कथानक वाली राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म है। कम बजट की फिल्मों के सफल अभिनेता के तौर पर राजकुमार राव की पहचान है। क्या जूली २ खुद को फंसी महसूस नहीं कर रही होगी ?
विद्या बालन के फंदे में ज़रीन खान
ज़रीन खान की फिल्म अक्सर २ मुसीबत में ज़्यादा फंसी नज़र आ रही है। १७ नवंबर को मानसी डोभाल निर्देशक और नायिका के रूप में फिल्म शादी अभी बाकी है में तीन ज़िंदगियां जी रही होंगी। गलती सिर्फ तुम्हारी में पूनम पांडेय की सेक्स अपील है। मुज़फ्फरनगर लव जेहाद पर फिल्म है। दिल जो न कह सका एक रोमांस फिल्म है। यह सभी नायिका प्रधान फ़िल्में हैं। लेकिन, अक्सर २ की ज़रीन के लिए मुसीबत खडी करेगी तुम्हारी सुलु। इस फिल्म में रेडियो जॉकी के किरदार में विद्या बालन ज़रीन को कहीं टिकने नहीं देगी। तुम्हारी सुलु के प्रोमो फिल्म को विद्या बालन की शरारतों से गुदगुदाने वाली साबित करते हैं।
६ अक्टूबर को क्या
होगा ! क्या बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकेगा ? वह तो बिकता ही
है। बड़ा सवाल यह है कि दर्शकों को किस
अभिनेत्री की सेक्स अपील रास आएगी ? वह लक्ष्मी राय की
जूली के हमबिस्तर दृश्यों वाली फिल्म देखेंगे या पति के दोस्त का बिस्तर गर्म
करती ज़रीन खान की शीना की फिल्म देखेंगे ?
दर्शक दोनों ही फिल्मों को मिलेंगे। ज़रीन खान हेट स्टोरी ३ और वजह तुम हो में खुद
की उत्तेजना साबित कर चुकी है। लक्ष्मी
राय को यह साबित करना है। लेकिन, ध्यान रहे कि वह दक्षिण की वियाग्रा लेडी
है। जूली का नशा छा सकता है। बशर्ते दूसरी फ़िल्में न भारी पड़ें !
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)